Google news, BBC News, NavBharat Times, Economic Times, IBN Khabar, AAJ Tak News, Zee News, ABP News, Jagran, Nai Dunia, Amar Ujala, Business Standard, Patrika, Webdunia, Punjab Kesari, Khas Khabar, Hindustan, One India, Jansatta, Ranchi Express, Raj Express, India News, Mahanagar Times, Nava Bharat, Deshdoot, Bhopal Samachar, Bharat Khabar, Daily News Activist, Daily News, Jansandesh Times, Dastak News, Janadesh, Times, Dekho Bhopal, Apka Akhbar, Fast News, Appkikhabar, Rajasthan Patrika

HELLO ALL FOLLOW US FOR LATEST NEWS

IF U WANT LATEST NEWS PLEASE FILL OUR CONTACT FORM LINK BOTTON OF THE BLOGGER

TODAY'S BREAKING NEWS SEE BELOW

IF U WANT LATEST NEWS PLEASE FILL OUR CONTACT FORM LINK BOTTON OF THE BLOGGER

DAILY TOP 100 NEWS

IF U WANT LATEST NEWS PLEASE FILL OUR CONTACT FORM LINK BOTTON OF THE BLOGGER

SHARE WITH YOUR SOCIAL NETWORK

IF U WANT LATEST NEWS PLEASE FILL OUR CONTACT FORM LINK BOTTON OF THE BLOGGER

THANKS FOR VISITING HERE

IF U WANT LATEST NEWS PLEASE FILL OUR CONTACT FORM LINK BOTTON OF THE BLOGGER

Saturday, October 26, 2024

Flipkart Big Diwali Sale Deals: Lenovo, HP समेत अन्य ब्रांड्स के लैपटॉप पर 50% तक की भारी छूट

आज की डिजिटल दुनिया में, एक विश्वसनीय लैपटॉप अब एक लग्जरी नहीं बल्कि एक आवश्यकता बन गया है. चाहे आप घर से काम कर रहे हों, ऑनलाइन कक्षाओं में भाग ले रहे हों, या गेमिंग कर रहे हों, सही लैपटॉप होने से बहुत फर्क पड़ता है. Flipkart Lenovo, HP, Samsung, और ASUS जैसे ब्रांडों के पॉपुलर लैपटॉप पर स्पेशल डील पेश कर रहा है, जिसमें 50% तक की छूट दी जा रही है. छुट्टियों का मौसम तेजी से नजदीक आने के साथ, अद्वितीय कीमतों पर नया लैपटॉप खरीदने का यह सही समय है. इस लेख में, हम कुछ टॉप सिलेक्शन और उनकी विशिष्ट विशेषताओं के बारे में जानेंगे.

लैपटॉप पर टॉप 12 Flipkart डील्स 50% तक की छूट पर

1. Lenovo LOQ Intel Core i5 12th Gen Gaming Laptop

Discount: 27% | Price: ₹57,990 | M.R.P.: ₹80,090 | Rating: 4.2 out of 5 stars

Lenovo LOQ एक हाई प्रदर्शन वाला गेमिंग लैपटॉप है जो बढ़िया फीचर्स के साथ अट्रैक्टिव डिज़ाइन को जोड़ता है. 12वीं पीढ़ी के इंटेल कोर i5 प्रोसेसर, 12 GB RAM और NVIDIA GeForce RTX 2050 ग्राफिक्स के साथ निर्मित, यह उन गेमर्स के लिए तैयार किया गया है जिन्हें बैंक को तोड़े बिना विश्वसनीय प्रदर्शन की आवश्यकता होती है. 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ एंटी-ग्लेयर फुल HD डिस्प्ले इमर्सिव गेमप्ले के लिए सहज, हाई क्वालिटी वाले विज़ुअल सुनिश्चित करता है. चाहे आप ग्राफ़िक-सघन गेम खेल रहे हों या मल्टीटास्किंग कर रहे हों, यह लैपटॉप आपकी ज़रूरतों को पूरा करेगा.

खासियतें: 

  • 39.62 सेमी फुल HD IPS डिस्प्ले
  • सहज विज़ुअल्स के लिए 144Hz ताज़ा दर
  • NVIDIA GeForce RTX 2050 4 GB GDDR6 ग्राफिक्स के साथ
  • 12 GB DDR5 RAM (32 GB तक विस्तार योग्य)
  • तेज़ स्टोरेज और बूट समय के लिए 512 GB SSD
  • विंडोज़ 11 होम पहले से इंस्टॉल है

2. Samsung Galaxy Book4 Metal Intel Core i3 13th Gen

Discount: 33% | Price: ₹37,990 | M.R.P.: ₹57,499 | Rating: 4.5 out of 5 stars

पोर्टेबिलिटी के लिए डिज़ाइन किया गया, Samsung Galaxy Book4 चलते-फिरते स्टूडेंट्स और प्रोफेशनल्स के लिए आदर्श ऑप्शन है. केवल 1.55 किलोग्राम वजनी और स्लीक मेटल बॉडी में स्थित, यह लैपटॉप प्रदर्शन और एस्थेटिक्स का बैलेंस प्रदान करता है. इंटेल कोर i3 13वीं पीढ़ी के प्रोसेसर, 8 GB RAM और 512 GB SSD द्वारा ऑटोमैटिक , यह मल्टीटास्किंग, उत्पादकता और मनोरंजन के लिए बिल्कुल सही है. 15.6 इंच का बड़ा फुल HD डिस्प्ले क्लियर विज़ुअल सुनिश्चित करता है, जो इसे काम और खेलने के लिए एकदम सही बनाता है.

