अदाणी ग्रुप (Adani Group)की ज्यादातर कंपनियों के शेयर (Adani Share) बुधवार को बढ़त के साथ बंद हुए. इस दौरान ग्रुप की प्रमुख कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) के शेयर में लगभग 5 प्रतिशत से ज्यादा का उछाल आया. इससे पहले अमेरिकी निवेश कंपनी जीक्यूजी पार्टनर्स (GQG Partners) और कुछ दूसरे निवेशकों ने अदाणी ग्रुप की कंपनियों में अतिरिक्त हिस्सेदारी करीब एक अरब डॉलर में खरीदी. इसके बाद ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में तेजी आई. अमेरिका की शॉर्ट सेलर फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च के आरोपों के बाद अदाणी ग्रुप ने मार्केट में विश्वास बहाल करना जारी रखा है.
अदाणी ग्रीन एनर्जी के शेयर बढ़त के साथ हुआ बंद
अदाणी एंटरप्राइजेज का शेयर बीएसई में 5.34 प्रतिशत बढ़त के बाद बंद हुआ. अदाणी ट्रांसमिशन (Adani Transmission) का शेयर 5.93 प्रतिशत, अदाणी पोर्ट्स का शेयर 5.12 प्रतिशत, अदाणी टोटल गैस का शेयर 2.26 प्रतिशत, अदाणी विल्मर का शेयर 1.83 प्रतिशत, एसीसी का शेयर 1.31 प्रतिशत, अदाणी पावर का शेयर 0.59 प्रतिशत और अम्बुजा सीमेंट्स का शेयर 0.07 प्रतिशत बढ़त के साथ बंद हुआ.
अदाणी ग्रीन एनर्जी के शेयर गिरे
हालांकि, अदाणी ग्रीन एनर्जी के शेयर 0.16 प्रतिशत और एनडीटीवी का शेयर 0.32 प्रतिशत गिरकर बंद हुए. सूत्रों ने बताया कि निवेशकों ने अदाणी ग्रुप की प्रमुख अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड से सिंगल ब्लॉक कारोबार में 1.8 करोड़ शेयर खरीदे.
अदाणी एंटरप्राइजेज में 2300 रुपये पर ब्लॉक ट्रेड
सूत्रों ने कहा कि अदाणी एंटरप्राइजेज में ब्लॉक ट्रेड 2300 रुपये पर किया गया. ये मंगलवार को बीएसई पर इसके बंद भाव 2,281.75 रुपये से ज्यादा है. अदाणी ग्रीन के लिए ट्रेडों की कीमत 920 रुपये से 924.75 रुपये थी, जो मंगलवार को बंद भाव 959.90 रुपये से कम थी.
from NDTV India - Latest https://ift.tt/RiXVTnM
via IFTTT