Google news, BBC News, NavBharat Times, Economic Times, IBN Khabar, AAJ Tak News, Zee News, ABP News, Jagran, Nai Dunia, Amar Ujala, Business Standard, Patrika, Webdunia, Punjab Kesari, Khas Khabar, Hindustan, One India, Jansatta, Ranchi Express, Raj Express, India News, Mahanagar Times, Nava Bharat, Deshdoot, Bhopal Samachar, Bharat Khabar, Daily News Activist, Daily News, Jansandesh Times, Dastak News, Janadesh, Times, Dekho Bhopal, Apka Akhbar, Fast News, Appkikhabar, Rajasthan Patrika

HELLO ALL FOLLOW US FOR LATEST NEWS

IF U WANT LATEST NEWS PLEASE FILL OUR CONTACT FORM LINK BOTTON OF THE BLOGGER

TODAY'S BREAKING NEWS SEE BELOW

IF U WANT LATEST NEWS PLEASE FILL OUR CONTACT FORM LINK BOTTON OF THE BLOGGER

DAILY TOP 100 NEWS

IF U WANT LATEST NEWS PLEASE FILL OUR CONTACT FORM LINK BOTTON OF THE BLOGGER

SHARE WITH YOUR SOCIAL NETWORK

IF U WANT LATEST NEWS PLEASE FILL OUR CONTACT FORM LINK BOTTON OF THE BLOGGER

THANKS FOR VISITING HERE

IF U WANT LATEST NEWS PLEASE FILL OUR CONTACT FORM LINK BOTTON OF THE BLOGGER

Showing posts with label NDTV India - Latest. Show all posts
Showing posts with label NDTV India - Latest. Show all posts

Friday, October 18, 2024

विचार नहीं हुआ तो आगे देखेंगे... : झारखंड में सीट बंटवारे पर मांझी का अल्टीमेटम

झारखंड की 81 विधानसभा सीटों पर चुनाव का ऐलान हो चुका है. यहां दो चरणों में यहां पर मतदान होंगे. पहले चरण के लिए 13 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. 20 नवंबर को दूसरे चरण के ल‍िए मतदान होगा. वहीं, 23 नवंबर को परिणाम घोषित किया जाएगा. राजनीतिक दल भी चुनाव की तैयारी में लग गए हैं. सीट बंटवारे को लेकर बैठकों का दौर जारी है.

झारखंड विधानसभा चुनाव से ठीक पहले एनडीए के नेताओं के बीच बयानबाजी का दौर जारी है. जीतन राम मांझी ने 10 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. हम के नेता जीतन राम मांझी ने कहा कि हमें पता नहीं है, वहां पर सीटों बटवारा हो चुका है क्या? हमारे पार्टी में सच्चे अनुशासित सिपाही हैं, आपने देखा कि लोकसभा में भी एक सीट मिला तो उसे पर भी हमने भरोसा किया. झारखंड में हमने जितनी सीट की मांग की है, अगर उसपर विचार नहीं होगा तो आगे देखा जाएगा.

रांची में एक कार्यक्रम के दौरान हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने ऐलान किया कि पार्टी झारखंड विधानसभा चुनाव लड़ेगी. एससी/एसटी आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसलेे स्वागत करते हुए मांझी ने कहा कि आरक्षण की हर 10 साल पर समीक्षा होनी चाहिए. एससी/एसटी में साक्षरता दर बढ़ाने के प्रयास होने चाहिए.



from NDTV India - Latest https://ift.tt/xkSlOVQ
via IFTTT
Share:

Thursday, October 17, 2024

ब्रिटेन की रॉयल एयर फोर्स ने एयर इंडिया के विमान को सुरक्षित उतारने के लिए भेजा लड़ाकू विमान

ब्रिटेन की रॉयल एयर फोर्स (RAF) ने गुरुवार को एयर इंडिया के बम रखे होने की धमकी वाले विमान को गाइड कर उसे उतारने के लिए एक लड़ाकू विमान भेजा. बाद में हालांकि विमान को लंदन में सुरक्षित रूप से उतार लिया गया.

एयरलाइन के एक अधिकारी ने बताया कि मुंबई से लंदन जा रहे एयर इंडिया के विमान में बम की धमकी मिली थी.

रॉयल एयर फोर्स के प्रवक्ता ने कहा, "हम पुष्टि कर सकते हैं कि आरएएफ कॉनिंग्सबी से 'आरएएफ क्विक रिएक्शन अलर्ट टाइफून' लड़ाकू विमान को गुरुवार दोपहर एक विमान की जांच के लिए भेजा गया था."

Latest and Breaking News on NDTV

प्रवक्ता ने बताया कि बिना किसी अप्रिय घटना के विमान को उतार लिया गया और सिविल एयर ट्रैफिक कंट्रोल के निर्देश पर विमान को उसके डेस्टिनेशन की ओर रवाना किया गया.

एयरलाइन अधिकारी ने बताया कि विमान को लंदन के हीथ्रो हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतार लिया गया.

नॉरफॉक पुलिस ने एक बयान में कहा, "पुलिस इस बात की पुष्टि कर सकती है कि काउंटी के निवासियों द्वारा गुरुवार दोपहर (17 अक्टूबर) सुनी गई तेज आवाज आरएएफ विमान की थी और ये कोई विस्फोट नहीं था."



from NDTV India - Latest https://ift.tt/j0dLG7Z
via IFTTT
Share:

Tuesday, October 15, 2024

SCO समिट को लेकर पाकिस्तान की क्या है रणनीति? भारत से क्या चाहती है शहबाज सरकार

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) शंघाई सहयोग संगठन यानी SCO समिट में शिरकत करने पाकिस्तान पहुंचे हैं. इस्लामाबाद में 15 और 16 अक्टूबर को यह समिट हो रही है. इस बहुपक्षीय बैठक पर जितनी नज़र है, उससे ज़्यादा चर्चा इस बात पर है कि क्या इस समिट के बहाने भारत और पाकिस्तान (India-Pakistan Relation) के बीच की बर्फ कुछ पिघलेगी? इस चर्चा का आधार बस इतना है कि 2015 के बाद पहली बार भारत के विदेश मंत्री ने पाकिस्तान का दौरा किया है. हालांकि, एस जयशंकर साफ कर चुके हैं कि वो SCO की बैठक के अलावा पाकिस्तान में किसी और एजेंडे के लिए तैयार नहीं हैं. अब पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मुमताज़ ज़ाहरा बलोच ने भी कहा है कि इस बहुपक्षीय बैठक में किसी द्विपक्षीय बातचीत की गुंजाइश नहीं है. 

दरअसल, भारत से बातचीत शुरू करने को लेकर पाकिस्तान अभी कभी हां और कभी ना की स्थिति में है. वहां के विदेश मंत्रालय ने कहा कि प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ बैठक के दौरान प्रतिनिधिमंडल के प्रमुखों के साथ द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगे. यह साफ नहीं किया गया कि इसमें भारतीय विदेश मंत्री के साथ द्विपक्षीय बैठक भी शामिल है या नहीं. आइए समझते हैं कि आखिर एस जयशंकर के दौरे से पाकिस्तान क्या चाहता है? SCO समिट की मेजबानी के पीछे उसका असली मकसद क्या है:-

जब तक सीमा पर शांति बहाल नहीं तब तक...; चीन के साथ बिगड़े संबंधो पर विदेश मंत्री जयशंकर

दुनिया के सामने अपनी नाकाम इमेज सुधारने की कोशिश
देखा जाए तो, शंघाई सहयोग संगठन की बैठक पाकिस्तान के लिए बेहद अहम है. ये ऐसे समय हो रही है, जब पाकिस्तान की आर्थिक तंगी को लेकर दुनिया भर में उसकी खिल्ली उड़ाई जा रही है. SCO समिट को लेकर तैयारी ऐसी है, मानो इस्लामाबाद में लॉकडाउन लग गया हो. 3 दिन तक सरकारी छुट्टी घोषित की गई है. सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है. शरीफ सरकार ने इमरान खान की पार्टी तहरीक-ए इंसाफ़ के प्रदर्शनों को रोकने के नाम पर ये इंतज़ाम किया है. जाहिर है पाकिस्तान इस बार SCO की सफल बैठक कर दुनिया को ये मैसेज देना चाहता है कि वह नाकाम राष्ट्र नहीं है. इस मैसेज का दूसरा पहलू ये है कि पाकिस्तान अब पड़ोसियों से संबंध सुधारने की बात कर रहा है.

SCO समिट के जरिए भारत से क्या चाहता है पाकिस्तान?
पाकिस्तान की सत्तारूढ़ पार्टी PML-N के प्रमुख और पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ कहते रहे हैं कि वो हमेशा से भारत से अच्छे रिश्चे चाहते हैं. नवाज शरीफ उम्मीद जता रहे हैं कि जल्द ही प्रधानमंत्री मोदी से उनकी मुलाकात होगी. SCO समिट के प्लेटफॉर्म से पाकिस्तान पड़ोसी देशों के साथ अपने रिश्ते सुधारने की उम्मीद कर रहा है. साथ ही वह दुनिया से आर्थिक सहयोग भी पाने की उम्मीद कर रहा है.

वहीं, भारत जैसे देश को एनर्जी की काफी जरूरत है. सेंट्रल एशिया के देश एनर्जी के अच्छे सोर्स हैं. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि SCO के प्रस्ताव में सुरक्षा, व्यापार और आतंकवाद के मुद्दे पर क्या स्टैंड रखा जाएगा.

संयुक्त राष्ट्र प्रमुख गुटेरेस और UNGA के नए अध्यक्ष फिलेमोन यांग से मिले विदेश मंत्री जयशंकर

कश्मीर का नाम लेने से बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान
मुश्किल ये है कि भारत से दोस्ती की चाहत के बावजूद पाकिस्तान दुश्मनी की सियासत भी कर रहा है. वह कश्मीर का नाम लेने से बाज नहीं आ रहा. इस्लामी मुल्कों के संगठन से भी उसने कश्मीर को लेकर प्रस्ताव पास कराया था. हालांकि, उसकी इस कोशिश को पहले से कम समर्थन मिलता दिख रहा है.

तुर्की (तुर्किये) जैसे देश पहले कश्मीर का नाम लेते थे, लेकिन अब वह ख़ामोश है. संयुक्त राष्ट्र में तुर्की ने कश्मीर के ज़िक्र से इस बार परहेज किया था. 

आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान ने नहीं बदला रवैया
अब भी पाकिस्तान में आतंकी संगठन और उनके नेता बेखौफ घूम रहे हैं. कश्मीर में आतंकी घुसपैठ का सिलसिला अगर रुका नहीं है, तो इसकी वजह पाकिस्तान का रवैया भी है. भारत यही कहता रहा है कि पाकिस्तान आतंकवाद को समर्थन देने से बाज़ आए, तभी उससे बातचीत शुरू होगी. उसके पहले पाकिस्तान को इसकी उम्मीद नहीं करनी चाहिए.

SCO क्या है, पाकिस्तान क्यों जा रहे हैं एस जयशंकर

जयशंकर ने पाकिस्तान दौरे को लेकर क्या कहा था?
जयशंकर ने नई दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान पाकिस्तान दौरे को लेकर बयान दिया था. उन्होंने कहा था, "मैं वहां भारत-पाकिस्तान संबंधों पर चर्चा करने नहीं जा रहा हूं. मैं वहां SCO का एक अच्छा सदस्य बनने जा रहा हूं. आप जानते हैं, चूंकि मैं एक विनम्र और सभ्य व्यक्ति हूं, इसलिए मैं उसी के अनुसार व्यवहार करूंगा."

SCO क्या है?
SCO मध्य एशिया में शांति और सभी देशों के बीच सहयोग बनाए रखने के लिए बनाया गया संगठन है. पाकिस्तान, चीन, रूस, भारत, कजाकिस्तान, तजाकिस्तान, उज्बेकिस्तान, किर्गिस्तान भी इसके मेंबर हैं. 

2017 में SCO के मेंबर बने भारत और पाकिस्तान
भारत और पाकिस्तान साल 2017 में SCO में शामिल हुए थे. ईरान ने साल 2023 में इसकी मेंबरशिप ली. इस समय SCO देशों में पूरी दुनिया की लगभग 40% आबादी रहती है. पूरी दुनिया की GDP में SCO देशों की 20% हिस्सेदारी है.

9 साल बाद पाकिस्तान जा रहे भारतीय विदेश मंत्री, SCO में लेंगे हिस्सा; जानें क्यों खास होगा ये दौरा

SCO में कौन-कौन देश ले रहे हिस्सा?
CHG शंघाई सहयोग संगठन यानी SCO का दूसरा सर्वोच्च निकाय है. इस समिट में चीन के प्रधानमंत्री ली कियांग, रूस के प्रधानमंत्री मिखाइल मिशुस्तीन हिस्सा ले रहे हैं. इसके साथ ही बेलारूस, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, ताजिकिस्तान और उजबेकिस्तान के उनके समकक्ष भी समिट में शामिल होंगे. ऑब्जर्वर के तौर पर मंगोलिया के प्रधानमंत्री और तुर्कमेनिस्तान के विदेश मंत्री मौजूद रहेंगे. अफगानिस्तान CHG की बैठक में भाग नहीं लेगा, क्योंकि बीजिंग स्थित SCO सचिवालय ने अफगानिस्तान को इसमें शामिल होने के लिए न्योता नहीं भेजा है.

