Google news, BBC News, NavBharat Times, Economic Times, IBN Khabar, AAJ Tak News, Zee News, ABP News, Jagran, Nai Dunia, Amar Ujala, Business Standard, Patrika, Webdunia, Punjab Kesari, Khas Khabar, Hindustan, One India, Jansatta, Ranchi Express, Raj Express, India News, Mahanagar Times, Nava Bharat, Deshdoot, Bhopal Samachar, Bharat Khabar, Daily News Activist, Daily News, Jansandesh Times, Dastak News, Janadesh, Times, Dekho Bhopal, Apka Akhbar, Fast News, Appkikhabar, Rajasthan Patrika

Monday, October 5, 2020

महागठबंधन की सरकार बनी तो बिहार के सबसे युवा सीएम होंगे तेजस्वी, लेकिन देश के सबसे युवा मुख्यमंत्री का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाएंगे

महागठबंधन में सीटों का बंटवारा होते-होते आखिरकार हो ही गया। पिछली बार नीतीश के पीछे खड़ी राजद इस बार ड्राइविंग सीट पर होगी। लालू यादव के छोटे लाल तेजस्वी इस बार सीएम पद का चेहरा होंगे। तेजस्वी अभी हैं तो 30 साल के, लेकिन विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के ठीक एक दिन पहले 9 नवंबर को 31 के हो जाएंगे।

तेजस्वी इस वक्त सबसे युवा सीएम उम्मीदवार हैं और अगर मुख्यमंत्री बन जाते हैं, तो बिहार के सबसे युवा सीएम भी होंगे। बिहार में अब तक सतीश प्रसाद सिंह सबसे युवा मुख्यमंत्री रहे हैं। हालांकि, वे कार्यवाहक थे और 28 जनवरी 1968 से 1 फरवरी 1968 तक ही सीएम थे। जिस वक्त सतीश प्रसाद सिंह मुख्यमंत्री बने थे, उस वक्त उनकी उम्र 32 साल थी।

हालांकि, तेजस्वी बिहार के सीएम बन जाते हैं तो भी देश के सबसे युवा सीएम का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाएंगे। इस लिस्ट में उनका नाम दूसरे नंबर पर ही रहेगा। देश के पहले युवा मुख्यमंत्री हसन फारूख थे, जो पुड्डुचेरी के सीएम रहे थे। फारूख 1967 में महज 29 साल की उम्र में सीएम बन गए थे।

सबसे युवा डिप्टी सीएम भी रह चुके हैं तेजस्वी

बात 2015 के विधानसभा चुनावों की है। भाजपा की तरफ से नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री उम्मीदवार घोषित किए जाने से नाराज होकर नीतीश कुमार ने एनडीए छोड़ दिया था। 2015 में नीतीश की जदयू, राजद और कांग्रेस के साथ महागठबंधन में शामिल हो गई। चुनाव में महागठबंधन को बहुमत मिला। राजद ने 80, जदयू ने 71 और कांग्रेस ने 27 सीटें जीतीं। नीतीश कुमार सीएम बने और तेजस्वी यादव डिप्टी सीएम।

जिस वक्त तेजस्वी यादव ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली थी, उससे कुछ दिन पहले ही उन्होंने अपना 26वां जन्मदिन मनाया था। राजद की मानें तो तेजस्वी यादव अब तक भारत के सबसे युवा डिप्टी सीएम हैं। हालांकि, वे ज्यादा समय तक इस पद पर नहीं रह पाए और जुलाई 2017 में नीतीश के महागठबंधन छोड़ते ही तेजस्वी को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा।

क्रिकेटर बनने की इच्छा थी, आईपीएल भी खेले

9 नवंबर 1989 को जन्मे तेजस्वी यादव को कभी क्रिकेटर बनने का शौक चढ़ा था। उन्होंने रणजी ट्रॉफी का एक मैच भी खेला, जिसमें सिर्फ 20 रन ही बना सके थे। साथ ही झारखंड के लिए भी दो मैच खेल चुके हैं। इन दोनों मैचों को मिलाकर उन्होंने सिर्फ 14 रन बनाए थे।

तेजस्वी 2008, 2009, 2011 और 2012 में आईपीएल की टीम दिल्ली डेयरडेविल्स का भी हिस्सा रहे हैं। हालांकि, यहां भी कुछ खास कमाल नहीं कर सके। आखिरकार क्रिकेट छोड़कर उन्हें राजनीति में ही आना पड़ा।

सबसे कम उम्र के सीएम का रिकॉर्ड इनके नाम

युवा मुख्यमंत्री की बात हो और हसन फारूख का जिक्र न हो, ऐसा नहीं हो सकता। हसन फारूख के नाम देश के सबसे कम उम्र के मुख्यमंत्री बनने का रिकॉर्ड है, जो आज भी कायम है। फारूख महज 29 साल की उम्र में पुड्डुचेरी के मुख्यमंत्री बन गए थे। वे तीन बार यहां के मुख्यमंत्री बने थे। पहली बार 9 अप्रैल 1967 से 6 मार्च 1968 तक। दूसरी बार 17 मार्च 1969 से 3 जनवरी 1974 तक और तीसरी बार 16 मार्च 1985 से 4 मार्च 1990 तक।

6 सितंबर 1937 को जन्मे हसन फारूख तीन बार सांसद भी रह चुके हैं। 1991 में पीवी नरसिम्हा राव की सरकार में मंत्री भी बने। 2010 में झारखंड के गवर्नर और 2011 में केरल के गवर्नर बने। 26 जनवरी 2012 को उनका निधन हो गया।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Bihar Election 2020; Tejashwi Yadav Mahagathbandhan CM Face Candidate | RJD Chief Tejashwi Political Journey From Cricketer To Bihar Deputy Chief Minister (CM)


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2F2gQwG
via IFTTT
Share:

0 comments:

Post a Comment

Recent Posts

Blog Archive