भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बुधवार को कहा कि उत्तर-पश्चिम भारत में फरवरी में ‘‘सामान्य बारिश'' होने की संभावना है जबकि क्षेत्र में शीतलहर चलने की संभावना कम है.आईएमडी ने कहा कि पूर्वोत्तर और इससे सटे पूर्वी हिस्से को छोड़कर देश के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान सामान्य से लेकर सामान्य से नीचे रहने की संभावना है. आईएमडी के महानिदेशक एम. मोहापात्रा ने कहा कि फरवरी के दौरान प्रायद्वीपीय भारत के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे रहने की संभावना है.
महानिदेशक ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि उत्तर-पश्चिम भारत में इस साल फरवरी की बारिश का औसत सामान्य रहने की संभावना है. उन्होंने कहा कि फरवरी में शीतलहर चलने की संभावना भी बेहद कम है.उन्होंने कहा कि पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों, पूर्व-मध्य भारत और उत्तर-पश्चिम और पश्चिम-मध्य भारत के कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रहने का अनुमान है. मोहापात्रा ने कहा, ‘‘पूर्वानुमान है कि फरवरी के दौरान, प्रायद्वीपीय भारत के अधिकांश हिस्सों और मध्य भारत के कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य से कम रहने की संभावना है.''
ये भी पढ़ें-
- "Budget 2023 Income Tax Slabs: निर्मला सीतारमण के बजट भाषण में इनकम टैक्स से जुड़ी बड़ी घोषणाएं
- VIDEO: गुलमर्ग में भीषण हिमस्खलन, कई लोगों के फंसे होने की आशंका
- Budget 2023 : ये टिकाऊ भविष्य का बजट, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बधाई : पीएम नरेंद्र मोदी
from NDTV India - Latest https://ift.tt/RCH84LA
via IFTTT
0 comments:
Post a Comment