SCO में अब तक क्या हुआ?
पाकिस्तान में शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गेनाइजेशन (SCO) समिट का 15 अक्टूबर को पहला दिन है. विदेश मंत्री एस जयशंकर मंगलवार को ही इस्लामाबाद पहुंचे. एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया गया. इसके बाद PM शहबाज शरीफ ने SCO नेताओं के लिए डिनर रखा. डिनर के दौरान पाकिस्तानी PM शहबाज शरीफ और भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर की मुलाकात हुई. पाकिस्तानी पीएम ने आगे आकर हैंड शेक किया. हालांकि, दोनों नेताओं के बीच क्या बातचीत हुई, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है.

SCO समिट में भारत से रिश्तों पर होगी बात? जानिए जयशंकर के दौरे को लेकर पाकिस्तान विदेश मंत्रालय ने क्या दिया जवाब

क्या कहते हैं एक्सपर्ट?
पाकिस्तान की वरिष्ठ पत्रकार मेहर तरार कहती हैं, "SCO की ये बैठक पाकिस्तान के लिए काफी अहमियत रखती है. अभी जो पाकिस्तान के मौजूदा हालात हैं, उसे देखते हुए यहां की सरकार को SCO समिट से काफी कुछ उम्मीदें हैं. अभी दो जंग की वजह से सप्लाई चेन पर असर पड़ा है. विकासशील देशों में दिक्कतें बढ़ी हैं. ऐसे में चीन, रूस और भारत जैसे देश एक फोरम पर बात करने के लिए इकट्ठा हो रहे हैं. ये सभी मुल्क आर्थिक, व्यापारिक और सुरक्षा के मसलों पर बात करेंगे. जाहिर तौर पर पाकिस्तान को अपनी समस्याओं के समाधान की उम्मीद तो रहेगी ही."

पूर्व राजनयिक स्कंद तायल कहते हैं, "बेशक SCO एक बहुपक्षीय मंच है. यहां द्विपक्षीय मसलों पर बातचीत की कोई गुंजाइश नहीं है. जहां तक एस जयशंकर की बात है, तो उन्होंने पाकिस्तानी PM शहबाज शरीफ के डिनर में हिस्सा लिया है. जाहिर तौर पर इस समिट से पाकिस्तान अपनी इमेज को कुछ हद तक सुधार सकता है."

जयशंकर के एससीओ में शामिल होने से पाकिस्तान के मन में क्यों फूट रहे लड्डू? समझिए सारा खेल



from NDTV India - Latest https://ift.tt/lUxjGmf
via IFTTT
Share:

Monday, October 14, 2024

ब्रिटेन में भारतीय पेशेवरों की संख्‍या सर्वाधिक, जानिए रिपोर्ट में और क्‍या है खास

ब्रिटेन में पेशेवर कामगारों की सर्वाधिक संख्या वाला जातीय समूह भारतीय है और सार्वजनिक नीति के उद्देश्यों से सभी जातीय अल्पसंख्यकों को एकल समूह के रूप में मानना ​​अब देश में अर्थहीन हो गया है. एक नए थिंक-टैंक के विश्लेषण में सोमवार को यह निष्कर्ष निकाला गया. ‘पॉलिसी एक्सचेंज' द्वारा प्रकाशित ‘आधुनिक ब्रिटेन का एक रूपचित्र: जातीयता और धर्म' देश में विभिन्न जातीय समूहों की जनसांख्यिकीय, शैक्षिक, स्वास्थ्य और आर्थिक स्थिति की गहन पड़ताल को दर्शाता है.

रिपोर्ट में सरकार के नेतृत्व वाली एक नई राष्ट्रीय एकीकरण रणनीति का आह्वान किया गया है, जिसमें ब्रिटेन में बच्चों को समावेशी तरीके से अपनी राष्ट्रीय विरासत पर गर्व करना सिखाया जाए जो देश के इतिहास और परंपराओं को प्रतिबिंबित करें.

पॉलिसी एक्सचेंज' द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट में क्‍या है?

रिपोर्ट में कहा गया है, ‘‘पेशेवर श्रमिकों की उच्चतम संख्या वाला जातीय समूह भारतीय था. ब्रिटिश भारतीयों के पास घर के स्वामित्व की दर भी सबसे अधिक है, जिनमें से 71 प्रतिशत ऐसी संपत्ति में रहते थे जिन पर उनका या तो सीधा स्वामित्व था या बंधक/ऋण या साझा स्वामित्व के तहत स्वामित्व था.''

इसमें कहा गया है, ‘‘वाक्यांश ‘जातीय अल्पसंख्यक' में निहित विविधता अब व्यापक है - प्रत्येक अल्पसंख्यक समूह के भीतर और विभिन्न अल्पसंख्यक समूहों के बीच. सार्वजनिक नीति के उद्देश्यों से जातीय अल्पसंख्यकों को एक अखंड समूह के रूप में मानना ​​अब अर्थहीन हो गया है.''

इसमें कहा गया है कि ‘दक्षिण एशियाई' जैसी श्रेणियां न केवल ब्रिटेन के भारतीयों, पाकिस्तानियों और बांग्लादेशियों के बीच उल्लेखनीय आर्थिक और सामाजिक असमानताओं को छिपाने का काम करती हैं - बल्कि इसका मतलब यह भी है कि इन बड़े समूहों के बीच विविधता के बहुत वास्तविक रूप को चिह्नित नहीं किया जाता.

जनगणना और अन्य सांख्यिकीय आंकड़ों का विश्लेषण

रिपोर्ट में 2021 की ब्रिटिश जनगणना के आंकड़े और अन्य सांख्यिकीय संसाधनों का विश्लेषण किया गया है जो इसे रेडफील्ड और विल्टन द्वारा कराए गए मतदान के साथ जोड़ती है. सभी जातीयता के 2,000 लोगों के राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधि नमूने के अलावा, 1,400 जातीय अल्पसंख्यक उत्तरदाताओं के ‘बूस्टर' नमूनों का उपयोग किया गया था - अश्वेत अफ्रीकी, अश्वेत कैरेबियन, भारतीय, पाकिस्तानी, बांग्लादेशी, चीनी और मिश्रित नस्ल वाले जातीय समूहों से प्रत्येक समूह से 200 नमूने लिये गये थे.

विश्लेषण के प्रमुख निष्कर्षों में यह भी शामिल है कि लगभग चार में से तीन लोग (सर्वेक्षण में शामिल 72 प्रतिशत लोग) मानते हैं कि बच्चों को ब्रिटिश इतिहास पर गर्व करना सिखाया जाना चाहिए, साथ ही बहुमत का यह भी मानना ​​​​है कि ब्रिटेन ऐतिहासिक रूप से दुनिया में एक अच्छाई की ताकत रहा है.



from NDTV India - Latest https://ift.tt/VJGALtq
via IFTTT
Share:

Saturday, October 12, 2024

अपनी शानदार इफ्तार पार्टियों के लिए जाने जाते थे बाबा सिद्दीकी, शाहरुख-सलमान की कराई थी दोस्‍ती

बाबा सिद्दीकी (Baba Siddiqui) की गोली मारकर हत्‍या कर दी गई है. एनसीपी अजित पवार गुट के नेता बाबा सिद्दीकी पर उनके बेटे जीशान के दफ्तर के बाहर फायरिंग हुई, जिसके बाद उन्‍हें इलाज के लिए लीलावती अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था. हालांकि उनकी जान बचाई नहीं जा सकी. हत्‍या के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. बाबा सिद्दीकी को एक राजनेता के साथ ही अपनी शानदार इफ्तार पार्टियों के लिए भी जाना जाता था. शाहरुख खान और सलमान खान सहित बॉलीवुड के बड़े सेलिब्रेटी इन पार्टियों में अक्‍सर नजर आते रहे थे. 

सलमान खान और शाहरुख खान के बीच झगड़े के बाद उन्‍हें मिलाने वाले बाबा सिद्दीकी ही थे. दोनों के बीच कैटरीना की बर्थडे पार्टी के दौरान झगड़ा हो गया था और उसके बाद सालों तक दोनों के बीच बातचीत नहीं हुई थी. हालांकि दोनों सुपरस्‍टारों की फिर से सुलह कराने का जिम्‍मा बाबा सिद्दीकी ने ही उठाया था. बाबा सिद्दीकी ने अपनी इफ्तार पार्टी में दोनों के बीच सुलह कराई थी. 

NCP अजित पवार गुट में हाल ही मे शामिल 

बाबा सिद्दीकी का पूरा नाम जियाउद्दीन सिद्दीकी है. बाबा ने मुंबई के एमएमके कॉलेज से पढ़ाई की और अपने छात्र जीवन से ही कांग्रेस का दामन थाम लिया था. हालांकि कुछ वक्‍त पहले ही कांग्रेस को छोड़कर एनसीपी अजित पवार गुट में शामिल हो गए थे. 

समाजसेवा में आगे रहते थे बाबा सिद्दीकी 

उन्‍होंने कई बार सलमान खान की उनकी मुश्किल वक्‍त में मदद की. सलमान खान जब भी किसी मामले में अदालत में मौजूद रहना पड़ा, तब बाबा ज्‍यादातर मौकों पर उनके साथ रहते थे. 

बाबा सिद्दीकी समाजसेवा से जुड़े कामों में भी आगे रहते थे. बाबा सिद्दीकी ने लॉकडाउन के दौरान सलमान खान के साथ मिलकर काफी लोगों की मदद की थी.

बता दें कि बाबा सिद्दीकी पर बांद्रा ईस्‍ट में खेरवाड़ी सिग्नल पर स्थित उनके बेटे जीशान सिद्दीकी के दफ्तर के पास तीन गोलियां चलाई गईं. गोली उनके पेट में लगी थी. इसके बाद उनकी मौत हो गई. बाबा सिद्दीकी को Y श्रेणी की सुरक्षा दी गई थी, इसके बावजूद उनकी हत्‍या कई तरह के गंभीर सवाल खड़े करती है. 

हत्‍या की खबर मिलने के तुरंत बाद सलमान खान तुरंत लीलावती अस्‍पताल के लिए निकल गए. वहीं संजय दत्त भी लीलावती अस्‍पताल पहुंचे. 



from NDTV India - Latest https://ift.tt/qh0JOVs
via IFTTT
Share:

Thursday, October 10, 2024

खूबसूरत Titan वॉल क्लॉक पर लिमिटेड-पीरियड डील्स, गिफ्टिंग के लिए भी है परफेक्ट चॉइस

टाइमपीस केवल घंटों पर नज़र रखने के प्रोडक्ट से कहीं अधिक हैं; वे घर की सजावट के महत्वपूर्ण तत्व हैं जो कमरे के चरित्र को बढ़ाते हैं. सही वॉल क्लॉक किसी भी स्थान में अट्रैक्शन और मॉडर्न जोड़ सकती है. Flipkart के बिग शॉपिंग उत्सव में Titan वॉल क्लॉक पर अविश्वसनीय डील्स की पेशकश के साथ, अब आपके टाइमकीपिंग गेम को अपग्रेड करने का सही मौका है. मॉडर्न डिज़ाइन से लेकर क्लासिक स्टाइल्स तक, ये क्लॉक प्रैक्टिकल और स्टाइलिश दोनों हैं, जो इन्हें किसी भी घर के लिए एक बढ़िया जोड़ बनाती हैं. इन सीमित समय के डील्स को न चूकें.

Titan वॉल क्लॉक पर 20% तक की छूट पर टॉप 12 Flipkart डील्स खोजें

1. Titan Analog 42 cm X 42 cm Wall Clock (Brown, With Glass, Standard)

Discount: 20% | Price: ₹2,315 | M.R.P.: ₹2,895 | Rating: 4.7 out of 5 stars (11 Reviews)

यह क्लासिक Titan वॉल क्लॉक किसी भी रहने की जगह में सहजता से घुलने-मिलने के लिए डिज़ाइन की गई है. अपने मजबूत 42 सेमी आकार और सुंदर भूरे रंग के फ्रेम के साथ, यह आपकी सजावट को प्रभावित किए बिना ध्यान अट्रैक्ट करता है. क्वार्ट्ज मैकेनिज्म सटीक टाइमकीपिंग सुनिश्चित करता है, जबकि प्लास्टिक फ्रेम ड्यूरेबिलिटी जोड़ता है.

खासियतें: 

  • साइज: 42 सेमी x 42 सेमी
  • मैकेनिज्म: क्वार्ट्ज़
  • फ़्रेम सामग्री: प्लास्टिक
  • घड़ी का प्रकार: एनालॉग
  • मैन्युफैक्चरिंग डिफेक्ट्स के विरुद्ध 1 वर्ष की वारंटी

2. Titan Analog 42 cm X 42 cm Wall Clock (Brown, With Glass, Standard)

Discount: 20% | Price: ₹2,315 | M.R.P.: ₹2,895 | Rating: 4.6 out of 5 stars (544 Ratings)

यह वॉल क्लॉक अपने मूक स्वीप मैकेनिज्म के साथ अलग दिखती है, जो शोर-मुक्त अनुभव प्रदान करती है. इसके सुंदर रोमन अंक और बड़ा डायल दूर से दृश्यता सुनिश्चित करते हैं, जो इसे विशाल कमरों के लिए आदर्श बनाते हैं.

खासियतें: 

  • साइज: 42 सेमी x 42 सेमी
  • मैकेनिज्म: साइलेंट स्वीप
  • फ़्रेम सामग्री: प्लास्टिक
  • घड़ी का प्रकार: एनालॉग
  • मैन्युफैक्चरिंग डिफेक्ट्स के विरुद्ध 1 वर्ष की वारंटी

3. Titan Analog 32.5 cm X 32.5 cm Wall Clock (Pink, With Glass, Standard)

Discount: 20% | Price: ₹2,155 | M.R.P.: ₹2,695 | Rating: 4.4 out of 5 stars (450 Ratings)

यह अट्रैक्टिव पिंक वॉल क्लॉक आपके घर में कलर भरने के लिए बिल्कुल उपयुक्त है. इसका शांत संचालन एक शांत एनवायरनमेंट की अनुमति देता है, जो इसे बैडरूम या स्टडी एरिया के लिए आदर्श बनाता है.

