Google news, BBC News, NavBharat Times, Economic Times, IBN Khabar, AAJ Tak News, Zee News, ABP News, Jagran, Nai Dunia, Amar Ujala, Business Standard, Patrika, Webdunia, Punjab Kesari, Khas Khabar, Hindustan, One India, Jansatta, Ranchi Express, Raj Express, India News, Mahanagar Times, Nava Bharat, Deshdoot, Bhopal Samachar, Bharat Khabar, Daily News Activist, Daily News, Jansandesh Times, Dastak News, Janadesh, Times, Dekho Bhopal, Apka Akhbar, Fast News, Appkikhabar, Rajasthan Patrika

HELLO ALL FOLLOW US FOR LATEST NEWS

IF U WANT LATEST NEWS PLEASE FILL OUR CONTACT FORM LINK BOTTON OF THE BLOGGER

TODAY'S BREAKING NEWS SEE BELOW

IF U WANT LATEST NEWS PLEASE FILL OUR CONTACT FORM LINK BOTTON OF THE BLOGGER

DAILY TOP 100 NEWS

IF U WANT LATEST NEWS PLEASE FILL OUR CONTACT FORM LINK BOTTON OF THE BLOGGER

SHARE WITH YOUR SOCIAL NETWORK

IF U WANT LATEST NEWS PLEASE FILL OUR CONTACT FORM LINK BOTTON OF THE BLOGGER

THANKS FOR VISITING HERE

IF U WANT LATEST NEWS PLEASE FILL OUR CONTACT FORM LINK BOTTON OF THE BLOGGER

Tuesday, September 24, 2024

मोदी ने विदेश में मजबूत की भारत की स्थिति : PM के US दौरे से लौटने पर CM चंद्रबाबू नायडू

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के कई प्रमुख नेताओं ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अमेरिका की तीन दिवसीय यात्रा को ‘सफल' करार दिया और कहा कि वह निर्विवाद रूप से विश्व के एक कद्दावर नेता के रूप में उभरे हैं. प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका की यात्रा के बाद सोमवार को स्वदेश लौट आए. अपनी इस यात्रा के दौरान उन्होंने ‘क्वाड' के सदस्य देशों के शासन प्रमुखों की बैठक और भारतीय समुदाय के एक कार्यक्रम में भाग लिया. उन्होंने संयुक्त राष्ट्र महासभा में ‘भविष्य के शिखर सम्मेलन' को संबोधित किया.

मोदी ने अपनी इस यात्रा के दौरान कई द्विपक्षीय बैठकें भी कीं. उन्होंने रविवार को ‘क्वाड' शिखर सम्मेलन के इतर अपने जापानी और ऑस्ट्रेलियाई समकक्षों के साथ द्विपक्षीय बैठकें कीं और आपसी लाभ एवं हिंद-प्रशांत क्षेत्र की ‘शांति, स्थिरता और समृद्धि' के लिए द्विपक्षीय सहयोग को और गहरा करने पर विचारों का आदान-प्रदान किया.

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि वह भाग्यशाली हैं कि प्रधानमंत्री मोदी जैसे राजनेता के नेतृत्व में उन्हें काम करने का अवसर मिला है.

नायडू ने कहा, "उन्होंने विभिन्न राष्ट्रों के बीच भारत की स्थिति को मजबूत किया है तथा समुदायों और देशों को एक साथ लाते हुए विश्व के एक कद्दावर नेता के रूप में उभरे हैं. संयुक्त राष्ट्र में उनका संबोधन इस बात का प्रमाण है कि विश्व के नेता भारत को कितना महत्व देते हैं. आने वाले वर्षों में वैश्विक मंच पर भारत जिस भूमिका निभाने के लिए तैयार है, यह उसके महत्व को भी दर्शाता है."

नीतीश कुमार ने क्या कहा?
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री की अमेरिका यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच निवेश बढ़ाने को लेकर लिए गए निर्णय स्वागत योग्य हैं. उन्होंने कहा, ‘दोनों देशों के बीच लिए गए निर्णयों से अत्याधुनिक तकनीकी क्षेत्रों में निवेश बढ़ेगा और विकास के नए रास्ते खुलेंगे.'' कुमार ने कहा कि बिहार के लोग प्रधानमंत्री की अमेरिका यात्रा के दौरान की गई घोषणाओं और उनसे उत्पन्न होने वाले नये अवसरों से उत्साहित हैं.

