Google news, BBC News, NavBharat Times, Economic Times, IBN Khabar, AAJ Tak News, Zee News, ABP News, Jagran, Nai Dunia, Amar Ujala, Business Standard, Patrika, Webdunia, Punjab Kesari, Khas Khabar, Hindustan, One India, Jansatta, Ranchi Express, Raj Express, India News, Mahanagar Times, Nava Bharat, Deshdoot, Bhopal Samachar, Bharat Khabar, Daily News Activist, Daily News, Jansandesh Times, Dastak News, Janadesh, Times, Dekho Bhopal, Apka Akhbar, Fast News, Appkikhabar, Rajasthan Patrika

HELLO ALL FOLLOW US FOR LATEST NEWS

IF U WANT LATEST NEWS PLEASE FILL OUR CONTACT FORM LINK BOTTON OF THE BLOGGER

TODAY'S BREAKING NEWS SEE BELOW

IF U WANT LATEST NEWS PLEASE FILL OUR CONTACT FORM LINK BOTTON OF THE BLOGGER

DAILY TOP 100 NEWS

IF U WANT LATEST NEWS PLEASE FILL OUR CONTACT FORM LINK BOTTON OF THE BLOGGER

SHARE WITH YOUR SOCIAL NETWORK

IF U WANT LATEST NEWS PLEASE FILL OUR CONTACT FORM LINK BOTTON OF THE BLOGGER

THANKS FOR VISITING HERE

IF U WANT LATEST NEWS PLEASE FILL OUR CONTACT FORM LINK BOTTON OF THE BLOGGER

Friday, January 5, 2024

किम जोंग के साथ अक्सर देखी जाने वाली बेटी उत्तर कोरिया की संभावित उत्तराधिकारी : रिपोर्ट

उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग-उन की युवा बेटी, जो लंबी दूरी के मिसाइल परीक्षणों सहित सार्वजनिक कार्यक्रमों में अक्सर अपने पिता के साथ जाती है, किम की सबसे संभावित उत्तराधिकारी बताई जा रही है. न्यूयॉर्क टाइम्स ने एक दक्षिण कोरियाई खुफिया एजेंसी के हवाले से ये खबर दी है. हालांकि, इसमें बेटी का नाम और उम्र सहित कोई भी व्यक्तिगत विवरण नहीं बताया गया, लेकिन दक्षिण कोरियाई अधिकारियों ने उसकी पहचान किम जू-ए के रूप में की है.

जू-ए ने तब सुर्खियां बटोरीं, जब सेवानिवृत्त एनबीए स्टार डेनिस रोडमैन ने कहा कि 2013 में प्योंगयांग में किम से मिलने पर उन्हें बच्चे को गोद में लेने की अनुमति दी गई थी.

उत्तर के राज्य मीडिया ने उन्हें किम की सबसे प्यारी संतान के रूप में बताया है और सैन्य जनरलों और अन्य उच्च पदस्थ अधिकारियों को उनके सामने घुटने टेकते हुए दिखाया है. न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, ऐसी तस्वीरों ने बाहरी विश्लेषकों के बीच व्यापक अटकलें शुरू कर दी हैं कि बेटी को उसके पिता के स्पष्ट उत्तराधिकारी के रूप में तैयार किया जा रहा है.

दक्षिण कोरियाई अधिकारियों का कहना है कि हालांकि किम की मृत्यु के बाद किम परिवार का ही वंशवादी शासन संभवतः जारी रहेगा, लेकिन उन्हें यकीन नहीं था कि कौन सा बच्चा उनका उत्तराधिकारी बनेगा.

दक्षिण कोरिया की मुख्य सरकारी जासूसी एजेंसी नेशनल इंटेलिजेंस एजेंसी ने नेशनल असेंबली के एक सदस्य के माध्यम से गुरुवार को जारी एक आकलन में कहा, "फिलहाल, किम जू-ए को सबसे संभावित उत्तराधिकारी के रूप में देखा जा रहा है." ये मूल्यांकन असेंबली की खुफिया समिति के सदस्य युन कुन यंग के प्रश्नों के एजेंसी द्वारा प्रदान किए गए लिखित उत्तरों में शामिल था.