खासियतें: 

  • आकार: 32.5 सेमी x 32.5 सेमी
  • मैकेनिज्म: साइलेंट स्वीप
  • फ़्रेम सामग्री: प्लास्टिक
  • घड़ी का प्रकार: एनालॉग
  • मैन्युफैक्चरिंग डिफेक्ट्स के विरुद्ध 1 वर्ष की वारंटी

4. Titan Analog 30 cm X 30 cm Wall Clock (Brown, With Glass, Standard)

Discount: 20% | Price: ₹2,555 | M.R.P.: ₹3,195 | Rating: 4.3 out of 5 stars (318 Ratings)

अपने कंटेम्पररी वुडन के डिज़ाइन के साथ, यह घड़ी एक समृद्ध उपस्थिति के लिए नेचरल बनावट को शामिल करती है. यह मॉडर्न घरों में अच्छी तरह फिट बैठता है और निश्चित रूप से मेहमानों को प्रभावित करेगा.

खासियतें: 

  • साइज: 30 सेमी x 30 सेमी
  • मैकेनिज्म: साइलेंट स्वीप
  • फ़्रेम सामग्री: वुडन
  • घड़ी का प्रकार: एनालॉग
  • मैन्युफैक्चरिंग डिफेक्ट्स के विरुद्ध 1 वर्ष की वारंटी

5. Titan Analog 29 cm X 29 cm Wall Clock (Grey, With Glass, Standard)

Discount: 15% | Price: ₹1,100 | M.R.P.: ₹1,295 | Rating: 4.4 out of 5 stars (348 Ratings)

अट्रैक्टिव ब्लू-ग्रे कलर और मॉडर्न डिज़ाइन इस वॉल क्लॉक को एक अट्रैक्टिव वस्तु बनाते हैं. इसकी अट्रैक्टिव स्टाइल और स्पष्टता इसे किसी भी कमरे के लिए एक प्रैक्टिकल जोड़ बनाती है.

खासियतें: 

  • साइज: 29 सेमी x 29 सेमी
  • मैकेनिज्म: क्वार्ट्ज़
  • फ़्रेम सामग्री: प्लास्टिक
  • घड़ी का प्रकार: एनालॉग
  • मैन्युफैक्चरिंग डिफेक्ट्स के विरुद्ध 1 वर्ष की वारंटी

6. Titan Analog 27 cm X 27 cm Wall Clock (White, With Glass, Standard)

Discount: 20% | Price: ₹1,595 | M.R.P.: ₹1,995 | Rating: 4.4 out of 5 stars (479 Ratings)

इस कंटेम्पररी व्हाइट वॉल क्लॉक में दो-परत वाला डायल है जो इसकी मॉडर्न अपील को बढ़ाता है. लिविंग रूम या स्टडी के लिए बिल्कुल उपयुक्त, इसका साइलेंट स्वीप मैकेनिज्म शांतिपूर्ण माहौल सुनिश्चित करता है.

खासियतें: 

  • साइज: 27 सेमी x 27 सेमी
  • मैकेनिज्म: साइलेंट स्वीप
  • फ़्रेम सामग्री: प्लास्टिक
  • घड़ी का प्रकार: एनालॉग
  • मैन्युफैक्चरिंग डिफेक्ट्स के विरुद्ध 1 वर्ष की वारंटी

7. Titan Analog 32.5 cm X 32.5 cm Wall Clock

Discount: 20% | Price: ₹2,156 | M.R.P.: ₹2,695 | Rating: 4.6 out of 5 stars (147 Reviews)

इस Titan एनालॉग वॉल क्लॉक के साथ किसी भी कमरे की सुंदरता को बढ़ाएं, जिसमें एक सुंदर ब्राउन कलर का फ्रेम है. साइलेंट स्वीप मैकेनिज्म एक शांतिपूर्ण एनवायरनमेंट सुनिश्चित करता है, जबकि बनावट वाला डायल इसके डिजाइन में एक अनूठा स्पर्श जोड़ता है.

खासियतें: 

  • साइज: 32.5 सेमी x 32.5 सेमी
  • फ़्रेम सामग्री: प्लास्टिक
  • घड़ी का प्रकार: एनालॉग
  • मैकेनिज्म: साइलेंट स्वीप
  • घंटा मार्कर: मिनिमल लाइन्स 
  • पावर सोर्स: 1 AA बैटरी

8. Titan Analog 25 cm X 25 cm Wall Clock

Discount: 0% | Price: ₹2,395 | M.R.P.: ₹2,395 | Rating: 4.7 out of 5 stars (1 Review)

कॉम्पैक्ट लेकिन स्टाइलिश ऑप्शन चाहने वालों के लिए, Titan की यह ग्रे वॉल क्लॉक एक बढ़िया विकल्प है. अपने मॉडर्न डिजाइन और धातु फ्रेम के साथ, यह किसी भी कंटेम्पररी सजावट में सहजता से फिट बैठता है.

खासियतें: 

  • आकार: 25 सेमी x 25 सेमी
  • फ़्रेम सामग्री: धातु
  • घड़ी का प्रकार: एनालॉग
  • पावर सोर्स: 1 AA बैटरी
  • डायल का कलर: ग्रे

9. Titan Analog 47.4 cm X 29.8 cm Wall Clock

Discount: 20% | Price: ₹4,396 | M.R.P.: ₹5,495 | Rating: 4.2 out of 5 stars (3 Reviews)

यह अट्रैक्टिव पेंडुलम वॉल क्लॉक ट्रेडिशनल सुंदरता को मॉडर्न फंक्शनेलिटी के साथ जोड़ती है. ब्राउन कलर की फिनिश और वेस्टमिंस्टर की झंकार एक क्लासिक एहसास पैदा करती है, जो इसे किसी भी कमरे का केंद्र बिंदु बनाती है.

खासियतें: 

  • आकार: 29.8 सेमी x 47.4 सेमी
  • फ़्रेम सामग्री: प्लास्टिक
  • मैकेनिज्म: साइलेंट स्वीप
  • घंटा चिह्नक: अंग्रेजी अंक
  • पावर सोर्स: 4 AA बैटरी

10. Titan Analog 30 cm X 30 cm Wall Clock

Discount: 20% | Price: ₹1,995 | M.R.P.: ₹2,495 | Rating: 4.4 out of 5 stars (76 Reviews)

इस स्टाइलिश सिल्वर की वॉल क्लॉक के साथ अपने घर में सुंदरता का स्पर्श जोड़ें. इसका साइलेंट स्वीप मैकेनिज्म न्यूनतम गड़बड़ी सुनिश्चित करता है जबकि इसकी प्रीमियम ब्रश फिनिश समग्र सजावट को बढ़ाती है.

खासियतें: 

  • आकार: 30 सेमी x 30 सेमी
  • फ़्रेम सामग्री: मेटल
  • घड़ी का प्रकार: एनालॉग
  • पावर सोर्स: 1 AA बैटरी
  • डायल का कलर: व्हाइट

11. Titan Analog 32.5 cm X 32.5 cm Wall Clock

Discount: 20% | Price: ₹1,675 | M.R.P.: ₹2,095 | Rating: 4.6 out of 5 stars (34 Reviews)

इस ग्रे वॉल क्लॉक में एक सरल लेकिन एलिगेंट डिज़ाइन है, जो इसे किसी भी स्थान के लिए बहुमुखी बनाता है. साइलेंट स्वीप मैकेनिज्म शांत संचालन की गारंटी देता है, जो बेडरूम या स्टडी एरिया के लिए बिल्कुल उपयुक्त है.

खासियतें: 

  • साइज: 32.5 सेमी x 32.5 सेमी
  • फ़्रेम सामग्री: प्लास्टिक
  • घड़ी का प्रकार: एनालॉग
  • पावर सोर्स: 1 AA बैटरी
  • डायल का कलर: ग्रे

12. Titan Analog 40 cm X 40 cm Wall Clock

Discount: 20% | Price: ₹3,915 | M.R.P.: ₹4,895 | Rating: 4.6 out of 5 stars (5 Reviews)

प्रीमियम रोज़गोल्ड मेटल घड़ी मॉडर्न एस्थेटिक्स के लिए डिज़ाइन की गई है. इसके न्यूनतम घंटे के मार्कर और चिकने बेज़ेल किसी भी लिविंग रूम में विलासिता का स्पर्श जोड़ते हैं और यह सुनिश्चित करते हैं कि टाइमकीपिंग स्टाइलिश और प्रैक्टिकल दोनों है.

खासियतें: 

  • आकार: 40 सेमी x 40 सेमी
  • फ़्रेम सामग्री: मेटल
  • मैकेनिज्म: क्वार्ट्ज़
  • पावर सोर्स: 1 AA बैटरी

Flipkart बिग शॉपिंग उत्सव उल्लेखनीय छूट पर Titan दीवार क्लॉक खरीदने का शानदार मौका पेश करता है. प्रत्येक घड़ी सुंदरता और फंक्शनेलिटी को जोड़ती है, जो इसे किसी भी घर के लिए एकदम सही बनाती है. चाहे वह ब्राउन कलर की एनालॉग घड़ी का क्लासिक अट्रैक्टिव हो या वाइब्रेंट पिंक ऑप्शन, हर किसी के लिए कुछ न कुछ है. अभी Flipkart पर खरीदारी करें.



from NDTV India - Latest https://ift.tt/JKZml71
via IFTTT
Share:

Wednesday, October 9, 2024

भारत के खिलाफ कौनसी साजिश : भारत की ग्रोथ रोकने के लिए विदेश से साठगांठ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा में बीजेपी की जीत के बाद मंगलवार को कांग्रेस पर जमकर बरसे. उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर अंतरराष्ट्रीय साजिश में शामिल होने का आरोप लगाया. प्रधानमंत्री ने कहा है कि वोटर ने साजिश को पकड़ लिया है और इसी कारण कांग्रेस की हार हुई है. उन्होंने इसके बाद बुधवार को महाराष्ट्र में भी कांग्रेस को निशाना बनाया. उन्होंने कहा कि आजादी के बाद गांधी जी ने कहा था कि कांग्रेस को खत्म कर देना चाहिए. कांग्रेस खत्म नहीं हुई तो अब वह देश को खत्म करने पर तुली हुई है. प्रसार भारती के पूर्व सीईओ शशिशेखर वेमपति ने बताया कि पीएम मोदी देश के विकास में अड़ंगा लगाने वाली किन ताकतों की बात कह रहे हैं.       

"काफी समय से एक नेक्सस चलता आ रहा है. लोकसभा चुनाव के समय अंतरराष्ट्रीय मीडिया और एक्टिविस्ट ग्रुप्स भारत के लोकतंत्र पर कई सवाल उठा रहे थे. वे एक तरह से शंका पैदा कर रहे थे कि, भारतीय डेमोक्रेसी फेयर नहीं है और इलेक्शन ट्रांसपेरेंट नहीं हैं. 

हरियाणा के चुनाव का जो नतीजा आया, जम्मू कश्मीर में जो नतीजा आया, यह एक तरह से भारत के लोकतंत्र पर एक वेलिडेशन है. इंटरनेशनल मीडिया में जितने भी सवाल उठे थे उनको यह सही जवाब देते हैं. प्रधानमंत्री जी ने जो बात कही है, इको सिस्टम बहुत जरूरी बात है. हाल ही में प्रधानमंत्री जब अमेरिका यात्रा पर गए थे, तब भी हमने देखा था कि इस तरह से माहौल पैदा किया जा रहा था भारत को लेकर. कल ही जब मालदीव्स के राष्ट्रपति भारत आए तब फिर से इंटरनेशनल मीडिया में भारत की डिप्लोमेसी को लेकर सवाल उठाए जा रहे थे. यह इको सिस्टम बहुत एक्टिव है. यह हर कदम पर भारत की प्रगति है, भारत का जो एजेंडा है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का इसको रोकने के लिए एक कॉन्सपेरेसी की तरह यह लोग काम करते हैं. बांग्लादेश में जिस तरह के हालात पैदा हुए हैं इसमें भी क्लियरली एक्टिविस्ट ग्रुप्स का रोल बहुत ही साफ दिखाई दे रहा है.      

भारत का जो इकॉनामिक एजेंडा है, इसमें बड़े उद्योगों का बहुत महत्वपूर्ण रोल है, क्योंकि ये प्रोजेक्ट्स चलाते हैं, जॉब्स क्रिएट करते हैं. एक तरह से इन प्रोजेक्ट्स को स्लोडाउन करने के लिए, बाधा डालने का जो एजेंडा है, इसमें सारे जो एनजीओ हैं, और स्पॉन्सर्स हैं जो कि विदेश में बैठे हैं, इनका एक बहुत डीप नेक्सस है. बहुत जरूरी डिबेट है कि हम इस प्रकाश डालें. इनकी जो मंशा है, इसको हमें लोगों तक पहुंचाना चाहिए.        
     
