Google news, BBC News, NavBharat Times, Economic Times, IBN Khabar, AAJ Tak News, Zee News, ABP News, Jagran, Nai Dunia, Amar Ujala, Business Standard, Patrika, Webdunia, Punjab Kesari, Khas Khabar, Hindustan, One India, Jansatta, Ranchi Express, Raj Express, India News, Mahanagar Times, Nava Bharat, Deshdoot, Bhopal Samachar, Bharat Khabar, Daily News Activist, Daily News, Jansandesh Times, Dastak News, Janadesh, Times, Dekho Bhopal, Apka Akhbar, Fast News, Appkikhabar, Rajasthan Patrika

HELLO ALL FOLLOW US FOR LATEST NEWS

IF U WANT LATEST NEWS PLEASE FILL OUR CONTACT FORM LINK BOTTON OF THE BLOGGER

TODAY'S BREAKING NEWS SEE BELOW

IF U WANT LATEST NEWS PLEASE FILL OUR CONTACT FORM LINK BOTTON OF THE BLOGGER

DAILY TOP 100 NEWS

IF U WANT LATEST NEWS PLEASE FILL OUR CONTACT FORM LINK BOTTON OF THE BLOGGER

SHARE WITH YOUR SOCIAL NETWORK

IF U WANT LATEST NEWS PLEASE FILL OUR CONTACT FORM LINK BOTTON OF THE BLOGGER

THANKS FOR VISITING HERE

IF U WANT LATEST NEWS PLEASE FILL OUR CONTACT FORM LINK BOTTON OF THE BLOGGER

Saturday, May 20, 2023

राजस्‍थान में योजना भवन की अलमारी से 2.31 करोड़ रुपये और एक किलो सोना बरामद

जयपुर में सरकार के योजना भवन के तहखाने में एक अलमारी से 2.31 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी और एक किलो सोना बरामद किया गया है. पुलिस ने इस संबंध में योजना भवन के सात कर्मचारियों को हिरासत में लिया है जिनकी तहखाने (बेसमेंट) तक पहुंच थी और वहां के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, इस अलमारी में रखे सूटकेस में 2000 और 500 रुपये के नोट थे. यह जब्ती शुक्रवार को उस समय की गई जब भारतीय रिजर्व बैंक ने 2000 रुपये के नोटों को चलन से वापस लेने की घोषणा की.

विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है.

अधिकारियों के अनुसार, पूरे मामले की जानकारी मुख्यमंत्री को दी गई, जिसके बाद मुख्य सचिव उषा शर्मा, पुलिस महानिदेशक (DGP) उमेश मिश्रा और जयपुर के पुलिस आयुक्‍त आनंद श्रीवास्तव ने शुक्रवार देर रात सचिवालय में संयुक्त प्रेस वार्ता की.

श्रीवास्‍तव ने कहा, ‘‘जिस तहखाने से नकदी और सोना मिला है, वहां ई-फाइलिंग परियोजना के तहत फाइलों को स्कैन और उनका डिजीटलीकरण किया जा रहा है. दो अलमारी में ताला लगा था, उनकी चाभी नहीं मिली. जब चाभियां नहीं मिलीं तो आज उन आलमारी के ताले तोड़े गए.''

उन्होंने कहा, “एक अलमारी में फाइलें मिलीं जबकि दूसरी अलमारी में एक सूटकेस मिला. जब इसे खोला गया तो यह नोटों और सोने से भरा था. इसके बाद कर्मचारियों ने अशोक नगर थाने को सूचना दी.''

उन्होंने कहा कि नकदी की गिनती की गई, जो 2.31 करोड़ रुपये और सोने का वजन एक किलो था. उन्होंने कहा कि सात कर्मचारियों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. पूरे मामले की जांच शुरू हो गई है.

पुलिस आयुक्‍त ने जल्द ही पूरे मामले का खुलासा करने का दावा किया है. उन्होंने बताया कि जिस अलमारी से नकदी और सोना बरामद हुआ है वह कई महीनों से बंद पड़ी थी. पुलिस उन कर्मचारियों से पूछताछ करेगी जिनकी तहखाने में अलमारियों तक पहुंच है.

उन्‍होंने कहा, ‘‘पैसा किसका है, कैसे आया, इसकी जांच की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.''

योजना भवन में करोड़ों रुपये की नकदी मिलने की घटना को लेकर अब भाजपा ने सरकार पर निशाना साधा है. नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने ट्वीट किया कि आखिरकार सचिवालय के पास भ्रष्टाचार की जड़ मिल गई है.

राठौर ने कहा, ‘‘भ्रष्टाचार की गंगोत्री आखिरकार सचिवालय तक पहुंच ही गई. राजस्थान सचिवालय जहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी बैठकर शासन चलाते हैं, वहां करोड़ों की नकदी और सोना बरामद होना इस बात का प्रमाण है कि गहलोत सरकार भ्रष्टाचार के संरक्षणदाता की भूमिका में है.''

उन्‍होंने कहा, ‘‘दो हजार रुपये के नोट को चलन से बाहर करने का बयान देने वाले मुख्यमंत्री जी आप केवल इतना बता दीजिए कि आपका सचिवालय दो हजार के अनगिनत नोटों को क्यों उगल रहा है ? योजना भवन के सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग में किन उद्देश्यों को पूरा करने के लिए करोड़ों रुपए छिपाकर रखे गए?''



from NDTV India - Latest https://ift.tt/aNLCfhW
via IFTTT
Share:

मेरी भारत यात्रा से 'एक नया इतिहास' लिखा जाएगा: नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दाहाल 'प्रचंड'

काठमांडू: नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दाहाल 'प्रचंड' ने शनिवार को कहा कि नेपाल ने इस बार की उनकी भारत यात्रा के लिए 'अच्छी तैयारी' की है और यह द्विपक्षीय संबंधों में 'नया इतिहास' लिखेगा. प्रचंड का भारत दौरा कई कारणों से तीन बार टल चुका है. सीपीएन-माओवादी सेंटर के 68 वर्षीय नेता दाहाल के पिछले साल दिसंबर में तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद भारत की यह यात्रा उनकी पहली विदेश यात्रा होगी. उन्होंने कहा, ‘‘हमने इस बार भारत की यात्रा के लिए अच्छी तैयारी की है. भारत ने भी यात्रा के लिए गंभीर तैयारियां की हैं, ऐसा मैं महसूस करता हूं.''

प्रचंड ने नेपाल के एक प्रमुख समाचार पत्र ‘कांतिपुर डेली' से बातचीत के दौरान कहा, ‘‘इस बार मैं इस विश्वास के साथ भारत की यात्रा कर रहा हूं कि एक नया इतिहास रचा जाएगा.'' उन्होंने कहा, ‘‘इस बार, मुझे विश्वास है, नेपाल यात्रा से कुछ नया हासिल होगा. मेरा मानना है कि नेपाल-भारत संबंधों को एक नई ऊंचाई पर ले जाया जाएगा. नेपाल और भारत दोनों के लिए, यात्रा द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने और आर्थिक सहयोग के नए क्षेत्रों का पता लगाने का अवसर प्रदान करेगी.''

समाचार पत्र ने विदेश मंत्रालय के सूत्रों के हवाले से कहा कि प्रधानमंत्री के 31 मई को भारत की चार दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर जाने की संभावना है. हालांकि, प्रस्तावित यात्रा की तारीख और यात्रा कार्यक्रम की अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.

‘‘प्रचंड'' से जब यह पूछा गया कि तीसरी बार प्रधानमंत्री का पद संभालने के बाद उन्होंने सबसे पहले भारत की यात्रा करने का विकल्प क्यों चुना, तो उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि पहले भारत जाने की कोई कानूनी या राजनीतिक बाध्यता नहीं है, लेकिन ऐसा करने की परंपरा है, क्योंकि हमारे बीच एक खुली सीमा है और हमारे संबंध आर्थिक, राजनीतिक, सामाजिक और सांस्कृतिक निकटता और दोनों देशों के लोगों के बीच संपर्क के कारण अनोखे हैं.''

हालांकि, प्रचंड ने 2008 में प्रधानमंत्री के तौर पर अपने पहले कार्यकाल के दौरान ‘‘पहले चीन का दौरा करके परंपरा को तोड़ा था.'' उन्होंने कहा, ‘‘कुछ समय पहले यात्रा के लिए तैयारियां की जा रही थीं, लेकिन (भारतीय पक्ष की ओर से) वहां चुनाव के कारण यात्रा को कुछ समय के लिए स्थगित करने का अनुरोध किया गया था. इसके बाद मैंने उनसे कहा कि वित्त मंत्री द्वारा 29 मई को बजट पेश करने से पहले यात्रा करना संभव नहीं होगा.''

हिंदू धर्म को बढ़ावा देने के लिए कुछ नेपाली नेताओं को भाजपा द्वारा धन मुहैया कराने के संबंध में मीडिया की खबरों से जुड़े सवाल के जवाब में, प्रचंड ने कहा कि यह एक बहुत ही संवेदनशील मुद्दा है.

प्रचंड ने कहा, ‘‘सरकार ने इस मुद्दे को गंभीरता से लिया है और ऐसे में जब भारत की यात्रा होने वाली है, मुझे लगता है कि इस संबंध में नयी दिल्ली के साथ किसी तरह की आम सहमति बनाने की जरूरत है.''

यह भी पढ़ें-
G7 समिट के दौरान गर्मजोशी के साथ मिले पीएम मोदी और राष्ट्रपति बाइडेन, एक दूसरे को गले भी लगाया
हिंडनबर्ग केस में SC एक्सपर्ट कमेटी की रिपोर्ट पर मार्केट और इंडस्ट्री के दिग्गजों की क्या है राय?



from NDTV India - Latest https://ift.tt/EXfi7GM
via IFTTT
Share:

Raped By Village Head's Relative, Woman Stopped From Going To Cops

A 26-year-old woman was allegedly raped by her neighbour in Jharkhand's Palamu district, police said on Saturday.

The incident happened on Tuesday, but the complaint was filed on Saturday as the local panchayat was allegedly preventing the woman and her husband from going to the police station because the accused is the brother-in-law of the 'mukhiya' or village head, they said.

The accused, a 36-year-old man, took the woman's husband to a programme on Tuesday night and returned to the village a while later alone, leaving him there. On returning to the village, he went to the woman's house, gagged her and took her to an isolated place, where he allegedly raped her, police said.

In the meantime, the husband returned, and not finding his wife at home, he started searching for her. He found his wife while the accused was allegedly raping her, they said.

Police said the local panchayat held a series of meetings over the issue, and first offered money to the woman to hush up the case. When she did not agree, she was told to go to her parent's home. The panchayat then decided not to allow the family outside their home at any cost.

However, she somehow managed to go to the Sadar police station along with her husband, and file a complaint, police said.

A hunt was on to arrest the accused, said Additional Superintendent of Police Rishabh Garg.

The woman was sent for the medical examination to the Medinirai Medical College and Hospital.

(Except for the headline, this story has not been edited by NDTV staff and is published from a syndicated feed.)



from NDTV News-India-news https://ift.tt/6pDV7om
via IFTTT
Share:

तीन राष्ट्रों की यात्रा पर PM मोदी : विदेश में भारतीय संस्कृति की उपस्थिति को बढ़ाना है उद्देश्य

नई दिल्ली: जी-7 और अन्य महत्वपूर्ण बातचीत के अलावा, PM नरेंद्र मोदी के तीन देशों के दौरे को इन देशों में भारतीय संस्कृति की उपस्थिति बढ़ाने के उद्देश्य से भी देखा जा रहा है. अधिकारियों ने कहा, "शनिवार को जापान के हिरोशिमा में महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद, पीएम मोदी अगले देश पापुआ न्यू गिनी में टोक पिसिन भाषा में सम्मानित कवि और दार्शनिक तिरुवल्लुवर द्वारा लिखित एक क्लासिक तमिल पाठ "द तिरुक्कुरल" का विमोचन करेंगे. टोक पिसिन प्रशांत राष्ट्र की आधिकारिक भाषाओं में से एक है. 

प्रधानमंत्री सोमवार को पापुआ न्यू गिनी से ऑस्ट्रेलिया जाएंगे. बड़ी संख्या में भारतीयों की उपस्थिति और योगदान को मान्यता देने के लिए स्थानीय अधिकारी औपचारिक रूप से पररामट्टा में हैरिस पार्क इलाके का नामकरण "लिटिल इंडिया" करेंगे. 

आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने अपनी विदेश यात्राओं और विदेशी गणमान्य व्यक्तियों के साथ बातचीत के दौरान भारतीय संस्कृति और परंपराओं के बारे में जागरूकता फैलाने का एक बिंदु बनाया है, जिसमें उनके द्वारा दिए जाने वाले उपहारों की पसंद भी शामिल है, और इस उद्देश्य के साथ चल रही यात्रा जारी है.

महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण करते हुए, पीएम मोदी ने कहा कि शांति और सद्भाव के गांधीवादी आदर्श विश्व स्तर पर प्रतिध्वनित होते हैं और लाखों लोगों को ताकत देते हैं.

महात्मा गांधी की प्रतिमा के स्थान को शांति और अहिंसा के लिए एकजुटता के प्रतीक के रूप में चुना गया है. अमेरिका ने 6 अगस्त, 1945 को हिरोशिमा पर दुनिया का पहला परमाणु हमला किया, जिसमें शहर तबाह हो गया और करीब 1,40,000 लोग मारे गए थे.

