Google news, BBC News, NavBharat Times, Economic Times, IBN Khabar, AAJ Tak News, Zee News, ABP News, Jagran, Nai Dunia, Amar Ujala, Business Standard, Patrika, Webdunia, Punjab Kesari, Khas Khabar, Hindustan, One India, Jansatta, Ranchi Express, Raj Express, India News, Mahanagar Times, Nava Bharat, Deshdoot, Bhopal Samachar, Bharat Khabar, Daily News Activist, Daily News, Jansandesh Times, Dastak News, Janadesh, Times, Dekho Bhopal, Apka Akhbar, Fast News, Appkikhabar, Rajasthan Patrika

HELLO ALL FOLLOW US FOR LATEST NEWS

IF U WANT LATEST NEWS PLEASE FILL OUR CONTACT FORM LINK BOTTON OF THE BLOGGER

TODAY'S BREAKING NEWS SEE BELOW

IF U WANT LATEST NEWS PLEASE FILL OUR CONTACT FORM LINK BOTTON OF THE BLOGGER

DAILY TOP 100 NEWS

IF U WANT LATEST NEWS PLEASE FILL OUR CONTACT FORM LINK BOTTON OF THE BLOGGER

SHARE WITH YOUR SOCIAL NETWORK

IF U WANT LATEST NEWS PLEASE FILL OUR CONTACT FORM LINK BOTTON OF THE BLOGGER

THANKS FOR VISITING HERE

IF U WANT LATEST NEWS PLEASE FILL OUR CONTACT FORM LINK BOTTON OF THE BLOGGER

Wednesday, June 5, 2024

कांग्रेस कार्यालय पहुंची मुस्लिम महिलाएं, कहा- कब होंगे हमारे वादे पूरे

कांग्रेस के लखनऊ स्थित कार्यालय में बुधवार को अचानक बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय की महिलाएं पहुंच गईं. उन्होंने कहा कि अब राहुल गांधी उनके वादों को पूरा करेंगे, वो चुनाव जीत गए हैं. एक नहीं, बल्कि दो-दो सीटों पर वो जीत का परचम लहराने में सफल रहे, जो कि हर तरह से प्रशंसनीय है.

कांग्रेस कार्यालय पहुंची जुबैदा नाम की एक महिला ने आईएएनएस से कहा, “अब तो कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है. अब राहुल गांधी ने हमसे जो वादे किए हैं, उसे पूरा करेंगे. उन्होंने चुनाव में कहा था कि वो महिलाओं के खाते में प्रतिमाह 8500 रुपए डालेंगे. हम उनके इसी वादे को देखते हुए कार्यालय आए हैं. इस योजना का लाभ पाने के लिए हम जैसी कुछ अन्य महिलाएं एक फॉर्म भरकर कल सुबह तक भेज देंगे.“

जुबैदा ने कहा, “पहले तो मुझे कांग्रेस कार्यालय में जाने नहीं दिया जा रहा था, लेकिन बाद मैं भी जिद पर अड़ गई. इसके बाद मुझे आने दिया गया. वहीं, हमें बहुत खुशी है कि राहुल गांधी और अखिलेश यादव चुनाव जीत गए हैं.“

वहीं, कांग्रेस कार्यालय पहुंची एक अन्य महिला ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, “राहुल गांधी हमारी मांगों को पूरा करेंगे. हमें पूरा विश्वास है कि जो वादे उन्होंने चुनाव प्रचार में किए थे, वो अब पूरा करेंगे.“

उधर, एक अन्य महिला ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, “हम कांग्रेस कार्यालय गए, लेकिन हमें अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है. हमें भ्रमित किया जा रहा है. कोई कह रहा है कि आप इतने बजे आओ, तो कोई कह रहा है कि आप इतने बजे आओ. हमें इस तरह से परेशान किया जा रहा है. कड़ी धूप में हम कांग्रेस कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन हमें पूरा विश्वास है कि हमारी मांगों को पूरा किया जाएगा और जो वादे कांग्रेस की ओर से किए गए थे, उसे पूरा किया जाएगा.“

वहीं, कांग्रेस नेता सी पी राय ने आईएएनएस से बातचीत में इंडिया गठबंधन की बैठक पर भी अपनी बात रखी.

