Google news, BBC News, NavBharat Times, Economic Times, IBN Khabar, AAJ Tak News, Zee News, ABP News, Jagran, Nai Dunia, Amar Ujala, Business Standard, Patrika, Webdunia, Punjab Kesari, Khas Khabar, Hindustan, One India, Jansatta, Ranchi Express, Raj Express, India News, Mahanagar Times, Nava Bharat, Deshdoot, Bhopal Samachar, Bharat Khabar, Daily News Activist, Daily News, Jansandesh Times, Dastak News, Janadesh, Times, Dekho Bhopal, Apka Akhbar, Fast News, Appkikhabar, Rajasthan Patrika

HELLO ALL FOLLOW US FOR LATEST NEWS

IF U WANT LATEST NEWS PLEASE FILL OUR CONTACT FORM LINK BOTTON OF THE BLOGGER

TODAY'S BREAKING NEWS SEE BELOW

IF U WANT LATEST NEWS PLEASE FILL OUR CONTACT FORM LINK BOTTON OF THE BLOGGER

DAILY TOP 100 NEWS

IF U WANT LATEST NEWS PLEASE FILL OUR CONTACT FORM LINK BOTTON OF THE BLOGGER

SHARE WITH YOUR SOCIAL NETWORK

IF U WANT LATEST NEWS PLEASE FILL OUR CONTACT FORM LINK BOTTON OF THE BLOGGER

THANKS FOR VISITING HERE

IF U WANT LATEST NEWS PLEASE FILL OUR CONTACT FORM LINK BOTTON OF THE BLOGGER

Showing posts with label NDTV India - Latest. Show all posts
Showing posts with label NDTV India - Latest. Show all posts

Friday, January 17, 2025

भारत की सबसे सस्ती स्पोर्ट्स कार, देखिए जरा हार जाएंगे दिल

भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में MG मोटर्स ने अपनी नई इलेक्ट्रिक कार साइबरस्टर को भारतीय बाजार में लॉन्च की है. इस EV में कई उन्नत फीचर्स शामिल हैं, हालांकि कंपनी ने इसकी कीमत अभी तक घोषित नहीं की है. MG मोटर्स ने बताया कि इसकी प्री-रिजर्वेशन आज से शुरू हो रही है, जबकि बुकिंग मार्च में शुरू होगी और डिलीवरी अप्रैल से शुरू हो जाएगी.

Latest and Breaking News on NDTV

नई MG साइबरस्टर एक परफॉर्मेंस-ओरिएंटेड इलेक्ट्रिक कार है, जो स्पोर्ट्स कार के डिजाइन के साथ पेश की गई है. यह 2-सीटर कन्वर्टिबल कार पहली इलेक्ट्रिक कार है, जिसमें सिजर डोर डिजाइन दिया गया है. कार में आगे की ओर LED हेडलाइट्स और 19-इंच के अलॉय व्हील्स शामिल हैं. पीछे की ओर कनेक्टेड LED लाइट्स और एरो शेप्ड LED टेललाइट्स का भी आकर्षक डिजाइन है. रिपोर्ट के मुताबिक ये सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार होगी. 

Latest and Breaking News on NDTV

नई साइबरस्टर के इंटीरियर्स में स्पोर्ट्स कार की फिनिशिंग दी गई है, जो स्पोर्टी रेड/ब्लैक कलर थीम में उपलब्ध है. इस कार की प्रमुख हाइलाइट्स में पैनोरमिक ट्रिनिटी डिस्प्ले (दो स्क्रीन वाला ड्राइवर क्लस्टर और एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम), डैशबोर्ड-माउंटेड ड्राइवर गियर सिलेक्टर और बकेट स्टाइल स्पोर्टी ड्राइवर और को-ड्राइवर सीटें शामिल हैं.

साइबरस्टर में 77 kWh बैटरी पैक यूनिट दी गई है, जिसे 509 bhp और 725 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने वाले शक्तिशाली मोटर्स के साथ जोड़ा गया है. इसके अलावा बेहतर एयरोडायनामिक्स और प्रदर्शन को बढ़ाने के लिए इसमें डुअल मोटर सेटअप भी शामिल है. यह बैटरी पैक एक बार चार्ज करने पर लगभग 580 किमी की रेंज प्रदान करने का दावा करता है.



from NDTV India - Latest https://ift.tt/1jAIOPk
via IFTTT
Share:

Tuesday, January 14, 2025

PM मोदी बुधवार को मुंबई में दो युद्धपोत और एक पनडुब्बी देश को करेंगे समर्पित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को मुंबई के नौसेना डॉकयार्ड में दो नौसैनिक युद्धपोत और एक पनडुब्बी राष्ट्र को समर्पित करेंगे. युद्धपोत आईएनएस सूरत और आईएनएस नीलगिरि और पनडुब्बी आईएनएस वाघशीर है. इन तीनों की कमीशनिंग पर प्रधानमंत्री मोदी इन्हें देश को समर्पित करेंगे. इसके बाद वह नवी मुंबई के खारघर में इस्कॉन परियोजना के श्री श्री राधा मदनमोहनजी मंदिर का उद्घाटन भी करेंगे.

आईएनएस सूरत, पी15बी गाइडेड मिसाइल डिस्ट्रॉयर परियोजना का चौथा और अंतिम युद्धपोत है. यह दुनिया के सबसे बड़े और सबसे उन्नत विध्वंसकों में से एक है. इस जहाज में 75 फीसदी स्वदेशी सामग्री का इस्तेमाल किया गया है. यह अत्याधुनिक हथियार-सेंसर पैकेज और नेटवर्क-केंद्रित क्षमताओं से लैस है. इस युद्धपोत का शामिल होना भारतीय नौसेना की बढ़ती ताकत और आत्मनिर्भरता का प्रतीक है.

आईएनएस नीलगिरि पी17ए स्टील्थ फ्रिगेट परियोजना का पहला जहाज है. इसे भारतीय नौसेना के युद्धपोत डिजाइन ब्यूरो द्वारा डिजाइन किया गया है. यह जहाज स्टील्थ तकनीक से लैस है और समुद्र में लंबे समय तक ऑपरेशन करने की क्षमता रखता है. इसके साथ ही, यह अगली पीढ़ी के स्वदेशी फ्रिगेट का एक उत्कृष्ट उदाहरण है, जो देश की समुद्री सुरक्षा क्षमताओं को और मजबूत करेगा.

आईएनएस वाघशीर पी75 स्कॉर्पियन परियोजना की छठी और अंतिम पनडुब्बी है. यह पनडुब्बी निर्माण में देश की बढ़ती विशेषज्ञता का प्रतीक है. इसका निर्माण फ्रांस के नौसेना समूह के सहयोग से किया गया है. इसके नौसेना में शामिल होने से देश की पनडुब्बी क्षमता कई गुना बढ़ जाएगी. यह देश को और अधिक आत्मनिर्भर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.

इन तीनों का भारतीय नौसेना में शामिल होना देश की समुद्री सुरक्षा और रक्षा निर्माण में एक मील का पत्थर साबित होगा. इसके अलावा पीएम मोदी नवी मुंबई के खारघर में इस्कॉन परियोजना के श्री श्री राधा मदनमोहनजी मंदिर का उद्घाटन करेंगे. यह परियोजना नौ एकड़ क्षेत्र में फैली हुई है और इसमें विभिन्न देवताओं के मंदिर, वैदिक शिक्षा केंद्र, प्रस्तावित संग्रहालय और सभागार, उपचार केंद्र जैसी सुविधाएं शामिल हैं.



from NDTV India - Latest https://ift.tt/82cqitT
via IFTTT
Share:

Saturday, January 11, 2025

जल्दी करें! Flipkart पर मात्र 75 रुपये से शुरू हो रही है इन टॉप रेटेड लॉन्ड्री डिटर्जेंट की कीमत

कपड़े धोना कोई कठिन काम नहीं है, खासकर जब आप हाई क्वालिटी वाले डिटर्जेंट पर बचत कर सकते हैं. Flipkart विभिन्न लॉन्ड्री प्रोडक्ट्स पर कुछ शानदार डील्स की पेशकश कर रहा है, जिससे यह सुनिश्चित होगा कि आपके कपड़े बिना पैसे खर्च किए ताजा और साफ रहें. चाहे आप हाथ से धो रहे हों या वॉशिंग मशीन का उपयोग कर रहे हों, हर किसी के लिए कुछ न कुछ है, छूट के साथ जो आपके कपड़े धोने के खेल को मजबूत रखना आसान बनाता है. लिक्विड डिटर्जेंट से लेकर पाउडर सोल्यूशन तक, हमने बेस्ट ऑफ़र चुने हैं जो एफिशिएंसी और बचत दोनों का वादा करते हैं. आइए इन आवश्यक कपड़े धोने वाले प्रोडक्ट्स पर करीब से नज़र डालें और वे आपके कपड़े धोने के रूटीन को कैसे बेहतर बना सकते हैं.

लॉन्ड्री डिटर्जेंट पर 55% तक की छूट पर टॉप 12 Flipkart डील

1. Wheel Active 2 in 1 Blue Detergent Powder (1 kg)

Discount: 9% | Price: ₹66 | M.R.P.: ₹73 | Rating: 4.2 out of 5 stars (856 Ratings & 100 Reviews)

Wheel Active 2 in 1 Blue Detergent Powder एक विश्वसनीय ऑप्शन है, जो सस्ती और प्रभावी लॉन्ड्री सॉल्यूशन की तलाश में परिवारों के लिए आदर्श है. यह हाथ से धोने और मशीन से धोने दोनों में अच्छी तरह काम करता है, गंदगी और दाग को आसानी से साफ करता है. इसका फार्मूला दागों पर सख्त होता है, जबकि कपड़ों पर हल्का रहता है. इसकी ताजगी से भरी खुशबू कपड़ों को साफ सुथरा महसूस कराती है, जो इसे रोज़ाना इस्तेमाल के लिए एकदम सही बनाता है.  

खासियतें: 

  • हाथ से धोने और मशीन से धोने के लिए उपयुक्त  
  • ताजगी भरी खुशबू  
  • प्रभावशाली दाग हटाना  
  • पैसे का अच्छा मूल्य  
  • रोज़ाना इस्तेमाल के लिए आदर्श  

2. Smart Wash by Flipkart 3 IN 1 Action Fresh Liquid Detergent (2 L)

Discount: 59% | Price: ₹178 | M.R.P.: ₹440 | Rating: 4.3 out of 5 stars (391 Ratings & 78 Reviews)

Smart Wash 3 IN 1 Action Liquid Detergent ताजगी से भरी खुशबू प्रदान करते हुए शानदार सफाई शक्ति प्रदान करता है. इसकी यूनीक 3 इन 1 एक्शन दागों को प्रभावी ढंग से हटाता है, कपड़ों को नुकसान से बचाता है और लंबी समय तक ताजगी बनाए रखता है. यह उन लोगों के लिए आदर्श है जो लिक्विड डिटर्जेंट पसंद करते हैं, यह हाथ से धोने और मशीन धोने दोनों में अच्छे रिजल्ट्स देता है, आपके कपड़े ताजे और साफ़ रहते हैं.  
 

खासियतें: 

  • 3 इन 1 क्लीनिंग एक्शन  
  •  हाथ से धोने और मशीन से धोने के लिए उपयुक्त  
  •  ताजगी भरी खुशबू  
  •  बड़ा 2 लीटर रिफिल पैक  
  •  प्रभावशाली दाग हटाना 

3. Surf excel Matic Top Load Liquid Detergent Refill Pouch Multi-Fragrance (4 L)

Discount: 39% | Price: ₹483 | M.R.P.: ₹795 | Rating: 4.5 out of 5 stars (1,098 Ratings & 90 Reviews)

Surf excel Matic Top Load Liquid Detergent खासतौर पर टॉप लोड वाशिंग मशीन के लिए तैयार किया गया है. यह डीप क्लीनिंग प्रदान करता है, ज़िद्दी दागों को भी हटा देता है, बिना कोई अवशेष छोड़े. इसका मल्टी फ्रैगेंस ब्लेंड आपके कपड़ों को धोने के बाद भी लंबे समय तक ताजगी का अहसास देता है. यह हाई वॉटर लेवल वाली वाशिंग मशीन के लिए आदर्श है.  

खासियतें: 

  • टॉप लोड वाशिंग मशीन के लिए डिज़ाइन किया गया  
  • मल्टी फ्रैगेंस फार्मूला  
  • प्रभावशाली दाग हटाना  
  • कपड़ों पर कोई अवशेष नहीं छोड़ता  
  • बड़े लोड के लिए आदर्श 

4. Godrej Ezee for Winter I Wear Fresh Liquid Detergent (2 kg)

Discount: 22% | Price: ₹271 | M.R.P.: ₹350 | Rating: 4.5 out of 5 stars (9,364 Ratings & 538 Reviews)

Godrej Ezee for Winter I Wear Fresh Liquid Detergent स्पेशल रूप से सर्दियों के कपड़ों के लिए उपयुक्त है. इसका जेंटल लेकिन प्रभावी फार्मूला ऊन के कपड़ों की नाजुकता को बनाए रखते हुए उन्हें ताजे और साफ रखता है. इसकी खुशबू हल्की और ताजगी देने वाली होती है. यह ठंडी मौसम में उपयोग करने के लिए आदर्श डिटर्जेंट है.  

खासियतें: 

  • सर्दियों के कपड़ों के लिए विशेष रूप से डिज़ाइन किया गया  
  • कपड़ों पर हल्का प्रभाव  
  • ताजगी भरी खुशबू  
  • ऊन और नाजुक कपड़ों के लिए आदर्श  
  • मशीन और हाथ से धोने के लिए उपयुक्त  

5. Henko Stain Care Detergent Liquid Top Load (2 L)

Discount: 53% | Price: ₹187 | M.R.P.: ₹400 | Rating: 4.5 out of 5 stars (104 Ratings & 3 Reviews)

Henko Stain Care Detergent Liquid टॉप लोड वाशिंग मशीनों के लिए आदर्श है. यह बिना खुशबू के सफाई प्रदान करता है, आपके कपड़े ताजे और दाग मुक्त छोड़ता है. 2 लीटर रिफिल पैक पैसे का अच्छा मूल्य है, और रोज़ाना उपयोग के लिए प्रभावी सफाई प्रदान करता है.  
 

