Google news, BBC News, NavBharat Times, Economic Times, IBN Khabar, AAJ Tak News, Zee News, ABP News, Jagran, Nai Dunia, Amar Ujala, Business Standard, Patrika, Webdunia, Punjab Kesari, Khas Khabar, Hindustan, One India, Jansatta, Ranchi Express, Raj Express, India News, Mahanagar Times, Nava Bharat, Deshdoot, Bhopal Samachar, Bharat Khabar, Daily News Activist, Daily News, Jansandesh Times, Dastak News, Janadesh, Times, Dekho Bhopal, Apka Akhbar, Fast News, Appkikhabar, Rajasthan Patrika

HELLO ALL FOLLOW US FOR LATEST NEWS

IF U WANT LATEST NEWS PLEASE FILL OUR CONTACT FORM LINK BOTTON OF THE BLOGGER

TODAY'S BREAKING NEWS SEE BELOW

IF U WANT LATEST NEWS PLEASE FILL OUR CONTACT FORM LINK BOTTON OF THE BLOGGER

DAILY TOP 100 NEWS

IF U WANT LATEST NEWS PLEASE FILL OUR CONTACT FORM LINK BOTTON OF THE BLOGGER

SHARE WITH YOUR SOCIAL NETWORK

IF U WANT LATEST NEWS PLEASE FILL OUR CONTACT FORM LINK BOTTON OF THE BLOGGER

THANKS FOR VISITING HERE

IF U WANT LATEST NEWS PLEASE FILL OUR CONTACT FORM LINK BOTTON OF THE BLOGGER

Showing posts with label NDTV India - Latest. Show all posts
Showing posts with label NDTV India - Latest. Show all posts

Monday, February 24, 2025

झारखंड: खूंटी में तीन किशोरियों से ‘सामूहिक बलात्कार’,18 नाबालिग पकड़े गए

झारखंड पुलिस ने खूंटी जिले में तीन किशोरियों से बलात्कार करने के आरोप में 18 नाबालिगों को हिरासत में लिया है. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी.उन्होंने बताया कि 12-17 साल की उम्र के आरोपियों को किशोर सुधार गृह भेज दिया गया है और पीड़ित लड़कियों की सोमवार को चिकित्सा जांच कराई जाएगी.

पूरी मामला जानिए

पुलिस के अनुसार, घटना शुक्रवार की रात हुई है. पांच लड़कियां घर से कुछ दूरी पर एक शादी समारोह में पहुंची थी. सारे आरोपी भी यही पर थे. रात में पांचों लड़कियां शादी समारोह से अपने घर के लिए निकली तो आरोपी उनका पीछा करने लगे. लड़कियों को एक नदी पार कर घर जाना था. इससे पहले ही आरोपियों ने पांचों लड़कियों को पकड़ लिया और पास के ही जंगली क्षेत्र में ले गए. इसी बीच दो लड़कियां आरोपियों के चंगुल से किसी तरह भाग निकली और घर पहुंच ग्रामीणों को घटना की जानकारी दी. इसके बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो आरोपी भाग निकले. ग्रामीणों ने पुलिस को घटना की जानकारी रविवार को दी. इसके बाद सारे आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.घटना के संबंध में एसपी अमन कुमार ने बताया कि लड़कियों का बयान लेकर मामला दर्ज कर आरोपियों को पकड़ लिया गया है.

खूंटी के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अमन कुमार ने बताया कि घटना शुक्रवार देर रात की है, जब पांच लड़कियां रानिया इलाके में एक विवाह समारोह में शामिल होने के बाद घर लौट रही थीं.

परिवार के सदस्यों द्वारा दर्ज कराई गई पुलिस शिकायत के अनुसार, पांच लड़कियों में से तीन किशोरियों (उम्र 12 से 16 साल) से लड़कों ने बलात्कार किया.

एसपी ने कहा, ‘‘रविवार को रानिया पुलिस थाने में शिकायत दर्ज होने के बाद यह घटना सामने आई.'' उन्होंने बताया कि पुलिस ने तुरंत एक टीम गठित की, जिसने सभी 18 आरोपियों को पकड़ लिया. कुमार ने कहा, ‘‘आरोपियों को सोमवार को किशोर गृह भेज दिया गया। लड़कियों की जल्द से जल्द चिकित्सा जांच कराई जाएगी.''



from NDTV India - Latest https://ift.tt/o2uDt90
via IFTTT
Share:

Saturday, February 22, 2025

किसानों ने किसान सम्मान निधि योजना को सराहा, पीएम मोदी का जताया आभार

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) के कारण किसानों के चेहरे चमक रहे हैं. इस योजना के कारण किसानों को संबल मिला है और योजना की राशि के सीधे बैंक में आने से किसानों को सरकारी दफ्तरों में भटकने की परेशानी से भी निजात मिली है. यही कारण है कि किसानों को यह योजना काफी पसंद आ रही है. छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के किसानों ने इस योजना के तहत मिलने वाली आर्थिक सहायता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है. किसान बताते हैं कि इस योजना के तहत सालाना 6 हजार रुपये की मदद न सिर्फ उनकी खेती की जरूरतों को पूरा करने में सहायक सिद्ध हुई है, बल्कि डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के जरिए सीधे बैंक खातों में पहुंचने से उन्‍हें सरकारी दफ्तरों में चक्कर भी नहीं काटना पड़ रहा है. मोदी सरकार की यह पहल किसानों के जीवन में समृद्धि ला रही है. 

किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों का मानना है कि यह योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किसानों को समृद्ध बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. इस योजना के तहत किसानों को हर साल 6 हजार रुपये मिलते हैं, जो विशेष रूप से कृषि कार्य के समय उनकी जरूरतों को पूरा करने में मददगार साबित होते हैं.

पर्वो को धूमधाम से मना पाते हैं: किसान

लाभार्थियों का कहना है कि बीज, मजदूरी, और अन्य कृषि खर्चों में इस राशि का उपयोग करते हुए किसान अपने कृषि कार्य को बेहतर तरीके से चला पाते हैं. खासकर दिवाली जैसे पर्व के समय किसानों के खातों में आ रही किस्तें उन्हें अपने पर्व को धूमधाम से मनाने और अन्य घरेलू खर्चों को पूरा करने में मदद करती हैं.

किसान चिंता राम साहू ने प्रधानमंत्री मोदी के किसान सम्मान निधि योजना से हमें काफी फायदा हो रहा है. अब तक हमें कुल 18 किस्तों में 36 हजार रुपये मिल चुके हैं, जिन्हें हम अपनी जरूरतों के हिसाब से खर्च करते हैं.

हमारे लिए यह योजना वरदान: किसान

किसान रूपेंद्र साहू ने बताया कि यह योजना बहुत ही लाभकारी है. अब तक हमें 18 किस्तों में 36 हजार रुपये मिल चुके हैं, जो खेती के अलावा बच्चों की पढ़ाई-लिखाई और अन्य ज़रूरतों के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं. मोदी जी की यह योजना हमारे लिए वरदान साबित हुई है.

किसान लोकनाथ सोनकर ने कहा कि किसान सम्मान निधि योजना से हमें बहुत सहायता मिली है. पहले खेती के लिए हमें आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता था, लेकिन अब इस योजना के माध्यम से बैंक खातों में सीधे पैसा आता है, जिससे हमें भटकने की जरूरत नहीं पड़ती. अब तक 18 किस्तों का लाभ मिल चुका है, इसके लिए हम पीएम मोदी का दिल से धन्यवाद करते हैं.

किसान सुनील सोनकर ने भी अपनी बात रखते हुए कहा कि किसान सम्मान निधि के तहत साल में तीन किस्तों में 2 हजार रुपये मिलते हैं. अब तक मुझे 18 किस्तों में 36 हजार रुपये मिल चुके हैं. यह राशि खेती, दवाइयों, बीज, और अन्य आवश्यकताओं के लिए काफी मददगार है.

अब 24 फरवरी को भेजी जाएगी राशि 

ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी एम के मार्गिय बताते हैं कि वर्तमान में जिले में 1,28,400 किसान पंजीकृत हैं, जिनमें से 1,28,001 किसानों का ई-केवाईसी पूरा हो चुका है और 1,26,202 किसानों का आधार सीरीज़ भी पूरा हो चुका है. आने वाली 24 तारीख को पीएम किसान योजना के तहत किसानों के खातों में सीधे राशि भेजी जाएगी, जिसका सीधा फायदा किसानों को मिलेगा.



from NDTV India - Latest https://ift.tt/KW6oIyB
via IFTTT
Share:

Saturday, February 15, 2025

सुशांत सिंह राजपूत मामले पर बॉम्बे हाईकोर्ट में होगी सुनवाई, पिता बोले- न्याय की उम्मीद फिर से जगी

बॉम्बे हाई कोर्ट 19 फरवरी को सुशांत सिंह राजपूत मामले में एक जनहित याचिका पर सुनवाई करेगी. यह खबर सुशांत के परिवार और प्रशंसकों के लिए नई उम्मीदें जगाती है, खासकर तब जब पिछले पांच वर्षों से चल रही जांच में अब तक कोई ठोस नतीजा नहीं निकला है. सुशांत के परिवार और प्रशंसकों को अदालत पर भरोसा है और वे न्याय की उम्मीद कर रहे हैं.

'मौत के रहस्य का खुलासा हो सकता'

दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के पिता कृष्ण कुमार सिंह ने कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि अदालत की सुनवाई से उनके बेटे की मौत के रहस्य का खुलासा हो सकता है. उन्होंने कहा कि उन्हें पता चला है कि किसी ने अदालत में अपील की है और कुछ लोगों के नाम गिरफ्तारी के लिए बताए हैं. कृष्ण कुमार सिंह ने कहा कि उन्हें विस्तृत जानकारी नहीं है, लेकिन उन्हें उम्मीद है कि अदालत की सुनवाई से कुछ निष्कर्ष निकलेंगे. उन्होंने कहा कि कम से कम इतने लंबे समय के बाद, उन्हें अपने बेटे की मौत के बारे में कुछ जवाब मिल सकते हैं.

दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह के पिता ने कहा कि देर ही सही, लेकिन अब यह जानने का मौका मिल सकता है कि उनके बेटे का कातिल कौन है. उन्होंने बताया कि मीडिया के माध्यम से उन्हें यह जानकारी मिली है कि बॉम्बे हाई कोर्ट में इस मामले में सुनवाई होगी.

14 जून 2020 को बॉलीवुड के उभरते हुए सितारे सुशांत सिंह राजपूत की मौत ने पूरे देश को हिला दिया था. वह अपने मुंबई स्थित अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे. उनकी मौत की खबर सुनते ही सिनेमा जगत में हंगामा मच गया था. सुशांत की मौत के बाद उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती पर भी शक की सुई घूमी थी. रिया को उनके भाई के साथ कई बार पूछताछ के लिए बुलाया गया था. इसके अलावा सुशांत के पिता केके सिंह ने रिया चक्रवर्ती और पांच अन्य के खिलाफ पटना में एफआईआर दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होंने धोखाधड़ी और आत्महत्या के लिए उकसाने जैसे आरोप लगाए थे.



from NDTV India - Latest https://ift.tt/Y5yx3Ch
via IFTTT
Share:

Friday, February 14, 2025

मोनालिसा ने पहली बार किया फ्लाइट में सफर, 7 स्टार होटल में करेंगी डिनर, जल्द देंगी बॉलीवुड हीरोइनों को टक्कर

महाकुंभ में माला-मनके बेचते हुए वायरल होने वाली मोनालिसा को डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने अपनी फिल्म द डायरी ऑफ मणिपुर के लिए साइन किया है. इन दिनों सनोज मिश्रा, मोनालिसा को एक्टिंग की ट्रेनिंग भी दे रहे हैं. मोनालिसा का एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें फिल्म के डायरेक्टर उन्हें क ख ग पढ़ाते नजर आ रहे थे. अभी मोनालिसा का एक और वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें वह फ्लाइट में यात्रा करती नजर आ रही हैं. मोनालिसा ने आज इंदौर से बेंगलुरु की पहली फ्लाइट यात्रा फिल्म के डायरेक्टर सनोज मिश्रा के साथ की है. 