यह भी पढ़ें-
G7 समिट के दौरान गर्मजोशी के साथ मिले पीएम मोदी और राष्ट्रपति बाइडेन, एक दूसरे को गले भी लगाया
हिंडनबर्ग केस में SC एक्सपर्ट कमेटी की रिपोर्ट पर मार्केट और इंडस्ट्री के दिग्गजों की क्या है राय?



from NDTV India - Latest https://ift.tt/RfT03za
via IFTTT
Share:

"We Will Work To End Fertiliser Jihad": Himanta Biswa Sarma

Assam Chief Minister Himanta Biswa Sarma, pointing out the adverse effects on health of excessive use of fertilisers, on Friday stressed the use of natural and organic farming.

Chief Minister Sarma was speaking at the inauguration of the Natural Farming Conclave at Srimanta Sankardev Kalakshetra in Guwahati.

Addressing the event, Chief Minister Sarma said, "Last year, I and honourable Prime Minister Narendra Modi had various meetings, where the PM suggested increasing organic farming in Assam. Recently we have seen in the documentary that there is so much potential in our land that if we try to use it efficiently, and then we will not need any Urea, Phosphate, Nitrogen, etc."

Today, the honourable governor of Gujarat Acharya Devvrat explained logically that natural farming is healthier than fertiliser farming, and also brings more yield to the farmers.

The Chief Minister further said that the use of bad fertilisers leads to adverse health effects on the people, and stressed natural farming.

"When we started governing Assam, we mentioned that due to the use of bad fertilisers, there is an increase of heart diseases, kidney diseases, etc. Also, during the campaign, we have mentioned earlier that we will work to remove the fertiliser jihad," he said.

The Chief Minister added, "We should use fertiliser but too much use will affect the health. If natural farming produces more within the same plot of land where crops are sowed with fertiliser, then I believe there is no alternative to natural farming."

Assam Chief Minister Himanta Biswa Sarma also said that schemes like Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana are serving as a great help for a state like Assam which suffers from perennial floods.

It may be noted that financial assistance to the tune of Rs 236 crore under the Pradhan Mantri Fasal Yojana was provided to over 3 lakh farmers of the state in the last three seasons.

(This story has not been edited by NDTV staff and is auto-generated from a syndicated feed.)



from NDTV News-India-news https://ift.tt/KkbnXJ7
via IFTTT
Share:

Friday, May 19, 2023

NEET, JEE, AIBE क्षेत्रीय भाषाओं में आयोजित होती है, CLAT क्यों नहीं : दिल्ली हाईकोर्ट

दिल्ली उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों के समूह से पूछा कि जब मेडिकल और इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश परीक्षाएं क्षेत्रीय भाषाओं में आयोजित की जा सकती हैं तो साझा विधि प्रवेश परीक्षा (सीएलएटी) क्यों नहीं, जो अंग्रेजी में आयोजित की जाती है. उच्च न्यायालय ने सीएलएटी-2024 को न केवल अंग्रेजी बल्कि क्षेत्रीय भाषाओं में भी आयोजित कराने के अनुरोधी वाली याचिका पर अपनी प्रतिक्रिया दाखिल करने के लिए समूह को चार सप्ताह का समय दिया. 

मुख्य न्यायाधीश सतीश चंद्र शर्मा और न्यायमूर्ति सुब्रमण्यम प्रसाद की पीठ ने कहा कि ऐसे विशेषज्ञ हैं जो राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा (नीट) के प्रश्नपत्रों का क्षेत्रीय भाषाओं में अनुवाद करते हैं, फिर ‘‘हम इन प्रश्नपत्रों (सीएलएटी) का क्षेत्रीय भाषाओं में अनुवाद क्यों नहीं करवा सकते?''

पीठ ने कहा, "अगर चिकित्सा शिक्षा हिंदी में पढ़ाई जा सकती है, अगर एमबीबीएस की प्रवेश परीक्षा हिंदी में हो सकती है, जेईई हिंदी में हो सकती है, तो आप किस बारे में बात कर रहे हैं." पीठ ने कहा कि ऑल इंडिया बार परीक्षा (एआईबीई) भी हिंदी में आयोजित की जाती है.

विधि विश्वविद्यालयों के समूह के वकील ने कहा कि समूह याचिका को प्रतिकूल नहीं मान रहा, और यह सहमति है कि परीक्षा अन्य भाषाओं में भी आयोजित की जानी चाहिए. उन्होंने कहा, "विचार निश्चित रूप से इसे और अधिक समावेशी बनाने के लिए है. एकमात्र चिंता यह है कि हमारे पास कानूनी ज्ञान के साथ आवश्यक भाषाई विशेषज्ञ होने चाहिए."

दिल्ली विश्वविद्यालय में कानून के छात्र सुधांशु पाठक द्वारा दायर जनहित याचिका में दलील दी गई है कि सीएलएटी (स्नातक) परीक्षा "भेदभाव" करती है और उन छात्रों को "समान अवसर" प्रदान करने में विफल रहती है जिनकी शैक्षिक पृष्ठभूमि क्षेत्रीय भाषाओं से जुड़ी है.

याचिकाकर्ता की तरफ से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता जयंत मेहता ने कहा कि समूह द्वारा जल्द से जल्द जवाब देना जरूरी है अन्यथा मामला निष्फल हो जाएगा क्योंकि इस साल के अंत तक परीक्षा निर्धारित है. उन्होंने कहा कि अगर मामले की जल्द सुनवाई नहीं हुई तो समूह कहेगा कि अब उसके पास अंग्रेजी के प्रश्नपत्र को अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में अनुवाद करने का समय नहीं है.

वरिष्ठ अधिवक्ता की दलीलों से सहमति जताते हुए पीठ ने कहा, "वरिष्ठ अधिवक्ता जयंत मेहता की चिंता जायज है. इसलिए, प्रतिवादी संख्या एक (राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों के समूह) को जवाब दाखिल करने के लिए चार सप्ताह का समय दिया जाता है."

पीठ ने मामले को आगे की सुनवाई के लिए सात जुलाई को सूचीबद्ध किया.

केंद्र सरकार के स्थायी वकील भगवान स्वरूप शुक्ला ने कहा कि एमबीबीएस पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाने वाली नीट, इंजीनियरिंग कॉलेजों तथा आईआईटी (भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान) के लिए आयोजित की जाने वाली जेईई (संयुक्त प्रवेश परीक्षा) अधिकांश क्षेत्रीय भाषाओं में भी आयोजित की जाती है. उन्होंने मामले में निर्देश लेने के लिए समय मांगा और अदालत ने उन्हें चार सप्ताह का समय दिया.


ये भी पढ़ें :

* SC के फैसले के बाद केंद्र सरकार ने दिल्ली में अधिकारियों के ट्रांसफर पोस्टिंग के लिए जारी किया अध्यादेश
* "दिल्ली के मंत्री ने मुझे धमकी दी": IAS अफसर ने सुरक्षा मांगी, AAP ने किया पलटवार
* दिल्ली विद्युत नियामक आयोग अध्यक्ष की नियुक्ति पर दो हफ्ते में कार्यवाही की जाए : सुप्रीम कोर्ट



from NDTV India - Latest https://ift.tt/qoZ9r0a
via IFTTT
Share:

After Clean Chit To Adani Group, BJP Leader's Swipe At Rahul Gandhi

Shortly after the Supreme Court-appointed panel's clean chit to the Adani group in an investigation linked to the Hindenburg allegations, BJP leader Amit Malviya launched a pointed attack against Congress leader Rahul Gandhi.  

Mr Malviya, the BJP IT cell chief, listed out occasions when Rahul Gandhi's accusations, including the corruption allegations in the Rafale Jet deal, fell flat. The latest being the allegations levelled by the Congress leader in the Adani-Hindenburg case.

"Rahul Gandhi's speech writers will now have to come up with something more outlandish, for him to sustain his lie machine," said Mr Malviya.

The Supreme Court had appointed the committee of domain experts alongside the investigation that SEBI was conducting into Hindenburg's allegations against the Adani Group.

"At this stage, taking into account the explanations provided by SEBI, supported by empirical data, prima facie, it would not be possible for the committee to conclude that there has been a regulatory failure around the allegation of price manipulation," the panel said in the report submitted to the Supreme Court.

The committee said there was no price manipulation on the part of the Adani Group and that the conglomerate had taken necessary steps to comfort retail investors.

The mitigating measures taken by the group had helped in building confidence in the stock and the stocks are stable now, the panel said.

No regulatory failure was found regarding Minimum Public Shareholding and there was no violation of compliances, the committee said.

Foreign portfolio investors in Adani Group stocks are compliant with SEBI's regulations, the committee said.



(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited, an Adani Group Company.)

from NDTV News-India-news https://ift.tt/PUfwMsb
via IFTTT
Share:

SC के फैसले के बाद केंद्र सरकार ने दिल्ली में अधिकारियों के ट्रांसफर पोस्टिंग के लिए जारी किया अध्यादेश

दिल्ली में केजरीवाल सरकार और उप-राज्यपाल के बीच चल रहे गतिरोध के बीच केंद्र सरकार ने एक नया अध्यादेश पारित किया है. इस अध्यादेश की मदद से अब दिल्ली सरकार के अधिकारों में कटौती की गई है. केंद्र सरकार ने अध्यादेश जारी करने के साथ ही नेशनल कैपिटल सिविल सर्विस अथॉरिटी का भी गठन किया है. इस अथॉरिटी की जिम्मेदारी होगी कि वो सभी ग्रुप ए और डैनिब्स के अधिकारियों के तबादले और नियुक्तियां कर सकें.

केंद्र द्वारा बनाई गई नई अथॉरिटी में तीन लोग शामिल हैं. इनमें दिल्ली के सीएम, मुख्य सचिव और प्रिसिंपल सेक्रेटरी (होम) एनसीटी सरकार मुख्य रूप से शामिल हैं. इसी अथॉरिटी की सलाह पर केंद्र फैसले लेगा. साथ ही यह भी प्रावधान है कि बहुमत से ही होगा फैसला. 

यह अध्यादेश सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद दिल्ली सरकार को मिले अधिकारों में कटौती के लिए हैं. अभी तक मुख्य सचिव और प्रिंसिपल सेक्रेट्री होम केंद्र सरकार द्वारा नियुक्त किए हुए हैं. यानी नए अध्यादेश के बाद अब अथॉरिटी में मुख्यमंत्री अल्पमत में होगा. यानी ट्रांसफर पोस्टिंग का अधिकार अभी भी केंद्र सरकार के पास ही रहेगा. 

केंद्र सरकार द्वारा बनाई गई इस अथॉरिटी को लेकर अब राजनीतिक प्रतिक्रियाएं भी आना शुरू हो गई हैं. अध्यादेश पर दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी बोली, केंद्र सरकार अरविंद केजरीवाल से डरी हुई है अध्यादेश साफ-साफ सुप्रीम कोर्ट की अवमानना है. सरकार के पास निर्णय लेने की ताकत होनी चाहिए यही लोकतंत्र का सम्मान है. उन्होंने आगे कहा कि सीएम केजरीवाल को पावर देने के डर से केंद्र सरकार अध्यादेश लेकर आई है. इस अध्यादेश से साफ नजर आता है कि केंद्र सरकार अरविंद केजरीवाल से डरी हुई है और सुप्रीम कोर्ट के फैसले से डरी हुई है. 

वहीं बीजेपी के सांसद मनोज तिवारी ने केंद्र सरकार के इस अध्यादेश का स्वागत किया है. उन्होंने इस अध्यादेश के जारी होने के बाद कहा कि हम इस अध्यादेश का स्वागत करते हैं. 



from NDTV India - Latest https://ift.tt/paQTf0m
via IFTTT
Share:

Bihar 2nd In Crimes Against Scheduled Caste People: Caste Panel Head

Chairman of the National Commission for Scheduled Castes (NCSC), Vijay Sampla on Friday said Bihar ranks in the second position in the country in crimes against Scheduled Caste (SC) people and it is a matter of concern.

He, however, did not reveal the name of the state which tops the list.

“Bihar is at second position in the country, when it comes to crime, including murder, against SCs. The state government has not taken any concrete steps to check crimes against SCs,” Mr Sampla told reporters.

He also did not provide details about the incidents of crimes against SC people in Bihar.

The data provided by Bihar during meetings with NCSC members made it clear that the administration failed to provide benefits of the state and central governments' social, economic and welfare schemes to the SC community, he said after concluding a two-day state-level review meeting.

He said, “As per information provided to the commission, several posts for SCs have been lying vacant in the state for the last several years. The state must launch a special drive to fill those posts.” Besides, the performance of Bihar in providing education to students belonging to the SC community has been abysmal, said the NCSC chairman.

“Out of the total SC children who enrol in primary schools of the state, only 20 per cent opt for secondary education. This alarming 80 per cent dropout rate among the SC children shows the Bihar government's indifferent and lackadaisical approach towards their education,” Mr Sampla said.

Expressing disappointment that the state has only six hostels for SC girls, he asked the state government to set up at least one hostel for such girls in every district in the state.

To a question, Mr Sampla said, “The commission has sent notice to the state government asking it to explain the grounds on which Anand Mohan Singh was released.” Gangster-turned-politician Anand Mohan Singh, who was serving a life sentence was released from jail last month after being behind bars for 15 years. He was convicted for his role in the 1994 murder of the then Gopalganj collector G Krishnaiah who belonged to the SC community.