एक कॉटेज इंडस्ट्री बन गया है. विदेश में कई संस्थाएं हैं जो हर साल रैंकिंग निकालती हैं, इंडेक्स बनाती हैं. प्रेस फ्रीडम को लेकर, लोकतंत्र को लेकर... यह एक सिस्टम बन गया है. इनके जो सहयोगी हैं, वे हर विषय पर न्यायालय में जाकर पीआईएल लगाते हैं. इन पीआईएल को लेकर भी बहुत साफ हो गया है सुप्रीम कोर्ट में कि ये बहुत आधारहीन पीआईएल हैं. इनका मकसद भारत के विकास के लिए प्रधानमंत्री के एजेंडा को रोकना है. यह डीपरूटेड सिस्टम है और इसे काउंटर करने के लिए हमें कई संस्थाएं खड़ी करनी होंगी. हमें बहुत रिसर्च ओरिएंटेड काउंटर्स स्टेब्लिश करने होंगे, तब जाकर इस पूरे मूवमेंट को हम काउंटर कर पाएंगे. हमें इसके लिए लॉन्गटर्म कुछ सोचना पड़ेगा."



from NDTV India - Latest https://ift.tt/70qAoba
via IFTTT
Share:

Tuesday, October 8, 2024

हरियाणा में BJP की तरफ क्यों शिफ्ट हुए दलित और OBC वोट, सीनियर जर्नलिस्ट नीरजा चौधरी ने समझाया

हरियाणा विधानसभा चुनावों को लेकर एग्जिट पोल के सारे अनुमान धराशायी हो गए. BJP ने प्रचंड जीत हासिल की. हरियाणा के 57 साल के इतिहास में कोई भी पार्टी तीसरा टर्म नहीं कर पाई. लेकिन BJP ऐसी पहली पार्टी बनी जो लगातार तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है. BJP ने 90 में से 48 सीटें हासिल की हैं. बहुमत का आंकड़ा 46 है. कांग्रेस 37 जीतकर दूसरे स्थान पर रही. BJP की इस जीत में OBC और दलित वोट का हाथ रहा है. इस बीच सीनियर जर्नलिस्ट नीरजा चौधरी ने समझाया है कि लोकसभा चुनाव में जो OBC और दलित वोट कांग्रेस के साथ था. वो आखिर विधानसभा चुनाव में BJP में कैसे शिफ्ट हो गया? 

हरियाणा में चुपचाप कर दिया चमत्कार, जानें कौन हैं बीजेपी के ये चार चाणक्य

सीनियर जर्नलिस्ट नीरजा चौधरी ने NDTV से कहा, "जाहिर तौर पर जो जीता है वही सिकंदर है. नायब सिंह सैनी इस चुनाव में BJP के उभरते हुए सितारे हैं, क्योंकि उनकी लीडरशिप में ही हरियाणा में BJP की जीत हुई है. आगे भी मुख्यमंत्री वही रहेंगे."

नीरजा चौधरी कहती हैं, "नायब सिंह सैनी OBC का चेहरा हैं. सैनी के तौर पर नए लीडरशिप का उदय हुआ है. कम समय में की गई उनकी कोशिशों से हरियाणा में BJP को लगातार तीसरी बार सरकार बनाने का मौका मिला है. ऐसे में कई चीजें उनके पक्ष में जाती हैं. लोकसभा चुनाव से पहले BJP CM के तौर पर OBC चेहरे को लेकर आई. इसका कहीं न कहीं असर हुआ है."    

हरियाणा में क्यों सही नहीं निकले एग्जिट पोल के नतीजे? CSDS-Lokniti के प्रमुख संजय कुमार ने समझाया

सैनी की लंबी पारी को लेकर नीरजा चौधरी आगे बताती हैं, "नायब सिंह सैनी यादव की तरह नहीं हैं. जाट और यादव मिलिटेंट कम्युनिटी हैं. इन समुदायों की आक्रामकता से छोटे समुदायों को घबराहट होती है. हरियाणा में इस चुनाव में नॉन जाट कंसॉलिडेशन हुआ है. ये कंसॉलिडेशन पहले से ज्यादा हुआ है और साइलेंट तरीके से हुआ है."

नीरजा कहती हैं, "देखा जाए तो OBC और दलित जो लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की तरफ झुका था. इस विधानसभा चुनाव में ये वोट वापस BJP की तरफ झुक गया है. OBC और दलित वोट BJP की तरफ इस डर से मुड़ा है कि अगर कांग्रेस आई, तो जाटशाही भी लौट आएगी."
 

हरियाणा में चुपचाप कर दिया चमत्कार, जानें कौन हैं बीजेपी के ये चार चाणक्य



from NDTV India - Latest https://ift.tt/rm58GCv
via IFTTT
Share:

Sunday, October 6, 2024

घर के सारे कपड़े लेकर इस फिल्म की शूटिंग करने पहुंच गई थीं रेखा, एक्ट्रेस की चोटी बनकर तैयार करता था डायरेक्टर

बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस रेखा ने कई फिल्मों में काम किया है और उनकी फिल्में हिट ही साबित होती थीं. उनकी एक फिल्म थी खूबसूरत वो हिट साबित हुई थी. इस फिल्म को ऋषिकेश मुखर्जी ने डायरेक्ट किया था. रेखा का ऋषिकेश मुखर्जी के साथ काम करने का अनुभव बहुत अच्छा रहा है. उन्होंने खूबसूरत के सेट की कुछ यादें एक इंटरव्यू में ताजा की हैं.

मेरी छोटी बनाते थे ऋषिकेश मुखर्जी 
रेखा ने फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में बताया कि खूबसूरत के दौरान जब मैंने पूछा कि मुझे क्या पहनना है. उन्होंने मुझसे कहा- तुम्हारे पास घर में जो भी है वो ले आओ. टी-शर्ट, स्कर्ट, जीन्स, शर्ट और वेस्ट कोट ही पहनो. वो अक्सर मेरे बाल बनाया करते थे. वो मेरी दो चोटी बनाते थे.

रीटेक का एक्स्ट्रा चार्ज होगा
खूबसूरत की शूटिंग बहुत मजेदार रही. सभी डायलॉग्स गुलज़ार साहब ने लिखे थे और फिर बेशक हमारे पास प्यारे दादामणि (अशोक कुमार) और दीना पाठक भी थे. केष्टो मुखर्जी, डेविड अंकल और शशिकला जी भी बहुत प्यार करने वाले और देखभाल करने वाले थे. हम वास्तव में प्यार के घर में 'निर्मल आनंद' की तलाश कर रहे थे. ऋषिकेश मुखर्जी की तारीफ करते हुए रेखा ने कहा- ' ऋषि दा प्रेम के प्रतीक थे. कोई 'छल-कपट' नहीं था. वह बकवास करने वाले नहीं थे, उन्होंने कभी गॉसिप नहीं की और इसे बढ़ावा भी नहीं दिया. वो कहते थे, 'रीटेक मांगेगा तो तुमसे पैसे लेगा. ऋषि दा ही वह व्यक्ति हैं जिन्होंने मुझे पालतू जानवरों की जादुई दुनिया से परिचित कराया. और मेरा काम उनके सभी पालतू जानवरों को संवारना और उनके टिक्स निकालना था.ये मेरे लिए डिस्ट्रेसिंग था.

बता दें खूबसूरत 1980 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को बहुत पसंद किया गया था. पहले के समय में आए दिन फिल्म का टीवी पर टेलीकास्ट होता रहता था. बाकी फिल्में आकर चली जाती थीं मगर खूबसूरत को लंबे समय तक टेलीकास्ट किया गया है.  



from NDTV India - Latest https://ift.tt/Q5tbGE1
via IFTTT
Share:

Friday, October 4, 2024

जिस पार्टी के प्रमुख कार्यकर्ता ही अवैध ड्रग्स कारोबारी हों, वह देश को नशा मुक्त कैसे बनाएगी : अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने शुक्रवार को गुजरात के गांधीनगर जिले के मनसा नगर पालिका के विकास कार्यों का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया. इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. अमित शाह ने कहा कि दिल्ली में दो दिन पहले 5,600 करोड़ रुपये की ड्रग्स पकड़ी गई. यह ड्रग्स दिल्ली पुलिस ने पकड़ी थी. दिल्ली पुलिस की इस कार्रवाई से इंटरनेशनल ड्रग्स सिंडिकेट का पर्दाफाश हुआ.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 से 'नशा मुक्त भारत' का एक अभियान चलाया. इसके परिणाम देखिए. जब कांग्रेस की सरकार थी तब 2004 से लेकर 2014 तक 10 साल में कुल एक लाख 52 हजार किलोग्राम ड्रग्स पकड़ी गई थी. लेकिन 2014 से 2024 तक मोदी सरकार ने 5 लाख 43 हजार 600 किलोग्राम ड्रग्स पकड़ी है.

अमित शाह ने कहा कि एक ओर कांग्रेस की सरकार थी, उस वक्त 768 करोड़ रुपये कीमत की ड्रग्स पकड़ी गई. इन नशीली दवाइयों को पकड़ने का अभियान जो नरेंद्र मोदी की सरकार ने शुरू किया, उसमें केवल 10 साल में 27 हजार 600 करोड़ रुपये की ड्रग्स पकड़ी गई. इतना बड़ा अंतर कैसे आया? कांग्रेस की सरकार भी कर रही थी, मोदी की सरकार भी कर रही है.

उन्होंने कहा, "अंतर यह आया कि जो इस मामले में पकड़ा गया वह मुख्य आरोपी तुषार गोयल दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के आरटीआई सेल का अध्यक्ष था. जिस पार्टी के प्रमुख कार्यकर्ता ही अवैध ड्रग्स के कारोबार में लिप्त हों, वह भारत को नशा मुक्त बना सकती है क्या?"

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार आने से पहले जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा दिल्ली तक समग्र उत्तर भारत को कांग्रेस ने नशे के कारोबार में डूबा कर रखा था. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नरेंद्र मोदी सरकार ने 36 गुना ज्यादा मूल्य की अवैध ड्रग्स पकड़कर इस पर करारा प्रहार करने का काम किया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ड्रग्स फ्री इंडिया की जो संकल्पना की है, नशा मुक्त भारत की संकल्पना की है, वह केवल और केवल भारतीय जनता पार्टी ही सिद्ध कर सकती है.

यह भी पढ़ें -

एकला चलो रे... महाराष्ट्र में अमित शाह के इस बयान से महायुति में क्यों मची हलचल?

तबीयत बिगड़ने पर खरगे ने PM मोदी पर साधा निशाना, तो अमित शाह भड़के; जाने पूरा मामला



from NDTV India - Latest https://ift.tt/lu03JPO
via IFTTT
Share:

Tuesday, October 1, 2024

ईरान ने इजरायल पर की मिसाइलों की बारिश, बचाने के लिए आगे आया अमेरिका

ईरान (Iran) ने इजरायल (Israel) पर मंगलवार शाम को मिसाइलों से हमला कर दिया. ईरान का दावा है कि उसने इजरायल पर 400 बैलिस्टिक मिसाइलें दागी हैं. इजरायल में लगातार सायरन बज रहा है. इसके बाद वहां के लोगों ने बंकरों में शरण ले ली है. हालांकि, इजरायल का कहना है कि उसने कई मिसाइलों को हवा में ही मार गिराया है. साथ ही नागरिकों को सतर्क करते हुए कहा है कि हम सब जरूरी इंतजाम कर रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मिसाइलें दागने के बाद ईरान ने इजरायल को खुली धमकी देते हुए कहा है कि युद्ध का करारा जवाब मिलेगा. 

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने अमेरिकी सेना को इजरायल की मदद करने का आदेश दिया है. इजरायल की तरफ से कहा गया है कि ईरान को इस हमले की सजा भुगतनी होगी. सरकारी प्रवक्ता ने ईरान को मुहतोड़ जवाब देने की बात कही है. वहीं ईरान ने भी और अधिक हमले करने की बात कही है. 

इजरायल के विदेश मंत्रालय की तरफ से कहा गया है कि कुछ ही समय पहले ईरान की ओर से इजराइल की तरफ मिसाइलें दागी गईं. इजरायलियों को सतर्क रहने और होम फ्रंट कमांड के निर्देशों का सटीक रूप से पालन करने का निर्देश दिया गया है. पिछले कुछ मिनटों में, होम फ्रंट कमांड ने देश भर के विभिन्न क्षेत्रों में जीवन रक्षक निर्देश जारी किए हैं. आईडीएफ इजराइल के नागरिकों की सुरक्षा के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है और करेगा.  

इजरायली सेना ने मंगलवार को कहा कि ईरान ने इजरायल पर मिसाइलें दागी हैं और देश के सभी नागरिक हमलों से बचने के लिए बम से बचने के लिए बनाए गए जगहों पर हैं. 

एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार शाम को हवाई हमले के सायरन बजे.  जेरूसलम में कई विस्फोट हुए.  ईरान की तरफ से दावा किया गया है कि इस हमले में इजरायल में भारी नुकसान हुई है साथ ही युद्ध का करारा जवाब देने की बात कही है. आईडीएफ की तरफ से कहा गया है कि ईरान के हमले में लगभग 1 करोड़ लोग निशाने पर थे. ईरान की ओर से इज़राइल पर रॉकेट दागे जाने के कारण सभी इज़राइली नागरिक बम आश्रय स्थलों में हैं.

भारतीयों के लिए एडवाइजरी
इजरायल में बिगड़ते हालात तो देखते हुए भारत ने अपनी नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी है. इजरायल में भारत के दूतावास ने अपने नागरिकों से सतर्क और सावधान रहने के लिए कहा है. साथ ही कहा गया है कि स्थानीय प्रशासन के सिक्यूरिटी प्रोटोकॉल का पालन करें. एडवाइजरी में कहा गया है कि सावधान रहें, बिना जरूरत के देश में यात्रा ना करें और सेफ्टी शेल्टर के नजदीक रहें. भारतीय दूतावास हालातों पर लगातार नजदीकी से नजर बनाए हुए है और अपने नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए नियमित इजरायली अधिकारियों से लगातार संपर्क में है. इसके अलावा एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है.

