Google news, BBC News, NavBharat Times, Economic Times, IBN Khabar, AAJ Tak News, Zee News, ABP News, Jagran, Nai Dunia, Amar Ujala, Business Standard, Patrika, Webdunia, Punjab Kesari, Khas Khabar, Hindustan, One India, Jansatta, Ranchi Express, Raj Express, India News, Mahanagar Times, Nava Bharat, Deshdoot, Bhopal Samachar, Bharat Khabar, Daily News Activist, Daily News, Jansandesh Times, Dastak News, Janadesh, Times, Dekho Bhopal, Apka Akhbar, Fast News, Appkikhabar, Rajasthan Patrika

HELLO ALL FOLLOW US FOR LATEST NEWS

IF U WANT LATEST NEWS PLEASE FILL OUR CONTACT FORM LINK BOTTON OF THE BLOGGER

TODAY'S BREAKING NEWS SEE BELOW

IF U WANT LATEST NEWS PLEASE FILL OUR CONTACT FORM LINK BOTTON OF THE BLOGGER

DAILY TOP 100 NEWS

IF U WANT LATEST NEWS PLEASE FILL OUR CONTACT FORM LINK BOTTON OF THE BLOGGER

SHARE WITH YOUR SOCIAL NETWORK

IF U WANT LATEST NEWS PLEASE FILL OUR CONTACT FORM LINK BOTTON OF THE BLOGGER

THANKS FOR VISITING HERE

IF U WANT LATEST NEWS PLEASE FILL OUR CONTACT FORM LINK BOTTON OF THE BLOGGER

Monday, February 10, 2025

कनाडा पर ट्रंप हुए और सख्त, ताबड़तोड़ ले रहे बड़े फैसले... जानिए भारत पर इसका असर

Trump Becomes More Strict On Canada: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नज़र कनाडा पर टिकी हुई है. राष्ट्रपति चुनाव से पहले अपने भाषणों में ट्रंप कई बार कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य कह चुके हैं. राष्ट्रपति बनने के बाद भी वो ऐसा ही कह रहे हैं. सुपर बॉउल का फ़ाइनल देखने पहुंचे ट्रंप ने कहा कि कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बन जाना चाहिए. सरकारी कामकाज से वक्त निकालकर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप सुपर बॉउल पहुंचे तो शायद यही वक्त रहा होगा, जब उनके दस्तखतों से कोई आदेश नहीं निकला. हालांकि, इस मैच से पहले और बाद में उन्होंने कई फैसले लिए.

Latest and Breaking News on NDTV

कनाडा को लेकर ट्रंप अपनी मंशा से पीछे हटना तो दूर और आगे बढ़ते जा रहे हैं. उनका कहना है कि वो इस मामले में बहुत गंभीर हैं. ट्रंप ने एक बार फिर कहा है कि कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बन जाना चाहिए, क्योंकि उसके साथ कारोबार में अमेरिका को हर साल 200 अरब डॉलर खोने पड़ते हैं और वो ऐसा नहीं होने देना चाहते हैं. 

Latest and Breaking News on NDTV

ट्रंप ने पेनी के नए सिक्के ढालने पर रोक लगा दी है, क्योंकि ये घाटे का फैसला साबित हो रहा है. 2024 में 3.2 अरब पेनी ढाली गईं, जिसमें अमेरिकी टकसाल को साढ़े 8 करोड़ डॉलर का नुकसान हुआ. ट्रंप ने उपभोक्ता वित्तीय संरक्षण ब्यूरो के भी काम करने पर रोक लगा दी है. 2008 के आर्थिक संकट और गिरवी घोटाले के बाद उपभोक्ताओं के हितों की हिफाज़त के लिए इसे बनाया गया था. उनका टैरिफ वॉर भी जारी है. अब स्टील और एल्यूमिनियम के आयात पर 25 फीसदी टैक्स लगा रहे हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