खासियतें: 

  • 15.6 इंच का फुल HD डिस्प्ले
  • सुरक्षित लॉगिन के लिए फ़िंगरप्रिंट सेंसर
  • बेहतर परफॉर्मेंस के लिए 8 GB LPDDR4X RAM 
  • पर्याप्त स्टोरेज के लिए 512 GB SSD 
  • हल्का डिज़ाइन (1.55 किग्रा)
  • आसान कनेक्टिविटी के लिए एकाधिक इन-बिल्ट पोर्ट

3. ASUS Vivobook 15 Intel Core i3 12th Gen

Discount: 41% | Price: ₹31,990 | M.R.P.: ₹54,990 | Rating: 4.3 out of 5 stars

ASUS Vivobook 15 अपने 12वीं पीढ़ी के इंटेल कोर i3 प्रोसेसर और 512 GB SSD के साथ असाधारण मूल्य प्रदान करता है. यह वेब ब्राउजिंग, सामग्री निर्माण और लाइट गेमिंग सहित रोजमर्रा के कंप्यूटिंग कार्यों के लिए बिल्कुल सही है. एक स्लीक शांत ब्लू फिनिश और एक बैकलिट कीबोर्ड के साथ, यह इसकी फंक्शनेलिटी में सुंदरता का स्पर्श जोड़ता है. फास्ट-चार्जिंग तकनीक यह सुनिश्चित करती है कि लैपटॉप पूरे दिन चलता रहे, जबकि पतला नैनोएज डिस्प्ले एक शानदार देखने का अनुभव प्रदान करता है.

खासियतें: 

  • 15.6 इंच फुल HD एलईडी बैकलिट डिस्प्ले
  • एंटी-ग्लेयर के साथ 60Hz रिफ्रेश रेट
  • सहज मल्टीटास्किंग के लिए 8 GB DDR4 RAM
  • तेज़ डेटा एक्सेस के लिए 512 GB SSD
  • आरामदायक टाइपिंग के लिए ASUS एर्गोसेन्स कीबोर्ड
  • तेज़ चार्जिंग - केवल 49 मिनट में 60% चार्ज हो जाता है

4. Lenovo IdeaPad Slim 1 AMD Ryzen 5 Quad Core

Discount: 48% | Price: ₹33,990 | M.R.P.: ₹65,690 | Rating: 4.2 out of 5 stars

हल्का और स्टाइलिश, Lenovo IdeaPad Slim 1 उन प्रोफेशनल्स के लिए डिज़ाइन किया गया है जिन्हें चलते-फिरते दक्षता की आवश्यकता होती है. AMD Ryzen 5 क्वाड कोर प्रोसेसर और 8 GB RAM द्वारा पावर्ड, यह मल्टीटास्किंग, उत्पादकता और बड़ी फ़ाइलों को संभालने के लिए बिल्कुल सही है. इसका 15.6 इंच का फुल HD डिस्प्ले तेज विज़ुअल प्रदान करता है, जबकि पतली प्रोफ़ाइल और 1.58 किलोग्राम वजन इसे पोर्टेबिलिटी के लिए आदर्श बनाता है. यह लैपटॉप विंडोज 11 होम और माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस के साथ पहले से इंस्टॉल आता है, जो सुनिश्चित करता है कि आप पहले दिन से ही काम के लिए तैयार हैं.

खासियतें: 

  • 15.6 इंच फुल HD एंटी-ग्लेयर डिस्प्ले
  • तेज़ प्रदर्शन के लिए AMD Ryzen 5 क्वाड कोर प्रोसेसर
  • पर्याप्त स्टोरेज के लिए 512 GB SSD
  • कुशल मल्टीटास्किंग के लिए 8 GB LPDDR5 RAM 
  • माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस होम और स्टूडेंट 2021 पहले से इंस्टॉल है
  • बैटरी लाइफ 17.35 घंटे तक

5. Lenovo Intel Core i7 12th Gen Thin And Light Laptop

Discount: 44% | Price: ₹49,990 | M.R.P.: ₹90,000 | Rating: 4.1 out of 5 stars


उन लोगों के लिए जिन्हें शीर्ष स्तरीय प्रदर्शन की आवश्यकता है, लेनोवो V15 G3 Intel Core i7 12वीं पीढ़ी का लैपटॉप एक बढ़िया ऑप्शन है. 16 GB RAM और 512 GB SSD की विशेषता वाला यह लैपटॉप हेवी-ड्यूटी मल्टीटास्किंग से लेकर हाई-एंड कंप्यूटिंग तक सब कुछ संभालता है. चाहे आप सामग्री बना रहे हों, जटिल डेटा संभाल रहे हों, या हाई रिज़ॉल्यूशन में स्ट्रीमिंग कर रहे हों, यह लैपटॉप निराश नहीं करेगा. इसका पतला, हल्का डिज़ाइन यह भी सुनिश्चित करता है कि इसे ले जाना आसान हो, जो इसे घर और कार्यालय दोनों में उपयोग के लिए उपयुक्त बनाता है.