उन्होंने कहा कि विश्व के नेताओं और भारतीय प्रवासियों द्वारा प्रधानमंत्री का गर्मजोशी से किया गया स्वागत उनके नेतृत्व को मजबूती प्रदान करता है. उन्होंने कहा, ‘‘इस यात्रा के दूरगामी एवं सकारात्मक प्रभाव होंगे. इस सफल यात्रा के लिए प्रधानमंत्री को बधाई.''

उनकी मेहनत प्रेरणादायक : एचडी कुमारस्वामी 

केंद्रीय मंत्री और जनता दल (सेक्यूलर) के नेता एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि इतने कम समय में प्रधानमंत्री ने जिन व्यापक मुद्दों को उठाया वह वास्तव में आश्चर्यजनक है. उन्होंने कहा कि तीन दिन में मोदी ने परमाणु ऊर्जा, सर्वाइकल कैंसर के टीके, सेमीकंडक्टर्स, एआई, जैव प्रौद्योगिकी, क्वांटम प्रौद्योगिकी, हिंद-प्रशांत आर्थिक ढांचा, भारतीय सांस्कृतिक धरोहरों की वापसी और कई अन्य विषयों पर चर्चा की.

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि इन सबके अलावा उन्होंने भू-राजनीतिक मामलों पर रणनीतिक विचार-विमर्श भी किया. उन्होंने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘भारतीय प्रवासियों के साथ उनके आत्मीय संबंधों की तस्वीरें भी दिल को छू लेने वाली थीं. धन्यवाद सर, विकसित भारत के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए आपकी निरंतर मेहनत अत्यंत प्रेरणादायक है.''

भारत की प्रगति की यात्रा को मिलेगी मजबूती : एकनाथ शिंदे

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना अध्यक्ष एकनाथ शिंदे ने कहा कि मोदी की अमेरिका यात्रा ने एक बार फिर दिखाया है कि वह एक वैश्विक राजनेता और ‘ट्रेंडसेटर' क्यों हैं. उन्होंने ‘एक्स' पर कहा, ‘‘एक छोटी यात्रा में, वह कई क्षेत्रों को कवर करने में सक्षम रहे हैं, जो भारत की प्रगति की यात्रा को मजबूत करेगा.''

शिंदे ने कहा कि भारतीय के रूप में यह देखकर बहुत गर्व महसूस होता है जब भारत के प्रधानमंत्री का स्वागत विशेष रूप से अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन द्वारा उनके निजी निवास किया जाता है. उन्होंने कहा, ‘‘मैं प्रौद्योगिकी और उद्योग क्षेत्र के नेताओं के साथ हुए संवाद का स्वागत करता हूं. महाराष्ट्र का इनमें से कई लोगों के साथ मजबूत संपर्क है और निवेश आकर्षित करने के प्रधानमंत्री के प्रयासों से स्वाभाविक रूप से हमारे राज्य को लाभ होगा.''

शिंदे ने कहा कि उन्हें इस बात की विशेष प्रसन्नता है कि प्रधानमंत्री ने अमेरिका से लगभग 300 प्राचीन कलाकृतियों की वापसी सुनिश्चित की. उन्होंने कहा, ‘‘यह महत्वपूर्ण है कि एक नेता अपनी सांस्कृतिक जड़ों से जुड़ा रहे और यही प्रधानमंत्री मोदी कर रहे हैं.

मोदी का US दौरा ‘अद्वितीय' : जीतन राम मांझी

केंद्रीय मंत्री और हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्यूलर) के संरक्षक जीतन राम मांझी ने मोदी की अमेरिका यात्रा को ‘अद्वितीय' करार दिया और कहा कि यह राष्ट्र के प्रगति के लिए सार्थक साबित होगी. उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र महासभा से हटकर प्रधानमंत्री मोदी की वियतनाम के राष्ट्रपति टो लाम से मुलाकात और दोनों देशों के बीच संबंधों को बढ़ाने तथा संपर्क, व्यापार और संस्कृति जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा से देश के व्यापार को लाभ मिलेगा.'