The former Bihar MP was released under a jail sentence remission order after the state government's recent amendment of prison rules which allowed the early release of 27 convicts, including him.

(Except for the headline, this story has not been edited by NDTV staff and is published from a syndicated feed.)



from NDTV News-India-news https://ift.tt/rKLbwEu
via IFTTT
Share:

Chai GPT की शॉप देख सोशल मीडिया यूज़र्स बोले- इसकी नौकरी तो AI ले ही नहीं सकता है

Chai GPT Viral : इस देश में कुछ भी ट्रेंडिंग में होता है, लोग उसे अपना लेते हैं. क्रियटिविटी और जुगाड़ के मामले में भारत का कोई सानी नहीं है. अभी हाल ही में हमने देखा है कि देश में कई दुकाने ऐसी खुल चुकी हैं, जो डिग्री के नाम से चल रही हैं. MBA चायवाला, B.Tech पानीपुरी वाली, Graduate चायवाली तमाम ऐसी दुकाने हैं, जो उदाहरण हैं. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि Chai GPT के नाम से एक चाय की दुकान भी खुली है. यह शॉप आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) ChatGPT के नाम पर रखी गई है.  'चैटजीपीटी' (ChatGPT) का नाम तो आपने सुना ही होगा. यह एक आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस चैटबॉट है. यहां आपको सभी सवालों का जवाब आसान भाषा में मिलेगा.

तस्वीर देखें- Chai GTP का पूरा नाम- Genuinely Pure Tea

Chai GPT के नाम पर इस दुकान की तस्वीर ट्विटर पर शेयर की गई है. इसे @swatic12 नाम के यूजर ने 17 मई को शेयर की है. इस पोस्ट के साथ एक कैप्शन भी लिखा गया है. कैप्शन में यूज़र ने लिखा है- सिलिकॉन वैली वाले: हमारे पास बेस्ट स्टार्टअप आइडियाज हैं. वहीं इंडियन टी शॉप्स का अलग ही जलवा है!

Chai GTP का पूरा नाम- Genuinely Pure Tea

खबर लिखे जाने तक इस ट्वीट को 53 हजार से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. वहीं इस तस्वीर पर कई लोगों के कमेंट्स भी देखने को मिल रहे हैं. इस तस्वीर पर कई लोगों के कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. एख यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- भारत में जुगाड़ ही जुगाड़ है. वहीं इस तस्वीर पर एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है-  इसकी नौकरी तो AI ले ही नहीं सकता है.

इस वीडियो को भी देखें



from NDTV India - Latest https://ift.tt/tXNcvJj
via IFTTT
Share:

Masked Man Attacks Gurdwara Priest With Sword In Punjab, Arrested: Cops

The granthi of Gurdwara Hatt Sahib in Sultanpur Lodhi here was injured after he was attacked by a masked man, police said on Friday.

The accused, who was later overpowered by sewadars, was identified as Lakhbir Singh, a resident of Sarupwal village, they said.

The accused often visited Gurdwara Hatt Sahib. On Thursday evening, he went there wearing a mask. The sewadars present there objected to him covering his face but he ignored them and offered prayers, said Deputy Superintendent of Police, Sultanpur Lodhi, Babandeep Singh.

When Lakhbir was coming out of the gurdwara, he challenged the sewadars, he said.

As the sewadars gheraoed him, he pulled out a small sword and attacked the granthi, Amritpal Singh, injuring him. The accused was later overpowered by the sewadars and handed over to the police, he added.

Amritpal Singh received a minor injury on his arm and was discharged after first aid, according to police.

A case has been registered against Lakhbir under relevant provisions of law, including Section 295 (injuring or defiling place of worship with intent to insult the religion of any class) of the Indian Penal Code, the DSP said.

(Except for the headline, this story has not been edited by NDTV staff and is published from a syndicated feed.)



from NDTV News-India-news https://ift.tt/Ak93SHf
via IFTTT
Share:

Thursday, May 18, 2023

तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण पर अमेरिकी अधिकारियों के नियमित सम्पर्क में है भारत : विदेश सचिव क्वात्रा

नई दिल्ली: विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने बृहस्पतिवार को कहा कि 2008 के मुंबई आतंकी हमले में संलिप्तता के आरोपी तहव्वुर राणा के जल्द प्रत्यर्पण को लेकर भारत, अमेरिकी अधिकारियों के नियमित सम्पर्क में है. क्वात्रा का यह बयान ऐसे समय में आया है जब अमेरिका की एक संघीय अदालत ने पाकिस्तानी मूल के कनाडाई व्यवसायी तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण के लिए सहमति दे दी है. भारत सरकार 2008 के मुंबई आतंकी हमले में संलिप्तता के आरोपी राणा के प्रत्यर्पण की मांग कर रही थी.

सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट कोर्ट की अमेरिकी मजिस्ट्रेट न्यायाधीश जैकलीन चोलजियान ने बुधवार को 48 पन्नों का आदेश जारी किया, जिसमें कहा गया कि भारत और अमेरिका के बीच प्रत्यर्पण संधि के तहत 62 वर्षीय राणा को भारत प्रत्यर्पित करना चाहिए. क्वात्रा ने कहा, ‘‘ जहां तक तहव्वुर राणा से जुड़े प्रश्न का मामला है, हम उसके (राणा) जल्द प्रत्यर्पण को लेकर अमेरिकी अधिकारियों के नियमित सम्पर्क में हैं.''

उन्होंने कहा, ‘‘ हमने अमेरिका की स्थानीय अदालत द्वारा दिये गए फैसले को देखा है. इस बारे में अमेरिकी पक्ष के साथ हमारा संवाद जारी है.'' विदेश सचिव से पूछा गया था कि हिरोशिमा में जी-7 समूह की बैठक के दौरान अगर द्विपक्षीय बैठक होती है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क्या अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के समक्ष राणा के प्रत्यर्पण के मामले को उठाएंगे.

क्वात्रा ने मोदी और बाइडन की द्विपक्षीय बैठक के बारे में कोई पुष्टि नहीं की. विदेश सचिव ने संवाददाताओं से कहा कि जी-7 समूह से इतर द्विपक्षीय बैठकों की रूपरेखा तैयार की जा रही है, ऐसे में वह कोई अनुमान नहीं लगायेंगे कि कौन सी बैठक होगी और कौन नहीं होगी.

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी-7 समूह सहित कुछ प्रमुख बहुपक्षीय शिखर सम्मेलनों में भाग लेने के लिए शुक्रवार को जापान, पापुआ न्यू गिनी और ऑस्ट्रेलिया की छह दिवसीय यात्रा पर जा रहे हैं. जापान के शहर हिरोशिमा में विकसित अर्थव्यवस्थाओं वाले देशों के समूह जी-7 के वार्षिक शिखर सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है.



from NDTV India - Latest https://ift.tt/Rhxij8H
via IFTTT
Share:

Indian Climber Piyali Basak Rescued From Nepal's Mount Makalu

Indian mountaineer Piyali Basak who scaled Mt. Makalu has been rescued from the mountain after she experienced some difficulty while descending from the peak, the organisers said.

Piyali, who scaled Mt Makalu on Wednesday without supplemental oxygen, got struck above Camp IV on the 8,485 metres high peak, Pasang Sherpa, Chairman at Pioneer Adventure said.

“Piyali has been successfully rescued by a team of three skilled Sherpas from an elevation of 7,800 metres,” said Pasang.

“She is aware and has been talking,” he added.

“Piyali has now been taken back to camp III, and she will be airlifted by a helicopter from here to Kathmandu Friday morning,” he told PTI over the phone.

“All necessary precautions are taken to ensure a smooth and secure descent,” he said adding “All necessary support and medical assistance are being provided to her.” "Piyali was very slow and couldn't move when she arrived at around 7,800m descending from the summit point," according to Sherpa.

Piyali is one of the four Indian mountaineers, who scaled the world's fifth-highest peak.

Six Sherpa mountain guides, including Angdawa Sherpa, also successfully climbed the Makalu under the expedition organised by Pioneer Adventure.

(Except for the headline, this story has not been edited by NDTV staff and is published from a syndicated feed.)



from NDTV News-India-news https://ift.tt/zUwNXP7
via IFTTT
Share:

After 3 Deaths, Supreme Court Suggests Moving Cheetahs To Rajasthan

The Supreme Court on Thursday expressed serious concern over the death of three cheetahs translocated from South Africa and Namibia to Kuno National Park (KNP) of Madhya Pradesh in less than two months and asked the Centre to rise above politics and consider shifting them to Rajasthan.

A bench of justices BR Gavai and Sanjay Karol told the Centre that from reports of experts and articles, it appears that KNP does not seem to be sufficient for such large number of cheetahs and the Union government may consider shifting them to other sanctuaries.

"Three deaths (of cheetahs) in less than two months is a matter of serious concern. There are opinions of experts and articles in media. It appears that Kuno is not sufficient for so many cheetahs. There is too much concentration of cheetahs at one place. Why don't you look for suitable place in Rajasthan? Merely because Rajasthan is ruled by opposition party does not mean, you will not consider it," the bench said. Additional Solicitor General Aishwarya Bhati, appearing for the Centre said the task force is seized of the deaths and is investigating all possible aspects including shifting them to other sanctuaries.

On March 27, a female Cheetah named Sasha (from Namibia) died due to kidney ailment, on April 23, Uday (S Africa) died due to cardio-pulmonary failure and on May 9, another South African female cheetah named Daksha, died following a violent interaction with a male during a mating attempt.

The bench said from the reports it seems one cheetah died after suffering injuries during a fight between two males over mating and one died of kidney related ailment.

"We came to know that the cheetah which died due to kidney related ailment was suffering from the problem before being brought to India. Question is how was that female cheetah cleared to be brought to India, if the feline was suffering from ailment," the bench said.

Bhati said autopsies of all the deaths were done and task force is investigating the issue.

"You are bringing the cheetahs from abroad, it's a good thing. But they need to be protected. They need to be given suitable habitat, why don't you explore for more suitable habitat than Kuno", the bench said, adding that it is not casting any aspersions on the government but expressing concern over the deaths.

Bhati said one cheetah has given birth to four cubs which shows that they are acclimatising well in Kuno.

Justice Gavai, who is heading the green bench of the top court, said environmental issues concern him very much and it is a subject which is close to his heart.

Bhati said death of cheetahs is not an unusual thing but they are thoroughly investigating and if the court wishes, the government would like to file an additional affidavit giving the details of the deaths.

The bench said it not doubting the intent of the government but there are articles and reports of cheetah experts in newspapers and therefore the Centre must consider at least one or more habitat for them.

"The cheetahs were brought subsequent to orders of this court. It appears Kuno is not sufficient for them, therefore consider transferring them to other sanctuaries in Madhya Pradesh or Rajasthan, wherever it suitable," the bench said, adding the government should consider taking views from cheetah experts.

Justice Gavai told Bhati, "Don't bring party-politics into this issue. Consider all the available habitats, whatever is suitable for them. I will be glad if cheetahs are brought to Maharashtra." Bhati said Mukundara National Park is ready and the task force is also considering transferring some of them to other national park in Madhya Pradesh.

"There are no cheetah experts in India as cheetahs went extinct from the country in 1947-48. Since then our officials have been to South Africa, Namibia and undergone specialized training on Cheetah management", Bhati said, adding if the court is considering hearing views of cheetah experts, then it should hear all of them and not one or two, who have particular kind of opinions.

The bench then asked the top court-constituted expert committee to give its suggestion to the national task force on cheetah in 15 days, so that it could be considered.

It posted the matter for further hearing after summer vacation.

The top court's direction came while hearing an application filed by the Centre seeking direction from the court that it is no longer necessary and mandatory for the National Tiger Conservation Authority (NTCA) to continue taking the guidance and advice of the expert committee appointed by this court through an order dated January 28, 2020.

The top court had then said that the three-member committee comprising former director of wildlife protection M K Ranjit Sinh, chief conservator of forests, wildlife administration in Uttarakhand Dhananjai Mohan and the DIG (Wildlife) of the Ministry of Environment, Forest and Climate Change (MoEFCC) will guide the NTCA in the introduction of African cheetahs in India.

On March 28, a day after the first death of cheetah at Kuno, the top court had sought details of experts in the Cheetah Task Force such as their qualification and experience.

The Centre, in its application said that according to the action plan for cheetah introduction in India, annually 8-14 big cats are required to be brought in from African countries for the next five-years at least and an memorandum of understanding in this regard has been signed by the government of India with Namibia and South Africa for cooperation in the field of cheetah conservation.

Giving the details, the Centre said that following the signing of the MOU, "in a historic wild to wild intercontinental translocation of large carnivore, eight cheetahs were transported from Namibia to India on September 17, 2022 and were released into the quarantine enclosures in Kuno National Park of Madhya Pradesh".

The government said that as per MoU with South Africa, 12 cheetahs -- seven males and five females -- were translocated from South Africa to KNP on February 18, 2023.

It said that this entire exercise of cheetah introduction in India has been carried out under the expert guidance and supervision of the International cheetah experts, scientists, veterinarians, forest officials and NTCA in consultations with the committee appointed by this court vide order dated January 28, 2020. PTI MNL SJK ZMN

(Except for the headline, this story has not been edited by NDTV staff and is published from a syndicated feed.)



from NDTV News-India-news https://ift.tt/ZH0OfAQ
via IFTTT
Share:

40 Engagements, Over 2 Dozen World Leaders: PM Modi's Packed 3-Nation Tour

India today said it is expecting several deliverables to come out of the Quad summit in the Japanese city of Hiroshima that will be attended by Prime Minister Narendra Modi, US President Joe Biden and their counterparts from Japan and Australia.