छावा रिव्यू: विक्की कौशल की दहाड़, अक्षय खन्ना की ललकार, कैसी है फिल्म? 

ना सिर्फ उन्होंने अपने जीवन में फ्लाइट की पहली यात्रा की है, बल्कि अपने गांव की झोपड़पट्टी से निकलकर आज 7 स्टार होटल रुकेंगी और वहां डिनर करेंगी. कल मोनालिसा केरल के एक ज्वेलरी फक्शन में भाग लेंगी, जिसकी वो ब्रांड एंबेसडर हैं. महाकुंभ में वायरल होने के बाद जब से सनोज मिश्रा ने मोनालिसा को अपनी फिल्म द डायरी ऑफ मणिपुर के लिए साइन किया है, तब से मोनालिसा की खूब चर्चा हो रही है. जल्द ही इस फिल्म की शूटिंग शुरू होने वाली है. इससे पहले फिल्म के डायरेक्टर सनोज मिश्रा, मोनालिसा को पूरी तरह से एक्टिंग में ट्रेंड करना चाहते हैं.

सनोज मिश्रा फिल्म्स के बैनर तले बनने जा रही इस फिल्म के लेखक, निर्माता और निर्देशक सनोज मिश्र हैं. फिल्म के को- प्रोड्यूसर संजय भूषण पटियाला, यामीन खान, जावेद देवरियावाले हैं. इस फिल्म के जरिए राज कुमार राव के बड़े भाई अमित राव भी बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं. इस फिल्म के प्रचारक संजय भूषण पटियाला हैं.



from NDTV India - Latest https://ift.tt/JywkLKT
via IFTTT
Share:

Wednesday, February 12, 2025

पेरिस में 3 दिन मिशन मोदी, भारत फ्रांस रिश्ते की नई कहानी की शुरुआत, जानिए प्रमुख बातें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) फ्रांस की अपनी यात्रा समाप्त कर अमेरिका के लिए रवाना हो गए हैं. फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों खुद उन्हें छोड़ने के लिए एयरपोर्ट तक आए. उन्होंने गले लगाकर पीएम मोदी को विदा किया. फ्रांस यात्रा को लेकर पीएम मोदी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा'धन्यवाद फ्रांस! एक सार्थक यात्रा समाप्त हुई, जहां मैंने एआई, वाणिज्य, ऊर्जा और सांस्कृतिक संबंधों से लेकर कई कार्यक्रमों में भाग लिया. राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और फ्रांस के लोगों का आभार. पीएम मोदी का फ्रांस दौरा दोनों देशों के संबंधों के नजरिए से खासा अहम रहा. इस दौरान मोदी और मैक्रों ने अपनी गहरी दोस्ती को जाहिर किया. 

पीएम मोदी की यात्रा के पहले दिन राष्ट्रपति मैक्रों की ओर से आयोजित रात्रिभोज में दोनों नेताओं ने बातचीत की.  अगले दिन 'एआई एक्शन समिट' में भी यह सौहार्दपूर्ण माहौल जारी रहा. भारत और फ्रांस ने संयुक्त रूप से शिखर सम्मेलन की मेजबानी की. 

मोदी वेंस मुलाकात: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को पेरिस में एआई एक्शन शिखर सम्मेलन के इतर अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और उनकी भारतीय मूल की पत्नी उषा व बेटों इवान और विवेक से मुलाकात की.  मोदी ने वेंस परिवार के साथ मुलाकात की तस्वीरें ‘एक्स' पर पोस्ट कीं। उन्होंने लिखा, “अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और उनके परिवार के साथ एक शानदार मुलाकात हुई. हमने विभिन्न विषयों पर बहुत अच्छी बातचीत की. इससे पहले, प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से साझा किए गए एक वीडियो में मोदी पेरिस में वेंस के साथ द्विपक्षीय वार्ता करते नजर आ रहे हैं, जबकि उषा यह सब देख रही हैं. 

Latest and Breaking News on NDTV

मोदी ने बताया भारत का विजन: पीएम मोदी ने एआई एक्शन समिट में भारत के विजन को दुनिया के सामने रखा. उन्होंने कहा कि भारत के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मिशन को लेकर कहा कि भारत अपना अनुभव और विशेषज्ञता साझा करने के लिए तैयार है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि एआई का भविष्य सबके लिए अच्छा हो. पीएम ने कहा कि हमें AI से संबंधित मुद्दों से निपटने के लिए वैश्विक मानकों की जरूरत है. भारत ने अपने 1.4 अरब से अधिक लोगों के लिए बहुत कम लागत पर डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचे को सफलतापूर्वक तैयार किया है.

Latest and Breaking News on NDTV

एआई समिट में चीन को पड़ी लताड़: एआई समिट में अमेरिका ने चीन को जमकर सुना दिया. साथ ही यूरोपीय संघ में शामिल अपने दोस्तों को भी उससे सतर्क रहने की सलाह दे डाली. इस समिट में अमेरिका ने एक तरह से जता दिया कि एआई के क्षेत्र में भी "बॉस" तो वही है. अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी जेडी वेन्स (US Vice President JD Vance) ने सोमवार को टेक्नोलॉजी पर चल रहे पेरिस शिखर सम्मेलन (Paris Summit) में सभी देशों को आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) पर अत्यधिक रेगुलेशंस लगाने के विचार पर चेतावनी दी. उन्होंने यूरोपीय सहयोगियों और चीन जैसे प्रतिद्वंद्वियों को आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के मामले में सरकारी पकड़ मजबूत करने पर चेतावनी दी.

Latest and Breaking News on NDTV

दुनिया के टॉप सीइओ से पीएम मोदी ने की बात: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गूगल के CEO सुंदर पिचाई से पेरिस में मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने सुंदर पिचाई को भारत आने और एआई के क्षेत्र निवेश कर युवाओं पर दांव लगाने की बात कही है. पीएम मोदी ने पिचाई से मुलाकात के बाद एक सोशल मीडिया पोस्ट भी किया. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा कि आपसे मिलकर खुशी हुई सुंदर पिचाई. भारत एआई में उल्लेखनीय प्रगति कर रहा है और इसका उपयोग जनता की भलाई के लिए कर रहा है. हम दुनिया से आग्रह करते हैं कि वे आएं और हमारे देश में निवेश करें और हमारी युवा शक्ति पर दांव लगाएं! 

Latest and Breaking News on NDTV

वाणिज्य दूतावास का उद्धाटन: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने बुधवार को संयुक्त रूप से मासे शहर में भारत के नए वाणिज्य दूतावास का उद्घाटन किया.  प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रपति मैक्रों के निमंत्रण पर फिलहाल फ्रांस के दौरे पर हैं. दोनों नेताओं ने बटन दबाकर संयुक्त रूप से मासे शहर में नए वाणिज्य दूतावास का उद्घाटन किया. मासे में भारत के नए वाणिज्य दूतावास को बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है. भारत ने इस दूतावास को खोलने की घोषणा 2023 में मोदी के फ्रांस दौरे के दौरान की थी. यह दूतावास दक्षिणी फ्रांस में बसे भारतीय प्रवासी समुदाय को सेवाएं प्रदान करेगा. इससे लोगों को पेरिस जाकर कांसुलर कार्य करवाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. 

Latest and Breaking News on NDTV

मोदी और मेक्रो की ट्यूनिंग: इस दौरे में पीएम मोदी और मेक्रो के बीच गजब की ट्यूनिंग देखने को मिली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस की अपनी यात्रा समाप्त कर अमेरिका के लिए रवाना हो गए. फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों खुद उन्हें छोड़ने के लिए एयरपोर्ट तक आए. उन्होंने गले लगाकर पीएम मोदी को विदा किया.पीएम मोदी की यात्रा के पहले दिन राष्ट्रपति मैक्रों की ओर से आयोजित रात्रिभोज में दोनों नेताओं ने बातचीत की. अगले दिन 'एआई एक्शन समिट' में भी यह सौहार्दपूर्ण माहौल जारी रहा. भारत और फ्रांस ने संयुक्त रूप से शिखर सम्मेलन की मेजबानी की. इसके बाद व्यक्तिगत तालमेल को दर्शाने वाले एक विशेष संकेत में मंगलवार शाम को पीएम मोदी और राष्ट्रपति मैक्रों ने विमान में पेरिस से मार्सिले के लिए एक साथ उड़ान भरी.  

Latest and Breaking News on NDTV

मोदी और मैक्रों ने दोनों देशों के बीच व्यापार एवं निवेश संबंधों को बढ़ावा देने का आह्वान किया। उन्होंने हिंद-प्रशांत और विभिन्न वैश्विक मंचों एवं पहल में अपनी भागीदारी को और गहरा करने की प्रतिबद्धता भी जताई. एक बयान के अनुसार, दोनों नेताओं ने पिछले साल अंतरराष्ट्रीय कक्षा योजना की सफल शुरुआत का स्वागत किया. इस योजना के तहत भारतीय छात्रों को फ्रांस में उनके चुने हुए पाठ्यक्रम में दाखिला देने से पहले, प्रतिष्ठित फ्रांसीसी विश्वविद्यालयों में फ्रांस की भाषा फ्रेंच सिखाई जाती है और स्थानीय कार्यप्रणाली के बारे में पढ़ाया जाता है.



from NDTV India - Latest https://ift.tt/fVdIps6
via IFTTT
Share:

Tuesday, February 11, 2025

सत्ता संभालते ही राष्ट्रपति ट्रंप की पीएम मोदी से मुलाकात क्यों है खास, जानिए

PM Modi's Meeting With Donald Trump: पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा को लेकर दुनिया भर में चर्चा है. हर देश की नजर इस पर है. अमेरिका में नई सरकार के आने के बाद पीएम मोदी की ये पहली अमेरिकी यात्रा है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फैसलों से पहले ही दुनिया में हड़कंप मचा हुआ है. ऐसे में दुनिया भर के एक्सपर्ट्स के साथ अमेरिका के भी एक्सपर्ट्स इस दौरे पर अपनी राय रख रहे हैं. विल्सन सेंटर में दक्षिण एशिया संस्थान के निदेशक माइकल कुगेलमैन (Michael Kugelman) ने भी पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप की होने वाली मुलाकात पर अपनी राय रखी है.

क्यों महत्वपूर्ण है ये दौरा

माइकल कुगेलमैन ने कहा, "यह इस अर्थ में एक बहुत ही महत्वपूर्ण बैठक है कि पीएम मोदी राष्ट्रपति ट्रंप से मिलने वाले दुनिया के चौथे नेता होंगे. हमने विश्व नेताओं को इस नए प्रशासन और नए राष्ट्रपति के साथ मिलने के लिए आपस में प्रतिस्पर्धा करते हुए देखा है. तथ्य यह है कि प्रधानमंत्री मोदी को ट्रंप प्रशासन ने सत्ता में आने के कुछ ही हफ्तों के भीतर ही अमेरिका आने के लिए आमंत्रित कर दिया है. मुझे लगता है कि यह काफी महत्वपूर्ण है और यह अमेरिका-भारत साझेदारी के महत्व को बताता है."

क्या होगा इस बार

कुगेलमैन ने आगे कहा, "यह इस मायने में थोड़ी असामान्य बैठक होगी कि ट्रंप प्रशासन के लिए ये शुरुआती दिन हैं. उन्हें वास्तव में भारत के प्रति अपने दृष्टिकोण पर ध्यान केंद्रित करने का अवसर नहीं मिला है. ट्रंप प्रशासन में भारत पर केंद्रित कई प्रमुख पद भी रिक्त हैं, जिन्हें अभी तक नहीं भरा गया है. यह देखते हुए मुझे लगता है कि यह यात्रा जल्दी में हो रही है और यह एक कामकाजी यात्रा है, न कि राजकीय यात्रा."