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के संयुक्त राष्ट्र के ‘‘भविष्य के शिखर सम्मेलन'' में संबोधन को दुनिया याद रखेगी. उन्होंने कहा, ‘‘अमेरिका यात्रा के दौरान मोदी जी के प्रति दुनिया के प्यार को देखकर हर भारतीय खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा है. तभी तो पूरी दुनिया कह रही है, मोदी भारत की आन बान शान हैं.''



from NDTV India - Latest https://ift.tt/8gJpRtu
via IFTTT
Share:

Army, Forest Team Captures 2 Leopards After 3 Killed In Attacks In Udaipur

The forest department in Udaipur district, with the help of the Army, has captured two leopards, bringing a sigh of relief to residents of Gogunda town where three people were killed in attacks by the big cats last week, officials said on Tuesday.

The leopards were captured in separate cages on Monday night, they added.

The traps were set following a wave of panic in the community after the rise in deaths due to leopard attacks.

In response to the fatalities, which included a 16-year-old girl, a 50-year-old man, and a 40-year-old woman, the forest department launched a search operation with local police, according to officials.

A team from the Indian Army was also called in on Saturday to trace the animals. Cages were strategically placed at six locations in the area, they said.

Gogunda police station SHO Shaitan Singh Nathawat said the leopards were rescued and transported to Sajjangarh Biological Park in Udaipur city by the forest department team.

Nathawat said prima facie, one of the two big cats, the older one who is lacking teeth, might have been responsible for the recent fatal attacks on humans.

"The animal's inability to hunt its natural prey due to broken or lack of canines likely drove it to attack humans, making it easier for the leopard to seek alternative sources of food. However, the forest officials are examining the matter in detail," he said.

The search operation commenced on Wednesday, and the Army utilised drones for surveillance starting Saturday, the officials said.

Camera traps were also used to capture the leopards' movements, they added.

(Except for the headline, this story has not been edited by NDTV staff and is published from a syndicated feed.)



from NDTV News-India-news https://ift.tt/YqJ9pS7
via IFTTT
Share:

Monday, September 23, 2024

Karnataka High Court Tightens Rules On Live-Streaming Of Proceedings

The Karnataka High Court has introduced strict guidelines for live-streaming of judicial proceedings to prevent unauthorised sharing of clips on social media platforms.

The incident stems from remarks made by a single judge recently. These comments, made during a live-streamed hearing, sparked widespread criticism after video clips went viral.

To address this, the High Court has issued a note titled, "Prohibitions and Restrictions on Usage of the Recording or Live Stream," which is now displayed at the beginning of live-streamed sessions.

The note prohibits any unauthorised recording, sharing, or dissemination of live-streamed proceedings and archival data, including on social media and messaging platforms. Only authorised individuals or entities are permitted to handle such recordings.

The court also warned that anyone found violating these rules would face legal consequences under the Indian Copyright Act, 1957, the Information Technology Act, 2000, and contempt of court laws.

Further, the note underscores the court's exclusive copyright over its recordings and mandates that the use of authorised recordings-allowed for news, educational, and training purposes-must not be edited or repurposed for commercial use.

Rule 10(2) of the Karnataka Rules on Live Streaming and Recording of Court Proceedings, 2021, reinforces these restrictions by barring the use of recording devices by unauthorized individuals during hearings.

The changes come after Justice V Srishananda's remarks, which led to public backlash, prompting the judge to express regret.

Following media reports, the Supreme Court has taken note of the issue and asked the High Court Registrar General to file a detailed report on the matter.

The Advocates' Association of Bengaluru has also called for a temporary halt on live-streaming and urged judges to exercise greater sensitivity during proceedings.

They raised concerns that certain YouTube channels had exaggerated the judge's comments, attaching misleading titles to the content.

(Except for the headline, this story has not been edited by NDTV staff and is published from a syndicated feed.)



from NDTV News-India-news https://ift.tt/uKfcOEw
via IFTTT
Share:

Sunday, September 22, 2024

"You Are India's Brand Ambassadors": PM Modi Thanks Indians Settled In US

Prime Minister Narendra Modi today addressed tens of thousands of Indian-Americans in a grand community event at the Nassau Coliseum in Long Island. The chants of "Modi, Modi" filled the stadium as the prime minister walked on stage to address people of Indian origin.

The Prime Minister started his speech with the chants of "Bharat Mata ki Jai!". He began by saying that even the 'Namaste' has gone from being local to global, and credited the Indians settled overseas for it.