इसके बाद ज़रूरत पड़ी तो वो अगले एक-दो दिनों में उन देशों के लिए इसे बढ़ा सकते हैं, जिन्होने ज़्यादा टैक्स लगाया है. हालांकि, भारत को ज़्यादा चिंता करने की ज़रूरत नहीं है, क्योंकि अमेरिका से भारत जो आयात करता है, उनमें से टॉप 30 सामानों पर टैक्स ज़ीरो से 7.5 फीसदी के बीच है. अमेरिका की यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी टैरिफ मामले में भी ट्रंप से बात कर सकते हैं. भारत भी अमेरिका को स्टील निर्यात करता रहा है. अमेरिका ने मार्च 2018 में स्टील पर 25 फीसदी और एल्यूमीनियम पर 10 फीसदी अतिरिक्त टैक्स लगाया था. इससे 2017-18 के मुकाबले 2018-19 में भारत का स्टील और अल्यूमीनियम निर्यात घट गया था. इस पर बात भी हुई, लेकिन टैक्स घटाया नहीं गया.



from NDTV India - Latest https://ift.tt/lqQJHFZ
via IFTTT
Share:

'Remove Any Kuki Tribes From ST List': Thadou Body Meets Manipur Governor

A top body of Manipur's Thadou tribe met Governor Ajay Kumar Bhalla and requested for deletion of 'Any Kuki Tribes' from the Scheduled Tribes' (ST) list in the violence-hit state.

In a memorandum, which included suggestions for a peace restoration roadmap, the Thadou Inpi Manipur said the government must remove the "vague and ambiguous 'Any Kuki Tribes' from the Scheduled Tribes list of Manipur, as it is not only a threat to the integrity and unity of Manipur, but also a threat to national security from illegal immigrants."

The Thadou Inpi Manipur in the memorandum said the Manipur government "in a significant step forward to right a wrong" wrote to the Tribal Affairs Ministry in February 2023 to delete 'Any Kuki Tribes' from the ST list.

'Any Kuki Tribe' was added to the ST list in 2003 under the then Congress government in Manipur.

"Moreover, it [Any Kuki Tribe] cannot be changed to Kuki tribe simply because there is no such thing as Kuki tribe. There is baseless, false and deceitful propaganda by some ignorant or unscrupulous people that this 'Any Kuki Tribe' of 2003 is the same as the already deleted 'Any Kuki Tribe' of 1951-56," the Thadou Inpi Manipur said in the memorandum.

"The fact is that the tribes of Manipur were broadly grouped into 'Any Naga Tribe', 'Any Kuki Tribe' and 'Any Lushai' in 1951 as a temporary arrangement for the time being only for five years during the process of the linguistic survey of individual tribes of Manipur...

"Whereas Thadou is an indigenous tribe with its own distinct language, costumes, culture, traditions and rich heritage and history, the fake Kuki tribe (Any Kuki Tribe) was created in 2002, and fraudulently added to the Scheduled Tribes list of Manipur in 2003, so that their leaders could exploit this separatist movement for their own personal wealth creation and political control," the Thadou Inpi Manipur, which says it is the highest body of Manipur's recognised distinct Thadou tribe, said in the memorandum submitted to Governor Bhalla on Saturday, a day before Chief Minister N Biren Singh resigned.

Latest and Breaking News on NDTV

The Thadou tribe organisation said all indigenous ethnic groups and tribes that call Manipur home should live in harmony and respect one another instead of battling over who is an illegal immigrant and who is an indigenous person.

"People who identify as 'Any Kuki Tribe' but are not illegal immigrants need not be alarmed since they can return to their original tribe if they are Indian citizens or members of one of Manipur's indigenous tribes and are not illegal immigrants or foreigners," the Thadou Inpi Manipur said.

The Thadou Inpi Manipur also requested for insertion of a clause in the Suspension of Operations (SoO) agreement to include "respect for Thadou human rights", alleging an alarming rate of human rights violations and persecution faced by the Thadou tribe at the hands of Kuki militants, "which has significantly eroded, suppressed, and subdued distinct Thadou identity in Manipur."

"... Thadou Inpi Manipur seeks to include a clause in the SoO agreement, if extended, which had elapsed in February 2024, that would mandate that SoO groups, specifically the Kuki militant groups, respect the rights of the Thadou indigenous tribe as this would also promote a more inclusive and peaceful coexistence among communities in Manipur," the Thadou body said.

While submitting the memorandum, members of the Thadou Inpi Manipur conveyed to the Governor to facilitate a meeting of Meitei and Thadou tribe leaders for community understanding. It said warring groups have unintentionally impacted numerous non-Kuki tribes in the Manipur crisis. The Thadou Inpi Manipur appealed to the Ministry of Home Affairs, Manipur Governor and other leaders to facilitate holding a meeting between the Meitei community and the Thadou tribe as soon as possible.