खासियतें: 

  • फ्रेग्रेन्स फ्री  
  • प्रभावी दाग हटाना  
  • टॉप लोड वाशिंग मशीन के लिए आदर्श  
  • कपड़ों पर हल्का प्रभाव  
  • पैसे का अच्छा मूल्य

 

6. Vanish All-in-One Liquid Detergent Booster (400 ml)

Discount: 10% | Price: ₹126 | M.R.P.: ₹140 | Rating: 4.1 out of 5 stars (298 Ratings & 30 Reviews)

Vanish All in One Liquid Detergent Booster एक शक्तिशाली दाग हटाने वाला उत्पाद है जिसे आप अपने सामान्य डिटर्जेंट के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें एक्टिव ऑक्सीजन का मिश्रण होता है, जो गंदगी कणों को तोड़ने में मदद करता है, जिससे आपके कपड़े दाग रहित और कलरफुल रहते हैं.  

खासियतें: 

  • कठोर दागों को हटाता है  
  • हाथ से धोने और मशीन से धोने के लिए उपयुक्त  
  • सभी कलर्स और कपड़ों के लिए उपयुक्त  
  • एक्टिव ऑक्सीजन से प्रभावी सफाई  
  • कपड़ों के कलर को बढ़ाता है  

7. Surf Excel Matic Top Load Pouch Multi-Fragrance Liquid Detergent (3.2 L)

Discount: 19% | Price: ₹509 | M.R.P.: ₹635 | Rating: 4.4 out of 5 stars (3,063 Ratings & 141 Reviews)

Surf Excel Matic Top Load Liquid Detergent खासतौर पर टॉप लोड वाशिंग मशीन के लिए तैयार किया गया है. इसकी एडवांस सफाई तकनीक दागों को पूरी तरह से घोल देती है, बिना कोई अवशेष छोड़े. यह कठोर दागों को निशाना बनाता है, जबकि यह सुनिश्चित करता है कि आपके कपड़े सावधानी से धोए जाएं. इसका मल्टी फ्रैगेंस फीचर आपके कपड़ों को ताजगी से भर देता है. यह 3.2 लीटर रिफिल पैक परिवारों के लिए आदर्श है और आसान माप के लिए एक सहायक स्क्रबर कैप के साथ आता है.  

खासियतें: 

  • प्रभावशाली दाग हटाना  
  • टॉप लोड वाशिंग मशीन के लिए उपयुक्त  
  • कपड़ों को ताजगी से भरने के लिए मल्टी फ्रैगेंस  
  • स्किन फ्रेंडली फार्मूला 
  • हाई वॉटर लेवल वाली मशीनों के लिए आदर्श  

8. Henko Matic Top Load Liquid Detergent (3.2 L)

Discount: 53% | Price: ₹316 | M.R.P.: ₹685 | Rating: 4.4 out of 5 stars (15 Ratings & 3 Reviews)

Henko Matic Liquid Detergent एक फ्रेग्रेन्स फ्री, हाई परफॉरमेंस डिटर्जेंट है, जो टॉप लोड मशीनों के लिए आदर्श है. इसकी शक्तिशाली दाग लड़ने वाली फार्मूला के साथ, Henko सुनिश्चित करता है कि आपकी लॉन्ड्री साफ, ताजगी से भरी और कपड़ों पर हल्का प्रभाव डालती है. यह रिफिल पैक पैसे का अच्छा मूल्य है, और परिवारों के लिए यह एक बेहतरीन ऑप्शन है. 

खासियतें: 

  • फ्रेग्रेन्स फ्री
  • टॉप लोड वाशिंग मशीन के लिए डिज़ाइन किया गया  
  • कपड़ों और फैब्रिक्स पर जेंटल 
  • सभी प्रकार के दागों के लिए आदर्श  बड़ा 3.2 लीटर रिफिल पैक  

9. Tide Matic Top Load Washing Machine Fresh Liquid Detergent (2 L)

Discount: 17% | Price: ₹272 | M.R.P.: ₹330 | Rating: 4.4 out of 5 stars (1,880 Ratings & 186 Reviews)

Tide Matic Liquid Detergent हर धोने में ताजगी और सफाई का अहसास देता है. टॉप लोड मशीनों के लिए आदर्श, यह ज़िद्दी दागों को प्रभावी ढंग से हटाता है, बिना उन्हें कपड़ों में फिर से जमा किए. टाइड का अद्वितीय फार्मूला गहरे सफाई की गारंटी देता है, जिससे आपकी लॉन्ड्री हमेशा ताजगी और सफेदी से भरी रहती है, चाहे वह व्हाइट हो या कलरफुल. 2 लीटर रिफिल पैक रेगुलर यूज़ के लिए आदर्श है.  

खासियतें: 

  • ज़िद्दी दागों को प्रभावी ढंग से हटाता है  
  • ताजगी भरी खुशबू जो बनी रहती है  
  • कलर्स की रक्षा करता है जबकि सफाई करता है  
  • प्रत्येक लोड के लिए न्यूनतम डिटर्जेंट की आवश्यकता  
  • टॉप लोड वाशिंग मशीन के लिए उपयुक्त  

10. Softouch by Wipro Garden Bouquet Liquid Fabric Conditioner with Jasmine & Fresh Roses Fragrance (1260 ml)

Discount: 28% | Price: ₹253 | M.R.P.: ₹355 | Rating: 4.3 out of 5 stars (3,000 Ratings & 248 Reviews)

Softouch Garden Bouquet Fabric Conditioner के साथ अपने कपड़ों में एक लक्ज़री टच जोड़ें. इसमें जैस्मिन, मस्क, लौंग और ताजे गुलाब की खुशबू है, जो आपके कपड़ों को शानदार महक देती है, जबकि रिंकल को कम करता है और कपड़ों को नुकसान से बचाता है. इसके एंटीबैक्टीरियल गुण यह सुनिश्चित करते हैं कि आपके कपड़े न केवल सॉफ्ट रहें, बल्कि हाइजीनिकली भी साफ हों.  

खासियतें: 

  • लॉन्ग लास्टिंग फूलों की खुशबू  
  • रिंकल कम करता है और कपड़ों को सॉफ्ट बनाता है  
  • एंटीबैक्टीरियल गुण  
  • सभी प्रकार के कपड़ों के लिए आदर्श  
  • कपड़ों पर हल्का प्रभाव  

11. Godrej Genteel Matic Liquid Front Load Fresh Liquid Detergent (2 kg)

Discount: 5% | Price: ₹323 | M.R.P.: ₹340

Godrej Genteel Matic Liquid Detergent फ्रंट लोड वाशिंग मशीनों के लिए आदर्श है. यह शक्तिशाली डिटर्जेंट नाजुक कपड़ों, जैसे बेबीवियर और ऊन को सॉफ्टनेस से धोता है, जबकि उन्हें पूरी तरह से साफ भी करता है. इसमें कपड़ों को सॉफ्ट बनाए रखने के लिए अतिरिक्त फैब्रिक कंडीशनर है और इसका पी.एच. न्यूट्रल फार्मूला सिकुड़ने और कलर फेडिंग को रोकता है.  

खासियतें: 

  • कपड़ों और कलर्स पर हल्का प्रभाव  
  • फ्रंट लोड वाशिंग मशीनों के लिए आदर्श  
  • सॉफ्टनेस के लिए अतिरिक्त फैब्रिक कंडीशनर  
  • सिकुड़ने को रोकने के लिए पी.एच. न्यूट्रल फार्मूला  
  • नाजुक कपड़ों के लिए उपयुक्त  

12. LuvLap Baby Laundry Detergent 1000ml, pH Balanced Dermatologically Tested Formula Liquid Detergent (1000 ml)

Discount: 5% | Price: ₹470 | M.R.P.: ₹495 | Rating: 4.4 out of 5 stars (272 Ratings & 5 Reviews)

LuvLap Baby Laundry Detergent विशेष रूप से बच्चों की नाजुक स्किन के लिए डिज़ाइन किया गया है. इसका पी.एच. बैलेंस्ड, डर्मेटोलॉजिकली टेस्टेड फार्मूला यह सुनिश्चित करता है कि आपके बच्चे के कपड़े बिना उनकी स्किन को उत्तेजित किए पूरी तरह से साफ हों. यह लिक्विड डिटर्जेंट बच्चों के कपड़ों के लिए सुरक्षित है और आपके छोटे के वस्त्रों को सॉफ्ट और प्रभावी ढंग से साफ करता है.  

खासियतें: 

  • पी.एच. बैलेंस्ड, सौमल फार्मूला  
  • डर्मेटोलॉजिकली सेफ
  • बेबी कपड़ों के लिए उपयुक्त  
  • खुशबू रहित  
  • प्रभावी सफाई, जबकि कपड़े पर हल्का प्रभाव डालता है

 

Flipkart की लॉन्ड्री डिटर्जेंट सेल एक शानदार अवसर है, जिसमें आप अपने पसंदीदा प्रोडक्ट्स पर अद्भुत छूट का लाभ उठा सकते हैं. चाहे आप लिक्विड डिटर्जेंट, पाउडर फार्मूला, या बूस्टर एडिटिव्स पसंद करते हों, यहां हर प्रकार की लॉन्ड्री की जरूरत को पूरा करने वाला प्रोडक्ट है. ये डिटर्जेंट न केवल सफाई में बेहतरीन हैं बल्कि लंबे समय तक ताजगी भी बनाए रखते हैं, जिससे आप हर लोड का पूरा लाभ उठा सकते हैं. इन अद्भुत डील्स को मिस न करें, जो क्वालिटी और बचत दोनों को एक साथ लाती हैं. अभी Flipkart पर शॉपिंग करें.



from NDTV India - Latest https://ift.tt/uYoWNAM
via IFTTT
Share:

Friday, January 10, 2025

गुजरात: नमकीन के पैकेट में मिला मरा हुआ चूहा, लड़की को हुआ डायरिया 

सीलबंद स्‍नैक्‍स का आनंद भला किसने नहीं लिया होगा, लेकिन पैकेट में आने वाले इस तरह के स्‍नैक्‍स या खाने-पीने के सामान को खाने से पहले एक बार जांच जरूर लें. गुजरात के साबरकांठा में सीलबंद स्‍नैक्‍स खाना एक बच्‍ची को बेहद महंगा पड़ा है और अब वह अस्‍पताल में भर्ती है. यह मामला गुजरात के साबरकांठा के प्रेमपुर गांव का है. जहां बच्‍ची ने लोकप्रिय ब्रांड के सीलबंद पैकेट में से नमकीन खाई और उसे डायरिया हो गया. दरअसल, उस पैकेट में एक मरा हुआ चूहा था. 

जानकारी के मुताबिक, लोकप्रिय ब्रांड गोपाल नमकीन के पैकेट में एक मरा हुआ चूहा मिला. लड़की के पिता ने कहा कि हमने गोपाल नमकीन का एक पैकेट खरीदा था. हमने अपनी बेटी को वह नमकीन खिलाई. मेरी बेटी ने नमकीन खाने के बाद उल्टियां करनी शुरू कर दी. हमें इसके पैकेट में एक मरा हुआ चूहा मिला. 

अस्‍पताल में कराया भर्ती 

बच्‍ची के पिता ने कहा कि नमकीन खाने के बाद मेरी बेटी बीमार पड़ गई और उसे डायरिया हो गया. बच्‍ची की हालत बिगड़ने के बाद उसे दावद अस्पताल में भर्ती कराया गया. 

सख्‍त कार्रवाई की मांग 

उन्‍होंने कहा कि हम फूड एंड ड्रग्‍स डिपार्टमेंट से गोपाल नमकीन की लापरवाही के खिलाफ सख्‍त कार्रवाई की मांग करते हैं. 
 



from NDTV India - Latest https://ift.tt/pN3PIVe
via IFTTT
Share:

Monday, January 6, 2025

बांग्लादेश से भारत में अवैध एंट्री के तीन रूट, सभी के अलग-अलग रेट; जानिए कैसे एजेंट करवाते हैं सीमा पार

महाराष्‍ट्र में अवैध रूप से रह रहे बांग्‍लादेशियों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. दो दिन पहले घाटकोपर पुलिस ने 13 अवैध बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया था, वहीं सोमवार को मुंबई क्राइम ब्रांच ने 7 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है. साथ ही मुंबई पुलिस को जांच में एक रेट कार्ड मिला है, जिससे खुलासा हुआ है कि बांग्‍लादेशियों को अवैध रूप से भारत आने में कितनी राशि खर्च करनी पड़ती है. साथ ही पुलिस को पता चला है कि अलग-अलग मार्गों के लिए अलग-अलग रेट हैं. 

डीसीपी नवनाथ ढवले ने कहा कि मुंबई के पूर्वी उपनगर के मुस्लिम बहुल इलाके गोवंडी, शिवाजी नगर, मानखुर्द देवनार, चुनाभट्टी और घाटकोपर से पिछले 15 दिनों में 36 बांग्लादेशी घुसपैठियों को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनमें से कई घुसपैठिये 10 से 15 साल से मुंबई में रह रहे थे. पुलिस को उनके पास से बर्थ सर्टिफिकेट, आधार कार्ड और दूसरे डॉक्यूमेंट बरामद हुए हैं. 

आतंकी कनेक्‍शन खंगाल रही है पुलिस

उन्‍होंने कहा कि पुलिस जांच में सामने आया कि उनके पास से मिले सारे डॉक्यूमेंट फर्जी हैं. 5 से 10 हजार रुपये लेकर एजेंट इनका फर्जी बर्थ सर्टिफिकेट और दूसरे डॉक्यूमेंट बना रहे हैं, जिसके आधार पर इनका आधार कार्ड बन रहा है. इन लोगों ने हाल ही में महाराष्ट्र में संपन्न चुनाव में वोट किया है या नहीं या फिर इनका कोई आतंकी कनेक्शन तो नहीं है, इसकी भी जांच की जा रही है. 