PM Modi will embark on a six-day visit of Japan, Papua New Guinea and Australia on Friday to attend three key multilateral summits including that of the Group of Seven (G7) and the Quad.

Prime Minister Modi's three-nation tour will be a hectic one as over 40 engagements have been lined up, officials said, adding he will interact with over two dozen world leaders in summits as well as through bilateral meetings.

In the first leg of his trip, PM Modi will visit Hiroshima from May 19 to 21 primarily for the annual summit of the G7 advanced economies in which he is expected to speak on challenges facing the globe including food, fertiliser and energy security.

From Japan, PM Modi will travel to Port Moresby in Papua New Guinea where he will host the third summit of the Forum for India-Pacific Islands Cooperation (FIPIC) on May 22 jointly with Prime Minister James Marape.

In the third and final leg of the trip, PM Modi will visit Australia, where he will hold talks with his counterpart Anthony Albanese and address a diaspora event on May 23.

The Quad summit was originally scheduled to be held in Sydney but it will now take place in Hiroshima as Biden postponed his visit to Australia to focus on crucial debt-ceiling talks in Washington.

"There are several deliverables which we are expecting to come out of it and I think all that would be showcased when the four leaders meet in Hiroshima," Foreign Secretary Vinay Kwatra said at a media briefing without elaborating.

Asked whether it will be a regular summit of the Quad at Hiroshima or just a meeting, he said "when the four Quad leaders meet, it is a Quad summit." 

The foreign secretary said India's regular participation at the G7 summits clearly points to increasing recognition that it should be a part of any serious effort to resolve global challenges including those of peace, security and development.

"This is even salient in the context of our ongoing presidency of the G20 and our particular efforts to prioritise the interests and concerns of our fellow members of the global south," he said.

Japan is hosting the G7 summit in its capacity as the current chair of the powerful grouping. Modi is travelling to that country at the invitation of Japanese Prime Minister Kishida Fumio.

The broad agenda of the G7 summit will revolve around nuclear disarmament, economic resilience, economic security, regional issues, climate change, energy security, food and health.

Mr Kwatra said India's participation at the summit would be structured around two formal sessions on May 20 and another one on May 21.

The first session would be on food, health, development and gender equality, the second one will be on climate, energy and environment while the third session would be on the theme 'peaceful stable and prosperous world'.

To a question on India's position on the Ukraine conflict, Mr Kwatra referred to Modi's message to Russian President Vladimir Putin that it is not an era of war during a bilateral meeting in the Uzbek city of Samarkand in September last year.

PM Modi clearly said this is not an era of war and the resolution of the conflict has to be through dialogue and diplomacy, he recalled.

"That is the fundamental anchor on which our political positioning and the pursuit of our economic interests and other interests is based insofar as this conflict is concerned," he said.

The foreign secretary said Modi will inaugurate a bust of Mahatma Gandhi in Hiroshima.

He said the prime minister will also hold bilateral meetings with several leaders on the sidelines of the G7 summit in Hiroshima. He, however, said the details of the meetings are being worked out.

To a question, Mr Kwatra indicated that the prime minister may raise incidents of attacks on Indians in Australia during his talks with his Australian counterpart.

Separately, officials said PM Modi will address over thousands of members of the Indian diaspora in Sydney along with Albanese.

The event will have a lot of elements from culture to commerce and diaspora to diplomacy.

(Except for the headline, this story has not been edited by NDTV staff and is published from a syndicated feed.)



from NDTV News-India-news https://ift.tt/4xGoWOF
via IFTTT
Share:

नौका डूबने से लापता हुए लोगों को ढूंढने में सहयोग कर रहे हैं भारत, श्रीलंका सहित अन्य देश: चीन

बीजिंग: चीन ने बृहस्पतिवार को कहा कि हिंद महासागर में मछली पकड़ने वाली उसकी एक नौका डूबने से लापता हुए 39 लोगों की तलाश में ऑस्ट्रेलिया, भारत, श्रीलंका, इंडोनेशिया, मालदीव और फिलीपीन मदद कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलियाई समुद्री सुरक्षा प्राधिकरण (एएमएसए) के एक प्रवक्ता ने चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ को बृहस्पतिवार को बताया कि समुद्री तलाश के सिद्धांत के आधार पर करीब 12,000 वर्ग किलोमीटर के दायरे में खोज और राहत अभियान चलाया जा रहा है.

गहरे समुद्र में मछली पकड़ने वाला चीनी जहाज ‘लु पेंग युआन यू नंबर 028' मंगलवार को हिन्द महासागर के मध्य हिस्से में डूब गया. साथ ही उसपर सवार चालक दल में शामिल चीन के 17, इंडोनेशिया के 17 और फिलीपीन के पांच लोग भी लापता हो गए. अभी तक चालक दल के किसी सदस्य का कुछ अता-पता नहीं चला है.

चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने बृहस्पतिवार को यहां मीडिया से कहा, ‘‘राहत एवं तलाश अभियान जारी है.'' उन्होंने कहा कि पूरा क्षेत्र इस राहत और तलाश अभियान में मदद कर रहा है. प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ऑस्ट्रेलिया, भारत, श्रीलंका, इंडोनेशिया, मालदीव और फिलीपीन जैसे देशों ने आपालकालीन सहायता उपलब करायी है और चीनी जहाज तथा चालक दल के सदस्यों के प्रति संवेदना व्यक्त की है.'' उन्होंने कहा कि चीन की सरकार इन देशों से प्राप्त सहायता के लिए उनकी आभारी है.

ये भी पढ़ें:-

दूसरी बार CM बन रहे सिद्धारमैया ने JDS छोड़ थामा था कांग्रेस का 'हाथ', ऐसा रहा है राजनीतिक करियर

इन 3 वजहों से सिद्धारमैया की हुई जीत, लेकिन DKS भी इसलिए नहीं हारे

"आलाकमान का फैसला वैसे कबूला, जैसे..." : DKS ने बताया, डिप्टी CM पद पर क्यों हुए राजी



from NDTV India - Latest https://ift.tt/VEt8k6b
via IFTTT
Share:

Governor Invites Siddaramaiah To Take Oath As Chief Minister On Saturday

Karnataka Governor Thaawarchand Gehlot today invited Chief Minister-designate Siddaramaiah to take oath on Saturday. DK Shivakumar will also take oath along with team members.

DK Shivakumar, who will be the only Deputy Chief Minister. The oath ceremony will take place at 12.30 pm on May 20 in Kanteerava Stadium, Bengaluru.

A Congress delegation, including Siddaramaiah and Mr Shivakumar, met Governor Thaawarchand Gehlot at Raj Bhavan to stake claim to form the government.

Earlier today, Siddaramaiah was elected unanimously as the Congress Legislative Party (CLP) leader in Karnataka.

Congress leaders RV Deshpande, HK Patil, MB Patil and Lakshmi Hebbalkar proposed Siddaramaiah's name.

Mr Shivakumar moves a resolution to elect Siddaramaiah as a new CLP leader. All members endorsed it unanimously.

The CLP meeting was held at the party office in Bengaluru after Siddaramaiah and DK Shivakumar returned from the national capital after days of deliberation for the chief ministerial face.

Congress officially announced the name of the chief ministerial face today.

Earlier today, Siddaramaiah spoke to Governor Thaawarchand Gehlot over the phone and will stake claim to form the government today evening, sources said.

The Raj Bhavan sources said the swearing-in ceremony will take place on May 20 at 12.30 pm in Bengaluru, for which Congress MLA G Parameshwara went to Raj Bhavan as a representative of the party and met the Governor.

"Karnataka CM-designate Siddaramaiah spoke with Governor Thaawarchand Gehlot over the phone. Siddaramaiah wished him on his birthday and discussed the date for the swearing-in ceremony.
 
The ceremony will be held on May 20 at 12.30 pm. Siddaramaiah today evening will stake the claim to form the Government," sources told ANI.

"Congress MLA G Parameshwara went to Raj Bhavan as a representative of the Congress Party and met Governor Thaawarchand Gehlot and gave information about the formation of the government by the Congress Party which has won victory in 135 seats in the 2023 elections," they added.

A Congress Legislative Party (CLP) meeting will be held in Bengaluru today at 7 pm.

After days of deliberation, Congress on Thursday announced that party leader Siddaramaiah will be the next Karnataka Chief Minister and DK Shivakumar will be Deputy Chief Minister.

Congress general secretary (organisation) KC Venugopal made the announcement at the party headquarters in the national capital.

He said Mr Shivakumar will continue as state Congress chief till the Lok Sabha polls. He will be the only Deputy chief minister.

"DK Shivakumar will continue as the PCC president till the end of parliamentary elections. CM, Deputy CM and a group of ministers will be sworn in on May 20," Venugopal said.

The decision on the next Karnataka Chief Minister came following days of hectic parleys in Delhi after the newly-elected MLAs authorized party chief Mallikarjun Kharge to choose their leader.

Both Siddaramaiah, a former Chief Minister, and Mr Shivakumar staked their claims to be chief minister.

The party leadership held a series of meetings over the past several days and numerous formulas were mooted before a decision was arrived.

Congress bagged 135 seats in the May 10 elections to the 224-member Karnataka Assembly ousting the ruling BJP, which got 66 seats while the Janata Dal (Secular) secured 19 seats

(Except for the headline, this story has not been edited by NDTV staff and is published from a syndicated feed.)



from NDTV News-India-news https://ift.tt/z1f5xPM
via IFTTT
Share:

Wednesday, May 17, 2023

बाइडन के यात्रा स्थगित करने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने क्वाड नेताओं की बैठक रद्द की

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के ऑस्ट्रेलिया की अपनी यात्रा को स्थगित करने के बाद प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने 24 मई को सिडनी में होने वाली क्वाड नेताओं की बैठक को बुधवार को रद्द कर दिया. उन्होंने इस सप्ताहांत जापान में होने वाले जी-7 शिखर सम्मेलन के इतर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित समूह के चार नेताओं के मिलने का संकेत दिया. बाइडन ने मंगलवार को घोषणा की कि थी वह अपनी ऑस्ट्रेलिया, पापुआ न्यू गिनी की यात्रा को रद्द करेंगे.

इतिहास में पहली बार अमेरिकी ऋण अदायगी में चूक को रोकने के लिए बाइडन विपक्षी दल रिपब्लिकन पार्टी से इस मुद्दे पर चर्चा करने वाले हैं और उन्होंने अनिश्चितता एवं गंभीर व्यापक बातचीत का हवाला देते हुए अपनी ऑस्ट्रेलिया यात्रा रद्द करने का फैसला किया है. अल्बनीज ने न्यू साउथ वेल्स के ट्वीड हेड्स शहर में कहा, ‘‘सिडनी में क्वाड नेताओं की बैठक अगले सप्ताह नहीं होगी.''

अल्बनीज ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका, भारत और जापान के नेता अब इस सप्ताह के अंत में जापान के हिरोशिमा में होने वाले जी7 शिखर सम्मेलन में मुलाकात करेंगे. उन्होंने कहा, ‘‘जापान में क्वाड नेताओं के बीच चर्चा होगी. मैं प्रधानमंत्री (फुमियो) किशिदा को जी7 में भाग लेने के लिए मुझे निमंत्रण देने के लिए धन्यवाद देता हूं. क्वाड एक महत्वपूर्ण निकाय है और हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि यह नेतृत्व के स्तर पर हो और हम सप्ताहांत में इस पर चर्चा करेंगे.''

अल्बनीज ने कहा, ‘‘इसे एक जून से पहले हल करना होगा - अन्यथा अमेरिकी अर्थव्यवस्था के लिए काफी गंभीर परिणाम होंगे जिसका वैश्विक अर्थव्यवस्था पर भी असर पड़ेगा. उन्हें विवेकपूर्ण तरीके से कोई फैसला लेना होगा.'' प्रधानमंत्री ने कहा कि बाइडन इस बात से ‘‘खुश नहीं'' हैं कि वह ऑस्ट्रेलिया नहीं आ पा रहे हैं इसलिए क्वाड नेताओं ने इसके बजाय हिरोशिमा में जी-7 देशों के नेताओं के सम्मेलन से इतर बैठक का फैसला किया है.

अल्बनीज ने कहा, ‘‘सभी चारों नेता - राष्ट्रपति जो बाइडन (अमेरिका), प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा (जापान), प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (भारत) और मैं शनिवार और रविवार को हिरोशिमा में होने वाली जी-7 की बैठक में रहेंगे. हम उस दौरान मुलाकात की कोशिश कर रहे हैं और मैं राष्ट्रपति बाइडन के साथ द्विपक्षीय चर्चा भी करने वाला हूं.'' उन्होंने कहा कि उनके भारतीय समकक्ष क्वाड नेताओं की बैठक रद्द होने के बावजूद अगले सप्ताह ऑस्ट्रेलिया की यात्रा करेंगे और वह उनका स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं.

अल्बनीज से पूछा गया कि 24 मई को सिडनी में प्रस्तावित क्वाड नेताओं की बैठक रद्द होने के बाद भी प्रधानमंत्री मोदी सिडनी आयेंगे या नहीं, इस पर उन्होंने कहा कि मोदी ऑस्ट्रेलिया की यात्रा पर आयेंगे. अल्बनीज ने ब्रिस्बेन में ‘एबीसी रेडियो' से कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी मेरे साथ द्विपक्षीय बैठक के लिए अगले सप्ताह यहां आयेंगे.'' उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी व्यापारिक बैठकें भी करेंगे और सिडनी में ओलंपिक स्थल होमबश में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल होंगे. उन्होंने कहा, ‘‘मैं सिडनी में उनका स्वागत करने के लिए उत्सुक हूं.''