"The Thadou tribe will be represented by the Thadou Inpi Manipur. The Thadous have suffered rampant persecution and human rights abuses and are being forced to reject our own identity, our indigenous tribal name, Thadou," it said in the memorandum.

The memorandum was signed by leaders of the Thadou Inpi Manipur, Thadou Students' Association, Thadou Chiefs' Council, Thadou Elders' Association, and Thadou Human Rights Advocacy.



from NDTV News-India-news https://ift.tt/yBgd4zK
via IFTTT
Share:

Sunday, February 9, 2025

क्या आप भी घर में बनाना चाहते हैं स्वादिष्ट वफ़ल? तो सस्ते दामों में जल्दी से खरीदें ये वफल मेकर

कौन नहीं चाहता कि सुबह उठकर गरमागरम, क्रंची वफल्स खाए? रेस्टोरेंट में मिलने वाले वफल्स का स्वाद तो बहुत ही लाजवाब होता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप इन्हें घर पर भी आसानी से बना सकते हैं? जी हां, बस कुछ मटेरियल और एक वफल मेकर की मदद से आप घर पर ही रेस्टोरेंट जैसा स्वाद ले सकते हैं. वफल्स सिर्फ एक नाश्ता नहीं है, बल्कि यह एक कला है. वफल्स को बनाने में कई तरह के प्रयोग किए जा सकते हैं. आप इन्हें मीठा या नमकीन, दोनों तरह से बना सकते हैं. आप इनमें फलों, चॉकलेट, मेपल सिरप, या अपनी पसंदीदा टॉपिंग्स डालकर इनका स्वाद बदल सकते हैं.

तो, उन सभी वफल लवर्स के लिए, जो अपने नाश्ते को थोड़ा और शानदार बनाना चाहते हैं, हम आपके लिए 10 ऐसे टिप्स लेकर आए हैं, जो आपको बिल्कुल सही वफल्स बनाने में मदद करेंगे. आइए जानते हैं वो 10 सीक्रेट इंग्रीडियंट्स और तरीके जो आपके वफल्स को कुछ खास बना देंगे. साथ ही Flipkart की इन शानदार वफल मेकर पर नज़र डालें. 

Explore the Top 10 Secrets To Make Delicious Waffles At Home

वफल मेकर पर ऐसी डील्स नहीं मिलेगी फिर; फोटो क्रेडिट: Pexels

1. सही बैटर से शुरुआत करें

किसी भी बेहतरीन वफल का आधार उसका बैटर है. हालांकि, आटा, अंडे और दूध मिलाना आसान सा लगता है, लेकिन इन इंग्रेडिएंट्स के अनुपात से वफल्स का स्वाद तय होता है. एक गाढ़ा बैटर उस फूले हुए केंद्र को पाने के लिए अहम है. यदि बैटर बहुत पतला हो तो वफल्स सपाट, सॉफ्ट और बेजान बन जाएंगे. बैटर इतना गाढ़ा होना चाहिए कि वफल मेकर में डाला जाए तो उसकी शेप बनी रहे, लेकिन वह फिर भी डाला जा सके. एक टिप यह है कि दूध का कुछ हिस्सा छाछ से बदल दें. इससे बैटर नरम और फूला हुआ बनता है. नमक का एक चुटकी डालें जिससे मिठास बढ़े और हमेशा अपने सूखे मटेरियल को छान लें ताकि बैटर स्मूथ और लम्प-फ्री हो.

2. रूम टेम्परेचर मटेरियल का महत्व

क्या आपने कभी सोचा है कि कुछ वफल्स दूसरे से ज्यादा फूले-फूले क्यों होते हैं? एक राज़ आपकी सामग्रियों के टेम्परेचर में छिपा है. ठंडी मटेरियल से बैटर घना और गमी सा बन सकता है, इसलिए अंडे, दूध और मक्खन को शुरू करने से पहले रूम टेम्परेचर पर लाकर रखें. जब आपकी मटेरियल एक ही टेम्परेचर पर होती हैं, तो वे समान रूप से मिलती हैं, जिससे बैटर स्मूथ बनता है और अंततः रिजल्ट्स भी ज्यादा स्थिर होता है. यदि आपके पास समय की कमी हो, तो अंडे और मक्खन को कुछ सेकंड के लिए माइक्रोवेव में डाल सकते हैं, या बस उन्हें काउंटर पर 15 मिनट के लिए रख सकते हैं. हमें यकीन है, यह छोटा सा कदम बड़ा फर्क डालता है.

