Google news, BBC News, NavBharat Times, Economic Times, IBN Khabar, AAJ Tak News, Zee News, ABP News, Jagran, Nai Dunia, Amar Ujala, Business Standard, Patrika, Webdunia, Punjab Kesari, Khas Khabar, Hindustan, One India, Jansatta, Ranchi Express, Raj Express, India News, Mahanagar Times, Nava Bharat, Deshdoot, Bhopal Samachar, Bharat Khabar, Daily News Activist, Daily News, Jansandesh Times, Dastak News, Janadesh, Times, Dekho Bhopal, Apka Akhbar, Fast News, Appkikhabar, Rajasthan Patrika

HELLO ALL FOLLOW US FOR LATEST NEWS

IF U WANT LATEST NEWS PLEASE FILL OUR CONTACT FORM LINK BOTTON OF THE BLOGGER

Saturday, June 3, 2023

Congress's Ex-Servicemen Department Chief Ved Prakash Dies. He Was 85

National chairman of the Congress' ex-servicemen department Major (retd) Ved Prakash passed away on Saturday. He was 85. Mr Prakash, a regular attendee at the party's press conferences at the All India Congress Committee headquarters, was known for being a staunch Congress loyalist. His son Vipul Prakash said, "My father suddenly collapsed at the Congress headquarters at around one o'clock this afternoon and suffered a head injury. He was taken to the hospital but he had passed away."  He said Ved Prakash turned 85 on Friday. "My father's...
Share:

करीना, करिश्मा से ज्यादा खूबसूरत हैं शशि कपूर की बेटी, फोटो देख लोगों के खुले रह गए मुंह, बोले- पूरे बॉलीवुड में ऐसा कोई नहीं

शशि कपूर अपने जमाने के सबसे पॉपुलर और हैंडसम हीरो हुआ करते थे. उनका नाम फिल्म इंडस्ट्री के सबसे गुड लुकिंग अभिनेताओं में शामिल था. 18 मार्च 1938 को बिर्टिश राज में कलकत्ता में शशि कपूर का जन्म हुआ था. वे फिल्म जगत के मशहूर निर्माता-निर्देशक पृथ्वीराज कपूर के बेटे हैं. शशि कपूर का असली नाम बलबीर राज कपूर है. शशि कपूर ने ब्रिटिश अभिनेत्री जेनिफर केंडल से लव मैरिज की थी, जिनसे उनके तीन बच्चे हुए. शशि कपूर और जेनिफर के दो बेटे और एक बेटी हैं. आज के इस...
Share:

बुजुर्ग ने अपने गाने से इंटरनेट पर मचाई सनसनी, इस फीलिंग के साथ गाया गाना लोग बोले- जवानी में लगाई होगी आग

हमारे देश में टैलेंट की कमी नहीं है. हालांकि बहुत से लोगों को सही मंच नहीं मिल पाता. लेकिन सोशल मीडिया ऐसे लोगों के लिए वरदान बनकर आया है और ऐसे ढेरों लोग इस प्लेटफार्म के जरिए सामने आ रहे हैं, जिनके अंदर प्रतिभा कूट-कूट कर भरी हुई है. एक ऐसे ही बुजुर्ग शख्स का गाना इन दिनों सोशल मीडिया पर सनसनी बना हुआ. ये बुजुर्ग मशहूर सिंगर उदित नारायण का गाना गाता दिख रहा है. इंटरनेट पर इस बुजुग का वीडियो आग की तरह फैल रहा है और लोग इस पर भर-भर कर प्यार बरसा रहे हैं. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर अम्बुज पटेल नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो में एक बुजुर्ग फिल्म...
Share:

Video: ओडिशा ट्रेन दुर्घटना को लेकर ममता बनर्जी और अश्विनी वैष्णव के बीच असहमति सामने आई