पुलिस को मिली 'रेट कार्ड' की जानकारी 

चरनी रोड स्टेशन के पास से भी एक बांग्लादेशी को गिरफ्तार किया गया है. यह व्‍यक्ति साल 1994 से मुंबई में रह रहा था, इस व्‍यक्ति का नाम मोहम्मद इदरिश शेख उर्फ जोशिमुद्दीन बिशो देवन है. वहीं इन पकड़े गए बांग्‍लादेशियों की जांच के दौरान पुलिस को एक रेट कार्ड की जानकारी मिली है, जिससे पता चलता है कि एक बांग्‍लादेशी को भारत में आने के लिए कितने रुपए खर्च करने पड़ते हैं. 

3 रूट, भारत आने में कितना होता है खर्चा?

  1. मुंबई क्राइम ब्रांच सूत्रों के मुताबिक, आरोपी मालदा, 24 परगना, मुर्शिदाबाद, दिनेशपुर और छपली नवबादगंज जैसे इलाकों से भारत में प्रवेश करते हैं. सूत्रों का दावा है कि इन बांग्‍लादेशियों को भारत लाने के लिए दलालों का एक रेट चार्ट होता है. 
  2. बांग्‍लादेशियों को भारत में लाने के लिए कई मार्ग होते हैं. भारत में इन अलग-अलग मार्गों से बांग्‍लादेशियों को अवैध रूप से लाने के लिए रेट भी अलग-अलग होता है. 
  3. सूत्रों के अनुसार, पहाड़ी रास्ते से भारत में प्रवेश करने के लिए दलालों को 7-8 हजार रुपये देने पड़ते हैं, क्‍योंकि इन मार्गों पर जोखिम कम होता है.
  4. वहीं अगर उन्हें पानी के रास्ते भारत में एंट्री लेनी हो तो इसके लिए उन्हें 2-4 हजार रुपये देने पड़ते हैं. पानी का रास्ता सबसे मुश्किल है. इसलिए इसका रेट भी कम है. 
  5. सूत्रों ने यह भी दावा किया कि अगर उन्हें बिना रिस्क के भारत में आना है तो उन्हें दलालों को 12-15 हजार रुपये देने होते हैं. इसमें उन्हें समतल जमीन के रास्ते से भारत लाया जाता है.

भारतीय कागजात बनाने के लिए भी रेट कार्ड 

  • बांग्लादेश से भारत आने के बाद भारतीय कागजात बनाने के लिए दलालों का रेट कार्ड होता है.
  • दलाल की मदद से आधार कार्ड बनवाने के लिए महज दो हजार रुपये की राशि देनी पड़ती है.
  • एक बार आधार कार्ड बनने के बाद यह लोग भारत के किसी भी कोने में आ-जा सकते हैं.
  • इन लोगों को नौकरी पाने के लिए भी रकम चुकानी पड़ती है और उसका भी रेट कार्ड है.

पुलिस सूत्रों के अनुसार, एक आरोपी की पूछताछ में यह बात सामने आई है कि पानी का रास्ता बहुत खतरनाक होता है. यहां मगरमच्छ, बंगाल टाइगर जैसे खतरों का सामना करना पड़ता है. कई मामलों में तो पानी के रास्ते भारत मे एंट्री कर रहे अवैध बांग्लादेशियों पर हमले भी होते हैं. एक आरोपी ने अपने बयान में बताया है कि जब वह भारत आया था तो इसके लिए उसने दलाल को 2 हजार रुपये दिए थे. 



from NDTV India - Latest https://ift.tt/C2xa04f
via IFTTT
Share:

Saturday, January 4, 2025

छत्तीसगढ़: पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मामले में जांच के लिए 11 सदस्यीय SIT गठित

छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने शनिवार को कहा कि बीजापुर जिले में पत्रकार की हत्या का आरोपी ठेकेदार सुरेश चंद्राकर कांग्रेस नेता है तथा राज्य सरकार ने मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है.
शर्मा ने यहां संवाददाताओं को बताया कि हत्या के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर अभी फरार है.

पत्रकार मुकेश चंद्राकर (33) का शव शुक्रवार को बीजापुर शहर में सुरेश चंद्राकर के परिसर के एक सेप्टिक टैंक में मिला था. मुकेश चंद्राकर एक जनवरी की रात से लापता थे.

पत्रकार की निर्मम हत्या की इस घटना को क्रूर बताते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि मुकेश चंद्राकर माओवाद प्रभावित क्षेत्र के अंदरूनी इलाकों में अपनी रिपोर्टिंग और मुद्दों की समझ के लिए जाने जाते थे. शर्मा ने कहा, ‘‘मामले का मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर जिले में कांग्रेस नेता और पार्टी का पदाधिकारी है. वह फरार है और उसे पकड़ने के लिए चार टीम गठित की गई हैं.''उन्होंने कहा कि मामले में तीन आरोपियों रितेश चंद्राकर, दिनेश चंद्राकर (सुरेश चंद्राकर के रिश्तेदार) और पर्यवेक्षक महेंद्र रामटेके को गिरफ्तार किया गया है.

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि मामले की जांच के लिए भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी मयंक गुर्जर की अध्यक्षता में 11 सदस्यीय एसआईटी का गठन किया गया है.

उन्होंने कहा, ‘‘पुलिस ने सुरेश चंद्राकर और अन्य आरोपियों के बैंक खातों में लेन-देन को रोकने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. अब तक सुरेश चंद्राकर के तीन बैंक खातों में लेनदेन रोक दिया गया है.'' शर्मा ने कहा कि इसके अलावा प्रशासन ने सुरेश चंद्राकर की अवैध संपत्तियों और अतिक्रमणों के खिलाफ भी कार्रवाई शुरू कर दी है.

अधिकारियों ने बताया कि सुरेश द्वारा बीजापुर-गंगालूर मार्ग पर वन भूमि पर अतिक्रमण करके बनाए गए निर्माण सामग्री यार्ड को बुलडोजर से गिराया जा चुका है.

शर्मा ने कहा कि पुलिस अपनी जांच पूरी कर तीन से चार सप्ताह के भीतर अदालत में आरोप-पत्र दाखिल करेगी और अदालत से मामले में शीघ्र सुनवाई सुनिश्चित करने का अनुरोध करेगी.

उन्होंने कहा कि बीजापुर में सड़क निर्माण कार्य में कथित भ्रष्टाचार को उजागर करने वाली खबर पिछले साल 25 दिसंबर को ‘एनडीटीवी' में प्रसारित हुई थी और उसी दिन लोक निर्माण विभाग द्वारा इसकी जांच के आदेश दिए गए थे. इसी खबर को मुकेश की हत्या की वजह बताया जा रहा है.

  • मुकेश चंद्राकर एनडीटीवी सहित अन्य समाचार चैनलों के लिए एक स्वतंत्र पत्रकार के रूप में काम करते थे तथा एक यूट्यूब चैनल ‘बस्तर जंक्शन' भी चलाते थे, जिसके लगभग 1.59 लाख सब्सक्राइबर हैं.
  • उन्होंने अप्रैल 2021 में बीजापुर में टेकलगुडा नक्सली हमले के बाद माओवादियों की कैद से कोबरा कमांडो राकेश्वर सिंह मन्हास को रिहा कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. इस घटना में 22 सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए थे.
  • पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मुकेश चंद्राकर एक जनवरी की रात को लापता हो गए थे और उनके बड़े भाई युकेश चंद्राकर ने अगले दिन पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी.

उन्होंने बताया कि मुकेश के मोबाइल नंबर के तकनीकी विश्लेषण के आधार पर पुलिस को जानकारी मिली कि मुकेश चंद्राकर ठेकेदार के परिसर में मौजूद थे. पुलिस ने शुक्रवार को चट्टानपारा बस्ती में ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के परिसर में सेप्टिक टैंक से मुकेश चंद्राकर का शव बरामद किया.



from NDTV India - Latest https://ift.tt/pd20Ttb
via IFTTT
Share:

Friday, January 3, 2025

5 साल की तैयारी, 1 घंटे में काम तमाम; जानिए इजरायल ने सीरिया में ईरानी मिसाइल फैक्ट्री को कैस किया तबाह

इजरायल ने आखिरकार कुबूल कर लिया कि सितंबर में सीरिया मे एक मिसाइल बनाने की फैक्ट्री पर उसके कमांडों ने हमला बोला था. इस ऑपरेशन के लिए पहले से ही इजरायल रक्षा बलों (आईडीएफ) को जिम्मेदार ठहराया जाता रहा है.'द टाइम्स ऑफ इजरायल' की रिपोर्ट के मुताबिक सेना ने बुधवार को इस ऑपरेशन की जिम्मेदारी ली जिसे 'ऑपरेशन डीप लेयर' का नाम दिया गया था. सीरिया में बशर अल-असद शासन के पतन के कुछ हफ्तों बाद यह घोषणा हुई.

रिपोर्ट के मुताबिक यह फैक्ट्री ईरान की थी और असद के तेहरान के साथ गहरे रिश्ते थे. असद ने ईरान को लेबनान में हिजबुल्लाह को हथियार बनाने और वितरित करने के लिए सीरियाई जमीन का इस्तेमाल करने की अनुमति दी थी. इजरायली वायु सेना की शालदाग यूनिट के सदस्यों ने 8 सितंबर को इस ऑपरेशन को अंजाम दिया. ऑपरेशन का मकसद हिजबुल्लाह के लिए सटीक मिसाइलों के निर्माण के लिए बनी अडंरग्राउंड ईरानी साइट को तबाह करना था.

इजरायली सैनिकों ने सीरिया के मस्याफ क्षेत्र में वैज्ञानिक अध्ययन और अनुसंधान केंद्र, [जिसे सीईआरएस या एसएसआरसी के रूप में जाना जाता है], पर अटैक किया. यह साइट इजरायल से 200 किलोमीटर (124 मील) उत्तर में स्थित है, हालांकि सीरिया के पश्चिमी समुद्र तट से केवल 45 किलोमीटर (28 मील) दूर है.

आईडीएफ पांच वर्षों से अधिक समय से इस पर निगरानी रख रहा था और उसने कई बार इसको निशाना बनाया लेकिन उसने पाया कि सीईआरएस में कुछ भूमिगत बुनियादी ढांचे को निशाना बनाने के लिए हवाई हमले काफी नहीं थे.

8 सितंबर को इजरायली वायुसेना के कमांडो कथित तौर पर हेलीकॉप्टरों से नीचे उतरे और फैक्ट्री पर छापा मारा। उन्होंने इसके एंट्री गेट पर कुछ गार्डों को मार डाला, और फिर मिसाइल निर्माण फैक्ट्री में एंट्री कर गए. सैनिकों ने अंडरग्राउंड फैक्ट्री में विस्फोटक रखे, खुफिया सामग्री और दस्तावेज निकाले और सुरक्षित बच निकले.

बलों ने अंडग्राउंड साइट के साथ-साथ मिसाइल बनाने के लिए ईरान द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले उपकरणों को भी दूर से विस्फोट कर नष्ट कर दिया. इजरायली विमानों ने आस-पास के क्षेत्र में कई टारगेट्स पर हमला किया। कथित तौर पर कम से कम 14 लोग मारे गए और 43 घायल हो गए. कुछ इजरायली रक्षा अधिकारियों के अनुसार, सैनिक लगभग एक घंटे तक जमीन पर रहे.
 



from NDTV India - Latest https://ift.tt/41HjyCK
via IFTTT
Share:

Wednesday, January 1, 2025

अब अंतरिक्ष से सीधे मिलेंगे आपके फोन को नेटवर्क, US का सैटेलाइट लॉन्च कर ISRO पूरा करेगा ये सपना

भारत की पूरी दुनिया में एक अलग तरह से पहचान हो रही है. आर्थिक हो या सामाजिक, राजनीति हो या फिर विज्ञान, हम हर क्षेत्र में दुनिया से कदम कदम मिला कर चल रहे हैं. विज्ञान के क्षेत्र में इसरो एक नया कारनामा करने वाला है. दरअसल, अब मोबाइल कॉलिंग के लिए ट्रैडिशनल (पारंपरिक) नेटवर्ट या टावर की जरूरत नहीं पड़ेगी. अब स्पेस  से ही आप दुनिया के किसी भी क्षेत्र में कॉल कर सकते हैं. इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं.

बहुत जल्द अमेरिकी कंपनी इस सपने को हकीकत में बदलने की कोशिश कर रही है. इसमें साथ दे रहा है हमारा इसरो. भारतीय विज्ञान एवं प्रद्योगिकी मंत्री जीतेंद्र सिंह ने बताया था कि फरवरी या मार्च में हम अमेरिकी सैटेलाइट की लॉन्चिंग करेंगे. उन्होंने कहा कि ये मोबाइल संचार के क्षेत्र में एक क्रांति है. लांकि, ना तो इसरो के तरफ से और ना ही केंद्रीय मंत्री के तरफ से कोई आधिकारिक बयान आया है. 

टेक्सास स्थित कंपनी AST SpaceMobile है, जो स्पेस के जरिए लोगों को मोबाइल में नेटवर्क देने का काम करेगी. इस कंपनी का कम्युनिकेशन सैटेलाइट श्रीहरिकोटा से लॉन्च होने वाला है.

क्या खासियत है

  • स्पेस से नेटवर्क मिलेगा, जा सरल होगा
  • दुनिया में कहीं भी रह कर बात किया जा सकता है
  • स्टारलिंक की तरह इंटरनेट की सुविधा रहेगी
  • देखा जाए तो ये ग्लोबल सिम की तरह काम कर सकता है.

अमेरिकी मीडिया ने इस कंपनी की रिपोर्ट की थी, जिसमें इन्वेस्टर ने दावा किया था कि कंपनी जल्द ही दूसरा सैटेलाइट के बारे में सोच रही है. इस मुद्दे पर एनडीटीवी की टीम AST SpaceMobile के सीईओ एबेल एवेलन से प्रतिक्रिया जाननी चाही, मगर उनसे इस मुद्दे पर बात नहीं हो पाई है.

कैसा होगा ब्लूबर्ड सैटेलाइट?