अमेरिका ने पहले ही किया था आगाह
पश्चिम एशिया में जारी तनाव के बीच अमेरिका ने पहले ही दावा किया था कि ईरान इजरायल पर बैलिस्टिक मिसाइल हमले की तैयारी कर रहा है. साथ ही इजरायल के रक्षा मंत्री योआव गैलेंट के साथ फोन पर बातचीत में अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन ने वॉशिंगटन का समर्थन की बात कही थी. हालांकि उन्होंने इजरायल-लेबनान सीमा के दोनों ओर नागरिकों की सुरक्षा के लिए एक कूटनीतिक समाधान की जरुरत पर बल दिया. 

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा कि आज सुबह मैंने और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने ईरान के इजरायल पर हमले की आशंका को देखते हुए  हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा टीम की बैठक बुलाई थी. हमने चर्चा की थी कि संयुक्त राज्य अमेरिका इन हमलों से बचाव में इज़राइल की मदद करने और क्षेत्र में अमेरिकी लोगों की सुरक्षा के लिए कितना तैयार है. 

इजरायल हिजबुल्लाह के खिलाफ कर रहा है जमीनी सैन्य कार्रवाई
इजरायल ने लेबनान में हिजबुल्लाह के खिलाफ अपने अभियान को और तेज करते हुए सीमित स्तर पर जमीनी सैन्य कार्रवाई शुरू कर दी है. इजरायल लेबनान में अभी तक हवाई हमले कर रहा था, जिसके बाद उसने जमीनी हमला शुरू करने की तैयारी भी शुरू कर दी थी. इस मामले में इजरायल डिफेंस फोर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट भी किया था और बताया था कि इन हमलों को पूरी तरह से राजनीतिक नेतृत्व के तहत किया जा रहा है और जो भी सटीक खुफिया जानकारी मिली है, उसके आधार पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है. 

ये भी पढ़ें-:

तेल अवीव में मोसाद हेडक्वार्टर पर दागी मिसाइल, हिज्बुल्लाह का इजरायल में हमले का दावा



from NDTV India - Latest https://ift.tt/iHGWnzk
via IFTTT
Share:

Saturday, September 28, 2024

आपके घर को और भी स्टाइलिश बनाएंगे Myntra के ये डिस्काउंटेड खूबसूरत वॉल मिरर

मिरर पर Myntra की शानदार सेल के कारण, अपने स्थान को बदलना इतना आसान या अधिक अफोर्डेबल कभी नहीं रहा. चाहे आप अपनी दीवारों पर सुंदरता का टच जोड़ना चाह रहे हों या सही मेकअप साथी ढूंढना चाहते हों, यह सेल आश्चर्यजनक डिज़ाइन पेश करती है जो हर स्वाद को पूरा करती है. 80% तक की छूट के साथ, आपके पर्सनल को प्रतिबिंबित करने वाले सुंदर मिरर में निवेश करने का इससे बेहतर समय नहीं हो सकता. हमारे साथ जुड़ें क्योंकि हम इन बढ़िया वस्तुओं के चयन का पता लगा रहे हैं जो आपके घर की सजावट को बढ़ाने का वादा करते हैं.

वॉल मिरर पर 80% तक की छूट पर टॉप 14 Myntra डील्स

1. Peepul Tree Turquoise Blue Mud & Mirror Work Wall Mirror

Discount: 30% | Price: ₹1049 | M.R.P.: ₹1499 | Rating: 4.5 out of 5 stars

Peepul Tree का यह वाइब्रेंट फ़िरोज़ा ब्लू वॉल मिरर एक स्टेटमेंट पीस है जो मॉडर्न स्वभाव के साथ ट्रेडिशनल अट्रैक्शन का मिश्रण है. MDF से निर्मित, इसमें जटिल मिट्टी और मिरर का काम है जो आंख को लुभाता है. लिविंग रूम या प्रवेश द्वार के लिए बिल्कुल उपयुक्त, यह मिरर आपकी सजावट में कलर और कल्चर की झलक लाता है.

खासियतें: 

  • फ़िरोज़ा ब्लू कलर 
  • अद्वितीय मिट्टी और मिरर का काम
  • आयाम: 30.48 सेमी x 25.5 सेमी
  • मटेरियल: MDF 

2. TIED RIBBONS Beige Round Shaped Framed Wall Hanging Mirror

Discount: 60% | Price: ₹899 | M.R.P.: ₹2249 | Rating: 3.4 out of 5 stars

TIED RIBBONS के सुंदर ढंग से डिजाइन किए गए राउंड वॉल मिरर के साथ अपनी सजावट को ऊंचा उठाएं. इसका बेज फ्रेम किसी भी कलर योजना के साथ मेल खाता है, जो इसे आपके घर के लिए एक बहुमुखी संयोजन बनाता है. बाथरूम या हॉलवे के लिए आदर्श, यह मिरर मॉडर्न स्टाइल के साथ फंक्शनेलिटी को जोड़ता है.

खासियतें: 

  • एक सॉलिड पैटर्न के साथ राउंड शेप
  • आयाम: 48.2 सेमी x 30.4 सेमी
  • फ़्रेम मटेरियल: प्लास्टिक
  • लटकाना आसान

3. NIMI ARTS & CRAFTS Beige Elephant Shaped Table Top Mirrors

Discount: 33% | Price: ₹850 | M.R.P.: ₹1268 | Rating: 4.2 out of 5 stars

इस अद्वितीय हाथी के शेप के टेबलटॉप मिरर के साथ अपने स्थान में एक चंचल स्पर्श जोड़ें. देखभाल के साथ तैयार किया गया, इसका अट्रैक्टिव डिज़ाइन इसे बच्चों के कमरे या मनमौजी सजावट के लिए बिल्कुल सही बनाता है. यह मिरर न केवल फंक्शनल है बल्कि एक रमणीय उच्चारण वस्तु भी है.

खासियतें: 

  • हाथी पैटर्न वाला डिज़ाइन
  • आयाम: 41 सेमी x 33 सेमी x 22 सेमी
  • मटेरियल: मेटल 
  • हैंडक्राफ्टेड यूनीकनेस

4. H&M White Cloud-Shaped Mirror

Discount: 35% | Price: ₹974 | M.R.P.: ₹1499 | Rating: 4.0 out of 5 stars

H&M के इस सनकी बादल के शेप के मिरर के साथ किसी भी कमरे में एक स्वप्निल माहौल बनाएं. इसके नरम मोड़ और व्हाइट फिनिश इसे नर्सरी या बच्चों के स्थानों के लिए एक अट्रैक्टिव अतिरिक्त बनाते हैं, जबकि वयस्कों के लिए अभी भी काफी स्टाइलिश हैं.

खासियतें: 

  • बादल के शेप का डिज़ाइन
  • आयाम: 25 सेमी x 35 सेमी
  • फ़्रेम मटेरियल: मीडियम-बादल फ़ाइबरबोर्ड
  • आसानी से लगाने के लिए दो हैंगर

5. MARKET99 Gold Toned 3 Pieces Textured Round Wall Mirrors

Discount: 38% | Price: ₹1053 | M.R.P.: ₹1699 | Rating: 4.7 out of 5 stars

MARKET99 के तीन गोल्ड-टोन वाले राउंड मिरर का यह सेट किसी भी वॉल पर ग्लैमर का स्पर्श जोड़ता है. उनकी बनावट वाली फिनिश दृश्य अपील को बढ़ाती है, जो उन्हें आपके घर में एक शानदार गैलरी वॉल बनाने के लिए आदर्श बनाती है.

खासियतें: 

  • तीन मिरर का सेट
  • आयाम: 24.5 सेमी x 24.5 सेमी प्रत्येक
  • फ़्रेम मटेरियल: प्लास्टिक और ग्लास
  • सजावटी प्रदर्शन के लिए बिल्कुल उपयुक्त

6. MARKET99 White Solid Light Up Table Top Mirror

Discount: 55% | Price: ₹719 | M.R.P.: ₹1599 | Rating: 4.5 out of 5 stars

इस स्टाइलिश लाइट-अप टेबलटॉप मिरर के साथ अपनी ब्यूटी रूटीन को रोशन करें. एक अट्रैक्टिव डिजाइन और सॉलिड व्हाइट फिनिश के साथ, यह मेकअप लगाने के लिए या आपकी वैनिटी पर एक अट्रैक्टिव सजावटी टुकड़े के रूप में बिल्कुल सही है.

खासियतें: 

  • लाइट-अप फीचर
  • आयाम: 14 सेमी x 27 सेमी
  • मटेरियल: प्लास्टिक
  • मेकअप और ग्रूमिंग के लिए आदर्श

7. Athome By Nilkamal Brown 3 Pcs Decorative Frame Mirrors

Discount: 20% | Price: ₹799 | M.R.P.: ₹999 | Rating: 4.3 out of 5 stars

तीन सजावटी फ़्रेम मिरर का यह सेट अपने स्ट्रिपड ब्राउन डिज़ाइन के साथ एक कंटेम्पररी लुक प्रदान करता है. किसी भी कमरे के लिए बिल्कुल उपयुक्त, ये मिरर आपकी सजावट में गहराई और परिष्कार जोड़ते हैं, जिससे वे एक बेहतरीन निवेश बन जाते हैं.

खासियतें: 

  • तीन मिरर का सेट
  • आयाम: 91 सेमी x 2.2 सेमी x 25 सेमी
  • फ़्रेम मटेरियल: प्लास्टिक
  • बहुमुखी डेकोरेटिव ऑप्शन 

8. NM 2-Pcs Beige Decorative Hand Mirrors

Discount: 75% | Price: ₹425 | M.R.P.: ₹1,899

ये अट्रैक्टिव हाथ मिरर मेकअप लगाने या आपकी वैनिटी में सुंदरता का स्पर्श जोड़ने के लिए बिल्कुल उपयुक्त हैं. मेटल से निर्मित, बेज फिनिश किसी भी कमरे में गर्माहट लाती है. प्रत्येक मिरर सिग्नेचर्ड है, जो प्रत्येक टुकड़े को अद्वितीय बनाता है.

खासियतें: 

  • 2 मिरर का सेट
  • रेक्टेंगुलर शेप 
  • सूखे कपड़े से साफ करना आसान है
  • मेकअप और टच-अप के लिए आदर्श

9. Nestasia Green Embossed Handheld Vanity Mirror

Discount: 33% | Price: ₹891 | M.R.P.: ₹1,320 | Rating: 5 out of 5 stars

इस उत्तम हरे और गोल्डन हैंडहेल्ड वैनिटी मिरर के साथ अपने रूटीन में कलर की बौछार जोड़ें. इसका उभरा हुआ डिज़ाइन और विंटेज एहसास इसे किसी भी घर में एक असाधारण टुकड़ा बनाता है. गिफ्ट्स के लिए बिल्कुल उपयुक्त, यह सुंदरता और प्रक्टिकेलिटी को सहजता से जोड़ता है.

खासियतें: 

  • हैंडहेल्ड डिज़ाइन
  • ओवल शेप 
  • विंटेज लुक के लिए उभरा हुआ फिनिश
  • सूखे कपड़े से साफ करना आसान है

10. Home Sparkle Gold-Toned Mirror

Discount: 80% | Price: ₹909 | M.R.P.: ₹4,548 

यह शानदार गोल्ड-टोन वाला राउंड मिरर एक सच्चा स्टेटमेंट पीस है. एक सॉलिड पैटर्न और वॉल पर लगाने की क्षमता के साथ, यह बैंक को तोड़े बिना आपकी सजावट में लग्जरी का टच जोड़ता है.

खासियतें: 

  • वॉल पर चढ़ा हुआ
  • राउंड शेप 
  • साफ करना आसान है
  • सजावटी उद्देश्यों के लिए बढ़िया

11. VAH Kya Bat Hai!! Black 7 Pieces Round Decorative Wall Mirror Sticker

Discount: 58% | Price: ₹545 | M.R.P.: ₹1,299 

मॉडर्न टच के लिए आदर्श, ये शैटरप्रूफ वॉल मिरर स्टिकर किसी भी वॉल को बदल सकते हैं. इन्हें स्थापित करना और साफ करना आसान है, जिससे आप ट्रेडिशनल मिरर की परेशानी के बिना एक अनोखा लुक बना सकते हैं.

खासियतें: 

  • 7-टुकड़ा सेट
  • शैटरप्रूफ और रीयूज़ेबल 
  • साफ करने और स्थापित करने में आसान
  • किसी भी सजावट स्टाइल के लिए बिल्कुल सही

12. Home Centre Brown Corsica Reflection Textured Round Antique Wall Mirror

Discount: 40% | Price: ₹899 | M.R.P.: ₹1,499 | Rating: 3.4 out of 5 stars

यह प्राचीन स्टाइल का राउंड मिरर आपके घर में एक क्लासिक स्पर्श जोड़ता है. बनावट वाला फ्रेम इसकी पुरानी अपील को बढ़ाता है, जिससे यह किसी भी कमरे के लिए एक आदर्श जोड़ बन जाता है जिसमें सुंदरता की आवश्यकता होती है.

खासियतें: 

  • राउंड साइज
  • ड्यूरेबिलिटी के लिए प्लास्टिक फ्रेम
  • वर्टीकल या हॉरिजॉन्टल रूप से लटकाया जा सकता है
  • मुलायम कपड़े से साफ करना आसान है

13. Athome By Nilkamal 3Pcs Beige & Grey Square Decor Wall Mirrors

Discount: 20% | Price: ₹799 | M.R.P.: ₹999 

तीन स्क्वायर मिरर का यह सेट आपकी सजावट की जरूरतों के लिए एक स्टाइलिश और प्रैक्टिकल सोल्यूशन प्रदान करता है. बेज और ग्रे टोन विभिन्न कलर योजनाओं के साथ सहजता से मिश्रित होते हैं, जो उन्हें किसी भी कमरे के लिए बहुमुखी बनाते हैं.