क्या कोई डील होगी

माइकल कुगेलमैन ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि इसमें कोई ठोस बातचीत होगी, जिससे बड़े सौदे या ऐसा कुछ हो सके. लेकिन यह इन दोनों नेताओं के लिए एक-दूसरे को अच्छी तरह से जानने और एक-दूसरे को पसंद करने, अपनी दोस्ती को फिर से स्थापित करने और आने वाले वर्षों के लिए प्राथमिकताओं के बारे में बात करने का एक महत्वपूर्ण अवसर होगा."



from NDTV India - Latest https://ift.tt/zbAQnox
via IFTTT
Share:

Monday, February 10, 2025

कनाडा पर ट्रंप हुए और सख्त, ताबड़तोड़ ले रहे बड़े फैसले... जानिए भारत पर इसका असर

Trump Becomes More Strict On Canada: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नज़र कनाडा पर टिकी हुई है. राष्ट्रपति चुनाव से पहले अपने भाषणों में ट्रंप कई बार कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य कह चुके हैं. राष्ट्रपति बनने के बाद भी वो ऐसा ही कह रहे हैं. सुपर बॉउल का फ़ाइनल देखने पहुंचे ट्रंप ने कहा कि कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बन जाना चाहिए. सरकारी कामकाज से वक्त निकालकर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप सुपर बॉउल पहुंचे तो शायद यही वक्त रहा होगा, जब उनके दस्तखतों से कोई आदेश नहीं निकला. हालांकि, इस मैच से पहले और बाद में उन्होंने कई फैसले लिए.

Latest and Breaking News on NDTV

कनाडा को लेकर ट्रंप अपनी मंशा से पीछे हटना तो दूर और आगे बढ़ते जा रहे हैं. उनका कहना है कि वो इस मामले में बहुत गंभीर हैं. ट्रंप ने एक बार फिर कहा है कि कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बन जाना चाहिए, क्योंकि उसके साथ कारोबार में अमेरिका को हर साल 200 अरब डॉलर खोने पड़ते हैं और वो ऐसा नहीं होने देना चाहते हैं. 

Latest and Breaking News on NDTV

ट्रंप ने पेनी के नए सिक्के ढालने पर रोक लगा दी है, क्योंकि ये घाटे का फैसला साबित हो रहा है. 2024 में 3.2 अरब पेनी ढाली गईं, जिसमें अमेरिकी टकसाल को साढ़े 8 करोड़ डॉलर का नुकसान हुआ. ट्रंप ने उपभोक्ता वित्तीय संरक्षण ब्यूरो के भी काम करने पर रोक लगा दी है. 2008 के आर्थिक संकट और गिरवी घोटाले के बाद उपभोक्ताओं के हितों की हिफाज़त के लिए इसे बनाया गया था. उनका टैरिफ वॉर भी जारी है. अब स्टील और एल्यूमिनियम के आयात पर 25 फीसदी टैक्स लगा रहे हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

इसके बाद ज़रूरत पड़ी तो वो अगले एक-दो दिनों में उन देशों के लिए इसे बढ़ा सकते हैं, जिन्होने ज़्यादा टैक्स लगाया है. हालांकि, भारत को ज़्यादा चिंता करने की ज़रूरत नहीं है, क्योंकि अमेरिका से भारत जो आयात करता है, उनमें से टॉप 30 सामानों पर टैक्स ज़ीरो से 7.5 फीसदी के बीच है. अमेरिका की यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी टैरिफ मामले में भी ट्रंप से बात कर सकते हैं. भारत भी अमेरिका को स्टील निर्यात करता रहा है. अमेरिका ने मार्च 2018 में स्टील पर 25 फीसदी और एल्यूमीनियम पर 10 फीसदी अतिरिक्त टैक्स लगाया था. इससे 2017-18 के मुकाबले 2018-19 में भारत का स्टील और अल्यूमीनियम निर्यात घट गया था. इस पर बात भी हुई, लेकिन टैक्स घटाया नहीं गया.



from NDTV India - Latest https://ift.tt/lqQJHFZ
via IFTTT
Share:

Sunday, February 9, 2025

क्या आप भी घर में बनाना चाहते हैं स्वादिष्ट वफ़ल? तो सस्ते दामों में जल्दी से खरीदें ये वफल मेकर

कौन नहीं चाहता कि सुबह उठकर गरमागरम, क्रंची वफल्स खाए? रेस्टोरेंट में मिलने वाले वफल्स का स्वाद तो बहुत ही लाजवाब होता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप इन्हें घर पर भी आसानी से बना सकते हैं? जी हां, बस कुछ मटेरियल और एक वफल मेकर की मदद से आप घर पर ही रेस्टोरेंट जैसा स्वाद ले सकते हैं. वफल्स सिर्फ एक नाश्ता नहीं है, बल्कि यह एक कला है. वफल्स को बनाने में कई तरह के प्रयोग किए जा सकते हैं. आप इन्हें मीठा या नमकीन, दोनों तरह से बना सकते हैं. आप इनमें फलों, चॉकलेट, मेपल सिरप, या अपनी पसंदीदा टॉपिंग्स डालकर इनका स्वाद बदल सकते हैं.

तो, उन सभी वफल लवर्स के लिए, जो अपने नाश्ते को थोड़ा और शानदार बनाना चाहते हैं, हम आपके लिए 10 ऐसे टिप्स लेकर आए हैं, जो आपको बिल्कुल सही वफल्स बनाने में मदद करेंगे. आइए जानते हैं वो 10 सीक्रेट इंग्रीडियंट्स और तरीके जो आपके वफल्स को कुछ खास बना देंगे. साथ ही Flipkart की इन शानदार वफल मेकर पर नज़र डालें. 

Explore the Top 10 Secrets To Make Delicious Waffles At Home

वफल मेकर पर ऐसी डील्स नहीं मिलेगी फिर; फोटो क्रेडिट: Pexels

1. सही बैटर से शुरुआत करें

किसी भी बेहतरीन वफल का आधार उसका बैटर है. हालांकि, आटा, अंडे और दूध मिलाना आसान सा लगता है, लेकिन इन इंग्रेडिएंट्स के अनुपात से वफल्स का स्वाद तय होता है. एक गाढ़ा बैटर उस फूले हुए केंद्र को पाने के लिए अहम है. यदि बैटर बहुत पतला हो तो वफल्स सपाट, सॉफ्ट और बेजान बन जाएंगे. बैटर इतना गाढ़ा होना चाहिए कि वफल मेकर में डाला जाए तो उसकी शेप बनी रहे, लेकिन वह फिर भी डाला जा सके. एक टिप यह है कि दूध का कुछ हिस्सा छाछ से बदल दें. इससे बैटर नरम और फूला हुआ बनता है. नमक का एक चुटकी डालें जिससे मिठास बढ़े और हमेशा अपने सूखे मटेरियल को छान लें ताकि बैटर स्मूथ और लम्प-फ्री हो.

2. रूम टेम्परेचर मटेरियल का महत्व

क्या आपने कभी सोचा है कि कुछ वफल्स दूसरे से ज्यादा फूले-फूले क्यों होते हैं? एक राज़ आपकी सामग्रियों के टेम्परेचर में छिपा है. ठंडी मटेरियल से बैटर घना और गमी सा बन सकता है, इसलिए अंडे, दूध और मक्खन को शुरू करने से पहले रूम टेम्परेचर पर लाकर रखें. जब आपकी मटेरियल एक ही टेम्परेचर पर होती हैं, तो वे समान रूप से मिलती हैं, जिससे बैटर स्मूथ बनता है और अंततः रिजल्ट्स भी ज्यादा स्थिर होता है. यदि आपके पास समय की कमी हो, तो अंडे और मक्खन को कुछ सेकंड के लिए माइक्रोवेव में डाल सकते हैं, या बस उन्हें काउंटर पर 15 मिनट के लिए रख सकते हैं. हमें यकीन है, यह छोटा सा कदम बड़ा फर्क डालता है.

3. बैटर को ज्यादा न मिलाएं

बैटर को चिकना बनाने के लिए उसे ज्यादा मिलाना अट्रैक्ट हो सकता है, लेकिन ओवरमिक्सिंग वफल्स को कठोर और घना बना देती है. जब आप बैटर को ज्यादा मिलाते हैं, तो आटे में ग्लूटेन विकसित होता है, जिससे वफल्स चबाने में मुश्किल और कम नाजुक बन जाते हैं. इसके बजाय, मैटेरियल्स को तब तक मिलाएं जब तक वे बस जुड़ न जाएं, अगर कुछ गांठें रह जाएं तो चिंता न करें. थोड़ा असंगत बैटर हल्के और फूले हुए वफल्स का कारण बनेगा. और याद रखें: वफल बैटर का मामला संतुलन का है, परफेक्शन का नहीं. कभी-कभी सबसे साधारण चीज़ें सबसे अच्छे रिजल्ट्स देती हैं.

4. वफल मेकर को पहले से गर्म करें (यह स्टेप न छोड़ें!)

वफल मेकर को पहले से गर्म करना, क्रिस्पी और गोल्डन-ब्राउन बाहरी हिस्से को सुनिश्चित करने का सबसे आसान तरीका है. एक गर्म वफल मेकर बैटर को जल्दी से पकने देता है, जिससे भाप अंदर फंसी रहती है और एक परफेक्ट क्रिस्पी शेल बनता है. यदि आप जल्दी में हैं (हम सभी ऐसे होते हैं), तो इस कदम को जल्दी करने की कोशिश होती है, लेकिन यह आवश्यक है. कम से कम 5 मिनट तक वफल मेकर को गर्म होने दें. यदि आपके वफल मेकर में इंडिकेटर लाइट है, तो तब तक इंतजार करें जब तक वह संकेत न दे कि यह तैयार है. यकीन मानिए, एक अच्छे से प्रीहीटेड वफल मेकर से बेहतर दोस्त कुछ नहीं हो सकता.

5. सही बैटर की मात्रा का यूज़ करें

हर वफल के लिए सही बैटर की मात्रा ढूंढना एक कला है. बहुत कम बैटर होगा तो वफल पतला और उदास होगा. ज्यादा बैटर डालने से वह बाहर गिरकर गीला हो जाएगा. ट्रिक यह है कि बैटर उतना डालें कि वह पूरी वफल मेकर को ढक सके, लेकिन इतना भी नहीं कि वह किनारों से बह जाए. अगर आप संकोच करते हैं, तो थोड़ी कम डालें और जरूरत पड़ने पर और डालें. ज्यादातर वफल मेकर में एक अनुशंसित फिल लाइन होती है, इसलिए मैन्युअल को देखना अच्छा होगा. जब आप इसे बिल्कुल सही कर लेते हैं, तो वफल समान रूप से फैलता है, मेकर को भरता है और वह क्रिस्पी किनारे बनाता है जो आपको पसंद हैं.
 

Explore the Top 10 Secrets To Make Delicious Waffles At Home

Explore the Top 10 Secrets To Make Delicious Waffles At Home; Photo Credit: Pexels

6. अतिरिक्त स्वाद के लिए एड-इन्स के साथ प्रयोग करें

वफल्स की खूबसूरती यह है कि यह एक खाली कैनवास है जिसे सजाया जा सकता है. ट्रेडिशनल वफल्स स्वादिष्ट होते हैं, लेकिन उन्हें और स्वादिष्ट बनाने के लिए थोड़ी मिक्सिंग से न डरें. एक चुटकी वेनिला या दारचीनी स्वाद को और बढ़ा सकती है. या, चॉकलेट वफल्स के लिए कोको पाउडर डालें या ट्रॉपिकल ट्विस्ट के लिए कद्दूकस किया हुआ नारियल डालें. बैटर में मैश किए हुए केले या ब्लूबेरी जैसी फल डालने से मिठास और नमी आएगी, जबकि कटे हुए मेवे एक अच्छा क्रंच देंगे. यह सब आपके स्वाद के अनुसार वफल्स को अनुकूलित करने के बारे में है और इसे अपना बनाने के बारे में है.