उन्होंने कहा, “जब चुनाव संपन्न होते हैं, तो जो भी गठबंधन या पार्टी चुनाव लड़ती है, वो आगे की रणनीति तैयार करने के लिए बैठक करती है. इस बार मुख्य रूप से दो गठबंधन चुनाव लड़े. एक बीजेपी के नेतृत्व में और दूसरा कांग्रेस के नेतृत्व में. दोनों ही गठबंधनों की आज बैठक है. आमतौर पर जब गठबंधन होता है, तो उसमें कई दल शामिल होते हैं. किसी भी नतीजे पर पहुंचने के लिए सभी की सहमति जरूरी होती है. ऐसी स्थिति में आप अकेले निर्णय नहीं ले सकते. आपको अपने साथी दलों के हितों का भी ध्यान रखना होता है. ऐसे में कई दफा स्थिति चुनौतीपूर्ण हो जाती है.“

उन्होंने आगे कहा, “निश्चित तौर पर हमने जब चुनाव लड़े तो आगे सरकार बनाने की दिशा में भी कदम उठाएंगे. चुनाव लड़ने से पहले हमने जनता के बीच कुछ वादे किए थे. ऐसी स्थिति में इन वादों को पूरा करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है.“

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, “इस बीच, हमें खबर मिली है कि कुछ महिलाएं कांग्रेस दफ्तर पहुंच गई. उन्हें शायद किसी ने बता दिया कि सरकार बन गई है. लेकिन अभी तक सरकार बनी नहीं है. हम विश्वास दिलाते हैं कि जैसे ही हमारी सरकार बनेगी, हम महिलाओं से किए गए वादों को पूरा करेंगे और जनता के हित में कदम उठाएंगे. पार्टी की विश्वसनीयता है. लोगों को हम पर विश्वास है कि पार्टी जो भी निर्णय लेती है, उसे पूरा करके दम लेती है.“



from NDTV India - Latest https://ift.tt/1y0ztTe
via IFTTT
Share:

Ex-Chief Ministers, Actors Among 280 First-Term MPs In 18th Lok Sabha

Former Chief Ministers, film stars, political activists, and a former High Court judge are among the 280 first-term members of the Lok Sabha.

Uttar Pradesh, the largest state that sends 80 members to the Lok Sabha, elected 45 first-term members to the Lower House, which include actor Arun Govil, who played Lord Ram on TV, from Meerut, Congress leader Kishori Lal Sharma, who defeated BJP's Smriti Irani in Amethi, and Dalit rights activist Chandrashekhar Azad of the Azad Samaj Party from Nagina.

Maharashtra, where the BJP faced electoral reverses, elected 33 first-term Lok Sabha members, including school teacher Bhaskar Bhagre, fielded by Sharad Pawar's NCP from the tribal seat of Dindori. He defeated BJP leader Bharti Pawar.

Also among first-term members from Maharashtra are BJP's Piyush Goyal, elected from Mumbai North, Congress leader Balwant Wankhede, who defeated BJP's Navneet Rana in Amravati, BJP's Anup Dhotre, the son of former Union Minister Sanjay Dhotre, from Akola, and Independent member Vishal Patil from Sangli.

Former Chief Ministers Narayan Rane (Ratnagiri-Sindhudurg), Trivendra Singh Rawat (Haridwar), Manohar Lal (Karnal), Biplab Kumar Deb (Tripura West), Jitan Ram Manjhi (Gaya), Basavraj Bommai (Haveri), Jagdish Shettar (Belgaum), Charanjit Singh Channi (Jalandhar) are among the first-term members of the Lok Sabha.