उन्होंने संकेत दिया कि बाइडन की घोषणा के मद्देनजर जापान के प्रधानमंत्री किशिदा अपनी यात्रा रद्द करेंगे. उन्होंने कहा, ‘‘किशिदा केवल क्वाड बैठक में शामिल होने के लिए आ रहे थे. कोई अलग द्विपक्षीय कार्यक्रम नहीं था.''

ये भी पढ़ें- 



from NDTV India - Latest https://ift.tt/1C2tDeg
via IFTTT
Share:

CBI ने स्वतंत्र पत्रकार और नौसेना के पूर्व कमांडर को जासूसी मामले में किया गिरफ्तार

नई दिल्ली: केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने स्वतंत्र पत्रकार विवेक रघुवंशी और नौसेना के पूर्व कमांडर आशीष पाठक को कथित तौर पर रक्षा मामलों से जुड़ी संवेदनशील सूचनाओं को गैरकानूनी रूप से एकत्रित करने और उन्हें विदेशी खुफिया एजेंसियों के साथ साझा करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि रघुवंशी और पाठक को विशेष सीबीआई अदालत के समक्ष पेश किया गया, जहां से दोनों को छह दिन की सीबीआई हिरासत में भेज दिया गया.

सीबीआई ने दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ से जांच अपने हाथ में ली थी, जो पिछले साल सितंबर से रघुवंशी का पता लगाने की कोशिश कर रही थी, जब उसे सूचना मिली थी कि कुछ भारतीय पत्रकार वैसी सूचनाएं जुटाने के बाद विदेशी खुफिया एजेंसियों के साथ साझा कर रहे हैं, जिनसे मित्र देशों के साथ संबंध प्रभावित हो सकते हैं.

रघुवंशी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के बाद सीबीआई ने मंगलवार को जयपुर और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में रघुवंशी और उसके करीबी लोगों से जुड़े 12 स्थानों पर छापेमारी की थी. प्राथमिकी के मुताबिक, ‘‘विशेष प्रकोष्ठ द्वारा प्राप्त जानकारी से पता चला कि एक पत्रकार अवैध रूप से सशस्त्र बलों की भविष्य की खरीद और हमारे मित्र देशों के साथ भारत की रणनीतिक और राजनयिक वार्ता से संबंधित संवेदनशील विवरण एकत्र कर रहा था, जिससे इन देशों के साथ भारत के संबंध प्रभावित हो सकते हैं.''

विशेष प्रकोष्ठ द्वारा दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक, रघुवंशी ने कथित तौर पर इस तरह की जानकारियां हासिल कीं और इन्हें विदेशों की खुफिया एजेंसियों को उपलब्ध कराया. रक्षा एवं रणनीतिक मामलों के एक अमेरिकी पोर्टल की वेबसाइट पर रघुवंशी का नाम उसके भारतीय संवाददाता के तौर पर सूचीबद्ध है.

सीबीआई ने रघुवंशी तथा नौसेना के पूर्व कमांडर आशीष पाठक के खिलाफ सरकारी गोपनीयता अधिनियम की धारा 3 (जासूसी) तथा भारतीय दंड संहिता की धारा 120-बी (आपराधिक साजिश) के तहत मामला दर्ज किया है. अधिकारियों ने बताया कि छापे के दौरान कई संवेदनशील दस्तावेज बरामद किए गए और उन्हें विधिक जांच के लिये भेजा गया है.

ये भी पढ़ें:-

अदालत ने पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की जमानत 8 जून तक बढ़ाई

मुझे 10 साल जेल में रखने की योजना बना रही पाकिस्तान की सेना : इमरान खान

इमरान खान को "रियायतों" पर मुख्य न्यायाधीश के खिलाफ पाकिस्तान की संसद ने उठाया कदम



from NDTV India - Latest https://ift.tt/zt9wZNF
via IFTTT
Share:

Police, Anti-Terror Agency Raids On Gangsters' Hideouts Across Punjab

The Punjab Police and the National Investigation Agency (NIA) today carried out raids on hideouts of gangsters and anti-social elements across the state, Director General of Police (DGP) Gaurav Yadav said here.

The cordon-and-search operations were conducted in all 28 police districts of the state, he said, adding the NIA carried out raids at 58 locations and the state police at 143.

At least 125 teams of the Punjab Police having more than 1,200 personnel were involved, Mr Yadav said.

In an official statement, the DGP said commissioners and senior superintendents of police were directed to personally monitor the raids and make teams available so that the operation could be carried out simultaneously.

The raids were planned after questioning recently arrested gangsters and criminals, he added.

Special DGP (Law and order) Arpit Shukla said the police teams conducted in-depth searches and collected data from mobile phones and other electronic devices which will be sent for forensic examination.

He said several people were also detained during the operation.

Mr Shukla added the police teams checked arms licences and questioned people about their sources of ammunition, besides gathering details of their family members based abroad and bank transactions done from foreign countries.

A Punjab Police statement said the operation was aimed at disrupting the nexus of anti-social elements.

The NIA also conducted raids at four locations in Haryana's Gurugram district and one location in Nuh on Wednesday morning, during which it interrogated people and seized documents for further investigation, officials said.

Police teams from the district accompanied the NIA during the raids, they added.

In Gurugram, the agency raided the house of stamp vendor Sudhir alias Khunti at Naharpur Rupa. A senior police officer said Sudhir is acquainted with jailed gangster Kaushal and has also been in constant contact with him.

The NIA also raided a house in Sector 31 in search of a businessman and found that he resides in Canada now, the officer said. The house of jailed gangster Yashpal alias Sarpanch in the Pataudi area was raided, besides that of Sanjay Panchal in the Shivaji Nagar colony.

(Except for the headline, this story has not been edited by NDTV staff and is published from a syndicated feed.)



from NDTV News-India-news https://ift.tt/VBbuqhs
via IFTTT
Share:

यूरोपीय संघ के नियमों को देखें: जयशंकर ने रूसी तेल पर भारत के खिलाफ कार्रवाई के आह्वान पर कहा

नई दिल्ली: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मॉस्को पर पश्चिमी प्रतिबंधों के विपरीत रूस के कच्चे तेल को परिष्कृत ईंधन के रूप में यूरोप में फिर से बेचने को लेकर भारत पर कार्रवाई के यूरोपीय संघ के विदेश और सुरक्षा नीति प्रमुख जोसेप बोरेल के आह्वान को लगभग नामंजूर कर दिया है. बोरेल ने मंगलवार को कहा कि ब्रसेल्स को पता है कि भारतीय रिफाइनर बड़ी मात्रा में रूसी कच्चे तेल की खरीद कर रहे हैं और इसे यूरोप में बिक्री के लिए ईंधन में संसाधित कर रहे हैं.

उन्होंने ‘द फाइनेंशियल टाइम्स' से कहा कि यूरोपीय संघ को इसे रोकने के लिए कार्रवाई करनी चाहिए. यूरोपीय संघ के उच्च प्रतिनिधि बोरेल ने कहा, 'अगर डीजल या गैसोलीन यूरोप में प्रवेश कर रहा है. भारत से आ रहा है और रूसी तेल के साथ उत्पादित किया जा रहा है, तो यह निश्चित रूप से प्रतिबंधों का उल्लंघन है और सदस्य देशों को उपाय करना होगा.'

उनकी यह टिप्पणी ब्रसेल्स में जयशंकर के साथ बैठक से पहले आई. बोरेल की टिप्पणियों पर एक प्रेस वार्ता के दौरान एक सवाल के जवाब में जयशंकर ने कहा कि भारत का निर्यात यूरोपीय संघ के किसी भी नियम का उल्लंघन नहीं करता. विदेश मंत्री ने यह भी कहा कि बोरेल को यूरोपीय संघ परिषद विनियमन 833/2014 को देखना चाहिए.

विनियमन का उद्देश्य रूस से कच्चे तेल और पेट्रोलियम उत्पादों के आयात पर प्रतिबंध से संबंधित मुद्दों से निपटना है. जयशंकर ने कहा, 'मैं वास्तव में आपके प्रश्न का आधार नहीं देखता क्योंकि (यूरोपीय) परिषद के नियमों के बारे में मेरी समझ यह है कि यदि रूसी कच्चे तेल को किसी तीसरे देश में संसाधित किया जाता है, तो इसे फिर रूसी नहीं माना जाता है.'

उन्होंने कहा, 'मैं आपसे परिषद विनियमन 833/2014 को देखने का आग्रह करूंगा. 'यूक्रेन पर रूसी आक्रमण के मद्देनजर खरीद को लेकर पश्चिम में बढ़ती बेचैनी से प्रभावित हुए बिना भारत पिछले कुछ महीनों में रूस से रियायती कच्चे तेल का प्रमुख आयातक बन गया है. मंगलवार को बोरेल और जयशंकर ने पहली यूरोपीय संघ-भारत व्यापार और प्रौद्योगिकी परिषद (टीटीसी) बैठक से इतर बातचीत की. 

यूरोपीय संघ ने एक बयान में कहा कि बोरेल ने वर्तमान जी20 अध्यक्ष के रूप में भारत के काम की सराहना की, और इस क्षमता में समूह के बाहर के देशों के विविध हितों को भी हल करने के उसके प्रयासों की प्रशंसा की. बयान में कहा गया कि बोरेल ने जयशंकर से कहा कि भारत को यूक्रेन की शांति पहल का समर्थन तथा काला सागर अनाज पहल के महत्वपूर्ण विस्तार पर सहमति के लिए रूस से आग्रह करना चाहिए. वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल तथा संचार एवं सूचना-प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव के साथ जयशंकर टीटीसी में भाग लेने के लिए ब्रसेल्स में थे. 

ये भी पढ़ें:-

अदालत ने पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की जमानत 8 जून तक बढ़ाई

मुझे 10 साल जेल में रखने की योजना बना रही पाकिस्तान की सेना : इमरान खान

इमरान खान को "रियायतों" पर मुख्य न्यायाधीश के खिलाफ पाकिस्तान की संसद ने उठाया कदम



from NDTV India - Latest https://ift.tt/eG9k74f
via IFTTT
Share:

Man Beaten To Death In Front Of His Mother By His Friend: Cops

A 28-year-old man was allegedly beaten to death with a stick by his friend in front of the victim's mother over some issue in Korba district of Chhattisgarh, police said on Wednesday.

Basant Kanwar suffered serious injuries on his chest and head after he was brutally thrashed by his childhood friend Raj Singh Kanwar (27) in Bhulsidih village under Balco police station area on Sunday (May 14), they said.

He later succumbed to injuries at a hospital in Bilaspur on Tuesday, they said.

Basant's mother Jamuna Bai told the police that Raj, who lives in her neighbourhood, lost his parents at an early age following which he was being taken care of by her, he said.

Raj and Basant were best friends since childhood and Basant's mother treated Raj like her son, he said.

On Sunday evening, Raj, who was heavily drunk, asked Basant to come out of the house and started allegedly thrashing him with a stick. Basant's mother pleaded Raj to spare his son but he continued to attack him, he said.

On hearing his screams, other family members and locals ran towards the duo, but the accused escaped from the spot, he said.

Basant was immediately shifted to the Korba district hospital, from where he was referred to Chhattisgarh Institute of Medical Sciences (CIMS) in neighbouring Bilaspur district where he succumbed during treatment on Tuesday evening, he said.

The exact reason behind the assault was not immediately known and further investigation is underway, he said.

A case was registered in this connection and efforts are on to trace the accused who is missing, he said.

(Except for the headline, this story has not been edited by NDTV staff and is published from a syndicated feed.)



from NDTV News-India-news https://ift.tt/ZlLWs7x
via IFTTT
Share:

Tuesday, May 16, 2023

सिनेमा का हाल - क्यों है बेहाल? PVR बंद कर रहा 50 स्क्रीन, क्या ये है OTT का असर?

कोरोना संकट के कारण देश में सिनेमा थिएटर को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा. कोविड के बाद भी उनकी कमाई में उस स्तर की नहीं हुई जिससे हुए नुकसान को खत्म किया जा सके. थिएटरों में पहुंचने वाले दर्शकों की संख्या लगातार कम होती जा रही है. कई लोग इसके लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म के बढ़ते क्रेज को जिम्मेदार बता रहे हैं. हालांकि बॉलीवुड सिनेमा के कंटेंट को लेकर भी सवाल उठते रहे हैं और लोगों का मानना रहा है कि अगर कंटेंट अच्छे बनेंगे तो लोग जरूर थिएटरों में पहुंचेंगे. इस बीच जानकारी यह है कि PVR आने वाले समय में अपने 50 स्क्रीन को बंद करने जा रहा है. 

मार्च तिमाही में कंपनी को 333 करोड़ का घाटा

जानकारी के अनुसार  PVR Inox अगले छह महीने में 50 स्क्रीन बंद करने जा रही है. मार्च तिमाही में कंपनी को 333 करोड़ का घाटा हुआ है. महाराष्ट्र में 80% सिंगल स्क्रीन थिएटर पहले ही बंद हो चुके हैं. थियेटर मालिकों का दावा है कि बॉलीवुड ख़राब कंटेंट बना रहा है. वहीं OTT में दमदार कहानी और एक्टिंग लोगों को देखने को मिल रही है. 