जू-ए की पहली सार्वजनिक उपस्थिति नवंबर 2022 में दिखी थी, जब उन्होंने अपने पिता के साथ लंबी दूरी की मिसाइल परीक्षण देखा था. तब से वह किम के साथ सैन्य परेड जैसे महत्वपूर्ण राजकीय कार्यक्रमों में गई हैं, उत्तर कोरियाई मीडिया कवरेज में अपने पिता के साथ केंद्र मंच साझा कर रही हैं. राज्य मीडिया ने अक्सर पिता और बेटी को एक-दूसरे से हाथ मिलाते और प्यार भरे इशारों में एक-दूसरे के चेहरे को छूते हुए दिखाया है.

रविवार को प्योंगयांग में नए साल की पूर्व संध्या के जश्न में, किम को उत्तर कोरियाई टीवी फुटेज में अपनी बेटी को गले लगाते और गाल पर चूमते देखा गया था.

बता दें कि उत्तर कोरिया एक राजशाही नहीं है, लेकिन द्वितीय विश्व युद्ध की समाप्ति के बाद से यहां वंशवादी नेतृत्व रहा है. माना जाता है कि इसके शीर्ष नेता को सत्तारूढ़ वर्कर्स पार्टी कांग्रेस के माध्यम से चुना जाता है. हालांकि, वास्तव में किम ने अपनी स्थापना के बाद से देश को एक निजी पारिवारिक उद्यम की तरह चलाया है. किम के दादा और पिता दोनों ने अपनी मृत्यु तक शासन किया. किम ने अपने पिता किम जोंग-इल की 2011 में मृत्यु के बाद सत्ता संभाली थी.



from NDTV India - Latest https://ift.tt/cqG2FlW
via IFTTT
Share:

Thursday, January 4, 2024

अब सिर्फ घर के देने होंगे पैसे : यूपी RERA के इस फैसले से खरीदारों को कैसे होगा फायदा?

उत्तर प्रदेश में रियल एस्टेट विनियमन एवं विकास अधिनियम (RERA) ने घर खरीदारों के हित में एक बड़ा फैसला लिया है. अब खरीदारों को सिर्फ घर के पैसे देने होंगे. अब बिल्डरों को घर खरीदारों को घर का असल एरिया साफ-साफ बताना होगा. अब तक कई बिल्डर कॉमन एरिया को भी शामिल करके पूरे हिस्से का पैसा घर खरीदारों से मांगते रहे हैं. खरीदार को घर के साथ ही कॉमन एरिया की कीमत भी देनी पड़ती है. कई बार तो घर बहुत छोटा मिलता है. कई बिल्डर यह बताते ही नहीं हैं कि कारपेट एरिया कितना होगा. लेकिन अब यूपी रेरा ने कह दिया है कि सुपर एरिया पर फ्लैट नहीं बेचे जा सकेंगे. 

यूपी रीयल एस्टेट रेगुलेशन एंड डेवलपमेंट एक्ट (RERA) ने कहा कि सुपर एरिया नहीं चलेगा. सुपर एरिया पर फ़्लैट की बिक्री अवैध मानी जाएगी. कारपेट एरिया के आधार पर फ़्लैट बेचना होगा. सुपर एरिया का कोई औचित्य नहीं है. RERA अधिनियम में सुपर एरिया की कोई परिभाषा नहीं है. रजिस्ट्रेशन के समय फ़्लैट की संख्या, दूसरी जगहों का उल्लेख होता है. यूपी RERA के पोर्टल पर बिक्री के लिए एक मॉडल समझौता है. यह समझौता कारपेट एरिया पर ही आधारित है. 