Suresh Gopi (Thrissur) and Kangana Ranaut (Mandi) are the actors who will enter the Lok Sabha for the first time.

Rajya Sabha members Anil Desai (Shiv Sena UBT), Bhupendra Yadav, Dharmendra Pradhan, Mansukh Mandaviya, and Parshottam Rupala have also made their maiden entry into the Lok Sabha.

Members of the erstwhile royal families - Chhatrapati Shahu (Kolhapur), Yaduveer Krishnadatta Chamaraja Wadiyar (Mysore), and Kriti Devi Debbarman (Tripura East) - will enter Parliament for the first time.

Former Kolkata High Court judge Abhijit Gangopadhyay, who won the Talmuk Lok Sabha seat in Bengal, is also a first-time MP.

(Except for the headline, this story has not been edited by NDTV staff and is published from a syndicated feed.)



from NDTV News-India-news https://ift.tt/pUKd9y8
via IFTTT
Share:

Tuesday, June 4, 2024

BJP Nominee Rodmal Nagar Defeats Digvijaya Singh In Rajgarh

In a major upset, Congress veteran and former Madhya Pradesh chief minister Digvijaya Singh on Tuesday lost Lok Sabha elections from his traditional Rajgarh seat to the BJP by a margin of 1,46,089 votes.

BJP candidate and sitting MP Rodmal Nagar bagged 7,58,743 votes, while Singh, his nearest rival, got 6,12,654 votes, as per EC data.

Nagar won from Rajgarh for the third time in a row. He was the winner in 2014 and 2019 also.

Singh (77), who represented Rajgarh in the Lok Sabha in 1984 and 1991, contested from the seat after a long gap.

Later, his brother Laxman Singh won from Rajgarh four times on a Congress ticket and once from the BJP side.

The former CM belongs to the erstwhile Raghogarh princely state which is part of the Rajgarh Lok Sabha constituency. 

(Except for the headline, this story has not been edited by NDTV staff and is published from a syndicated feed.)



from NDTV News-India-news https://ift.tt/s21qaY7
via IFTTT
Share:

Monday, June 3, 2024

Arvind Kejriwal Not Given Cooler In Jail, Claims AAP. Authorities Say...

A day after Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal surrendered at the Tihar jail after completion of his interim bail in a money laundering case, the AAP leaders on Monday alleged that he was not provided cooler in his cell in prison and his weight was measured thrice in a "conspiracy".

The Tihar jail authorities refuted the AAP leaders' claim, saying the chief minister's weight was taken with one machine only and added that he was not provided cooler because the facility is provided after the court's order.

"The weight of Kejriwal is 63.5 kilogram, which was measured only once when he surrendered on Sunday. There was no problem with the weighing machine. His other vitals, including blood pressure and sugar, are normal," a senior Tihar jail officer told PTI.

In a press conference, senior AAP leader and Delhi minister Atishi claimed that Mr Kejriwal's weight was measured with three weighing machines during his medical examination in Tihar on Sunday.

She also claimed that at a time when temperature in Delhi is ranging from 48 degrees to 50 degrees, Mr Kejriwal was kept in a cell where not even a cooler was provided.

"Coolers are provided to even notorious criminals lodged in Tihar. While the popular Chief Minister Kejriwal has not been given the cooler. I want to ask the BJP and the LG how low will they stoop," she said.

Atishi said that Mr Kejriwal suffered from diabetes for 30 years and his weight was falling since last few months, and alleged cruelty against him.

"After he surrendered as a law abiding citizen, he has been kept in a heated cell without a cooler. I want to say to the BJP and the prime minister that not even the people of Delhi but the god also will not forgive them for causing atrocities to Kejriwal," she said.

Atishi also alleged that during his medical examination on Sunday, his weight was measured on three machines that showed different readings.

