Google news, BBC News, NavBharat Times, Economic Times, IBN Khabar, AAJ Tak News, Zee News, ABP News, Jagran, Nai Dunia, Amar Ujala, Business Standard, Patrika, Webdunia, Punjab Kesari, Khas Khabar, Hindustan, One India, Jansatta, Ranchi Express, Raj Express, India News, Mahanagar Times, Nava Bharat, Deshdoot, Bhopal Samachar, Bharat Khabar, Daily News Activist, Daily News, Jansandesh Times, Dastak News, Janadesh, Times, Dekho Bhopal, Apka Akhbar, Fast News, Appkikhabar, Rajasthan Patrika

HELLO ALL FOLLOW US FOR LATEST NEWS

IF U WANT LATEST NEWS PLEASE FILL OUR CONTACT FORM LINK BOTTON OF THE BLOGGER

TODAY'S BREAKING NEWS SEE BELOW

IF U WANT LATEST NEWS PLEASE FILL OUR CONTACT FORM LINK BOTTON OF THE BLOGGER

DAILY TOP 100 NEWS

IF U WANT LATEST NEWS PLEASE FILL OUR CONTACT FORM LINK BOTTON OF THE BLOGGER

SHARE WITH YOUR SOCIAL NETWORK

IF U WANT LATEST NEWS PLEASE FILL OUR CONTACT FORM LINK BOTTON OF THE BLOGGER

THANKS FOR VISITING HERE

IF U WANT LATEST NEWS PLEASE FILL OUR CONTACT FORM LINK BOTTON OF THE BLOGGER

Tuesday, February 28, 2023

How AAP Will Divide Up Manish Sisodia's 18 Portfolios

The 18 portfolios of the Delhi government handled by Manish Sisodia will be divided among two ministers of the Delhi government for now, sources have told NDTV. Kailash Gahlot and Raaj Kumar Anand will each be in charge of two signature portfolios of Mr Sisodia, sources said.

Mr Anand will be looking after the showcase departments of Education and Health, which the Aam Aadmi Party considers its crown jewels.

Kailash Gehlot, one of the senior members of Arvind Kejriwal's cabinet, will be in charge of the vital power and water departments. AAP's delivery on its promise of free power and water in Delhi is seen as a key aspect of its sweeping victory in Punjab.

He will also oversee finance, the most crucial department ahead of the Delhi budget due in March.

Mr Sisodia, arrested in connection with the alleged liquor scam in Delhi, stepped down as a minister today. So did another Delhi minister, Satyendar Jain, who has been in jail for around eight months.

Before quitting, Mr Sisodia was handling 18 of Delhi's 33 ministries, including health, which was the responsibility of Satyendar Jain till his arrest.

Party sources said there will be no addition to the cabinet till the Delhi budget is presented next month.

Sources say Mr Gahlot will take over eight portfolios that also include Home, Urban Development, Planning, Public works Department, Irrigation and Flood Control. Mr Anand's share includes Land and Building, Vigilance, Services, Tourism, Art Culture and Language, Labour, Employment and Industries.

The AAP government had started out with seven ministers, and now has only five. Mr Kejriwal, the face of the party and the government, has not handled any department so far.

There is speculation that the crunch might tie him up with governance in Delhi ahead of a string of state elections this year and the general elections the next.

AAP, which got the national party status with last year's Gujarat elections, was planning to contest in Chhattisgarh, Karnataka, Rajasthan and Madhya Pradesh.

Mr Sisodia faces corruption allegations in connection with a new liquor sale policy in 2021. The CBI contends that liquor companies were involved in framing of the policy, for which kickbacks to the tune of Rs 30 crore were paid by a liquor lobby it dubbed the "South Group".