यूपी RERA ने अहम निर्देशों में कहा है कि, अब खरीदारों को सिर्फ घर के पैसे देने होंगे. फ़्लैट सुपर एरिया के नाम पर नहीं बिकेंगे. सिर्फ अपने घर का पैसे देना होगा, कॉमन एरिया का नहीं देना होगा. कारपेट एरिया का ही पैसा दिया जाएगा. कई बिल्डर सुपर एरिया का पैसा लेते हैं. वे बड़ा एरिया बताते हैं, छोटा घर मिलता है. यूपी RERA ने कहा कि सुपर एरिया नाम की कोई चीज नहीं. रेरा के फैसले से रियल एस्टेट सेक्टर में बदलाव दिखेगा. 

इससे रियल एस्टेट सेक्टर में कई बदलाव आने की आशा है. इससे पारदर्शिता बढ़ेगी. पता होगा कि, घर की कितनी क़ीमत देनी है. कारपेट एरिया होने पर कीमतें बढ़ने की संभावना है. 

यूपी रेरा ने कहा है कि सुपर एरिया पर फ़्लैट की बिक्री अवैध मानी जाएगी. कारपेट एरिया के आधार पर फ़्लैट बेचना होगा. RERA अधिनियम में सुपर एरिया की कोई परिभाषा नहीं है. 

क्या है सुपर एरिया और कारपेट एरिया? 

बिल्डर सुपर एरिया में कॉमन एरिया भी शामिल करता है. कॉमन एरिया में लिफ़्ट, गैलरी और दूसरी जगहें आती हैं. सुपर एरिया से फ़्लैट के सही आकार का अनुमान नहीं होता. कारपेट एरिया वह है जितनी जगह में सिर्फ फ़्लैट होता है. 



from NDTV India - Latest https://ift.tt/2rwcFfJ
via IFTTT
Share:

Wednesday, January 3, 2024

Cold Wave Grips Delhi, Temperature Settled Four Notches Below Normal

It was a bone-chilling cold in the national capital on Wednesday with the maximum temperature settling at 15.7 degrees Celsius, four notches below the normal, the weather department said.

Safdarjung, Delhi's main weather station, recorded a visibility of 200 meters at 8:30 am, while the minimum temperature was recorded at 7.3 degrees Celsius, below the normal for the season's average.

"In Delhi, the temperature is set to hold steady over the next two days, while in some areas it may drop to around 6 or 7.5 degrees Celsius," said Kuldeep Srivastava, scientist and head, of Regional Weather Forecasting Centre.

Srivastava said the first ten days of January are considered the coldest, but it's relatively warmer this year compared to the previous year.

"The minimum temperature has not yet dropped to 2 or 3 degrees, unlike in previous years when it occurred for one or two days," an official of the India Meteorological Department (IMD) told PTI.

According to the Indian Railways, 26 Delhi-bound trains were delayed by one to six hours due to fog.

The humidity levels oscillated between 75 per cent and 100 per cent on Wednesday.

The IMD has forecast moderate fog for Thursday with the maximum and minimum temperatures likely to settle around 17 and 7 degrees Celsius respectively.

The 24-hour average Air Quality Index (AQI) recorded at 4 pm was 341, which stands in the "very poor" category.

An AQI between zero and 50 is considered "good", 51 and 100 "satisfactory", 101 and 200 "moderate", 201 and 300 "poor", 301 and 400 "very poor", and 401 and 500 "severe".

December 2023 was the national capital's warmest month in six years, with the city not recording a single 'cold wave day' during the month, the IMD said. PTI COR SJJ AS AS

(Except for the headline, this story has not been edited by NDTV staff and is published from a syndicated feed.)



from NDTV News-India-news https://ift.tt/IpX7iKZ
via IFTTT
Share:

Tuesday, January 2, 2024

Not Tenable At This Stage: Court Rejects 12-Year-old's Abortion Petition

The Kerala High Court has declined a plea requesting the termination of the pregnancy of a 12-year-old girl, allegedly in an incestual relationship with her minor brother. The court noted that the foetus, now at 34 weeks, is fully developed and preparing for life outside the womb.