खासियतें: 

  • 15.6 इंच फुल HD एंटी-ग्लेयर डिस्प्ले
  • इंटेल कोर i7 12वीं पीढ़ी का प्रोसेसर
  • बेहतरीन प्रदर्शन के लिए 16 GB DDR4 RAM
  • बिजली की तेजी से डेटा एक्सेस के लिए 512 GB SSD 
  • 5.3 घंटे का बैटरी बैकअप
  • TPM 2.0 एन्क्रिप्शन और वेबकैम प्राइवेसी शटर के साथ इन-बिल्ट सुरक्षा

6. HP Chromebook Intel Celeron Quad Core N4120

Discount: 34% | Price: ₹20,990 | M.R.P.: ₹32,279 | Rating: 4.1 out of 5 stars

HP Chromebook उन स्टूडेंट्स और प्रोफेशनल के लिए बिल्कुल उपयुक्त है जिन्हें हल्के लेकिन कुशल डिवाइस की आवश्यकता होती है. इसका 14 इंच का टच डिस्प्ले क्लियर विज़ुअल प्रदान करता है, जो इसे काम और मनोरंजन दोनों के लिए आदर्श बनाता है. इंटेल सेलेरॉन एन4120 द्वारा पावर्ड, यह सुचारू मल्टीटास्किंग सुनिश्चित करता है, जबकि क्रोम ओएस आपके डिवाइस को सुरक्षित और अद्यतित रखता है. यह मॉडल 64 GB स्टोरेज के साथ आता है और 4 GB RAM पर चलता है, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि आप रोजमर्रा के कार्यों को आसानी से संभाल सकते हैं.

खासियतें: 

  • ब्राइटव्यू तकनीक के साथ 14 इंच का HD टच डिस्प्ले
  • निर्बाध अपडेट और सुरक्षा के लिए क्रोम ओएस
  • बिल्ट-इन वायरस सुरक्षा
  • केवल 1.49 किलोग्राम का हल्का डिज़ाइन
  • तेज़ बूट समय 10 सेकंड से कम

7. Lenovo ThinkBook AMD Ryzen 5 Hexa Core 7530U

Discount: 50% | Price: ₹42,990 | M.R.P.: ₹86,130 | Rating: 4.3 out of 5 stars

Lenovo ThinkBook एक अट्रैक्टिव और शक्तिशाली मशीन है, जो प्रोफेशनल्स के लिए बिल्कुल उपयुक्त है. अपने AMD Ryzen 5 Hexa Core प्रोसेसर, 16 GB RAM और 512 GB SSD के साथ, यह मल्टीटास्किंग, मनोरंजन और व्यवसाय के लिए बिजली-तेज़ प्रदर्शन प्रदान करता है. 16 इंच का WUXGA एंटी-ग्लेयर डिस्प्ले आश्चर्यजनक विज़ुअल प्रदान करता है, जो इस लैपटॉप को प्रस्तुतियों या सामग्री निर्माण के लिए आदर्श बनाता है.

खासियतें: 

  • 16-इंच WUXGA IPS एंटी-ग्लेयर डिस्प्ले
  • पर्याप्त जगह और गति के लिए 512 GB SSD
  • निर्बाध मल्टीटास्किंग के लिए 16 GB DDR4 RAM
  • 4.5 गीगाहर्ट्ज़ टर्बो बूस्ट के साथ AMD Ryzen 5 प्रोसेसर
  • 9.22 घंटे तक की लंबी बैटरी लाइफ

8. Lenovo ThinkBook 15 G5 Ryzen 3 Quad Core 7330U

Discount: 48% | Price: ₹29,990 | M.R.P.: ₹58,500 | Rating: 4.3 out of 5 stars


रोजमर्रा के उपयोग के लिए डिज़ाइन किया गया, Lenovo ThinkBook 15 G5 शानदार फीचर्स से भरपूर एक बजट-अनुकूल विकल्प है. यह AMD Ryzen 3 क्वाड कोर प्रोसेसर द्वारा पावर्ड है और इसमें 8 GB RAM है, जो इसे ब्राउज़िंग, स्ट्रीमिंग और हल्के प्रोडक्ट्स कार्य जैसे रोजमर्रा के कार्यों के लिए आदर्श बनाता है. इसका चिकना डिज़ाइन और हल्का निर्माण इसे कहीं भी ले जाना आसान बनाता है, चाहे आप घर पर हों या यात्रा पर हों.