A series of cultural performances entertained the people gathered at the stadium, who were enthused as they waited for the Prime Minister's arrival.

During his speech, Prime Minister fondly recalled his previous community events in the United States - 2014 at the Madison Square Garden, 2016 in San Jose, California, 2018 in Houston, Texas, 2023 in Washington and now in Long Island.

He credited the Indians settled in the United States. He said that they have been the bridge between the two nations and have helped strengthen the India-US relationship. He said "you all have come seven seas apart, but nothing can ever take the love of India away from your hearts and souls."

He said that people from different parts of India may have settled overseas - here in the US too and have become US citizens, but "the sentiment that brings us all together is, 'Bharat Mata ki...(Jai! chanted the spectators)'."

"This sentiment is what keeps us united, and this is our biggest strength, no matter where we go in the world," he said, adding that "It is this sentiment that helps us be peaceful, law abiding global citizens - what makes India proud of its children - and makes the world realise that India is the world's 'Vishwa-Bandhu'."

Calling the Indians settled in the United States 'Rashtradoot' (Ambassadors), the prime minister thanked the Indian community in the United States for the respect India has earned in that country, adding that "It is our Indian values and culture that makes us One."
 



from NDTV News-India-news https://ift.tt/8qT5fI7
via IFTTT
Share:

US से PM मोदी को मिली कौन सी 'शक्ति'? जानिए असैन्य परमाणु समझौते से इसकी क्यों हो रही तुलना

Modi Biden deal: अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडेन (Joe Biden) और भारत के प्रधानमंत्री मोदी (Narendra Modi) ने राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए अगली पीढ़ी के दूरसंचार, उन्नत सेंसिंग और पावर इलेक्ट्रॉनिक्स पर केंद्रित एक नया सेमीकंडक्टर निर्माण संयंत्र (Semiconductor Fabrication Plant) स्थापित करने का फैसला किया है. यह संयंत्र इन्फ्रारेड, गैलियम नाइट्राइड और सिलिकॉन कार्बाइड सेमीकंडक्टर्स के निर्माण के उद्देश्य से स्थापित किया जाएगा. यह भारत सेमी, 3आरडीटेक और यूएस स्पेस फोर्स के बीच एक रणनीतिक प्रौद्योगिकी साझेदारी द्वारा शुरू किया जाएगा.

अधिक जानकारी: 