His weight was found to be 61 kg and the Tihar officials used another machine that showed his weight to be 64 kg. The Tihar officials not satisfied with it used a third machine that showed his weight to be 66.5 kg, she said.

"His weight was 70 kg when he was arrested by the ED on March 21 and it went down to 63 kg when he was weighed at home before surrendering on Monday. This shows a drop of 7 kg which is a serious matter yet the ED opposed his bail for medical tests," she said.

Atishi said Delhi Health Minister Saurabh Bharadwaj will take note of it because there appears to be a "very big conspiracy" behind this.

The Tihar jail officer said that on May 10 when Mr Kejriwal was released from jail his weight was 64 kg that was measured using the same machine that was used on Sunday.

The officer said Mr Kejriwal's BP was measured 120/76 and sugar level remained at 120 on Monday.

"Kejriwal is given the insulin twice a day and is under a regular watch of two doctors in the prisons," the officer said.

The chief minister talked to his wife Sunita Kejriwal through phone on Monday evening, he said. On the question of not providing cooler to the chief minister, the jail official said coolers are given to those inmates, who are unwell and the court orders the authorities to do so.

AAP's Rajya Sabha MP Sanjay Singh also in a post on X reiterated the charge that three machines were used to weigh Kejriwal in jail.

"In the jail, Arvind Kejriwal's weight was measured thrice with different machines, one showed 61 kg, the second 64 kg, the third 66.5 kg. Whereas when he was weighed at home before leaving, it was 63 kg. What kind of joke is this? LG sahab, please get the machine fixed," he said in his post.

Singh also said that Kejriwal was kept in a small cell without any cooler even as temperature was 44 degrees Celsius.

(Except for the headline, this story has not been edited by NDTV staff and is published from a syndicated feed.)



from NDTV News-India-news https://ift.tt/aLn4omP
via IFTTT
Share:

Sunday, June 2, 2024

Murder Accused Arrested After 16 Years In Jammu And Kashmir's Kishtwar

A man wanted for killing a sarpanch in 2008, was arrested in Jammu and Kashmir's Kishtwar district on Sunday, police said.

Mir Hussain, a resident of Keshwan, was the most wanted fugitive in the district and was arrested by a special team following specific information from Kishtwar, a police spokesman said.

Hussain had gone underground after abducting and killing Bashir Ahmad, the then sarpanch of the Nagni Ghad Keshwan area 16 years ago, the spokesman said.

A case under relevant sections of law of the Ranbir Penal Code and the Arms Act stands registered against him, he added.

He will be produced before the court for trial in the case, the spokesman said. 

(Except for the headline, this story has not been edited by NDTV staff and is published from a syndicated feed.)



from NDTV News-India-news https://ift.tt/t58uWro
via IFTTT
Share:

Saturday, June 1, 2024

Manipur Flood Situation Improves As Water Level Recedes In Rivers

The flood situation had largely improved on Saturday in Manipur, which was ravaged for more than five days due to the massive deluge affecting around two lakh people in 348 villages and urban localities in eight districts after the incessant rains triggered by cyclonic storm Remal, officials said.

Officials said that the water level receded in most rivers including in Imphal, Nambul, and Kongba and from the villages, human habitations and localities.

Chief Minister N. Biren Singh, who closely monitored the situation during the past five days, on Saturday appreciated various departments and officials for making efforts to clear the water-logging.

In a post on X, he said : "I appreciate the relentless efforts of the minor irrigation department. The officials, working in collaboration with local authorities, clubs and volunteers, have been working tirelessly day and night to ensure the swift removal/pumping out of water from populated and residential areas to restore normalcy, allowing businesses to resume and daily activities to continue."

Officials said that it would take one or two days more to clear the post-flood debris and mud.

The affected people took shelter in 56 relief camps. A large number of them have returned to their homes, the officials said.

Meanwhile, the Assam Rifles carried out an operation 'Jalrahat' in the affected areas and provided succour to the marooned citizens.