खासियतें: 

  • 15.6 इंच फुल HD एंटी-ग्लेयर डिस्प्ले
  • 512 GB SSD स्टोरेज
  • AMD Ryzen 3 क्वाड कोर प्रोसेसर जिसकी अधिकतम क्लॉक स्पीड 4.3 GHz है
  • स्मूथ ऑपरेशन के लिए 8 GB RAM
  • स्टाइलिश और पोर्टेबल डिज़ाइन, वजन सिर्फ 1.7 किलोग्राम

9. Lenovo IdeaPad Slim 3 Backlit Intel Core i5 12th Gen

Discount: 33% | Price: ₹51,490 | M.R.P.: ₹77,490 | Rating: 4.3 out of 5 stars


यदि आप अफोर्डेबल कीमत पर एक प्रीमियम लैपटॉप की तलाश में हैं, तो 12वीं पीढ़ी के इंटेल कोर i5 प्रोसेसर के साथ Lenovo IdeaPad Slim 3 एक उत्कृष्ट ऑप्शन है. यह अल्ट्रा-फास्ट परफॉर्मेंस के लिए 16 GB RAM और 512 GB SSD से लैस है. 300 निट्स ब्राइटनेस के साथ 15.6 इंच का फुल HD आईपीएस डिस्प्ले आश्चर्यजनक विज़ुअल प्रदान करता है, जो इसे काम और खेल दोनों के लिए एकदम सही बनाता है. बैकलिट कीबोर्ड एक प्रीमियम टच जोड़ता है, जबकि हल्का डिज़ाइन इसे ले जाने में आसान बनाता है.

खासियतें: 

  • 300 निट्स ब्राइटनेस के साथ 15.6 इंच फुल HD IPS डिस्प्ले
  • उन्नत मल्टीटास्किंग के लिए 16 GB LPDDR5 RAM
  • त्वरित पहुंच और भंडारण के लिए 512 GB SSD 
  • 4.4 गीगाहर्ट्ज़ टर्बो बूस्ट के साथ इंटेल कोर i5 12वीं पीढ़ी का प्रोसेसर
  • बैकलिट कीबोर्ड और आकर्षक डिज़ाइन

10. Acer Aspire 3 AMD Ryzen 3 Quad Core 7330U

Discount: 44% | Price: ₹24,990 | M.R.P.: ₹44,990 | Rating: 4.5 out of 5 stars

Acer Aspire 3 उन लोगों के लिए एक शानदार विकल्प है जो बजट-फ्रेंडली लैपटॉप की तलाश में हैं जो प्रदर्शन पर कंजूसी नहीं करता है. AMD Ryzen 3 क्वाड कोर प्रोसेसर द्वारा पावर्ड और 8 GB RAM से लैस, यह लैपटॉप दैनिक कार्यों के लिए कुशल प्रदर्शन प्रदान करता है. इसका 15.6 इंच का फुल HD डिस्प्ले क्लियर विज़ुअल प्रदान करता है, जो इसे काम करने या आपकी पसंदीदा सामग्री को स्ट्रीम करने के लिए एकदम सही बनाता है.

खासियतें: 

  • 15.6 इंच का फुल HD डिस्प्ले
  • 4.3 गीगाहर्ट्ज़ टर्बो स्पीड वाला AMD Ryzen 3 क्वाड कोर प्रोसेसर
  • 8 GB RAM और 512 GB SSD
  • 1.79 किलोग्राम का हल्का डिज़ाइन

11. Lenovo IP Duet 3 Chrome Qualcomm Snapdragon 7c Gen 2

Discount: 39% | Price: ₹25,990 | M.R.P.: ₹43,290 | Rating: 4.1 out of 5 stars

Lenovo का यह क्रोमबुक कॉम्पैक्ट पैकेज में पोर्टेबिलिटी और प्रदर्शन चाहने वालों के लिए एकदम सही है. Lenovo IP Duet 3 क्रोम क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7सी जेन 2 प्रोसेसर द्वारा पावर्ड है और इसमें 11-इंच 2K टच डिस्प्ले है. इसका हल्का डिज़ाइन इसे यात्रा के लिए आदर्श बनाता है, और 8 GB RAM के साथ, यह मल्टीटास्किंग को कुशलता से संभालता है. चाहे आप काम कर रहे हों, ब्राउज़ कर रहे हों या मीडिया का आनंद ले रहे हों, यह Chromebook सुचारू प्रदर्शन सुनिश्चित करता है.

खासियतें: 

  • एंटी-फिंगरप्रिंट कोटिंग के साथ 11-इंच 2K IPS डिस्प्ले
  • क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7सी जेन 2 प्रोसेसर
  • 8 GB RAM के साथ 128 GB ईएमएमसी स्टोरेज
  • इसका वजन सिर्फ 0.945 किलोग्राम है, जो इसे अत्यधिक पोर्टेबल बनाता है
  • सुरक्षित और क्विक अपडेट के लिए बिल्ट-इन Chrome OS

12. 1. Lenovo LOQ Intel Core i7 13th Gen 13650HX Gaming Laptop

Discount: 26% | Price: ₹1,02,990 | M.R.P.: ₹1,39,290 | Rating: 4.1 out of 5 stars


Lenovo का यह शक्तिशाली गेमिंग लैपटॉप सबसे अधिक मांग वाले गेम और एप्लिकेशन को संभालने के लिए बनाया गया है. इसमें निर्बाध प्रदर्शन के लिए लेटेस्ट इंटेल कोर i7 13वीं पीढ़ी का प्रोसेसर, 24 GB RAM और 512 GB SSD की सुविधा है. 8 GB की समर्पित मेमोरी वाला NVIDIA GeForce RTX 4060 ग्राफिक्स कार्ड 15.6 इंच की फुल HD स्क्रीन पर शानदार विज़ुअल और सहज गेमप्ले सुनिश्चित करता है, जिसमें 144Hz रिफ्रेश रेट और G-SYNC तकनीक का दावा है.