    1. एक ऐतिहासिक क्षण में, भारत में पहली बार राष्ट्रीय सुरक्षा निर्माण प्लांट की घोषणा भारत सेमी, 3rdiTech और यूएस स्पेस फोर्स के बीच एक प्रौद्योगिकी साझेदारी के रूप में की गई है.
    2. यह अपनी तरह का पहला भारत-अमेरिका सेमीकंडक्टर निर्माण सहयोग है. 
    3. यह पहली बार है कि अमेरिकी सेना भारत के साथ इन अत्यधिक मूल्यवान प्रौद्योगिकियों के लिए प्रौद्योगिकी साझेदारी करने पर सहमत हुई है. यह असैन्य परमाणु समझौते जितना ही शक्तिशाली एक निर्णायक क्षण है.
    4. यह निर्माण संयंत्र न केवल भारत का पहला, बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए दुनिया का पहला मल्टी मटेरियल निर्माण संयंत्र होगा. 
    5. शक्ति नामक यह भारत का सेमीकंडक्टर निर्माण संयंत्र क्वाड में भी अपनी तरह का पहला निर्माण संयंत्र होगा.
    6. यह निर्माण संयंत्र आधुनिक युद्ध लड़ने के लिए तीन आवश्यक स्तंभों उन्नत सेंसिंग, उन्नत संचार और उच्च वोल्टेज पावर इलेक्ट्रॉनिक्स पर ध्यान केंद्रित करेगा. 
    7. इन तीनों का रेलवे, दूरसंचार के बुनियादी ढांचे, डेटा सेंटर और हरित ऊर्जा जैसे वाणिज्यिक क्षेत्रों में भी काफी उपयोग है.
    8. ये सेमीकंडक्टर्स कंपाउंड सेमीकंडक्टर परिवार के तहत आते हैं. 
    9. इनके तीन मुख्य प्रौद्योगिकी क्षेत्र इन्फ्रारेड, गैलियम नाइट्राइड और सिलिकॉन कार्बाइड हैं.
    10. यह भारत को चिप लेने वाले से चिप निर्माता बनाने के पीएम मोदी के दृष्टिकोण का हिस्सा है. 
    11. यह निर्माण संयंत्र एक राष्ट्रीय संपत्ति बनेगा और इस क्षेत्र में एक सुरक्षा प्रदाता बनने के भारत के लक्ष्यों में मदद करेगा.
    12. किसी देश को सुरक्षा प्रदाता बनने के लिए प्रौद्योगिकी प्रदाता बनने की आवश्यकता होती है. 
    13. यह टेक कूटनीति में एक बहुत बड़ी बात है और आने वाले वर्षों में इतिहास की किताबों में भारत-अमेरिका संबंधों में एक महत्वपूर्ण क्षण के रूप में दर्ज किए जाएगा.
    14. इन सेमीकंडक्टर्स का अकेले भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए वर्तमान आयात बिल 1 बिलियन अमेरिकी डॉलर प्रति वर्ष है. 
    15. भारत और अमेरिका ने सेमीकंडक्टर्स पर विशेष ध्यान देने के साथ महत्वपूर्ण तकनीक पर केंद्रित कई सहयोग समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं. आईसीईटी से वाणिज्य तक और वाणिज्य एमओयू से लेकर रणनीतिक व्यापार वार्ता तकपर समझौते हुए हैं.
    16. यह सही मायनों में पहला भारत अमेरिकी सेमीकंडक्टर निर्माण प्रोजेक्ट होगा. अतीत की अन्य परियोजनाओं में ओएसएटी का परीक्षण और असेंबली शामिल हैं, लेकिन यह खेल को बढ़ा रहा है और सही मायनों में चिप निर्माण की ओर बढ़ रहा है.
    17. इस प्रौद्योगिकी साझेदारी के बाद, भारत इस प्रकार के सेमीकंडक्टरों का निर्माण करने की क्षमता और जानकारी रखने वाले मुट्ठी भर विशिष्ट देशों में शामिल हो जाएगा.
    18. आईसीईटी और पीएम मोदी के आत्मनिर्भर दृष्टिकोण की सच्ची सफलता की कहानी भारत सेमी और 3आरडीटेक है. जनवरी 2023 में आईसीईटी के लॉन्च से लेकर राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए भारत के पहले कंपाउंड सेमीकंडक्टर निर्माण तक यह भारत सेमी और 3आरडीटेक के उभरने का इतिहास है.
    19. यह वास्तव में भारत और अमेरिका के बीच एक विन-विन वाली साझेदारी है. हालांकि.चीन इस प्रकार के सेमीकंडक्टरों को दोगुना कर रहा है और वर्तमान में प्रशांत क्षेत्र में उसका कोई सानी नहीं है. 
    20. यह भारत की जीत है. यह अमेरिका के लिए भी एक जीत है. दोनों पहली बार टेक के क्षेत्र में ग्लोबल सप्लाई चेन का हिस्सा बनने जा रहे हैं.
    21. अमेरिकी अंतरिक्ष बल के साथ साझेदारी की प्रकृति प्रौद्योगिकी साझेदारी और प्रौद्योगिकी हस्तांतरण है. यह अंतरिक्ष बल की इस तरह की पहली अंतरराष्ट्रीय साझेदारी है. अमेरिकी सेना अब तक हमारी क्षमताओं में विश्वास बनाने के लिए 3rdiTech के साथ पिछले 5 वर्षों से काम कर रही है.जिससे हम साझेदारी के इस अगले चरण में प्रवेश करने में सक्षम हो सकें. 
    22. 3rdiTech और अमेरिकी अंतरिक्ष बल के साथ सहयोग की घोषणा पहली बार जून 2023 की राजकीय यात्रा के दौरान की गई थी. आगे की जानकारी दिल्ली जून 2024 iCET समीक्षा के दौरान घोषित की गई थी और अंत में इस निर्माण संयंत्र को संयुक्त रूप से बनाने की मुख्य योजनाओं की घोषणा डेलावेयर में द्विपक्षीय नेताओं की बैठक में 21 सितंबर 2024 को की गई थी. 


from NDTV India - Latest https://ift.tt/C2U9bD1
via IFTTT
Share:

Saturday, September 21, 2024

Pawan Kalyan Announces 11-Day Penance Amid Tirupati Laddoo Row

Andhra Pradesh Deputy Chief Minister Pawan Kalyan on Saturday said he will undertake an 11-day penance to propitiate Lord Venkateswara for the alleged adulteration of animal fats in Tirupati laddus.