The policy would have led to a 12 per cent profit for them, of which 6 per cent was routed to public servants through middlemen, the agency claimed.



from NDTV News-India-news https://ift.tt/bEkxlXz
via IFTTT
Share:

बुधवार को पूसा पहुंचेंगे बिल गेट्स, गेहूं और चने की फसल का लेंगे जायजा

दुनिया के सबसे अमीर शख्सों में से एक और बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन के चेयरमैन बिल गेट्स बुधवार को भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद पूसा के कैंपस में लगे गेंहू को देखने पहुंचेंगे.  दरअसल ग्लोबल वार्मिंग का सबसे ज्यादा दुष्प्रभाव आने वाले वक्त में कृषि और अनाज की पैदावार पर पड़ने की संभावना है. ग्लोबल वार्मिंग से निपटने के लिए कृषि क्षेत्र के भारतीय साइंटिस्ट की तैयारियों को देखने के लिए बिल गेटस आ रहे हैं. 

बिल गेट्स भारतीय खेती से काफी प्रभावित रहे हैं. वो बुधवार को गेहूं और चने की फसल देखने आ रहे हैं. पूसा में भारतीय वैज्ञानिकों ने एक नई गेहूं की प्रजाति तैयार की है जो बढ़ते तापमान में भी अच्छी पैदावार देगा. गेहूं की इस नई प्रजाति का नाम HD3385 है. नई प्रजाति के बीज की पैदावार फरवरी में अगर तापमान 35 डिग्री से ऊपर भी चला जाए तब भी इसकी पैदावार प्रभावित नहीं होगी. गेंहूं ही नहीं चना और सरसों की फसलों का भी बिल गेट्स जायजा लेंगे और भारतीय कृषि साइंटिस्ट से बात करेंगे.

ये भी पढ़े-



from NDTV India - Latest https://ift.tt/DBh1mIC
via IFTTT
Share:

Amit Shah To Flag Off 'Vijay Sankalp Yatra' On March 3 In Karnataka

Union Home and Cooperation Minister Amit Shah will flag off two 'Vijay Sankalp Rath Yatra' and inaugurate various projects in his day-long visit to poll-bound Karnataka on March 3, top sources said on Tuesday.

Amit Shah's visit to Karnataka is crucial as Assembly Elections to the 224 seats in the state are likely to be held in May this year.

In the run-up to Karnataka Election 2023, Bharatiya Janata Party will undertake a massive 'Vijay Sankalp Yatra' in Karnataka. The campaign will kickstart on March 1, with party President JP Nadda flagging off the Yatra in Chamarajanagar.

During a day-long visit to the poll-bound Karnataka on March 3, Mr Shah will flag off the first 'Vijay Sankalp Rath Yatra' from Anubhava Mantapa in the state's Basavakalyan area in Bidar.

He will later attend a public meeting in the afternoon at Ther Maidan in Bidar

In the evening, the Home Minister will offer prayers at Chennakesava Mandir at Awathi, Devanahalli area in Bengaluru Rural.

Amit Shah will later flag off another 'Vijay Sankalp Rath Yatra' and a public meeting at Govt. College Ground in Devanahalli area in Bengaluru Rural.

Mr Shah will further visit the safe city Command Centre in Bengaluru around 7 pm, and participate in the launch of the Bengaluru safe city project from the Town Hall in the city.

(Except for the headline, this story has not been edited by NDTV staff and is published from a syndicated feed.)



from NDTV News-India-news https://ift.tt/5tploOi
via IFTTT
Share:

Monday, February 27, 2023

मनीष सिसोदिया के गिरफ्तारी मामले में CBI रिमांड आर्डर कॉपी में किए गए अहम खुलासे...

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से सीबीआई ने दिल्ली की शराब नीति में कथित घोटाले को लेकर रविवार को दिन भर पूछताछ की और फिर उन्हें गिरफ्तार कर लिया. सोमवार को उन्हें सीबीआई कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें सीबीआई की रिमांड पर भेज दिया गया. रिमांड आर्डर कॉपी के मुताबिक, ''15 आरोपियों के खिलाफ कथित आबकारी घोटाले में FIR दर्ज की गई जिसमें दिल्ली के सीएम और आबकारी मंत्री मनीष सिसोदिया का नाम भी था. इस पॉलिसी को तैयार करने और उसके क्रियान्वयन के पीछे मकसद था शराब कारोबारी और लाईसेंसधारियों को गलत तरीके से लाभ पहुंचाना.''