प्रत्येक ब्लूबर्ड उपग्रह में 64 वर्ग मीटर या फुटबॉल मैदान के आधे आकार का एंटीना होगा. उपग्रह का वजन लगभग 6000 किलोग्राम होगा और भारत का रॉकेट इसे पृथ्वी की निचली कक्षा में स्थापित करेगा.

इससे पहले दिए गए एक बयान में एबेल एवेलन ने कहा था कि उन्होंने "ऐसी तकनीक का आविष्कार किया है जो उपग्रहों को सीधे साधारण सेल फोन से जोड़ती है और पृथ्वी की निचली कक्षा में अब तक के सबसे बड़े वाणिज्यिक चरण सरणी के माध्यम से ब्रॉडबैंड इंटरनेट प्रदान करती है."

क्या रहेंगी खासियतें?

  • एएसटी स्पेसमोबाइल का मिशन ग्लोबल कनेक्टिविटी को बढ़ाना है.
  • दुनिया भर में अरबों लोगों को बेहतरीन जिंदगी देनी है
  • स्पेस से नेटवर्क के जरिए विश्व की दूरियों को कम करना है

इस मुद्दे पर इसरो के एक विशेषज्ञ ने कहा कि यह सैटेलाइट मोबाइल संचार के क्षेत्र में एक क्रांति लाएगा. एक्सपर्ट का कहना है कि कंपनी एक विशाल नेटवर्क बनाने की जुगत में है. इसरो विशेषज्ञों ने पुष्टि की है कि एएसटी स्पेसमोबाइल ने ब्लूबर्ड उपग्रह के प्रक्षेपण के लिए भारत के फैट रॉकेट या प्रक्षेपण यान मार्क-3 की सेवाएं ली हैं.

अमेरिकी कंपनी ने आगे कहा: "हमारा लक्ष्य सेलुलर ब्रॉडबैंड को लगभग हर जगह उपलब्ध कराना है ताकि आप बाकी दुनिया से जुड़ सकें - चाहे आप कहीं भी रहते हों या काम करते हों. हम लोगों को उन जगहों पर भी कनेक्ट रहने में मदद करना चाहते हैं जहाँ पारंपरिक नेटवर्क नहीं जुड़ पाते, जिसमें मौजूदा टेलीकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर के विफल होने की स्थिति भी शामिल है.

हम वैश्विक डिजिटल अर्थव्यवस्था में नई आबादी का स्वागत करने की उम्मीद करते हैं, जिससे काम, शिक्षा, सोशल नेटवर्किंग, स्वास्थ्य सेवा और बहुत कुछ के अवसर खुलेंगे. AST स्पेसमोबाइल के नियोजित समाधान के लिए सेलुलर सेवा प्रदाताओं को बदलने की आवश्यकता नहीं हो सकती है. हम ज़रूरत पड़ने पर अपने उपग्रहों को वैकल्पिक कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए दुनिया भर के मोबाइल नेटवर्क ऑपरेटरों के साथ काम कर रहे हैं."



from NDTV India - Latest https://ift.tt/UzY6uP8
via IFTTT
Share:

Tuesday, December 31, 2024

बेबी जॉन को कुचला शाहरुख खान की इस पुरानी फिल्म ने, 11 दिन में कमा डाले 100 करोड़ रुपये

बेबी जॉन 2024 की चर्चित फिल्मों में से एक रही. यह फिल्म तलपति विजय की फिल्म थेरी का रीमेक थी, जिसे दिग्गज डायरेक्टर एटली कुमार ने बनाया था. वहीं एटली ने बेबी जॉन को प्रोड्यूस किया है. यह फिल्म क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई. पहले ही दिन में वरुण धवन, कीर्ति सुरेश, जैकी श्रॉफ और वामिका गब्बी स्टारर बेबी जॉन कमाई के लिए बॉक्स ऑफिस पर स्ट्रगल कर रही है. इस बिग बजट फिल्म का हाल यह है कि अभी तक 50 करोड़ रुपये भी नहीं कमा पाई है. 

वहीं बेबी जॉन से पुरानी फिल्म मुफासा :द लॉयन किंग ने कमाई में रिकॉर्ड तोड़ रही है. यह फिल्म 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. जिसमें शाहरुख खान ने अपनी आवाज दी है. यह फिल्म अपने पहले दिन से बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है. 11 दिन में मुफासा ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.  शाहरुख खान की फिल्म मुफासा ना केवल वरुण धवन की बेबी जॉन को कुचल चुकी है बल्कि अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2: द रूल को भी कड़ी टक्कर दे रही है. 

डिज्नी की मुफासा: द लायन किंग ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. हॉलीवुड प्रोजेक्ट ने अपनी रिलीज के 11 दिनों में ₹100 करोड़ क्लब को पार करते हुए एक मील का पत्थर हासिल किया है. डिज़्नी की यह फिल्म भारत में 20 दिसंबर को अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज हुई थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफ़िस पर अपने पहले 10 दिनों में अच्छा प्रदर्शन किया है. इसने ₹106.70 करोड़ (नेट) कलेक्शन किया है. बॉक्स ऑफिस पर यह कलेक्शन ऐसे समय में आया है जब अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2: द रूल ताबड़तोड़ कमाई कर रही है.फिलहाल मुफासा, अंग्रेजी और हिंदी बॉक्स ऑफिस पर 37-37 करोड़ रुपये की कमाई हो चुकी है, जबकि तमिल और तेलुगु में क्रमशः 18 और 14.8 करोड़ रुपये की कमाई हुई है.
 



from NDTV India - Latest https://ift.tt/USwKdja
via IFTTT
Share:

Monday, December 30, 2024

दिल्ली: वोटर लिस्ट में फर्जी नाम जोड़ने की कोशिश को पुलिस ने किया नाकाम, शाहीन बाग में 6 आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने फर्जी दस्तावेजों के जरिए वोटर रजिस्ट्रेशन करने के आरोप में 6 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में से कुछ लोग फर्जी दस्तावेज बनाने में शामिल थे. पुलिस के अनुसार आरोपियों द्वारा जाली दस्तावेज बनाने के लिए एक सीपीयू का उपयोग किया जा रहा था. शाहीन बाग थाने में इस मामले में दो अलग-अलग केस दर्ज किए गए हैं. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

बीते 25 दिसंबर को ओखला विधान सभा क्षेत्र के  निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी (ईआरओ) विनोद कुमार ने  शाहीन बाग में शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत में उन्होंने कहा था कि चार लोगों ने जाली दस्तावेजों का उपयोग करके मतदाता पहचान पत्र में पता बदलने के लिए आवेदन किया था. इसके बाद 29 दिसंबर को  एक और शिकायत विनोद कुमार, ईआरओ,ओखला विधान सभा से मिली  कि फर्जी दस्तावेजों का उपयोग करके मतदाता पंजीकरण के कार्यालय में नए मतदाता पंजीकरण के लिए 4 आवेदन प्राप्त हुए हैं. फिर दिल्ली के शाहीन बाग थाने में 2 केस दर्ज किए गए.

दिल्ली पुलिस ने फर्जी दस्तावेजों के जरिए वोटर रजिस्ट्रेशन करने के आरोप में 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में 32 वर्षीय मोहम्मद नईम (शाहीन बाग), 30 वर्षीय रिज़वान उल हक (जामिया नगर), 37 वर्षीय सबाना खातून (शाहीन बाग), 27 वर्षीय रजत श्रीवास्तव (फ़रीदाबाद), 51 वर्षीय वी. त्रिलोक चंद (चिराग दिल्ली) और सचिन कुमार (मालवीय नगर, दिल्ली) शामिल हैं.

पुलिस के मुताबिक चुनावी पंजीकरण प्रक्रिया में हेरफेर करने के लिए तकनीक और जाली दस्तावेजों  का प्रयोग किया गया. शाहीन बाग में रहने वाले नईम (32) ने जाली बिजली बिल का इस्तेमाल कर अपने वोटर आईडी में पता बदलने के लिए आवेदन किया है. वह पेशे से इलेक्ट्रीशियन है. रिजवान उल हक (30)- शाहीन बाग में एक साइबर कैफे के मालिक रिजवान ने मोहम्मद के लिए बिजली बिल में जालसाजी की। नईम फ़ोटोशॉप का उपयोग कर रहा है. सबाना खातून (37)- शाहीन बाग, सबाना में रहने वाली एक गृहिणी ने जाली बिजली बिल का उपयोग करके पता बदलने के लिए आवेदन किया. 

रजत श्रीवास्तव (27) - जसोला में एक साइबर कैफे संचालक, रजत ने कई लोगों के बिजली बिल बनाने के लिए एक ऑनलाइन पीडीएफ संपादन उपकरण का उपयोग किया. वो शाहीन बाग थाने में दर्ज दोनों मामलों में शामिल पाया गया है. सचिन कुमार (27) - दिल्ली के एक अस्पताल में हाउसकीपिंग में कार्यरत. सचिन ने अपने मूक-बधिर चाचा किसुनी के लिए दस्तावेज तैयार करने के लिए त्रिलोक चंद से संपर्क किया. उसका कथित मकसद अपने चाचा के नाम से जमीन ट्रांसफर करना था.

त्रिलोक चंद (51) - मालवीय नगर में एक निजी शिक्षक, त्रिलोक ने कथित तौर पर फर्जी दस्तावेज बनाने के लिए रजत श्रीवास्तव के साथ सहयोग किया और कथित किसुनी को 4-5 सालों से जानता है. 



from NDTV India - Latest https://ift.tt/FGleknK
via IFTTT
Share:

Sunday, December 29, 2024

साल 2024 : शेयर बाजारों के लिए काफी उतार-चढ़ाव वाला वर्ष, पर लगातार नौवें साल दिया ‘रिटर्न’

‘दलाल स्ट्रीट' के लिए 2024 का साल काफी उतार-चढ़ाव वाला रहा है. साल के दौरान जहां भारतीय शेयर बाजारों ने कई बार रिकॉर्ड बनाया, वहीं दूसरी ओर उसे बीच-बीच बड़े नुकसान का भी सामना करना पड़ा. हालांकि, इसके बावजूद घरेलू कोषों के प्रवाह तथा मजबूत वृहद परिदृश्य की वजह से स्थानीय शेयरों ने साल के दौरान निवेशकों को सकारात्मक प्रतिफल (Return) दिया है.

मोतीलाल ओसवाल वेल्थ मैनेजमेंट ने एक नोट में कहा है कि साल की पहली छमाही में कंपनियों के मजबूत वित्तीय नतीजों, घरेलू कोषों के प्रवाह में उछाल और मजबूत वृहद परिदृश्य की वजह से निफ्टी सितंबर, 2024 में 26,277.35 अंक के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंचा गया था.

नोट में कहा गया, ‘‘पिछले दो माह में बाजार अपने सर्वकालिक उच्चस्तर से नीचे आ गया है. यह 2020 में कोविड-19 महामारी के बाद तीसरी बड़ी गिरावट थी. इसकी मुख्य वजह घरेलू और वैश्विक कारकों की वजह से विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) की जबर्दस्त बिकवाली है.''

इस साल 27 दिसंबर तक बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 6,458.81 अंक या 8.94 प्रतिशत चढ़ा है. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में 2,082 अंक या 9.58 प्रतिशत का उछाल आया है. यह साल काफी घटनाक्रमों का रहा. साल के दौरान भारत में आम चुनाव के अलावा अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव मुख्य घटनाक्रम रहे.

इसके अलावा शेयर बाजारों पर दो प्रमुख भू-राजनीतिक घटनाक्रमों...इजरायल-ईरान संघर्ष और रूस-यूक्रेन युद्ध का भी असर पड़ा.

वर्ष 2024 में तेजड़ियों और मंदड़ियों के बीच काफी संघर्ष देखने को मिला. वैश्विक वृहद आर्थिक आंकड़ों और भू-राजनीतिक तनाव ने बाजार को काफी प्रभावित किया, जिसकी वजह से बाजार में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिला. हालांकि, दुनियाभर में अनिश्चितताओं के बावजूद भारतीय बाजारों ने काफी हद तक दबाव के बीच अच्छा प्रदर्शन किया और निवेशकों को बेहतर रिटर्न दिया.

मेहता इक्विटीज लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शोध-अनुसंधान विश्लेषक प्रशांत तापसे ने कहा, ‘‘यह मूल्यांकन में उछाल का साल भी था, जिसने भारतीय बाजारों को दुनिया में सबसे महंगा बना दिया. बाजार में अतिरिक्त तरलता ने मूल्यांकन को ऊंचाई पर पहुंचा दिया जिसकी वजह से अंतत: ‘करेक्शन' देखने को मिला.

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स इस साल 27 सितंबर को 85,978.25 के अपने रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा था. उसी दिन निफ्टी ने भी अपने 26,277.35 अंक के सर्वकालिक उच्चस्तर को छुआ था. 2024 लगातार नौवां साल रहा है जबकि स्थानीय शेयर बाजारों ने निवेशकों को सकारात्मक रिटर्न दिया है. इस दौरान छोटी और मझोली कंपनियों के शेयरों का प्रदर्शन बड़ी कंपनियों से बेहतर रहा. यही वजह है कि मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों ने निवेशकों को ‘लार्जकैप' की तुलना में अधिक रिटर्न दिया है.

स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट लि के शोध प्रमुख संतोष मीणा ने कहा, ‘‘हालांकि, निफ्टी और सेंसेक्स का प्रदर्शन अन्य देशों विशेषरूप से अमेरिका के बाजारों से कमजोर रहा है. इस खराब प्रदर्शन की वजह विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) की जबर्दस्त बिकवाली है.''

सितंबर के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर से सेंसेक्स 8.46 प्रतिशत नीचे आ चुका है. वहीं, निफ्टी रिकॉर्ड स्तर से 9.37 प्रतिशत टूट चुका है.

अकेले अक्टूबर में सेंसेक्स 4,910.72 अंक या 5.82 प्रतिशत नीचे आया था. इसी महीने निफ्टी में 1,605.5 अंक या 6.22 प्रतिशत की गिरावट आई थी.