The court stated that termination at this stage is not tenable, if not impossible, and the child must be allowed to be born through either a caesarean section or normal delivery, a decision left to medical experts.

The parents argued that childbirth would have severe consequences on the girl's physical and mental well-being.

In its December 22 order, the court allowed the petitioners to seek continuous assistance from doctors at the nearby Government Medical College.

After reaching 36 weeks of gestation, they can approach the Medical College Superintendent for evaluation by experts, who will then decide on the nature of delivery.

The court assured protection for the baby after birth, emphasising the girl's comfort with her parents until delivery.

The parents were directed to ensure the accused brother stays away from her, with competent authorities enforcing this directive.

The court emphasised maintaining the petitioners' anonymity throughout the process and thereafter.

(Except for the headline, this story has not been edited by NDTV staff and is published from a syndicated feed.)



from NDTV News-India-news https://ift.tt/jdy3D1N
via IFTTT
Share:

Monday, January 1, 2024

"Practice What You...": Navjot Sidhu Slams Arvind Kejriwal On Summons

Ahead of Delhi Chief Minister and Aam Aadmi Party (AAP) Chief Arvind Kejriwal's appearance before the Enforcement Directorate in connection with the alleged excise policy scam, Congress leader Navjot Singh Sidhu on Monday attacked him citing an old 'X' post of his.

Mr Kejriwal, earlier, wrote in an 'X' post, "As a patriot Indian, my head hangs in shame when our corrupt leaders do not appear before ED and CBI even after multiple summonses by the investigating agencies when they should have resigned from their post immediately as soon as the allegations were made."

Earlier in December, Mr Kejriwal skipped ED summons twice, which were issued to him in connection with the alleged excise policy scam. 

As per ANI sources, Mr Kejriwal is likely to appear before the Enforcement Directorate on January 3 in connection with the excise policy case.

On December 22, ED issued a third summons to Chief Minister Kejriwal in connection with the excise policy case, asking him to appear before the agency on January 3.

Mr Kejriwal was issued the second summons by the ED on December 18, asking him to depose at the federal agency's office on December 21, which the Chief Minister skipped.

The Delhi Chief Minister was first called by the central agency to appear on November 2, but he did not depose, alleging that the notice was "vague, motivated and unsustainable in law."

Mr Sidhu took a swipe at the Delhi CM, stating, "Practice what you preach".

"Practice what you preach...face the ED music even if you don't like the tune ... resign from your post till you come clean like I did in Dec 2006," he wrote in a post on 'X'.

Earlier in 2006, Mr Sidhu (then BJP leader) had resigned from the post of Lok Sabha MP following his conviction in a case of death in a road rage involving him.

(Except for the headline, this story has not been edited by NDTV staff and is published from a syndicated feed.)



from NDTV News-India-news https://ift.tt/uDR1Jdq
via IFTTT
Share:

Sunday, December 31, 2023

पंजाब: पीएचडी और चार मास्टर डिग्री, फिर भी घर चलाने के लिए बेचनी पड़ रही सब्जियां 

पंजाब (Punjab) में एक शख्स को पीएचडी और चार मास्टर डिग्रियों के बावजूद अपना घर चलाने के लिए सब्जियां बेचनी पड़ रही है. 39 साल के डॉ. संदीप सिंह पटियाला की पंजाबी यूनिवर्सिटी में संविदा प्रोफेसर थे. हालांकि उन्हें नौकरी छोड़नी पड़ी और पैसे कमाने के लिए सब्जियां बेचना शुरू करना पड़ा. डॉ. संदीप सिंह 11 वर्षों तक पंजाबी यूनिवर्सिटी के लॉ विभाग में संविदा प्रोफेसर थे. उन्होंने लॉ में पीएचडी की है, इसके साथ ही पंजाबी, पत्रकारिता और राजनीति विज्ञान सहित चार मास्टर डिग्री हासिल की है और अभी भी पढ़ाई कर रहे हैं.