रिमांड आर्डर कॉपी में कहा गया है कि, सीबीआई ने इस मामले में सात लोगों के खिलाफ एक चार्जशीट दायर की थी, जिनमें से अभिषेक बोइनपिल्लै और विजय नायर दो आरोपियों की गिरफ्तारी की गई. बाकी के खिलाफ गहनता से जांच जारी है.

कॉपी में कहा गया है कि, जांच में सामने आया कि दिल्ली के उप मुख्यमंत्री और आबकारी मंत्री होने के बावजूद मनीष सिसोदिया ने इस कथित आबकारी घोटाले में सक्रिय भूमिका अदा की. ग्रुप ऑफ मेंबर का सदस्य होने के साथ-साथ आबकारी मंत्री होने के बावजूद मनीष सिसोदिया ने इस पॉलिसी को लेकर बनाई गई एक्सपर्ट कमेटी की रिपोर्ट, आम जनता के हितों को ताक पर रखकर कैबिनेट नोट में कुछ बदलाव किए, यानी हेरफेर की गई, जिसका सीधा मकसद शराब कारोबारियों को फायदा पहुंचाना था. ये सब कुछ इसलिए किया गया क्योंकि विजय नायर के जरिए साउथ के ग्रुप से 100 करोड़ रुपये की एडवांस रिश्वत ले ली गई थी ताकि पालिसी लागू होने पर उन्हें फायदा पहुंचाया जा सके.

रिमांड आर्डर कॉपी में कहा गया है कि, जांच में सामने आया कि रिश्वत का ये पैसा हवाला के जरिए हासिल किया गया जिसके पर्याप्त सबूत एजेंसी के पास मौजूद हैं. इन तमाम बिंदुओं पर जब इकट्ठे किए गए सबूत के आधार पर मनीष सिसोदिया से सवाल पूछे गए तो उन्होंने संतोषजनक जवाब नहीं दिए बल्कि अहम जानकरियां छिपाने की कोशिश की. इसके बाद सिसदिया को हिरासत में लेकर पूछ्ताछ जरूरी थी और इसीलिए उनकी गिरफ्तारी की गई.

रिमांड आर्डर कॉपी में साफ लिखा है कि, आरोपी से पूछताछ सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार CCTV की निगरानी वाली जगह की जाएगी, हर रोज आधे घंटे के लिए आरोपी शाम 6 से 7 बजे के बीच अपने वकील से मिल सकते हैं. हर रोज आरोपी को 15 मिनट के लिए पत्नी से मिलने की इजाजत दी जाएगी और आरोपी से पूछताछ के दौरान किसी भी तरह का थर्ड डिग्री इस्तेमाल नहीं किया जाएगा.

सिसोदिया दो बार पूछताछ में शामिल हुए, लेकिन उन्होंने सवालों के संतोषजनक जवाब नहीं दिए. सिसोदिया के अधीनस्थ लोगों ने ऐसे तथ्य उजागर किए हैं, जो उनके खिलाफ जाते हैं. कुछ दस्तावेजी सबूत भी ऐसे मिले हैं. जांच के लिए ज़रूरी है कि इन सबके सही जवाब मिलें.



from NDTV India - Latest https://ift.tt/ba43NvO
via IFTTT
Share:

Couple Gets Life In Jail For Killing Daughter Born Without Ear

A couple was on Monday sentenced to life imprisonment by a court in Indore in Madhya Pradesh for killing their three-month-old daughter, who was born without an ear, and disposing of her body in a garbage dump.

Pappu Rawal (50) and his wife Sangeeta Rawal (45) were convicted under section 302 of the Indian Penal Code for killing their child with a kitchen plier, a prosecution official said.

The child's body was found wrapped in cloth in a garbage heap in Khajrana area here on March 16, 2016.

The child, who was the second daughter of the couple, did not have an ear, due to which they disowned her and killed her, the official said.