ओटीटी लोगों को आकर्षित कर रहा है

लोगों का मानना है कि ओटीटी प्लैटफॉर्म पर अच्छे कंटेंट बनाए जा रहे हैं. और इस पर महीने में औसत 149-199 रुपये ही खर्च होते हैं. वहीं मल्टीप्लेक्स में इतने में सिर्फ पॉपकॉर्न मिलते हैं.दर्शकों को जो आजादी OTT पर मिलती है वो थिएटरों में नहीं मिल पाती है. निर्माताओं को फ़िल्म बनने से पहले मेहनत करनी चाहिए. एक रिपोर्ट के अनुसार कोविडकाल के बाद 2.4 करोड़ लोगों ने थियेटर जाना बंद कर दिया है.  दर्शकों का कहना है कि ओटीटी पर अच्छे कंटेंट बन रहे हैं. हम थियेटर में सिर्फ़ वैसी फ़िल्में देखने जाते हैं जो बड़ी स्क्रीन पर देखने लायक हो. 

"बॉलीवुड ने इतना बुरा दौर कभी नहीं देखा था"

निर्माता और G7 मल्टीप्लेक्स के दो सिंगल स्क्रीन थियेटरों के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर मनोज देसाई ने एनडीटीवी से बात करते हुए कहा कि बीते 51 सालों से सिनेमा बिज़नेस में हूं. लेकिन बॉलीवुड ने इतना बुरा दौर कभी नहीं देखा था. 

ये भी पढ़ें-



from NDTV India - Latest https://ift.tt/sHqtkvu
via IFTTT
Share:

Dowry Torture Allegations Against 2 Leaders Of Naveen Patnaik's Party

In a major embarrassment to the ruling BJD in Odisha, at least two senior leaders of the party are embroiled in alleged domestic violence and dowry torture cases even as Chief Minister Naveen Patnaik bats for women empowerment in Odisha.

The two are Rajya Sabha MP AU Singhdeo, who is from the erstwhile royal family of Bolangir, and Kendrapara MLA Shashi Bhusan Behera. Both leaders and their families have been accused by their respective daughters-in-law.

Mr Singhdeo's daughter-in-law Adrija Manjari Singh has lodged a complaint with Dehradun police alleging domestic violence and dowry torture against her husband Arkesh Narayan Singh Deo and her in-laws.

Arkesh is a well-known model. He had unsuccessfully contested the Bolangir assembly seat in 2019. Adrija is the granddaughter of former prime minister VP Singh.

The MP's father RN Singh Deo was the last ruler of the princely state of Patna in Odisha before Independence and was the state chief minister from 1967 to 1971.

Adrija is currently residing in Dehradun with her family. As no action was taken in response to her complaint, she met the Uttakhand director general of police and the case has now been transferred to the Dehradun additional superintendent of police, sources said.

In a video message that has gone viral in Odia television news channels, she said, “My husband sought divorce in August of 2022. In September 2022, I filed a complaint at the Rajpur police station in Dehradun against my father-in-law Ananga Udaya Singh Deo, mother-in-law Bijayalaxmi Devi, my brother-in-law Kalikesh Narayan Singh Deo, his wife Meghna Rana and my husband.

"They wanted to remove me from the house and stopped my entry to Odisha. I am the daughter-in-law of that family and have the right to stay there,” Adrija said.

Arkesh has refuted the allegations. “The charges are false. The matter is currently sub-judice in Dehradun Court. I have complete faith in the judiciary. The truth will come to the fore soon,” he said.

Mr Behera's daughter-in-law Ronali (31) too has lodged a complaint against the lawmaker and his family members at Banki police station in Cuttack district accusing them of torturing her mentally and physically for a dowry of Rs 40 lakh.

Ronali is married to Mr Behera's son Satyaprakash since March 2021.

She has in her complaint also accused her husband of being in an illicit relationship with a married woman. The charge has been denied by Mr Behera.

The lawmaker, who had formally requested invitees not to carry gifts for his son's wedding, said “There might be some personal problem between my son and daughter-in-law. But, the allegation of dowry torture is absolutely false.

"People of Odisha know me very well. I have never promoted dowry in my life. While inviting guests to my son's wedding party, I had requested all not to bring any gifts,” he added.

Ronali, who has shifted to her parent's house at Banki in Cuttack district, insisted that Mr Behera had remained silent all along. “I was subjected to mental and physical abuse by my husband as well as parents in-law, sister-in-law and others,” she alleged.

She also alleged that she was being constantly harassed to meet their financial demands.

BJD MP from Kendrapara Anubhav Mohanty too has been accused of alleged domestic violence and is fighting a legal battle against his actor wife Barsha Priyadarshini. Following it has been sidelined in the party, BJD sources said.

Barsha had campaigned for the party's candidates in different elections.

In the past BJD veteran and the state's former law minister Raghunath Mohanty was arrested and imprisoned in connection with a domestic violence case filed by his daughter-in-law Barsa Swony Choudhury in 2013. After being sidelined in BJD, he has now joined BJD.

In another instance in 2021, the Bhopal police had registered a case of dowry harassment against BJD's six-time MP Bhartruhari Mahatab, his wife Maheswata and son Lokranjan on the complaint of the daughter-in-law Sakshi. Bhartuhari Mahtab is the son of Odisha's first chief minister Harekrushna Mahatab.

Chief Minister Naveen Patnaik while celebrating victory of Dipali Das over her victory in the Jharsuguda by-poll last week, had said that girls are the "pride” of Odisha and his government works for the empowerment of women.

The party, however, declined to make any comment when contacted.

(Except for the headline, this story has not been edited by NDTV staff and is published from a syndicated feed.)



from NDTV News-India-news https://ift.tt/c1E9mjn
via IFTTT
Share:

श्रीनगर में होने वाली जी-20 बैठक से पहले सेना ने प्रमुख राजमार्गों की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की 

सेना और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने मंगलवार को जी-20 बैठक से पहले रणनीतिक रूप से अहम 270 किलोमीटर लंबे जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुरक्षा की समीक्षा की. तीसरी जी-20 टूरिज्म वर्किंग ग्रुप की बैठक 22 से 24 मई तक श्रीनगर में होने वाली है. 

सेना की जम्‍मू स्थित व्‍हाइट नाइट कोर ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा, "रामबन में भारतीय सेना और सुरक्षा एजेंसियों द्वारा समन्वित तरीके से सुरक्षा परिदृश्‍य के लिए प्रतिक्रिया को बेहतर करने के लिए टेबल टॉप अभ्‍यास किया गया."

जी-20 सुरक्षा से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने एनडीटीवी को बताया, "पूरा केंद्र शासित प्रदेश उच्‍च स्‍तरीय अलर्ट पर है. विशेष कर श्रीनगर और गुलमर्ग के आसपास सुरक्षा को बढ़ाया गया है, क्योंकि आने वाले प्रतिनिधि इन स्‍थानों की यात्रा करेंगे." 

यह सुनिश्चित करने के लिए कि पाकिस्तान द्वारा कोई स्लीपिंग मॉड्यूल सक्रिय तो नहीं किया गया है,  एनआईए ने घाटी में विशेष रूप से दक्षिण कश्मीर में तलाशी अभियान तेज किया है.

एक एनआईए अधिकारी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में आतंक, हिंसा और विध्वंस फैलाकर शांति और सांप्रदायिक सद्भाव को बाधित करने के सक्रिय आतंकवादी संगठन और उनकी शाखाओं/सहयोगियों के प्रयासों के खिलाफ शिकंजा कसने की कोशिश की जा रही है. 

15 दिन में 70 तलाशी 
उनके अनुसार, पाकिस्तान अपने मंसूबों में कामयाब ना हो, इसके लिए एनआईए लगातार छापेमारी कर रही है. महीने के पहले पखवाड़े में 70 तलाशी ली जा चुकी है. उन्होंने कहा कि ओवर ग्राउंड वर्कर्स (ओजीडब्ल्यू) के खिलाफ तलाशी के बाद कानूनी कार्रवाई की जा रही है, जो कोरियर या बिचौलिये के रूप में काम कर रहे थे.  

पाकिस्‍तान फैला रहा है आतंक 
NIA की जांच में ये भी सामने आया है कि कुछ मैग्नेटिक बम की सप्लाई के काम से जुड़े थे. वैसे जम्मू-कश्मीर में सक्रिय सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार इस बात के ढेर सारे सबूत हैं कि पाकिस्तान पिछले कुछ हफ्तों से सीमा पार से आतंक फैला रहा है. एक सूत्र ने खुलासा किया, "पाकिस्तान ने लगभग 30 विदेशी आतंकवादियों को भी सक्रिय किया है, जो एक साल से अधिक समय से घाटी में छिपे हुए हैं."

युवाओं को भड़काने की कोशिश 
उनके अनुसार इंटरसेप्टेड चैट से यह भी संकेत मिलता है कि पाकिस्तान घाटी में युवाओं को भड़काने के लिए एन्क्रिप्टेड संदेशों का उपयोग कर रहा है. दिलचस्प बात यह है कि केंद्र ने इस महीने की शुरुआत में दर्जन से अधिक मोबाइल मैसेंजर ऐप पर प्रतिबंध लगा दिया था, जिनका इस्तेमाल पाक संचालकों द्वारा ओजीडब्ल्यू को संदेश भेजने के लिए किया जाता था. 

20 देशों के प्रतिनिधि ले सकते हैं भाग 
श्रीनगर में जी20 शिखर सम्मेलन जम्मू-कश्मीर का पहला महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम होगा, जो जम्मू-कश्मीर में पर्यटन को बढ़ावा देने का एक बड़ा अवसर प्रदान करता है. अमेरिका, कनाडा, चीन, भारत और जापान सहित 20 देशों के प्रतिनिधियों के शिखर सम्मेलन में भाग लेने की संभावना है. 

ये भी पढ़ें :

* श्रीनगर: लश्कर-ए-तैयबा के नार्को मॉड्यूल का भंडाफोड़, 8 किलो हेरोइन के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार
* जम्‍मू कश्‍मीर : NIA ने नए आतंकी संगठनों और उनके मददगारों पर कसा शिकंजा, 16 ठिकानों पर की छापेमारी
* कश्मीर में जी20 बैठक के मद्देनजर सुरक्षा के लिए मरीन, NSG कमांडो किए जाएंगे तैनात



from NDTV India - Latest https://ift.tt/GanLDhM
via IFTTT
Share:

BJP नेताओं के करीबी बताकर करते थे ठगी, पार्टी के कई नेताओं को लगाया चूना, पुलिस ने दो को दबोचा

दिल्ली पुलिस ने दो ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया है जो खुद को बीजेपी नेता और बीजेपी अध्यक्ष समेत कई बड़े नेताओं का करीबी बताकर ठगी को अंजाम देते थे. मध्य दिल्ली के डीसीपी संजय सेन के मुताबिक बीते 9 मई को बीजेपी मुख्यालय की तरफ से शिकायत मिली थी कि कुछ लोग खुद को बीजेपी नेता और केंद्र सरकार के मंत्रियों का करीबी बताकर लोगों के साथ ठगी कर रहे हैं और बीजेपी की छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं. इसके बाद साइबर सेल पुलिस थाने में केस दर्ज कर जांच शुरू की गई. 

पुलिस ने बताया कि आरोपियों के मोबाइल नंबर की जांच से पता चला कि एक शख्स का नाम प्रवीण सिंह है, जो दिल्ली के घडोली इलाके में रहता है. पुलिस ने उस नंबर पर कांट्रेक्टर बनकर फोन किया और उसे मयूर विहार बुलाया. आरोपी जैसे ही मयूर विहार पहुंचा उसे पकड़ लिया गया. 

आरोपी प्रवीण ने पूछताछ में बताया कि उसने इंटरनेट के जरिए पार्टी नेताओं के बारे में जानकारी हासिल की. इसके बाद वो उत्तर-पूर्व में पार्टी के कई नेताओं के संपर्क में आ गया. उसने उन्हें बताया कि वो पार्टी के केंद्रीय ऑफिस में काम करता है. प्रवीण ने उन नेताओं को बड़ी जिम्मेदारी देने की बात कही और पार्टी फंड के नाम पर पैसा लेकर उनके साथ ठगी की.

नेताओं, सरकारी अफसरों, ठेकेदारों से ठगी 
पुलिस के मुताबिक, वो उन्हीं नेताओं से होटल बुक कराता, एयर टिकट बुक कराता और उन्हीं के पैसे से दूसरे खर्च करता. साथ ही आरोपी कई बड़े नेताओं के साथ अपनी फोटो भी दिखाता था. इस तरह उसने नेताओं, सरकारी अफसरों और ठेकेदारों से लाखों रुपए ठग लिए. वो इस पैसे को सट्टे और लैविश लाइफ जीने के लिए खर्च कर रहा था. 

खुद को BJP अध्‍यक्ष का OSD बताता था आरोपी 
इसी मामले में एक और आरोपी पीयूष कुमार श्रीवास्तव को भी लखनऊ से गिरफ्तार किया गया है, जो खुद को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का ओएसडी बताता था. वो एक एनजीओ भी चला रहा था, जिसका नाम भारतीय इनक्लूसिव डेवलपमेंट फाउंडेशन था. 