Since May 28, 16 columns of Assam Rifles have been deployed round the clock to evacuate those in need.

The dedicated teams used specialized equipment and employed advanced rescue techniques to reach those trapped in the flood waters.

The operation led to the rescue and evacuation of more than 6,500 people, including women and children, from grave situations due to the rising waters in Dewlahland, Thangal Bazar, North AOC and Mantripukhri, an Assam Rifles statement said.

The para-military force said that they distributed over 5,000 food packets and drinking water to those affected by the floods.

The flood waters entered important installations including medical colleges and government offices, Chief Minister N. Biren Singh's private residence, and various hotels were inundated in knee to waist deep water.

Water also surged into the Raj Bhavan complex, leaving the Governor's Office and Secretariat, staff quarters, and the security personnels barracks under flood water, with only the vintage building, which is the official residence of the Governor, unaffected.

Water Resource Minister Awangbow Newmai said that since Monday in the aftermath of Cyclone Remal, most parts of the state, spanning the hills and valley districts of Imphal East, Imphal West, Kangpokpi, Bishnupur, Noney, Churachandpur, Senapati, and Kakching, had been affected due to the flash floods.

Three persons have died in flood-related incidents so far while one person is missing and ten are injured.

The minister said that 56 relief camps have been opened and over 20,000 people have taken shelter there.

He also said 434 hectares of crop area was affected and landslides occurred in several hill district areas.

(Except for the headline, this story has not been edited by NDTV staff and is published from a syndicated feed.)



from NDTV News-India-news https://ift.tt/xzASdm1
via IFTTT
Share:

Friday, May 31, 2024

"इस बार कांग्रेस 100 पार" : मल्लिकार्जुन खरगे ने गठबंधन सरकार में PM बनने के सवाल का दिया दिलचस्प जवाब

Mallikarjun Kharge Exclusive Interview : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने एनडीटीवी को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू के दौरान दावा किया कि कांग्रेस लोकसभा चुनाव में 100 सीटों का आंकड़ा पार कर 128 सीट जीतेगी और भाजपा को सत्ता में आने से रोक देगी. कांग्रेस अध्यक्ष ने यह भी कहा कि जो भी कांग्रेस के घोषणा-पत्र में बोला गया है, हम वो करेंगे... आरक्षण का कोटा भी 50% से बढ़ेगा... ऐसा जयललिता ने किया था तो हम क्यों नहीं कर सकते? गरीब मुसलमानों को भी आरक्षण देने के सवाल पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि जैसा मोदी जी ने गुजरात में किया, गरीब मुसलमान जातियों के लिए, वैसा ही हम भी करेंगे. 

1 जून को मीटिंग किस लिए?
इंडिया अलायंस की और से पीएम कौन बनेगा? इस सवाल के जवाब में मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि जो गठबंधन के लोग चाहेंगे, वैसा होगा. उनसे जब पूछा गया कि क्या खरगे भी हो सकते हैं? इस पर उन्होंने कहा कि स्वीकार होना चाहिए... हम मिल कर लड़े हैं... हम मिल कर तय करेंगे. गैर कांग्रेसी के पीएम बनने के सवाल पर कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि ये गठबंधन के दल तय करेंगे. उन्होंने बताया कि वोटों की गनती में गड़बड़ी ना हो, इसके लिए 1 जून को मीटिंग बुलाई है. बता दें कि 1 जून को इंडिया गठबंधन की बैठक दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के जेल जाने से पहले बुलाई गई है. अंतरिम जमानत पर बाहर आए केजरीवाल को दो जून को सरेंडर करना है. सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में आगे की रणनीति पर चर्चा हो सकती है, लेकिन अभी इस पर इंडिया गठबंधन के नेता कुछ भी कहने से बच रहे हैं. बैठक में केजरीवाल, तेजस्वी यादव, अखिलेश यादव समेत तमाम विपक्षी दलों के प्रमुखों को न्योता भेजा गया है. पढ़िए, बाबा के नाम से विख्यात मनोरंजन भारती के साथ मल्लिकार्जुन खरगे का पूरा इंटरव्यू...