3. बैटर को ज्यादा न मिलाएं

बैटर को चिकना बनाने के लिए उसे ज्यादा मिलाना अट्रैक्ट हो सकता है, लेकिन ओवरमिक्सिंग वफल्स को कठोर और घना बना देती है. जब आप बैटर को ज्यादा मिलाते हैं, तो आटे में ग्लूटेन विकसित होता है, जिससे वफल्स चबाने में मुश्किल और कम नाजुक बन जाते हैं. इसके बजाय, मैटेरियल्स को तब तक मिलाएं जब तक वे बस जुड़ न जाएं, अगर कुछ गांठें रह जाएं तो चिंता न करें. थोड़ा असंगत बैटर हल्के और फूले हुए वफल्स का कारण बनेगा. और याद रखें: वफल बैटर का मामला संतुलन का है, परफेक्शन का नहीं. कभी-कभी सबसे साधारण चीज़ें सबसे अच्छे रिजल्ट्स देती हैं.

4. वफल मेकर को पहले से गर्म करें (यह स्टेप न छोड़ें!)

वफल मेकर को पहले से गर्म करना, क्रिस्पी और गोल्डन-ब्राउन बाहरी हिस्से को सुनिश्चित करने का सबसे आसान तरीका है. एक गर्म वफल मेकर बैटर को जल्दी से पकने देता है, जिससे भाप अंदर फंसी रहती है और एक परफेक्ट क्रिस्पी शेल बनता है. यदि आप जल्दी में हैं (हम सभी ऐसे होते हैं), तो इस कदम को जल्दी करने की कोशिश होती है, लेकिन यह आवश्यक है. कम से कम 5 मिनट तक वफल मेकर को गर्म होने दें. यदि आपके वफल मेकर में इंडिकेटर लाइट है, तो तब तक इंतजार करें जब तक वह संकेत न दे कि यह तैयार है. यकीन मानिए, एक अच्छे से प्रीहीटेड वफल मेकर से बेहतर दोस्त कुछ नहीं हो सकता.

5. सही बैटर की मात्रा का यूज़ करें

हर वफल के लिए सही बैटर की मात्रा ढूंढना एक कला है. बहुत कम बैटर होगा तो वफल पतला और उदास होगा. ज्यादा बैटर डालने से वह बाहर गिरकर गीला हो जाएगा. ट्रिक यह है कि बैटर उतना डालें कि वह पूरी वफल मेकर को ढक सके, लेकिन इतना भी नहीं कि वह किनारों से बह जाए. अगर आप संकोच करते हैं, तो थोड़ी कम डालें और जरूरत पड़ने पर और डालें. ज्यादातर वफल मेकर में एक अनुशंसित फिल लाइन होती है, इसलिए मैन्युअल को देखना अच्छा होगा. जब आप इसे बिल्कुल सही कर लेते हैं, तो वफल समान रूप से फैलता है, मेकर को भरता है और वह क्रिस्पी किनारे बनाता है जो आपको पसंद हैं.
 

Explore the Top 10 Secrets To Make Delicious Waffles At Home

Explore the Top 10 Secrets To Make Delicious Waffles At Home; Photo Credit: Pexels

6. अतिरिक्त स्वाद के लिए एड-इन्स के साथ प्रयोग करें

वफल्स की खूबसूरती यह है कि यह एक खाली कैनवास है जिसे सजाया जा सकता है. ट्रेडिशनल वफल्स स्वादिष्ट होते हैं, लेकिन उन्हें और स्वादिष्ट बनाने के लिए थोड़ी मिक्सिंग से न डरें. एक चुटकी वेनिला या दारचीनी स्वाद को और बढ़ा सकती है. या, चॉकलेट वफल्स के लिए कोको पाउडर डालें या ट्रॉपिकल ट्विस्ट के लिए कद्दूकस किया हुआ नारियल डालें. बैटर में मैश किए हुए केले या ब्लूबेरी जैसी फल डालने से मिठास और नमी आएगी, जबकि कटे हुए मेवे एक अच्छा क्रंच देंगे. यह सब आपके स्वाद के अनुसार वफल्स को अनुकूलित करने के बारे में है और इसे अपना बनाने के बारे में है.

7. क्रिस्प 

अगर आप वफल्स के क्रंची स्वाद के दीवाने हैं, तो एक खास मटेरियल है जिसे आपको जानना चाहिए: कॉर्नस्टार्च. कॉर्नस्टार्च एक क्रिस्पियर टेक्सचर बनाती है, जो आपको गोल्डन-ब्राउन क्रंच चाहिए. हर कप आटे के लिए एक चमच कॉर्नस्टार्च डालें. यह वफल्स को वह संतोषजनक क्रंच देने में मदद करेगा, जबकि अंदरूनी हिस्सा नरम और फूला रहेगा. साथ ही, यह वफल्स को अपनी शेप बनाए रखने में मदद करेगा, जिससे वफल मेकर से निकालने में आसानी होगी.

8. टॉपिंग्स से करें लास्ट टच 

वफल्स में टॉपिंग्स बहुत फर्क डाल सकती हैं. चाहे आप मीठा पसंद करते हों या नमकीन, सही टॉपिंग वफल्स को एक नए स्तर तक ले जा सकती है. क्लासिक मेपल सिरप हमेशा एक विजेता होता है, लेकिन ताजे फल, व्हिप्ड क्रीम, या ग्रीक योगर्ट की एक डॉलप को नज़रअंदाज न करें. एक नमकीन ट्विस्ट के लिए, इसके ऊपर एक तला हुआ अंडा और क्रिस्पी बेकन डालें, या एक इन्फ्यूस्ड हॉलैंडाईज़ सॉस डालकर एक शानदार नाश्ता तैयार करें. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि प्रयोग करें और अपनी पसंदीदा टॉपिंग्स खोजें जो आपके घर में बने वफल्स को और बेहतर बनाती हैं.

Explore the Top 10 Secrets To Make Delicious Waffles At Home

Explore the Top 10 Secrets To Make Delicious Waffles At Home; Photo Credit: Pexels

वफल मेकर पर Flipkart की बेस्ट डील्स

1. HM EVOTEK HM-Stove Top Iron Waffle Maker

2. Dominic Mini Waffle Maker

3. LIBRA by Libra Sandwich Maker 3 in 1 Waffle Maker

4. BOROSIL NEO Waffle Maker

5. iBELL SM3010M 3-in-1 Sandwich Maker

6. MAZORIA ROUND COMMERCIAL Waffle Maker

7. MAZORIA WAFFLE CONE Waffle Maker

वफल्स सिर्फ एक नाश्ता नहीं हैं; वे स्वाद, टेक्सचर और क्रिएटिविटी का उत्सव हैं. इन 10 राज़ों के साथ, आप ऐसे वफल्स बना सकते हैं जो क्रिस्पी, फूले हुए और स्वाद से भरपूर होंगे. बैटर को मास्टर करने से लेकर वफल मेकर को प्रीहीट करने तक, ये साधारण लेकिन प्रभावी टिप्स यह सुनिश्चित करेंगे कि आपके वफल्स हमेशा शानदार हों. तो अगली बार जब आप किचन में हों और शानदार वफल बनाने के लिए तैयार हों, तो याद रखें कि परफेक्ट वफल्स अब आपकी पहुंच में हैं. थोड़ा धैर्य, सही मटेरियल और बहुत सारे प्यार के साथ, आप स्वादिष्ट वफल्स के साथ “Aloha” कह रहे होंगे.

अस्वीकरण: इस लेख में उपयोग की गई तस्वीरें केवल चित्रण के उद्देश्य से हैं. वे इस लेख में लिस्ट प्रोडक्ट्स, केटेगरी और ब्रांडों का सटीक प्रतिनिधित्व नहीं कर सकते हैं.



from NDTV India - Latest https://ift.tt/5c3lGoQ
via IFTTT
Share:

Saturday, February 8, 2025

दिलजीत दोसांझ के नए गाने के लिरिक्स को लेकर फिर बवाल, वीडियो देख यूजर्स ने किया ट्रोल, बोले- '12 साल के बच्चों...'

पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ पिछले कुछ समय से लगातार सुर्खियों में बने हुए है. अपने कॉन्सर्ट दिल-लुमिनाटी के चलते दिलजीत बीते दिनों सोशल मीडिया पर छाए हुए थे. दिल-लुमिनाटी कॉन्सर्ट के खत्म होने के ठीक एक महीने बाद सिंगर ने अपना नया सॉन्ग 'टेंशन मित्रा नु है नी' रिलीज किया है. इस गाने की लिरिक्स को लेकर दिलजीत दोसांझ एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं. कुछ यूजर्स दिलजीत के नए गाने के लिरिक्स को लेकर उनकी आलोचना कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ उनके फैंस सिंगर को डिफेंड करने के लिए कमेंट सेक्शन में उतर चुके हैं. 

'बैड लिरिक्स' के लिए ट्रोलिंग

सोशल मीडिया पर कई यूजर्स दिलजीत दोसांझ के नए गाने के लिरिक्स को खराब या एवरेज बताते हुए उनकी आलोचना कर रहे हैं. ब्राउन मुंडे टीवी नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से दिलजीत के नए गाने का एक वीडियो क्लिप शेयर किया गया है. वीडियो के ऊपर नजर आ रहे टेक्स्ट में लिखा है, "भाई 12 साल के बच्चों के लिए गाने बनाते हैं." वहीं पोस्ट के कैप्शन में लिखा है,  "इस तरह से क्यों कूद रहे हैं? भाई, आप 41 साल के हो." एक तरफ कुछ यूजर्स दिलजीत को नए गाने के लिए खूब ट्रोल कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ कुछ यूजर्स सिंगर के सपोर्ट में भी खड़े नजर आ रहे हैं. पंजाब को अपने गानों के जरिए खूबसूरती से रिप्रजेंट करने के लिए कमेंट बॉक्स में यूजर्स दिलजीत दोसांझ की तारीफ करते दिखाई दे रहे हैं.

विवादों में घिरा रहा 'दिल-लुमिनाटी'

पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ का दिल-लुमिनाटी कॉन्सर्ट शुरू से अंत तक विवादों में घिरा रहा. शराब को प्रमोट करने, बच्चों को स्टेज पर बुलाने और टिकटों की कालाबजारी के चलते कॉनसर्ट ने काफी सुर्खियां बटोरी. दिलजीत ने दिल-लुमिनाटी टूर के अंतर्गत भारत के कई शहरों में परफॉर्म किया था. दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद, बेंगलुरु और गुवाहाटी के अलावा दिलजीत ने लुधियाना में भी परफॉर्म किया था. बता दें कि लुधियाना को अंतिम समय में जोड़ा गया जिस वजह से दिल-लुमिनाटी टूर 29 दिसंबर को गुवाहाटी के बदले लुधियाना में 31 दिसंबर को समाप्त हुआ था. दिलजीत बहुत जल्द बॉर्डर 2 और पंजाब 95 जैसी फिल्मों के साथ बड़े पर्दे के जरिए लंबे समय बाद अपने फैंस से रूबरू होंगे.

 



from NDTV India - Latest https://ift.tt/jbhB3Ea
via IFTTT
Share:

Massive Fire Breaks Out At Sonmarg Hotel, Nearby Shops Destroyed

A massive fire broke out at a hotel and quickly spread to nearby accommodations and shops in Sonmarg district of Jammu & Kashmir on Saturday. 

There was no immediate report of any casualties. Sources, however, said several shops and hotels were destroyed in the blaze.

 The cause of the fire also could not be immediately ascertained. 

According to IANS, the fire erupted at Hotel Sounsar in Sonmarg market.

In a post on X, Ganderbal deputy commissioner said the personnel from Gund Kangan fire services, the Army, the State Disaster Response Force and local residents are helping to douse the blaze.

"5 fire vehicles on-site, operations are in full swing, blaze has been brought under control. Efforts are on to extinguish the fire," the official said. 

Chief Minister Omar Abdullah said he was in constant touch with the local administration to ensure all possible assistance.

"Deeply saddened by the devastating fire incident in the Sonmarg market. My office is in constant touch with the local administration to ensure all possible assistance reaches those in need. My thoughts and prayers are with the affected families and businesses. In this difficult time, we stand in solidarity with you and will do everything possible to support your recovery," he wrote on X. 



from NDTV News-India-news https://ift.tt/ToihkwP
via IFTTT
Share:

Friday, February 7, 2025

3-Year-Old Boy Dies After Falling Into Canal At Cochin Airport

A three-year-old boy from Rajasthan died after falling into a garbage pit at a cafeteria near the domestic terminal of Cochin airport on Friday.

The boy, identified as Rithan Jaju, son of Sourabh, was playing in the garden outside Anna Cafe near the airport when he fell into the four-foot deep pit that had been left open for cleaning work.

Rithan's family, part of a group that had come on a tour of Kerala, stopped at the cafeteria for lunch.

According to the police, the incident occurred at around 12:50 pm while they were dining inside.

After Rithan was nowhere to be seen, his parents searched the area for him and later informed Cochin International Airport Limited (CIAL) authorities after failing to locate him.

During the search, Rithan's father spotted his shoes near the garbage pit which led him to his discovery.

Upon being pulled up from the pit, the boy was unconscious and vomited garbage. The authorities immediately administered CPR before rushing him to a nearby hospital where he was declared dead.

The police have launched an investigation into the accident and the child's body has been sent for post-mortem examination.

The CIAL has not yet responded to the incident.



from NDTV News-India-news https://ift.tt/ViRA01y
via IFTTT
Share:

Thursday, February 6, 2025

Rajnath Singh Holds Call With US Counterpart Pete Hegseth To Boost Ties

Defence Minister Rajnath Singh and his American counterpart, Pete Hegseth, agreed on Thursday to work on a 10-year comprehensive framework to bolster the India-US defence partnership, especially in the spheres of intelligence, logistics, operational and industrial engagement.

Rajnath Singh said Hegseth reviewed various aspects of the bilateral defence ties in a phone conversation that came less than a week before Prime Minister Narendra Modi's planned trip to Washington.

It was Mr Singh's first phone conversation with Hegseth after the latter was confirmed as the US defence secretary on January 25.

An Indian readout of the conversation said India and the United States have agreed to work together to draft a comprehensive framework on defence cooperation, aimed at structuring the bilateral collaboration for the 2025-2035 period.

It said Mr Singh and Hegseth reviewed the extensive India-US defence cooperation activities, covering "multiple domains in land, air, maritime and space".

In a post on X, the defence minister said he and Hegseth reviewed the ongoing India-US defence cooperation and explored ways to further deepen the relationship.

Mr Singh described the phone conversation as "excellent".

"We reviewed the ongoing defence cooperation and explored ways and means to expand and deepen the India-US bilateral defence relationship," he said.

"We also agreed to chart out an ambitious agenda which includes operational, intelligence, logistics and defence-industrial cooperation," he added.

"Looking forward to work closely with Secretary Hegseth," Mr Singh said.

Modi and US President Donald Trump, during a phone conversation on January 27, vowed to work towards a "trusted" partnership, with a focus on boosting the India-US cooperation in the areas of trade, energy and defence.

Following the phone talks, the White House said Trump has emphasised the importance of India increasing its procurement of US-made security equipment and moving towards a fair bilateral trade relationship.

In the readout, the defence ministry said Mr Singh and Hegseth appreciated the ongoing and "remarkable expansion" of the India-US defence partnership, and reaffirmed their commitment to deepening the ties.

"In particular, the two ministers decided to work together on technology cooperation, integration of defence industrial supply chains, enhanced interoperability, logistics and information sharing and joint military exercises," it said.

"They also agreed to provide enhanced support to the growing defence innovation collaboration between the governments, start-ups, businesses and academic institutions," it said.

The phone conversation between Mr Singh and Hegseth came amid some anguish in India over the US deporting more than 100 Indians in a military transport aircraft.

How to boost the defence bilateral ties is expected to be one of the key focus areas of the talks between Modi and Trump in Washington DC.

According to the plan, Modi will travel to Washington DC after concluding his two-day visit to Paris.

The prime minister is expected to land in the American capital in the evening of February 12 and he and Trump are expected to hold the talks the next day.

It would be the prime minister's first bilateral visit to the US after Trump assumed the presidency for a second term on January 20, following his stunning electoral victory in November last year.

(Except for the headline, this story has not been edited by NDTV staff and is published from a syndicated feed.)



from NDTV News-India-news https://ift.tt/wlCNV1O
via IFTTT
Share:

Recent Posts

Blog Archive