However, DNA tests established them as the biological parents and a probe found them guilty.

Assistant District Public Prosecution Officer Avisarika Jain convinced the court about the couple's guilt through circumstantial and scientific evidence, the official said.

(Except for the headline, this story has not been edited by NDTV staff and is published from a syndicated feed.)



from NDTV News-India-news https://ift.tt/lhc5NIA
via IFTTT
Share:

"झूठ बोलो,बार-बार बोलो" : छत्तीसगढ़ के CM का कांग्रेस अधिवेशन में पहनाई गई माला को लेकर बीजेपी पर तंज

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांग्रेस के रविवार को सम्पन्न हुए राष्ट्रीय सम्मेलन में पार्टी संचालन समिति के सदस्यों को बांस एवं घास से बनी माला पहनाने को सोने की माला बताकर प्रचारित किए जाने पर भारतीय जनता पार्टी (BJP)पर तंज कसा है. बघेल ने आज बांस एवं घास से बनी माला को बनाने वाले बैगा आदिवासी परिवार का वीडियो ट्वीट कर कहा, "..झूठ बोलो,बार बार बोलो,जितना जोर से बोल सकते हो,उतना बोलो...इस सूत्र पर चलने वाले इस अनमोल तोहफे का भी अपमान कर रहे है,साथ ही प्रकृति पुत्रों पुत्रियों की कला और छत्तीसगढ़ की संस्कृति की भी." उन्होने कहा कि आखिर छत्तीसगढ़ के लोगो,यहां की संस्कृति से भाजपा को इतनी नफरत क्यों ?

गौरतलब है कि महाधिवेशन के आखिरी दिन, रविवार को कांग्रेस ने कृषि, सामाजिक न्याय और युवा मामलों संबंधी तीन प्रस्ताव भी पारित किए. पार्टी ने यहां महाधिवेशन में जारी संकल्प पत्र ‘रायपुर की हुंकार' में कहा कि छत्तीसगढ़, राजस्थान, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, मिजोरम और तेलंगाना विधानसभा चुनावों के नतीजे 2024 के लोकसभा चुनाव की दिशा तय करेंगे. मुख्य विपक्षी दल ने कहा, ‘‘इस वर्ष कर्नाटक, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, मिज़ोरम, राजस्थान और तेलंगाना में महत्वपूर्ण विधानसभा चुनाव होंगे. हमारी जीत सुनिश्चित करने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं को अनुशासन, एकजुटता और पूरी एकता के साथ काम करना चाहिए.''

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी अपने संबोधन में कहा कि मौजूदा समय में पार्टी के समक्ष कई चुनौतियां हैं, जिनसे निपटने के लिए एकता, अनुशासन और दृढ़ संकल्प की जरूरत हैकांग्रेस ने अपने नेताओं से एकजुटता और अनुशासन की अपील ऐसे समय की है, जब कुछ राज्यों में, खासकर राजस्थान में लंबे समय से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच कलह समय-समय पर सामने आती रही है. खरगे ने पार्टी के 85वें महाधिवेशन के समापन पर यह भी कहा कि यह 'नयी कांग्रेस' का आगाज है. (भाषा से भी इनपुट)

ये भी पढ़ें- 



from NDTV India - Latest https://ift.tt/npIiEDJ
via IFTTT
Share:

Ab Dilli Dur Nahin: गांव के एक लड़के की चुनौतियों, नाकामियों और साइलेंट लव की कहानी है 'अब दिल्ली दूर नहीं'

विलियम शेक्सपियर ने ठीक ही कहा था कि हमारी नियति तय करने की क्षमता सितारों में नहीं बल्कि खुद में है. कमल चंद्रा की नई फिल्म ‘अब दिल्ली दूर नहीं' इसी विचार को स्थापित करती है. यह फिल्म जिंदगी में सफलता और विफलता की कहानी की पड़ताल करती है. और इसका जरिया बनता है बिहार के गांव का एक सरल और भोला-भाला लड़का. यही लड़का आखिरकार IAS परीक्षा में टॉप स्थान हासिल करता है. 