बाबा- ये खामौश दौर है चुनाव का, एक तरह से चुनाव अब खत्म हो चुका है. कांग्रेस कितनी सीटें जीतेगी? आपका अनुमान क्या है?
मल्लिकार्जुन खरगे- अभी 1 जून को एक चरण का चुनाव बाकी है. हम पहले से बोलते आ रहे हैं कि गठबंधन की जितनी भी पार्टियां हैं, उन्होंने मिलकर बहुत अच्छा काम किया है. परफॉर्म भी किया है... और एक दूसरे को मदद भी करने की कोशिश हुई है. बहुत से जगह हमारे वोट भी एक-दूसरे को स्थानांतरित हो गए... इससे अंदाजा लगता है कि बीजेपी को हम सत्ता में आने रोक देंगे और उतनी संख्या हमको मिलेगी और बीजेपी सत्ता में नहीं रहेगी. ये हमको एक अंदाजा मिला है.. मैं खुद तमिलनाडु से लेकर जम्मू तक गया हूं... तो हमको अंदाजा है कि गठबंधन की सरकार बनेगी..

बाबा- कांग्रेस पार्टी के लिए कोई आंकड़ा बताना चाहेंगे?
मल्लिकार्जुन खरगे- कांग्रेस पार्टी के लिए पूरा गठबंधन है...अच्छी सीटें आएंगी... और हमको तो स्वाभाविक है, जब बड़ी पार्टी हैं तो ज्यादा सीटें आएंगी.

बाबा- कांग्रेस को अच्छा परफॉर्म करना पड़ेगा..90 या 100 सीट लानी होगी..
मल्लिकार्जुन खरगे- हमारा अंदाजा है कि हम 128 तक आएंगे, लेकिन सब निर्भर करता है आखिरी फेज पर... लेकिन अब तक 100 के ऊपर के आंकड़े हमको मिले हैं. देखेंगे, आगे हमको कितने मिल जाएंगे..

बाबा- 1 जून को आपने एक बैठक बुलाई है, जिसमें सबको बुलाया गया है... उसका मकसद क्या है... और उसमें ममता बनर्जी नहीं आ रहीं. उस पर आप क्या कहेंगे? 
मल्लिकार्जुन खरगे- हमने एक इनफॉर्मल मीटिंग बुलाई है. कांउटिंग में गड़बड़ी की बहुत बार शिकायत आती हैं. फॉर्म7सी देखना चाहिए... किस तरह से हम उसको चेक कर सकते हैं और जो हमारे बूथ एजेंट होते हैं उनके बैठने का... उसके बारे में लोगों के साथ, रिटर्निंग ऑफिसर के साथ.. किस तरह से व्यवहार करना चाहिए... कहीं वोटों में हेराफेरी ना हो और जो दूसरी बात है हमारी गलतियों से वोट की हेराफेरी ना हो.

बाबा- क्या आप उस बैठक में ये भी बोलेंगे कि अपने-अपने सांसदों पर नजर रखें कि कहीं खरीद-फरोख्त की बात होती है चुनकर आने के बाद... तो ये बात भी करेंगे?
मल्लिकार्जुन खरगे- ये बात इस बैठक में कैसी होगी... ये सब जो भी होगा 4 के बाद होगा... तो हम टेक्निकली एक टीम बनाकर हर राज्य में हमारे जो प्रेसिडेंट्स हैं...वो डिसिजन प्रेसिडेंट्स को बताएंगे और ब्लॉक प्रेसिडेंट्स को बताएंगे... कि अपने-अपने इलाके में सतर्क रहना है...और कभी आपको 5 हजार वोट ज्यादा मिले तो आप उठकर चले जाते हैं कि जीत गए... अब जो हार जाता है, वो भी चला जाता है... तो ये ना हो, इसलिए हम इनफॉर्मल मीटिग कर रहे हैं.