गेल के अधिकारी से ठगे 40 लाख रुपये 
आरोपी पीयूष कुमार श्रीवास्‍तव अलग-अलग विभागों में सरकारी अधिकारियों को अपना ओएसडी लिखा विजिटिंग कार्ड भेजता था और उनसे पैसे ऐंठता था. इस तरह उसने गेल के अधिकारी से 40 लाख रुपए से ज्यादा ले लिए. इनमें से प्रवीण 12वीं पास है, जबकि पीयूष ने एमबीए किया है. 

ये भी पढ़ें :

* गाजियाबाद में छापे जा रहे थे नकली नोट, दिल्ली पुलिस ने यूनिट का भंडाफोड़, 6.72 लाख की फर्जी करेंसी बरामद
* क्रिकेटर नीतीश राणा की पत्नी को परेशान करने के आरोपी शख्स को दिल्‍ली पुलिस ने किया गिरफ्तार
* ऐसे झड़प में बदल गया 'बिना इजाजत बेड' लगाने को लेकर दिल्‍ली पुलिस और पहलवानों के बीच शुरू हुआ विवाद



from NDTV India - Latest https://ift.tt/wE41OM6
via IFTTT
Share:

UP Girl's Leg Amputated After Nursing Home Allegedly Misapplied Plaster

A private nursing home operator here was booked after allegations that a girl's leg has to be amputated due to wrong plastering, official said here. The FIR was registered after Deputy Chief Minister and Health Minister Brajesh Pathak took cognisance of the matter.

Chief Medical Officer Dr Satish Kumar Singh told PTI that eight-year-old Rimmi Gupta, a resident of Daulatpur in Motipur tehsil, suffered an injury in her right leg three-four months ago and was taken to Rampur Polyclinic and Healthcare Center in Khairighat area.

There were no doctors at the hospital at that time, he said.

Rakesh Yadav, the director of the centre, allegedly plastered Rimmi's leg wrongly, which caused an infection that spread through her leg and it had to be amputated, the CMO said.

He said the matter was investigated after her relatives complained to the district magistrate in February.

"The investigation team raided the nursing home several times but no doctor was found there. On March 7 this year, the license of the nursing home was cancelled and it was sealed," he said.

A case was registered on Monday against Rakesh Yadav, the hospital operator who tied the plaster, after the Deputy CM intervened.

"In the case of amputation of the girl's leg due to wrong plaster being applied on it at the Rampur Polyclinic and Healthcare Center, Rampur Chauraha, Bahraich, the department has already cancelled the registration of the said hospital and sealed it. As per the order given by me today, legal action is being taken by the CMO, Bahraich by registering an FIR against the guilty," Pathak said in a tweet in Hindi on Monday.

(Except for the headline, this story has not been edited by NDTV staff and is published from a syndicated feed.)



from NDTV News-India-news https://ift.tt/BGFnpu4
via IFTTT
Share:

Monday, May 15, 2023

अमित शाह ने मणिपुर में जारी हिंसा को लेकर कड़ी कार्रवाई का दिया आदेश : सूत्र

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को मणिपुर में हिंसा में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया और स्थायी शांति सुनिश्चित करने में राज्य को केंद्र की ओर से पूर्ण समर्थन दिये जाने का आश्वासन दिया. शाह ने मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह, मेइती और कुकी समुदायों के प्रतिनिधियों और अन्य हितधारकों के साथ कई बैठकें करके राज्य में शांति बहाल करने के लिए पिछले दो दिन में उठाए गए कदमों की समीक्षा की, जिसके बाद ये निर्देश जारी किये.

बयान के अनुसार, उन्होंने सभी गुटों से चर्चा करने और शांति का संदेश देने का भी आग्रह किया और न्याय का आश्वासन दिया. शाह ने हिंसा में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया और स्थायी शांति सुनिश्चित करने के लिए केंद्र सरकार की ओर से पूर्ण समर्थन और मदद का आश्वासन दिया. बयान के अनुसार, गृह मंत्री ने आश्वासन दिया कि सरकार राज्य में विभिन्न समुदायों की सुरक्षा के लिए सभी कदम उठाएगी.

बयान में कहा गया है कि उन्होंने राहत और पुनर्वास की प्रक्रिया में तेजी लाने पर जोर दिया, ताकि लोगों की पीड़ा को कम किया जा सके. बैठकों के दौरान, गृह मंत्री ने मणिपुर में शांति बहाल करने के लिए किए गए उपायों की समीक्षा की, जहां दो जातीय समुदायों के बीच हिंसक झड़पें हुई हैं. बैठक में मौजूद लोगों में मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के अलावा मणिपुर के चार कैबिनेट मंत्री और राज्य से एक राज्यसभा सदस्य शामिल हैं.

मणिपुर के मेइती और कुकी समुदायों के प्रतिनिधियों और मिजोरम के नागरिक समाज संगठनों के एक समूह ने भी शाह के साथ अलग-अलग बैठकें कीं. गौरतलब है कि अनुसूचित जनजाति (एसटी) का दर्जा देने की मेइती समुदाय की मांग के विरोध में तीन मई को 10 पहाड़ी जिलों में 'आदिवासी एकजुटता मार्च' आयोजित किए जाने के बाद पूर्वोत्तर राज्य में हिंसक झड़पें हुईं थीं. अधिकारियों ने कहा कि कम से कम 73 लोग मारे गए, 231 घायल हुए हैं और धार्मिक स्थलों सहित 1,700 घरों को जला दिया गया, जिसने राज्य को हिलाकर रख दिया.
 

ये भी पढ़ें-

 



from NDTV India - Latest https://ift.tt/9w3lGiB
via IFTTT
Share:

पश्चिम बंगाल के शिक्षा विभाग के मुख्यालय में कॉर्निस गिरा, 3 लोग घायल

कोलकाता के पास सॉल्ट लेक इलाके में पश्चिम बंगाल के शिक्षा विभाग के मुख्यालय विकास भवन में सोमवार को कॉर्निस का एक हिस्सा गिर जाने से तीन लोग घायल हो गये. पुलिस ने यह जानकारी दी. बिधाननगर पुलिस आयुक्त कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि इस 10 मंजिला भवन से बाहर आ रहा एक व्यक्ति और मुख्य द्वार के पास खड़े दो सुरक्षाकर्मी कॉर्निस की चपेट में आने से घायल हो गये.

उन्होंने बताया कि तीनों को पास के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बतायी जा रही है. पुलिस के अनुसार, परिसर में खड़ी एक वरिष्ठ अग्निशमन अधिकारी की कार भी काफी क्षतिग्रस्त हो गयी.

शिक्षा विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि लोक निर्माण विभाग को इस भवन का अतिशीघ्र निरीक्षण करने और इस घटना के पीछे की वजह का पता लगाने को कहा गया है.

अधिकारी ने कहा, ‘‘ इस भवन का नियमित रूप से रखरखाव किया जा रहा है. हमें इस घटना की वजह का पता लगाना है. जांच चल रही है.''

ये भी पढ़ें:-

हरियाणा : नूंह में साइबर ठगों के गिरोह का पर्दाफाश, 28 हजार लोगों से ठगे थे 100 करोड़ से ज्यादा

केरल में NCB और भारतीय नौसेना का बड़ा एक्शन, 12 हजार करोड़ की 2500 किलो ड्रग्स पकड़ी



from NDTV India - Latest https://ift.tt/1td4uFA
via IFTTT
Share:

Madhya Pradesh Man Kills Son From 1st Marriage After Fight With 2nd Wife

A 26-year-old man allegedly strangled his seven-year-old son to death following a dispute with his second wife in Indore, Madhya Pradesh on Monday, police said.

The boy was the son of the first wife of the accused who had died six years ago, an officer said.

After committing the crime in Tejaji Nagar area, he fled on a motorcycle, Additional Commissioner of Police (ACP) Ashish Patel said.

"His second wife was adamant that she would not keep the son born to his first wife with her. She was not willing to return to his house from her maternal home in Rajgarh due to this dispute," Patel said.

A hunt is on to arrest the man, the ACP said.

(Except for the headline, this story has not been edited by NDTV staff and is published from a syndicated feed.)



from NDTV News-India-news https://ift.tt/rQH3BPj
via IFTTT
Share:

जलवायु परिवर्तन के कारण विस्थापित लोगों की संख्या में रिकॉर्ड इजाफा, पढ़ें ये रिपोर्ट

क्लाइमेट से जुड़े आपदाओं की संख्या दुनियाभर में बढ़ रही है. आपदाओं की वजह से आंतरिक विस्थापन झेल रहे लोगों की संख्या भी बढ़ती जा  रही है. अंतराष्ट्रीय संस्था इंटरनल डिस्प्लेसमेंट मॉनिटरिंग सेंटर ने अपनी ताज़ा ग्लोबल रिपोर्ट में कहा है कि 2022 के अंत तक प्राकृतिक आपदा की वजह से दुनिया में कुल 3.26 करोड़ लोग आंतरिक रूप से विस्थापित हुए. इनमे करीब २5 लाख भारत में थे.

चक्रवाती तूफान मोका (Cyclone Mocha)जब म्यांमार के तटीय इलाकों से टकराया. हवा की रफ़्तार 209 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा थी. इसके असर से सैकड़ों घर तबाह हो गए. बिजली और मोबाइल टावर्स उखड़ गए. सबसे ज्यादा प्रभावित Sittwe Township में 20000 लोगों ने तटीय इलाकों में अपने घरों को छोड़कर मठों, पगोडा/ शिवालयों और स्कूलों में शरण लेनी पड़ी.  बांग्लादेश में ऐहतियातन 12-लाख से ज्यादा लोगों को सुरक्षित जगहों पर ले जाया गया था.

आपदाओं का कहर दुनिया में बढ़ता जा रहा है. इसके साथ ही लोगों का आंतरिक विस्थापन भी. जेनेवा स्थित संस्था इंटरनल डिस्प्लेसमेंट मॉनिटरिंग सेंटर यानी IDMC ने अपनी ग्लोबल रिपोर्ट में दावा किया है कि 2022 के अंत तक करीब 7.11 करोड़ लोग आंतरिक तौर पर विस्थापित हुए. इनमे पिछले एक दशक में सबसे ज्यादा 3.26 करोड़ लोग आपदाओं की वजह से विस्थापित हुए. बाढ़ की वजह से सबसे ज्यादा लोग विस्थापित हुए.  

भारत में आंतरिक विस्थापन का संकट झेल रहे लोगों की संख्या 25 लाख 7 हज़ार थी. दुनिया में सबसे ज्यादा आतंरिक विस्थापन का संकट झेल रहे देशों की लिस्ट में भारत चौथे नंबर पर रहा. भारतीय मौसम विभाग की वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉक्टर सोम सेन रॉय कहती हैं- 'प्राकृतिक आपदाओं के साथ साथ आंतरिक विस्थापन की वजह तापमान और बारिश के पैटर्न में बदलाव भी होता जो स्थानीय लोगों की जीविका पर असर डालता है.'

डॉक्टर सोम सेन रॉय ने NDTV से कहा, 'क्लाइमेट चेंज की वजह से समुद्र का जलस्तर बढ़ रहा है. निचले इलाकों से लोग शिफ्ट हो रहे हैं. जहां आपदाएं बढ़ रही हैं, वहां से लोग शिफ्ट हो रहे हैं. जिन इलाकों में बारिश कम हो रही है या बढ़ रही है, वहां से भी लोगों का विस्थापन बढ़ा है. ज़ाहिर है, जलवायु परिवर्तन और प्राकृतिक आपदाओं से निपटने की चुनौती बड़ी हो रही है.

ये भी पढ़ें:-

जलवायु परिवर्तन का कृषि पर क्या पड़ रहा असर? पढ़ें NDTV की ग्राउंड रिपोर्ट

कार्बन क्रेडिट व्यापार योजना का खाका बनाएंगे बिजली, पर्यावरण मंत्रालय

कोरोना के बाद अब जलवायु परिवर्तन होगा महामारी की वजह! जानिए वैज्ञानिकों को क्यों है ऐसी आशंका

राजस्थान की पहचान सांगरी संकट में, पेड़ों में कीड़े लग रहे



from NDTV India - Latest https://ift.tt/8K1dM6y
via IFTTT
Share:

40 Children Injured As School Bus Collides With Another In Punjab

Forty children were injured in a head-on collision between a school bus and a Punjab Roadways bus in Jagraon, about 50 km from Ludhiana on Monday, police said.

Ten passengers travelling in the roadways bus were also injured, they said.

All the injured were taken to hospitals in Ludhiana. The condition of the three children is stated to be serious.

Ludhiana Rural Police District Superintendent of Police (SP) Satinder Singh Virk said, "The school bus was going to drop students back at their homes when the incident occurred".

Investigations are still going on to ascertain the cause of the accident, he added.

(Except for the headline, this story has not been edited by NDTV staff and is published from a syndicated feed.)



from NDTV News-India-news https://ift.tt/tmPknqj
via IFTTT
Share:

Sunday, May 14, 2023

वॉलमार्ट के सीईओ के साथ बैठक उपयोगी रही, कई मुद्दों पर हुई गहन चर्चा: PM मोदी

नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि वॉलमार्ट के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) डग मैकमिलन के साथ हाल में हुई उनकी बैठक उपयोगी रही और इस दौरान उनके बीच कई विषयों पर गहन चर्चा हुई. PM मोदी ने कहा कि वह भारत को निवेश के लिए आकर्षक गंतव्य के रूप में उभरते देखकर खुश हैं. मोदी और मैकमिलन के बीच पिछले सप्ताह मुलाकात हुई थी.