दिसंबर में अब तक सेंसेक्स 1,103.72 अंक या 1.38 प्रतिशत नीचे आया है. अक्टूबर में एफआईआई ने भारतीय बाजारों से 94,017 करोड़ रुपये की निकासी की थी.

बीते साल यानी 2023 में सेंसेक्स 11,399.52 अंक या 18.73 प्रतिशत चढ़ा था. वहीं निफ्टी 3,626.1 अंक या 20 प्रतिशत के लाभ में रहा था.



from NDTV India - Latest https://ift.tt/v3Ee80l
via IFTTT
Share:

Sunday, December 15, 2024

आ गया बड़ी बचत का मौका! इलेक्ट्रिक केटल पर ऐसी वॉलेट-फ्रेंडली डील्स नहीं मिलेगी आपको कहीं

इलेक्ट्रिक केटल लंबे समय से हर किचन में जरूरी रही है, जो पानी उबालने के सरल कार्य को तेज और अधिक कुशल बनाती है. चाहे आप चाय, कॉफी बना रहे हों, या बस सूप और नूडल्स के लिए पानी उबाल रहे हों, एक इलेक्ट्रिक केटल आपकी भरोसेमंद किचन साथी हो सकती है. त्योहारी सीज़न पूरे जोरों पर है, Flipkart विभिन्न प्रकार की टॉप-रेटेड इलेक्ट्रिक केटल्स पर अट्रैक्टिव छूट दे रहा है. स्लीक स्टेनलेस स्टील मॉडल से लेकर मल्टीफ़ंक्शनल कुकर तक, हर किसी के लिए कुछ न कुछ है. आइए कुछ बेस्ट डील्स के बारे में जानें, ताकि आप बड़ी बचत करते हुए एक स्मार्ट ऑप्शन चुन सकें.

इलेक्ट्रिक केटल पर 72% तक की छूट पर टॉप 12 Flipkart डील

1. Orient Electric EKDH15BP Durahot Cool Touch Electric Kettle (1.5 L, Black)

Discount: 60% | Price: ₹899 | M.R.P.: ₹2,299 | Rating: 4.1 out of 5 stars (285 Ratings & 821 Reviews)

Orient Electric EKDH15BP उन लोगों के लिए एक बढ़िया ऑप्शन है जो ज़्यादा गरम होने की चिंता किए बिना तुरंत उबालना पसंद करते हैं. 1.5 लीटर कैपेसिटी के साथ, यह आसानी से 6 कप तक पानी संभाल सकता है, जो इसे छोटे घरों या ऑफिस यूज़ के लिए बिल्कुल सही बनाता है. इसका स्लीक ब्लैक डिज़ाइन एक कूल-टच बॉडी द्वारा पूरक है, जो यह सुनिश्चित करता है कि आप इसे जलने के जोखिम के बिना संभाल सकते हैं. सूखे फोड़े और ज़्यादा गरम होने से सुरक्षा के साथ, यह उपयोग के दौरान मानसिक शांति प्रदान करता है.

खासियतें: 

  • क्विक उबालने के लिए 1500 W
  • 1.5 लीटर कैपेसिटी, 4-6 कप के लिए उपयुक्त
  • ऑटो कट-ऑफ और ड्राई बॉयल सुरक्षा
  • सेफ हैंडलिंग के लिए कूल-टच बॉडी
  • 1 साल की वारंटी


2. NOVA NKT-2750 Electric Kettle (1.5 L, Black)

Discount: 71% | Price: ₹489 | M.R.P.: ₹1,695 | Rating: 4.2 out of 5 stars (23,662 Ratings & 270 Reviews)

NOVA NKT-2750 फंक्शनेलिटी के साथ सपोर्ट को जोड़ता है. इसमें एक छिपा हुआ हीटिंग एलिमेंट है, जो कुशल उबाल सुनिश्चित करता है, और आसान उपयोग के लिए एक एर्गोनोमिक डिज़ाइन है. ऑटो शट-ऑफ और बॉयल-ड्राई सुरक्षा सुरक्षा सुनिश्चित करती है, जबकि 360-डिग्री घूमने वाला आधार फीचरजनक कॉर्डलेस ऑपरेशन की अनुमति देता है. यह उन लोगों के लिए एक आदर्श ऑप्शन है जो कम बजट में विश्वसनीयता चाहते हैं.

खासियतें: 

  • क्विक और कुशल उबलने के लिए 1500 डब्ल्यू
  • 1.5 एल कैपेसिटी
  • छुपा हुआ हीटिंग एलिमेंट
  • सुरक्षा के लिए ऑटो कट-ऑफ
  • 360-डिग्री घूमने वाला आधार
  • 1 साल की ब्रांड वारंटी


3. TEXUM TEK/HK50 Electric Kettle (1.5 L, Black)

Discount: 71% | Price: ₹849 | M.R.P.: ₹2,999

TEXUM TEK/HK50 इलेक्ट्रिक केटल एक कॉम्पैक्ट डिज़ाइन में बहुमुखी प्रतिभा और सुरक्षा प्रदान करती है. 1500 वॉट हीटिंग एलिमेंट से सुसज्जित, यह क्विक उबाल सुनिश्चित करता है, और कूल-टच हैंडल और ढक्कन अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करते हैं. यह केटल सिर्फ पानी उबालने के लिए नहीं है - इसका चौड़ा मुंह और धोने योग्य फिल्टर इसे सफाई के लिए एकदम सही बनाता है, जबकि इसकी 1.5 लीटर कैपेसिटी विभिन्न प्रकार के उपयोगों के लिए उपयुक्त है.

खासियतें: 

  • शक्तिशाली 1500 W हीटिंग एलिमेंट
  • कई कपों के लिए 1.5 लीटर कैपेसिटी
  • ऑटो शट-ऑफ और उबाल-सूखा प्रोटेक्शन
  • सुरक्षा के लिए कूल-टच हैंडल और ढक्कन
  • स्लीक स्टेनलेस स्टील बॉडी


4. KenBerry Handy Cook Multi Cooker Electric Kettle (1.65 L, Black)

Discount: 39% | Price: ₹1,499 | M.R.P.: ₹2,495 | Rating: 4 out of 5 stars (10,475 Ratings & 1,042 Reviews)

KenBerry Handy Cook Multi Cooker उन लोगों के लिए एक बहुमुखी ऑप्शन है, जिन्हें सिर्फ एक इलेक्ट्रिक केटल के अलावा और भी बहुत कुछ चाहिए. चाहे आप पानी उबाल रहे हों, चाय बना रहे हों, इंस्टेंट नूडल्स बना रहे हों, या यहां तक कि शिशु आहार भी बना रहे हों, यह केटल प्रक्रिया को आसान बना देती है. अपनी 1.65 लीटर कैपेसिटी और कूल-टच हैंडल के साथ, इसे फीचर और सुरक्षा दोनों के लिए डिज़ाइन किया गया है.

खासियतें: 

  • विभिन्न व्यंजनों के लिए मल्टी-पर्पस फंक्शनेलिटी 
  • 1.65 एल कैपेसिटी
  • कूल-टच हैंडल और डबल-लेयर निर्माण
  • ड्यूरेबिलिटी के लिए स्टेनलेस स्टील आंतरिक शरीर
  • साफ करने और निर्वाह करने में आसान


5. NutriPro MULTI Multi Cooker Electric Kettle (1.2 L, Black)

Discount: 41% | Price: ₹999 | M.R.P.: ₹1,699 | Rating: 3.9 out of 5 stars (154 Ratings & 16 Reviews)

NutriPro Multi Cooker को भोजन की तैयारी को आसान बनाने के लिए डिज़ाइन किया गया है. इसके कॉम्पैक्ट आकार और मल्टी-पर्पस का मतलब है कि आप इसका उपयोग पानी उबालने से लेकर सब्जियों को भाप में पकाने और चावल पकाने तक हर चीज के लिए कर सकते हैं. ऑटो शट-ऑफ फीचर सुरक्षा सुनिश्चित करती है, जबकि ड्यूरेबल प्लास्टिक और स्टेनलेस-स्टील निर्माण लोंगेविटी विश्वसनीयता का वादा करता है.

खासियतें: 

  • 1.2 एल कैपेसिटी
  • मल्टी-फंक्शनल डिज़ाइन (केटल, स्टीमर, चावल कुकर)
  • सुरक्षा के लिए ऑटो शट-ऑफ फीचर
  • हटाने योग्य भागों से साफ करना आसान है
  • 1 साल की वारंटी


6. V-Guard VKS15 Stainless Steel 1500 W Electric Kettle (1.5 L, Matte, Steel)

Discount: 46% | Price: ₹699 | M.R.P.: ₹1,299 | Rating: 4.2 out of 5 stars (16,852 Ratings & 1,228 Reviews)

यदि आप एक अफोर्डेबल और ड्यूरेबल इलेक्ट्रिक केटल की तलाश में हैं, तो V-Guard VKS15 एक बढ़िया विकल्प है. स्टेनलेस स्टील से निर्मित, यह न केवल रखरखाव में आसान है बल्कि आपकी किचन में एक स्लीक स्पर्श भी जोड़ता है. 360-डिग्री घूमने वाला बेस इसे यूजर के अनुकूल बनाता है, और ऑटो शट-ऑफ और ड्राई बॉयल प्रोटेक्शन हर बार सुरक्षा सुनिश्चित करता है.

खासियतें: 

  • शीघ्र उबालने के लिए 1500 W
  • ड्यूरेबिलिटी के लिए स्टेनलेस स्टील बॉडी
  • 360-डिग्री घूमने वाला आधार
  • आरामदायक कूल-टच हैंडल
  • ऑटो शट-ऑफ और ड्राई बॉयल सुरक्षा
  • 1 साल की वारंटी


7. BAJAJ KTX 1.8 L DLX Electric Kettle (1.8 L, Stainless Steel)

Discount: 62% | Price: ₹799 | M.R.P.: ₹2,150 | Rating: 4.7 out of 5 stars (417,606 Ratings & 1,115 Reviews)

Bajaj KTX 1.8 L DLX बड़े घरों या उन लोगों के लिए एकदम सही ऑप्शन है जो अक्सर मेहमानों का मनोरंजन करते हैं. अपनी 1.8 लीटर कैपेसिटी और छुपे हुए हीटिंग एलिमेंट के साथ, यह सुरक्षा से समझौता किए बिना तेजी से उबलना सुनिश्चित करता है. कॉर्ड स्टोरेज फीचर आपकी किचन को साफ रखती है, और स्टेनलेस-स्टील बॉडी सुंदरता का स्पर्श जोड़ती है.

खासियतें: 

  • बड़े बैचों के लिए 1.8 एल कैपेसिटी
  • तेजी से उबालने के लिए छुपा हुआ हीटिंग एलिमेंट
  • आसान ऑर्गनाइज़ेशन  के लिए कॉर्ड स्टोरेज फीचर
  • स्टेनलेस स्टील निर्माण
  • 2 साल की वारंटी


8. KENT 116114 Multi Cooker Electric Kettle (1.2 L, White)

Discount: 55% | Price: ₹1,299 | M.R.P.: ₹2,900 | Rating: 4.1 out of 5 stars (3,827 Ratings)

KENT 116114 Multi Cooker Electric Kettle सिर्फ एक केटल से कहीं अधिक है. अपनी मल्टी-कुकिंग फीचर्स के साथ, यह टूल आपको इडली को भाप में पकाने, मोमोज बनाने, अंडे उबालने और यहां तक कि इंस्टेंट नूडल्स पकाने की भी फीचर देता है - यह सब आसानी से. केटल में तेजी से खाना पकाने के लिए 800W उच्च-शक्ति हीटिंग एलिमेंट और आपके भोजन की निगरानी के लिए एक ट्रांसपेरेंट ढक्कन है. यह एक कूल-टच हैंडल के साथ आता है, जो सुरक्षित और आसान हैंडलिंग सुनिश्चित करता है, जबकि ऑटो टर्न-ऑफ फीचर अधिक खाना पकाने से रोकती है. चाहे आप अकेले रहते हों या छोटे परिवार में, फीचरजनक किचन एक्सपीरियंस के लिए यह बहुमुखी कुकर आपके पास होना ही चाहिए.


9. Longway Kestro 1500 W Electric Kettle (2 L, Black)

Discount: 65% | Price: ₹449 | M.R.P.: ₹1,299 | Rating: 4.2 out of 5 stars (14,757 Ratings)

Longway Kestro Electric Kettle उन लोगों के लिए एकदम सही है, जिन्हें अफोर्डेबल कीमत पर विश्वसनीय और ड्यूरेबल केटल की जरूरत है. इसके एर्गोनोमिक डिज़ाइन में एक कूल-टच हैंडल शामिल है जो पानी उबालते समय सुरक्षा सुनिश्चित करता है. हाई क्वालिटी वाले स्टेनलेस स्टील से निर्मित, यह 2L केटल रस्ट रेजिस्टेंस और रखरखाव में आसान है. यह हॉस्टल में रहने वालों, यात्रियों या ऐसे किसी भी व्यक्ति के लिए आदर्श साथी है, जो एक कप चाय या कॉफी का आनंद लेता है. केटल की 1500W शक्ति क्विक उबाल सुनिश्चित करती है, जो इसे बिजी रूटीन वाले लोगों के लिए एक आदर्श विकल्प बनाती है.


10. Longway Handy Multi Cooker Electric Kettle (1.5 L, Grey)

Discount: 62% | Price: ₹849 | M.R.P.: ₹2,290 | Rating: 4.2 out of 5 stars (3,537 Ratings)

Longway Handy Multi Cooker Electric Kettle एक अत्यधिक बहुमुखी किचन टूल है. पानी उबालने के अलावा, आप इस केटल का उपयोग इंस्टेंट नूडल्स, सूप और बहुत कुछ पकाने के लिए कर सकते हैं. इसकी 1.5L कैपेसिटी व्यक्तियों और छोटे परिवारों दोनों के लिए बिल्कुल उपयुक्त है. कूल-टच हैंडल उपयोग के दौरान सुरक्षा सुनिश्चित करता है, जबकि केटल की कम बिजली खपत (600W) इसे एनर्जी एफ़िशिएंट बनाती है. चाहे आप एक कप चाय के लिए पानी गर्म कर रहे हों या तुरंत नाश्ता तैयार कर रहे हों, यह मल्टी-कुकर केटल किसी भी किचन के लिए एक बढ़िया अतिरिक्त है.