'अब दिल्ली दूर नहीं' एक इमोशनल ड्रामा फिल्म है. रिलीज के लिए तैयार इस फिल्म की कहानी में गहराई है. बिहार के एक छोटे-से शहर का लड़का अभय शुक्ला शीर्ष पाने की चाहत में दिल्ली पहुंचता है. अभय एक ऐसे परिवार से आता है, जो मुश्किलों से जूझ रहा है. अभय का लक्ष्य है आईएएस परीक्षा में शामिल होना और कामयाबी हासिल करना. लेकिन वह ये काम खुद के लिए नहीं, बल्कि परिवार को गरीबी के चंगुल से बाहर निकालने के लिए करता है. अभय की राह मुश्किलों से भरी हुई हैं. उसका सामना चुनौतीपूर्ण सामाजिक मानदंडों से होता है. वह राजनीतिक से लेकर सांस्कृतिक विडंबनाओं से दो-चार होता है. दरअसल, ‘अब दिल्ली दूर नहीं' अभय के आईएएस बनने के लिए संघर्ष और उसके सामने आई चुनौतियों पर आधारित सटीक कहानी है.

फिल्म के अभिनेता इमरान ज़ाहिद कमाल के कलाकार हैं. वे ‘द लास्ट सैल्यूट' जैसे प्रतिष्ठित नाटक में काम कर चुके हैं. ये नाटक इराकी पत्रकार मुंतधर अल-जैदी की किताब ‘द लास्ट सैल्यूट टू प्रेसिडेंट बुश' पर आधारित है. इसके साथ ही ज़ाहिद ने महेश भट्ट की फिल्म अर्थ, डैडी और हमारी अधूरी कहानी पर आधारित कई अन्य नाटकों में भी अभिनय किया है. 'अब दिल्ली दूर नहीं' फिल्म में इमरान ज़ाहिद ने अभय शुक्ला के चरित्र और कहानी को जीवंत बना दिया है. खास बात ये है कि ज़ाहिद भी बिहार से आते हैं. इसी वजह से ऐसा मालूम पड़ता है कि चरित्र को निभाते हुए वे उसी में रच-बस गए हैं. किरदार को लेकर उनमें गहरी समझ दिखती है और वे एकदम नैचुरल लगते हैं.

दरअसल, फिल्म 'अब दिल्ली दूर नहीं' एक रिक्शा चालक के बेटे की कहानी से प्रेरित है, जिनका नाम गोविंद जायसवाल है. गोविंद का 2007 में सिविल सेवा में सेलेक्शन हुआ था और वे आईएएस अधिकारी बने. किरदार को जीवंत बनाने के लिए ज़ाहिद ने गोविंद जायसवाल से भी मुलाकात की और उन्हें करीब से समझा. ज़ाहिद कहते हैं कि गोविंद जी से मिलना काफी प्रेरणादायक था. उन्होंने खुद के जीवन से जुड़ी जो बातें मुझसे साझा कीं, उनसे उनके चरित्र को समझने में सहूलियत तो हुई ही, उनकी इच्छाशक्ति के बारे में भी बखूबी जाना. 

फिल्म का निर्माण जाने-माने निर्माता विनय भारद्वाज ने शाइनिंग सन स्टूडियोज के बैनर तले किया है. वहीं एक्ट्रेस श्रुति सोढ़ी एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही एक पंजाबी लड़की की भूमिका में हैं. श्रुति ने जनवरी 2015 में रिलीज तेलगू फिल्म ‘पटास' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी और अब तक ‘हैप्पी गो लकी', ‘मिस्टर एंड मिसेज 420', ‘वैशाखी लिस्ट' और ‘दिल विल प्यार व्यार' जैसी पंजाबी फिल्मों में काम किया है. बता दें, अब दिल्ली दूर नहीं 12 मई 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.



from NDTV India - Latest https://ift.tt/0sENHlp
via IFTTT
Share:

Recent Posts

Blog Archive