Google news, BBC News, NavBharat Times, Economic Times, IBN Khabar, AAJ Tak News, Zee News, ABP News, Jagran, Nai Dunia, Amar Ujala, Business Standard, Patrika, Webdunia, Punjab Kesari, Khas Khabar, Hindustan, One India, Jansatta, Ranchi Express, Raj Express, India News, Mahanagar Times, Nava Bharat, Deshdoot, Bhopal Samachar, Bharat Khabar, Daily News Activist, Daily News, Jansandesh Times, Dastak News, Janadesh, Times, Dekho Bhopal, Apka Akhbar, Fast News, Appkikhabar, Rajasthan Patrika

Sunday, March 30, 2025

ड्रोन, ग्रीन जोन, रूफ टॉप गार्डेन... दिल्ली में वायु प्रदूषण से निपटने के लिए सरकार का एक्शन प्लान तैयार

दिल्ली में वायु प्रदूषण को कम करने के लिए सरकार ने एक्शन प्लान तैयार किया है. इस योजना के तहत सरकार ड्रोन मिस्ट स्प्रिंकलर्स का उपयोग करके वायु प्रदूषण को कम करने का प्रयास करेगी. इसके अलावा, कई इलाकों में आउटडोर एयर प्योरीफायर और नए एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग सिस्टम भी स्थापित किए जाएंगे.

प्रदूषण के हॉटस्पॉट में ड्रोन मिस्ट स्प्रिंकलर्स और अन्य आधुनिक तकनीकी का प्रयोग किया जाएगा. इसके अलावा, धूल को कम करने के लिए पोल स्प्रिंकलर्स का उपयोग किया जाएगा, जिससे वायु प्रदूषण में कमी आएगी.

दिल्ली में पर्यावरण संरक्षण और प्रदूषण कम करने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं. इनमें से कुछ प्रमुख योजनाएं हैं:

  • इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा: इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए आधारभूत ढाँचे को मजबूत किया जाएगा, जिससे प्रदूषण और कार्बन उत्सर्जन को कम करने में मदद मिलेगी
  • वायु गुणवत्ता निगरानी प्रणाली: 6 नए एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग सिस्टम बनाए जाएंगे, जो वायु प्रदूषण की निगरानी में मदद करेंगे
  • ग्रीन ज़ोन विस्तार: दिल्ली में 70 लाख पौधे लगाकर ग्रीन ज़ोन बढ़ाने की योजना है, जो वायु प्रदूषण को कम करने में मदद करेगी
  • रूफटॉप गार्डेन: रूफ टॉप गार्डेन को बढ़ावा देने के लिए नीतियां बनाई जाएंगी, जो शहरी क्षेत्रों में हरियाली बढ़ाने में मदद करेंगी

पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने घोषणा की है कि प्रदूषण को कम करने के लिए आपातकालीन कदम उठाने के लिए 300 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार पिछली सरकारों की तरह कागज पर नीतियां नहीं बनाएगी, बल्कि जमीनी स्तर पर काम करेगी. यह एक महत्वपूर्ण कदम है जो दिल्ली और एनसीआर में वायु प्रदूषण की समस्या का समाधान करने में मदद कर सकता है.



from NDTV India - Latest https://ift.tt/GQ0sgwx
via IFTTT
Share:

Related Posts:

0 comments:

Post a Comment