ओडिशा रेल दुर्घटना में मरने वालों की संख्या को लेकर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की बीच असहमति की बात कैमरे में कैद हो गई. घटनास्थल पर वैष्णव उस समय ममता बनर्जी के साथ खड़े थे जब वे मीडिया से बातचीत कर रही थीं. उन्होंने मृतकों की सही संख्या बताने की बात कही और कहा कि मौतें 500 से अधिक हो सकती हैं.  तब जब मौके पर तीन बोगियों में बचाव कार्य पूरा नहीं हुआ था, ममता बनर्जी ने कहा, "मैंने सुना है कि यह (मौतों का आंकड़ा) 500 हो सकता है."  वैष्णव ने कहा कि बचाव कार्य पूरा कर लिया गया है. #WATCH...
Share:

सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा चंद्र भानु का गाना 'मेरे कदम', सुनकर आप भी हो जाएंगे फैन, सिंगर ने कहा- बहुत खुश हूं

सोशल मीडिया एक ऐसी जगह है, जहां कब क्या वायरल हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता. इन दिनों इंटरनेट पर कई गाने ट्रेंड कर रहे हैं और उन्हीं में से एक है सिंगर चन्द्र भानु का गाना 'मेरे कदम'. इस गाने को अब तक हजारों की संख्या में व्यूज आ गए हैं. गाने पर लोगों ने ढेरों रील्स भी बनाएं हैं. यह गाना यूजर्स की जुबान पर मानो चढ़ सा गया है. अपने इस गाने के वायरल होने से सिंगर चंद्र भानु भी बहुत खुश हैं. बता दें, चन्द्र भानु एक जाने-माने सिंगर हैं, जिन्हें विशाल भारद्वाज की फिल्म रंगून के गाने में अभिनय करते हुए भी देखा जा चुका है. बात करें सिंगिंग की तो चन्द्र भानु...
Share:

Within Seconds We Saw So Many Dead, Injured: Odisha Train Tragedy Survivor

A passenger, who was on board the Coromandel Express that was involved in a horrific accident in Odisha's Balasore on Friday recalls the moment and said that such a situation brings out the scariest part of you. Speaking to ANI about the incident, the survivor named Anubhav Das, a resident of Cuttack said that he is a PhD student and was travelling back to Cuttack from Kolkata and was present in the last coach of the train due to which he was not impacted by the derailment. #WATCH | Odisha: "Speed of Coromandel Express was about 110-115 kmph,...
Share:

Friday, June 2, 2023

Odisha Train Accident: राष्ट्रपति मुर्मू, पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने जताया दुख

ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार शाम को कोरोमंडल एक्सप्रेस (Coromandel Express Accident ) हादसे का शिकार हो गई. जानकारी के मुताबिक, मालगाड़ी से टकराने के बाद ट्रेन की 15 बोगियां पटरी से उतर गई. ट्रेन का इंजन मालगाड़ी पर चढ़ गया. हावड़ा से चेन्नई जा रही थी. इस हादसे में अब तक 300 से ज्यादा यात्रियों के घायल होने की खबर है. जबकि 30 यात्रियों की मौत की भी सूचना आ रही है. राहत और बचाव का काम चल रहा है. वहीं, बालासोर के पास ही बेंगलुरु हावड़ा सुपरफास्ट की कुछ बोगियां पटरी से उतर गईं. हालांकि, अभी तक इस हादसे में घायलों की संख्या के बारे में जानकारी नहीं...
Share:

ओडिशा ट्रेन हादसा : रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव घटनास्थल के लिए रवाना

ओडिशा के बालासोर जिले में बहानागा रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार की शाम को दो ट्रेनों के दुर्घटनाग्रस्त हो गई हैं. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं. बालासोर जिले में यात्री ट्रेन कोरोमंडल एक्सप्रेस की बोगियां पटरी से उतर गईं. इसी बीच उसके पास की पटरी से गुजरते हुए यशवंतपुर से हावड़ा जा रही एक्सप्रेस ट्रेन उतरी हुई बोगियों से बाजू से टकरा गई. इस हादसे में 400 लोग घायल हुए हैं. हादसे में 30 लोगों की मौत होने की आशंका है.  रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ओडिशा की ट्रेन दुर्घटना को लेकर मुआवजे की घोषणा की है. वैष्णन ने ट्वीट...
Share:

ओडिशा रेल हादसा कैसे हुआ और अब क्या हैं हालात? 10 प्वाइंट्स में जानें

हादसे में कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 300 से ज्यादा यात्रियों के घायल होने की खबर है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने ट्रेन हादसे पर दुख जाहिर किया है.  घायल हुए लोगों को अस्पतालों में ले जाया गया है. राहत और बचाव दल दुर्घटना स्थल पर मौजूद है. घायल हुए कुछ यात्रियों को बालासोर मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है. मेडिकल कॉलेज और बालासोर के आसपास के सभी अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं. हादसे को लेकर प्रशासन ने इमरजेंसी कंट्रोल...
Share:

PM नरेंद्र मोदी ने ओडिशा ट्रेन हादसे पर रेल मंत्री से बात की, Tweet कर घटना पर दुख जताया

ओडिशा के बालासोर जिले में बहानागा रेलवे स्टेशन के पास बड़ा रेल हादसा हुआ है. इस हादसे में 300 लोग घायल हुए हैं. ट्रेन में कई यात्रियों के फंसे होने की आशंका है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना पर दुख जताया है. पीएम मोदी ने ट्वीट किया, "ओडिशा में ट्रेन हादसे से व्यथित हूं. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. घायल जल्द स्वस्थ हों. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात की और स्थिति का जायजा लिया. दुर्घटनास्थल पर बचाव कार्य जारी है और प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता दी जा रही है." Distressed by the train accident in...
Share:

ओडिशा में पटरी से उतरी ट्रेनें : 5 प्वाइंट्स में जानें कैसे हुआ हादसा

हादसा बालासोर जिले के बहानागा बाजार स्टेशन के पास शाम करीब 7 बजकर 20 मिनट पर हुआ. कोरोमंडल एक्सप्रेस कोलकाता के पास शालीमार स्टेशन से चेन्नई सेंट्रल स्टेशन की ओर जा रही थी, जब वह यशवंतपुर-हावड़ा एक्सप्रेस के पटरी से उतरी बोगियों से टकरा गई. अधिकारियों ने कहा कि कई एंबुलेंस को घटनास्थल के लिए भेजा गया है और घायलों को सोरो के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्थानांतरित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि दुर्घटना राहत ट्रेनों को घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया है. राज्य सरकार ने ओडिशा डिजास्टर रैपिड एक्शन (ओडीआरएएफ) बल को बचाव कार्यों में सहायता करने...
Share:

Cold Wave, Rain, Hailstorm Hits Rice, Apple Crop In Kashmir

Rain, frequent windstorm and hailstorm has severely impacted horticulture and agriculture - the mainstay of Kashmir's rural economy. The erratic weather has plunged temperature several degrees below normal in Kashmir. In June, people are still wearing woollens. At Daragam village of Jammu and Kashmir's Baramulla district, it's a double whammy for Bilal Ahmad. Not only his paddy seedlings are failing before plantation due to erratic weather and cold, a severe hailstorm has badly damaged his apple and cherry crops. Bilal's family of six, entirely...
Share:

Will Release 200 Indian Fishermen, 3 Civilian Prisoners: Pak Minister

Pakistan Minister of Foreign Affairs Bilawal Bhutto Zardari on Friday said the country will release 200 Indian fishermen and three civilian prisoners. "Today, Pakistan is releasing 200 Indian fishermen and 3 civilian prisoners. Earlier, 198 Indian fishermen were repatriated on May 12, 2023. This is in line with Pakistan's policy of not politicizing humanitarian matters. Compassion should take precedence over politics," Bilawal tweeted on Friday. Recently, the Indian Coast Guard ship acted swiftly to free Indian fishermen who were being taken to...
Share:

Thursday, June 1, 2023

गहलोत-पायलट विवाद पर कांग्रेस ने कहा- "पार्टी सर्वोपरि है और विधानसभा चुनाव एकजुट होकर लड़ेंगे"

नई दिल्ली: कांग्रेस ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच के विवाद को सुलझाने के प्रयासों की पृष्ठभूमि में बृहस्पतिवार को कहा कि पार्टी सर्वोपरि है और आगामी विधानसभा चुनाव में पूरी पार्टी एकजुट होकर लड़ेगी. पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने गहलोत और पायलट की ओर से बयानों का सिलसिला जारी रहने के बारे में पूछे जाने पर यह टिप्पणी की. रमेश ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘29 मई को लंबी बैठक हुई थी. सभी विषयों पर चर्चा हुई. पार्टी सर्वोपरि है. हम एकजुट होकर चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे.'' उल्लेखनीय है कि कांग्रेस ने गहलोत और...
Share:

Successful Conclusion Of G20 Meet Lesson For Trouble Makers: J&K Lt Governor

The successful conclusion of the third tourism working group meeting of the G20 countries here is a huge lesson for those who have frequently tried to foment trouble in Jammu and Kashmir, Lieutenant Governor Manoj Sinha said here on Thursday. "The tourism meeting of the G20 countries concluded on May 25. The successful G20 meeting in J-K is not only a matter of happiness for the country, but a huge lesson for those who have frequently tried to create trouble in J&K," Sinha said, addressing a function at SKICC here. The LG said such a large...
Share:

Court Orders SpiceJet To Pay Rs 75 Crore To Kalanidhi Maran, His Airline

The Delhi High Court has directed SpiceJet to deposit "forthwith" Rs 75 crore that has to be paid to media baron Kalanidhi Maran and his Kal Airways towards interest on an arbitral award of Rs 578 crore. The high court said, admittedly, there is no modification of the February 13, 2023 order passed by the Supreme Court in the case, and hence it needs to be followed. “Since the judgment debtor (SpiceJet) had failed to pay an amount of Rs 75 crores to decree holder (Maran and Kal Airways), hence in terms of para 15 (ii) of the order dated February...
Share:

पटना में होने वाली विपक्षी दलों की बैठक में जरूर भाग लेंगे: कांग्रेस

नई दिल्ली: कांग्रेस बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा पटना में 12 जून को बुलाई गई बैठक में जरूर भाग लेगी, लेकिन इसमें पार्टी की तरफ से कौन शामिल होगा, इसका फैसला पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और अन्य नेता मिलकर करेंगे. पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने बृहस्पतिवार को यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘12 जून की बैठक में कांग्रेस जरूर भाग लेगी. कांग्रेस की तरफ से कौन जाएगा, इस बारे में जानकारी अभी नहीं दे सकता. इस पर कांग्रेस अध्यक्ष और अन्य नेता चर्चा करेंगे और 12 जून से पहले इसकी जानकारी मिल जाएगी.'' उल्लेखनीय है कि जनता दल (यूनाइटेड) के शीर्ष नेता...
Share:

WhatsApp Blocked 74.5 Lakh Accounts In India Last Month

Mobile messaging platform WhatsApp took action on about 5 per cent grievances it received in April, the company's India monthly report under IT rules said on Thursday. WhatsApp blocked 74,52,500 Indian accounts in April out of which 2,469,700 were proactively banned, before any reports from users, said the report. The company received 4,377 complaints from users in April. However, it took action on only 234 complaints or about 5 per cent of the total complaints. The statistics shared by WhatsApp shows that it received 4,100 appeals to ban accounts,...
Share:

Wednesday, May 31, 2023

India, China Agree To Hold Next Round Of Military Talks Soon Over Ladakh

India and China on Wednesday held in-person diplomatic talks here and discussed proposals for disengagement in the remaining friction points along the Line of Actual Control (LAC) in eastern Ladakh in a "frank and open manner". The Ministry of External Affairs (MEA) said restoration of peace and tranquillity will create conditions for normalising bilateral relations and to this objective both sides agreed to hold the next round of military talks at an early date. The meeting took place under the framework of Working Mechanism for Consultation and...
Share:

"UPA Left Shattered Economy": Union Minister On Morgan Stanley Report

Morgan Stanley's report on how India under Prime Minister Narendra Modi has transformed and gained a position in the world order in less than a decade is the "best and sharpest indictment" of the Congress-led UPA's "lost decade between 2004 and 2014", Union Minister Rajeev Chandrasekhar said on Wednesday. Speaking to PTI, he said the report reminds Indians how the Congress-led UPA had in 2014 left "a shattered economy". Nine years later, India has emerged as one of the fastest-growing economies in the world with record FDI, the minister said. "This...
Share:

जीडीपी के आंकड़े बता रहे, भारतीय अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ रही : विशेषज्ञ

सकल घरेलू उत्पाद (GDP) वृद्धि दर के आंकड़े स्पष्ट रूप से बताते हैं भारतीय अर्थव्यवस्था मार्च, 2023 तिमाही के बाद से तेज गति से बढ़ रही है. उद्योग मंडलों के अनुसार विनिर्माण और कृषि जैसे क्षेत्र आर्थिक गतिविधियों को गति दे रहे हैं. आर्थिक वृद्धि दर मार्च तिमाही में 6.1 प्रतिशत जबकि पूरे वित्त वर्ष 2022-23 में 7.2 प्रतिशत रही. इस वृद्धि के बाद देश की अर्थव्यवस्था 3.3 लाख करोड़ डॉलर की हो गई है और इसने अगले पांच वर्षों में पांच लाख करोड़ डॉलर के लक्ष्य का मंच तैयार कर दिया है. वित्त वर्ष 2021-22 में आर्थिक वृद्धि दर 9.1 प्रतिशत रही थी. उद्योग मंडल...
Share:

Action Will Be Taken Once Probe Completed, Says Rajnath Singh To Wrestlers

Defence Minister Rajnath Singh said on Wednesday that women wrestlers' complaint against Wrestling Federation of India (WFI) president Brij Bhushan Singh is being probed and action will be taken once the investigation is over. Some of the country's top wrestlers have been protesting against Brij Bhushan Singh, a BJP MP, demanding his sacking from the federation and his arrest. The Delhi Police has registered two FIRs against him and is probing the case. "The matter is being investigated. The government will take action in the matter once the investigation...
Share:

Punjab Police Raid 2,000 Locations, Seize Drugs, Liquor, Phones And Cash

As many as 650 police teams, involving over 5,500 police personnel, carried out raids at 2,247 locations and conducted searches at 2,125 houses as Punjab Police Wednesday launched a statewide crackdown on those allegedly involved in the smuggling of commercial quantities of drugs, officials said. The operation was conducted on the directions of Director General of Police (DGP) Punjab Gaurav Yadav between 7 am and 12 noon today, an official statement said. Operation Clean:?????? ?????? ??????? ????????? ?? ???? ????????? 650 Police teams, involving...
Share:

Tuesday, May 30, 2023

"I Am A Common Man," Says Rahul Gandhi As He Arrives In US' San Francisco

Congress leader Rahul Gandhi arrived here on Tuesday for a three-city US tour during which he will interact with the Indian expatriates and meet American lawmakers. He was received at the airport by Indian Overseas Congress chairperson Sam Pitroda and other members of the IOC. Rahul Gandhi had to wait for two hours at the airport for the immigration clearance, party sources said. While he was waiting in the queue, several people who were travelling with him in the same flight clicked selfies with him. When people asked him why he was standing in...
Share:

Helicopter Slithering Training Given To Commandos By Delhi Police

In view of the upcoming G20 Summit, Delhi Police gave training to its newly recruited commandos on 'helicopter slithering' at Delhi Police Academy in Jharoda Kalan, officials said on Tuesday. The training, which is a first of its kind by the police, was given to 55 male, 25 female and 15 SWAT (Special Weapons and Tactics) unit commandos, they said. The aim of the training is to ready the commandos for any potential evacuation during disasters or any terrorist incidents, police said, adding that the exercise was conducted using an M-17 Helicopter. The...
Share:

दिल्‍ली में 2014 के बाद पहली बार नहीं चली लू, मई में 9 दिन 40 डिग्री के पार रहा तापमान 

दिल्ली में 2014 के बाद से मौसम ने पहली बार ऐसी करवट ली है कि मानसून से पहले राष्ट्रीय राजधानी में लोगों को लू का प्रकोप नहीं झेलना पड़ा. प्राथमिक मौसम केंद्र सफदरजंग वेधशाला के अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. हालांकि, कुछ इलाकों में अप्रैल और मई में बहुत थोड़े समय के लिए लू जैसे हालात देखे गए. पिछला इतिहास देखें तो दिल्ली में सबसे गर्म महीने मई में औसत अधिकतम तापमान 39.5 डिग्री सेल्सियस रहता है. इस बार इस महीने में तापमान सामान्य से नीचे रहा और अधिक बारिश हुई.  मौसम विज्ञानियों ने सामान्य से अधिक पश्चिमी विक्षोभ को इसके लिए जिम्मेदार...
Share:

Punjab Cabinet Expansion Tomorrow

The Bhagwant Mann-led Aam Aadmi Party government in Punjab will on Wednesday induct MLAs Balkar Singh and Gurmeet Singh Khudian as cabinet ministers, officials said. Cabinet Minister Inderbir Singh Nijjar has tendered his resignation from the Council of Ministers, citing personal reasons, they said. Chief Minister Mann has forwarded the resignation of Local Government Minister Nijjar to Governor Banwarilal Purohit, an official said. The Bhagwant Mann-led dispensation has sought time from the Punjab governor for the swearing-in ceremony on Wednesday. Balkar...
Share:

भारत चार जुलाई को डिजिटल तरीके से SCO शिखर सम्मेलन की करेगा मेजबानी

भारत चार जुलाई को डिजिटल तरीके से शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के वार्षिक शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा. विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को यह घोषणा की. बहरहाल, उसने डिजिटल तरीके से सम्मेलन आयोजित कराने की वजह नहीं बतायी. अधिकारियों ने बताया कि विभिन्न पहलुओं पर विचार करते हुए, डिजिटल तरीके से शिखर सम्मेलन आयोजित कराने के विकल्प पर चर्चा की गयी और सदस्य देशों से विचार-विमर्श करने के बाद इस संबंध में अंतिम निर्णय लिया गया. पिछले साल एससीओ शिखर सम्मेलन उज्बेकिस्तान के समरकंद शहर में हुआ थे जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग और...
Share:

Monday, May 29, 2023

"Strictest Punishment Should Be Given": BJP Leader On Delhi Murder Case

BJP MP Hans Raj Hans on Monday termed the brutal killing of a minor girl in northwest Delhi "very painful" and said youth sometimes get "carried away by emotions" and act like "fools". The 16-year-old girl was stabbed multiple times and then bludgeoned with a stone by a youth on Sunday. The accused, identified as Sahil (20), was arrested by the police from Bulandshahar in Uttar Pradesh on Monday. Mr Hans who, along with local BJP leaders, met the family of the victim, said the "strictest" punishment should be given to the guilty in the murder of...
Share:

लड़की को 16 बार चाकू घोंपने के बाद बुआ के घर भाग गया था साहिल, ब्रेकअप की बात से था नाराज: सूत्र