खासियतें: 

  • 1.5L कैपेसिटी
  • मल्टी-कुकर फंक्शनल 
  • एनर्जी एफ़िशिएंट (600W पावर)
  • कूल-टच हैंडल
  • सुरक्षा के लिए ऑटो शट-ऑफ फीचर
  • 1 साल की वारंटी


11. Flipkart SmartBuy Prime Electric Kettle (1.8 L, Silver)

Discount: 72% | Price: ₹419 | M.R.P.: ₹1,499 | Rating: 4.1 out of 5 stars (5,879 Ratings)

बजट-फ्रेंडली ऑप्शन चाहने वालों के लिए, Flipkart स्मार्टबाय प्राइम इलेक्ट्रिक केटल एक शानदार डील पेश करता है. अपनी प्रचुर 1.8L कैपेसिटी के साथ, यह केटल बड़े घरों के लिए बिल्कुल उपयुक्त है. हेवी-गेज स्टेनलेस स्टील बॉडी ड्यूरेबिलिटी और प्रभावी गर्मी प्रतिधारण सुनिश्चित करती है. यह केटल चाय, कॉफी या यहां तक कि सूप तैयार करने के लिए पानी उबालने के लिए आदर्श है. केटल का सरल डिज़ाइन, इसकी कम कीमत के साथ मिलकर, इसे अफोर्डेबल लेकिन कुशल इलेक्ट्रिक केटल की तलाश करने वाले किसी भी व्यक्ति के लिए टॉप दावेदार बनाता है.

खासियतें: 

  • बड़ी सर्विंग्स के लिए 1.8L कैपेसिटी
  • हेवी-गेज स्टेनलेस स्टील बॉडी
  • ड्यूरेबल और गर्मी बनाए रखने वाला
  • पानी उबालने और सूप तैयार करने के लिए बिल्कुल सही
  • 1 साल की वारंटी

Flipkart पर इलेक्ट्रिक केटल पर रोमांचक डील्स की पेशकश के साथ, अब हाई क्वालिटी वाली केटल में निवेश करने का आदर्श समय है जो वर्षों तक आपकी सेवा करेगी. चाहे आप नोवा एनकेटी-2750 जैसे बजट-फ्रेंडली ऑप्शन की तलाश कर रहे हों या केनबेरी हैंडी कुक जैसे मल्टी-पर्पस पावरहाउस की, ऑप्शन की कोई कमी नहीं है. प्रत्येक मॉडल दक्षता, सुरक्षा और उपयोग में आसानी को जोड़ता है, यह सुनिश्चित करता है कि हर उबाल के साथ आपकी किचन का एक्सपीरियंस बेहतर हो. अभी Flipkart पर खरीदारी करें.



from NDTV India - Latest https://ift.tt/eoOw7MV
via IFTTT
Share:

Sunday, December 8, 2024

Explainer: सीरिया के पतन से मध्य पूर्व में शक्ति संतुलन पर क्या होगा असर?

मध्य पूर्व में एक बड़े तख्ता पलट के तहत सीरिया में इस्लामी विद्रोहियों ने दमिश्क पर नियंत्रण करने के बाद रविवार को राष्ट्रपति बशर अल-असद को पद से हटाने की घोषणा कर दी. इससे असद को भागने पर मजबूर होना पड़ा. करीब 13 साल से अधिक समय तक चले गृहयुद्ध के बाद असद के परिवार के दशकों के शासन का अंत हो गया. बशर अल-असद का पतन क्षेत्र में बड़ा प्रभाव रखने वाले रूस और ईरान के लिए एक बड़ा झटका है. यह दोनों असद के ऐसे प्रमुख सहयोगी हैं जिन्होंने संघर्ष में महत्वपूर्ण दौर में उनका समर्थन किया था.

सीरिया में असद परिवार के पांच दशक के शासन के अंत के बाद क्षेत्र में सत्ता संतुलन नया आकार लेने वाला है. क्षेत्रीय और वैश्विक ताकतें इस नाटकीय रूप से हुए शासन परिवर्तन के बाद पैदा हुए शून्य को भरने के लिए उभर रही हैं. सीएनएन की एक रिपोर्ट के अनुसार, पश्चिमी और अरब राज्य, इजरायल के साथ मिलकर सीरिया में ईरान के प्रभाव को कम करने की कोशिश करेंगे, लेकिन उनकी ओर से असद की जगह कट्टरपंथी इस्लामी शासन का समर्थन किए जाने की संभावना नहीं है. 

Latest and Breaking News on NDTV

ईरान के लिए सीरिया का पतन उसके तथाकथित प्रतिरोध की धुरी को तोड़ सकता है, जिसमें उसके सहयोगी राज्य और मिलिशिया शामिल हैं.

असद की बरबादी का कारण क्या था?

पिछले सप्ताह इजरायल द्वारा हिज़्बुल्लाह को कमजोर करने और क्षेत्र में ईरान की मौजूदगी कमजोर करने के बाद विद्रोहियों को कथित तौर पर अलेप्पो की ओर बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया गया था. असद विरोधी गुटों का प्रतिनिधित्व करने वाले सीरियाई विपक्षी नेता हादी अल-बहरा ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को दिए गए एक इंटरव्यू में बताया, "लेबनान युद्ध और हिज्बुल्लाह बलों में कमी के कारण (असद के) शासन को कम समर्थन मिला."

उन्होंने कहा कि ईरान समर्थित मिलिशिया के पास भी कम संसाधन हैं और रूस ने अपनी "यूक्रेन समस्या" के कारण असद की सेनाओं को कम हवाई कवर उपलब्ध कराया.

Latest and Breaking News on NDTV

किसका क्या दांव पर लगा?

ईरान

ईरान ने सालों से सीरिया का इस्तेमाल मुख्य रूप से सुन्नी राष्ट्र में तैनात प्रॉक्सी ग्रुपों के जरिए अपने क्षेत्रीय प्रभाव का विस्तार करने के लिए किया है. तेहरान ने अपने प्रॉक्सी हिजबुल्लाह के साथ मिलकर सीरियाई सरकारी बलों को खोए हुए क्षेत्र को वापस पाने में मदद की है. इस्लामिक रिपब्लिक ने असद की सेना को सलाह देने के लिए अपने इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) कमांडरों को भी भेजा, जो राष्ट्रपति को सत्ता में बनाए रखने में मददगार साबित हुए.

हालांकि पिछले साल अक्टूबर में मध्य पूर्वी संघर्ष की शुरुआत के बाद से जब फिलिस्तीनी आतंकवादी गुट हमास ने इजरायल पर हमला किया, तब हिजबुल्लाह ने इजरायल के साथ अपने युद्ध पर ध्यान केंद्रित करने के लिए सीरिया से अपनी सेना वापस बुला ली थी. ईरान कथित तौर पर इजरायल से लड़ने वाले अपने प्रॉक्सी को हथियार भेजने के लिए सीरिया में सप्लाई रूट का उपयोग कर रहा है. अलेप्पो और संभावित रूप से लेबनान की सीमा से लगे अन्य शहरों के बरबाद होने से वे मार्ग बाधित हो सकते हैं. इससे ईरान मुश्किल स्थिति में आ सकता है. विशेषज्ञों के अनुसार सीरिया को खोना ईरान के लिए "बहुत बड़ा झटका" होगा.

Latest and Breaking News on NDTV

वाशिंगटन डीसी में स्थित क्विंसी इंस्टीट्यूट की कार्यकारी उपाध्यक्ष त्रिता पारसी ने सीएनएन को बताया, "ईरानियों ने सीरिया में जो निवेश किया है, वह बहुत महत्वपूर्ण है. यह लेबनान के लिए एक महत्वपूर्ण लैंड ब्रिज है, लेकिन साथ ही ईरानियों का असद शासन के साथ गठबंधन इस्लामिक गणराज्य के इतिहास में भी कायम है." 

रिपोर्ट के अनुसार, ईरान इस क्षेत्र में अपने प्रॉक्सी का उपयोग आने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के प्रशासन के साथ संभावित वार्ता में लाभ के रूप में करना चाहेगा.

पारसी ने कहा, "यदि ईरान क्षेत्र में अपनी स्थिति बहुत अधिक खो देता है, तो क्या वे बातचीत करने के लिए बहुत कमजोर हो जाएंगे? लेकिन यदि वे उस स्थिति को यथासंभव बनाए रखने के लिए जवाबी कार्रवाई करते हैं, तो क्या वे युद्ध को उस स्तर तक बढ़ाने का जोखिम उठाएंगे, जहां कूटनीति संभव नहीं रह जाएगी?"

लेबनान

विशेषज्ञों के अनुसार, सीरिया में होने वाली घटनाओं का लेबनान पर असर पड़ना तय है, जहां तेहरान के प्रॉक्सी हिज्बुल्लाह और इजरायल के बीच एक समझौता अधर में लटका हुआ है. हिज्बुल्लाह असद शासन को बचाए रखने में एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी था, लेकिन इजरायल के साथ युद्ध के कारण यह कमजोर हो गया है.

यदि सीरियाई विद्रोही लेबनान की सीमा तक पहुंचने में सफल हो जाते हैं, तो ईरान से हिज़्बुल्लाह का मुख्य लॉजिस्टिक्स और सप्लाई रूट, जो कि सीरिया और इराक से होकर गुजरता है, कट सकता है, जिससे तेहरान का प्रॉक्सी लेबनान में सीमित हो सकता है.

Latest and Breaking News on NDTV

यूरोन्यूज ने बेक्का घाटी से लेबनानी सांसद एंटोनी हबची के हवाले से कहा, "आज सीरिया में जो कुछ हो रहा है, उसका एक कारण लेबनान में सामरिक हथियारों के प्रवेश को रोकने के लिए सीरियाई-लेबनानी सीमाओं पर नियंत्रण है."

हबची ने कहा, "तुर्की ने यह सुनिश्चित करने का प्रयास किया है कि लेबनानी सीमाएं सीरिया के माध्यम से सामरिक हथियारों के स्थानांतरण का मार्ग न बनें. यहां तक कि अल-असद भी यहां अपने क्षेत्र से होकर गुजरने वाले रूट को नियंत्रित नहीं करता है, जिस पर अन्य गुटों और अंतरराष्ट्रीय ताकतों व विशेष रूप से ईरान का नियंत्रण है."

तुर्की

तुर्की राष्ट्रपति असद के साथ अपने प्रभाव को बढ़ाने की कोशिश कर रहा था ताकि क्षेत्र में अपनी स्थिति को मजबूत कर सके. इससे उसका तुर्की-सीरिया सीमा पर स्थित कुर्द अलगाववादियों पर अधिक नियंत्रण पाना संभव हो सकता था. अंकारा ने पिछले दशक में रूस के साथ वार्ता में विद्रोहियों का प्रतिनिधित्व किया था, जिसके परिणामस्वरूप अंततः 2020 में सीरियाई सरकार और विपक्षी ताकतों के बीच युद्धविराम समझौता हुआ था.

Latest and Breaking News on NDTV

विपक्षी ताकतों को समर्थन देने के बावजूद तुर्की ने सीरिया के साथ मेल-मिलाप की संभावना से इनकार नहीं किया है. तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन लंबे समय से कुर्द राष्ट्रवाद का विरोध करते रहे हैं. उन्होंने बार-बार कहा है कि उनका अंतिम लक्ष्य कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी (PKK) को खत्म करना है, जो तुर्की और इराक में स्थित एक कुर्दिश उग्रवादी और राजनीतिक समूह है. इसने तीन दशकों से अधिक समय तक तुर्की राज्य के खिलाफ लड़ाई लड़ी है. अंकारा का एक और लक्ष्य कथित तौर पर देश के अर्ध-स्वायत्त उत्तरी क्षेत्रों में तेल-समृद्ध सीरियाई सेंचुरी पर नियंत्रण बनाए रखना है.

इजरायल

सीरिया में सत्ता के असंतुलन ने इजरायल को भी मुश्किल स्थिति में डाल दिया है. जबकि राष्ट्रपति असद इजरायल को दुश्मन मानते थे, हालांकि उन्होंने तेल अवीव को कोई सीधा खतरा नहीं बताया और पिछले साल सीरिया में नियमित इजरायली हमलों का जवाब नहीं देने का विकल्प चुना था.

हालांकि, असद के शासन ने लेबनान में हिजबुल्लाह को हथियार सप्लाई करने के लिए ईरान को अपने क्षेत्र का उपयोग करने की अनुमति दी. लेकिन असद के पतन से इजरायल को राहत नहीं मिली क्योंकि सीरिया में विद्रोह का नेतृत्व करने वाला समूह हयात तहरीर अल शाम (HTS) है जिसका नेता अबू मुहम्मद अल जोलानी एक पूर्व अलकायदा लड़ाका है जिसकी इस्लामवादी विचारधारा इजरायल की विरोधी है.

Latest and Breaking News on NDTV

पूर्व इजरायली खुफिया अधिकारी एवी मेलमेड ने सीएनएन को बताया, "इजरायल ईरान, उसके प्रॉक्सी और सीरिया के इस्लामी विद्रोहियों के बीच फंस गया है." उन्होंने कहा, "जहां तक ​​इजरायल का सवाल है, कोई भी विकल्प अच्छा नहीं है, लेकिन फिलहाल ईरान और उसके प्रॉक्सी कमजोर हो गए हैं, जो अच्छी बात है."

नए सिरे से शुरू हुए संघर्ष ने तेल अवीव को सीरियाई क्षेत्र में लक्ष्यों पर हमले फिर से शुरू करने का मौका दे दिया है. रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को दमिश्क के माज़ेह जिले में संदिग्ध इजरायली हवाई हमले हुए.