मोदी ने वॉलमार्ट के एक ट्वीट को रि-ट्वीट करते हुए लिखा, “वॉलमार्ट के सीईओ डग मैकमिलन के साथ बैठक उपयोगी रही. हमने विभिन्न विषयों पर गहन चर्चा की. इस बात से प्रसन्न हूं कि भारत निवेश के एक आकर्षक गंतव्य के रूप में उभर रहा है.''

वॉलमार्ट इंक ने 11 मई को ट्वीट किया था, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अच्छी बातचीत के लिए आपका धन्यवाद. भारत को खिलौनों, समुद्री भोजन एवं अन्य वस्तुओं के क्षेत्र में प्रमुख वैश्विक निर्यातक बनाने के लिए हम भारत से 2027 तक प्रति वर्ष 10 अरब डॉलर का निर्यात करने की दिशा में काम कर रहे हैं. हम रसद, कौशल विकास और आपूर्ति श्रृंखला को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.”

ये भी पढ़ें:-

"...तो हम विश्व कप खेलने भारत नहीं आएंगे", पीसीबी चीफ नजम सेठी ने दी वॉर्निंग
VIDEO: "मानो किसी पेंटर ने एकदम से खूबसूरत तस्वीर बना दी", सूर्यकुमार के इस छक्के से मास्टर ब्लास्टर भी हुए हैरान



from NDTV India - Latest https://ift.tt/JQczUyT
via IFTTT
Share:

Manipur Chief Minister Briefs Amit Shah On Violence, Tribal MLAs' Demand

Ten days after violence broke out in Manipur, Chief Minister N Biren Singh came to Delhi and met with Home Minister Amit Shah to brief him about the situation in the state, where ethnic violence broke out between the Meiteis and Kuki tribals.

BJP chief JP Nadda also attended the meeting at Mr Shah's home.

"The Chief Minister briefed the Home Minister about the ground situation in Manipur," Manipur Health Minister Dr Sapam Ranjan Singh told NDTV.

He said the Chief Minister was accompanied by four of his cabinet ministers and Manipur BJP chief Sarada Devi.

"The Chief Minister is going back to Imphal tonight and will be addressing a press conference at 9 am in Imphal," the Health Minister said.

Sources said Mr Singh briefed Mr Shah about the tribal MLAs' demand for a "separate administration".

"The situation is slowly limping back to normal, but this issue may deepen the divide between the Meiteis and the Kukis, and can trigger more clashes between the two communities," a Home Ministry officer said, asking not to be named.

The officer said the Chief Minister has been asked to handle the matter carefully and take adequate precautions so that fresh clashes don't break out.

The 10 MLAs, seven of them belonging to the BJP and two from the Kuki People's Alliance, which is an ally of the BJP, issued a statement on Friday demanding a "separate administration" for Kukis.

Violent clashes broke out in Manipur after a "tribal solidarity march" was held in the 10 hill districts on May 3 in protest against Meiteis' demand for Scheduled Tribes (ST) status.

The clashes were preceded by tension over the eviction of Kuki villagers from reserve forest land, which led to a series of smaller agitations.

Meiteis account for 53 per cent of Manipur's population and live mostly in and around Imphal valley. Tribals - Nagas, Kukis and others - constitute another 40 per cent of the population and live in the hill districts.

The Chief Minister on Monday said 60 people have been killed in the violence.

The Meitei community of Manipur gathered in large numbers at Delhi's Jantar Mantar on Sunday to demand the implementation of the National Register of Citizens (NRC), an exercise to identify illegal immigrants and deport them.

The protesters said Meiteis who have been living in Kuki-majority hills have left their homes and they are unable to return, allegedly due to threats from Kuki insurgents who are hiding in the hills.

The NRC was last done in Assam, where many people alleged they have been misidentified as foreigners. They had to go to the foreigners' tribunals and the courts for relief.

"The entry of illegal migrants needs to be identified which is the need of the hour. This will help to safeguard all the indigenous communities in Manipur. The illegal immigrants with the support of their armed insurgent wings have raised atrocities to the indigenous community systematically since 1993 and this should be stopped at any cost," World Meitei Council chairman Heigrujam Nabashyam, who is one of the organisers of the protest, said in a statement.

"Meiteis have been demanding constitutional protection for their survival for the past 11 years. Only constitutional protection to Meiteis will allow them to survive against the rapid changing demography caused by the influx of illegal immigrants from neighbouring Myanmar," it said in the statement.

The Kukis have objected to the Meiteis' demand for inclusion under ST category citing the numerically larger and economically stronger Meiteis will grab all government benefits and take their lands.

Currently, the Meiteis - Hindus who are mostly settled in and around the state capital Imphal valley - can't buy land in the tribal-majority hills, while the tribals can buy land in the valley.



from NDTV News-India-news https://ift.tt/VUrpQuS
via IFTTT
Share:

"कर्नाटक की तरह ...": 2024 में बीजेपी से मुकाबला करने के लिए महाराष्ट्र के विपक्षी दलों का प्लान

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख जयंत पाटिल ने रविवार को कहा कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में भाजपा की करारी हार महाराष्ट्र में महाविकास आघाड़ी (MVA) के लिए उत्साहवर्धक हैं. एमवीए छोटे दलों को साथ लेगा और केंद्र में सत्तारूढ़ दल को 2024 के लोकसभा चुनाव में संयुक्त रूप से चुनौती देगा.

एनसीपी प्रमुख शरद पवार के मुंबई में स्थित आवास ‘सिल्वर ओक' पर एमवीए की बैठक में शामिल होने के बाद पाटिल ने संवाददाताओं से कहा कि गठबंधन (एमवीए) लोकसभा चुनाव और अगले साल के उत्तरार्ध में होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले सीट बंटवारे का एक ‘फार्मूला' तैयार करेगा.

एमवीए में शिवसेना (यूबीटी), कांग्रेस और एनसीपी शामिल हैं. शिवसेना (यूबीटी) के उद्धव ठाकरे और प्रदेश कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले सहित एमवीए के अन्य नेता बैठक में शामिल हुए.

जयंत पाटिल ने कहा, ‘‘कर्नाटक की तरह, मैं आश्वस्त हूं कि एमवीए महाराष्ट्र में भी लोगों का विश्वास जीतेगा और कहीं अधिक मजबूती के साथ काम करेगा.'' उन्होंने कहा कि एमवीए नेताओं ने अन्य छोटे दलों के साथ बातचीत करने का फैसला किया है और वे 2024 में मौजूदा शासन को एक कड़ी टक्कर देने की उम्मीद कर रहे हैं.

पाटिल ने कहा, ‘‘एमवीए के तीनों घटक दल बैठक करेंगे और लोकसभा तथा महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों से पहले सीट बंटवारे का एक फार्मूला तैयार करेंगे. हम क्रमिक रूप से और धीरे-धीरे शुरुआत कर रहे हैं.''

उन्होंने कहा कि एमवीए की ‘वज्रमूठ' नाम से होने वाली जनसभाएं फिलहाल स्थगित कर दी गई हैं, लेकिन तापमान में कमी आने के बाद ये फिर से आयोजित की जाएंगी. पाटिल ने कहा कि ये जनसभाएं जून में की जा सकती हैं और यदि बारिश का मौसम पहले शुरू हो गया तो हम इसे बंद आयोजन स्थलों के अंदर करेंगे.

उल्लेखनीय है कि कर्नाटक चुनाव के नतीजे शनिवार को घोषित किए गए. राज्य की 224 सदस्यीय विधानसभा में, कांग्रेस ने 135, भाजपा ने 66 और जेडी(एस) ने 19 सीटों पर जीत दर्ज की.



from NDTV India - Latest https://ift.tt/eOn1QAM
via IFTTT
Share:

Bhupesh Baghel On Why He "Didn't Have Courage" To Ban Liquor

Chhattisgarh Chief Minister Bhupesh Baghel on Sunday said he didn't have the courage to ban alcohol in the state when he witnessed deaths due to consumption of spurious liquor and other harmful substances after outlets were shut during the coronavirus-induced lockdown.

He stressed the need for running campaigns against not just liquor but all kinds of addiction. Baghel was speaking at the launch of 'Nashamukt Chhattisgarh Abhiyaan' (addiction free Chhattisgarh campaign) at Prajapita Brahmakumari Ishwariya Vishwavidyalaya centre Shanti Sarovar in Raipur.

He also hailed the spiritual and meditation centre's 'Nasha Mukt Bharat Abhiyan', calling it a commendable initiative towards building society and appealed to people to ensure their participation in making Chhattisgarh addiction-free.

"Addiction usually starts from childhood or young age. Initially they start from 'sutta' (smoking) as a hobby and it gradually becomes a habit. As stress increases they start smoking more cigarettes. If stress is more in the evening, drinking of liquor starts. Finally they land in the hospital. Addiction is not good in any form. It causes only harm. It is very harmful for all of us physically and mentally. It affects the person, the family and the society as a whole," he said.

Being the chief minister, Baghel said he can order prohibition in the entire state "right now" even as he wondered if it will solve the problem of addiction.

The CM said he learnt about the problems that cropped up when liquor shops were closed during the country-wide lockdown to contain the spread of COVID-19.

"All the shops were closed, transportation was closed, families were staying behind the doors, but complaints of domestic violence started surfacing. Despite the lockdown in force for a long time, it was seen that people managed to arrange stuff for addiction," he said.

When people did not get anything, they even consumed sanitizer and many lost their lives due to it, said the Congress leader.

"I did not have courage then to order a liquor ban after witnessing people dying due to consumption of spurious alcohol and other substances during the lockdown. I don't want to implement anything that will cost lives," he added.

Organisations that deal with de-addiction can be helpful for persons dependent on various forms of intoxication, he said. "We have to end this social evil together with the support of people," he said.

When it comes to banning intoxicating substances, women immediately favour it as if only men consume them, he said.

"Before the 2018 assembly elections, there was pressure from women to ban liquor. We had then announced to ban liquor (as a poll promise). Liquor ban means we have to move ahead towards an addiction free society. Even during the 'Bhent Mulaqat' programme (CM's public interaction drive), some people said that alcohol should be banned," he said.

The CM said they have constituted a committee headed by their party MLA Satyanarayan Sharma to study the issue and it has visited other states where prohibition is in force.

"When women are asked about banning alcohol, they raise both hands in its favour. When I ask whether 'gudaku' (paste made of tobacco and molasses) should be banned or not, they don't raise their hands as women use it more than men. The campaign should be against every kind of addiction, not only against liquor," he said.

Baghel said people should be addicted to serving humanity and devotion towards God.

(Except for the headline, this story has not been edited by NDTV staff and is published from a syndicated feed.)



from NDTV News-India-news https://ift.tt/hgqroI1
via IFTTT
Share:

ओडिशा : पाकिस्तानी गुर्गों के साथ सिम कार्ड ओटीपी साझा करने के आरोपी तीन गिरफ्तार

ओडिशा पुलिस के विशेष कार्य बल (STF) ने फर्जी नामों से सिम कार्ड खरीदने और पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों के साथ अपने 'ओटीपी' साझा करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. एसटीएफ के महानिरीक्षक (IG) जेएन पंकज ने रविवार को बताया कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों ने भारत विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने के उद्देश्य से सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट बनाने के लिए वन टाइम पासवर्ड (OTP) का इस्तेमाल किया था.

आरोपी पाकिस्तान के साथ-साथ भारत में सक्रिय कुछ पाकिस्तानी खुफिया एजेंट (पीआईओ) तथा आईएसआई एजेंटों सहित विभिन्न ग्राहकों को ओटीपी (सिम का उपयोग करके लिंक/ जनरेट) बेच रहे थे.

आईजी पंकज ने संवाददाताओं से कहा कि ओटीपी साझा करने के बदले में आरोपियों को भारत में स्थित पाकिस्तानी एजेंटों से रुपयों का भुगतान किया जाता था. यह आरोपी कथित तौर पर एक महिला पीआईओ एजेंट के संपर्क में थे, जिसे पिछले साल राजस्थान में गिरफ्तार किया गया था.

ओटीपी का इस्तेमाल व्हाट्सऐप, फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया मंच पर विभिन्न अकाउंट बनाने और ई-मेल अकाउंट खोलने के लिए भी किया जाता था.

एसटीएफ के महानिरीक्षक ने बताया कि इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल भारत विरोधी गतिविधियों जैसे जासूसी, आतंकवादियों के साथ संपर्क, कट्टरपंथ, भारत विरोधी प्रचार, सोशल मीडिया पर भारत विरोधी भावनाओं को हवा देने, 'हनी-ट्रैपिंग' और अन्य असामाजिक गतिविधियों में किया जाता था.

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान नयागढ़ जिले के बड़ापांडुसर के पठानिसमंत लेंका (35), नयागढ़ जिले के दासपल्ला इलाके के आईटीआई शिक्षक सरोज कुमार नायक (26) और जाजपुर जिले के सुजानपुर इलाके की सौम्या पटनायक (19) के रूप में की गई है.

एसटीएफ के जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार को छापेमारी के दौरान आरोपियों को पकड़ लिया. आईजी पंकज ने कहा कि आरोपियों के पास से 19 मोबाइल फोन, पहले से सक्रिय सिम कार्ड, एटीएम कार्ड और एक लैपटॉप जब्त किया गया है.

भुवनेश्वर की उप मंडल न्यायिक मजिस्ट्रेट (एसडीजेएम) अदालत ने शनिवार को आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया.



from NDTV India - Latest https://ift.tt/k1OU7jo
via IFTTT
Share:

Recent Posts

Blog Archive