खासियतें: 

  • 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ 15.6 इंच का फुल HD आईपीएस डिस्प्ले
  • इंटेल कोर i7 13वीं पीढ़ी का प्रोसेसर
  • NVIDIA GeForce RTX 4060 8 GB ग्राफिक्स के साथ
  • 24 GB RAM और 512 GB SSD स्टोरेज
  • विंडोज़ 11 होम और प्रीलोडेड MS ऑफिस
  • अनुकूलन के लिए 4-ज़ोन आर GB बैकलिट कीबोर्ड

Flipkart के डील्स डिस्काउंटेड कीमतों पर उच्च प्रदर्शन वाले लैपटॉप हासिल करने का शानदार अवसर प्रदान करते हैं, जिससे यह अपग्रेड करने का सही समय बन जाता है. Lenovo और HP जैसे टॉप ब्रांड 53% तक की छूट की पेशकश के साथ, आप गेमिंग, काम या दैनिक कार्यों के लिए उपयुक्त लैपटॉप पा सकते हैं. ये लैपटॉप आपकी ज़रूरतों को पूरा करने के लिए शक्तिशाली प्रोसेसर, शानदार डिस्प्ले और पर्याप्त स्टोरेज से लैस हैं. चाहे आप Lenovo की गेमिंग क्षमता या HP के बहुमुखी डिज़ाइन के पीछे हों, हर किसी के लिए कुछ न कुछ है. अभी Flipkart पर खरीदारी करें.



from NDTV India - Latest https://ift.tt/2a01R45
via IFTTT
Share:

"In A Society Governed By Dharma, There's No Room For Inequities": Veep

Vice-President Jagdeep Dhankhar on Saturday said dharma is the most fundamental concept of Indian culture, guiding all aspects of life and that inequities have no place in a society governed by dharma.

Dharma represents both the path, the passage as also the destination and the goal, applying to all spheres of existence including divine beings and serves as a practical rather than utopian ideal for righteous living, he said.

"Sanatana stands for empathy, sympathy, compassion, tolerance, non-violence, virtuosity, sublimity, religiosity and all these converge in one word, inclusivity," he added.

Addressing the gathering at the 'Namah Shivaya' Parayan organised by Sringeri Sri Sharada Peetham as part of their Suvarna Bharati Mahotsava here, Mr Dhankhar described "Mantra Cosmopolis" as a rare and spectacular event that resonates deeply, engaging the mind, heart, and soul, with everyone in harmony.

He emphasised that Vedic chanting, one of humanity's most ancient and continuous oral traditions, serves as a living link to our ancestor's profound spiritual wisdom. The precise rhythms, intonations, and vibrations of these sacred mantras create a powerful resonance that brings mental peace and environmental harmony.

"The systematic structure of Vedic verses and the intricate recitation rules reflect the scientific sophistication of ancient scholars. This tradition, preserved without written records, demonstrates the remarkable capacity of Indian culture to transmit knowledge orally across generations, with each syllable meticulously articulated in mathematical harmony," he stated.

He emphasised that Indian culture's defining feature is its unity in diversity, created through the blending of various traditions over time. This journey has instilled values of humility and non-violence. India stands unparalleled in its inclusiveness, representing all of humanity with a sense of unity.

"The divine essence of Indian culture lies in its universal compassion, encapsulated in the philosophy of "VasudhaivaKutumbakam," he said.

Referring to attempts made by "bigotry minds" in the past, the Vice-President said, "All kinds of efforts were made to run down our culture, taint and tarnish our heritage and destroy our moral fabric by some bigoted minds. The nation has survived because our culture is indestructible." 

Recognising Adi Shankaracharya's role in unifying and strengthening Indian culture through his easily comprehensible teachings, Mr Dhankhar said, "We owe a great debt to Adi Shankaracharya Ji for revival of timeless traditions of Indian spirituality and philosophy." Noting that pursuit of wealth should not be reckless or self-centered, he said if creation of wealth is harmonised with human welfare, it purifies the conscience and gives happiness.

He also stressed that business ethics must be aligned with spiritual principles, keeping in mind that Dharma is wedded to fairness to all, equitable behaviour to all, equality for all.

"In a society governed by dharma, there is no room for inequities," he added. 