रिपोर्ट के अनुसार, माना जा रहा है कि इजरायली विमानों ने दक्षिणी सीरिया में खालखाला एयर बेस पर भी बमबारी की. उसे सीरियाई सेना ने रात भर में खाली करा लिया. क्षेत्रीय सुरक्षा सूत्रों ने एजेंसी को यह भी बताया कि सुवेदा शहर के उत्तर में मुख्य एयर बेस पर कम से कम छह हमले हुए. वहां सीरियाई सैनिकों द्वारा छोड़े गए रॉकेट और मिसाइलों का एक बड़ा भंडार है.

एक सूत्र ने रॉयटर्स को बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि इस हमले का उद्देश्य इन हथियारों को कट्टरपंथी समूहों के हाथों में पड़ने से रोकना था.



from NDTV India - Latest https://ift.tt/E9JDSwm
via IFTTT
Share:

Friday, December 6, 2024

सामने घना जंगल और ऊपर नक्सलियों के ड्रोन... पोलिंग अफसर ने शेयर किया कैसे कराई थी वोटिंग

NDTV ने शुक्रवार को 'इंडियन ऑफ द ईयर' (NDTV Indian of The Year) अवॉर्ड में देश के रियल हीरो को सम्मानित किया. इस दौरान चुनाव अधिकारियों की एक टीम को 'NDTV इंडियन ऑफ द ईयर अवॉर्ड' से सम्मानित किया गया. 
इस टीम में देशभर के वे सरकारी अधिकारी कर्मचारी हैं, जो चुनाव कराने के लिए दूरदराज के इलाकों में कठिन परिस्थितियों का सामना करते हैं. इवेंट में इन पोलिंग ऑफिसरों ने अपने अनुभव शेयर किए. इस दौरान छत्तीसगढ़ के कांकेर के पोलिंग ऑफिसर टिकेश कुमार साहू ने नक्सल प्रभावित इलाके में चुनाव कराने का एक्सपीरिएंस शेयर किया है.

पोलिंग टीम पर नक्सलियों के ड्रोन की नजर  
छत्तीसगढ़ के कांकेर के पोलिंग ऑफिसर टिकेश कुमार साहू ने नक्सल प्रभावित इलाके में मतदान कराया था. अपना एक्सपीरिएंस शेयर करते हुए साहू बताते हैं, "छत्तीसगढ़ के बस्तर डिवीजन में 102 गांव ऐसे हैं, जहां आजादी के बाद लोगों ने पहली बार अपने ही गांव में मतदान किया था. नक्सल प्रभावित क्षेत्र में मतदान कराना बहुत चुनौतीपूर्ण होता है. हमें मतदान के दिन से तीन दिन पहले घर से निकलना पड़ा था."

71 प्रतिशत वोटिंग कराई
उन्होंने आगे बताया, "हेलिकॉप्टर से हमें BSF कैंप में ड्रॉप किया गया. फिर 5 किलोमीटर घने जंगलों में से चलते हुए हम पोलिंग बूथ पर पहुंचे थे. जब हम रास्ते में थे, तो नक्सलियों के ड्रोन हम पर नजर रख रहे थे. हमारे साथ काफी सुरक्षा व्यवस्था थी, इसलिए हम 71 प्रतिशत वोटिंग कराकर सकुशल वापस आ गए."  

तमिलनाडु के दक्षिण चेन्नई के वालाचेरी विधानसभा क्षेत्र की ट्रांसजेंडर पोलिंग अधिकारी एम राधा, झारखंड के पलामू की चुनाव अधिकारी अनीता मिंज, जम्मू कश्मीर के खान साहिब विधानसभा क्षेत्र की राहिला सैयल रफीकी, जम्मू कश्मीर के पोलिंग स्टेशन लुसाने के चुनाव अधिकारी सूरज सिंह, अंडमान और निकोबार के पोलिंग अधिकारी टी रामाराव, छत्तीसगढ़ के कांकेर के पोलिंग आफिसर टिकेश कुमार साहू और अरुणाचल प्रदेश के इटानगर की पोलिंग अधिकारी डॉ चिलो लिमा को 'NDTV इंडियन ऑफ द ईयर अवॉर्ड' दिया गया है.

ट्रैक्टर में बैठकर नदी पार करके पहुंचे थे पोलिंग बूथ-अनीता मिंज 
झारखंड के पलामू की चुनाव अधिकारी अनीता मिंज ने नक्सल प्रभावित इलाके में ड्यूटी की. वहां चुनाव कराना मुश्किल काम था. NDTV के इवेंट में अनीता मिंज कहती हैं, "मैंने लोगों को चुनाव के विषय में बताया. उन्हें बताया कि वोट देना हमारा बड़ा अधिकार है. मैंने उन्हें पोलिंग बूथ तक और वोट डालने के लिए प्रेरित किया. पोलिंग बूथ 20 किलोमीटर दूर था. वहां कच्ची सड़कों से होकर जाना पड़ता था. रास्ते में एक नदी भी पार करनी पड़ती है. हमारी टीम ने ट्रैक्टर में बैठकर नदी पार की और बूथ तक गए. वहां चुनाव कराए."           

ट्रांसजेंडर पोलिंग ऑफिसर एम राधा ने बताया एक्सपीरियंस
'NDTV इंडियन ऑफ द ईयर अवॉर्ड' से सम्मानित ट्रांसजेंडर पोलिंग ऑफिसर ने इस दौरान अपने अनुभव शेयर किए. एम राधा तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई की ट्रांसजेंडर पोलिंग ऑफिसर हैं. उन्होंने कहा, "मैं चेन्नई में सोशल वेलफेयर डिपार्टमेंट में काम करती हूं. लोकतंत्र की सफलता वोट और वोटर की समावेशिता है. संविधान में ट्रांसजेंडर सहित समाज के सभी वर्गों को वोटिंग का अधिकार प्राप्त है. हमें इसे बढ़ावा देना चाहिए."  

पहली बार देश की सेवा करने का मिला मौका-राहिला सैयल रफीकी 
जम्मू कश्मीर के खान साहिब विधानसभा क्षेत्र की राहिला सैयल रफीकी ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में चुनाव कराना कितना कठिन था. उन्होंने कहा कि वास्तव में यह मेरे लिए बड़ी चुनौती थी. यह पहला मौका था जब मुझे देश की यह सेवा करने का अवसर मिला. उन्होंने कहा, "वहां सिर्फ महिला कर्मचारियों की ड्यूटी थी. हमने वहां बहुत अच्छे से मैनेज किया. हमने इलाके में लोगों के घर पहुंचकर उन्हें वोट डालने के लिए जागरूक किया. तो सब अच्छे से हो गया."



from NDTV India - Latest https://ift.tt/LxaANFu
via IFTTT
Share:

Thursday, November 28, 2024

कभी एक्टिंग छोड़ अंडे बेचने को मजबूर हो गया था ये एक्टर, फिर चमकी ऐसी किस्मत लेता था हीरो से ज्यादा फीस

बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई सितारे ऐसे हैं, जिनकी स्ट्रगलिंग स्टोरी सुनकर हमारी आंखों में आंसू आ जाते हैं. इन्होंने न केवल बड़े पर्दे पर अपनी एक्टिंग से दर्शकों को कभी हसाया कभी रुलाया, बल्कि उनके जीवन की कहानी भी ऐसी रही हैं जिसे सुनकर या देखकर दिल पसीज जाता हैं. उन्हीं में से एक एक्टर है महमूद, जिनका नाम बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेताओं में शुमार हैं. आज भले ही वो हम सबके बीच नहीं हैं, पर उनकी 300 से ज्यादा फिल्मों ने दर्शकों का एंटरटेनमेंट किया हैं. लेकिन एक समय ऐसा आया था जब उन्हें एक्टिंग छोड़कर अंडे बेचने तक का काम करना पड़ा था.

कभी सड़कों पर बेचें अंडे और चलाई टैक्सी
मशहूर कॉमेडियन और एक्टर महमूद ने फिल्म किस्मत से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसमें वो चाइल्ड आर्टिस्ट के रोल में नजर आए थे. वहीं, लीड रोल में अशोक कुमार थे. ये फिल्म 1943 में रिलीज हुई थी, लेकिन किस्मत फिल्म के बाद महमूद ने एक्टिंग छोड़ने का फैसला कर लिया था, क्योंकि उनके परिवार को काफी आर्थिक तंगी झोली पड़ी थी. उन्होंने कई छोटी-मोटी नौकरियां की, घर का घर चलाने के लिए के ड्राइवर का काम भी किया. इसके अलावा सड़कों पर अंडे बेचने, यहां तर कि टैक्सी चलाने जैसे कई छोटे-मोटे काम किए, लेकिन राज कपूर की एक फिल्म ने उनकी किस्मत बदल दी.

परवरिश के बाद बदली महमूद की किस्मत
साल 1958 में राज कपूर की फिल्म परवरिश में महमूद को राज कपूर के भाई की भूमिका निभाई थी, इस फिल्म में उन्होंने बेहतरीन अभिनय किया और इसके बाद उन्होंने कभी पीछे पलट कर नहीं देखा. बड़ी-बड़ी फिल्मों में बतौर सेकंड लीड एक्टर काम करने वाले महमूद कई फिल्मों में तो एक्टर से ज्यादा फीस भी वसूल किया करते थे और कहा जाता है कि 15 दिन की शूटिंग के लिए उन्हें 7:50 लाख रुपए मिलते थे, जो उस जमाने में बहुत बड़ी बात थी. उन्होंने अपने करियर में 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया, जिसमें इंस्पेक्टर, कागज के फूल, कानून, छोटे नवाब, दिल तेरा दीवाना, बेटी-बेटा, पड़ोसन, बॉम्बे टू गोवा जैसी कई बेहतरीन फिल्में शामिल हैं. बॉलीवुड के ये दिग्गज एक्टर महमूद आज भले ही हम सबके बीच नहीं है और 23 जुलाई 2004 को उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था, लेकिन उनकी फिल्में आज भी दर्शकों का मनोरंजन करती हैं.



from NDTV India - Latest https://ift.tt/RXPTIUM
via IFTTT
Share:

Wednesday, November 27, 2024

कुंठा और बदले की राजनीति कर रहे राहुल गांधी : अदाणी ग्रुप पर आरोप को लेकर बोले मनीष बरियार

राहुल गांधी की पिछले एक-डेढ़ साल के अंदर की राजनीति देखें, तो उसमें हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट से लेकर SEBI पर लगे आरोप, संविधान, आरक्षण को लेकर भ्रम फैलाना... सवाल उठता है कि राहुल गांधी आखिर किस तरह की राजनीति कर रहे हैं? क्या झूठ और भ्रम के दम पर विपक्ष का नेता अपनी राजनीति चमका सकता है? इसके जवाब में पॉलिटिकल एनालिस्ट मनीष बरियार कहते हैं, "राहुल गांधी के लिए एक शब्द इस्तेमाल किया जा सकता है. वह शब्द है 'कुंठा'. राहुल गांधी कुंठा की राजनीति करते हैं." 

 मनीष बरियार कहते हैं, "मुझे लगता है कि वह अभी भी इस बात से नाराज हैं कि उनके परिवार पर बोफोर्स घोटाले के आरोप लगे थे. जिस तरह से मीडिया और बाकी राजनीतिक दल राहुल गांधी के परिवार और कांग्रेस पार्टी के खिलाफ काफी कुछ सबूत लेकर आए... इससे उन्हें घोर नाराजगी है."

बरियार कहते हैं, "मुझे लगता है कि राहुल गांधी किसी न किसी तरह से अपने विरोधियों पर ऐसे आरोप लगाकर अपनी मन को एक तरह से शांति दे रहे हैं. ये बदले की राजनीति है. इसमें समझ कहीं भी नहीं है. उन्हें ये भी समझ नहीं आ रहा कि वो जिस तरह की राजनीति कर रहे हैं, उससे देश का बहुत नुकसान हो रहा है. देश का तो नुकसान हो ही रहा है. निवेशकों का भी अच्छा-खासा नुकसान हो रहा है. शायद यही कारण है कि देश की जनता राहुल गांधी को बार-बार रिजेक्ट कर रही है."

उन्होंने कहा, "अगर कोई बदले की भावना से कोई काम करता है, तो उसका नतीजा हमने हरियाणा, महाराष्ट्र में देख लिया. अब देश के बाकी राज्यों में भी ऐसे नतीजे देखेंगे. राहुल गांधी की तरफ से पॉजिटिव राजनीति नहीं है." बरियार कहते हैं, "राहुल गांधी की हिट एंड रन वाली राजनीति से देश के बिजनेसमैन, इंवेस्टर्स को नुकसान पहुंचाते हैं. इससे दो-चार लोग उनके लिए तालियां बजाते हैं"

बरियार के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दो साजिश हो रही है, राहुल गांधी उसका भी हिस्सा बन चुके हैं. कई बार उनकी तस्वीरें अमेरिकी कारोबारी जॉर्ज सोरोस और उनके साथियों के साथ सामने आई हैं. राहुल गांधी जब भी विदेश जाते हैं, इन लोगों से जरूर मुलाकात करते हैं."

बरियार ने कहा, "मुझे नहीं पता कि राहुल गांधी को सलाह देता है, लेकिन देश के वोटर्स उनकी बातों को बहुत गंभीरता से लेते हैं. देश की जनता को राहुल गांधी की तरह से यही मैसेज जाता है कि ये नेता विपक्ष हैं और देश के हित में कोई बात कर रहे हैं. लेकिन ये भ्रम के सिवाय और कुछ नहीं होता."    


 



from NDTV India - Latest https://ift.tt/PdI9zYV
via IFTTT
Share:

Sunday, November 24, 2024

केंद्र सरकार ओडिशा में कारोबार को आसान बनाने के लिए प्रतिबद्ध : पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 'ओडिशा पर्व 2024' में शामिल हुए. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ओडिशा में कारोबार की आसानी को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है. कार्यक्रम में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी मौजूद थे. दोनों मंत्री ओडिशा से हैं.  पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली में ओडिशा पर्व में हिस्सा लेकर वे काफी खुश हैं. यह राज्य देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और इसकी सांस्कृतिक विरासत की देश और दुनिया भर में प्रशंसा होती है.

