अमृतसर में 17 साल के एक लड़के के पास से 15 किलोग्राम हेरोइन और 8.40 लाख रुपये नकद मिलने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस इकाई ने शहर के राम तीरथ रोड चेकनाके से किशोर को पकड़ा. उन्होंने बताया कि लड़का अपने सहयोगी के साथ मादक पदार्थ की खेप पहुंचाने जा रहा था. अधिकारी ने बताया कि उसके सहयोगी की पहचान अमृतसर के खासा गांव निवासी रेशम सिंह के रूप में हुई है.
यादव ने बताया कि उक्त रेशम सिंह भागने में सफल रहा . उन्होंने बताया कि वह इस मादक पदार्थ तस्करी गिरोह का सरगना मालूम होता है . गौरतलब है कि 10 दिन पहले ही पंजाब पुलिस ने अमृतसर के लोपोके के थाट्टा गांव में विशेष तलाशी अभियान के दौरान सीमापार से होने वाली तस्करी गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार कर उसके पास से पांच किलोग्राम हेरोइन और 12.15 लाख नकद बरामद किया था.
यादव ने एक बयान में कहा, शुरूआती जांच में पता चला है कि यह मादक पदार्थ ड्रोन की मदद से पाकिस्तान से यहां गिराया गया था. काउंटर इंटेलिजेंस शाखा अमृतसर के सहायक महानिरीक्षक अमरजीत सिंह बाजवा ने बताया कि पकड़े गए किशोर के पिता और दादा भी मादक पदार्थों की तस्करी से जुड़े एनडीपीएस कानून के तहत जेल में बंद हैं. अमृतसर के एक थाने में 'स्वापक औषधि और मन प्रभावी पदार्थ अधिनियम' की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.
ये भी पढें-
- Video: तुर्की में भूकंप की तबाही के बाद मलबे में दबी 6 साल की बच्ची को NDRF ने ऐसे बचाया
- "नेहरू महान थे तो उनका सरनेम क्यों नहीं रखते", गांधी परिवार पर PM मोदी ने कसे तंज
- कर्नाटक : दलित महिला की गाय खेत में घुसी, ऊंची जाति के युवक ने चप्पल से पीटा
from NDTV India - Latest https://ift.tt/Tzh4kvr
via IFTTT
0 comments:
Post a Comment