(Except for the headline, this story has not been edited by NDTV staff and is published from a syndicated feed.)



from NDTV News-India-news https://ift.tt/QfPlYEC
via IFTTT
Share:

Friday, October 25, 2024

Cyclone Dana : कमजोर पड़ा चक्रवात दाना, ओडिशा-बंगाल में भारी बारिश, 1.75 लाख हेक्टेयर की फसलें बर्बाद

साइक्‍लोन 'दाना' (Cyclone Dana) के ओडिशा के तट से टकराने के कारण ओडिशा और पश्चिम बंगाल में भारी बारिश हुई. साथ ही पेड़ और बिजली के खंभे उखड़ गए. लाखों हेक्‍टेयर में खड़ी फसलें बर्बाद हो गई. बड़ी संख्‍या में कच्‍चे मकानों को नुकसान पहुंचा है. इसके कारण पश्चिम बंगाल में एक व्‍यक्ति की मौत हुई है. हालांकि भीषण चक्रवाती तूफान "दाना" के ओडिशा तट को पार करने के बाद यह धीरे-धीरे कमजोर हो रहा है, जिसके बाद केंद्र से पश्चिम बंगाल और ओडिशा की राज्‍य सरकारों ने राहत की सांस ली है. 

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अपने एक एक्‍स पोस्‍ट में कहा कि चक्रवाती तूफान 'दाना' पिछले 6 घंटों के दौरान 07 किमी प्रति घंटे की गति के साथ उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ रहा है. आईएमडी ने कहा कि यह कमजोर हो गया है और हवा की गति 55-65 किमी प्रति घंटे से 75 किमी प्रति घंटे तक है. इसके उत्तरी ओडिशा में पश्चिम की ओर बढ़ने और अगले 12 घंटों के दौरान और कमजोर होने की संभावना है. 

एक-दो दिन हो सकती है बारिश 

भारतीय मौसम विभाग में वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. सोमनाथ दत्ता ने शुक्रवार को चक्रवाती तूफान के संभावित प्रभाव के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि कुछ जिलों में एक-दो दिन बारिश हो सकती है. वहीं, कुछ इलाकों में चक्रवात का असर कम देखने को मिलेगा. उन्‍होंने कहा कि कई जिलों में आगामी दिनों में भारी बारिश देखने को मिल सकती है. हमें इससे ज्यादा घबराने की जरूरत नहीं है. 

Latest and Breaking News on NDTV

उन्होंने कहा, “यह गंभीर चक्रवाती तूफान उत्तर-उत्तर पश्चिम दिशा में बढ़ते हुए ओडिशा के तट को पार कर चुका है. इसके लैंडफॉल की प्रक्रिया गुरुवार रात 11:30 बजे शुरू हुई और आज सुबह सात बजे समाप्त हो गई. चक्रवाती तूफान अब उत्तर-उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ रहा है.”

ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने कहा कि अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है और राज्य ने अपना ‘शून्य मानवीय क्षति मिशन' हासिल कर लिया है, जबकि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि प्राकृतिक आपदा के कारण एक व्यक्ति की मौत हुई है. 

बंगाल-ओडिशा में 8 लाख लोगों को सुरक्षित निकाला 

ओडिशा के मुख्‍यमंत्री मोहन चरण माझी ने साइक्‍लोन दाना को लेकर कहा, "ओडिशा अब सुरक्षित है. चक्रवात के पहुंचने के बाद मैंने स्थिति की समीक्षा की और टीम वर्क के कारण हम शून्य हताहत हुए. हमने 8 लाख लोगों को निकाला था. बहुत से राहत केंद्र खुले हैं. बिजली के तारों की मरम्मत का काम चल रहा है. लगातार बारिश के कारण 1.75 लाख हेक्टेयर में खड़ी फसलें क्षतिग्रस्त हो गई हैं. बुधबलंगा नदी में बाढ़ आ गई है लेकिन वह खतरे के निशान से नीचे बह रही है.''
 

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को कोलकाता में कहा कि राज्य में चक्रवात ‘दाना' के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि प्रशासन ने निचले इलाकों से लगभग 2.16 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया. 

कच्‍चे मकान क्षतिग्रस्‍त, पेड़ उखड़े, खंभे गिरे 

उन्होंने कहा, 'मुझे विभिन्न जिलों से जानकारी मिली है. दक्षिण 24 परगना जिले के सागर द्वीप, डायमंड हार्बर, उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखालि जैसे स्थानों पर निचले इलाके जलमग्न हो गए हैं. बनगांव और बशीरहाट उप-मंडलों में जल-जमाव की सूचना मिली है.' 

Latest and Breaking News on NDTV

जैसा कि मौसम विभाग ने अनुमान लगाया था, पूर्वी मेदिनीपुर और दक्षिण 24 परगना के तटीय जिलों में तूफान का सबसे बुरा असर देखने को मिला. 

जिला प्रशासन के शुरुआती अनुमानों से पता चला है कि पूर्वी मेदिनीपुर में लगभग 350-400 कच्चे मकान क्षतिग्रस्त हो गए, साथ ही लगभग 250 पेड़ उखड़ गए और बिजली के 175 खंभे गिर गए. 

Latest and Breaking News on NDTV

कई रिपोर्ट से पता चला है कि दक्षिण 24 परगना में समुद्री पानी की वजह से मिट्टी के तटबंध टूट गए. प्रशासन के शुरुआती अनुमानों से पता चला है कि तूफान के दौरान पूरे जिले में लगभग 300 कच्चे घर क्षतिग्रस्त हो गए और बिजली के लगभग 50 खंभे उखड़ गए. 