प्रधानमंत्री ने "जय जगन्नाथ" कहते हुए अपने भाषण की शुरुआत की. उन्होंने ओडिशा पर्व की राज्य के लोगों को बधाई दी और उड़िया कवि गंगाधर मेहर को श्रद्धांजलि दी, जिनका इस साल पुण्यतिथि का शताब्दी वर्ष है. उन्होंने उड़िया भागवत की रचना करने वाले जगन्नाथ दास को भी नमन किया.

पीएम मोदी ने कहा, "ओडिशा हमेशा से संतों और विद्वानों की धरती रहा है. ओडिशा ने देश को कितना सक्षम नेतृत्व दिया है, यह भी हमारे सामने है. ओडिशा की बेटी द्रौपदी मुर्मू भारत की राष्ट्रपति हैं. यह हम सभी के लिए बहुत गर्व की बात है. उनकी प्रेरणा से आज भारत में आदिवासी कल्याण के लिए हजारों करोड़ रुपये की योजनाएं शुरू हुई हैं. यह योजनाएं सिर्फ ओडिशा ही नहीं, पूरे देश के आदिवासियों का हित कर रही हैं."

उन्होंने कहा कि राज्य को नई ऊंचाई तक ले जाने के लिए 10 साल से चल रहे अनवरत प्रयास ओडिशा के लिए नए भविष्य की उम्मीद बन रहे हैं. साल 2024 में ओडिशा के लोगों के अभूतपूर्व आशीर्वाद ने इस उम्मीद को नया हौसला दिया है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि पूरे पूर्वी भारत में कनेक्टिविटी, स्वास्थ्य, शिक्षा के कामों में तेजी लाई गई है. केंद्र सरकार 10 साल पहले ओडिशा को जितना बजट देती थी, आज प्रदेश को उससे तीन गुना अधिक बजट मिल रहा है. इस साल ओडिशा के विकास के लिए पिछले साल की तुलना में 30 फीसदी अधिक बजट दिया गया. हम ओडिशा के विकास के लिए हर सेक्टर में तेजी से काम कर रहे हैं.

आज ओडिशा के पास अपना विजन और रोड मैप

पीएम मोदी ने कहा, "हमारी सरकार ओडिशा में ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है. उत्कर्ष, उत्कल के माध्यम से निवेश को बढ़ावा दिया जा रहा है. ओडिशा में नई सरकार बनते ही पहले 100 दिन के अंदर 45 हजार करोड़ रुपये के निवेश को मंजूरी मिली है. आज ओडिशा के पास अपना विजन भी है और रोड मैप भी."

उन्होंने कहा कि आज के आधुनिक युग में हमें न केवल नए बदलावों को स्वीकार करना है, बल्कि अपनी जड़ों को भी मजबूती से पकड़ना है. ओडिशा पर्व इस दिशा में एक महत्वपूर्ण माध्यम बन सकता है. आज ओडिशा में और देश भर में ऐसी सरकार है, जो ओडिशा की धरोहरों और उसकी पहचान का सम्मान करती है. पिछले साल भारत में आयोजित जी20 सम्मेलन के दौरान, सूर्य मंदिर की भव्यता को राष्ट्राध्यक्षों और राजनयिकों के सामने प्रस्तुत किया गया.



from NDTV India - Latest https://ift.tt/j172GWS
via IFTTT
Share:

Saturday, November 23, 2024

'फडणवीस के अधीन काम करना होगा' : CM पर सस्पेंस के बीच उद्धव ठाकरे का एकनाथ शिंदे पर निशाना

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के परिणाम के अनुसार 'महायुति' की सरकार को एक बार फिर जनता ने बहुमत दिया है. कांग्रेस व राकांपा के साथ गठबंधन करने वाले उद्धव ठाकरे को भी हार का सामना करना पड़ा. उद्धव ठाकरे ने नेतृत्व वाली शिवसेना ने 95 सीट पर चुनाव लड़कर केवल 20 सीट पर जीत हासिल की. ऐसा कहा जा रहा है कि जनता ने एकनाथ शिंदे की शिवसेना का असली शिवसेना मान लिया है. हालांकि, नतीजों के बाद उद्धव ठाकरे ने अलसी शिवसेना के सवाल पर कहा कि मामला अभी कोर्ट में है. उद्धव ठाकरे ने एकनाथ शिंदे को भी निशाने पर लिया है.

उद्धव ठाकरे ने कहा कि आपको देवेंद्र फडणवीस के अधीन काम करना होगा. पहले यह तय करें कि आपको कौन सा बंगला मिलेगा. नतीजों ने एकनाथ शिंदे के लिए एक बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है. क्या वह मुख्यमंत्री बने रहेंगे? जब 2022 के विद्रोह के बाद उन्होंने भाजपा से हाथ मिलाया, तो गठबंधन में भाजपा बड़ी पार्टी होने के बावजूद शिंदे मुख्यमंत्री बन गए थे.

उद्धव ठाकरे ने बंगले का संदर्भ इसलिए दिया, क्योंकि जब शिंदे सीएम नहीं बनेंगे तो महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास वर्षा को खाली करना होगा. बंगले के उल्लेख का एक और अर्थ यह है कि शिंदे के नेतृत्व में जब शिवसेना में विद्रोह हुआ था, तब शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस सरकार गिरने के बाद उद्धव ठाकरे को वर्षा छोड़ने के लिए मजबूर किया गया था.

उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों में महायुति गठबंधन ने 236 और महा विकास अघाड़ी ने 48 सीटों पर जीत हासिल की है. वहीं, अन्य दलों ने चार सीटों पर जीत का परचम लहराया है.



from NDTV India - Latest https://ift.tt/osnIZaQ
via IFTTT
Share:

Thursday, November 21, 2024

मियां खलीफा ने किया क्या ऐसा खुलासा, गूगल ट्रेंड में आ गया नाम; जानें पूरा मामला

हाल ही में, एडल्ट स्टार मिया खलीफा के 24 वर्षीय एटलेटिको मैड्रिड फॉरवर्ड और मैनचेस्टर सिटी के पूर्व खिलाड़ी जूलियन अल्वारेज़ के साथ डेटिंग की खबरें सामने आ रही थीं. इस खबर से हर कोई हैरान था. हालांकि, मिया खलीफा ने इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एडल्ट स्टार ने ट्वीटर पर पोस्ट के जरिए कहा है कि मैं किसी को डेट नहीं कर रही हूं.

ट्वीट देखें

एडल्ट स्टार मिया खलीफा ने पूर्व प्रीमियर लीग स्टार जूलियन अल्वारेज़ के साथ कथित संबंध की अफवाहों पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उनकी टिप्पणी तब आई जब निराधार रिपोर्टों में उन्हें अल्वारेज़ से जोड़ा गया, जबकि इस जोड़ी के बीच संबंध का कोई सबूत नहीं था. 31 वर्षीय मिया, अल्वारेज़ से सात साल बड़ी हैं, जो 24 वर्षीय हैं. लेकिन उम्र के अंतर ने सोशल मीडिया पर दोनों के बीच संबंध की चर्चाओं को बढ़ने से नहीं रोका.

मिया खलीफा ने एक्स पर लिखा है-  मैं किसी को डेट नहीं कर रही हूँ, और अगर मैं कर रही होती, तो निश्चित रूप से वह कोई ऐसा व्यक्ति नहीं होता जो इतना बूढ़ा न हो कि उसे याद हो कि वह 9/11 के दिन कहां था," 

कौन हैं जूलियन अल्वारेज़?

Latest and Breaking News on NDTV

जूलियन अल्वारेज़  एक फुटबॉलर हैं, जो  अर्जेंटीना के रहने वाले हैं.  रिपोर्ट के मुताबिक,वे मारिया एमिलिया फेरेरो के साथ लंबे समय से रिलेशनशिप में हैं, जो एक पीई टीचर हैं. ऐसे में मिया खलीफा के साथ उनके रिलेशनशिप को जोड़ना एक महज अफवाह थी.



from NDTV India - Latest https://ift.tt/ByA0ceg
via IFTTT
Share:

Tuesday, November 19, 2024

बदतर होती जा रही दिल्ली की हवा, औसत AQI 494, आर्टिफिशियल बारिश कराने की गुजारिश

दिल्ली की हवा हर दिन खतरनाक लेवल पर बनी हुई है. वायु प्रदूषण (Air Pollution) की वजह से मंगलवार रात 9 बजे दिल्ली के वजीरपुर में AQI 494 तक पहुंच गया. सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के मुताबिक आनंद विहार, नरेला, जहांगीरपुरी और रोहिणी समेत बाकी इलाकों का AQI भी 400 पार पहुंच चुका है. वहीं, दिल्ली का औसत AQI 494 दर्ज किया गया है. ये इस सीजन में सबसे खराब AQI है. इस बीच दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने केंद्र सरकार को चिट्‌ठी लिखकर आर्टिफिशियल बारिश करवाने की गुजारिश की है.

दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार में पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव से कहा है कि दिल्ली में प्रदूषण बेहद गंभीर कैटेगरी में है. इससे निपटने के लिए आर्टिफिशियल बारिश कराने की जरूरत है. राय ने इस स्थिति को मेडिकल इमरजेंसी बताया है. सोमवार को दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण की गंभीरता देखते हुए ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) के स्टेज 4 के सभी जरूरी प्रतिबंध लागू किए गए हैं.

NDTV इन्फो स्टोरीः जरा दिल्ली का AQI देखिए, सांसें थम जाएंगी

दिल्ली में कहां कितना AQI?
एयर क्वालिटी इंडेक्स का रियल टाइम रीडिंग देने वाली साइट aqicn.org की के मुताबिक, मंगलवार रात 9 बजे दिल्ली के वजीरपुर का AQI 494 रिकॉर्ड हुआ. अशोक विहार का AQI 488, बवाना का 430, करणी सिंह रेंज का 480, द्वारका का 472, जहांगीरपुरी का 466, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम का 476, मुंडका का 400, नजफगढ़ का 490 रिकॉर्ड हुआ. नेहरू नगर का AQI 488, रोहिणी का 476, मंदिर मार्ग का 490, ओखला का 489 रिकॉर्ड हुआ. 

Add image caption here

देखिए बाकी शहरों का AQI.

NCR की हवा भी हुई खराब
CBCB ने शहर के 40 निगरानी केंद्रों में से 37 के आंकड़ों को शेयर किया. इसके मुताबिक 3 केंद्रों बवाना, बुराड़ी और जहांगीरपुरी में एयर क्वालिटी ‘गंभीर' श्रेणी में दर्ज की गई. दिल्ली से सटे शहरों ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद और नोएडा में भी एयर क्वालिटी ‘बहुत खराब' और फरीदाबाद, गुरुग्राम में ‘खराब' दर्ज की गई है.

Exclusive: दिल्‍लीवासियों को कब मिलेगी प्रदूषण से राहत, मौसम विभाग के साइंटिस्ट ने कही ये बात

घने कोहरे ने बढ़ाई परेशानी
प्रदूषण के बीच दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत में ठंड और कोहरे का असर भी बढ़ता जा रहा है. मौसम विभाग (IMD) ने मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा और बिहार में एक-दो दिन घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है. दिल्ली में घने कोहरे की वजह से सुबह और रात को विजिबिलिटी काफी कम हो जा रही है. हालांकि, देश में सबसे कम विजिबिलिटी (जीरो मीटर) आगरा में दर्ज की गई. मौसम विभाग के मुताबिक, यहां आने वाले कुछ दिनों में कोहरा बना रहेगा.

Latest and Breaking News on NDTV

पंजाब-हरियाणा में पराली जलाने के बढ़ रहे मामले
15 सितंबर से 18 नवंबर तक हरियाणा में मात्र 1118 मामले पराली जलाने के मिले हैं. वहीं, पंजाब में 9600 मामले सामने आए हैं. यानी पंजाब में 8 गुना से भी अधिक पराली जलाने के केस सामने आए हैं. आंकड़ों के अनुसार सोमवार को मुक्तसर जिले में पराली जलाने की 247 घटनाएं दर्ज की गईं, जो राज्य में सबसे अधिक है, इसके बाद मोगा (149), फिरोजपुर (130), बठिंडा (129), फाजिल्का (94) और फरीदकोट (88) का स्थान है. आंकड़ों के अनुसार, 2022 और 2023 में इसी दिन राज्य में पराली जलाने के क्रमशः 701 और 637 मामले दर्ज किए गए. पिछले वर्ष की इसी अवधि में दर्ज आंकड़ों की तुलना में लगभग 71 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई. 

Explainer: जब 494 था दिल्ली का AQI, तो इंटरनेशनल एजेंसी ने 1600 क्यों बताया? जानिए क्यों आया ये फर्क

हरियाणा में स्कूलों में छुट्टी, WFH के निर्देश
हरियाणा में प्रदूषण से बिगड़ते हालातों के बीच सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में 12वीं तक छुट्‌टी कर दी गई है. गुरुग्राम, फरीदाबाद, नूंह, झज्जर, रोहतक, रेवाड़ी, भिवानी, महेंद्रगढ़, चरखी दादरी, पानीपत और सोनीपत में स्कूल बंद हैं. गुरुग्राम और फरीदाबाद में बढ़ते प्रदूषण को लेकर प्रशासन ने प्राइवेट संस्थानों और कॉर्पोरेट ऑफिस से वर्क फ्रॉम होम की अपील की है.

DU और जामिया ने शुरू किए ऑनलाइन क्लासेस
दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण के मद्देनजर जामिया मिलिया इस्लामिया (JMI), दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) ने अपने छात्रों और कर्मचारियों के लिए ऑनलाइन मोड पर शिफ्ट होने का फैसला लिया है. क्लासेस ऑनलाइन चल रही हैं. स्टाफ वर्क फ्रॉम हो कर सकते हैं.

दिल्ली-NCR में दम घोंटू धुंध का कहर, गायब हुए झुग्गी-झोपड़ी से लेकर करोड़ों के फ्लैट, लोग बोले- प्रदूषण ने मिटा दी अमीर-गरीब की दूरी



from NDTV India - Latest https://ift.tt/XfG7NB1
via IFTTT
Share:

Recent Posts

Blog Archive