Google news, BBC News, NavBharat Times, Economic Times, IBN Khabar, AAJ Tak News, Zee News, ABP News, Jagran, Nai Dunia, Amar Ujala, Business Standard, Patrika, Webdunia, Punjab Kesari, Khas Khabar, Hindustan, One India, Jansatta, Ranchi Express, Raj Express, India News, Mahanagar Times, Nava Bharat, Deshdoot, Bhopal Samachar, Bharat Khabar, Daily News Activist, Daily News, Jansandesh Times, Dastak News, Janadesh, Times, Dekho Bhopal, Apka Akhbar, Fast News, Appkikhabar, Rajasthan Patrika

Tuesday, July 18, 2023

भारतीय अर्थव्यवस्था 2050 तक दुनिया की दूसरी बड़ी अर्थव्यवस्था होगी : गौतम अदाणी

अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी ने मंगलवार को समूह की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइज़ेज़ की AGM को संबोधित करते हुए समूह की प्रगति और वर्तमान स्थिति के बारे में शेयरधारकों को बताया. अपने संबोधन में कंपनी पर हुए हमले और कंपनी की मजबूती के बारे में गौतम अदाणी ने शेयरधारकों को बताया. यह भी बताया कि किस प्रकार इस दौर में भी निवेशकों का भरोसा कंपनी पर बना रहा.

अदाणी एंटरप्राइजेस की एजीएम को संबोधित करते हुए गौतम अदाणी ने कहा,

  • अदाणी ग्रुप की स्थापना तीन दशक पहले हुई
  • कभी कल्पना नहीं की थी कि सबसे बड़े भारतीय समूहों में से एक बन जाएगा.
  • उन्होंने कहा कि अदाणी एंटरप्राइजेज ने 12 सितंबर, 1994 को IPO लॉन्च किया
  • हमारी सच्ची महत्वाकांक्षाएं अभी भी हमारे सामने हैं
  • IPO के दौरान अदाणी एंटरप्राइजेज को अदाणी एक्सपोर्ट्स कहा जाता था.

अर्थव्यवस्था पर गौतम अदाणी

  • भारत 2050 तक दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा
  • भारत जो पहले से ही दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है, 2030 से पहले तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा.
  • हमारे देश के डेमोग्राफिक डिविडेंड से खपत बढ़ने और टैक्स भुगतान करने वाले समाज के विकास में रिकॉर्ड गति से तेजी आने की उम्मीद है.
  • संयुक्त राष्ट्र के जनसंख्या कोष का अनुमान है कि 2050 में भी भारत की औसत आयु केवल 38 वर्ष होगी.

गौतम अदाणी ने कहा,

  • मेरा अनुमान है कि अगले दशक के अंदर, भारत हर 18 महीने में अपनी GDP में एक ट्रिलियन डॉलर जोड़ना शुरू कर देगा
  • भारत की जनसंख्या लगभग 15% बढ़कर 160 करोड़ होने की उम्मीद है, लेकिन प्रति व्यक्ति आय 700% से अधिक बढ़कर लगभग 16,000 अमेरिकी डॉलर हो जाएगी.
  • यह हमें 2050 तक 25-30 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की राह पर ले जाएगा
  • भारत के शेयर मार्केट कैप को 40 ट्रिलियन डॉलर से ज्यादा ले जाएगा, यानी मौजूदा स्तरों से लगभग 10 गुना ज्यादा

अदाणी ग्रुप की कंपनियों पर ये कहा

  • अदाणी ग्रुप की कंपनियों ने वित्त वर्ष 22-23 के लिए नए वित्तीय प्रदर्शन के रिकॉर्ड बनाए
  • अदाणी ग्रुप का FY23 EBIDTA 36% बढ़कर 57,219 करोड़ रुपये हो गया
  • कुल आय 85% बढ़कर 2,62,499 करोड़ रुपये हो गई
  • कुल मुनाफा 82% बढ़कर 23,509 करोड़ रुपये हो गया
  • अदाणी ग्रुप ने नेट डेट EBITDA रेश्यो 3.2 गुना से सुधारकर 2.8 गुना किया
  • FY23 में ग्रुप के प्रमुख अदाणी एंटरप्राइजेज EBITDA में नए कारोबारों का हिस्सा 50% था
  • FY23 ऑपरेशनल, फाइनेंशियल रिजल्ट हमारी सफलता के प्रमाण हैं, कस्टमर बेस में विस्तार जारी रहेगा
  • अदाणी ग्रुप की बैलेंस शीट, संपत्ति, ऑपरेटिंग कैश फ्लो लगातार मजबूत हो रहा है
  • कारोबारों का अधिग्रहण करने और उन्हें नया स्वरूप देने की रफ्तार पूरे भारत में बेजोड़ है