डॉ. संदीप सिंह ने वेतन कटौती और अनियमित वेतन जैसी बाधाओं का सामना करने के बाद अपनी नौकरी छोड़ दी. 

उन्होंने कहा, ‘मुझे नौकरी छोड़नी पड़ी क्योंकि मुझे समय पर वेतन नहीं मिलता था और अक्सर वेतन में कटौती होती थी. मेरे लिए उस नौकरी से गुजारा करना मुश्किल हो गया था. इसलिए मैंने अपने और अपने परिवार के जीवनयापन के लिए सब्जियां बेचना शुरू किया.‘ 

सब्जियां बेचकर ज्यादा कमा रहे संदीप सिंह 

अपनी सब्जी की गाड़ी और उस पर लगे बोर्ड ‘पीएचडी सब्जी वाला‘ के साथ डॉ. संदीप सिंह रोजाना घर-घर जाकर सब्जियां बेचते हैं. उनका कहना है कि वह प्रोफेसर की तुलना में सब्जियां बेचकर ज्यादा पैसा कमाते हैं. पूरे दिन काम करने के बाद वह वापस घर आते हैं और अपने एग्जाम के लिए पढ़ाई करते हैं. 

नौकरी छोड़ी, लेकिन अपना जुनून नहीं 

भले ही डॉ. संदीप सिंह ने पढ़ाने से ब्रेक ले लिया है, लेकिन उन्होंने अपना जुनून नहीं छोड़ा है. वह पैसे बचाना चाहते हैं और एक दिन अपना खुद का ट्यूशन सेंटर खोलना चाहते हैं. 

ये भी पढ़ें :

* 2023 में पंजाब में 100 से अधिक ड्रोन गिराए गए, गोला-बारूद, ड्रग्स बरामद किए
* देश में 5.33 करोड़ घरों को अभी भी 'नल से जल' का इंतजार, तीन राज्यों में हालात सबसे खराब : आरटीआई
* पंजाब की "रिजेक्टेड कैटेगरी" की झांकी भारत पर्व पर भी प्रदर्शित नहीं की जाएगी : भगवंत मान



from NDTV India - Latest https://ift.tt/8Cv6R53
via IFTTT
Share:

Gujarat Man, 2 Daughters, Son Die By Suicide After Jumping In Front Of Train

A man, his two daughters and a son allegedly committed suicide on Sunday by jumping in front of a train in Botad district in Gujarat, an official said.

The incident took place at 6:30pm between Ningala and Alampur railway stations, Railway Protection Force sub inspector VS Gole said.

"As part of a suicide pact, the four jumped in front of a passenger train on its way from Bhavnagar to Gandhidham. The bodies of the man, his two daughters and a son were found along the tracks," he said.

The man, identified as Mangabhai Vijuda (42), was out on bail after getting arrested on charges of attempt to murder following a fight with a relative, as per police.

The others who died are his daughters Sonam (17) and Rekha (21) and son Jignesh (19).

They belonged to Nana Sakhpar village in the district's Gadhada taluka, he said.

The bodies have been sent for post mortem and further probe into why they took this extreme step is underway, the official said.

(Except for the headline, this story has not been edited by NDTV staff and is published from a syndicated feed.)

Helplines
Vandrevala Foundation for Mental Health 9999666555 or help@vandrevalafoundation.com
TISS iCall 022-25521111 (Monday-Saturday: 8 am to 10 pm)
(If you need support or know someone who does, please reach out to your nearest mental health specialist.)


from NDTV News-India-news https://ift.tt/3NgWCo1
via IFTTT
Share:

Recent Posts

Blog Archive