The actor-politician said he will begin the ritualistic penance from Sunday at Sri Dasavatara Venkateswara Swamy temple at Namburu in Guntur district.

"After undertaking the 11-day penance, I will visit Tirumala Sri Venkateswara Swamy," said Mr Kalyan in a post on 'X', and appealed to the deity to grant him the power to do the ritualistic sanitisation to undo the alleged sins committed by the erstwhile YSRCP government.

Further, the Janasena founder wondered how Tirumala Tirupati Devasthanams (TTD) employees and board members could be oblivious to these alleged irregularities.

TTD is the official custodian of Sri Venkateswara temple in Tirupati.

During a recent NDA legislative party meeting, Andhra Pradesh Chief Minister N Chandrababu Naidu claimed that the previous YSRCP government did not even spare Sri Venkateswara Swamy temple and used substandard ingredients and animal fats for making the popular Tirupati laddus, known for their unique taste.

Mr Naidu's allegations sparked a massive public outcry across the country.

(Except for the headline, this story has not been edited by NDTV staff and is published from a syndicated feed.)



from NDTV News-India-news https://ift.tt/4NWGxRc
via IFTTT
Share:

Friday, September 20, 2024

भाजपा के देशव्‍यापी सदस्‍यता अभियान को बड़ी कामयाबी, सिर्फ 18 दिन में जोड़े 4 करोड़ नए सदस्‍य

भाजपा के देशव्यापी सदस्‍यता अभियान (BJP Nationwide Membership Drive) को बड़ी कामयाबी मिल रही है. पार्टी ने महज 18 दिनों में चार करोड़ नए लोगों को पार्टी के साथ जोड़ा है और यह संख्‍या लगातार बढ़ती जा रही है. साथ ही इस अभियान के तहत पार्टी ने सिर्फ उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में ही दो करोड़ लोगों को सदस्‍य बनाया है. पार्टी ने दो सितंबर से सदस्‍यता अभियान का पहला चरण शुरू किया था. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी सदस्‍यता का नवीनीकरण कर पार्टी के सदस्‍यता अभियान की शुरुआत की थी. पार्टी ने इस बार दस करोड़ नए सदस्‍य बनाने का लक्ष्‍य रखा है. 

भाजपा ने गुजरात और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में भी दो-दो करोड़ सदस्य बनाने का लक्ष्य है. गुजरात में पार्टी की कोशिश यह है कि जितने वोट मिले हैं, उतने ही सदस्य बनाए जाएं. 

सांसदों और विधायकों को भी दिया लक्ष्‍य  

भाजपा ने इस अभियान में सांसदों को भी जोड़ा है और हर सांसद को 15 हजार नए सदस्य बनाने का लक्ष्य दिया गया है.

इसके साथ ही पार्टी ने विधायकों के लिए भी लक्ष्‍य तय किया है, इसके तहत हर विधायक को पांच हजार नए सदस्‍य बनाने का लक्ष्‍य दिया गया है. 

चीन की कम्‍युनिस्‍ट पार्टी को पछाड़ा था  

गृह मंत्री अमित शाह के पार्टी अध्यक्ष रहते बीजेपी ने 11 करोड़ नए सदस्यों को जोड़ा था, जिसके बाद बीजेपी चीन की कम्युनिस्ट पार्टी को पीछे छोड़ते हुए दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बन गई थी. 

ये भी पढ़ें :

* हरियाणा चुनाव 2024: मुख्यमंत्री पद के दावेदार बढा रहे हैं BJP की टेंशन,क्या है दावों की हकीकत
* एक दिन के लिए क्यों राहुल गांधी बनना चाहती हैं बांसुरी स्वराज? केजरीवाल-आतिशी को दी कौन सी नसीहत
* पाकिस्तान ने खोली कांग्रेस-NC की पोल, दुनिया की कोई ताकत आर्टिकल 370 की नहीं करा सकती वापसी : PM मोदी



from NDTV India - Latest https://ift.tt/msnJvqw
via IFTTT
Share:

Recent Posts

Blog Archive