‘दाना' तूफान शुक्रवार को रात करीब 12बजकर पांच मिनट पर ओडिशा में केंद्रपाड़ा के भीतरकनिका और भद्रक जिले के धामरा के बीच पहुंचा. उस दौरान हवा की गति करीब 110 किलोमीटर प्रति घंटा थी. 

300 फ्लाइट कैंसिल, 552 ट्रेनें रद्द

साइक्लोन 'दाना' के कारण रेल और हवाई सेवाएं काफी प्रभावित हुई हैं. इसके मद्देनजर भुवनेश्वर और कोलकाता एयरपोर्ट पर गुरुवार शाम 5 बजे से शुक्रवार 25 अक्टूबर सुबह 9 बजे तक 300 फ्लाइट्स कैंसिल कर दी गईं. वहीं, कुल 552 ट्रेनें रद्द की गई. साउथ ईस्ट रेलवे ने 150, ईस्ट कोस्ट रेलवे ने 198, ईस्टर्न रेलवे ने 190 और साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे ने 14 ट्रेनें रद्द कर दी हैं.



from NDTV India - Latest https://ift.tt/guKIt0i
via IFTTT
Share:

Thursday, October 24, 2024

रूस की तरफ से युद्ध लड़ने पहुंचे किम के सैनिक? जानिए क्या है पूरा माजरा

Russia Ukraine War: यूक्रेन (Ukraine)  के क्षेत्र में कथित तौर पर रूसी (Russia) तिरंगे के साथ लाल और नीले रंग का उत्तर कोरिया (North Korea) का झंडा लहराते देखा गया है. यह दावा द सन न्यूज की ओर से किया गया है.दावा किया जा रहा है कि उत्तर कोरिया के सैनिकों को यूक्रेन युद्ध के खिलाफ अग्रिम पंक्ति में तैनात किया गया है.अगर इस दावे में सच्चाई है तो उत्तर कोरिया सैनिकों को भेजने वाला पहला देश होगा.

रूस और यूक्रेन को अब तक अन्य देशों ने हथियार और अन्य सामान भेजकर ही मदद पहुंचाई है.कथित तौर पर प्रमुख शहर पोक्रोव्स्क के पास ली गई एक धुंधली तस्वीर में खाइयों के बीच उड़ते हुए दो झंडे दिखाई दे रहे हैं.

रूस के कुर्स्क क्षेत्र में कम से कम 3,000 उत्तर कोरियाई सैनिक मौजूद हैं और अमेरिकी अधिकारियों को आशंका है कि यूक्रेनी बलों को पीछे धकेलने में पुतिन की मदद के लिए उन्हें वहां भेजा गया है.

यूक्रेनी खुफिया विभाग का कहना है कि किम के सैनिक रूस के सैन्य ठिकानों पर प्रशिक्षण ले रहे हैं.अमेरिका और कीव को डर है कि उन्हें युद्ध में शामिल होने के लिए भेजा गया है. रूस के सुदूर पूर्व के कथित वीडियो में किम के सैनिकों को हथियार दिए जा रहे हैं और सख्त सैन्य प्रशिक्षण में भाग लेते हुए दिखाया गया है.

अन्य फुटेज में उत्तर कोरियाई सैनिकों को मॉस्को के रेड स्क्वायर में फोटो खिंचवाते हुए दिखाया गया है. मॉस्को और प्योंगयांग दोनों ने उत्तर कोरियाई सैनिकों की उपस्थिति से इनकार किया है. दक्षिण कोरिया के खुफिया प्रमुख ने कहा कि उत्तर कोरिया के सैनिकों को यूक्रेन में ड्रोन सहित उपकरणों का उपयोग करने के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है. अमेरिका और अन्य पश्चिमी देश भी इस तरह के आरोप रूस और उत्तर कोरिया पर लगातार लगाते रहे हैं. एनडीटीवी इन तस्वीरों और वीडियो की पुष्टि नहीं कर सका है.



from NDTV India - Latest https://ift.tt/cVjdvuQ
via IFTTT
Share:

Congress Announces First List of 45 Candidates For Maharashtra Election

The Congress announced its first list of 48 candidates for the coming Maharashtra election this evening - a day after the opposition Maha Vikas Aghadi announced 85-85-85 seat share formula. The party has retained 25 sitting MLAs in the first list, which comprised all the confirmed, undisputed seats. 

The party's state chief Nana Patole is contesting from Sakoli, Legislature Party leader Balasaheb Thorat from Sangamner, Leader of Opposition Vijay Wadettiwar from Bramhapuri, former Chief Minister Prithviraj Chavan from Karad South and CWC Member and Regional Working President Naseem Khan from Chandivali.

The Congress has been locked into some tough bargaining with ally Uddhav Thackeray's Shiv Sena UBT for weeks, confident that it would manage the maximum victories after its vastly improved performance in the Lok Sabha election.