बाबा- सबसे पहला काम क्या होगा? अगर आपकी सरकार आती है तो क्या आरक्षण का कोटा बढ़ेगा? 50 फीसदी आपने अपने संकल्प पत्र में कहा है..
मल्लिकार्जुन खरगे- जो चीजें हमने हमारे संकल्प पत्र में कहा है, वो एक-एक करके हम निपटाएंगे. एक-एक करके उसको अनुष्ठान में लाएंगे..ये सारी चीजें हम करते जाएंगे... क्योंकि हमने जो पहले से वादा किया है... जो-जो महत्वपूर्ण मुद्दे हैं... वो सब मिलकर हम करेंगे.

बाबा- संकल्प पत्र में तो है कि आरक्षण का कोटा 50 फीसदी से बढ़ाया जाएगा... करेंगे ना इम्प्लीमेंट?
मल्लिकार्जुन खरगे- हां, है. स्वाभाविक रूप से करेंगे... जब जयललिता कर सकती हैं तो हम क्यों नहीं कर सकते... जयललिता ने तो 69 प्रतिशत कर दिया था... कोटा बढ़ाने के लिए जब संविधान में प्रोविजन है...तो वैसा हम भी उसको लागू करेंगे.

बाबा- संकल्प पत्र में तो ये भी है कि जो मुस्लिम हैं, माइनॉरिटी हैं... उनको भी आरक्षण दिया जाएगा.. उनको भी कोटा में लाया जाएगा..
मल्लिकार्जुन खरगे- ये कोटे की नहीं, क्लास की बात होती है. जैसा खुद मोदी जी ने किया है कि खुद को पिछड़ी जाति में डालकर आरक्षण दिया... तो वो तरीके ढूंढेंगे... अब उसको कॉट्रोवर्सी करना... देखो, देश में आपको अच्छी सरकार देना और अच्छा देश को चलाना है संविधान के तहत. आप लोग एक एडमिनिस्ट्रेशन की बात करो और जो वादे किए हैं, उसको अमल में लाने की बात कीजिए.

बाबा- पीएम पद का उम्मीदवार कौन होगा?
मल्लिकार्जुन खरगे- जो गठबंधन के लोग चाहेंगे, वही होगा.

बाबा- खरगे साहब हो सकते हैं, कोई दिक्कत नहीं है...
मल्लिकार्जुन खरगे- वो गठबंधन के लोगों के ऊपर है, जितने भी नेता हैं गठबंधन के और जो मैटर करता है वो सब मिकर तय करेंगे, किसको बनाना है.

बाबा- बड़ा दल होने के नाते तो कांग्रेस का ही होगा?
मल्लिकार्जुन खरगे- बड़ा दल, छोटा दल... स्वीकार्यता देखते हुए करना है... अगर हमारे पास पूरे के पूरे 273 सीट होते तो हम ये कह सकते हैं... अगर हम मिलकर लड़ रहे हैं तो सबकी राय जरूरी है.. सबकी राय के ऊपर जो करेंगे, वो बहुत दिन चलने वाला है.

बाबा- आप ये तो नहीं कह रहे हैं कि कोई गैर कांग्रेसी भी हो सकता है, घटक दल से भी हो सकता है?
मल्लिकार्जुन खरगे- गैर कांग्रेसी हो सकता है... ये हो सकता है.. वो हो सकता है... मैं ये तो नहीं बोल सकता... मैंने स्पष्ट बोला गठबंधन सरकार बनाने के लिए गठबंधन के नेता तय करेंगे.

बाबा- तो ये मामला ओपन है?
मल्लिकार्जुन खरगे- हां, वो तो है.