पर्यावरण पर गौतम अदाणी ने कहा-

  • अदाणी ग्रुप, भारत की नेट जीरो जर्नी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए तैयार है
  • ऑपरेशनल रीन्‍यूएबल एनर्जी पोर्टफोलियो 49% बढ़कर 8 गीगावॉट से अधिक हो गया
  • राजस्थान में 2.14 गीगावॉट की दुनिया की सबसे बड़ी हाइब्रिड सोलर विंड प्रोजेक्ट शुरू की
  • 2030 तक हमारा लक्ष्‍य 45 गीगावॉट रीन्‍यूएबल एनर्जी क्षमता हासिल करना है

मुंबई एयरपोर्ट पर गौतम अदाणी -

  • नवी मुंबई एयरपोर्ट दिसंबर 2024 तक ऑपरेशनल शुरुआत, एयरपोर्ट ट्रांजिशन के लिए तैयार हो जाएगा
  • दो प्रमुख परियोजनाओं में नवी मुंबई हवाई अड्डा और कॉपर स्मेल्टर शामिल हैं. दोनों तय समय पर हैं
  • दिसंबर 2024 तक  नवी मुंबई एयरपोर्ट की ऑपरेशनल शुरुआत हो जाएगी
  • FY 2021-22 में इंटिग्रेटेड रिसोर्स मैनेजमेंट वॉल्यूम 37% बढ़कर 88 MMT हो गया

एनडीटीवी पर गौतम अदाणी -

  • NDTV इंटरनेशनल प्रोग्रामिंग और कवरेज का विस्तार कर रहा है
  • डेटा सेंटर JV AdaniConneX कम समय में 350 मेगावाट क्षमता मध्यम अवधि में 1 गीगावॉट क्षमता स्थापित करने जा रहा है
  • ये भारत में अब तक की सबसे बड़ी ऑर्डर बुक है
  • ग्रीन पावर सेगमेंट में ये गेमचेंजर साबित होगा

अदाणी पोर्ट्स पर गौतम अदाणी-

  • 2023 तक APSEZ कार्बन न्यूट्रल होने की उम्मीद,  EBIDTA भी तीन गुना हो जाएगा
  • अगले 12-24 महीनों में, APSEZ विझिंजम में भारत का सबसे बड़ा ट्रांसशिपमेंट हब और कोलंबो में एक बंदरगाह भी शुरू होगी
  • इज़राइल में हाइफा बंदरगाह के अधिग्रहण से अपने बंदरगाहों को हिंद महासागर से लेकर भूमध्य सागर तक जोड़ने की अनुमति मिलेगी
  • इस अधिग्रहण से भारत की ग्रोथ स्टोरी, क्षेत्रीय विकास का अवसर मिलेगा

पावर प्रोजेक्ट पर गौतम अदाणी -

  • अदाणी पावर अब बांग्लादेश को बिजली आपूर्ति कर रही है
  • FY23 में 1.6 GW अल्ट्रा-सुपरक्रिटिकल गोड्डा पावर प्लांट शुरू किया
  • मध्य प्रदेश में 1.6-गीगावॉट अल्ट्रा-सुपरक्रिटिकल प्रोजेक्ट लगा रहे हैं

अदाणी ट्रांसमिशन पर अदाणी प्रमुख -

  • अदाणी ट्रांसमिशन तेजी से आगे बढ़ रही है
  • अदाणी ट्रांसमिशन बाजार की तुलना में तेजी से आगे बढ़ रहा है
  • अदाणी ट्रांसमिशन का आय सालाना 18% बढ़कर 4,000 करोड़ रुपये के पार हो गया
  • अदाणी ट्रांसमिशन मुंबई को 60% रेन्युएबल एनर्जी की ओर ले जाएगा
  • सोलर, विंड एनर्जी से 50% से अधिक बिजली वाला मुंबई दुनिया का पहला मेगा शहर होगा

अदाणी गैस पर चेयरमैन -

  • अदाणी टोटल गैस  की आय में 46% बढ़कर 4,683 करोड़ रुपये हुई
  • अदाणी ग्रुप वैश्विक निवेश भागीदारों को आकर्षित करना जारी रखा है
  • मार्च में GQG पार्टनर्स के साथ सेकेंडरी मार्केट में सफलापूर्वक पूरा किया
  • GQG पार्टनर्स के साथ लेनदेन का वैल्यू 1.87 बिलियन डॉलर था

भारत के भविष्य पर चेयरमैन अदाणी

  • "और मजबूत होकर खड़े होंगे', गौतम अदाणी ने शेयरधारकों को दिया भरोसा
  • "अच्छाई के साथ विकास" इस दर्शन में हमेशा से विश्वास रहा
  • "और मजबूत होकर खड़े होंगे'
  • अवसर के नजरिए से भारत सबसे खास जगह बन गया है


from NDTV India - Latest https://ift.tt/f0t76HG
via IFTTT
Share:

0 comments:

Post a Comment

Recent Posts

Blog Archive