दिल्ली के शाहबाद डेयरी में 16 साल की लड़की की हत्या के मामले में दिल्ली पुलिस ने आरोपी साहिल (20) पकड़ लिया है. पुलिस ने उसे सोमवार दोपहर 3 बजे बुलंदशहर से गिरफ्तार किया. पुलिस के मुताबिक, लड़की का बेरहमी से कत्ल करने के बाद आरोपी साहिल ने अपना मोबाइल बंद कर दिया था और बुलंदशहर अपनी बुआ के घर भाग गया था. जांच और पूछताछ के बाद पुलिस को साहिल की लोकेशन मिल गई. जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, साहिल ने जिस लड़की को 16 बार चाकू मारा और पत्थरों से उसका सिर कुचल दिया, उसके हाथ में एक लड़के के नाम का टैटू भी...
Share:

Arvind Kejriwal To Attend AAP's Tiranga Yatra In Haryana's Jind Next Week

AAP national convenor and Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal will participate in a Tiranga Yatra in Haryana's Jind district next week as part of his party's campaign for the assembly elections in Haryana slated for next year. The term of the state legislative assembly will expire on November 3, 2024. "A Tiranga Yatra along with a road show has been organised in the Jind district of Haryana on June 8 to sound the poll bugle in the state," AAP Rajya Sabha MP Sushil Kumar Gupta, who was recently appointed as the party's Haryana unit president, told...
Share:

चलती मेट्रो की गेट खोल कर कूद रहा था शख्स, फिर ऐसा हुआ कि देख कर दिल दहल जाएगा

Social Media Viral Video: कई बार लोग ज़िंदगी के साथ खिलवाड़ करते हैं. शॉर्ट कट के चक्कर में लोग अपनी जान भी दांव पर लगा देते हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स चलती मेट्रो की गेट खोल देता है. गेट खोलने के बाद वो सीधे प्लेटफॉर्म पर गिर जाता है. उसके बाद जो होता है, वो पूरी तरह से हैरान कर देने वाला होता है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखने के बाद लोग दंग हो रहे हैं. देखें वायरल वीडियो pic.twitter.com/Kvj4RQQDzH — Out of Context Human Race (@NoContextHumans) May 28, 2023 वायरल वीडियो...
Share:

"Can't Proceed On Assumption": Court Bail To Man In Money Laundering Case

The Delhi High Court today granted bail to Indore-based real estate developer Vijay Agrawal in a money laundering case involving alleged hawala dealer Naresh Jain, and said when an individual's liberty is concerned, it cannot proceed merely on the basis of assumptions and presumptions. Justice Dinesh Kumar Sharma said there is no "absolute restraint" on the grant of bail under the Prevention of Money Laundering Act or a requirement of "positive finding qua guilt" at this stage. The judge said there has to be some substantial link between the money...
Share:

Sunday, May 28, 2023

Siddaramaiah's "Need For New Parliament" Query Amid Wrestlers' Detention

Karnataka Chief Minister Siddaramaiah questioned the need for a new Parliament building after protesting wrestlers were detained by the police on Sunday for demanding justice. Security personnel stopped and detained protesting wrestlers as they try to march towards the new Parliament building from their site of protest at Jantar Mantar in Delhi. In a tweet, the Karnataka Chief Minister said, "What's the need for the new Parliament building if it can't give justice to the Wrestlers who are protesting? It is unfortunate to know that few wrestlers...
Share:

'ऑनर किलिंग': पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में युवती को जिंदा जलाया

लाहौर: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक युवती को जिंदा जलाने का मामला सामने आया है. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी है. पुलिस ने बताया कि यह मामला झूठी शान की खातिर हत्या (ऑनर किलिंग) का है. पुलिस ने बताया कि यह घटना शुक्रवार को लाहौर से लगभग 200 किलोमीटर दूर झंग जिले के गढ़ महाराजा में हुई. जांच अधिकारी मोहम्मद आजम ने रविवार को ‘पीटीआई-भाषा' को बताया कि रजाब अली ने अपने बेटों जब्बार और आमिर और परिवार के कुछ अन्य सदस्यों के साथ मिलकर 26 मई को अपनी 20 वर्षीय बेटी को घर में आग लगाने से पहले बुरी तरह प्रताड़ित किया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि युवती...
Share: