Google news, BBC News, NavBharat Times, Economic Times, IBN Khabar, AAJ Tak News, Zee News, ABP News, Jagran, Nai Dunia, Amar Ujala, Business Standard, Patrika, Webdunia, Punjab Kesari, Khas Khabar, Hindustan, One India, Jansatta, Ranchi Express, Raj Express, India News, Mahanagar Times, Nava Bharat, Deshdoot, Bhopal Samachar, Bharat Khabar, Daily News Activist, Daily News, Jansandesh Times, Dastak News, Janadesh, Times, Dekho Bhopal, Apka Akhbar, Fast News, Appkikhabar, Rajasthan Patrika

HELLO ALL FOLLOW US FOR LATEST NEWS

IF U WANT LATEST NEWS PLEASE FILL OUR CONTACT FORM LINK BOTTON OF THE BLOGGER

TODAY'S BREAKING NEWS SEE BELOW

IF U WANT LATEST NEWS PLEASE FILL OUR CONTACT FORM LINK BOTTON OF THE BLOGGER

DAILY TOP 100 NEWS

IF U WANT LATEST NEWS PLEASE FILL OUR CONTACT FORM LINK BOTTON OF THE BLOGGER

SHARE WITH YOUR SOCIAL NETWORK

IF U WANT LATEST NEWS PLEASE FILL OUR CONTACT FORM LINK BOTTON OF THE BLOGGER

THANKS FOR VISITING HERE

IF U WANT LATEST NEWS PLEASE FILL OUR CONTACT FORM LINK BOTTON OF THE BLOGGER

Saturday, March 11, 2023

मुंबई: बिल्डिंग से आयरन रॉड गिरने से महिला और 1 लड़की की मौत

मुंबई के जोगेश्वरी में एक निर्माणाधीन इमारत से शनिवार शाम ऑटोरिक्शा पर लोहे की छड़ गिरने से 28 वर्षीय एक महिला और नौ वर्षीय एक लड़की की मौत हो गई. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि घटना वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर शल्य अस्पताल के पास शाम करीब पांच बजे हुई. 

वहीं, पिछले महीने वर्ली इलाके में एक सीमेंट ब्लॉक की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई थी, जो एक निर्माणाधीन इमारत से गिरा था. बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के एक अधिकारी ने कहा कि जिस निर्माणाधीन इमारत में ताजा दुर्घटना हुई, वह झुग्गी पुनर्वास प्राधिकरण (एसआरए) परियोजना थी. उन्होंने कहा कि 14 मंजिला इमारत के सातवीं मंजिल से लोहे की छड़ गिरी है.

रिक्शा में यात्रा कर रहे शमा बानो आसिफ शेख (28) और आयत आसिफ शेख छड़ गिरने से घायल हो गए, जिसमें वे यात्रा कर रहे थे. अधिकारी ने कहा कि एक राहगीर द्वारा सिविक हेल्पलाइन को सूचित करने के बाद उन्हें पहले नजदीकी ट्रॉमा केयर अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल में डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया, जबकि लड़की को अंधेरी के कोकिलाबेन अस्पताल ले जाया गया. लेकिन कोकिलाबेन अस्पताल के डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

गौरतलब है कि गुरुवार को बॉम्बे हाई कोर्ट ने बीएमसी से गगनचुंबी इमारतों के निर्माण में क्रेन के इस्तेमाल के लिए सुरक्षा दिशानिर्देश तैयार करने को कहा था.जस्टिस जी एस कुलकर्णी और जस्टिस आर एन लड्डा की खंडपीठ ने अपने आदेश में कहा कि यह सही समय है जब बीएमसी निर्माण स्थलों पर सुरक्षा आवश्यकताओं पर विशेष ध्यान दे. 14 फरवरी को, मध्य मुंबई के वर्ली में निर्माणाधीन फोर सीज़न प्राइवेट रेजिडेंस प्रोजेक्ट की 52वीं मंजिल से एक बड़ा सीमेंट ब्लॉक गिर गया, जिससे परिसर के बाहर खड़े दो लोगों की मौत हो गई.

डेवलपर द्वारा उचित देखभाल की कमी का आरोप लगाते हुए आस-पास के निवासियों द्वारा दायर याचिका पर एचसी आदेश आया. "हम दृढ़ता से मानते हैं कि किसी व्यक्ति के स्वतंत्र रूप से स्थानांतरित करने का अधिकार, जो वास्तविक निर्माण स्थल नहीं हैं, अगर मारे जाने या चोट लगने के डर से खतरा है, तो यह निश्चित रूप से अनुच्छेद के तहत गारंटीकृत आजीविका के मौलिक अधिकार का उल्लंघन होगा. 

ये भी पढ़ें- 



from NDTV India - Latest https://ift.tt/be1LTwO
via IFTTT
Share:

बद्री नारायण,अनुराधा रॉय समेत 24 लेखकों को साहित्य अकादमी पुरस्कार से किया गया सम्मानित

 साहित्य अकादमी ने हिंदी के लिए बद्री नारायण, अंग्रेजी के लिए अनुराधा रॉय और उर्दू के लिए अनीस अशफाक समेत 24 भारतीय भाषाओं के लेखकों को शनिवार को वर्ष 2022 के लिए प्रतिष्ठित साहित्य अकादमी पुरस्कार से नवाज़ा.इन लेखकों को अकादमी के छह दिवसीय ‘साहित्योत्सव' के पहले दिन आयोजित कार्यक्रम में इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इस ‘साहित्योत्सव' का उद्धाटन केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने किया. अकादमी की ओर से शनिवार को जारी एक बयान मुताबिक, अकादमी के आज ही संपन्न हुए चुनाव में माधव कौशिक को अध्यक्ष और कुमुद शर्मा को उपाध्यक्ष चुना गया.

बयान के मुताबिक, मेघवाल ने अकादमी की प्रदर्शनी का उद्घाटन करने के बाद कहा, “हमें समाज में एक ऐसी सकारात्मकता उत्पन्न करनी है जिससे हमारा देश विकासशील की जगह विकसित राष्ट्र की पदवी पा सके.” संस्कृति राज्य मंत्री ने कहा कि कला और साहित्यिक से जुड़ सभी संस्थानों को समाज में रचनात्मक और सकारात्मक परिवेश बनाएं रखने में सहयोग करना चाहिए. शाम में कमानी सभागार में हुए पुरस्कार समारोह में नारायण को हिंदी में उनके कविता संग्रह ‘तुमड़ी के शब्द' के लिए प्रतिष्ठित साहित्य अकादमी पुरस्कार से नवाजा गया. रॉय को अंग्रेजी में उनके उपन्यास ‘ऑल द लाइव्स वी नेवर लिव्ड' के लिए तथा उर्दू में अशफाक को उनके उपन्यास ‘ख्वाब सराब' के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

बयान में कहा गया है कि मनोज कुमार गोस्वामी (असमिया), तपन बंद्योपाध्याय (बांग्ला), रश्मि चौधरी (बोडो) और वीणा गुप्ता (डोगरी) को भी साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया. बयान के मुताबिक, गुलाम मोहम्मद शेख (गुजराती), मुडनाकुडु चिन्नास्वामी (कन्नड), फरूक़ फयाज़ (कश्मीरी), माया अनिल खंरगटे (कोंकणी), अजित आजाद (मैथिली), एम. थॉमस मैथ्यू (मलयालम), कोइजम शांतिबाला (मणिपुरी), प्रवीण दशरथ बांदेकर (मराठी) और के. बी. नेपाली (नेपाली) को भी साल 2022 के लिए इस प्रतिष्ठित पुरस्कार से नवाज़ा गया.

बयान में कहा गया है कि यह पुरस्कार गायत्रीबाला पंडा (उड़िया), सुखजीत (पंजाबी), जर्नादन प्रसाद पाण्डेय ‘मणि' (संस्कृत), काजली सोरेन ‘जगन्नाथ सोरेन' (संताली), कन्हैयालाल लेखवाणी (सिंधी), एम. राजेंद्रन (तमिल), मधुरांतकम नरेंद्र (तेलुगु) को भी प्रदान किया गया है. इसमें कहा गया है कि कमल रंगा (राजस्थानी) पुरस्कार ग्रहण करने नहीं आ सके.

साहित्य अकादमी पुरस्कार से नवाजे गए लेखक-लेखिकाओं को एक उत्कीर्ण ताम्रफलक, शॉल और एक-एक लाख रुपये की राशि दी गई. समारोह की अध्यक्षता आज चुने गए अकादमी नए अध्यक्ष माधव कौशिक ने की और समापन वक्तव्य नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष कुमुद शर्मा द्वारा प्रस्तुत किया गया. इस समारोह के मुख्य अतिथि अंग्रेजी के लेखक एवं विद्वान उपमन्यु चटर्जी थे.

अकादमी के सचिव के. श्रीनिवास राव ने बृहस्पतिवार को बताया था कि यह अबतक का सबसे बड़ा ‘साहित्योत्सव' है जिसमें 40 कार्यक्रम आयोजित होंगे और इनमें 400 से ज्यादा लेखक व विद्वान भाग लेंगे. सोलह मार्च तक चलने वाले इस ‘साहित्योत्सव' में देश के पूर्व प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा, नोबेल पुरस्कार से सम्मानित कैलाश सत्यार्थी और उद्योगपति सुनीलकांत मुंजाल के व्याख्यान भी होंगे. 

ये भी पढ़ें- 



from NDTV India - Latest https://ift.tt/tCDfczv
via IFTTT
Share:

माही श्रीवास्तव ने 'पिस्टल' उठाकर दिखाया अपना दबंग अंदाज, नेहा राज की आवाज में एक्ट्रेस का भोजपुरी गाना रिलीज

भोजपुरी इंडस्ट्री की सुपरसिंगर नेहा राज और अभिनेत्री माही श्रीवास्तव जब भी साथ आती है यो गर्दा ही उड़ा देती है. नेहा और माही की जोड़ी उन चुनिंदा सिंगर और एक्ट्रेस की जोड़ी है जो आज के समय पर किसी भी गाने को हिट करने का दारोमदार रखती है. अब इस जोड़ी का नया गाना 'पिस्टल' वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीन किया गया है. जिसको नेहा राज ने अपनी मधुर आवाज में गाया है, वही इसमें माही श्रीवास्तव ने परफॉर्म किया है. दोनों की जोड़ी इस बार फिर से दर्शकों को अपना दीवाना बना रही है. 

गाने में माही का गैगस्टर वाला लुक बेहद ही शंडलाग रह है. उसके ऊपर गाने में उनका गुस्से वाला एटीट्यूड गज़ब का ही है. वैसे अब से पहले माही ने कभी भी इस तरह का गाना परफॉर्म नहीं किया है. लेकिन इस सांग में उन्होंने दिखा दिया की वे भोजपुरी की दबंग अभिनेत्री है. वही गाने के बीच बीच मे माही के साथ नेहा राज भी नजर आ रही है. गाने में माही कहती है कि हमरा मरद के फसा लेले बिया..लाली लगा के लोभा लेले बिया... रहस रात भर गायब ना आवेले लौट के..भले होई त होई हमरा जेल सखिया गोली मार देब पिस्टल से सावत के.... 

इस गाने को वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स ने कुछ ज्यादा ही हटके बना दिया है जो देखने मे दर्शकों को पसंद आ रहा है.  गाने में हमेशा की तरह ही माही की खूबसूरती इसमें चार चांद लगा रही है. वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी प्रस्तुत 'पिस्टल' गाने को नेहा राज ने गाया है. इस गीत को पिंकू बाबा ने लिखा है. इसका संगीत विनय विनायक ने दिया है. इस गाने का निर्माण निर्माता रत्नाकर कुमार ने किया है. गाने के निर्देशक भोजपुरिया है. इसकी कोरियोग्राफर गोल्डी-बॉबी हैं. गाने को एडिट पंकज साय और डीआई रोहित ने किया है.



from NDTV India - Latest https://ift.tt/wWPaI6e
via IFTTT
Share:

Man Killed By Rehab Centre's Manager. He Wanted To Return Home: Cops

Police have arrested 8 persons for allegedly killing an inmate of a private drug rehabilitation centre by beating him and pouring molten plastic on his private parts and then hurriedly cremating the body in Gujarat's Patan town, an official said on Saturday.

Hardik Suthar (25) was murdered on February 17 and the accused, including the centre's manager, burnt the body at a cremation ground the same night by claiming his death to be natural in a phone call to his uncle, said Deputy Superintendent of Police KK Pandya.

The crime came to light after police worked on a tip-off and went through the footage of CCTV cameras installed at the facility – Jayona de-addiction centre – and the locality. Clips from one of the surveillance cameras showed a group of people brutally thrashing Suthar, he said.

“We have arrested eight persons in this connection on charges of murder (Indian Penal Code section 302) and destruction of evidence (section 201) among others after an FIR was registered on March 8. Further investigation is underway,” Mr Pandya said.

Another official said the centre's manager was upset as Suthar, who had been at the centre for the past six months, was insisting on going back home.

“On February 17, Suthar went inside the bathroom and slit his wrist, which agitated manager Sandeep Patel. To teach him a lesson, Patel started thrashing him with a plastic pipe,” said RK Amin, inspector of the local crime branch.

A few other inmates from the rehab centre helped Patel tie Suthar's hands and legs and then joined the manager in assaulting Suthar. The group also burnt his private parts using molten plastic, he said.

To destroy evidence, they called Suthar's uncle, who was his guardian, and lied to him that he had died due to low blood pressure and burnt his body late at night at a local crematorium, he said.

(Except for the headline, this story has not been edited by NDTV staff and is published from a syndicated feed.)



from NDTV News-India-news https://ift.tt/9fXCq42
via IFTTT
Share:

"जो हुआ वो दुर्भाग्यपूर्ण था...", होली पर हुई घटना को लेकर जापानी महिला ने बयां किया दर्द

होली के दिन जापानी महिला के साथ दिल्ली में कुछ लड़कों द्वारा जबरदस्ती करने का एक वीडियो सामने आया था. इस वीडियो में कुछ लड़के जापानी महिला को जबरदस्ती रंग लगाते देखे गए थे.इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर पीड़ित महिला को इंसाफ दिलाने की भी मांग उठ रही है. अब इन सब के बीच पीड़ित जापानी महिला ने  प्रतिक्रिया दी है. हालांकि, इस मामले को लेकर पीड़िता की तरफ से अभी तक पुलिस में कोई शिकायत नहीं दी है. लेकिन पुलिस वायरल हुए वीडियो के आधार पर मामले की जांच कर रही है.

पीड़ित महिला ने भारत छोड़ने के बाद इस घटना को लेकर अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि जो उस दिन हुआ वो बहुत दुर्भाग्यपूर्ण था. मैंने सुना था कि महिलाओं के लिए होली के दिन अकेले बाहर जाना बेहद खरतनाक होता है. इस वजह से ही मैं होली समारोह में अपने 35 दोस्तों के साथ शामिल हुई थी. लेकिन फिर भी मेरे साथ वो हुआ. 

पीड़िता ने आगे लिखा कि मुझे भारत के बारे में सबकुछ पसंद है, यही वजह है कि मैं यहां तीन बार आ चुकी हूं. भारत औ जापान हमेशा दोस्त रहेंगे. महिला ने लिखा कि मैंने 9 मार्च को उस घटना को लेकर जैसे ही ट्वीट किया मुझे बड़ी संख्या में लोगों के रीट्वीट्स और डीएम मिलने लगे. इसके बाद मैंने वो ट्वीट ही डीलिट कर दिया. 

बता दें कि राजधानी दिल्ली में 8 मार्च को होली समारोह के दौरान जापान की एक युवती के साथ छेड़छाड़, उत्पीड़न और मारपीट का मामला सामने आया था. जानकारी के मुताबिक, होली खेलते हुए पुरुषों की एक टोली ने जापानी युवती के साथ बदसलूकी की थी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था. सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो पर गुस्सा भी जाहिर किया था. इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही थी.

आदमी को जड़ा थप्पड़
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आगे देखा जा सकता था कि जापानी युवती जैसे ही वहां से निकलने लगती है, एक आदमी उसे पकड़ने की कोशिश करता है. ऐसे में युवती विरोध स्वरूप उसे थप्पड़ भी जड़ देती है. युवती रंग में पूरी तरह सराबोर नजर आ रही है और लगभग पहचान में नहीं आ रही है.

पहाड़गंज का बताया जा रहा वीडियो
दिल्ली पुलिस ने कहा था कि पहली नजर में वीडियो में देखे गए लैंडमार्क के आधार पर ऐसा लगता है कि ये मामला पहाड़गंज का है. हालांकि, अभी तक इसे वैरिफाई नहीं किया जा सका है कि घटना उस क्षेत्र में हुई थी या वीडियो पुराना है. दिल्ली पुलिस ने कहा था कि पहाड़गंज थाने में किसी विदेशी के साथ किसी तरह के दुर्व्यवहार की कोई शिकायत या फोन कॉल प्राप्त नहीं हुई है.



from NDTV India - Latest https://ift.tt/93k2jgC
via IFTTT
Share:

Sri Lanka Uses Part Of Indian Aid To Buy Textbooks For 4 Million Students

Sri Lanka has used over USD 10 million from India's assistance of USD 1 billion to print nearly half of the textbooks for its four million young students, the Indian High Commission in Colmbo said on Saturday.

India announced a USD 1 billion line of credit to Sri Lanka last year as part of its financial assistance to help the country deal with its economic crisis.

After an agreement to extend the line of credit was inked, Ministry of External Affairs (MEA) Spokesperson Arindam Bagchi had said India has always stood with the people of Sri Lanka and will continue to extend all possible support to the country.

“A concessional credit facility of USD 1 billion was extended to the Government of Sri Lanka by the Government of India in March 2022 for supply of essential items including food, fuel, medicines, industrial raw materials. Out of this facility, over USD 10 million has been used by SPC and private importers to procure printing paper and material from India,” the High Commission said.

“This is being used to print 45 per cent of textbooks required by 4 million young students of Sri Lanka for the academic year 2023,” it said in a statement.

India and Sri Lanka enjoy a multi-faceted and multi-sectoral partnership. In line with its 'Neighbourhood First' policy, India's assistance to the people of Sri Lanka is extended in various forms, including through concessional credit facilities and lines of credit.

“Till date, lines of credit worth over USD 4 billion have been extended to Sri Lanka in diverse sectors including supply of essential items, petroleum, fertilisers, development of railways, infrastructure, defence sector and renewable energy,” the statement said.

Sri Lanka was hit by an unprecedented financial crisis in 2022 that also sparked political turmoil in the island nation that led to the ouster of the all-powerful Rajapaksa family for now.

The Sri Lankan government in May declared a debt default on over USD 51 billion in the foreign loans – a first in the country's history.

Extending a much-needed lifeline to a neighbour in need, India gave financial assistance of nearly USD 4 billion to Colombo during the year.

(Except for the headline, this story has not been edited by NDTV staff and is published from a syndicated feed.)



from NDTV News-India-news https://ift.tt/8HoWAak
via IFTTT
Share:

Friday, March 10, 2023

"Warn Enemies Of Punjab To Fall In Line Or...": Minister In Budget Speech

Days after the siege of the Ajnala police station by supporters of a pro-Khalistan preacher, the state government on Friday asked “enemies of Punjab” to fall in line or be destroyed.

The warning was delivered by Finance Minister Harpal Singh Cheema during his Budget speech in the state assembly.

In its first full budget, the Aam Aadmi Party government has allocated Rs 10,523 crore for maintaining law and order -- up 11 per cent from the previous year.

“Some evil forces are always looking for opportunities to disturb peace and order in our border state,” Mr Cheema said, adding that such attempts in the past were thwarted by “our brave police forces”.

“I, on behalf of my government warn the enemies of Punjab to fall in line else our government shall destroy them from the root,” he said.

Punjab's ruling AAP has been under flak from the opposition over the “deterioration” of law and order.

The minister did not directly refer to the incident in Ajnala near Amritsar on February 23, when radical priest Amritpal Singh's supporters barged into a police station complex, forcing authorities to agree on the release of an arrested man.

Mr Cheema said the state government has set aside Rs 40 crore in the 2023-24 Budget to strengthen the security infrastructure in border districts. This includes CCTV cameras in areas close to the international border, lights and high-end police vehicles.

He said the state government is preparing its law enforcing agencies and police forces for all odds.

The counter-intelligence wing of the force is being fortified with the latest equipment and infrastructure, he said. An outlay of Rs 40 crore has been sanctioned for this.

He said Rs 64 crore will be spent on modernisation of the police force and Rs 30 crore on combating cybercrime in the coming year.

Mr Cheema said the Anti-Gangster Task Force had arrested 567 criminals and killed five gangsters, busted 156 modules, and seized 563 weapons and 125 vehicles till February-end.

(Except for the headline, this story has not been edited by NDTV staff and is published from a syndicated feed.)



from NDTV News-India-news https://ift.tt/34ONvYu
via IFTTT
Share:

VIDEO: पिंक सिटी में चलती बाइक पर कपल का रोमांस, प्रेमिका को गोद में बैठाकर बाइक चलाता नजर आया प्रेमी

Boyfriend Girlfriend Romance On Bike Video: राजस्थान की पिंक सिटी (Pink City Jaipur) यानी जयपुर का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. वीडियो होली के दिन का बताया जा रहा है, जिसमें जयपुर की सड़कों पर दौड़ती एक बाइक पर सवार एक कपल खुल्लम खुल्ला रोमांस करता नजर आ रहा है. वीडियो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि, पीछे से आ रही एक कार में बैठ शख्स ने यह पूरा नजारा अपने कैमरे में कैद लिया होगा, जो अब सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है.

यहां देखें वीडियो

एक और होली के मौके पर जहां लोग एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाने में व्यस्त रहे. वहीं दूसरी ओर एक रोमांटिक कपल बाइक पर सवार होकर शहर के रास्ते एक करते नजर आये. वीडियो में  देखा जा सकता है कि, कैसे सड़क पर दौड़ती एक बाइक पर सवार कपल खुले आम एक-दूजे की मोहब्बत में डूबे जा रहे थे. वीडियो में युवती बाइक की टंकी पर बैठकर अपने प्रेमी को गले लगाए हुए है और प्रेमी भी दुनिया को भूलकर मजे से मोहब्बत में खोकर गाड़ी भगाता नजर आ रहा है. इस दौरान राह चलते लोगों ने मोबाइल से इनका वीडियो शूट कर लिया, जो देखते ही देखते इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है.

वहीं, वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने इस कपल की छानबीन शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि, बाइक के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर इनकी तलाश की जा रही है. होली के मौके पर बुलेट बाइक पर बैठा एक कपल मजे से फिल्मी स्टाइल में सड़क पर घूमते नजर आ रहे थे. ट्रैफिक रूल्स के मुताबिक, लड़की को हेलमेट पहना चाहिए था और बाइक पर पीछे की सीट पर बैठना चाहिए था. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस वीडियो को @_R_E_EM_A नाम के अकाउंट से शेयर किया गया था, जिसे देखकर यूजर्स भी हैरान है. वीडियो देख चुके यूजर्स इस पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. 



from NDTV India - Latest https://ift.tt/xL1VfEF
via IFTTT
Share:

Ahead Of PM's Visit, Karnataka Independent MP Extends Full Support To BJP

Ahead of Prime Minister Narendra Modi's visit to Mandya to inaugurate the 10-lane Mysuru-Bengaluru Expressway, independent MP Sumalatha Ambareesh on Friday extended her full   Msupport to the Bharatiya Janata Party at the Centre.

The actor-turned-politician, who remained a neutral MP till now, also said the decision was taken in view of the stability given to India and the reputation India earned across the globe under the leadership of PM Modi.

Sumalatha, who represents Mandya constituency in the Lok Sabha, also promised that so long as she is in politics, her son Abhishek will never venture into politics, for she is against the dynastic politics.

"After consulting my well-wishers and supporters, I have arrived at a decision. On this day, I am extending my full support to Narendra Modi government at the Centre," the wife of iconic Kannada actor late Ambareesh said in a press conference.

She said after four years as an independent MP and facing numerous challenges, especially obstacles in holding public meetings, she realised that she needed a support.

"People can draw their conclusions but I have faith in the leadership of Narendra Modi, who is admired across the globe," Sumalatha said.

She also said it is an honour for Mandya that the Prime Minister of the country was visiting the district to inaugurate the expressway.

"The Prime Minister could have chosen to inaugurate it either in Mysuru or Bengaluru but he opted for Mandya, which shows the importance of the district," the MP said.

The Lok Sabha member clarified that the move is aimed at the overall development of Mandya, which according to her, is suffering from a vitiated atmosphere.

The BJP welcomed Sumalatha's move and said this will help the party strengthen its base in the old Mysuru region, which remains a Congress and the JD(S) bastion.

"Sumalatha's decision to support the BJP after accepting the dynamic leadership of Prime Minister Narendra Modi and the development works of the BJP, will strengthen the party," BJP state president Nalin Kumar Kateel said in a statement.

He added that Sumalatha took the decision after taking into account the BJP at the Centre and State carrying out various development works in Mandya including the 10-lane Bengaluru-Mysuru Expressway.

In an apparent attack on the JD(S), Sumalatha slammed those "who have turned Mandya into their political citadel and did nothing for the district." "There is a need for change in Mandya. A vitiated atmosphere has been created here. Let's carry out a 'Swachch Bharat Mission' here in Mandya first," Sumalatha said.

The decision came just two days before Modi's visit to the district. The BJP had backed the MP during the Lok Sabha election in 2019, which resulted in her victory defeating the sitting Chief Minister HD Kumaraswamy's son Nikhil.

Sumalatha was in touch with the BJP leadership for almost a year and for the past few days, there were several rounds of talks with her.

On Thursday as well, she had a long discussion with the BJP national president J P Nadda when he was in Bengaluru as part of his 'Vijaya Sankalpa Yatra.' It had become clear that she would join the BJP but everyone was curious to know the terms and conditions in which she would join the BJP.

Speculations were rife that she would seek a ticket for her son Abhishek from a safe constituency in the upcoming Assembly elections.

There were also rumours that she would contest from Bengaluru. However, the MP ruled out both the possibilities.

Sumalatha also promised that as long as she is in politics, her son Abhishek will never venture into politics.

"I will not promote dynastic politics. So long as I am in politics, my son will not venture into this profession. This is the oath I swear by Goddess Chamundeshwari (the deity of Mysuru)," she added.

Taking a dig at the JD(S) and other political parties where families are promoted, she said she was not the one who will draw every member of the family into the politics "as is practiced by some." "I did not join politics when Ambareesh was alive. So long as I am in this field, my son will not venture into politics," the MP said.

About the possibility of her fighting elections from Bengaluru, Sumalatha said her family had always been committed to Mandya and there were no such possibilities of moving out.

"I will quit politics rather than compromising with my self-esteem. I will prefer leaving this world, instead of Mandya," she said.

The Lok Sabha member clarified that she got into politics not for making money as is done by others but to bring a change in the district and improve lives.

However, caustic remarks passed against her and the impediments put in completing her works, made her think of seeking support, Sumalatha said.

"This move is not about Sumalatha's future but Mandya's future. I have to take a step in this direction," the MP said.

She also said the decision was necessary keeping in view the future of her supporters.

Sumalatha also told the gathering about the various works carried out by her in the last four years dismissing the allegations that she was not active and was not meeting people.

Reacting to her decision on extending full support to BJP, JD(S) leader and former Chief Minister HD Kumaraswamy said there was no need to give prominence to Sumalatha.

"No one is surprised by this news. In my opinion we need not have to give prominence to it," he told reporters in Hassan.

Calling Sumalatha, a big person, the JD(S) leader said big people join big party. "I have not grown to that big level to comment on her. I feel it is not appropriate to react to it," he said.

Regarding the development works taken up in the district during her tenure, he said people of Mandya will decide on it.

Sumalatha, a multi-lingual film actress who was born in Guntur in Andhra Pradesh had worked in Tamil, Telugu, Kannada and Malayalam movies.

Her husband M H Ambareesh, who died in November 2018, was also an actor-turned-politician. After his death, she contested the Lok Sabha election from Mandya and defeated former Prime Minister HD Deve Gowda's grandson and former Chief Minister HD Kumaraswamy's son Nikhil Kumaraswamy.

(Except for the headline, this story has not been edited by NDTV staff and is published from a syndicated feed.)



from NDTV News-India-news https://ift.tt/RDqXEHy
via IFTTT
Share:

लालू प्रसाद यादव के रिश्तेदारों और करीबियों के घरों में ED का छापा, RJD ने जताई आपत्ति

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के परिवार के सदस्यों और करीबी सहयोगियों के परिसरों पर की गई छापेमारी पर रोष व्यक्त किया है. आरजेडी के नेताओं ने आरोप लगाया कि केंद्र में सत्तासीन बीजेपी राजनीतिक विरोधियों के साथ हिसाब चुकता करने के लिए सीबीआई ईडी और आयकर विभाग जैसी एजेंसियों को ‘‘स्क्रिप्ट'' प्रदान कर रही थी.

राज्यसभा सांसद और आरजेडी के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज कुमार झा ने आरोप लगाया कि केंद्रीय एजेंसियां “उपहास का पात्र” बन गई हैं. उन्होंने कहा, ‘‘बीजेपी पिछले साल अगस्त में बिहार में सत्ता गंवाने के सदमे से उबर नहीं पा रही है.” उन्होंने आरोप लगाया, “ऐसा लगता है कि सेवानिवृत्ति के बाद मलाईदार पद की इच्छा रखने वाले केंद्रीय एजेंसियों के कुछ अधिकारियों ने बीजेपी के दिमाग में यह विचार भर दिया है कि वे महागठबंधन को अस्थिर कर सकते हैं. लेकिन बीजेपी को पता होना चाहिए कि महागठबंधन बहुत मजबूत है.”

मनोज झा ने कहा, “इसके अलावा उसे याद रखना चाहिए कि यह हमेशा के लिए सत्ता में नहीं रहेगी. कोई दूसरा शासन भविष्य में बीजेपी के साथ वही करने के बारे में सोच सकता है, जो वह अपने विरोधियों के साथ कर रही है. पार्टी को यह समझना चाहिए और एजेंसियों को उसकी पटकथा का पालन करने के लिए कहना बंद करना चाहिए.”

उन्होंने कहा कि छापेमारी उस समय से संबंधित नौकरियों के लिए भूमि घोटाले के संबंध में की जा रही है. जब प्रसाद यूपीए सरकार के पहले कार्यकाल में रेल मंत्री थे. जिन लोगों के परिसरों पर छापा मारा गया है, उनमें प्रसाद की बेटियां रोहिणी और हेमा के अलावा उनके छोटे बेटे और बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के ससुराल वाले भी शामिल हैं.

पटना में आरजेडी के एक पूर्व विधायक अबू दोजाना के हारून नगर आवास और एसपी वर्मा रोड आवास पर छापे मारे गए. दोजाना पर लालू यादव के बेनामी लेनदेन में सहायक होने का आरोप लगता रहा है. दोजाना कुछ समय के लिए अपने महलनुमा घर की बालकनी पर आकर बाहर खड़े मीडियाकर्मियों से कहा, ‘‘मुझे नहीं पता कि ये लोग मेरे घर पर क्या खोजने की कोशिश कर रहे हैं. मैं इतना ही जानता हूं कि हम भाजपा के सामने न झुकने की कीमत चुका रहे हैं.''

आरजेडी के वरिष्ठ नेता और विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने कहा, ‘‘कुछ दिन पहले ही सीबीआई पूछताछ के लिए राबड़ी देवी दिल्ली गई थीं. मुझे हैरानी होती है कि ये केंद्रीय एजेंसियां भ्रष्टाचार के संदिग्ध बीजेपी नेताओं के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं करती हैं.”

महागठबंधन सरकार को बाहर से समर्थन देने वाली भाकपा-माले ने भी कहा कि छापेमारी निस्संदेह बीजेपी के राजनीतिक प्रतिशोध का एक उदाहरण है जो बिहार में नई सरकार को अस्थिर करने की कोशिश कर रही है. भाकपा-माले के राज्य सचिव कुणाल के कहा कि कई बार केंद्रीय एजेंसियों ने लालू प्रसाद, उनके परिवार के सदस्यों और करीबी सहयोगियों पर छापा मारा और उनसे पूछताछ की. लेकिन कुछ भी नहीं मिला है. उन्होंने आरोप लगाया कि यहां तक कि तमिलनाडु में प्रवासियों पर हमलों की अफवाह भी बीजेपी की करतूत थी जो अपने विरोधियों को सत्ता में रहना बर्दाश्त नहीं कर सकती.

इस बीच बीजेपी के प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने राजनीतिक प्रतिशोध के आरोपों को खारिज किया. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, बसपा सुप्रीमो मायावती और पंजाब में अकाली दल के नेताओं के उदाहरणों का हवाला देते हुए कहा कि केवल गलत काम के दोषी लोगों के खिलाफ ही केंद्रीय एजेंसियां कार्रवाई करती हैं.

उन्होंने हाल ही में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ सीबीआई की कार्रवाई के विरोध में कई विपक्षी दलों द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भेजे गए पत्र पर हस्ताक्षर करने से नीतीश कुमार के इनकार करने को लेकर उनकी प्रशंसा की.

ये भी पढ़ें:-

नौकरी के बदले जमीन घोटाला केस : सीबीआई की टीम लालू यादव के घर दुबारा पहुंची, दूसरे दौर की पूछताछ शुरू

"BJP और RSS आरक्षण के खिलाफ", लालू यादव ने केंद्र सरकार को उखाड़ फेंकने का किया आह्वान



from NDTV India - Latest https://ift.tt/4HpOyJ0
via IFTTT
Share:

Air Force To Buy 6 Upgraded Dornier Aircraft From HAL

The defence ministry on Friday sealed a deal with Hindustan Aeronautics Limited (HAL) to procure six Dornier aircraft at a cost of Rs 667 crore for the Indian Air Force.

The addition of the six aircraft will further bolster the operational capability of the IAF in remote areas, the defence ministry said announcing the contract.

The Dornier-228 aircraft is a highly versatile multi-purpose light transport aircraft.

It has been developed specifically to meet the manifold requirements of utility and commuter transport as well as for maritime surveillance.

The aircraft will have an upgraded fuel-efficient engine coupled with a five-bladed composite propeller, the ministry said.

"The Ministry of Defence, on March 10, signed a contract for procurement of six Dornier-228 aircraft for the Indian Air Force from Hindustan Aeronautics Limited (HAL) at a cost of Rs 667 crore," it said.

"The aircraft was used by IAF for route transport roles and communication duties. Subsequently, it has also been used for training of transport pilots of the IAF," it said.

The aircraft is ideally suited for short-haul operations from semi-prepared and short runways of the North East and island chains of India.

(Except for the headline, this story has not been edited by NDTV staff and is published from a syndicated feed.)



from NDTV News-India-news https://ift.tt/XuEWhfq
via IFTTT
Share:

Thursday, March 9, 2023

मध्यप्रदेश और राजस्थान को जोड़ने वाला नया वन्यजीव गलियारा बनेगा : ज्योतिरादित्य सिंधिया

केन्द्रीय पर्यटन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बृहस्पतिवार को कहा कि मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के माधव राष्ट्रीय उद्यान (एमएनपी) में तीन बाघ छोड़े जाने के बाद मध्य प्रदेश और राजस्थान के बीच एक नया वन्यजीव गलियारा बनेगा. उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘तीन बाघों को दस मार्च को एमएनपी में (बाड़ों) में छोड़ा जाएगा, जहां 27 साल से बाघ की दहाड़ सुनाई नहीं दी है.'' मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, सिंधिया और प्रदेश के वन मंत्री विजय शाह के साथ एमएनपी में बाघों की आबादी को पुनर्जीवित करने के लिए भोपाल के एक संस्थान के परिसर से पकड़े गए एक बाघ और दो बाघिनों को बाड़ें में छोड़ा जाएगा.

शिवपुरी की सीमा श्योपुर जिले से लगती है, जहां कुनो नेशनल पार्क है, जो नामीबिया और दक्षिण अफ्रीका से लाए गए 20 चीतों का नया घर है. सिंधिया ने कहा कि तीन बाघों के फिर से आने से एमएनपी, कुनो नेशनल पार्क, पन्ना टाइगर रिजर्व (सभी मध्य प्रदेश में हैं) और राजस्थान में रणथंभौर टाइगर रिजर्व को जोड़ने वाला एक वन्यजीव गलियारा बन जाएगा. केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने केएनपी में चीतों को फिर से पेश करके केएनपी को दुनिया भर में लोकप्रिय बना दिया है.

एमएनपी के निदेशक उत्तम शर्मा ने पीटीआई-भाषा को बताया कि अक्टूबर में मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (मैनिट) के परिसर से पकड़े गए एक बाघ को सतपुड़ा टाइगर रिजर्व से लाया जाएगा, जबकि दो बाघिनों को पन्ना और बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से लाया जाएगा. बाघ को भोपाल में पकड़ने के बाद अक्टूबर में सतपुड़ा में छोड़ा गया था.

तीनों बाघों को कुछ समय के लिए अलग-अलग बाड़ों में रखने के बाद, एमएनपी में जंगल में छोड़ दिया जाएगा जो 375 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है. अधिकारियों ने कहा कि यह तीसरी बार है जब मध्य प्रदेश वन विभाग एक वन्यजीव अभयारण्य में बाघ को फिर से लाने जा रहा है. उन्होंने कहा कि एमएनपी में वर्तमान में कोई बाघ नहीं है. उन्होंने कहा कि इससे पहले पन्ना बाघ अभयारण्य और सागर के नौरादेही वन्यजीव अभयारण्य में सफलतापूर्वक बाघों को बसाया जा चुका है. वन अधिकारियों के अनुसार एमएनपी में बाघों के लिए अच्छा शिकार उपलब्ध है इसलिए बाघों को यहां फिर से बसाने के कार्यक्रम को केंद्र द्वारा मंजूरी दी गई है.

उन्होंने कहा कि इन बाघों में रेडियो कॉलर लगाये जाएंगे. बाघों को जंगल में छोड़ने के बाद उनपर नजर रखने के लिए तीन दलों का गठन किया गया है. प्रधान वन संरक्षक ( वन्यजीव) सुभरंजन सेन ने कहा कि एक जमाने में एमएनपी में कई बाघ हुआ करते थे लेकिन 2010 के बाद से एमएनपी और उसके आसपास के इलाके में कोई बाघ नहीं देखा गया है. वन्यजीव विशेषज्ञों ने कहा कि एमएनपी में मुख्य तौर पर शिकार के कारण बाघ खत्म हो गए. रिपोर्ट के अनुसार, 2010-2012 में कुछ समय के लिए राजस्थान के बाघ एमएनपी के आसपास घूमते थे.

ये भी पढ़ें- 



from NDTV India - Latest https://ift.tt/CVfJKXG
via IFTTT
Share:

Bengal Government Employees To Go On Strike For Dearness Allowance Hike

In the view of some organisations of West Bengal government employees calling a strike on Friday demanding a hike in Dearness Allowance (DA), the Mamata Banerjee administration said no leave will be allowed on that day and the absence will be treated as a break in service.

According to an order issued by the state finance department on Thursday, all state government offices including those provided with grants-in-aid by the state such as educational institutions shall remain open on March 10 and all employees will report for duty on that day.

"No Casual Leave or any other kind of leave for absence either in the first half of the day or in the second half or for the whole day shall be granted to any employee on March 10," the order said.

"Absence of employees on that day will be treated as dies-non (break in service) and no salary will be admissible unless such absence is covered by hospitalisation of the employees or if there is bereavement in the family, severe illness and absence continuing prior to March 9," it said.

However, no action will be taken against employees who had been on Child Care Leave, Maternity Leave, Medical Leave and Earned Leave sanctioned before March 9, according to the order.

However, the protesting employees of 18 organisations, who have been demanding that their DA be raised to the level of what their counterparts in the central government get, stuck to the decision of holding the strike.

"Whatever step the government takes, we will observe the strike," said one of the leaders of the agitating bodies.

Earlier this week, they held a 48-hour pen-down agitation on this issue, ignoring warnings of action.

West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee said at the assembly earlier this week that she would not be able to meet the demand for a DA hike even if the protesters "behead" her.

The government order on Thursday asked all heads of offices or controlling authorities concerned to issue show-cause notices to the employee who will remain absent on Friday.

"On receipt of satisfactory reply, leave due and admissible may be granted on production of documentary evidence on the grounds mentioned above," the order said.

Disciplinary action will be taken against those who will not be responding to the show-cause notice, the order stated.

(Except for the headline, this story has not been edited by NDTV staff and is published from a syndicated feed.)



from NDTV News-India-news https://ift.tt/SwEBD30
via IFTTT
Share:

रणबीर कपूर के बाद अब ये एक्टर स्क्रीन पर निभाएगा संजय दत्त का रोल, पढ़ें पूरी खबर

 'लव हॉस्टल' से बॉलीवुड में कदम रखने से लेकर 'हीरोपंती 2' में तारा सुतारिया के प्रेमी की भूमिका निभाने तक, नवनीत मलिक ने कुछ उल्लेखनीय परियोजनाओं पर काम किया है और एक बार फिर एक आगामी फिल्म में एक बहुमुखी अभिनेता के रूप में अपनी प्रतिभा साबित करेंगे. अभिनेता ने कहा, “मेरे जैसे नवागंतुकों के लिए स्थापित अभिनेताओं के साथ काम करने का अवसर बहुत प्रेरक है. मैं इस तरह की अद्भुत परियोजनाओं पर काम करने के लिए खुश हूं और इसके लिए बहुत उत्साहित हूं.”

वह आगे कहते हैं, “मैं परदे पर संजय दत्त की भूमिका निभाकर बहुत भाग्यशाली महसूस कर रहा हूं क्योंकि हर किसी को प्रसिद्ध बॉलीवुड सितारों के जीवन को चित्रित करने का मौका नहीं मिलता है. यह एक अद्भुत सीखने का अनुभव है और मैं इसे अपना सब कुछ दे रहा हूं. इसे जोड़ते हुए वे कहते हैं, “संजय दत्त जैसे महान स्टार के युवा संस्करण की भूमिका निभाना एक अद्भुत और चुनौतीपूर्ण अवसर है. रणबीर कपूर ने संजू में बहुत अच्छा काम किया है इसलिए मानदंड बहुत ऊंचे हैं और मैं यह सुनिश्चित करने के लिए बहुत प्रयास कर रहा हूं कि मैं दर्शकों के दिलों में अपनी छाप छोड़ूं.

अभिनेता ने परियोजना के बारे में ज्यादा खुलासा नहीं किया, लेकिन सूत्र बताते हैं कि फिल्म में नवनीत मलिक और मौनी रॉय के बीच एक लव एंगल है. अभिनेता की पिछली भूमिकाओं ने बहुत ध्यान आकर्षित किया है और उसके पास पहले से ही एक बड़ी फैन फॉलोइंग है. वर्कफ्रंट की बात करें तो नवनीत मलिक नीरज पांडे के अपकमिंग वेब शो में नजर आएंगे.



from NDTV India - Latest https://ift.tt/j0KH8ec
via IFTTT
Share:

VIDEO: कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह की कार ने बाइक सवार को मारी टक्‍कर, पूर्व CM ने खुद अस्पताल में भर्ती कराया

वरिष्ठ कांग्रेस नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की गाड़ी ने गुरुवार को राजगढ़ में एक बाइक सवार को टक्कर मार दी. टक्‍कर लगने के बाद दिग्विजय ने न सिर्फ अपनी गाड़ी को रुकवाया बल्कि खुद घायल को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया जहां से उसे भोपाल के चिरायु अस्पताल रेफर किया गया है. जानकारी के मुताबिक, घायल युवक की स्थिति स्थिर है.  दिग्विजय, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष के कोडक्या गांव के घर पर शोक व्यक्त करने पहुंचे थे. 

दोपहर करीब 3:00 बजे जब वे निकले तो जीरापुर के पास बाइक सवार 20 साल का रामबाबू बागरी, काली फॉर्चुनर में सवार दिग्विजय सिंह की गाड़ी से टकराकर गिर गया. रामबाबू बागरी परोलिया का रहने वाला है. हादसा उस वक्‍त हुआ जब रामबाबू अपनी गाड़ी को मोड़ रहा था.

ये भी पढ़ें-



from NDTV India - Latest https://ift.tt/6kyuPKz
via IFTTT
Share:

Centre Does Not Interfere In Working Of Probe Agencies: G Kishan Reddy

Union Minister G Kishan Reddy on Thursday hit back at BRS leader K Kavitha for her charge that the BJP-led Centre was "using" the ED to target leaders at the time of elections, saying she is being investigated in connection with a "scam" and that the government does not interfere in the functioning of probe agencies.

K Kavitha -- daughter of Telangana Chief Minister K Chandrashekar Rao -- has been summoned by the Enforcement Directorate (ED) in connection with a money laundering case linked to alleged irregularities in the Delhi excise policy scam case.

The Bharat Rashtra Samithi (BRS) leader at a presser attacked the BJP government at the Centre, alleging it of using the investigation agencies to target political parties and leaders who do not subscribe to its ideology. Since last June, the central government has been constantly sending agencies such as the ED to Telangana, she alleged.

The BJP leader at a press conference asked "If you (Kavitha) are innocent, why did you destroy cell phones in Delhi?" and alleged that "All your business friends have destroyed phones, 10-10 phones each have been destroyed, (you) answer that first".

Mr Reddy said the court will decide on the case. "(Prime Minister Narendra) Modiji has a lot of work, he is busy working for the nation. Probing a scam is the job of the agencies. We did not ask the CBI or ED to issue notices. If you have done something wrong, you will be caught," he said.

The Union minister said different people are found to be involved in the "liquor scam of the Delhi Aam Aadmi Party (AAP) government". "This is the national capital, in which the AAP has openly looted thousands of crores (of rupees)," the Union tourism minister said.

"Some people are in jail. The CM's daughter has also been given a notice. She had requested for another date because she was participating in a protest over the women's reservation bill and she was given another date," Mr Reddy said.

Citing her demonstration in Delhi for passage of the bill in Parliament on March 10, 44-year-old Kavitha Kalvakuntla, who is a MLC, had requested the ED to defer her appearance before it from March 9. The agency has summoned her on March 11 to depose before it the case.

The BJP has nothing to do with the notice to the BRS leader, Mr Reddy said and added that "we don't interfere in functioning of investigating agencies". "Notice has been issued as part of the investigation," he asserted.

The Union minister alleged that people in Telangana are against the BRS government and in the next assembly election, it will not bag any seats.

"Today, the public of Telangana has decided that the BRS will not win the next election. KCR (Chief Minister K Chandrashekar Rao) will not win the next assembly election. The people of Telangana have decided that this 'Nizam Raj' and dictatorship has to end," he said.

Polls in the southern state are due later this year.

The chief minister's daughter will demonstrate for the passage of the women's reservation bill, then why for the past five years there have been no women ministers in the state, Mr Reddy asked.

"What right do you have to ask for women's reservation? You are just telling us stories," he said.

(Except for the headline, this story has not been edited by NDTV staff and is published from a syndicated feed.)



from NDTV News-India-news https://ift.tt/0HafD1L
via IFTTT
Share:

Wednesday, March 8, 2023

Love, Laughter, Goodness: Joe Biden Extends Holi Wishes To Indians

US President Joe Biden on Wednesday extended Holi wishes to the people of India.

"I wish the happiest Holi to those celebrating love, laughter, goodness, and the arrival of spring during today's Festival of Colors," President Biden tweeted on Wednesday.

India celebrated Holi on March 7, 8.

US Commerce Secretary Gina Raimondo, who is scheduled to travel to India this week, on Monday (local time) said that this is an optimistic time for India-US relations.

Ahead of her visit to India, Ms Raimondo said, "This is an optimistic time for US-India relations, and I am excited to visit India during such a special time of year, the celebration of Holi," according to the statement released by the US Department of Commerce.

"Through the CEO Forum, the Commercial Dialogue, and IPEF, we are making excellent progress in bringing our countries closer together by creating new markets for trade, expanding those that already exist, and reinforcing our shared commitment to democracy," she added.

Terming the US-India relationship as "one of the most consequential bilateral relationship", US Department of State Principal Deputy Spokesperson Vedant Patel recently said that New Delhi is a critical partner in a number of areas and has taken an incredibly important role.

In an exclusive interview with ANI, Mr Patel said that the United States and India are partners of choice in many areas including defence and security.

He also spoke about the Indian oil purchase from Russia, saying "each country is going to make their own decisions" but noted that the US is a big advocate of price cap as it allows oil and energy to flow in the markets but ensures Moscow does not make "windfall profits to fund its war machine" in the conflict against Ukraine.

Referring to US Vice President Kamala Harris, Patel noted that the Indian-American community is very vibrant and immigration to the US over the past 50-60 years has precipitated to ways that "we now have a Vice President of Indian origin".

(Except for the headline, this story has not been edited by NDTV staff and is published from a syndicated feed.)



from NDTV News-India-news https://ift.tt/YFNuT9G
via IFTTT
Share:

तमिलनाडु: राज्यपाल ने ऑनलाइन जुए पर प्रतिबंध लगाने वाला विधेयक लौटाया, DMK ने लगाया ये आरोप

तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि ने शुक्रवार को एक बड़ा कदम उठाया. उन्होंने राज्य में ऑनलाइन जुआ पर रोक लगाने और ऑनलाइन गेमिंग को नियंत्रित करने के लिए विधानसभा की ओर से पारिस विधेयक को वापस कर दिया है. कानून विभाग के एक उच्च पदस्थ सूत्र ने कहा है कि राज्यपाल ने विधेयक पर कुछ सवाल उठाए हैं. अध्यक्ष के कार्यालय ने इसे प्राप्त कर लिया गया है. मामले से जुड़े लोग इसे राज्य की डीएमके सरकार और राज्यपाल के बीच टकराव की निरंतरता के रूप में देख रहे हैं.

ऑनलाइन जुए में हार के बाद लगभग 20 लोगों की आत्महत्या की खबरों पर गौर करते हुए विधानसभा ने बीते साल अक्टूबर में एक विधेयक पारित किया था. एक सरकारी अधिकारी ने कहा, "ऑनलाइन जुए में हार के बाद अब तक राज्य में 44 लोगों की मौत हो गई है." हालांकि, डीएमके से पहले एआईएडीएमके सरकार ने ऑनलाइन जुआ को लेकर एक कानून बनाया था, लेकिन अदालत ने इसे रद्द कर दिया था.

तमिलनाडु की सत्ता में आने के बाद डीएमके ने पूर्व जस्टिस के चंद्रू के तहत विशेष रूप से गठित समिति की सिफारिशों के आधार पर विधेयक तैयार किया. इस विधेयक का उद्देश्य ऑनलाइन जुए पर प्रतिबंध लगाना और ऑनलाइन गेम को विनियमित करना है. 

1 अक्टूबर, 2022 को राज्यपाल ने ऑनलाइन जुआ निषेध और रमी, पोकर से संबंधित ऑनलाइन गेम के नियमन से जुड़ा अध्यादेश-2022 लागू किया था. 3 अक्टूबर को सरकार द्वारा एक गजट अधिसूचना जारी की गई थी. उसके बाद 17 अक्टूबर को तमिलनाडु विधानसभा का संक्षिप्त सत्र हुआ था जिसमें यह विधेयक पारित किया गया था.

डीएमके ने राज्यपाल को बताया RSS का एजेंट
सत्तारूढ़ डीएमके और उसके सहयोगियों ने इस कदम के लिए राज्यपाल को "आरएसएस और बीजेपी का एजेंट" करार दिया है. डीएमके ने राज्यपाल आरएन रवि पर "राज्य के विकास में बाधा" के रूप में काम करने का आरोप भी लगाया है. मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को चिट्ठी लिखकर इस मामले में दखल देने की अपील की है. 


बीजेपी ने दिया ये सुझाव
राजभवन द्वारा विधेयक लौटाए जाने के बाद प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के. अन्नामलाई ने सुझाव दिया कि तमिलनाडु सरकार को आवश्यक बदलावों के साथ एक और विधेयक पेश करना चाहिए. अन्नामलाई ने कोयम्बटूर में संवाददाताओं से कहा कि इस प्रारूप के साथ उच्चतम न्यायालय या केंद्र द्वारा विधेयक को खारिज किए जाने की संभावना है. उन्होंने कहा कि सरकार को लोगों को सूचित करना चाहिए कि राज्यपाल ने किस आधार पर विधेयक लौटाया ताकि वे इस मुद्दे पर फैसला कर सकें.

पहले भी सवाल उठा चुकी है सरकार
तमिलनाडु सरकार ने आनलाइन गेम को लेकर इससे पहले भी सवाल उठा चुकी है कि साइबर स्पेस में मोबाइल एप्लीकेशन या कंप्यूटर एल्गोरिदम का प्रयोग करके खेले जाने वाले आनलाइन रमी, पोकर या अन्य खेल जिसमें शारीरिक मौजूदगी नहीं है, उन्हें गेम्स आफ स्किल कहा जाएगा या गेम्स आफ चांस कहा जाएगा?

क्या कहता है कानून?
कानून के अनुसार, ऑनलाइन गेम का कोई भी आपूर्तिकर्ता ऑनलाइन जुआ सेवाओं की पेशकश नहीं कर सकता है. इसके अलावा, किसी भी ऑनलाइन जुए के गेमिंग की अनुमति नहीं दे सकता है, जिसमें नकद या अन्य जोखिमों के उपयोग की आवश्यकता होती है या नियमों का उल्लंघन करने वाले किसी भी ऑनलाइन गेम के गेमिंग की अनुमति होती है.

ये भी पढ़ें:-

CM नीतीश कुमार से मिले DMK नेता टीआर बालू, तमिलनाडु में प्रवासी मजदूरों की सुरक्षा का दिया आश्वासन

कांग्रेस से आगे निकली DMK, मनीष सिसोदिया की रिहाई के लिए पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी



from NDTV India - Latest https://ift.tt/viokK94
via IFTTT
Share:

Shimla, Adjoining Areas Witness Hailstorm, Rainfall

Hailstorm and rains lashed Shimla and surrounding areas late afternoon on Wednesday, bringing a sharp fall in temperatures in the region.

It was a clear morning but thick clouds overcast the sky as the day advanced and high velocity icy winds swept through the region.

Mashorba in the suburbs of Shimla town received 23 mm of rains, Shimla 14 mm, Jogindernagar 9 mm, Sundernagar 6 mm, Bajura 5 mm, Bhuntar 4 mm, Kufri, Pandoh, Gohar and Mandi 3 mm each, and Banjar, Sunni and Sangla 2 mm each, as per the weather department.

High velocity winds were witnessed in the plains.

Fifty-four roads are still closed for vehicular traffic in the state, including 45 in the interior areas of Lahaul and Spiti.

The local weather office has predicted dry weather in the region till March 12 and light rains at isolated places on March 13 and 14.

(Except for the headline, this story has not been edited by NDTV staff and is published from a syndicated feed.)



from NDTV News-India-news https://ift.tt/DH9hefN
via IFTTT
Share:

गुजरात : मत्स्य परियोजना के निरीक्षण पर गए IAS अधिकारी को बंधक बनाकर पीटा

गुजरात के साबरकांठा जिले में धरोई बांध के निकट एक गांव में मछली पकड़ने की गतिविधियों से जुड़े लोगों के समूह ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी नितिन सांगवान को कथित तौर पर बंधक बना लिया और उनके साथ मारपीट की. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी.

ऐसा संदेह है कि एक मत्स्य परियोजना में कथित अनियमितताओं का पता चलने के कारण यह घटना हुई.

साबरकांठा जिले के पुलिस अधीक्षक (डीएसपी) विशाल वाघेला ने कहा कि मत्स्य निदेशक के रूप में कार्यरत सांगवान सोमवार (6 मार्च) को अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ गांव के दौरे पर थे तभी उन पर हमला हुआ और चोटें आईं, लेकिन अब वह खतरे से बाहर हैं.

उन्होंने कहा कि पुलिस ने आईएएस अधिकारी पर हमले में कथित संलिप्तता के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

वाघेला ने कहा, “अपराध में शामिल तीन लोगों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है, अन्य आरोपियों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने के प्रयास जारी हैं.”

गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान बनासकांठा जिले के निवासी दिलीप परमार, नीलेश गामर और विष्णु गामर के रूप में हुई है.



from NDTV India - Latest https://ift.tt/YKeHDyg
via IFTTT
Share:

Australian Prime Minister Arrives In India With 25 Business Leaders

In a joyful interview with Nova 937 radio, Australian Prime Minister Anthony Albanese said that as many as 25 business heads would accompany him to India as the country is a massive market.

25 leading business people are going, the CEO of Wesfarmers, Fortescue and the chair of BHP, Rio Tinto, they're all on their way, he said in an interview with Nova 937.

"Off to India. And 25 leading business people are going. The CEO of Wesfarmers from here, and Fortescue and the chair of BHP, Rio Tinto, they're all on their way," the Australian Prime Minister said in the interview.

During the interview, he was asked if he would enjoy spicy food in India.

To which the Prime Minister replied that the great thing about being an Australian is they eat all sorts of food. "We eat spicy food. I like hot food," he added.

He recalled the days when he spent six weeks backpacking around India in 1991.

He shared how he stayed in cheaper places and caught trains and went hitching.

India is friendly and India has a very different culture, he said.

He also recalled his 2018 visit to India when he had arrived as a part of a parliamentary delegation.

He said that the previous two experiences, 1991 and 2018, were different and this time also it would be different.

"I don't think I'll be wandering around in Connaught Place in the middle of New Delhi, being harassed to buy stuff. I think it'll be a little bit more protected," he said jokingly.

Regarding International Women's Day, he named Penny Wong (Australian Foreign Minister) and Katy Gallagher (Australian Finance Minister) and other women in his cabinet and said that all of them are fantastic women.

"Well, I'm taking Madeleine King (Minister for Resources of Australia) with me to India, as the Resources Minister, but it is so good that we have a Government that's actually representative of the population," he added.

The Australian Prime Minister arrived in Ahmedabad, India on the evening of Wednesday where Albanese, along with PM Modi will watch day 1 of the final Test match of the Border-Gavaskar Trophy in Ahmedabad.

According to an official release, the first in-person India-Australia Annual Summit will take place during Albanese's visit.

At the Annual Summit, leaders take stock of progress made on various initiatives under the India-Australia Comprehensive Strategic Partnership.

The summit lays the way forward on new initiatives and enhanced cooperation in a diverse range of sectors between India and Australia. The Summit was first held virtually on June 4, 2020, the release said.

The visit comes after a series of high-level engagements and an exchange of ministerial visits between the two sides in 2022 and in 2023. The last visit by an Australian PM (Malcolm Turnbull) to India was in 2017.

(Except for the headline, this story has not been edited by NDTV staff and is published from a syndicated feed.)



from NDTV News-India-news https://ift.tt/XuysgHN
via IFTTT
Share:

Tuesday, March 7, 2023

"भारत के साथ संबंध सर्वोच्च प्राथमिकता ...": सऊदी अरब के विदेश मंत्री फरहान अल-सऊद

सऊदी अरब के विदेश मंत्री फरहान अल-सऊद ने भारत के साथ संबंधों को "सर्वोच्च प्राथमिकता" करार देते हुए कहा कि दोनों देशों के बीच संबंध तेजी से बढ़े हैं. उन्होंने कहा कि सभी क्षेत्रों में विशेष रूप से आर्थिक और व्यापार संबंधों में उल्लेखनीय बढ़ोतरी हुई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के बीच मजबूत संबंधों की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि दोनों नेता रिश्तों को मजबूत देखना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि हम निश्चित रूप से भारत के सबसे महत्वपूर्ण ऊर्जा साझेदार हैं, क्योंकि पारंपरिक ऊर्जा के मामले में ऐसा ही है, लेकिन हम इसे जारी रखना चाहते हैं.

इससे पहले भारत में सऊदी अरब के राजदूत सालेह ईद अल हुसैनी ने कहा था कि वह इस रिश्ते को उच्चतम स्तर पर ले जाना चाहते हैं. सऊदी अरब के स्थापना दिवस समारोह पर यहां बोलते हुए राजदूत ने कहा कि वह दोनों देशों के बीच मजबूत और मैत्रीपूर्ण संबंध को लेकर खुश हैं. उन्होंने कहा कि  हम अपने मित्र देश भारत के साथ मजबूत रिश्ते को लेकर बहुत खुश हैं.

राजदूत ने कहा कि हमें इस बात का गर्व है जो 1727 में स्थापित हुआ था. हम इस साल को  सुशासन और अगली पीढ़ी के युवाओं पर केंद्रित कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-



from NDTV India - Latest https://ift.tt/uKpHhYU
via IFTTT
Share:

ईरान के चाबहार बंदरगाह के जरिये अफगानिस्‍तान को 20,000 मीट्रिक टन गेहूं भेजेगा भारत

अफगानिस्तान पर दिल्‍ली में भारत-मध्य एशिया संयुक्त कार्यकारी समूह की पहली बैठक में भारत ने चाबहार बंदरगाह के जरिये अफगानिस्तान को 20,000 मीट्रिक टन गेहूं भेजने का ऐलान किया है. मंगलवार को हुई इस बैठक में युद्ध से तबाह अफगानिस्तान के हालात पर गहन चर्चा हुई. भारत और पांच मध्य एशियाई देशों ने मंगलवार को कहा कि अफगानिस्तान की धरती का इस्तेमाल किसी तरह की आतंकवादी गतिविधियों के लिए नहीं होना चाहिए. इन देशों ने काबुल में ‘सही मायने में समावेशी' राजनीतिक ढांचे के गठन पर जोर दिया, जो महिलाओं समेत सभी अफगानों के अधिकारों का सम्मान करे. एक संयुक्त बयान में कहा गया कि बैठक में ‘सही मायने में समावेशी और प्रतिनिधिक राजनीतिक ढांचे' के गठन के महत्व पर जोर दिया गया, जो सभी अफगानों के अधिकारों का सम्मान करे और शिक्षा तक पहुंच सहित महिलाओं, लड़कियों और अल्पसंख्यक समूहों के सदस्यों के समान अधिकार को सुनिश्चित करे.

आतंकवाद और मादक पदार्थों की तस्करी के खतरों पर हुई चर्चा 
पिछले साल दिसंबर में अफगानिस्तान में महिलाओं के लिए विश्वविद्यालयी शिक्षा पर प्रतिबंध लगाने के तालिबान के फैसले की आलोचना करने वाले कई प्रमुख देशों में भारत भी शामिल था.वक्तव्य में यह भी कहा गया कि विचार-विमर्श के दौरान अधिकारियों ने आतंकवाद, उग्रवाद, चरमपंथ और मादक पदार्थों की तस्करी के क्षेत्रीय खतरों पर चर्चा की और इन खतरों का मुकाबला करने के लिए समन्वित प्रयास की संभावनाओं पर भी विचार-विमर्श किया.बयान में कहा गया, ‘‘इस बात पर जोर दिया गया कि अफगानिस्तान की धरती का इस्तेमाल किसी भी आतंकवादी गतिविधि के लिए आश्रय देने, प्रशिक्षण देने, योजना बनाने या वित्तपोषण करने के लिए नहीं किया जाना चाहिए. इसमें कहा गया कि इस बात की फिर से पुष्टि की गई कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) प्रस्ताव 1267 द्वारा नामित आतंकवादी संगठनों सहित किसी भी आतंकवादी संगठन को शरण प्रदान नहीं किया जाना चाहिए या अफगानिस्तान की धरती का इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए.''

अगस्त 2021 में मे भी भारत ने 50,000 मीट्रिक टन गेहूं दिया था 
मेजबान भारत के अलावा बैठक में कजाकिस्तान, किर्गिज गणराज्य, तजाकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान और उज्बेकिस्तान के विशेष राजनयिकों और वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया. मादक पदार्थों और अपराध पर संयुक्त राष्ट्र कार्यालय (यूएनओडीसी) और संयुक्त राष्ट्र विश्व खाद्यान्न कार्यक्रम (यूएनडब्ल्यूएफपी) के सदस्य देशों के प्रतिनिधियों ने भी बैठक में हिस्सा लिया.बयान में कहा गया कि भारत ने चाबहार बंदरगाह के जरिये यूएनडब्ल्यूएफपी के साथ सहयोग से अफगानिस्तान को 20 हजार टन गेहूं की आपूर्ति करने का ऐलान किया है.अगस्त 2021 में तालिबान के काबुल में सत्ता पर काबिज होने के महीनों बाद भारत ने खाद्यान्न संकट से जूझ रहे अफगान लोगों की सहायता के लिए 50,000 मीट्रिक टन गेहूं देने का ऐलान किया था. भारत मानवीय संकट को दूर करने के लिए अफगानिस्तान को अबाध मानवीय सहायता प्रदान करने की वकालत करता रहा है.

ये भी पढ़ें-



from NDTV India - Latest https://ift.tt/GnAOUJm
via IFTTT
Share:

PM Modi Holds Meeting With Assam Chief Minister, Council Of Ministers

Prime Minister Narendra Modi on Tuesday held a closed-door meeting with Assam Chief Minister Himanta Biswa Sarma and his council of ministers at a guest house here, officials said.

There was, however, no media briefing on what transpired at the meeting.

Later, Mr Sarma tweeted, "A rare privilege for my Cabinet colleagues to have got an opportunity to get blessings and margdarshan of Hon PM Shri @narendramodi Ji, today in Guwahati." According to the officials, the meeting, held at Koinadhora state guest house here, lasted for nearly two hours.

Health Minister Keshab Mahanta had said on Monday that the working of all departments was expected to be discussed, but did not give any specific details.

The PM is on a two-day visit to the northeast to attend the oath-taking ceremonies of the new governments in Meghalaya, Nagaland and Tripura.

PM Modi had arrived here in the morning and left for Shillong by a helicopter to witness the swearing-in of the Conrad Sangma-led government.

He then attended the oath-taking function of the Neiphiu Rio-led council of ministers in Kohima.

The prime minister returned to Guwahati in the evening and was received by Governor Gulab Chand Kataria and CM Sarma at Lokpriya Gopinath Bordoloi International Airport.

"Welcomed him at Guwahati Airport along with Hon Governor Shri @Gulab_kataria ji. Looking forward to have a day full of learnings, blessings & joy in the presence of Hon PM," Mr Sarma tweeted.

As the PM drove out of the airport, people in large numbers welcomed him with showering flowers on his cavalcade, with members of different communities performing song and dance numbers to mark the occasion of Holi.

"It's colours of joy, affection and admiration for Adarniya Pradhan Mantri Shri Narendra Modi ji on eve of Holi in Guwahati," the chief minister tweeted.

PM Modi was seen waving at the performers.

He took to Twitter to share pictures of his visit to the state and wrote that he was "overwhelmed by the love and affection bestowed on him in Guwahati".

Earlier on Tuesday, Mr Sarma had claimed that politics of vote bank has been overshadowed by the politics of development, spearheaded by Prime Minister Narendra Modi.

People of North East have "never witnessed such love and care from the Centre. We are feeling truly blessed," he had said.

The PM is scheduled to leave for Agartala from Guwahati on Wednesday morning to attend the swearing-in of the Manik Saha-led BJP government in Tripura.

(Except for the headline, this story has not been edited by NDTV staff and is published from a syndicated feed.)



from NDTV News-India-news https://ift.tt/Dv5qF8H
via IFTTT
Share:

"कांग्रेस का अंत हो गया है, ये बेतुका खयाल": राहुल गांधी ने लंदन हाउस से बीजेपी को दिया जवाब

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ब्रिटेन के दौरे पर हैं. सोमवार को उन्होंने लंदन के हाउस ऑफ पार्लियामेंट के परिसर में ब्रिटिश सांसदों से बातचीत की. इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि भारतीय संसद में विपक्षी नेताओं के माइक्रोफोन बंद कर दिए जाते हैं. वहां विपक्ष का दमन हो रहा है. राहुल ने कहा कि ये कहना कि कांग्रेस का अंत हो गया है, ये बेतुका खयाल है. 

ब्रिटेन में अपोजीशन लेबर पार्टी के भारतीय मूल के सांसद वीरेंद्र शर्मा ने पार्लियामेंट के ग्रैंड कमेटी रूम में राहुल गांधी के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया. इस कार्यक्रम में राहुल ने अपने भारत जोड़ो यात्रा के अनुभवों को भी शेयर किए.

चैथम हाउस के सेशन में लिया हिस्सा
सोमवार शाम को राहुल गांधी ने चैथम हाउस में बातचीत के सेशन में भाग लिया. यहां उन्होंने कहा कि बीजेपी को लगता है कि वह भारत में हमेशा के लिए सत्ता में बनी रहेगी, लेकिन ऐसा नहीं है. बीजेपी के 10 साल शासन से पहले कांग्रेस 10 साल सत्ता में रही है. अगर आप इसे ठीक से देखें तो आजादी से लेकर अब तक कांग्रेस पार्टी ने ज्यादा समय तक देश संभाला है.
 
विपक्ष का दमन किया जा रहा है

राहुल कार्यक्रम में जिस माइक्रोफोन का इस्तेमाल कर रहे थे, वह खराब था. राहुल ने जानबूझकर इसी माइक में बोलना शुरू किया. उन्होंने कहा कि भारत में हमारे माइक खराब नहीं हैं, वे काम कर रहे हैं, लेकिन आप उन्हें चालू नहीं कर सकते. जब मैंने भारतीय संसद में अपनी बात रखने की कोशिश की है, तो ऐसा मेरे साथ कई बार हुआ है. भारत में विपक्ष का दमन किया जा रहा है.

भारतीय लोकतंत्र कमजोर हुआ, तो दुनिया कमजोर हो जाएगी
समारोह में राहुल गांधी ने कहा कि भारत में लोकतंत्र एक वैश्विक सार्वजनिक अच्छाई है. भारत काफी बड़ा है, अगर भारत में लोकतंत्र को कमजोर किया जाता है, तो यह पूरी दुनिया में कमजोर हो जाता है. भारत का लोकतंत्र अमेरिका और यूरोप के आकार का तीन गुना है और अगर यह लोकतंत्र टूट जाता है, तो यह पूरे विश्व में लोकतंत्र के लिए एक बड़ा झटका होगा.


ये भी पढ़ें:-

"भारत में यूरोप, अमेरिका का दखल चाहते हैं राहुल गांधी" : बीजेपी ने बोला हमला

पाकिस्‍तान और चीन पर कांग्रेस की सोच भाजपा से अलग कैसे है? राहुल गांधी ने दिया ये जवाब



from NDTV India - Latest https://ift.tt/9OAaGFt
via IFTTT
Share:

8 Crores Cash From Arecanut Sale: Karnataka MLA Facing Corruption Charges

The embattled BJP MLA Madal Virupakshappa, who is facing corruption charges after Rs 8.23 crore was seized from his house and office said on Tuesday that he got the money from sale of arecanut (supari).

Channagiri MLA Virupakshappa, who was the Karnataka Soaps and Detergents Limited chairman, told reporters at Channeshapur after getting bail from the High Court this was the first in the history of India that a raid has been carried out against a ruling party MLA.

Accepting that the huge cache of money found in his house belonged to his family, the BJP MLA said, "Our Taluk is known as the land of arecanut (supari). An ordinary farmer in our arecanut land has Rs five to six crore at home. I have 125 acres arecanut farm, arecanut market, and I have many other businesses as well. I will furnish the appropriate documents to the Lokayukta and get back my money." Virupakshappa's son Prashanth Kumar M V, was caught red-handed by Lokayukta officials collecting a bribe of Rs 40 lakh cash from a contractor, allegedly on behalf of his father at the KSDL office.

Further raids led to the recovery of Rs 8.23 crore cash from the house of the Madal family, huge quantity of gold and silver ornaments and large investment in land.

Prashanth is a Karnataka Administrative Services officer and is the chief accounts officer of Bangalore Water Supply and Sewerage Board.

Claiming innocence, he said did not do anything wrong since he did not have any administrative power to sign on any tender documents.

Virupakshappa also maintained that the KSDL officers had cleared all the tenders in a transparent manner and no corruption had taken place.

"I have not done anything wrong, so the court gave me bail," he added.

Calling it a conspiracy against him, he suspected that it was done with a malicious political intent by unknown people.

"This is the first time in the history that a raid has been carried out against a ruling party MLA. I would like to say that I did not do anything which can hurt my party, and I did not do any corruption and I did not indulge in any irregularities," the BJP MLA said.

Virupakshappa also claimed that his son was innocent and alleged someone put Rs 40 lakh in his chamber to trap him.

The MLA who broke down and wept inconsolably said he himself had restricted his movements after the raids.

Channeshapur also saw a rousing welcome with garland and showers of flowers amid sloganeering by his supporters. The MLA stood on his vehicle and waved at the supporters to show the bail as his victory.

(Except for the headline, this story has not been edited by NDTV staff and is published from a syndicated feed.)



from NDTV News-India-news https://ift.tt/35nvo9S
via IFTTT
Share:

Monday, March 6, 2023

40 Gold Biscuits Worth Rs 2.5 Crore Found In Pond In West Bengal

The BSF on Monday recovered gold biscuits worth around Rs 2.57 crore from a pond in Kalyani border outpost area in West Bengal's Nadia district, officials said.

A BSF team carried out a search operation to trace the gold based on specific information, they said.

"40 gold biscuits were found in the pond. The market value of the seized gold is around Rs 2.57 crore," a BSF statement said.

A smuggler had jumped into the pond and hidden the gold thereupon being chased a few months ago, it said.

"When we had caught him, nothing was found from his possession. So, we released him. He had hidden the gold in the pond and was looking for an opportunity to recover it," the statement said.

The BSF South Bengal Frontier seized more than 113 kg of gold in 2022, it added.

(Except for the headline, this story has not been edited by NDTV staff and is published from a syndicated feed.)



from NDTV News-India-news https://ift.tt/2pk6JxU
via IFTTT
Share:

IIT बॉम्‍बे के छात्र की मौत का मामला : जांच समिति ने जाति आधारित भेदभाव से किया इंकार

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT), बॉम्‍बे के छात्र दर्शन सोलंकी की पिछले महीने हुई मौत के बाद संस्थान द्वारा गठित जांच समिति ने जाति आधारित भेदभाव से इंकार किया है. इसके साथ ही समिति ने संकेत दिया है कि सोलंकी के कथित तौर पर खुदकुशी करने के पीछे की वजह खराब शैक्षणिक प्रदर्शन हो सकता है. मूल रूप से गुजरात के अहमदाबाद के रहने वाले बी.टेक (केमिकल) पाठ्यक्रम के प्रथम वर्ष के छात्र 18 वर्षीय सोलंकी की 12 फरवरी को पवई स्थित परिसर में अपने छात्रावास की सातवीं मंजिल से कथित तौर पर कूदने के चलते मौत हो गई थी. वहीं, सोलंकी के परिवार ने दावा किया था कि अनुसूचित जाति से होने के कारण छात्र को भेदभाव का सामना करना पड़ रहा था.

आईआईटी, बॉम्‍बे के अधिकारियों ने मौत और घटना से जुड़े आरोपों के संबंध में रसायन विज्ञान विभाग के प्रमुख प्रोफेसर नंद किशोर की अध्यक्षता में 12 सदस्यीय जांच समिति का गठन किया था. पिछले माह पुलिस ने कहा था कि महाराष्ट्र सरकार ने सोलंकी की मौत की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है. इस घटना के बाद देश के कई शहरों में छात्र समूहों ने शिक्षण संस्थानों में जाति-आधारित भेदभाव की निंदा करते हुए विरोध प्रदर्शन किया था.

ये भी पढ़ें-



from NDTV India - Latest https://ift.tt/Z7MCR5U
via IFTTT
Share:

Nagaland Government To Take Oath Today, PM To Attend Event

Nagaland's political stalwart, Neiphiu Rio is all set to be sworn as chief minister of the north eastern state for the fifth term on Tuesday in the presence of Prime Minister Narendra Modi, officials said.

Mr Rio staked his claim to form the government only on Monday evening though counting was held on March 2.

He met Governor La Ganesan at around 6 pm on Monday after the NDPP and BJP leaders submitted their joint declaration for the government formation and support to him. BJP sources told PTI that Union Home Minister Amit Shah and party president JP Nadda will also be present at the swearing-in to be held at around 1.30 pm.

This will be the first time in Nagaland that central ministers will be present at the swearing-in ceremony of the state council of ministers.

The oath-taking of the Rio-led NDPP-BJP government will take place under tight security arrangement at the Capital Cultural Hall here, unlike the massive open public swearing-in ceremony of the government held at the Local Ground in 2018, when Mr Rio became the Chief Minister.

The Rio-led NDPP-BJP coalition had won 37 of the total 60 seats in the Februray 27 Assembly election. The alliance was the only pre-poll one in the state and contested on a 40:20 seat sharing formula. The regional party increased its tally from 18 in 2018 to 25 this time, while the saffron party retained its tally of 12 seats, giving the alliance the absolute majority to retain power for the second consecutive term.

Since the commencement of election campaign, both NDPP and BJP had projected 72-year-old Rio as their chief ministerial candidate.

The BJP Legislature Party in presence of its national spokesperson Nalin Kohli and observer Ranjit Das here unanimously re-elected Yanthungo Patton as its leader. He will be the deputy chief minister of Nagaland.

Meanwhile, the Kohima district and the police administrations have issued traffic restrictions on certain routes linked with VVIP movement and the school education department has declared holiday for all schools within the city area on security reasons on Tuesday.

(Except for the headline, this story has not been edited by NDTV staff and is published from a syndicated feed.)



from NDTV News-India-news https://ift.tt/wGxAtBc
via IFTTT
Share:

BSF ने भारत-बांग्लादेश बॉर्डर पर घुसपैठ को किया नाकाम, 9 लाख बांग्लादेशी टका किया जब्त

दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के तहत सीमा चौकी खाजीबगान, बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) के 54 बटालियन के सैनिकों ने तस्करों द्वारा भारत-बांग्लादेश सीमा पार करने के प्रयास को विफल कर दिया. जानकारी के मुताबिक, बीएसएफ के जवानों ने बाड़ के पास 4 से 5 लोगों की संदिग्ध गतिविधि देखी थी. 

जवानों ने उन्हें रुकने के लिए ललकारा, तो वे मौके से फरार हो गए. इसके बाद जवानों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया. इस दौरान एक प्लास्टिक की थैली मिली. थैली में 9 लाख बांग्लादेशी करेंसी थी. जब्त बांग्लादेशी करेंसी को बानपुर कस्टम विभाग को सौंप दिया गया है.

54 बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर ने बीएसएफ जवानों की सफलता पर संतोष व्यक्त. उन्होंने कहा कि वे सभी प्रकार के सीमा पार अपराधों को रोकने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

इससे पहले फरवरी में बिहार के किशनगंज जिला से सटे भारत-बांगलादेश बॉर्डर पर घुसपैठ की कोशिश को बीएसएफ के जवानों ने नाकाम कर दिया था. तस्करों द्वारा की गई फायरिंग में एक जवान को भी गोली लगी थी. घटना हेड क्वार्टर के अधीन 152 वीं बटालियन ने जिले से सटे पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर ये कार्रवाई की थी.

152 बटालियन बीएसएफ के बीओपी टीनगांव के ड्यूटी सतर्क सीमा प्रहरियों ने देखा कि तीन-चार संदिग्ध अज्ञात लोग माथे पर कुछ सामान लेकर पीएस गोलपुकर के तहत भारतीय सीमावर्ती गांव ग्वालिन से भारत-बांग्लादेश सीमा बाड़ की ओर आ रहे थे. जैसे ही बीएसएफ के सीमा प्रहरियों ने उन्हें चुनौती दी, उन्होंने माथे पर रखा सामान गिरा दिया और आसपास के क्षेत्र के मक्का के खेत में भागने लगे. 

बीएसएफ के सीमा प्रहरियों ने तुरंत उनका पीछा किया. इस दौरान बीएसएफ के एक जवान मुकेश चंद शर्मा ने उनमें से एक व्यक्ति को सफलतापूर्वक पकड़ लिया.

ये भी पढ़ें:-

जम्मू-कश्मीर : NIA ने कुपवाड़ा में हिजबुल के आतंकी बशीर अहमद पीर की संपत्ति की कुर्क

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में नियंत्रण रेखा के पास दो आतंकवादी मार गिराए गए : सेना



from NDTV India - Latest https://ift.tt/D2Jt1OK
via IFTTT
Share:

India Can Become 3rd Largest Economy By Training Youth: PM Modi

Prime Minister Narendra Modi on Monday said that India's resolve to become the world's third-largest economy can be achieved by imparting skills to youth.

Addressing the Gujarat Rozgar Mela virtually, PM Modi said, "There is a need to prepare skilled manpower on a large scale for new possibilities being created in the country. India can achieve its target of becoming the third largest economy through youth's skill power only and we are trying to ensure the benefit of skill to all sections of society."

Prime Minister said the enormous amount of investment in sectors like infrastructure and information technology is channelizing growth leading to employment creation. Over Rs 1.25 lakh crore is being spent alone in Gujarat resulting in the creation of lakhs of opportunities.

He said in the Union budget 2023-24 a provision of Rs 10 lakh crore has been made for infrastructure development.

"Experts across the world are saying that India is going to be the largest manufacturing hub in the coming years. Gujarat has a great role in this. Gujarat is going to become a great hub for semiconductors," PM Modi said.

He said the holistic approach to development and policy reforms created a startup-friendly ecosystem in the country. PM Modi said there are over 90,000 startups operating in the country even in tier-II and tier-III cities. He said Mudra Yojana and Stand-up India promoted self-employment in the country. Self-help groups have empowered women.

He said in the last five years over 1.5 lakh government jobs were provided to the youth by the state government in Gujarat. In recent years over 18 lakh youth were provided jobs in Gujarat through the Employment Exchange.

"I was informed by the state government that preparations were made to provide employment to 25,000 youth in Gujarat this year. Gujarat's government made the recruitment process transparent using technology.

This was the second time that Rozgar Mela was organised in Gujarat

Prime Minister Modi, on October 22, last year, launched the first phase of the 'Rozgar Mela', where appointment letters were handed over to more than 75,000 new recruits.

It marked the beginning of the campaign to provide 10 lakh government jobs. Since then, PM Modi has so far addressed similar job fairs in several states.

(Except for the headline, this story has not been edited by NDTV staff and is published from a syndicated feed.)



from NDTV News-India-news https://ift.tt/z9O4S5V
via IFTTT
Share:

Sunday, March 5, 2023

त्रिपुरा के नई सरकार के गठन पर अंतिम निर्णय आज, अमित शाह गुवाहाटी जाएंगे

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सोमवार की शाम को गुवाहाटी पहुंच जाएंगे. वहां त्रिपुरा में सरकार के गठन के बारे में चर्चा होगी और इस पर अंतिम निर्णय होने की संभावना है. अमित शाह मंगलवार को नागालैंड और मेघालय में शपथग्रहण समारोह में हिस्सा लेंगे. 

असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा त्रिपुरा और नागालैंड में सरकार के गठन पर चर्चा करने के लिए रविवार को दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के सरकारी निवास पर पहुंचे. सूत्रों ने बताया कि नागालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो भी इस बैठक में उपस्थित थे.

सूत्रों ने कहा कि मंत्रिमंडल के स्वरूप और सरकार गठन पर इस बैठक में चर्चा हुई.

हिमंत विश्वा सरमा ने अमित शाह से मुलाकात के बाद ट्वीट किया कि, नागालैंड के सीएम नेफ्यू रियो के साथ गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की. यह मुलाकात नागालैंड विधानसभा चुनावों के दौरान उनके समर्थन के लिए आभार व्यक्त करने के लिए थी. दोनों को सात मार्च कोशपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किया.

भाजपा ने त्रिपुरा में लगातार दूसरी बार जीत हासिल की है तथा नागालैंड में उसने गठबंधन के अपने घटक दल नेशनल डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (NDPP) के साथ मिलकर सत्ता बरकरार रखी है.



from NDTV India - Latest https://ift.tt/gvDOZli
via IFTTT
Share:

दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय ने विश्व पुस्तक मेले में शहीद भगत सिंह की जेल डायरी देखी

दिल्ली नगर निगम (MCD) की मेयर डॉ शैली ओबेरॉय ने रविवार को विश्व पुस्तक मेला का दौरा किया. महापौर ने मेले में विभिन्न प्रदर्शनियों और प्रदर्शित साहित्य का अवलोकन किया. इस दौरान डॉ ओबेरॉय ने शहीद-ए-आज़म भगत सिंह की जेल डायरी भी देखी. शहीद भगत सिंह के संघर्ष का संदेश सभी लोगों तक पहुंचाने के लिए 100 साल पुरानी जेल डायरी को प्रदर्शित किया गया है. महापौर ने संविधान प्रदर्शनी का भी दौरा किया और हस्तलिखित संविधान प्रति को पढ़ा.

इस अवसर पर‌ डॉ शैली ओबेरॉय ने कहा कि शहीद-ए-आज़म भगत सिंह और बाबा साहब आंबेडकर के संरक्षित कार्यों को इतने करीब से देखना मेरे लिए सौभाग्य की बात है. शहीद-ए-आज़म भगत सिंह और बाबा साहब के कार्य लाखों लोगों को समाज के लिए काम करने के लिए प्रेरित करते हैं.

खेल गतिविधि को बढ़ावा देने के लिए अनुकूल वातावरण बनाने का लक्ष्य

इसके अलावा मेयर डॉ शैली ओबेरॉय 5वें ईके नयानार मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुईं. इस कार्यक्रम का आयोजन दिल्ली में खेलों को बढ़ावा देने के लिए आंबेडकर स्टेडियम में जनसंस्कृति फाउंडेशन द्वारा किया गया था.

कार्यक्रम में मेयर ने सभी युवा एथलीटों से मुलाकात की और उनके करियर को लेकर सफलता की कामना की. उन्होंने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि देश में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए इस तरह की पहल, समय की मांग है. दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार खेल को एक अनुशासन के रूप में बढ़ावा देने के लिए लगातार काम कर रही है. केजरीवाल सरकार ने विशेष शिक्षा के माध्यम से खेल को जीवन का हिस्सा बनाने के उद्देश्य से दिल्ली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी विकसित की है. एमसीडी में भी हमने उसी रास्ते पर चलने का निर्णय लिया है. खेल गतिविधि को बढ़ावा देने के लिए अनुकूल वातावरण बनाने का लक्ष्य है.



from NDTV India - Latest https://ift.tt/PaNrSnD
via IFTTT
Share:

Gangsters "Celebrate" Killing Inside Punjab Prison, 5 Officials Arrested

In an embarrassment to the Punjab Police, a video clip surfaced on Sunday purportedly showing a group of gangsters lodged in a Tarn Taran jail "celebrating" the killing of two rival gang members accused in the Sidhu Moosewala murder case inside the prison last week.

Seven prison officials were suspended and five of them, including the jail superintendent, were arrested following the viral clip which also showed the gangsters pointing to the bodies lying on the floor with some on-duty police personnel nearby.

Seven gangsters have been booked in connection with the killings inside the Goindwal Sahib Central Jail in Tarn Taran district last Sunday.
Mandeep Singh alias Toofan of Batala and Manmohan Singh alias Mohna, a resident of Budhlada, who were accused in the singer Sidhu Moosewala murder case, were killed in a clash among inmates.

Initial investigation revealed that the clash took place between members of two gangs led by Jaggu Bhagwanpuria and Lawrence Bishnoi.
In the the more-than-a-minute-long video, allegedly shot by some members of the Lawrence Bishnoi gang lodged in the prison, an inmate who identified himself as Sachin Bhiwani said the gangsters, who were killed, were henchmen of Jaggu Bhagwanpuria.

The Aam Aadmi Party (AAP) government in Punjab has been facing opposition parties' heat over alleged deteriorating law and order in the state.

After the video went viral, the Punjab Police on Sunday suspended seven jail officials and arrested five of them for alleged negligence and connivance with jail inmates in a video leak case, Inspector General of Police (Headquarters) Sukhchain Singh Gill said here.

He identified the five arrested officials as Jail Superintendent Iqbal Singh Brar, Additional Jail Superintendent Vijay Kumar, Assistant Jail Superintendent Harish Kumar, Assistant Sub Inspector Joginder Singh and ASI Harchand Singh.  

The other two suspended jail officials are Additional Jail Superintendent Jaspal Singh Khaira and Head Constable Savinder Singh.

"A fresh case has been registered under Section 66 of the Information Technology Act, Section 52 of the Prisons Act, Sections 506 and 149 of the Indian Penal Code (IPC) at Police Station Goindwal Sahib," the police officer said.

After the killing on Sunday last, Punjab Police had registered a first information report (FIR) on Monday.

"Initially, the case was registered against jail inmates including Manpreet Singh alias Bhau, Sachin Bhiwani alias Sachin Chaudhary, Ankit Latti alias Ankit Sirsa, Kashish alias Kuldeep, Rajinder alias Joker, Hardeep Singh alias Mamma, Baldev Singh alias Nikku, Deepak alias Mundi and Malkit Singh alias Kita," he said.

He said that after last week's incident, police and jail authorities have moved the accused persons to different jails in the state.

Gill said that the Punjab Police has strict directions from the Chief Minister Bhagwant Mann-led government that any government employee found negligent in duty should be dealt with strictly.

(Except for the headline, this story has not been edited by NDTV staff and is published from a syndicated feed.)



from NDTV News-India-news https://ift.tt/8Dxi7vI
via IFTTT
Share:

एस जयशंकर "चीन के खतरे को नहीं समझते": लंदन में बोले राहुल गांधी

केंद्र की एनडीए सरकार पर हमला बोलते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि विदेश मंत्री एस जयशंकर "चीन के खतरे को नहीं समझ रहे." इसके साथ ही उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बयान कि "किसी ने भी भारतीय क्षेत्र में प्रवेश नहीं किया है" चीनियों के लिए एक निमंत्रण हैं, वे इसे फिर से कर सकते हैं. लंदन में इंडियन जर्नलिस्‍ट्स एसोसिएशन के सदस्‍यों के साथ बातचीत में वायनाड सांसद ने कहा कि वह भारतीय विदेश नीति का समर्थन करते हैं और रूस-यूक्रेन युद्ध पर भारत की स्थिति को लेकर कोई बड़ी असहमति नहीं है.

राहुल गांधी से एक काल्पनिक सवाल पूछा गया कि अगर चीन या पाकिस्तान भारत पर आक्रमण कर दें और चूंकि भारत ने रूस-यूक्रेन युद्ध पर कोई पोजिशन नहीं ली थी तो भारत में आक्रमण होने पर दुनिया द्वारा इसे भी नजरअंदाज किया जा सकता है. इस पर कांग्रेस नेता ने कहा, "जहां तक ​​भारतीय विदेश नीति का सवाल है, मैं भारतीय विदेश नीति का समर्थन करता हूं और यह ठीक है. मेरी इससे कोई बड़ी असहमति नहीं है." 

भारत को सैन्य खतरों से निपटने के बारे में पूछे जाने पर कांग्रेस नेता ने कहा, "आपको सैन्य खतरों से सैन्य रूप से निपटना होगा, लेकिन आपको खतरे की प्रकृति को समझना होगा और आपको खतरे की प्रकृति का जवाब देना होगा. विदेश मंत्री के साथ मेरी एक बातचीत हुई थी, मेरे विचार से वह खतरे को नहीं समझते हैं. सरकार चीन से वास्तविक खतरे को नहीं समझ रही है. प्रधानमंत्री का यह कहना कि हमारे क्षेत्र में किसी ने प्रवेश नहीं किया है, यह दर्शाता है कि वह खतरे को नहीं समझते हैं क्योंकि उस बयान से चीन को संदेश है कि आप इसे फिर से कर सकते हैं."

इसके साथ ही विदेश में देश को बदनाम करने के आरोपों पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीजेपी पर पलटवार किया है. राहुल गांधी ने कहा कि मुझे याद है कि प्रधानमंत्री ने विदेश जाकर कहा था कि आजादी के 60 या 70 साल में कुछ भी नहीं किया गया है.

ये भी पढ़ें :

* राहुल गांधी की टिप्पणियों में निहित गूढ़ बातों को समझ नहीं सकी भाजपा : कांग्रेस
* विपक्ष की आठ पार्टियों ने "एजेंसियों के दुरुपयोग" पर पीएम मोदी को लिखा पत्र, कांग्रेस नदारद
* ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री के साथ अहमदाबाद में चौथा टेस्ट मैच देखेंगे PM मोदी, इन नेताओं संग 'बॉन्डिंग' भी बटोर चुकी हैं सुर्खियां



from NDTV India - Latest https://ift.tt/JCTFrut
via IFTTT
Share:

Recent Posts

Blog Archive