7. क्रिस्प 

अगर आप वफल्स के क्रंची स्वाद के दीवाने हैं, तो एक खास मटेरियल है जिसे आपको जानना चाहिए: कॉर्नस्टार्च. कॉर्नस्टार्च एक क्रिस्पियर टेक्सचर बनाती है, जो आपको गोल्डन-ब्राउन क्रंच चाहिए. हर कप आटे के लिए एक चमच कॉर्नस्टार्च डालें. यह वफल्स को वह संतोषजनक क्रंच देने में मदद करेगा, जबकि अंदरूनी हिस्सा नरम और फूला रहेगा. साथ ही, यह वफल्स को अपनी शेप बनाए रखने में मदद करेगा, जिससे वफल मेकर से निकालने में आसानी होगी.

8. टॉपिंग्स से करें लास्ट टच 

वफल्स में टॉपिंग्स बहुत फर्क डाल सकती हैं. चाहे आप मीठा पसंद करते हों या नमकीन, सही टॉपिंग वफल्स को एक नए स्तर तक ले जा सकती है. क्लासिक मेपल सिरप हमेशा एक विजेता होता है, लेकिन ताजे फल, व्हिप्ड क्रीम, या ग्रीक योगर्ट की एक डॉलप को नज़रअंदाज न करें. एक नमकीन ट्विस्ट के लिए, इसके ऊपर एक तला हुआ अंडा और क्रिस्पी बेकन डालें, या एक इन्फ्यूस्ड हॉलैंडाईज़ सॉस डालकर एक शानदार नाश्ता तैयार करें. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि प्रयोग करें और अपनी पसंदीदा टॉपिंग्स खोजें जो आपके घर में बने वफल्स को और बेहतर बनाती हैं.

Explore the Top 10 Secrets To Make Delicious Waffles At Home

Explore the Top 10 Secrets To Make Delicious Waffles At Home; Photo Credit: Pexels

वफल मेकर पर Flipkart की बेस्ट डील्स

1. HM EVOTEK HM-Stove Top Iron Waffle Maker

2. Dominic Mini Waffle Maker

3. LIBRA by Libra Sandwich Maker 3 in 1 Waffle Maker

4. BOROSIL NEO Waffle Maker

5. iBELL SM3010M 3-in-1 Sandwich Maker

6. MAZORIA ROUND COMMERCIAL Waffle Maker

7. MAZORIA WAFFLE CONE Waffle Maker

वफल्स सिर्फ एक नाश्ता नहीं हैं; वे स्वाद, टेक्सचर और क्रिएटिविटी का उत्सव हैं. इन 10 राज़ों के साथ, आप ऐसे वफल्स बना सकते हैं जो क्रिस्पी, फूले हुए और स्वाद से भरपूर होंगे. बैटर को मास्टर करने से लेकर वफल मेकर को प्रीहीट करने तक, ये साधारण लेकिन प्रभावी टिप्स यह सुनिश्चित करेंगे कि आपके वफल्स हमेशा शानदार हों. तो अगली बार जब आप किचन में हों और शानदार वफल बनाने के लिए तैयार हों, तो याद रखें कि परफेक्ट वफल्स अब आपकी पहुंच में हैं. थोड़ा धैर्य, सही मटेरियल और बहुत सारे प्यार के साथ, आप स्वादिष्ट वफल्स के साथ “Aloha” कह रहे होंगे.

अस्वीकरण: इस लेख में उपयोग की गई तस्वीरें केवल चित्रण के उद्देश्य से हैं. वे इस लेख में लिस्ट प्रोडक्ट्स, केटेगरी और ब्रांडों का सटीक प्रतिनिधित्व नहीं कर सकते हैं.



from NDTV India - Latest https://ift.tt/5c3lGoQ
via IFTTT
Share:

Saturday, February 8, 2025

दिलजीत दोसांझ के नए गाने के लिरिक्स को लेकर फिर बवाल, वीडियो देख यूजर्स ने किया ट्रोल, बोले- '12 साल के बच्चों...'

पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ पिछले कुछ समय से लगातार सुर्खियों में बने हुए है. अपने कॉन्सर्ट दिल-लुमिनाटी के चलते दिलजीत बीते दिनों सोशल मीडिया पर छाए हुए थे. दिल-लुमिनाटी कॉन्सर्ट के खत्म होने के ठीक एक महीने बाद सिंगर ने अपना नया सॉन्ग 'टेंशन मित्रा नु है नी' रिलीज किया है. इस गाने की लिरिक्स को लेकर दिलजीत दोसांझ एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं. कुछ यूजर्स दिलजीत के नए गाने के लिरिक्स को लेकर उनकी आलोचना कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ उनके फैंस सिंगर को डिफेंड करने के लिए कमेंट सेक्शन में उतर चुके हैं. 

'बैड लिरिक्स' के लिए ट्रोलिंग

सोशल मीडिया पर कई यूजर्स दिलजीत दोसांझ के नए गाने के लिरिक्स को खराब या एवरेज बताते हुए उनकी आलोचना कर रहे हैं. ब्राउन मुंडे टीवी नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से दिलजीत के नए गाने का एक वीडियो क्लिप शेयर किया गया है. वीडियो के ऊपर नजर आ रहे टेक्स्ट में लिखा है, "भाई 12 साल के बच्चों के लिए गाने बनाते हैं." वहीं पोस्ट के कैप्शन में लिखा है,  "इस तरह से क्यों कूद रहे हैं? भाई, आप 41 साल के हो." एक तरफ कुछ यूजर्स दिलजीत को नए गाने के लिए खूब ट्रोल कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ कुछ यूजर्स सिंगर के सपोर्ट में भी खड़े नजर आ रहे हैं. पंजाब को अपने गानों के जरिए खूबसूरती से रिप्रजेंट करने के लिए कमेंट बॉक्स में यूजर्स दिलजीत दोसांझ की तारीफ करते दिखाई दे रहे हैं.

विवादों में घिरा रहा 'दिल-लुमिनाटी'

पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ का दिल-लुमिनाटी कॉन्सर्ट शुरू से अंत तक विवादों में घिरा रहा. शराब को प्रमोट करने, बच्चों को स्टेज पर बुलाने और टिकटों की कालाबजारी के चलते कॉनसर्ट ने काफी सुर्खियां बटोरी. दिलजीत ने दिल-लुमिनाटी टूर के अंतर्गत भारत के कई शहरों में परफॉर्म किया था. दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद, बेंगलुरु और गुवाहाटी के अलावा दिलजीत ने लुधियाना में भी परफॉर्म किया था. बता दें कि लुधियाना को अंतिम समय में जोड़ा गया जिस वजह से दिल-लुमिनाटी टूर 29 दिसंबर को गुवाहाटी के बदले लुधियाना में 31 दिसंबर को समाप्त हुआ था. दिलजीत बहुत जल्द बॉर्डर 2 और पंजाब 95 जैसी फिल्मों के साथ बड़े पर्दे के जरिए लंबे समय बाद अपने फैंस से रूबरू होंगे.

 



from NDTV India - Latest https://ift.tt/jbhB3Ea
via IFTTT
Share:

Monday, February 3, 2025

ट्रंप ने मेक्सिको पर टैरिफ के फैसले को एक महीने के लिए रोका, कनाडा को लेकर भी आया बयान

अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप (Donald Trump) ने सोमवार को मेक्सिको (Mexico) पर टैरिफ लगाए जाने को बातचीत के बाद एक महीने के लिए रोक दिया है. हालांकि इस मुद्दे पर कनाडा के साथ चल रही बातचीत में अभी किसी भी तरह की सफलता नहीं मिली है. इसके बाद ग्‍लोबल ट्रेड वॉर की आशंका पैदा हो गई है. 

डोनाल्‍ड ट्रंप और मेक्सिको की राष्‍ट्रपति क्‍लाउडिया शीनबाम ने सोमवार को बातचीत के बाद टैरिफ रोकने की घोषणा की. हालांकि इससे पहले दोनों राष्‍ट्रपतियों के बीच अमेरिका और मेक्सिको की सीमा पर 10 हजार सैनिकों की तैनाती पर भी सहमति बनी है. 

ट्रंप ने अपने ट्रुथ सोशल नेटवर्क पर कहा कि "बहुत दोस्ताना बातचीत" के बाद वह "एक महीने की अवधि के लिए प्रत्याशित टैरिफ को तुरंत रोकने पर सहमत हुए."

ट्रंप के साथ अच्‍छी बातचीत हुई: शीनबाम

शीनबाम ने टैरिफ पर रोक की घोषणा करते हुए कहा कि उनकी "राष्ट्रपति ट्रंप के साथ हमारे संबंधों और संप्रभुता के लिए बहुत सम्मान के साथ अच्छी बातचीत हुई."

उन्होंने कहा, ट्रंप मेक्सिको में अमेरिकी हथियारों की तस्करी को रोकने के लिए और प्रयास करने पर सहमत हुए.  

उधर, ट्रंप ने कहा कि उन्होंने सोमवार को कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो से भी बात की थी और उन्हें फिर से बात करनी थी. हालांकि व्हाइट हाउस ने कहा कि ओटावा के साथ बातचीत अच्छी नहीं चल रही थी. 

मेक्सिको-कनाडा के साथ चीन पर भी टैरिफ

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार (1 फरवरी) को एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए थे, जिसमें उन्‍होंने मेक्सिको से आने वाले सामानों पर 25% टैरिफ लगाया गया. कनाडा से आने वाले सामानों पर भी 25% टैरिफ लगाया गया है, लेकिन कनाडा के ऊर्जा संसाधनों पर 10% टैरिफ ही लगेगा. इस ऑर्डर में चीन से आयात पर भी 10% टैरिफ लगाया गया है. यह आदेश मंगलवार आधी रात को प्रभावी होने वाला था. हालांकि उससे पहले यह घटनाक्रम सामने आया है. 

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि यह कदम अवैध इमिग्रेशन और ड्रग्स तस्करी के बारे में उनकी चिंताओं को लेकर उठाया गया है. रिपब्लिकन नेता ने इन दो मुख्य मुद्दों को अपने चुनावी अभियान का आधार बनाया था. 



from NDTV India - Latest https://ift.tt/bOXnQ7v
via IFTTT
Share:

Sunday, February 2, 2025

EXCLUSIVE : पर्सनल इनकम टैक्‍स में छूट का क्‍या होगा असर? जानिए क्‍या बोले अजय सेठ

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के संसद में बजट पेश करने के एक दिन बाद आर्थिक मामलों के सचिव अजय सेठ ने एनडीटीवी के साथ एक्‍सक्‍लूसिव बातचीत में उम्‍मीद जताई कि पर्सनल इनकम टैक्स रेट में कटौती से अर्थव्यवस्था में खपत बढ़ेगी और बचत में भी इजाफा होगा. साथ ही संसद में अगले सप्‍ताह पेश होने वाले नए इनकम टैक्‍स बिल के पीछे की मंशा को बताते हुए उन्‍होंने कहा कि इसके पीछे हमारी सोच सरलीकरण की है. मौजूदा कानून छह दशकों से भी ज्‍यादा पुराना हो चुका है. 

अजय सेठ ने एनडीटीवी के साथ बातचीत में बजट 2025-26 में इनकम टैक्‍स में छूट को लेकर कहा कि हमने मध्यम वर्ग की आकांक्षाओं और अर्थव्यवस्था की जरूरत दोनों को ध्यान में रखकर यह फैसला किया है. उन्‍होंने कहा कि सरकार के इस फैसले से अर्थव्‍यवस्‍था को रफ्तार मिलेगी. साथ ही कंजप्‍शन डिमांड औ सेविंग्‍स दोनों ही बढ़ेगी. 

दर कम होने पर टैक्‍स व्‍यवस्‍था से जुड़ते हैं लोग: सेठ

उन्‍होंने कहा कि टैक्स की दर जब भी कम की जाती है तो ज्यादा लोग टैक्स व्यवस्था से जुड़ते हैं. इस फैसले से मीडियम टर्म में टैक्‍स बेस बढ़ाने में भी मदद मिलेगी. 

सेठ ने कहा कि हमें उम्मीद है कि नई टैक्स व्यवस्था में पर्सनल इनकम टैक्स रेट में कटौती से पुरानी टैक्स रिजीम से बड़ी संख्या में करदाता नई टैक्स व्यवस्था से जुड़ेंगे. अब तक तीन-चौथाई (करीब 78%) से ज्यादा टैक्स पेयर नई टैक्स व्यवस्था में आ चुके हैं. 

नए बिल लाने के पीछे सरलीकरण की सोच: सेठ

इसके साथ ही संसद में अगले सप्‍ताह पेश होने वाले नए इनकम टैक्‍स बिल को लेकर सेठ ने कहा कि नया बिल लाने के पीछे हमारी सोच सरलीकरण की है. टैक्स व्यवस्था के सरलीकरण से आम करदाता टैक्स व्यवस्था को बेहतर तरीके से समझ सकेंगे और टैक्स लिटिगेशन भी कम करने में मदद मिलेगी. उन्‍होंने कहा कि नया बिजनेस सेटअप करने में भी टैक्सेशन बड़ा मुद्दा रहता है. इससे ईज ऑफ डुइंग बिजनेस भी बेहतर होगा. 

बड़ा तबका इंश्‍योरेंस व्‍यवस्‍था से बाहर: सेठ

बजट के दौरान इंश्‍योरेंस सेक्‍टर में विदेशी निवेश को 74 फीसदी से बढ़ाकर 100 फीसदी करने की घोषणा की गई है. इसे लेकर सेठ ने कहा कि इंश्योरेंस सेक्टर में विदेशी पूंजी आने से नई टेक्नोलॉजी और नए प्रॉडक्ट्स लाने में मदद मिलेगी. उन्‍होंने कहा कि आज देश में जनसंख्या का एक बड़ा तबका है, जो इंश्योरेंस व्यवस्था से बाहर है. 

उन्‍होंने कहा कि अर्थव्यवस्था के हालात मजबूत हुए हैं और इसलिए पहले इंश्योरेंस सेक्टर में एफडीआई को लेकर जो शर्तें लगाई गई थीं, उनकी जरूरत नहीं है.



from NDTV India - Latest https://ift.tt/AUpb6ry
via IFTTT
Share:

Saturday, February 1, 2025

Budget 2025 से कैसे पैदा होंगी नौकरियां, NITI आयोग के सदस्य डॉ. अरविंद विरमानी ने समझाया

मोदी सरकार ने 2047 तक भारत को विकासशील देश से विकसित देश बनाने का टारगेट रखा है. इस सपने को साकारनई दिल्ली करने लिए हमें फास्ट इंक्लूसिव ग्रोथ को बरकरार रखने की कोशिश करनी चाहिए. आप कृषि, उद्योग और इंफ्रास्ट्रक्चर को देखिए... फास्ट इंक्लूसिव ग्रोथ नजर आ रहा है. पॉलिसी रिफॉर्म या स्ट्रक्चरल रिफॉर्म भी फास्ट इंक्लूसिव ग्रोथ को बरकरार रखने के लिए जरूरी है. इसका सबसे बड़ा उदाहरण है न्यू इनकम टैक्स बिल. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अगले हफ्ते इस बिल को लोकसभा में पेश करने जा रही हैं. 

टैक्स रिफॉर्म से मतलब इनकम टैक्स में राहत से है. उससे शॉर्ट टर्म कंजम्पशन में काफी इजाफा होगा. अगले 6 महीने या एक साल के अंदर टैक्स रिफॉर्म बिल का असर दिखने लगेगा, जो साल दर साल चलेगा. इसी तरह कई और दूसरे रिफॉर्म हैं, जो ग्रोथ के लिए अच्छे हैं. 

दूसरी चीज है-इश्यू ऑफ स्किल एजुकेशन. सरकार ने इनोवेशन पर जोर दिया है. इसका पॉजिटिव असर होगा. लॉन्ग टर्म ग्रोथ, जॉब क्रिएशन में इनोवेशन का असर दिखेगा. तीसरी चीज है- एक्सपोर्ट और सप्लाई चेन. किस तरह कई चीजों का ऐलान किया गया. किस तरह MSME का लेबर इंटेंसिव एक्सपोर्टेबल बनाया जाएगा, ताकि ज्यादा रोजगार पैदा हो.

पिछले साल कंजम्पशन सर्वे आया. इससे गरीबी की दर 2% से कम हो गई है. अगर सब्सिडी को काउंट किया जाए, तो गरीबी खत्म ही हो गई है. अब हम इन लोगों को लोअर मिडिल क्लास की तरह देख सकते हैं. बेशक उसमें Vulnerability है. इसका जिक्र PM मोदी ने बजट से पहले किया था. अब हमारा फोकस लोअर मिडिल क्लास पर जाना चाहिए. सरकार ने टैक्स में छूट देकर इसका संकेत दे दिया है.

अब महंगाई की बात करते हैं. महंगाई की वजह से मिडिल क्लास की सैलरी इतनी तेजी से नहीं बढ़ी है. वास्तविक मजदूरी कम बढ़ी है. टैक्स नॉमिनल वेज पर होता है. ऐसे में हमें इंफ्लेशन एडजस्टमेंट की जरूरत थी, ताकि वो रियल इनकम पर असर कम डालता. क्योंकि कंजम्प्शन GDP रेशियो, कोविड महामारी की वजह से कम हो गया था. पिछले 12-18 महीनों में रिकवरी शुरू हुई है. उम्मीद है कि इससे कंजम्पशन रेशियो बढ़ जाएगा. इसका असर पॉजिटिव होगा. ग्रोथ बढ़ेगी. 

इस बजट से रेगुलेशन या नियंत्रित कोशिशों से लागत कम होगी. स्मॉल और माइक्रो इंडस्ट्रीज की ग्रोथ होगी. इससे ज्यादा रोजगार के मौके बनेंगे. साथ ही स्किल्स डेवलपमेंट होगा. क्वालिटी एजुकेशन मिलेगी. अगर प्रोडक्टिविटी बढ़ानी है, तो स्किल लेवल भी बढ़ाया जाना चाहिए. क्वालिटी एजुकेशन साथ स्किल्स डेवलपमेंट होगा, तो उससे नौकरी मिलेगी और अच्छी सैलरी भी. आखिर में लेबर इंटेंसिव की बात. इसे इंपोर्ट और सप्लाई चेन के साथ कनेक्ट करने की जरूरत है.



from NDTV India - Latest https://ift.tt/OP2kDGK
via IFTTT
Share:

Friday, January 31, 2025

इंदौर में बात करने से इनकार करने पर एमबीए छात्रा का गला रेत दिया, विरोध में आधे दिन बाजार बंद

मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (एमबीए) की एक छात्रा का गला रेतकर उसकी हत्या का प्रयास करने के आरोप में 23 वर्षीय व्यक्ति को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया. पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) उमाकांत चौधरी ने बताया कि यहां से करीब 40 किलोमीटर दूर सांवेर कस्बे में अमन शेख (23) ने बृहस्पतिवार दोपहर एमबीए की एक छात्रा के गले पर चाकू से हमला किया.

उमाकांत चौधरी ने बताया कि छात्रा को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के बाद उसकी हालत खतरे से बाहर है. शेख को छात्रा की हत्या का प्रयास करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

डीएसपी ने बताया,‘‘युवती ने हमें बताया कि आरोपी और उसने एक ही महाविद्यालय में स्नातक की पढ़ाई की थी. आरोपी उसका पीछा करके उससे जबरन बात करने की कोशिश करता था. युवती ने जब आरोपी के साथ बात करने से इनकार कर दिया, तो उसने विवाद करते हुए युवती पर चाकू से हमला कर दिया.''

घायल छात्रा के परिजनों का आरोप है कि शेख उसे पिछले तीन साल से परेशान कर रहा था और मना किए जाने पर भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा था.

इस बीच, एमबीए छात्रा की हत्या के प्रयास की वारदात को लेकर आक्रोशित हिन्दू संगठनों के आह्वान पर सांवेर में शुक्रवार को आधे दिन तक बाजार और अन्य प्रतिष्ठान बंद रखे गए. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सांवेर में हालात फिलहाल शांतिपूर्ण हैं.



from NDTV India - Latest https://ift.tt/CoFM7Ix
via IFTTT
Share:

Thursday, January 30, 2025

US में प्लेन-हेलिकॉप्टर क्रैश में कोई नहीं बचा जिंदा, ट्रंप ने ओबामा और बाइडेन को घेरा

अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन DC में बुधवार रात को पैसेंजर प्लेन क्रैश हादसे में सभी यात्रियों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है. इस पैसेंजर प्लेन की बीच हवा में US आर्मी के ब्लैक हॉक हेलिकॉप्टर के साथ आमने-सामने की टक्कर हो गई थी. प्लेन में 4 क्रू मेंबर समेत 60 यात्री सवार थे. इस हादसे में अब तक 28 लाशें बरामद कर ली गई हैं. पैसेंजर प्लेन कैंसस के विचिटा से वॉशिंगटन DC आ रहा था. प्लेन रनवे पर लैंड करने वाला था, उसी दौरान ये हादसे का शिकार हो गया. क्रैश के बाद दोनों एयरक्राफ्ट पोटोमैक नदी में जा गिरे. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि प्लेन के 3 टुकड़े हो गए. इस हादसे को लेकर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और जो बाइडेन को उनकी पॉलिसी को लेकर घेरा है.

वॉशिंगटन फायर चीफ जॉन डोनेली ने न्यूज एजेंसी AFP को बताया, "इतने भयानक हादसे में किसी के बचने की उम्मीद नहीं है. इसलिए अब रेस्क्यू ऑपरेशन को रिकवरी ऑपरेशन में बदलना चाहिए." जॉन डोनेली ने कहा, "रेस्क्यू ऑपरेशन में 300 फर्स्ट रिस्पॉन्डर शामिल थे. इनमें से ज्यादातर ने अंधेरे में ऑपरेशन को अंजाम दिया. पानी काफी गहरा और मटमैला है. इससे गोताखोरों को गोता लगाने में कठिनाई आ रही है."

कोस्ट गार्ड के एडवांस लाइट हेलीकॉप्टर (ALH MK-III) की क्या है खासियत, जानें

उन्होंने कहा, "इन रिस्पॉन्डर्स को बहुत मुश्किल हालात में सर्च ऑपरेशन चलाया. इस दौरान उन्होंने तेज हवा का सामना करना पड़ा. नदी के पानी में बर्फ जमा हुआ था. ऐसे मुश्किल स्थिति में भी रेस्क्यू टीम पूरी रात ऑपरेशन में लगी रही. रेस्क्यू में कई दिनों का वक्त लग सकता है. फिलहाल एयरपोर्ट पर सभी उड़ानें और लैंडिंग रोक दी गई हैं."

अभी तक पैसेंजर प्लेन और ब्लैक हॉक हेलिकॉप्टर की बीच टक्कर की वजह सामने नहीं आई है. ट्रांसपोर्ट अधिकारियों का कहना है कि दोनों एयरक्राफ्ट स्टैंडर्ड फ्लाइट पैटर्न पर काम कर रहे थे. उड़ान के समय वो बिल्कुल अच्छी कंडीशन में थे. जब इन दोनों ने उड़ान भरी, तो विजिबिलिटी भी बहुत अच्छी और साफ थी.

गौर करने वाली बात ये है कि प्लेन के क्रैश होने के 30 सेकेंड पहले रीगन नेशनल एयरपोर्ट के एयर ट्रैफिक कंट्रोलर ने मिलिट्री हेलिकॉप्टर को एक कॉल किया था. लेकिन मिलिट्री के हेलिकॉप्टर ने इसका कोई रिस्पॉन्स नहीं दिया था.

रूसी नागरिक भी प्लेन में थे सवार
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक, यूएस फिगर स्केटिंग ने बताया कि क्रैश हुए पैसेंजर प्लेन अमेरिकन ईगल फ्लाइट 5342 में कई एथलीट, कोच और अधिकारी सवार थे. वहीं, मॉस्को में अधिकारियों ने पुष्टि इस प्लेन में रूसी कपल एवगेनिया शिश्कोवा और वादिम नौमोव सवार थे. इन्होंने- 1994 में विश्व जोड़ी का खिताब जीता था.

ATC ने हेलिकॉप्टर को किया था कॉल
गौर करने वाली बात ये है कि प्लेन के क्रैश होने के 30 सेकेंड पहले रीगन नेशनल एयरपोर्ट के एयर ट्रैफिक कंट्रोलर ने मिलिट्री हेलिकॉप्टर को एक कॉल किया था. लेकिन मिलिट्री के हेलिकॉप्टर ने इसका कोई रिस्पॉन्स नहीं दिया था.

अमेरिका के कैलिफोर्निया में काम कर रहे थे कर्मचारी तभी अचानक आ गिरा विमान, 2 की मौत, 100 से ज्यादा घायल

मिलिट्री हेलिकॉप्टर ने दिया कोई रिस्पॉन्स
हालांकि, एयर ट्रैफिक कंट्रोलर के इस अलर्ट का मिलिट्री हेलिकॉप्टर ने कोई रिस्पॉन्स नहीं दिया. कुछ सेकेंड्स बाद दोनों एयरक्राफ्ट की टक्कर हो गई. इस क्रैश को देखने वाले पायलट ने रेडियो पर अर्जेंट कॉल भी किया था: "टावर, क्या आपने देखा..."

क्रैश की दी गई थी 3 बार चेतावनी
इन-फ़्लाइट रिकॉर्डिंग रखने वाले साइट  LiveATC.net के ऑडियो ने मिलिट्री हेलिकॉप्टर के क्रू मेंबर के सदस्यों के बीच आखिरी कम्युनिकेशन को कैप्चर किया है. न्यूज एजेंसी 'रॉयटर्स' की रिपोर्ट के मुताबिक, एयर ट्रैफिक कंट्रोलरों में से एक को यह कहते हुए सुना जा सकता है, "क्रैश, क्रैश, क्रैश...यह चेतावनी 3 बार दी गई."

मौत की उड़ान... दुनिया को दहलाने वाले 9 बड़े हवाई हादसे


राष्ट्रपति ट्रंप ने हादसे पर उठाए सवाल 
इस बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंर ने इस प्लेन हादसे पर सवाल खड़े किए हैं. ट्रंप ने अपने 'ट्रुथ' सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया, "प्लेन एयरपोर्ट के लिए एकदम सही रास्ते पर था. हेलिकॉप्टर काफी देर से प्लेन की ओर सीधा आ रहा था. रात साफ थी, प्लेन की लाइट्स जल रही थीं. फिर भी हेलिकॉप्टर ऊपर या नीचे क्यों नहीं गया? हेलिकॉप्टर ने टर्न क्यों नहीं लिया?"

ट्रंप आगे लिखते हैं, "कंट्रोल टावर ने हेलिकॉप्टर को यह क्यों नहीं बताया कि उसे क्या करना है, बजाय इसके कि क्या उन्होंने प्लेन देखा है. यह एक बुरी स्थिति है जिसे रोका जाना चाहिए था."  

ओबामा और बाइडेन की पॉलिसी पर छिड़ी बहस
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इसके साथ ही पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और जो बाइडेन की पॉलिसी पर भी सवाल उठाए हैं. ट्रंप की बातों ने फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) में विविधता, समानता और समावेशन (DEI) कार्यक्रमों की भूमिका के बारे में एक तीखी बहस छेड़ दी है. ट्रंप ने दावा किया कि DEI प्रोग्राम ने सुरक्षा के मुकाबले नीति को प्राथमिकता दी है. उन्होंने कहा, "मैंने सुरक्षा को पहले रखा है. ओबामा, बाइडेन और डेमोक्रेट ने नीति को पहले रखा." ट्रंप ने जोर देकर कहा, "वे वास्तव में एक निर्देश लेकर आए और हम चाहते हैं कि ऐसे लोग सक्षम हों."

उपराष्ट्रपति ने जताया दुख
दूसरी ओर, उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने इस हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने हादसे में शामिल लोगों के लिए प्रार्थना करने की अपील की है. 

क्रैश, क्रैश, क्रैश... US की फ्लाइट और ब्लैक हॉक की टक्कर से पहले मिले थे अलर्ट, वायरल हो रहा ऑडियो



from NDTV India - Latest https://ift.tt/Gb73XKH
via IFTTT
Share:

Monday, January 20, 2025

शपथ में ट्रंप के चार जिगरी यार, चारों का है एक ही कनेक्शन

Trump Oath: अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति पद की शपथ डोनाल्ड ट्रंप ने लिया तो ऐसे में सबकी नजर उनपर तो थी ही, उनके जिगरी चार यारों पर भी थी. आप सोच रहे होंगे कि ये कोई नेता होंगे. मगर नहीं ये सभी टेक कंपनियों के दिग्गज हैं. डोनाल्ड ट्रंप की इन सभी से बहुत ज्यादा बनती है और वे खास तौर पर उनके शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे. एक तो बकायदा ट्रंप प्रशासन में काम भी करेंगे. जी हां, वो एलन मस्क हैं. उनके अलावा मेटा के मार्क जुकरबर्ग, टिकटॉक सीईओ शाउ जी च्यू और गुगल सीईओ सुंदर पिचाई पर खास नजरें दुनिया की रही.

Latest and Breaking News on NDTV

टिकटॉक सीईओ शाउ जी च्यू को ट्रंप से बहुत उम्मीदें हैं. कारण जो बाइडेन ने टिकटॉक को बैन कर दिया था. ट्रंप राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद इस बैन के हटाने वाले हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

मेटा वाले मार्क जुकरबर्ग भी डोनाल्ड ट्रंप के शपथ समारोह में खास अंदाज में नजर आए. ट्रंप के चुनाव जीतने के बाद इन्होंने मेटा और फेसबुक के नियमों में कई महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

एलन मस्क इस शपथ समारोह में काफी खुश नजर आए. हो भी क्यों ना. आखिर उन्होंने न सिर्फ ट्रंप की जीत के लिए पैसा बहाया बल्कि खुद उनके चुनाव के काम को भी संभाला.

Latest and Breaking News on NDTV

ट्रंप के शपथ समारोह में गुगल के सीईओ सुंदर पिचाई ज्यादातर समय एलन मस्क के पास ही दिखे. मस्क ट्रंप सरकार में महत्वपूर्ण भूमिका में हैं. ऐसे में हर बिजनेसमैन मस्क के संपर्क में रहना चाहता है.



from NDTV India - Latest https://ift.tt/fQ94NtA
via IFTTT
Share:

Friday, January 17, 2025

भारत की सबसे सस्ती स्पोर्ट्स कार, देखिए जरा हार जाएंगे दिल

भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में MG मोटर्स ने अपनी नई इलेक्ट्रिक कार साइबरस्टर को भारतीय बाजार में लॉन्च की है. इस EV में कई उन्नत फीचर्स शामिल हैं, हालांकि कंपनी ने इसकी कीमत अभी तक घोषित नहीं की है. MG मोटर्स ने बताया कि इसकी प्री-रिजर्वेशन आज से शुरू हो रही है, जबकि बुकिंग मार्च में शुरू होगी और डिलीवरी अप्रैल से शुरू हो जाएगी.

Latest and Breaking News on NDTV

नई MG साइबरस्टर एक परफॉर्मेंस-ओरिएंटेड इलेक्ट्रिक कार है, जो स्पोर्ट्स कार के डिजाइन के साथ पेश की गई है. यह 2-सीटर कन्वर्टिबल कार पहली इलेक्ट्रिक कार है, जिसमें सिजर डोर डिजाइन दिया गया है. कार में आगे की ओर LED हेडलाइट्स और 19-इंच के अलॉय व्हील्स शामिल हैं. पीछे की ओर कनेक्टेड LED लाइट्स और एरो शेप्ड LED टेललाइट्स का भी आकर्षक डिजाइन है. रिपोर्ट के मुताबिक ये सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार होगी. 

Latest and Breaking News on NDTV

नई साइबरस्टर के इंटीरियर्स में स्पोर्ट्स कार की फिनिशिंग दी गई है, जो स्पोर्टी रेड/ब्लैक कलर थीम में उपलब्ध है. इस कार की प्रमुख हाइलाइट्स में पैनोरमिक ट्रिनिटी डिस्प्ले (दो स्क्रीन वाला ड्राइवर क्लस्टर और एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम), डैशबोर्ड-माउंटेड ड्राइवर गियर सिलेक्टर और बकेट स्टाइल स्पोर्टी ड्राइवर और को-ड्राइवर सीटें शामिल हैं.

साइबरस्टर में 77 kWh बैटरी पैक यूनिट दी गई है, जिसे 509 bhp और 725 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने वाले शक्तिशाली मोटर्स के साथ जोड़ा गया है. इसके अलावा बेहतर एयरोडायनामिक्स और प्रदर्शन को बढ़ाने के लिए इसमें डुअल मोटर सेटअप भी शामिल है. यह बैटरी पैक एक बार चार्ज करने पर लगभग 580 किमी की रेंज प्रदान करने का दावा करता है.



from NDTV India - Latest https://ift.tt/1jAIOPk
via IFTTT
Share:

Tuesday, January 14, 2025

PM मोदी बुधवार को मुंबई में दो युद्धपोत और एक पनडुब्बी देश को करेंगे समर्पित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को मुंबई के नौसेना डॉकयार्ड में दो नौसैनिक युद्धपोत और एक पनडुब्बी राष्ट्र को समर्पित करेंगे. युद्धपोत आईएनएस सूरत और आईएनएस नीलगिरि और पनडुब्बी आईएनएस वाघशीर है. इन तीनों की कमीशनिंग पर प्रधानमंत्री मोदी इन्हें देश को समर्पित करेंगे. इसके बाद वह नवी मुंबई के खारघर में इस्कॉन परियोजना के श्री श्री राधा मदनमोहनजी मंदिर का उद्घाटन भी करेंगे.

आईएनएस सूरत, पी15बी गाइडेड मिसाइल डिस्ट्रॉयर परियोजना का चौथा और अंतिम युद्धपोत है. यह दुनिया के सबसे बड़े और सबसे उन्नत विध्वंसकों में से एक है. इस जहाज में 75 फीसदी स्वदेशी सामग्री का इस्तेमाल किया गया है. यह अत्याधुनिक हथियार-सेंसर पैकेज और नेटवर्क-केंद्रित क्षमताओं से लैस है. इस युद्धपोत का शामिल होना भारतीय नौसेना की बढ़ती ताकत और आत्मनिर्भरता का प्रतीक है.

आईएनएस नीलगिरि पी17ए स्टील्थ फ्रिगेट परियोजना का पहला जहाज है. इसे भारतीय नौसेना के युद्धपोत डिजाइन ब्यूरो द्वारा डिजाइन किया गया है. यह जहाज स्टील्थ तकनीक से लैस है और समुद्र में लंबे समय तक ऑपरेशन करने की क्षमता रखता है. इसके साथ ही, यह अगली पीढ़ी के स्वदेशी फ्रिगेट का एक उत्कृष्ट उदाहरण है, जो देश की समुद्री सुरक्षा क्षमताओं को और मजबूत करेगा.

आईएनएस वाघशीर पी75 स्कॉर्पियन परियोजना की छठी और अंतिम पनडुब्बी है. यह पनडुब्बी निर्माण में देश की बढ़ती विशेषज्ञता का प्रतीक है. इसका निर्माण फ्रांस के नौसेना समूह के सहयोग से किया गया है. इसके नौसेना में शामिल होने से देश की पनडुब्बी क्षमता कई गुना बढ़ जाएगी. यह देश को और अधिक आत्मनिर्भर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.

इन तीनों का भारतीय नौसेना में शामिल होना देश की समुद्री सुरक्षा और रक्षा निर्माण में एक मील का पत्थर साबित होगा. इसके अलावा पीएम मोदी नवी मुंबई के खारघर में इस्कॉन परियोजना के श्री श्री राधा मदनमोहनजी मंदिर का उद्घाटन करेंगे. यह परियोजना नौ एकड़ क्षेत्र में फैली हुई है और इसमें विभिन्न देवताओं के मंदिर, वैदिक शिक्षा केंद्र, प्रस्तावित संग्रहालय और सभागार, उपचार केंद्र जैसी सुविधाएं शामिल हैं.



from NDTV India - Latest https://ift.tt/82cqitT
via IFTTT
Share:

Saturday, January 11, 2025

जल्दी करें! Flipkart पर मात्र 75 रुपये से शुरू हो रही है इन टॉप रेटेड लॉन्ड्री डिटर्जेंट की कीमत

कपड़े धोना कोई कठिन काम नहीं है, खासकर जब आप हाई क्वालिटी वाले डिटर्जेंट पर बचत कर सकते हैं. Flipkart विभिन्न लॉन्ड्री प्रोडक्ट्स पर कुछ शानदार डील्स की पेशकश कर रहा है, जिससे यह सुनिश्चित होगा कि आपके कपड़े बिना पैसे खर्च किए ताजा और साफ रहें. चाहे आप हाथ से धो रहे हों या वॉशिंग मशीन का उपयोग कर रहे हों, हर किसी के लिए कुछ न कुछ है, छूट के साथ जो आपके कपड़े धोने के खेल को मजबूत रखना आसान बनाता है. लिक्विड डिटर्जेंट से लेकर पाउडर सोल्यूशन तक, हमने बेस्ट ऑफ़र चुने हैं जो एफिशिएंसी और बचत दोनों का वादा करते हैं. आइए इन आवश्यक कपड़े धोने वाले प्रोडक्ट्स पर करीब से नज़र डालें और वे आपके कपड़े धोने के रूटीन को कैसे बेहतर बना सकते हैं.

लॉन्ड्री डिटर्जेंट पर 55% तक की छूट पर टॉप 12 Flipkart डील

1. Wheel Active 2 in 1 Blue Detergent Powder (1 kg)

Discount: 9% | Price: ₹66 | M.R.P.: ₹73 | Rating: 4.2 out of 5 stars (856 Ratings & 100 Reviews)

Wheel Active 2 in 1 Blue Detergent Powder एक विश्वसनीय ऑप्शन है, जो सस्ती और प्रभावी लॉन्ड्री सॉल्यूशन की तलाश में परिवारों के लिए आदर्श है. यह हाथ से धोने और मशीन से धोने दोनों में अच्छी तरह काम करता है, गंदगी और दाग को आसानी से साफ करता है. इसका फार्मूला दागों पर सख्त होता है, जबकि कपड़ों पर हल्का रहता है. इसकी ताजगी से भरी खुशबू कपड़ों को साफ सुथरा महसूस कराती है, जो इसे रोज़ाना इस्तेमाल के लिए एकदम सही बनाता है.  

खासियतें: 

  • हाथ से धोने और मशीन से धोने के लिए उपयुक्त  
  • ताजगी भरी खुशबू  
  • प्रभावशाली दाग हटाना  
  • पैसे का अच्छा मूल्य  
  • रोज़ाना इस्तेमाल के लिए आदर्श  

2. Smart Wash by Flipkart 3 IN 1 Action Fresh Liquid Detergent (2 L)

Discount: 59% | Price: ₹178 | M.R.P.: ₹440 | Rating: 4.3 out of 5 stars (391 Ratings & 78 Reviews)

Smart Wash 3 IN 1 Action Liquid Detergent ताजगी से भरी खुशबू प्रदान करते हुए शानदार सफाई शक्ति प्रदान करता है. इसकी यूनीक 3 इन 1 एक्शन दागों को प्रभावी ढंग से हटाता है, कपड़ों को नुकसान से बचाता है और लंबी समय तक ताजगी बनाए रखता है. यह उन लोगों के लिए आदर्श है जो लिक्विड डिटर्जेंट पसंद करते हैं, यह हाथ से धोने और मशीन धोने दोनों में अच्छे रिजल्ट्स देता है, आपके कपड़े ताजे और साफ़ रहते हैं.  
 

खासियतें: 

  • 3 इन 1 क्लीनिंग एक्शन  
  •  हाथ से धोने और मशीन से धोने के लिए उपयुक्त  
  •  ताजगी भरी खुशबू  
  •  बड़ा 2 लीटर रिफिल पैक  
  •  प्रभावशाली दाग हटाना 

3. Surf excel Matic Top Load Liquid Detergent Refill Pouch Multi-Fragrance (4 L)

Discount: 39% | Price: ₹483 | M.R.P.: ₹795 | Rating: 4.5 out of 5 stars (1,098 Ratings & 90 Reviews)

Surf excel Matic Top Load Liquid Detergent खासतौर पर टॉप लोड वाशिंग मशीन के लिए तैयार किया गया है. यह डीप क्लीनिंग प्रदान करता है, ज़िद्दी दागों को भी हटा देता है, बिना कोई अवशेष छोड़े. इसका मल्टी फ्रैगेंस ब्लेंड आपके कपड़ों को धोने के बाद भी लंबे समय तक ताजगी का अहसास देता है. यह हाई वॉटर लेवल वाली वाशिंग मशीन के लिए आदर्श है.  

खासियतें: 

  • टॉप लोड वाशिंग मशीन के लिए डिज़ाइन किया गया  
  • मल्टी फ्रैगेंस फार्मूला  
  • प्रभावशाली दाग हटाना  
  • कपड़ों पर कोई अवशेष नहीं छोड़ता  
  • बड़े लोड के लिए आदर्श 

4. Godrej Ezee for Winter I Wear Fresh Liquid Detergent (2 kg)

Discount: 22% | Price: ₹271 | M.R.P.: ₹350 | Rating: 4.5 out of 5 stars (9,364 Ratings & 538 Reviews)

Godrej Ezee for Winter I Wear Fresh Liquid Detergent स्पेशल रूप से सर्दियों के कपड़ों के लिए उपयुक्त है. इसका जेंटल लेकिन प्रभावी फार्मूला ऊन के कपड़ों की नाजुकता को बनाए रखते हुए उन्हें ताजे और साफ रखता है. इसकी खुशबू हल्की और ताजगी देने वाली होती है. यह ठंडी मौसम में उपयोग करने के लिए आदर्श डिटर्जेंट है.  

खासियतें: 

  • सर्दियों के कपड़ों के लिए विशेष रूप से डिज़ाइन किया गया  
  • कपड़ों पर हल्का प्रभाव  
  • ताजगी भरी खुशबू  
  • ऊन और नाजुक कपड़ों के लिए आदर्श  
  • मशीन और हाथ से धोने के लिए उपयुक्त  

5. Henko Stain Care Detergent Liquid Top Load (2 L)

Discount: 53% | Price: ₹187 | M.R.P.: ₹400 | Rating: 4.5 out of 5 stars (104 Ratings & 3 Reviews)

Henko Stain Care Detergent Liquid टॉप लोड वाशिंग मशीनों के लिए आदर्श है. यह बिना खुशबू के सफाई प्रदान करता है, आपके कपड़े ताजे और दाग मुक्त छोड़ता है. 2 लीटर रिफिल पैक पैसे का अच्छा मूल्य है, और रोज़ाना उपयोग के लिए प्रभावी सफाई प्रदान करता है.  
 

खासियतें: 

  • फ्रेग्रेन्स फ्री  
  • प्रभावी दाग हटाना  
  • टॉप लोड वाशिंग मशीन के लिए आदर्श  
  • कपड़ों पर हल्का प्रभाव  
  • पैसे का अच्छा मूल्य

 

6. Vanish All-in-One Liquid Detergent Booster (400 ml)

Discount: 10% | Price: ₹126 | M.R.P.: ₹140 | Rating: 4.1 out of 5 stars (298 Ratings & 30 Reviews)

Vanish All in One Liquid Detergent Booster एक शक्तिशाली दाग हटाने वाला उत्पाद है जिसे आप अपने सामान्य डिटर्जेंट के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें एक्टिव ऑक्सीजन का मिश्रण होता है, जो गंदगी कणों को तोड़ने में मदद करता है, जिससे आपके कपड़े दाग रहित और कलरफुल रहते हैं.  

खासियतें: 

  • कठोर दागों को हटाता है  
  • हाथ से धोने और मशीन से धोने के लिए उपयुक्त  
  • सभी कलर्स और कपड़ों के लिए उपयुक्त  
  • एक्टिव ऑक्सीजन से प्रभावी सफाई  
  • कपड़ों के कलर को बढ़ाता है  

7. Surf Excel Matic Top Load Pouch Multi-Fragrance Liquid Detergent (3.2 L)

Discount: 19% | Price: ₹509 | M.R.P.: ₹635 | Rating: 4.4 out of 5 stars (3,063 Ratings & 141 Reviews)

Surf Excel Matic Top Load Liquid Detergent खासतौर पर टॉप लोड वाशिंग मशीन के लिए तैयार किया गया है. इसकी एडवांस सफाई तकनीक दागों को पूरी तरह से घोल देती है, बिना कोई अवशेष छोड़े. यह कठोर दागों को निशाना बनाता है, जबकि यह सुनिश्चित करता है कि आपके कपड़े सावधानी से धोए जाएं. इसका मल्टी फ्रैगेंस फीचर आपके कपड़ों को ताजगी से भर देता है. यह 3.2 लीटर रिफिल पैक परिवारों के लिए आदर्श है और आसान माप के लिए एक सहायक स्क्रबर कैप के साथ आता है.  

खासियतें: 

  • प्रभावशाली दाग हटाना  
  • टॉप लोड वाशिंग मशीन के लिए उपयुक्त  
  • कपड़ों को ताजगी से भरने के लिए मल्टी फ्रैगेंस  
  • स्किन फ्रेंडली फार्मूला 
  • हाई वॉटर लेवल वाली मशीनों के लिए आदर्श  

8. Henko Matic Top Load Liquid Detergent (3.2 L)

Discount: 53% | Price: ₹316 | M.R.P.: ₹685 | Rating: 4.4 out of 5 stars (15 Ratings & 3 Reviews)

Henko Matic Liquid Detergent एक फ्रेग्रेन्स फ्री, हाई परफॉरमेंस डिटर्जेंट है, जो टॉप लोड मशीनों के लिए आदर्श है. इसकी शक्तिशाली दाग लड़ने वाली फार्मूला के साथ, Henko सुनिश्चित करता है कि आपकी लॉन्ड्री साफ, ताजगी से भरी और कपड़ों पर हल्का प्रभाव डालती है. यह रिफिल पैक पैसे का अच्छा मूल्य है, और परिवारों के लिए यह एक बेहतरीन ऑप्शन है. 

खासियतें: 

  • फ्रेग्रेन्स फ्री
  • टॉप लोड वाशिंग मशीन के लिए डिज़ाइन किया गया  
  • कपड़ों और फैब्रिक्स पर जेंटल 
  • सभी प्रकार के दागों के लिए आदर्श  बड़ा 3.2 लीटर रिफिल पैक  

9. Tide Matic Top Load Washing Machine Fresh Liquid Detergent (2 L)

Discount: 17% | Price: ₹272 | M.R.P.: ₹330 | Rating: 4.4 out of 5 stars (1,880 Ratings & 186 Reviews)

Tide Matic Liquid Detergent हर धोने में ताजगी और सफाई का अहसास देता है. टॉप लोड मशीनों के लिए आदर्श, यह ज़िद्दी दागों को प्रभावी ढंग से हटाता है, बिना उन्हें कपड़ों में फिर से जमा किए. टाइड का अद्वितीय फार्मूला गहरे सफाई की गारंटी देता है, जिससे आपकी लॉन्ड्री हमेशा ताजगी और सफेदी से भरी रहती है, चाहे वह व्हाइट हो या कलरफुल. 2 लीटर रिफिल पैक रेगुलर यूज़ के लिए आदर्श है.  

खासियतें: 

  • ज़िद्दी दागों को प्रभावी ढंग से हटाता है  
  • ताजगी भरी खुशबू जो बनी रहती है  
  • कलर्स की रक्षा करता है जबकि सफाई करता है  
  • प्रत्येक लोड के लिए न्यूनतम डिटर्जेंट की आवश्यकता  
  • टॉप लोड वाशिंग मशीन के लिए उपयुक्त  

10. Softouch by Wipro Garden Bouquet Liquid Fabric Conditioner with Jasmine & Fresh Roses Fragrance (1260 ml)

Discount: 28% | Price: ₹253 | M.R.P.: ₹355 | Rating: 4.3 out of 5 stars (3,000 Ratings & 248 Reviews)

Softouch Garden Bouquet Fabric Conditioner के साथ अपने कपड़ों में एक लक्ज़री टच जोड़ें. इसमें जैस्मिन, मस्क, लौंग और ताजे गुलाब की खुशबू है, जो आपके कपड़ों को शानदार महक देती है, जबकि रिंकल को कम करता है और कपड़ों को नुकसान से बचाता है. इसके एंटीबैक्टीरियल गुण यह सुनिश्चित करते हैं कि आपके कपड़े न केवल सॉफ्ट रहें, बल्कि हाइजीनिकली भी साफ हों.  