The party had been demanding 125 of the state's 288 assembly seats, while Sena had its counter-offer of  100 seats. The Sena also wanted 100 sears and had suggested that 88 seats be left for Sharad Pawar's Nationalist Congress Party (Sharadchandra Pawar). 

But with time running out, Mr Pawar had intervened and after multiple sessions of discussions with both partners, had devised the 85-85-85 formula. 

The parties have said they would offer the rest to smaller partners and if there's any seat left, would divide it up between themselves. 

Addressing a press conference in the evening, Shiv Sena (UBT)'s Sanjay Raut said a consensus has been reached on 270 of the 288 seats.

"We will include the Samajwadi Party, PWP, CPI(M), CPI and AAP. Discussions are still on for the remaining seats. We have amicably arrived at a consensus on 270 seats. The MVA stands united to defeat the Mahayuti government," Mr Raut was quoted as saying by news agency Press Trust of India..

Elections for the 288-member Maharashtra assembly will be held on November 20, and votes will be counted on November 23. The term of the current assembly will end on November 26.



from NDTV News-India-news https://ift.tt/9KWFmgV
via IFTTT
Share:

Wednesday, October 23, 2024

छात्राओं को ‘गुड टच’ और ‘बैड टच’ समझाया तो पता चला टीचर ही ग़लत तरीक़े से छूता था

UP School Teacher Sexual Harassment Case: एक स्कूल शिक्षक को कथित यौन उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.शिक्षा के मंदिर में कामुकता की कलंक कथा लिखने वाला ये मामला उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले के एक प्राथमिक विद्यालय का है. हालांकि, उसके घिनौने काम का खुलासा उसी स्कूल की अध्यापिका के जरिए हुआ. ये अध्यापिका ‘गुड टच' और ‘बैड टच' छात्राओं को समझा रही थीं. तब उन छात्राओं ने कहा कि ऐसा बैड टच तो वो शिक्षक देते हैं. ये सभी छात्राएं कक्षा 1 से 3 की हैं. इन्हें क्या मालूम था कि एक शिक्षक भी गलत कर सकता है.

फिर मचा हंगामा

तहसील तालबेहट क्षेत्र के प्राइमरी विद्यालय मुकटोरा में तैनात एक शिक्षा मित्र दरु विश्वकर्मा लंबे समय से मासूम छात्राओं को गलत स्पर्श कर रहा था, लेकिन मासूम छात्राएं कामुक अध्यापक की हरकत को नहीं समझ पाईं, लेकिन स्कूल की एक अध्यापिका ने क्लास की छात्राओं को गुड टच और बैड टच का मतलब सिखाया तो सभी छात्राओं ने बताया कि ये सब उनके साथ रोज उनके अध्यापक करते है तो पूरे स्कूल में हड़कंप मच गया. मामले की जानकारी गांववालों को हुई तो हंगामा हो गया.

शिक्षा विभाग बचा रहा

ग्राम प्रधान रूपसिंह ने बताया कि पूरे मामले की खबर शिक्षा विभाग के आलाधिकारियों को हुई तो उच्चाधिकारियों ने भी मामले को रफा-दफा करने के लिए आरोपी अध्यापक को एबीएसए ऑफिस में अटैच कर दिया, लेकिन ग्रामीणों ने बच्चों की सुरक्षा की मांग और आरोपी पर कार्रवाई को लेकर थाने पहुंचकर तहरीर दी. इस मामले में शिक्षा विभाग आरोपी शिक्षक पर कड़ी कार्रवाई करने के बजाय उस पर मेहरबानी दिखाते हुए नजर आ रहा है. शिक्षा विभाग के साथ जिला प्रशासन के आला अधिकारियों ने जवाब देने से इनकार किया.



from NDTV India - Latest https://ift.tt/058hv6K
via IFTTT
Share:

NDTV वर्ल्ड समिट : एक मंच पर जुटे दुनियाभर के दिग्गज

NDTV ने नई दिल्ली में 21 और 22 अक्टूबर को वर्ल्ड समिट 2024- द इंडिया सेंचुरी (NDTV World Summit 2024) का शानदार तरीके से आयोजन किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने समिट का इनोग्रेशन किया. इस दौरान NDTV वर्ल्ड चैनल भी लॉन्च किया गया. दो दिन चली समिट में देश-दुनिया की दशा और भविष्य की दिशा पर मंथन किया गया. समिट में PM मोदी के अलावा विदेश मंत्री एस जयशंकर, भूटान के प्रधानमंत्री दाशो शेरिंग तोबगे, मार्केट वेटरन रमेश दमानी, भारती एंटरप्राइजेज के फाउंडर और चेयरमैन सुनील भारती मित्तल, एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर, करीना कपूर खान समेत कई ग्लोबल दिग्गजों ने तमाम मुद्दों पर अपनी राय रखी. G20 शेरपा अमिताभ कांत, भारत में ब्रिटिश उच्चायुक्त लिंडी कैमरून समेत कई दिग्गज इसमें शामिल हुए.

Latest and Breaking News on NDTV
Latest and Breaking News on NDTV
Latest and Breaking News on NDTV


from NDTV India - Latest https://ift.tt/sfPjXup
via IFTTT
Share:

Recent Posts

Blog Archive