बाबा- यदि कांग्रेस अच्छा नहीं कर पाती है तो हार का ठीकरा आप पर ही फोड़ा जाएगा... हमेशा से हुआ है कि एक स्केप घोस्ट कांग्रेस बना देती है.. हमने केसरी जी से समय में भी देखा और बाद में भी देखा...
मल्लिकार्जुन खरगे- किसके ऊपर ठीकरा पड़ेगा... क्या करेगा मैं उस चीज को नहीं जानता... अब तक मैं राजनीति में 58-60 साल और 53 साल एक्टिव राजनीति में ... बोले तो... एमएलए, एमपी, राज्यसभा, लोकसभा, ये सब देखे हम... हम उसूलों की राजनीति करते हैं. जब हम बचपन से राजनीति में आए हैं... इसलिए आएं कि हमारी आइडियोलॉजी को अनुष्ठान में लाने के लिए एक राजनीतिक ताकत होनी चाहिए... और वो राजनीतिक ताकत हमको इस्तेमाल करना है जो लोग हमारे उसूलों को... और जो लोग आज बहुत पिछड़े हैं, अति पिछड़े हैं, बहुत गरीब हैं , दलित हैं, इनकी तरफ अपना ध्यान है, मेरा खास करके.. मैं राजनीति में कभी रिटायर नहीं होने वाला हूं... राजनीति मेरी प्रतिबद्धता है... और जिस राजनीति में मैं बचपन से आया... तो इसलिए आया कि लोगों की अच्छाई के लिए... और लोगों के साथ जब अन्याय होता है... तो उनके तरफ से लड़ने के लिए मैं यहां आया हूं. हार के घर बैठने के लिए नहीं आया हूं.

बाबा- आपने आखिरी इंटरव्यू में कहा था कि 14 लोकसभा आपने देखा है.. क्या ये चुनाव अलग था?
मल्लिकार्जुन खरगे- देखो, हर चुनाव अलग-अलग रहता है... हर चुनाव में कहीं हवा रहती है...कहीं एक जगह सब शांत रहता है... कोई कुछ नहीं बोलता... और कहीं ऐसा होता है कि लोग किसी एक विषय पर भावुक हो जाते हैं... लेकिन इस वक्त जो माहौल बना.. वो महंगाई के खिलाफ, बेरोजगारी के खिलाफ और ये जो सहूलते हैं.. कमजोर वर्ग को दिए गए हैं... वो संविधान को घटाने का, जो कमजोर करने का काम उन्होंने किया... वो उसके ऊपर लोकतंत्र की जो संस्थाएं हैं.. ऑटोनोमस बॉडी उनको कमजोर करने का और उसको पूरा अपने हाथ में लेने का और लोगों को सताने का... ये चीजें पहले कभी नहीं होती थीं और कोई पहले ऐसा करता भी नहीं था.... लेवल प्लेइंग ग्राउंड होता था... जो जीतता था, वो करता था... लोग भाषण भी करते थे... हमने नेहरू जी के भाषण भी सुने हैं.. इंदिरा गांधी के सुने हैं, लाल बहादुर शास्त्री के सुने हैं और राजीव गांधी के सुने हैं... वाजपेयी के सुने हैं... वो अलग थे.. ये तो ऐसा करते हैं कि रास्ते में जाने वाले लोग जो स्पीच करते हैं, डर-डर के नुक्कड़ सभा करते हैं और बोलते हैं मंगलसूत्र, मुस्लिम और जाने क्या-क्या बोलते हैं... एक पीएम को ऐसा नहीं बोलना चाहिए... स्तर कम हो गया बोलने का... एक स्टेटमेंट के लिए नहीं बोल रहे हैं... वो लोकप्रिय होने के लिए बोल रहे हैं...



from NDTV India - Latest https://ift.tt/nIBY4zy
via IFTTT
Share:

Recent Posts

Blog Archive