खासियतें: 

  • 3 मिरर का सेट
  • स्क्वायर मिरर
  • ड्यूरेबल और हाई क्वालिटी वाली मटेरियल
  • वॉल की सजावट के लिए बिल्कुल उपयुक्त

14. HOSLEY White 3 Pieces Textured Metal Framed Round Shaped Wall Hanging Mirrors

Discount: 50% | Price: ₹999 | M.R.P.: ₹1,999 

ये राउंड मिरर बनावट वाले मेटल के फ्रेम में आते हैं, जो एक अट्रैक्टिव और कंटेम्पररी लुक प्रदान करते हैं. उनका डिज़ाइन एक स्टाइलिश गैलरी वॉल बनाने या किसी भी स्थान पर केंद्र बिंदु जोड़ने के लिए एकदम सही है.

खासियतें: 

  • 3 मिरर का सेट
  • बनावट वाले फ़्रेम के साथ राउंड शेप 
  • सूखे कपड़े से साफ करना आसान है
  • सजावटी उपयोग के लिए आदर्श

Myntra पर यह स्पेशल डील आपके घर को स्टाइलिश मिरर से सजाने का एक शानदार अवसर प्रदान करती है जो न केवल आपकी छवि, बल्कि आपकी पर्सनल स्टाइल को भी दर्शाते हैं. विभिन्न डिज़ाइनों पर महत्वपूर्ण छूट के साथ, आप आसानी से अपनी सजावट और ज़रूरतों से मेल खाने के लिए सही मिरर पा सकते हैं. चाहे आप फंक्शनल टुकड़े या सजावटी लहजे की तलाश में हों, ये चयन प्रभावित करने के लिए बाध्य हैं. अभी Myntra पर खरीदारी करें.



from NDTV India - Latest https://ift.tt/olCpG9g
via IFTTT
Share:

Tuesday, September 24, 2024

मोदी ने विदेश में मजबूत की भारत की स्थिति : PM के US दौरे से लौटने पर CM चंद्रबाबू नायडू

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के कई प्रमुख नेताओं ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अमेरिका की तीन दिवसीय यात्रा को ‘सफल' करार दिया और कहा कि वह निर्विवाद रूप से विश्व के एक कद्दावर नेता के रूप में उभरे हैं. प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका की यात्रा के बाद सोमवार को स्वदेश लौट आए. अपनी इस यात्रा के दौरान उन्होंने ‘क्वाड' के सदस्य देशों के शासन प्रमुखों की बैठक और भारतीय समुदाय के एक कार्यक्रम में भाग लिया. उन्होंने संयुक्त राष्ट्र महासभा में ‘भविष्य के शिखर सम्मेलन' को संबोधित किया.

मोदी ने अपनी इस यात्रा के दौरान कई द्विपक्षीय बैठकें भी कीं. उन्होंने रविवार को ‘क्वाड' शिखर सम्मेलन के इतर अपने जापानी और ऑस्ट्रेलियाई समकक्षों के साथ द्विपक्षीय बैठकें कीं और आपसी लाभ एवं हिंद-प्रशांत क्षेत्र की ‘शांति, स्थिरता और समृद्धि' के लिए द्विपक्षीय सहयोग को और गहरा करने पर विचारों का आदान-प्रदान किया.

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि वह भाग्यशाली हैं कि प्रधानमंत्री मोदी जैसे राजनेता के नेतृत्व में उन्हें काम करने का अवसर मिला है.

नायडू ने कहा, "उन्होंने विभिन्न राष्ट्रों के बीच भारत की स्थिति को मजबूत किया है तथा समुदायों और देशों को एक साथ लाते हुए विश्व के एक कद्दावर नेता के रूप में उभरे हैं. संयुक्त राष्ट्र में उनका संबोधन इस बात का प्रमाण है कि विश्व के नेता भारत को कितना महत्व देते हैं. आने वाले वर्षों में वैश्विक मंच पर भारत जिस भूमिका निभाने के लिए तैयार है, यह उसके महत्व को भी दर्शाता है."

नीतीश कुमार ने क्या कहा?
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री की अमेरिका यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच निवेश बढ़ाने को लेकर लिए गए निर्णय स्वागत योग्य हैं. उन्होंने कहा, ‘दोनों देशों के बीच लिए गए निर्णयों से अत्याधुनिक तकनीकी क्षेत्रों में निवेश बढ़ेगा और विकास के नए रास्ते खुलेंगे.'' कुमार ने कहा कि बिहार के लोग प्रधानमंत्री की अमेरिका यात्रा के दौरान की गई घोषणाओं और उनसे उत्पन्न होने वाले नये अवसरों से उत्साहित हैं.

उन्होंने कहा कि विश्व के नेताओं और भारतीय प्रवासियों द्वारा प्रधानमंत्री का गर्मजोशी से किया गया स्वागत उनके नेतृत्व को मजबूती प्रदान करता है. उन्होंने कहा, ‘‘इस यात्रा के दूरगामी एवं सकारात्मक प्रभाव होंगे. इस सफल यात्रा के लिए प्रधानमंत्री को बधाई.''

उनकी मेहनत प्रेरणादायक : एचडी कुमारस्वामी 

केंद्रीय मंत्री और जनता दल (सेक्यूलर) के नेता एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि इतने कम समय में प्रधानमंत्री ने जिन व्यापक मुद्दों को उठाया वह वास्तव में आश्चर्यजनक है. उन्होंने कहा कि तीन दिन में मोदी ने परमाणु ऊर्जा, सर्वाइकल कैंसर के टीके, सेमीकंडक्टर्स, एआई, जैव प्रौद्योगिकी, क्वांटम प्रौद्योगिकी, हिंद-प्रशांत आर्थिक ढांचा, भारतीय सांस्कृतिक धरोहरों की वापसी और कई अन्य विषयों पर चर्चा की.

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि इन सबके अलावा उन्होंने भू-राजनीतिक मामलों पर रणनीतिक विचार-विमर्श भी किया. उन्होंने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘भारतीय प्रवासियों के साथ उनके आत्मीय संबंधों की तस्वीरें भी दिल को छू लेने वाली थीं. धन्यवाद सर, विकसित भारत के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए आपकी निरंतर मेहनत अत्यंत प्रेरणादायक है.''

भारत की प्रगति की यात्रा को मिलेगी मजबूती : एकनाथ शिंदे

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना अध्यक्ष एकनाथ शिंदे ने कहा कि मोदी की अमेरिका यात्रा ने एक बार फिर दिखाया है कि वह एक वैश्विक राजनेता और ‘ट्रेंडसेटर' क्यों हैं. उन्होंने ‘एक्स' पर कहा, ‘‘एक छोटी यात्रा में, वह कई क्षेत्रों को कवर करने में सक्षम रहे हैं, जो भारत की प्रगति की यात्रा को मजबूत करेगा.''

शिंदे ने कहा कि भारतीय के रूप में यह देखकर बहुत गर्व महसूस होता है जब भारत के प्रधानमंत्री का स्वागत विशेष रूप से अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन द्वारा उनके निजी निवास किया जाता है. उन्होंने कहा, ‘‘मैं प्रौद्योगिकी और उद्योग क्षेत्र के नेताओं के साथ हुए संवाद का स्वागत करता हूं. महाराष्ट्र का इनमें से कई लोगों के साथ मजबूत संपर्क है और निवेश आकर्षित करने के प्रधानमंत्री के प्रयासों से स्वाभाविक रूप से हमारे राज्य को लाभ होगा.''

शिंदे ने कहा कि उन्हें इस बात की विशेष प्रसन्नता है कि प्रधानमंत्री ने अमेरिका से लगभग 300 प्राचीन कलाकृतियों की वापसी सुनिश्चित की. उन्होंने कहा, ‘‘यह महत्वपूर्ण है कि एक नेता अपनी सांस्कृतिक जड़ों से जुड़ा रहे और यही प्रधानमंत्री मोदी कर रहे हैं.

मोदी का US दौरा ‘अद्वितीय' : जीतन राम मांझी

केंद्रीय मंत्री और हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्यूलर) के संरक्षक जीतन राम मांझी ने मोदी की अमेरिका यात्रा को ‘अद्वितीय' करार दिया और कहा कि यह राष्ट्र के प्रगति के लिए सार्थक साबित होगी. उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र महासभा से हटकर प्रधानमंत्री मोदी की वियतनाम के राष्ट्रपति टो लाम से मुलाकात और दोनों देशों के बीच संबंधों को बढ़ाने तथा संपर्क, व्यापार और संस्कृति जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा से देश के व्यापार को लाभ मिलेगा.'

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के संयुक्त राष्ट्र के ‘‘भविष्य के शिखर सम्मेलन'' में संबोधन को दुनिया याद रखेगी. उन्होंने कहा, ‘‘अमेरिका यात्रा के दौरान मोदी जी के प्रति दुनिया के प्यार को देखकर हर भारतीय खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा है. तभी तो पूरी दुनिया कह रही है, मोदी भारत की आन बान शान हैं.''



from NDTV India - Latest https://ift.tt/8gJpRtu
via IFTTT
Share:

Sunday, September 22, 2024

US से PM मोदी को मिली कौन सी 'शक्ति'? जानिए असैन्य परमाणु समझौते से इसकी क्यों हो रही तुलना

Modi Biden deal: अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडेन (Joe Biden) और भारत के प्रधानमंत्री मोदी (Narendra Modi) ने राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए अगली पीढ़ी के दूरसंचार, उन्नत सेंसिंग और पावर इलेक्ट्रॉनिक्स पर केंद्रित एक नया सेमीकंडक्टर निर्माण संयंत्र (Semiconductor Fabrication Plant) स्थापित करने का फैसला किया है. यह संयंत्र इन्फ्रारेड, गैलियम नाइट्राइड और सिलिकॉन कार्बाइड सेमीकंडक्टर्स के निर्माण के उद्देश्य से स्थापित किया जाएगा. यह भारत सेमी, 3आरडीटेक और यूएस स्पेस फोर्स के बीच एक रणनीतिक प्रौद्योगिकी साझेदारी द्वारा शुरू किया जाएगा.

अधिक जानकारी: 

    1. एक ऐतिहासिक क्षण में, भारत में पहली बार राष्ट्रीय सुरक्षा निर्माण प्लांट की घोषणा भारत सेमी, 3rdiTech और यूएस स्पेस फोर्स के बीच एक प्रौद्योगिकी साझेदारी के रूप में की गई है.
    2. यह अपनी तरह का पहला भारत-अमेरिका सेमीकंडक्टर निर्माण सहयोग है. 
    3. यह पहली बार है कि अमेरिकी सेना भारत के साथ इन अत्यधिक मूल्यवान प्रौद्योगिकियों के लिए प्रौद्योगिकी साझेदारी करने पर सहमत हुई है. यह असैन्य परमाणु समझौते जितना ही शक्तिशाली एक निर्णायक क्षण है.
    4. यह निर्माण संयंत्र न केवल भारत का पहला, बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए दुनिया का पहला मल्टी मटेरियल निर्माण संयंत्र होगा. 
    5. शक्ति नामक यह भारत का सेमीकंडक्टर निर्माण संयंत्र क्वाड में भी अपनी तरह का पहला निर्माण संयंत्र होगा.
    6. यह निर्माण संयंत्र आधुनिक युद्ध लड़ने के लिए तीन आवश्यक स्तंभों उन्नत सेंसिंग, उन्नत संचार और उच्च वोल्टेज पावर इलेक्ट्रॉनिक्स पर ध्यान केंद्रित करेगा. 
    7. इन तीनों का रेलवे, दूरसंचार के बुनियादी ढांचे, डेटा सेंटर और हरित ऊर्जा जैसे वाणिज्यिक क्षेत्रों में भी काफी उपयोग है.
    8. ये सेमीकंडक्टर्स कंपाउंड सेमीकंडक्टर परिवार के तहत आते हैं. 
    9. इनके तीन मुख्य प्रौद्योगिकी क्षेत्र इन्फ्रारेड, गैलियम नाइट्राइड और सिलिकॉन कार्बाइड हैं.
    10. यह भारत को चिप लेने वाले से चिप निर्माता बनाने के पीएम मोदी के दृष्टिकोण का हिस्सा है. 
    11. यह निर्माण संयंत्र एक राष्ट्रीय संपत्ति बनेगा और इस क्षेत्र में एक सुरक्षा प्रदाता बनने के भारत के लक्ष्यों में मदद करेगा.
    12. किसी देश को सुरक्षा प्रदाता बनने के लिए प्रौद्योगिकी प्रदाता बनने की आवश्यकता होती है. 
    13. यह टेक कूटनीति में एक बहुत बड़ी बात है और आने वाले वर्षों में इतिहास की किताबों में भारत-अमेरिका संबंधों में एक महत्वपूर्ण क्षण के रूप में दर्ज किए जाएगा.
    14. इन सेमीकंडक्टर्स का अकेले भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए वर्तमान आयात बिल 1 बिलियन अमेरिकी डॉलर प्रति वर्ष है. 
    15. भारत और अमेरिका ने सेमीकंडक्टर्स पर विशेष ध्यान देने के साथ महत्वपूर्ण तकनीक पर केंद्रित कई सहयोग समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं. आईसीईटी से वाणिज्य तक और वाणिज्य एमओयू से लेकर रणनीतिक व्यापार वार्ता तकपर समझौते हुए हैं.
    16. यह सही मायनों में पहला भारत अमेरिकी सेमीकंडक्टर निर्माण प्रोजेक्ट होगा. अतीत की अन्य परियोजनाओं में ओएसएटी का परीक्षण और असेंबली शामिल हैं, लेकिन यह खेल को बढ़ा रहा है और सही मायनों में चिप निर्माण की ओर बढ़ रहा है.
    17. इस प्रौद्योगिकी साझेदारी के बाद, भारत इस प्रकार के सेमीकंडक्टरों का निर्माण करने की क्षमता और जानकारी रखने वाले मुट्ठी भर विशिष्ट देशों में शामिल हो जाएगा.
    18. आईसीईटी और पीएम मोदी के आत्मनिर्भर दृष्टिकोण की सच्ची सफलता की कहानी भारत सेमी और 3आरडीटेक है. जनवरी 2023 में आईसीईटी के लॉन्च से लेकर राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए भारत के पहले कंपाउंड सेमीकंडक्टर निर्माण तक यह भारत सेमी और 3आरडीटेक के उभरने का इतिहास है.
    19. यह वास्तव में भारत और अमेरिका के बीच एक विन-विन वाली साझेदारी है. हालांकि.चीन इस प्रकार के सेमीकंडक्टरों को दोगुना कर रहा है और वर्तमान में प्रशांत क्षेत्र में उसका कोई सानी नहीं है. 
    20. यह भारत की जीत है. यह अमेरिका के लिए भी एक जीत है. दोनों पहली बार टेक के क्षेत्र में ग्लोबल सप्लाई चेन का हिस्सा बनने जा रहे हैं.
    21. अमेरिकी अंतरिक्ष बल के साथ साझेदारी की प्रकृति प्रौद्योगिकी साझेदारी और प्रौद्योगिकी हस्तांतरण है. यह अंतरिक्ष बल की इस तरह की पहली अंतरराष्ट्रीय साझेदारी है. अमेरिकी सेना अब तक हमारी क्षमताओं में विश्वास बनाने के लिए 3rdiTech के साथ पिछले 5 वर्षों से काम कर रही है.जिससे हम साझेदारी के इस अगले चरण में प्रवेश करने में सक्षम हो सकें. 
    22. 3rdiTech और अमेरिकी अंतरिक्ष बल के साथ सहयोग की घोषणा पहली बार जून 2023 की राजकीय यात्रा के दौरान की गई थी. आगे की जानकारी दिल्ली जून 2024 iCET समीक्षा के दौरान घोषित की गई थी और अंत में इस निर्माण संयंत्र को संयुक्त रूप से बनाने की मुख्य योजनाओं की घोषणा डेलावेयर में द्विपक्षीय नेताओं की बैठक में 21 सितंबर 2024 को की गई थी. 