खासियतें: 

  • लॉन्ग लास्टिंग फूलों की खुशबू  
  • रिंकल कम करता है और कपड़ों को सॉफ्ट बनाता है  
  • एंटीबैक्टीरियल गुण  
  • सभी प्रकार के कपड़ों के लिए आदर्श  
  • कपड़ों पर हल्का प्रभाव  

11. Godrej Genteel Matic Liquid Front Load Fresh Liquid Detergent (2 kg)

Discount: 5% | Price: ₹323 | M.R.P.: ₹340

Godrej Genteel Matic Liquid Detergent फ्रंट लोड वाशिंग मशीनों के लिए आदर्श है. यह शक्तिशाली डिटर्जेंट नाजुक कपड़ों, जैसे बेबीवियर और ऊन को सॉफ्टनेस से धोता है, जबकि उन्हें पूरी तरह से साफ भी करता है. इसमें कपड़ों को सॉफ्ट बनाए रखने के लिए अतिरिक्त फैब्रिक कंडीशनर है और इसका पी.एच. न्यूट्रल फार्मूला सिकुड़ने और कलर फेडिंग को रोकता है.  

खासियतें: 

  • कपड़ों और कलर्स पर हल्का प्रभाव  
  • फ्रंट लोड वाशिंग मशीनों के लिए आदर्श  
  • सॉफ्टनेस के लिए अतिरिक्त फैब्रिक कंडीशनर  
  • सिकुड़ने को रोकने के लिए पी.एच. न्यूट्रल फार्मूला  
  • नाजुक कपड़ों के लिए उपयुक्त  

12. LuvLap Baby Laundry Detergent 1000ml, pH Balanced Dermatologically Tested Formula Liquid Detergent (1000 ml)

Discount: 5% | Price: ₹470 | M.R.P.: ₹495 | Rating: 4.4 out of 5 stars (272 Ratings & 5 Reviews)

LuvLap Baby Laundry Detergent विशेष रूप से बच्चों की नाजुक स्किन के लिए डिज़ाइन किया गया है. इसका पी.एच. बैलेंस्ड, डर्मेटोलॉजिकली टेस्टेड फार्मूला यह सुनिश्चित करता है कि आपके बच्चे के कपड़े बिना उनकी स्किन को उत्तेजित किए पूरी तरह से साफ हों. यह लिक्विड डिटर्जेंट बच्चों के कपड़ों के लिए सुरक्षित है और आपके छोटे के वस्त्रों को सॉफ्ट और प्रभावी ढंग से साफ करता है.  

खासियतें: 

  • पी.एच. बैलेंस्ड, सौमल फार्मूला  
  • डर्मेटोलॉजिकली सेफ
  • बेबी कपड़ों के लिए उपयुक्त  
  • खुशबू रहित  
  • प्रभावी सफाई, जबकि कपड़े पर हल्का प्रभाव डालता है

 

Flipkart की लॉन्ड्री डिटर्जेंट सेल एक शानदार अवसर है, जिसमें आप अपने पसंदीदा प्रोडक्ट्स पर अद्भुत छूट का लाभ उठा सकते हैं. चाहे आप लिक्विड डिटर्जेंट, पाउडर फार्मूला, या बूस्टर एडिटिव्स पसंद करते हों, यहां हर प्रकार की लॉन्ड्री की जरूरत को पूरा करने वाला प्रोडक्ट है. ये डिटर्जेंट न केवल सफाई में बेहतरीन हैं बल्कि लंबे समय तक ताजगी भी बनाए रखते हैं, जिससे आप हर लोड का पूरा लाभ उठा सकते हैं. इन अद्भुत डील्स को मिस न करें, जो क्वालिटी और बचत दोनों को एक साथ लाती हैं. अभी Flipkart पर शॉपिंग करें.



from NDTV India - Latest https://ift.tt/uYoWNAM
via IFTTT
Share:

Friday, January 10, 2025

गुजरात: नमकीन के पैकेट में मिला मरा हुआ चूहा, लड़की को हुआ डायरिया 

सीलबंद स्‍नैक्‍स का आनंद भला किसने नहीं लिया होगा, लेकिन पैकेट में आने वाले इस तरह के स्‍नैक्‍स या खाने-पीने के सामान को खाने से पहले एक बार जांच जरूर लें. गुजरात के साबरकांठा में सीलबंद स्‍नैक्‍स खाना एक बच्‍ची को बेहद महंगा पड़ा है और अब वह अस्‍पताल में भर्ती है. यह मामला गुजरात के साबरकांठा के प्रेमपुर गांव का है. जहां बच्‍ची ने लोकप्रिय ब्रांड के सीलबंद पैकेट में से नमकीन खाई और उसे डायरिया हो गया. दरअसल, उस पैकेट में एक मरा हुआ चूहा था. 

जानकारी के मुताबिक, लोकप्रिय ब्रांड गोपाल नमकीन के पैकेट में एक मरा हुआ चूहा मिला. लड़की के पिता ने कहा कि हमने गोपाल नमकीन का एक पैकेट खरीदा था. हमने अपनी बेटी को वह नमकीन खिलाई. मेरी बेटी ने नमकीन खाने के बाद उल्टियां करनी शुरू कर दी. हमें इसके पैकेट में एक मरा हुआ चूहा मिला. 

अस्‍पताल में कराया भर्ती 

बच्‍ची के पिता ने कहा कि नमकीन खाने के बाद मेरी बेटी बीमार पड़ गई और उसे डायरिया हो गया. बच्‍ची की हालत बिगड़ने के बाद उसे दावद अस्पताल में भर्ती कराया गया. 

सख्‍त कार्रवाई की मांग 

उन्‍होंने कहा कि हम फूड एंड ड्रग्‍स डिपार्टमेंट से गोपाल नमकीन की लापरवाही के खिलाफ सख्‍त कार्रवाई की मांग करते हैं. 
 



from NDTV India - Latest https://ift.tt/pN3PIVe
via IFTTT
Share:

Monday, January 6, 2025

बांग्लादेश से भारत में अवैध एंट्री के तीन रूट, सभी के अलग-अलग रेट; जानिए कैसे एजेंट करवाते हैं सीमा पार

महाराष्‍ट्र में अवैध रूप से रह रहे बांग्‍लादेशियों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. दो दिन पहले घाटकोपर पुलिस ने 13 अवैध बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया था, वहीं सोमवार को मुंबई क्राइम ब्रांच ने 7 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है. साथ ही मुंबई पुलिस को जांच में एक रेट कार्ड मिला है, जिससे खुलासा हुआ है कि बांग्‍लादेशियों को अवैध रूप से भारत आने में कितनी राशि खर्च करनी पड़ती है. साथ ही पुलिस को पता चला है कि अलग-अलग मार्गों के लिए अलग-अलग रेट हैं. 

डीसीपी नवनाथ ढवले ने कहा कि मुंबई के पूर्वी उपनगर के मुस्लिम बहुल इलाके गोवंडी, शिवाजी नगर, मानखुर्द देवनार, चुनाभट्टी और घाटकोपर से पिछले 15 दिनों में 36 बांग्लादेशी घुसपैठियों को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनमें से कई घुसपैठिये 10 से 15 साल से मुंबई में रह रहे थे. पुलिस को उनके पास से बर्थ सर्टिफिकेट, आधार कार्ड और दूसरे डॉक्यूमेंट बरामद हुए हैं. 

आतंकी कनेक्‍शन खंगाल रही है पुलिस

उन्‍होंने कहा कि पुलिस जांच में सामने आया कि उनके पास से मिले सारे डॉक्यूमेंट फर्जी हैं. 5 से 10 हजार रुपये लेकर एजेंट इनका फर्जी बर्थ सर्टिफिकेट और दूसरे डॉक्यूमेंट बना रहे हैं, जिसके आधार पर इनका आधार कार्ड बन रहा है. इन लोगों ने हाल ही में महाराष्ट्र में संपन्न चुनाव में वोट किया है या नहीं या फिर इनका कोई आतंकी कनेक्शन तो नहीं है, इसकी भी जांच की जा रही है. 

पुलिस को मिली 'रेट कार्ड' की जानकारी 

चरनी रोड स्टेशन के पास से भी एक बांग्लादेशी को गिरफ्तार किया गया है. यह व्‍यक्ति साल 1994 से मुंबई में रह रहा था, इस व्‍यक्ति का नाम मोहम्मद इदरिश शेख उर्फ जोशिमुद्दीन बिशो देवन है. वहीं इन पकड़े गए बांग्‍लादेशियों की जांच के दौरान पुलिस को एक रेट कार्ड की जानकारी मिली है, जिससे पता चलता है कि एक बांग्‍लादेशी को भारत में आने के लिए कितने रुपए खर्च करने पड़ते हैं. 

3 रूट, भारत आने में कितना होता है खर्चा?

  1. मुंबई क्राइम ब्रांच सूत्रों के मुताबिक, आरोपी मालदा, 24 परगना, मुर्शिदाबाद, दिनेशपुर और छपली नवबादगंज जैसे इलाकों से भारत में प्रवेश करते हैं. सूत्रों का दावा है कि इन बांग्‍लादेशियों को भारत लाने के लिए दलालों का एक रेट चार्ट होता है. 
  2. बांग्‍लादेशियों को भारत में लाने के लिए कई मार्ग होते हैं. भारत में इन अलग-अलग मार्गों से बांग्‍लादेशियों को अवैध रूप से लाने के लिए रेट भी अलग-अलग होता है. 
  3. सूत्रों के अनुसार, पहाड़ी रास्ते से भारत में प्रवेश करने के लिए दलालों को 7-8 हजार रुपये देने पड़ते हैं, क्‍योंकि इन मार्गों पर जोखिम कम होता है.
  4. वहीं अगर उन्हें पानी के रास्ते भारत में एंट्री लेनी हो तो इसके लिए उन्हें 2-4 हजार रुपये देने पड़ते हैं. पानी का रास्ता सबसे मुश्किल है. इसलिए इसका रेट भी कम है. 
  5. सूत्रों ने यह भी दावा किया कि अगर उन्हें बिना रिस्क के भारत में आना है तो उन्हें दलालों को 12-15 हजार रुपये देने होते हैं. इसमें उन्हें समतल जमीन के रास्ते से भारत लाया जाता है.

भारतीय कागजात बनाने के लिए भी रेट कार्ड 

  • बांग्लादेश से भारत आने के बाद भारतीय कागजात बनाने के लिए दलालों का रेट कार्ड होता है.
  • दलाल की मदद से आधार कार्ड बनवाने के लिए महज दो हजार रुपये की राशि देनी पड़ती है.
  • एक बार आधार कार्ड बनने के बाद यह लोग भारत के किसी भी कोने में आ-जा सकते हैं.
  • इन लोगों को नौकरी पाने के लिए भी रकम चुकानी पड़ती है और उसका भी रेट कार्ड है.

पुलिस सूत्रों के अनुसार, एक आरोपी की पूछताछ में यह बात सामने आई है कि पानी का रास्ता बहुत खतरनाक होता है. यहां मगरमच्छ, बंगाल टाइगर जैसे खतरों का सामना करना पड़ता है. कई मामलों में तो पानी के रास्ते भारत मे एंट्री कर रहे अवैध बांग्लादेशियों पर हमले भी होते हैं. एक आरोपी ने अपने बयान में बताया है कि जब वह भारत आया था तो इसके लिए उसने दलाल को 2 हजार रुपये दिए थे. 



from NDTV India - Latest https://ift.tt/C2xa04f
via IFTTT
Share:

Recent Posts

Blog Archive