Google news, BBC News, NavBharat Times, Economic Times, IBN Khabar, AAJ Tak News, Zee News, ABP News, Jagran, Nai Dunia, Amar Ujala, Business Standard, Patrika, Webdunia, Punjab Kesari, Khas Khabar, Hindustan, One India, Jansatta, Ranchi Express, Raj Express, India News, Mahanagar Times, Nava Bharat, Deshdoot, Bhopal Samachar, Bharat Khabar, Daily News Activist, Daily News, Jansandesh Times, Dastak News, Janadesh, Times, Dekho Bhopal, Apka Akhbar, Fast News, Appkikhabar, Rajasthan Patrika

HELLO ALL FOLLOW US FOR LATEST NEWS

IF U WANT LATEST NEWS PLEASE FILL OUR CONTACT FORM LINK BOTTON OF THE BLOGGER

TODAY'S BREAKING NEWS SEE BELOW

IF U WANT LATEST NEWS PLEASE FILL OUR CONTACT FORM LINK BOTTON OF THE BLOGGER

DAILY TOP 100 NEWS

IF U WANT LATEST NEWS PLEASE FILL OUR CONTACT FORM LINK BOTTON OF THE BLOGGER

SHARE WITH YOUR SOCIAL NETWORK

IF U WANT LATEST NEWS PLEASE FILL OUR CONTACT FORM LINK BOTTON OF THE BLOGGER

THANKS FOR VISITING HERE

IF U WANT LATEST NEWS PLEASE FILL OUR CONTACT FORM LINK BOTTON OF THE BLOGGER

Wednesday, October 30, 2024

प्रचार की भूख ने लागू नहीं करने दी स्कीम... : आयुष्मान भारत को लेकर अरविंद केजरीवाल को LG का लेटर

दिल्ली BJP और आम आदमी पार्टी (AAP) के बीच PM मोदी के 'आयुष्मान भारत स्कीम' को लेकर वाक युद्ध चल रहा है. इस विवाद में दिल्ली के उप-राज्यपाल वीके सक्सेना की भी एंट्री हो गई है. LG ने दिल्ली में आयुष्मान भारत (Ayushman Bharat) स्कीम के लागू न होने को लेकर AAP संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal)को जिम्मेदार ठहराया है.

दिल्ली के उप-राज्यपाल वीके सक्सेना ने बुधवार की रात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अरविंद केजरीवाल के नाम एक ओपन लेटर लिखते हुए उन पर जमकर निशाना साधा. LG ने आरोप लगाया कि केजरीवाल ने दिल्ली के लाखों लोगों को आयुष्मान भारत स्कीम से अब तक सिर्फ इसलिए दूर रखा, ताकि उनके प्रचारित झूठे हेल्थ मॉडल का सच सामने ना आ जाए. उनकी हर बात पर खुद को झूठा क्रेडिट लेने की आदत का भंडाफोड न हो जाए.

BJP ने सीएम आतिशी और AAP प्रमुख केजरीवाल के लिए यमुना घाट पर क्यों लगाया सिंहासन?

LG वीके सक्सेना ने दावा किया, "केजरीवाल ने इस आयुष्मान भारत स्कीम का विरोध सिर्फ इसलिए किया, क्योंकि वे चाहते थे कि उनका नाम इस स्कीम के साथ किसी भी तरह से जोड़ दिया जाए. केजरीवाल आयुष्मान भारत स्कीम का नाम 'मुख्यमंत्री आम आदमी स्वास्थ्य बीमा योजना आयुष्मान भारत' रखना चाहते थे. भारत सरकार भी उनके इस महिमा मंडन के लिए तैयार हो गई थी, मात्र यह कहते हुए कि आप अपना नाम 'आयुष्मान भारत' के बाद इस्तेमाल करें, लेकिन फिर भी दिल्ली सरकार ने एक के बाद एक कई अड़ंगे लगाकर इस स्कीम को लागू नहीं होने दिया."

LG वीके सक्सेना ने अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि आपकी आत्ममुग्धता और प्रचार की भूख ने दिल्ली सरकार को यह स्कीम अब तक लागू नहीं करने दी.

दिल्ली हेल्थ मॉडल को बताया भ्रम जाल
LG ने दिल्ली सरकार के तथाकथित हेल्थ मॉडल को सशक्त प्रचार तंत्र द्वारा निर्मित भ्रम जाल बताया. वीके सक्सेना ने कहा, "आपने सालों से स्वास्थ्य विभाग की CAG रिपोर्ट को दबाकर रखा हुआ है. इन CAG रिपोर्टों को आप विधानसभा में पेश नहीं होने देते कि कहीं इनसे आपके भ्रम जाल का पर्दाफाश न हो जाए."

दिल्ली के LG ने कहा, "दिल्ली के हेल्थ मॉडल की धज्जियां उड़ाते हुए लिखा कि शायद दिल्ली एक मात्र ऐसा उदाहरण होगा, जहां हाईकोर्ट स्वास्थ्य मंत्री को व्यक्तिगत रूप से पेश होने का आदेश देकर लोगों को दवाइयां उपलब्ध कराने को कहता हो. शायद दिल्ली एक मात्र ऐसा उदाहरण होगा, जहां अदालतों को दिल्ली सरकार के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में CT-स्कैन मशीन को रिपेयर कराने का आदेश देना पड़ता हो."

LG सक्सेना ने आरोप लगाया कि दिल्ली के पैथोलॉजी लैब कानून के मुताबिक काम नहीं करते. 3 करोड़ आबादी के लिए अस्पतालों में मात्र 6 CT-Scan मशीनें हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली का हेल्थ मॉडल वह है, जहां 10000 करोड़ रुपये खर्च करके 24 अस्पतालों की बिल्डिंग बनती है, लेकिन डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों की नियुक्ति का कोई प्रावधान नहीं होता. उन्होंने कहा कि मोहल्ला क्लिनिक में टेस्ट्स के नाम पर हो रहे भ्रष्टाचार की जांच CBI कर रही है और इनकी बदहाल स्थिति सड़कों पर हर आदमी देख सकता है."

अरविंद केजरीवाल को कुछ हुआ तो BJP जिम्मेदार, दिल्ली वाले लेंगे हमले का बदला: CM आतिशी

आखिर में LG ने लिखा, "चूंकि आप अब मुख्यमंत्री नहीं हैं, तो अब शायद आपको इस बात की जरूरत महसूस नहीं होगी कि आयुष्मान भारत स्कीम का नाम मुख्यमंत्री के नाम पर रखा जाए."

इससे पहले BJP IT सेल के हेड अमित मालवीय ने भी X प्लेटफॉर्म पर केजरीवाल पर तमाम आरोप लगाए थे. अमित मालवीय ने कहा कि दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने दावा किया है कि 'दिल्ली आरोग्य कोष' के तहत कोई ऊपरी सीमा नहीं है. वास्तव में ये सीमा 5 लाख रुपये की है.

मालवीय ने यह भी कहा कि दिल्ली की हेल्थकेयर स्कीम में उन लोगों को शामिल नहीं किया गया है, जो 70 साल से ज्यादा के उम्र के हैं और राष्ट्रीय राजधानी के मतदाता नहीं हैं. लेकिन आयुष्मान भारत स्कीम में ऐसा भेदभाव नहीं किया जाता.

2017 में शुरू हुई थी आयुष्मान भारत स्कीम
राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति के तहत केंद्र सरकार ने साल 2017 में आयुष्मान भारत स्कीम शुरू की थी. यह दुनिया की सबसे बड़ी हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम है. इससे देश के सबसे गरीब 40 प्रतिशत लोगों को हर साल 5 लाख रुपये तक की मुफ्त इलाज की सुविधा मिलती है. हालांकि, पश्चिम बंगाल सहित कई राज्य इस स्कीम को मानने से इनकार कर रहे हैं और राज्य में खुद अपनी योजना चला रहे हैं.

अब 70 साल और इससे ज्यादा उम्र के सभी लोगों को आयुष्मान भारत स्कीम का लाभ मिलेगा. पीएम नरेंद्र मोदी ने 29 अक्टूबर को इसकी शुरुआत की. देश में 70 साल से ज्यादा उम्र के करीब 6 करोड़ लोगों को इसका फायदा होगा.

अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से झटका, PM मोदी की डिग्री मामले में जारी समन रद्द करने से इनकार

दिल्ली की कच्ची कॉलोनियां कितनी पक्की? बिजली मीटर को लेकर CM आतिशी के ऐलान के क्या हैं मायने?



from NDTV India - Latest https://ift.tt/8gZMa3s
via IFTTT
Share:

राम मंदिर बनने के बाद कैसी मन रही अयोध्या में दिवाली? 1,121 वेदाचार्य, 25 लाख दीये...देखें तस्वीरें

Saryu Ayodhya Diwali Celebration: रामनगरी अयोध्या दीप पर्व से एक दिन पहले दीयों से रोशन हो गई है. सरयू नदी के घाटों पर लाखों दीये जलाए गए. इसके साथ ही नया रिकॉर्ड बन गया है. मुख्यमंत्री योगी ने राम मंदिर में पहला दीप जलाकर दीपोत्सव का शुभारंभ किया. अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली बार भगवान राम के आगमन पर दीपोत्सव मनाया गया. रामकी पैड़ी, चौधरी चरण सिंह घाट और भजन संध्या स्थल पर दीयों को जलाया गया है.

Latest and Breaking News on NDTV

रामलला की मौजूदगी में पहले दीपोत्सव पर इस बार उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अनूठी पहल की है. पहली बार 1,121 वेदाचार्यों ने एक साथ सरयू मैया की आरती की.

Latest and Breaking News on NDTV

सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार शाम अविरल सरयू तीरे बने घाट पर मैया की आरती की. 1,121 वेदाचार्य एक ही रंग के परिधान में एक स्वर में सरयू मैया की आरती करते रहे. इसमें एक तरफ जहां आध्यात्मिकता का रंग था, वहीं दूसरी तरफ यह अनूठा आयोजन जनमानस में योगी सरकार की छवि को और निखार रहा था.

Latest and Breaking News on NDTV

सरयू नदी के 55 घाटों पर 25 लाख से ज्यादा दीये जलाए गए. कुल 28 लाख दीयों का इंतजाम किया गया था. ताकि दीपोत्सव के लिए दीयों की कमी न हो जाए. दीपोत्सव में कुल 25 लाख 12 हजार 585 दीये जलाए गए. गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने इसकी घोषणा भी की.

Latest and Breaking News on NDTV

आरती से पहले सीएम योगी ने मां सरयू की पूजा-अर्चना भी की. इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ यहां केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक आदि मौजूद रहे. बुधवार को दीपोत्सव में भगवान राम की महिमा का प्रदर्शन करने वाली भव्य झांकियां भी निकाली गईं. इसके अलावा कलाकारों ने नृत्य भी प्रस्तुत किया.



from NDTV India - Latest https://ift.tt/kH59Ozp
via IFTTT
Share:

Tuesday, October 29, 2024

Navi Mumbai Cops Seize Drugs Worth Rs 26 Lakh, 20 Nigerians Arrested

In a significant crackdown, Navi Mumbai Police arrested 20 Nigerian nationals, including 13 women and seven men, who were partying in the Kharghar area and seized Mephedrone drug with an estimated value of Rs 26.77 lakh, officials said on Tuesday.

Acting on a tip-off, sleuths of the Anti-Narcotics Cell (ANC), including five police inspectors, 150 constables, personnel of the anti-riot squad and members of a forensic team, raided two food joints on Monday late at night.

Police seized 107 grams of Mephedrone, valued at Rs 26,77,500, and liquor from the possession of the Nigerians, an official statement said.

The arrested persons were produced before a local magistrate court that remanded them to judicial custody.

Police registered an FIR under the Narcotic Drugs and Psychotropic Substances (NDPS) Act, the Prohibition Act, the Registration of Foreigners Act and the Passports Act. 

(Except for the headline, this story has not been edited by NDTV staff and is published from a syndicated feed.)



from NDTV News-India-news https://ift.tt/7iDgt1N
via IFTTT
Share:

OTT पर मौजूद हैं ये पांच हॉरर फिल्में जिन्हें देखने के बाद गुड़िया से भी भागने लगेंगे दूर

Five Must Watch horror movies on OTT: हॉरर मूवीज के शौकीन बड़ी बड़ी डरावनी मूवीज देख डालते हैं. लेकिन कुछ हॉरर मूवीज ऐसी हैं, जिन्हें देखने की सलाह देना भी आसान नहीं है. ओटीटी पर ऐसी एक से बढ़कर एक हॉरर मूवीज हैं, जिन्हें देख पाना उनके लिए भी आसान नहीं है जो हॉरर मूवीज देखने के शौकीन हैं. हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसी ही मूवीज का नाम जिन्हें देखने का रिस्क अपने दम पर ही लेना ज्यादा बेहतर होगा. ये ऐसी मूवीज हैं जिसमें डरावनी मम्मी हैं तो क्यूट सी दिखने वाली ऐसी गुड़िया भी है जो कातिल से कम नहीं है. चलिए जानते हैं कौन-कौन सी हैं ऐसी डरावनी फिल्में जिन्हें देखकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे.

द पोप्स एग्जॉर्सिस्ट (2023)

ये फिल्म रिलीज भले ही 2023 में हुई है लेकिन ये 1987 के बैकड्रॉप में सेट है. कहानी एक वेटिकन एग्जॉर्सिस्ट की है, जो स्पेन के एक लड़के को इंवेस्टिगेट कर रहा है. ये लड़का किसी शैतान की गिरफ्त में है. इसे ओटीटी पर नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है.

ईविल डेड राइज (2023)

ये कहानी है दो बहनों की है, जो लंबे समय बाद मिलती है. फिर मिलती हैं तो शैतानी चंगुल में फंस जाती है. इसके बाद वो किस मुश्किल से सर्वाइव करती हैं और बचती हैं. कहानी उसी पर बेस्ड है. ये ओटीटी पर जियोसिनेमा पर उपलब्ध है.

ब्राइड ऑफ चकी (1998)

एक प्यारी सी गुड़िया कैसे शैतान बन सकती है. ये उसी की कहानी है. चकी नाम की एक गुड़िया में सीरियल किलर की आत्मा प्रवेश कर जाती है. उसके बाद वो किस तरह से लोगों को डराती है और उनका जीना दुष्वार करती है. ये इस फिल्म में देखा जा सकता है.

द नन (2018)

द नन इस मूवी के नाम से तो अच्छे अच्छे दर्शक खौफ खाते हैं. फिल्म में एक फादर और नन को इंवेस्टिगेशन के लिए भेजा जाता है. इस बीच उनका मुकाबला नन की शैतानी आत्मा से होता है. इस घमासान में कुछ बेहद भयानक सीन दिखाई देते हैं. जो रोंगटे खड़े कर देते हैं. इसको जियोसिनेमा पर देखा जा सकता है.

वीजी: ओरिजिन ऑफ ईविल (2016)

ये एक विधवा मां और उसकी बेटी की कहानी है. ये बेटी अपने मृत पिता से संपर्क करने की कोशिश करती है. इस कोशिश में वो पिता की जगह शैतानी साये के संपर्क में आ जाती है. जिसके बाद फिल्म भयानक मोड़ ले लेती है. ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है.



from NDTV India - Latest https://ift.tt/GRV1wF7
via IFTTT
Share:

Monday, October 28, 2024

As Samajwadi Party Waits, Suspense In A Mumbai Seat Over Nawab Malik's Move

Nawab Malik, leader of Nationalist Congress Party's Ajit Pawar faction and a big face in Maharashtra politics, has announced that he will contest from Mankhurd Shivaji Nagar - where Samajwadi Party's Abu Azmi is the three-time sitting legislator. The Samajwadi Party is still waiting for a decision on seat sharing from the Maha Vikas Aghadi. It had asked for two seats and the party is far from pleased about the delay. Abu Azmi has given several deadlines to the MVA, but is yet to act on it.

Mankhurd Shivaji Nagar, part of the North East Mumbai Lok Sabha constituency, is a Muslim-dominated area. So while Abu Azmi is confident, if Nawab Malik files nomination, it may no longer be an easy election for the SP candidate.

Nawab Malik's party has been silent about his candidature, although it has announced 49 candidates already. There is still no clarity on how many seats each party of the ruling alliance is contesting.

Sources in the BJP have indicated that the party is not in favour of candidates accused in criminal cases. Many believe his ticket was cut by NCP due to the BJP opposition, which has created sympathy for him among the Muslim voters, who form a substantial chunk of the electorate.

Nawab Malik was arrested in February 2022 by the Enforcement Directorate in an alleged money laundering case involving mafia don Dawood Ibrahim and his associates. He was granted bail in July by the Supreme Court on health grounds.

In this backdrop, Mr Malik's comments on has candidature has triggered speculation on whether he would be backed by his party or contest as Independent.

"I will be filing my nomination on October 29 from the Mankhurd Shivaji Nagar Assembly constituency,' Mr Malik had said. "The public has urged me to contest elections from here. The public is very upset with the hooliganism and drug business which is going on in Mankhurd Shivaji Nagar... I don't care who is opposing me, the public is supporting me and I will contest the elections," he was quoted as saying by news agency ANI.

Mr Azmi has remarked that Nawab Malik's candidature is a BJP ploy and their outward reluctance to field him just an eyewash. Many say his presence in the contest will split the Muslim vote, and help the BJP/Sena/NCP candidate win. 

In this year's Lok Sabha elections, the North East Mumbai seat was won by Sanjay Patil of Sharad Pawar's faction of the NCP. The BJP-Shiv Sena-NCP (Ajit Pawar) alliance or the Mahayuti had fielded Mihir Kotecha.

Nawab Malik's daughter Sana Malik is a NCP (Ajit Pawar) candidate from the Anushaktinagar seat. She will contest against Fahad Ahmed of Sharad Pawar's NCP on this seat. Fahad is the husband of film actress Swara Bhaskar.

Polling for Maharashtra assembly elections will be held in one phase on November 20. Counting of votes will be done on November 23.



from NDTV News-India-news https://ift.tt/GjHmz47
via IFTTT
Share:

Sunday, October 27, 2024

Troops' Disengagement First Step, De-escalation Next: S Jaishankar On China

External Affairs Minister S Jaishankar on Sunday said the disengagement of troops at Depsang and Demchok in Ladakh is the first step, and it is expected that India will return to the 2020 patrolling status.

The next step is de-escalation, which will not happen until India is sure that the same is happening on the other side as well, the EAM said, obviously referring to China.

Earlier this week, India announced it had reached an agreement with China on patrolling along the LAC in eastern Ladakh, a major breakthrough in ending the over four-year-long military standoff.

Addressing a press conference in Mumbai, Jaishankar said consensus has been achieved on patrolling and disengagement in Depsang and Demchok.

"It is obvious it will take time to implement the same. This is the issue of disengagement and patrolling which meant our armies had come very close to each other and now they have gone back to their bases. We hope the 2020 status is restored," he said.

The completion of disengagement is the first step. The next step is de-escalation which will not happen until India is sure that the same is happening on the other side as well, the External Affairs Minister said.

"After de-escalation, how to manage the borders will be discussed," he added.

(Except for the headline, this story has not been edited by NDTV staff and is published from a syndicated feed.)



from NDTV News-India-news https://ift.tt/wk0UHjX
via IFTTT
Share:

Saturday, October 26, 2024

Flipkart Big Diwali Sale Deals: Lenovo, HP समेत अन्य ब्रांड्स के लैपटॉप पर 50% तक की भारी छूट

आज की डिजिटल दुनिया में, एक विश्वसनीय लैपटॉप अब एक लग्जरी नहीं बल्कि एक आवश्यकता बन गया है. चाहे आप घर से काम कर रहे हों, ऑनलाइन कक्षाओं में भाग ले रहे हों, या गेमिंग कर रहे हों, सही लैपटॉप होने से बहुत फर्क पड़ता है. Flipkart Lenovo, HP, Samsung, और ASUS जैसे ब्रांडों के पॉपुलर लैपटॉप पर स्पेशल डील पेश कर रहा है, जिसमें 50% तक की छूट दी जा रही है. छुट्टियों का मौसम तेजी से नजदीक आने के साथ, अद्वितीय कीमतों पर नया लैपटॉप खरीदने का यह सही समय है. इस लेख में, हम कुछ टॉप सिलेक्शन और उनकी विशिष्ट विशेषताओं के बारे में जानेंगे.

लैपटॉप पर टॉप 12 Flipkart डील्स 50% तक की छूट पर

1. Lenovo LOQ Intel Core i5 12th Gen Gaming Laptop

Discount: 27% | Price: ₹57,990 | M.R.P.: ₹80,090 | Rating: 4.2 out of 5 stars

Lenovo LOQ एक हाई प्रदर्शन वाला गेमिंग लैपटॉप है जो बढ़िया फीचर्स के साथ अट्रैक्टिव डिज़ाइन को जोड़ता है. 12वीं पीढ़ी के इंटेल कोर i5 प्रोसेसर, 12 GB RAM और NVIDIA GeForce RTX 2050 ग्राफिक्स के साथ निर्मित, यह उन गेमर्स के लिए तैयार किया गया है जिन्हें बैंक को तोड़े बिना विश्वसनीय प्रदर्शन की आवश्यकता होती है. 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ एंटी-ग्लेयर फुल HD डिस्प्ले इमर्सिव गेमप्ले के लिए सहज, हाई क्वालिटी वाले विज़ुअल सुनिश्चित करता है. चाहे आप ग्राफ़िक-सघन गेम खेल रहे हों या मल्टीटास्किंग कर रहे हों, यह लैपटॉप आपकी ज़रूरतों को पूरा करेगा.

खासियतें: 

  • 39.62 सेमी फुल HD IPS डिस्प्ले
  • सहज विज़ुअल्स के लिए 144Hz ताज़ा दर
  • NVIDIA GeForce RTX 2050 4 GB GDDR6 ग्राफिक्स के साथ
  • 12 GB DDR5 RAM (32 GB तक विस्तार योग्य)
  • तेज़ स्टोरेज और बूट समय के लिए 512 GB SSD
  • विंडोज़ 11 होम पहले से इंस्टॉल है

2. Samsung Galaxy Book4 Metal Intel Core i3 13th Gen

Discount: 33% | Price: ₹37,990 | M.R.P.: ₹57,499 | Rating: 4.5 out of 5 stars

पोर्टेबिलिटी के लिए डिज़ाइन किया गया, Samsung Galaxy Book4 चलते-फिरते स्टूडेंट्स और प्रोफेशनल्स के लिए आदर्श ऑप्शन है. केवल 1.55 किलोग्राम वजनी और स्लीक मेटल बॉडी में स्थित, यह लैपटॉप प्रदर्शन और एस्थेटिक्स का बैलेंस प्रदान करता है. इंटेल कोर i3 13वीं पीढ़ी के प्रोसेसर, 8 GB RAM और 512 GB SSD द्वारा ऑटोमैटिक , यह मल्टीटास्किंग, उत्पादकता और मनोरंजन के लिए बिल्कुल सही है. 15.6 इंच का बड़ा फुल HD डिस्प्ले क्लियर विज़ुअल सुनिश्चित करता है, जो इसे काम और खेलने के लिए एकदम सही बनाता है.

खासियतें: 

  • 15.6 इंच का फुल HD डिस्प्ले
  • सुरक्षित लॉगिन के लिए फ़िंगरप्रिंट सेंसर
  • बेहतर परफॉर्मेंस के लिए 8 GB LPDDR4X RAM 
  • पर्याप्त स्टोरेज के लिए 512 GB SSD 
  • हल्का डिज़ाइन (1.55 किग्रा)
  • आसान कनेक्टिविटी के लिए एकाधिक इन-बिल्ट पोर्ट

3. ASUS Vivobook 15 Intel Core i3 12th Gen

Discount: 41% | Price: ₹31,990 | M.R.P.: ₹54,990 | Rating: 4.3 out of 5 stars

ASUS Vivobook 15 अपने 12वीं पीढ़ी के इंटेल कोर i3 प्रोसेसर और 512 GB SSD के साथ असाधारण मूल्य प्रदान करता है. यह वेब ब्राउजिंग, सामग्री निर्माण और लाइट गेमिंग सहित रोजमर्रा के कंप्यूटिंग कार्यों के लिए बिल्कुल सही है. एक स्लीक शांत ब्लू फिनिश और एक बैकलिट कीबोर्ड के साथ, यह इसकी फंक्शनेलिटी में सुंदरता का स्पर्श जोड़ता है. फास्ट-चार्जिंग तकनीक यह सुनिश्चित करती है कि लैपटॉप पूरे दिन चलता रहे, जबकि पतला नैनोएज डिस्प्ले एक शानदार देखने का अनुभव प्रदान करता है.

खासियतें: 

  • 15.6 इंच फुल HD एलईडी बैकलिट डिस्प्ले
  • एंटी-ग्लेयर के साथ 60Hz रिफ्रेश रेट
  • सहज मल्टीटास्किंग के लिए 8 GB DDR4 RAM
  • तेज़ डेटा एक्सेस के लिए 512 GB SSD
  • आरामदायक टाइपिंग के लिए ASUS एर्गोसेन्स कीबोर्ड
  • तेज़ चार्जिंग - केवल 49 मिनट में 60% चार्ज हो जाता है

4. Lenovo IdeaPad Slim 1 AMD Ryzen 5 Quad Core

Discount: 48% | Price: ₹33,990 | M.R.P.: ₹65,690 | Rating: 4.2 out of 5 stars

हल्का और स्टाइलिश, Lenovo IdeaPad Slim 1 उन प्रोफेशनल्स के लिए डिज़ाइन किया गया है जिन्हें चलते-फिरते दक्षता की आवश्यकता होती है. AMD Ryzen 5 क्वाड कोर प्रोसेसर और 8 GB RAM द्वारा पावर्ड, यह मल्टीटास्किंग, उत्पादकता और बड़ी फ़ाइलों को संभालने के लिए बिल्कुल सही है. इसका 15.6 इंच का फुल HD डिस्प्ले तेज विज़ुअल प्रदान करता है, जबकि पतली प्रोफ़ाइल और 1.58 किलोग्राम वजन इसे पोर्टेबिलिटी के लिए आदर्श बनाता है. यह लैपटॉप विंडोज 11 होम और माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस के साथ पहले से इंस्टॉल आता है, जो सुनिश्चित करता है कि आप पहले दिन से ही काम के लिए तैयार हैं.

खासियतें: 

  • 15.6 इंच फुल HD एंटी-ग्लेयर डिस्प्ले
  • तेज़ प्रदर्शन के लिए AMD Ryzen 5 क्वाड कोर प्रोसेसर
  • पर्याप्त स्टोरेज के लिए 512 GB SSD
  • कुशल मल्टीटास्किंग के लिए 8 GB LPDDR5 RAM 
  • माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस होम और स्टूडेंट 2021 पहले से इंस्टॉल है
  • बैटरी लाइफ 17.35 घंटे तक

5. Lenovo Intel Core i7 12th Gen Thin And Light Laptop

Discount: 44% | Price: ₹49,990 | M.R.P.: ₹90,000 | Rating: 4.1 out of 5 stars


उन लोगों के लिए जिन्हें शीर्ष स्तरीय प्रदर्शन की आवश्यकता है, लेनोवो V15 G3 Intel Core i7 12वीं पीढ़ी का लैपटॉप एक बढ़िया ऑप्शन है. 16 GB RAM और 512 GB SSD की विशेषता वाला यह लैपटॉप हेवी-ड्यूटी मल्टीटास्किंग से लेकर हाई-एंड कंप्यूटिंग तक सब कुछ संभालता है. चाहे आप सामग्री बना रहे हों, जटिल डेटा संभाल रहे हों, या हाई रिज़ॉल्यूशन में स्ट्रीमिंग कर रहे हों, यह लैपटॉप निराश नहीं करेगा. इसका पतला, हल्का डिज़ाइन यह भी सुनिश्चित करता है कि इसे ले जाना आसान हो, जो इसे घर और कार्यालय दोनों में उपयोग के लिए उपयुक्त बनाता है.

खासियतें: 

  • 15.6 इंच फुल HD एंटी-ग्लेयर डिस्प्ले
  • इंटेल कोर i7 12वीं पीढ़ी का प्रोसेसर
  • बेहतरीन प्रदर्शन के लिए 16 GB DDR4 RAM
  • बिजली की तेजी से डेटा एक्सेस के लिए 512 GB SSD 
  • 5.3 घंटे का बैटरी बैकअप
  • TPM 2.0 एन्क्रिप्शन और वेबकैम प्राइवेसी शटर के साथ इन-बिल्ट सुरक्षा

6. HP Chromebook Intel Celeron Quad Core N4120

Discount: 34% | Price: ₹20,990 | M.R.P.: ₹32,279 | Rating: 4.1 out of 5 stars

HP Chromebook उन स्टूडेंट्स और प्रोफेशनल के लिए बिल्कुल उपयुक्त है जिन्हें हल्के लेकिन कुशल डिवाइस की आवश्यकता होती है. इसका 14 इंच का टच डिस्प्ले क्लियर विज़ुअल प्रदान करता है, जो इसे काम और मनोरंजन दोनों के लिए आदर्श बनाता है. इंटेल सेलेरॉन एन4120 द्वारा पावर्ड, यह सुचारू मल्टीटास्किंग सुनिश्चित करता है, जबकि क्रोम ओएस आपके डिवाइस को सुरक्षित और अद्यतित रखता है. यह मॉडल 64 GB स्टोरेज के साथ आता है और 4 GB RAM पर चलता है, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि आप रोजमर्रा के कार्यों को आसानी से संभाल सकते हैं.

खासियतें: 

  • ब्राइटव्यू तकनीक के साथ 14 इंच का HD टच डिस्प्ले
  • निर्बाध अपडेट और सुरक्षा के लिए क्रोम ओएस
  • बिल्ट-इन वायरस सुरक्षा
  • केवल 1.49 किलोग्राम का हल्का डिज़ाइन
  • तेज़ बूट समय 10 सेकंड से कम

7. Lenovo ThinkBook AMD Ryzen 5 Hexa Core 7530U

Discount: 50% | Price: ₹42,990 | M.R.P.: ₹86,130 | Rating: 4.3 out of 5 stars

Lenovo ThinkBook एक अट्रैक्टिव और शक्तिशाली मशीन है, जो प्रोफेशनल्स के लिए बिल्कुल उपयुक्त है. अपने AMD Ryzen 5 Hexa Core प्रोसेसर, 16 GB RAM और 512 GB SSD के साथ, यह मल्टीटास्किंग, मनोरंजन और व्यवसाय के लिए बिजली-तेज़ प्रदर्शन प्रदान करता है. 16 इंच का WUXGA एंटी-ग्लेयर डिस्प्ले आश्चर्यजनक विज़ुअल प्रदान करता है, जो इस लैपटॉप को प्रस्तुतियों या सामग्री निर्माण के लिए आदर्श बनाता है.

खासियतें: 

  • 16-इंच WUXGA IPS एंटी-ग्लेयर डिस्प्ले
  • पर्याप्त जगह और गति के लिए 512 GB SSD
  • निर्बाध मल्टीटास्किंग के लिए 16 GB DDR4 RAM
  • 4.5 गीगाहर्ट्ज़ टर्बो बूस्ट के साथ AMD Ryzen 5 प्रोसेसर
  • 9.22 घंटे तक की लंबी बैटरी लाइफ

8. Lenovo ThinkBook 15 G5 Ryzen 3 Quad Core 7330U

Discount: 48% | Price: ₹29,990 | M.R.P.: ₹58,500 | Rating: 4.3 out of 5 stars


रोजमर्रा के उपयोग के लिए डिज़ाइन किया गया, Lenovo ThinkBook 15 G5 शानदार फीचर्स से भरपूर एक बजट-अनुकूल विकल्प है. यह AMD Ryzen 3 क्वाड कोर प्रोसेसर द्वारा पावर्ड है और इसमें 8 GB RAM है, जो इसे ब्राउज़िंग, स्ट्रीमिंग और हल्के प्रोडक्ट्स कार्य जैसे रोजमर्रा के कार्यों के लिए आदर्श बनाता है. इसका चिकना डिज़ाइन और हल्का निर्माण इसे कहीं भी ले जाना आसान बनाता है, चाहे आप घर पर हों या यात्रा पर हों.

खासियतें: 

  • 15.6 इंच फुल HD एंटी-ग्लेयर डिस्प्ले
  • 512 GB SSD स्टोरेज
  • AMD Ryzen 3 क्वाड कोर प्रोसेसर जिसकी अधिकतम क्लॉक स्पीड 4.3 GHz है
  • स्मूथ ऑपरेशन के लिए 8 GB RAM
  • स्टाइलिश और पोर्टेबल डिज़ाइन, वजन सिर्फ 1.7 किलोग्राम

9. Lenovo IdeaPad Slim 3 Backlit Intel Core i5 12th Gen

Discount: 33% | Price: ₹51,490 | M.R.P.: ₹77,490 | Rating: 4.3 out of 5 stars


यदि आप अफोर्डेबल कीमत पर एक प्रीमियम लैपटॉप की तलाश में हैं, तो 12वीं पीढ़ी के इंटेल कोर i5 प्रोसेसर के साथ Lenovo IdeaPad Slim 3 एक उत्कृष्ट ऑप्शन है. यह अल्ट्रा-फास्ट परफॉर्मेंस के लिए 16 GB RAM और 512 GB SSD से लैस है. 300 निट्स ब्राइटनेस के साथ 15.6 इंच का फुल HD आईपीएस डिस्प्ले आश्चर्यजनक विज़ुअल प्रदान करता है, जो इसे काम और खेल दोनों के लिए एकदम सही बनाता है. बैकलिट कीबोर्ड एक प्रीमियम टच जोड़ता है, जबकि हल्का डिज़ाइन इसे ले जाने में आसान बनाता है.

खासियतें: 

  • 300 निट्स ब्राइटनेस के साथ 15.6 इंच फुल HD IPS डिस्प्ले
  • उन्नत मल्टीटास्किंग के लिए 16 GB LPDDR5 RAM
  • त्वरित पहुंच और भंडारण के लिए 512 GB SSD 
  • 4.4 गीगाहर्ट्ज़ टर्बो बूस्ट के साथ इंटेल कोर i5 12वीं पीढ़ी का प्रोसेसर
  • बैकलिट कीबोर्ड और आकर्षक डिज़ाइन

10. Acer Aspire 3 AMD Ryzen 3 Quad Core 7330U

Discount: 44% | Price: ₹24,990 | M.R.P.: ₹44,990 | Rating: 4.5 out of 5 stars

Acer Aspire 3 उन लोगों के लिए एक शानदार विकल्प है जो बजट-फ्रेंडली लैपटॉप की तलाश में हैं जो प्रदर्शन पर कंजूसी नहीं करता है. AMD Ryzen 3 क्वाड कोर प्रोसेसर द्वारा पावर्ड और 8 GB RAM से लैस, यह लैपटॉप दैनिक कार्यों के लिए कुशल प्रदर्शन प्रदान करता है. इसका 15.6 इंच का फुल HD डिस्प्ले क्लियर विज़ुअल प्रदान करता है, जो इसे काम करने या आपकी पसंदीदा सामग्री को स्ट्रीम करने के लिए एकदम सही बनाता है.

खासियतें: 

  • 15.6 इंच का फुल HD डिस्प्ले
  • 4.3 गीगाहर्ट्ज़ टर्बो स्पीड वाला AMD Ryzen 3 क्वाड कोर प्रोसेसर
  • 8 GB RAM और 512 GB SSD
  • 1.79 किलोग्राम का हल्का डिज़ाइन

11. Lenovo IP Duet 3 Chrome Qualcomm Snapdragon 7c Gen 2

Discount: 39% | Price: ₹25,990 | M.R.P.: ₹43,290 | Rating: 4.1 out of 5 stars

Lenovo का यह क्रोमबुक कॉम्पैक्ट पैकेज में पोर्टेबिलिटी और प्रदर्शन चाहने वालों के लिए एकदम सही है. Lenovo IP Duet 3 क्रोम क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7सी जेन 2 प्रोसेसर द्वारा पावर्ड है और इसमें 11-इंच 2K टच डिस्प्ले है. इसका हल्का डिज़ाइन इसे यात्रा के लिए आदर्श बनाता है, और 8 GB RAM के साथ, यह मल्टीटास्किंग को कुशलता से संभालता है. चाहे आप काम कर रहे हों, ब्राउज़ कर रहे हों या मीडिया का आनंद ले रहे हों, यह Chromebook सुचारू प्रदर्शन सुनिश्चित करता है.

खासियतें: 

  • एंटी-फिंगरप्रिंट कोटिंग के साथ 11-इंच 2K IPS डिस्प्ले
  • क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7सी जेन 2 प्रोसेसर
  • 8 GB RAM के साथ 128 GB ईएमएमसी स्टोरेज
  • इसका वजन सिर्फ 0.945 किलोग्राम है, जो इसे अत्यधिक पोर्टेबल बनाता है
  • सुरक्षित और क्विक अपडेट के लिए बिल्ट-इन Chrome OS

12. 1. Lenovo LOQ Intel Core i7 13th Gen 13650HX Gaming Laptop

Discount: 26% | Price: ₹1,02,990 | M.R.P.: ₹1,39,290 | Rating: 4.1 out of 5 stars


Lenovo का यह शक्तिशाली गेमिंग लैपटॉप सबसे अधिक मांग वाले गेम और एप्लिकेशन को संभालने के लिए बनाया गया है. इसमें निर्बाध प्रदर्शन के लिए लेटेस्ट इंटेल कोर i7 13वीं पीढ़ी का प्रोसेसर, 24 GB RAM और 512 GB SSD की सुविधा है. 8 GB की समर्पित मेमोरी वाला NVIDIA GeForce RTX 4060 ग्राफिक्स कार्ड 15.6 इंच की फुल HD स्क्रीन पर शानदार विज़ुअल और सहज गेमप्ले सुनिश्चित करता है, जिसमें 144Hz रिफ्रेश रेट और G-SYNC तकनीक का दावा है.

खासियतें: 

  • 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ 15.6 इंच का फुल HD आईपीएस डिस्प्ले
  • इंटेल कोर i7 13वीं पीढ़ी का प्रोसेसर
  • NVIDIA GeForce RTX 4060 8 GB ग्राफिक्स के साथ
  • 24 GB RAM और 512 GB SSD स्टोरेज
  • विंडोज़ 11 होम और प्रीलोडेड MS ऑफिस
  • अनुकूलन के लिए 4-ज़ोन आर GB बैकलिट कीबोर्ड

Flipkart के डील्स डिस्काउंटेड कीमतों पर उच्च प्रदर्शन वाले लैपटॉप हासिल करने का शानदार अवसर प्रदान करते हैं, जिससे यह अपग्रेड करने का सही समय बन जाता है. Lenovo और HP जैसे टॉप ब्रांड 53% तक की छूट की पेशकश के साथ, आप गेमिंग, काम या दैनिक कार्यों के लिए उपयुक्त लैपटॉप पा सकते हैं. ये लैपटॉप आपकी ज़रूरतों को पूरा करने के लिए शक्तिशाली प्रोसेसर, शानदार डिस्प्ले और पर्याप्त स्टोरेज से लैस हैं. चाहे आप Lenovo की गेमिंग क्षमता या HP के बहुमुखी डिज़ाइन के पीछे हों, हर किसी के लिए कुछ न कुछ है. अभी Flipkart पर खरीदारी करें.



from NDTV India - Latest https://ift.tt/2a01R45
via IFTTT
Share:

Recent Posts

Blog Archive