from NDTV India - Latest https://ift.tt/C2U9bD1
via IFTTT
Share:

Friday, September 20, 2024

भाजपा के देशव्‍यापी सदस्‍यता अभियान को बड़ी कामयाबी, सिर्फ 18 दिन में जोड़े 4 करोड़ नए सदस्‍य

भाजपा के देशव्यापी सदस्‍यता अभियान (BJP Nationwide Membership Drive) को बड़ी कामयाबी मिल रही है. पार्टी ने महज 18 दिनों में चार करोड़ नए लोगों को पार्टी के साथ जोड़ा है और यह संख्‍या लगातार बढ़ती जा रही है. साथ ही इस अभियान के तहत पार्टी ने सिर्फ उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में ही दो करोड़ लोगों को सदस्‍य बनाया है. पार्टी ने दो सितंबर से सदस्‍यता अभियान का पहला चरण शुरू किया था. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी सदस्‍यता का नवीनीकरण कर पार्टी के सदस्‍यता अभियान की शुरुआत की थी. पार्टी ने इस बार दस करोड़ नए सदस्‍य बनाने का लक्ष्‍य रखा है. 

भाजपा ने गुजरात और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में भी दो-दो करोड़ सदस्य बनाने का लक्ष्य है. गुजरात में पार्टी की कोशिश यह है कि जितने वोट मिले हैं, उतने ही सदस्य बनाए जाएं. 

सांसदों और विधायकों को भी दिया लक्ष्‍य  

भाजपा ने इस अभियान में सांसदों को भी जोड़ा है और हर सांसद को 15 हजार नए सदस्य बनाने का लक्ष्य दिया गया है.

इसके साथ ही पार्टी ने विधायकों के लिए भी लक्ष्‍य तय किया है, इसके तहत हर विधायक को पांच हजार नए सदस्‍य बनाने का लक्ष्‍य दिया गया है. 

चीन की कम्‍युनिस्‍ट पार्टी को पछाड़ा था  

गृह मंत्री अमित शाह के पार्टी अध्यक्ष रहते बीजेपी ने 11 करोड़ नए सदस्यों को जोड़ा था, जिसके बाद बीजेपी चीन की कम्युनिस्ट पार्टी को पीछे छोड़ते हुए दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बन गई थी. 

ये भी पढ़ें :

* हरियाणा चुनाव 2024: मुख्यमंत्री पद के दावेदार बढा रहे हैं BJP की टेंशन,क्या है दावों की हकीकत
* एक दिन के लिए क्यों राहुल गांधी बनना चाहती हैं बांसुरी स्वराज? केजरीवाल-आतिशी को दी कौन सी नसीहत
* पाकिस्तान ने खोली कांग्रेस-NC की पोल, दुनिया की कोई ताकत आर्टिकल 370 की नहीं करा सकती वापसी : PM मोदी



from NDTV India - Latest https://ift.tt/msnJvqw
via IFTTT
Share:

Tuesday, September 17, 2024

Exclusive : आखिर क्यों नहीं बनी AAP के साथ बात? कहां फंसा पेच? भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बताया

हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीति चरम पर है. नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप और जीत के दावे किए जा रहे हैं. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने एनडीटीवी से खास बातचीत में कहा कि कांग्रेस के पक्ष में हवा है और 36 बिरादरी ये मन बना चुकी है कि आने वाली सरकार कांग्रेस पार्टी की ही होगी. वहीं उन्होंने आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं होने को लेकर कहा कि आप (AAP) के साथ राष्ट्रीय स्तर पर गठबंधन है, राज्य स्तर पर हमारा कभी भी गठबंधन नहीं हुआ.

हुड्डा ने एनडीटीवी से कहा कि अभी लोकसभा के इलेक्शन हुए, उसके कुछ दिन पहले हरियाणा में उपचुनाव हुआ था, उस समय भी आम आदमी पार्टी ने अपना उम्मीदवार खड़ा किया था. जिस इलाके से अरविंद केजरीवाल आते हैं, उनको वहां से भी सिर्फ तीन हजार वोट आए थे. आम आदमी पार्टी ने 2019 के चुनाव में जितने भी उम्मीदवार खड़े किए थे, सबकी जमानत जब्त हो गई थी.

कांग्रेस नेता ने कहा कि आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन को लेकर हमने प्रयास किया था, हम चाहते थे, लेकिन कई बार नहीं हो पाता है. राज्य स्तर पर पहले गठबंधन नहीं था, तो ऐसे में कई बार बात नहीं बनती है. हालांकि हमारी तरफ से कोई दिक्कत नहीं थी, सीपीएम ने सीट मांगी और हमने दिया भी. मैं जायज मांग की बात करता हूं, हालांकि कांग्रेस पार्टी खुद में सक्षम है. हमने तो कहा था कि हमें गठबंधन को लेकर कोई एतराज नहीं था. सही बातों पर हो जाता तो अच्छा होता, लेकिन कई बार नहीं होता है. हमारा राष्ट्रीय स्तर पर तो गठबंधन है ही.

वहीं बागी नेताओं के नॉमिनेशन पर कांग्रेस नेता ने कहा कि हमारे यहां ऐसा कोई नहीं है. जो बैठने वाले थे, सब बैठ गए. बाकी तो टिकट को लेकर ढाई हजार आवेदन आए थे, अब उनमें से जो कुछ बचे हैं, अब उनकी कितनी ताकत है पता नहीं, लेकिन जो जरूरी लोग थे, तकरीबन बैठ चुके हैं.

हुड्डा ने कहा कि बीजेपी ने तो कोई आवेदन मांगा नहीं था, हमने बाकायदा आवेदन मांगा था और 90 सीटों के लिए ढाई हजार लोगों ने आवेदन दिया था. जो टिकट का वितरण हुआ है, ठीक हुआ है मजबूत उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है. स्क्रीनिंग कमेटी बैठी, हम सब ने देखा, मुश्किल तो है सबको देखना, लेकिन हमें भी अंदाजा है. सर्वे करवाए गए, किसकी कितनी ताकत है. इसके लिए 'जिताऊ और टिकाऊ' मुख्य क्राइटेरिया रखा गया.

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा का तो है ही, 'जय जवान, जय किसान' खेल के मैदान में देखिए, कॉमनवेल्थ गेम्स हो, देश में 38 गोल्ड मेडल आए, 22 हरियाणा के खिलाड़ियों ने जीते. हरियाणा की आबादी तो देश की सिर्फ दो फीसदी है, ओलंपिक में इस बार 6 मेडल आए हैं, जिनमें चार हरियाणा के हैं. विनेश फोगाट का तो सिल्वर मेडल पक्का हो गया था और गोल्ड भी हो सकता था, लेकिन किसी कारण से नहीं हो पाया. उनको वहां से निराशा मिली और मुझे लगा कि इनके साथ न्याय नहीं हुआ.

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि मैंने कहा था कि हमारे उतने विधायक नहीं हैं, अगर विधायकों की संख्या होती तो हम विनेश फोगाट को राज्यसभा में भेजते. जैसा मैंने कहा 'जय जवान, जय पहलवान' का मतलब खिलाड़ियों से है, ताकि बाकी खिलाड़ियों को भी प्रेरणा मिले कि हरियाणा सरकार हमारे पहलवानों के पीछे खड़ी है. पूरे हरियाणा की जनता उनके साथ खड़ी है.

उन्होंने कहा कि हमारी नीति थी, 'पदक लाओ, पद पाओ' हमने डीएसपी में भर्ती की, लेकिन बीजेपी की सरकार ने एक भी नहीं किया. जो प्रोत्साहन हम देते थे, वो उन्होंने नहीं किया. इन्होंने तो खेल नीति तक बदल दी. बजरंग पुनिया को टिकट नहीं देने के सवाल पर कांग्रेस नेता ने कहा कि ये उनका फैसला था कि दोनों में से एक को टिकट देना है.

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार थी तो क्रीमी लेयर 8 लाख की थी. जब बीजेपी की सरकार आई तो इन्होंने उसे 6 लाख कर दिया और अब जब चुनाव आया तो फिर 8 लाख कर दिया, ये कौन सी नीति है. अगर 8 लाख ठीक था तो फिर 6 लाख क्यों किया? हम क्रीमी लेयर को 10 लाख तक बढ़ाएंगे.

मुख्यमंत्री के सवाल पर हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस की पद्धति रही है कि चुनाव होगा, विधायक चुने जाएंगे, कांग्रेस के पर्यवेक्षक आएंगे, विधायकों का मत पूछेंगे और विधायक फैसला करेंगे. जो भी हाईकमान फैसला करेगा, हमें मंजूर होगा. दीपेंद्र तो संसद में हैं, अभी वो काम करेंगे. किसके मुकद्दर में सीएम पद होगा वो देखी जाएगी. 

कुमारी शैलजा के नाम पर उन्होंने कहा कि जो कांग्रेस की विचारधारा में विश्वास रखता है वो ऐसा कोई काम नहीं करेगा. कुमारी शैलजा हमारी माननीय नेता हैं, हमारी बहन हैं. कांग्रेस की तो नीति है न जात पर न पात पर, मुहर लगेगी हाथ पर.

उन्होंने कहा कि बीजेपी ने वायदा किया था कि 2022 तक किसानों की आमदनी दोगुनी कर देंगे, दोगुनी तो की नहीं, उल्टा लागत कई गुना बढ़ा दिया. याद करिए 2014 में डीजल का क्या भाव था, खाद का क्या भाव था, कीटनाशक दवाईयों का क्या भाव था. अभी इनकम नहीं बढ़ी, लेकिन लागत बहुत बढ़ गई.

हुड्डा ने कहा कि एमएसपी तो सेंट्रल गवर्नमेंट तय करती है लेकिन कांग्रेस का जो रायपुर में अधिवेशन हुआ था, उसमें ये कहा गया था और कांग्रेस के घोषणा पत्र में भी है, कि कांग्रेस की सरकार आती है तो एमएसपी की लीगल गारंटी देंगे और C2 फार्मूले पर मूल्य निर्धारित करेंगे. जहां तक राज्य का सवाल है तो जो भी एमएसपी तय होगी, उस एमएसपी पर किसानों की फसल बिके, उससे कम किसी को नहीं मिले, उससे संबंधित कोई कानून देखेंगे.

कांग्रेस नेता ने कहा कि हम अग्निवीर के विरोध में हैं. नियमित भर्ती होनी चाहिए, खास तौर पर इसका हरियाणा में बहुत नुकसान है. हरियाणा की जनसंख्या देश की दो फीसदी है, लेकिन हर दसवां जवान हरियाणा से है और हर साल हरियाणा से कम से कम 5000 जवान भर्ती होते थे, लेकिन अग्निवीर स्कीम आने के बाद 250 या 300 रह गए हैं. कोई युवा 4 साल फौज में रहे और उसकी पेंशन ना हो, उसे और कोई सुविधा न मिले, ये तो युवाओं के साथ एक खिलवाड़ है.

