Google news, BBC News, NavBharat Times, Economic Times, IBN Khabar, AAJ Tak News, Zee News, ABP News, Jagran, Nai Dunia, Amar Ujala, Business Standard, Patrika, Webdunia, Punjab Kesari, Khas Khabar, Hindustan, One India, Jansatta, Ranchi Express, Raj Express, India News, Mahanagar Times, Nava Bharat, Deshdoot, Bhopal Samachar, Bharat Khabar, Daily News Activist, Daily News, Jansandesh Times, Dastak News, Janadesh, Times, Dekho Bhopal, Apka Akhbar, Fast News, Appkikhabar, Rajasthan Patrika

Friday, October 9, 2020

आज 70 लाख के पार होगा संक्रमितों का आंकड़ा, लेकिन एक्टिव केस 9 लाख से कम हुए; अब तक 69.77 केस

देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 69.77 लाख हो गया है। यह आज 70 लाख के पार हो जाएगा, लेकिन राहत की बात है कि एक्टिव केस घटकर नौ लाख से कम हो गए हैं। ऐसा इसलिए, क्योंकि नए केस से ठीक हो रहे मरीजों का आंकड़ा लगातार ऊपर बना हुआ है। शुक्रवार को देश में 73 हजार 220 नए केस आए, जबकि 82 हजार 292 मरीज ठीक हो गए। यह लगातार 20वां दिन था, जब नए केस 90 हजार से नीचे रहे। इससे पहले 16 सितंबर को नए केस का आंकड़ा 97 हजार 860 के पीक तक गया था।

17 अक्टूबर से तेजस एक्सप्रेस चलाई जाएगी
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा- तेजस एक्सप्रेस 17 अक्टूबर से फिर से चलाई जाएगी। हाई स्पीड ट्रेन लखनऊ-नई दिल्ली और अहमदाबाद-मुंबई के बीच चलती है। यात्री सुविधा बढ़ाने के लिए मुंबई में अंधेरी में एक अतिरिक्त ठहराव होगा। सफर के दौरान यात्रियों को मास्क और फेस शील्ड पहनना होगा। आरोग्य सेतु ऐप रखना भी जरूरी होगा। सभी यात्रियों को कोविड-19 सुरक्षा कीट भी दी जाएगी। इसमें हैंड सैनिटाइजर, मास्क, ग्लव्स और फेस शील्ड होगा।
पांच राज्यों का हाल

1. मध्यप्रदेश
शुक्रवार को 1607 केस आए, 2200 मरीज ठीक हुए, जबकि 27 संक्रमितों की मौत हो गई। राज्य में अब तक 1 लाख 43 हजार 629 केस आ चुके हैं, 1 लाख 24 हजार 887 लोग ठीक हो चुके हैं, 16 हजार 168 संक्रमितों का इलाज चल रहा है, जबकि 2574 मरीजों की मौत हो चुकी है।

2. राजस्थान
शुक्रवार को 2180 केस आए, 2148 मरीज ठीक हुए, जबकि 16 मरीजों की मौत हो गई। राज्य में अब तक 1 लाख 54 हजार 785 केस आ चुके हैं। 1 लाख 31 हजार 766 मरीज ठीक हो चुके हैं, 21398 का इलाज चल रहा है, जबकि 1621 मरीज जान गंवा चुके हैं। राज्य में अब तक 33.11 लाख से ज्यादा टेस्टिंग हो चुकी है।

3. बिहार
शुक्रवार को 1155 केस आए, 1424 लोग ठीक हुए और 5 की मौत हो गई। राज्य में अब तक 1 लाख 93 हजार 826 केस आ चुके हैं। इनमें से 1 लाख 81 हजार 781 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 934 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। 11 हजार 110 मरीजों का इलाज चल रहा है।

4. महाराष्ट्र
गुरुवार को 13 हजार 397 केस आए, 15 हजार 575 मरीज ठीक हुए और 358 की मौत हो गई। राज्य में अब तक 14 लाख 93 हजार 884 केस आ चुके हैं। इनमें से 12 लाख 12 हजार 16 ठीक हो चुके हैं, 2 लाख 41 हजार 986 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है, जबकि 39 हजार 430 मरीजों की मौत हो चुकी है।

5. उत्तरप्रदेश

शुक्रवार को 3207 केस आए, 4424 मरीज ठीक हो गए, 48 की मौत हो गई। राज्य में अब तक 4 लाख 30 हजार 666 केस आ चुके हैं, 3 लाख 83 हजार 86 मरीज ठीक हो चुके हैं, 41 हजार 287 का इलाज चल रहा है, जबकि 6293 की मौत हो चुकी है।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Coronavirus Outbreak India Cases LIVE Updates; Maharashtra Pune Madhya Pradesh Indore Rajasthan Uttar Pradesh Haryana Punjab Bihar Novel Corona (COVID 19) Death Toll India Today Mumbai Delhi Coronavirus News


from Dainik Bhaskar /national/news/coronavirus-outbreak-india-cases-live-news-and-updates-10-october-2020-127798799.html
via IFTTT
Share:

0 comments:

Post a Comment

Recent Posts

Blog Archive