उन्होंने कहा कि कितनी सीटें आएंगी ये तो मैं नहीं कह सकता है. लेकिन इतना कह सकता हूं कि कांग्रेस भारी बहुमत से सरकार बनेगी.



from NDTV India - Latest https://ift.tt/DSeOgV5
via IFTTT
Share:

Saturday, September 14, 2024

यूक्रेन को रूस के खिलाफ मिसाइलों का उपयोग करने दिया जाए? ब्रिटिश पीएम बाइडेन से बातचीत के लिए अमेरिका पहुंचे

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर यूक्रेन को समर्थन देने के अगले कदमों को लेकर बातचीत के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से मुलाकात करने वाले हैं. दोनों नेताओं के बीच बातचीत का मुख्य विषय यह है कि रूस में लक्ष्यों को भेदने के लिए पश्चिमी मिसाइलों के इस्तेमाल की इजाजत दी जाए या नहीं? समाचार एजेंसी रॉयटर्स की एक रिपोर्ट में यह बात कही गई है. 

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की कई महीनों से अपने सहयोगियों से अनुरोध कर रहे हैं कि वे यूक्रेन को लंबी दूरी की अमेरिकी एटीएसीएमएस और ब्रिटिश स्टॉर्म शैडो सहित अन्य पश्चिमी मिसाइलें रूस में गहराई तक दागने दें, ताकि मास्को की हमले करने की क्षमता सीमित हो सके. 

न्यूयॉर्क टाइम्स ने यूरोपीय अधिकारियों के हवाले से बताया कि, अमेरिका यूक्रेन को रूस में लक्ष्यों के खिलाफ लंबी दूरी की मिसाइलों के इस्तेमाल को मंजूरी देने के लिए तैयार है, बशर्ते कि इस्तेमाल होने वाले हथियार अमेरिका द्वारा प्रदान किए गए न हों.

...तो पश्चिम का रूस से युद्ध होगा

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गुरुवार को कहा कि अगर यूक्रेन पश्चिमी देशों द्वारा निर्मित लंबी दूरी की मिसाइलों से रूसी क्षेत्र पर हमला करता है, तो पश्चिम सीधे रूस के साथ युद्ध करेगा. उन्होंने कहा कि इस कदम से संघर्ष की प्रकृति और दायरा बदल जाएगा.

इस सप्ताह की शुरुआत में अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड लैमी कीव की संयुक्त फैक्ट फाइंडिंग ट्रिप के बाद अब वाशिंगटन में होने वाली बाततचीत पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है. यात्रा के दौरान दोनों सहयोगियों ने यूक्रेन के लिए नए समर्थन की पेशकश की, लेकिन उन्होंने मिसाइल के उपयोग पर कोई प्रतिबद्धता नहीं जताई.

रणनीतिक संदर्भ के भीतर निर्णय

बुधवार को डेविड लैमी ने सुझाव दिया कि चर्चा शुक्रवार के बाद भी जारी रह सकती है. इससे स्टारमर की वाशिंगटन यात्रा में किसी ठोस घोषणा की उम्मीदें कम हो गई हैं. 

ब्रिटिश मीडिया ने रिपोर्टों के मुताबिक, वाशिंगटन जाते समय स्टारमर ने कहा, "हम निश्चित रूप से कई चीजों के बारे में बात करेंगे, लेकिन यह व्यक्तिगत निर्णयों की एक सीरीज नहीं है जिस पर हम पहुंचना चाहते हैं. यह सुनिश्चित करना है कि हमारे द्वारा लिए गए सभी निर्णय रणनीतिक संदर्भ के भीतर हों."

यह भी पढ़ें -

पुतिन के बाद इटली की पीएम मेलोनी ने भी कहा, रूस-यूक्रेन विवाद को सुलझा सकता है भारत

यूक्रेन का दावा- रूस ने रात भर में 67 ड्रोन दागे, कीव शहर के मध्य भाग तक हमले दुर्लभ घटना



from NDTV India - Latest https://ift.tt/WfrOEqo
via IFTTT
Share:

Wednesday, September 4, 2024

धूम-स्टाइल में 15 करोड़ रुपये का सोना तो चुरा लिया, लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ कि होश खो बैठा चोर

बॉलीवुड की फिल्म 'धूम 2' में ऋतिक रोशन के किरदार से प्रेरित होकर भोपाल में एक शख्स ने कथित तौर पर एक म्यूजियम से 15 करोड़ रुपये का सोना चुराने की कोशिश की. लेकिन इसी दौरान कुछ ऐसा अजीबोगरीब मोड़ आया कि बाद में चोरी का आरोपी भोपाल के स्टेट म्यूजियम के अंदर बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ पाया गया. उसके पास प्राचीन सोने के सिक्के और आभूषण जैसी बेशकीमती कलाकृतियां पड़ी थीं. 

आरोपी विनोद यादव के बारे में माना जा रहा है कि वह एक पेशेवर चोर है. वह रविवार की शाम को टिकट लेकर म्यूजियम में घुसा था. वह म्यूजियम बंद होने तक अंदर छिपने में कामयाब रहा. नियमानुसार सोमवार को म्यूजियम बंद रहा. पुलिस का मानना ​​है कि इस दौरान विनोद यादव ने गैलरी के दो कमरों में घुसकर कलाकृतियां चुरा लीं. मंगलवार को जब म्यूजियम सुबह 10.30 बजे फिर से खुला, तो कर्मचारियों ने देखा कि कांच टूटे हुए हैं और कई कीमती सामान गायब हैं. 

Latest and Breaking News on NDTV

दालान में बेहोश पड़ा मिला आरोपी विनोद यादव

सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत परिसर की तलाशी शुरू कर दी. तलाशी के दौरान उन्हें विनोद यादव दालान में बेहोश पड़ा मिला. उसके पास चोरी की कलाकृतियों से भरा हुआ एक बड़ा बैग था. बैग में गुप्त काल के सोने के सिक्के,  ब्रिटिश और नवाबों के जमाने के गहने और बर्तन सहित अन्य सामान था. 

जांच के दौरान अंदाजा लगाया गया कि भागने की कोशिश करते समय विनोद यादव 23 फीट से अधिक ऊंचाई से गिर गया होगा, जिससे उसके पैर में चोट लग गई. पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) रियाज इकबाल ने कहा, "आरोपी ने दीवार फांदने की कोशिश की, लेकिन वह असफल रहा, जिससे वह घायल हो गया."

Latest and Breaking News on NDTV

उन्होंने बताया कि, संग्रहालय से 50 से ज्यादा फिंगरप्रिंट एकत्र किए गए हैं. पुलिस संग्रहालय के बाहर उसके किसी साथी के मौजूद होने की संभावना तलाशी जा रही है. 

50 से 100 ग्राम वजन के सोने के सिक्के 

उन्होंने कहा कि, बरामद किए गए सामान में 50 से 100 ग्राम वजन के सोने के सिक्के शामिल हैं, जिनकी कीमत 8 से 10 करोड़ रुपये होने का अनुमान है. डीसीपी इकबाल ने बताया कि बरामद किए गए सामान की कुल कीमत करीब 15 करोड़ रुपये हो सकती है. 

Latest and Breaking News on NDTV

उन्होंने यह भी कहा कि, ''यह सामान संग्रहालय के सिर्फ दो कमरों से चुराया गया है. पूरे संग्रहालय में 50 करोड़ रुपये से ज्यादा की कलाकृतियां हैं."

इस घटना ने राज्य संग्रहालय में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर चिंता पैदा कर दी है. संग्रहालय में अलार्म सिस्टम की कमी है और कई सीसीटीवी कैमरे काम नहीं कर रहे हैं. इसके अलावा संग्रहालय के एल्युमिनियम से बने दरवाजे कमजोर पाए गए. छत के कुछ हिस्से आसानी से टूटने वाली प्लास्टिक शीट से ढंके हुए हैं.

सुरक्षा गार्डों की मुस्तैदी से सफल नहीं हो सका चोर

इन कमियों के बावजूद सुरक्षा गार्डों की सतर्कता ने चोरी को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. कथित तौर पर आरोपी ने कबूल किया कि उसने कई बार भागने की कोशिश की थी, लेकिन गार्डों की लगातार गश्त के कारण उसे पीछे हटना पड़ा.

बिहार के गया में विनोद यादव के घर पर उसकी पृष्ठभूमि और संभावित संबंधों की आगे की जांच के लिए एक पुलिस टीम भेजी गई है.

यह भी पढ़ें -

VIDEO : फिल्म डायरेक्टर के घर में घुसे चोर, तो बिल्ली ने मचा दिया शोर, भागे उल्टे पैर

VIDEO: बैंक से निकलकर स्कूटी रोक खाने लगे वड़ा-पाव, चोर 5 लाख की पोटली लेकर भागा



from NDTV India - Latest https://ift.tt/pnT5oSM
via IFTTT
Share:

Sunday, September 1, 2024

गुजरात में बाढ़ से नुकसान के आकलन के लिए गृह मंत्रालय ने गठित की टीम, 25 लोगों की हुई थी मौत

केंद्रीय गृह मंत्रालय (Home Ministry) ने गुजरात में बारिश (Gujarat Rain) और बाढ़ से हुए नुकसान का आकलन करने के लिए एक अंतर-मंत्रालयी टीम गठित की है. एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, टीम शीघ्र ही गुजरात के बाढ़ प्रभावित जिलों का दौरा करेगी, जहां 25 से 30 अगस्त के बीच भारी से बहुत भारी वर्षा हुई थी. 26 और 27 अगस्त को राज्य भर में बारिश से संबंधित घटनाओं में कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई. बयान में कहा गया है कि गृह मंत्रालय ने गुजरात में वर्षा और बाढ़ से हुए नुकसान का आकलन करने के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान (एनआईडीएम) के कार्यकारी निदेशक के नेतृत्व में एक अंतर-मंत्रालयी केंद्रीय टीम (Inter-Ministerial Central Team) का गठन किया है. 

मध्य प्रदेश और राजस्थान भी भारी से बहुत भारी बारिश से प्रभावित हुए हैं. इस साल हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश, बादल फटने और भूस्खलन की घटनाओं से काफी नुकसान पहुंचा है. 

प्रभावित राज्‍यों के संपर्क में गृह मंत्रालय के अधिकारी 

बयान में कहा गया है कि गृह मंत्रालय इन राज्यों के वरिष्ठ अधिकारियों के संपर्क में है और यदि वे व्यापक नुकसान की सूचना देते हैं तो वहां भी आईएमसीटी को भेजा जाएगा. इस मानसून के दौरान कुछ अन्य राज्य भी भारी वर्षा, बाढ़, बादल फटने और भूस्खलन से प्रभावित हुए हैं. 

बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार प्रभावित राज्यों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. 

बिना बुलाए मौके पर जाकर नुकसान का आकलन 

बयान में कहा गया कि अगस्त 2019 में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार गृह मंत्रालय ने इस वर्ष आईएमसीटी का गठन किया, जिसने बाढ़ एवं भूस्खलन प्रभावित असम, केरल, मिजोरम और त्रिपुरा राज्यों का दौरा किया तथा उनके ज्ञापन का इंतजार किए बिना मौके पर जाकर नुकसान का आकलन किया. 

नगालैंड के लिए भी आईएमसीटी का गठन किया गया है, जो जल्द ही राज्य के प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेगी. 

बयान में कहा गया है कि अतीत में आईएमसीटी राज्य सरकार से ज्ञापन प्राप्त होने के बाद ही आपदा प्रभावित राज्यों का दौरा करती थी. 
 



from NDTV India - Latest https://ift.tt/Hzmk7Ga
via IFTTT
Share:

Tuesday, August 27, 2024

पीएम मोदी से मिला NBDA डेलीगेशन, न्यूज इंडस्ट्री में आ रही चुनौतियों पर हुई चर्चा

न्यूज ब्रॉडकास्टर्स डिजिटल एसोसिएशन (NBDA) के डेलीगेशन ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. डेलीगेशन की अगुवाई रजत शर्मा ने की. NBDA डेलीगेशन में मीटिंग के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी को न्यूज ब्रॉडकास्ट इंडस्ट्री की स्थिति, समस्याओं और चुनौतियों के बारे में वाकिफ कराया. 

NBDA डेलीगेशन ने पीएम को यह भी जानकारी दी कि डिजिटल क्रांति कैसे न्यूज जेनर पर असर डाल रही है. इस मीटिंग में केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव भी शामिल थे.

एसोसिएशन की महासचिव एनी जोसेफ की ओर से जारी एक प्रेस रिलीज के मुताबिक, डेलीगेशन में  New24 इंडिया लिमिटेड की चेयरपर्सन और मैनेजिंग डायरेक्टर अनुराधा प्रसाद शुक्ला, TV 18 ब्रॉडकास्ट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर राहुल जोशी,  TV Today नेटवर्क लिमिटेड की चेयरपर्सन और मैनेजिंग डायरेक्टर कलि पुरी, ABP नेटवर्क लिमिटेड के डायरेक्टर ध्रुव मुखर्जी, जी मीडिया कॉर्पोरेशन लिमिटेड के एडवाइजर अनिल कुमार मल्होत्रा, NDTV लिमिटेड के डायरेक्टर संजय पुगलिया शामिल रहे.

इसके अलावा इनाडु टेलीविजन प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर आई. वेंकेट, सन टीवी नेटवर्क लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर आर महेश कुमार, न्यूज ब्रॉडकास्टिंग बिजनेस बेनेट कोलमैन एंड को लिमिटेड के COO वरुण कोहली डेलीगेशन का हिस्सा थे.



from NDTV India - Latest https://ift.tt/ObVj3SN
via IFTTT
Share:

Recent Posts

Blog Archive