Google news, BBC News, NavBharat Times, Economic Times, IBN Khabar, AAJ Tak News, Zee News, ABP News, Jagran, Nai Dunia, Amar Ujala, Business Standard, Patrika, Webdunia, Punjab Kesari, Khas Khabar, Hindustan, One India, Jansatta, Ranchi Express, Raj Express, India News, Mahanagar Times, Nava Bharat, Deshdoot, Bhopal Samachar, Bharat Khabar, Daily News Activist, Daily News, Jansandesh Times, Dastak News, Janadesh, Times, Dekho Bhopal, Apka Akhbar, Fast News, Appkikhabar, Rajasthan Patrika

HELLO ALL FOLLOW US FOR LATEST NEWS

IF U WANT LATEST NEWS PLEASE FILL OUR CONTACT FORM LINK BOTTON OF THE BLOGGER

TODAY'S BREAKING NEWS SEE BELOW

IF U WANT LATEST NEWS PLEASE FILL OUR CONTACT FORM LINK BOTTON OF THE BLOGGER

DAILY TOP 100 NEWS

IF U WANT LATEST NEWS PLEASE FILL OUR CONTACT FORM LINK BOTTON OF THE BLOGGER

SHARE WITH YOUR SOCIAL NETWORK

IF U WANT LATEST NEWS PLEASE FILL OUR CONTACT FORM LINK BOTTON OF THE BLOGGER

THANKS FOR VISITING HERE

IF U WANT LATEST NEWS PLEASE FILL OUR CONTACT FORM LINK BOTTON OF THE BLOGGER

Friday, September 29, 2023

पंजाब में कांग्रेस-AAP गठबंधन कितना मुश्किल? सुखपाल सिंह खैरा की गिरफ्तारी बनी कितना बड़ा रोड़ा

पंजाब में कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह खैरा की गिरफ्तारी के बाद विपक्षी गठबंधन INDIA (Opposition INDIA Alliance) के दो प्रमुख घटक दल कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (AAP) के मतभेद खुल कर सामने आ गए हैं. खैरा को ड्रग्स मामले और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार किया है. खैरा कांग्रेस किसान सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं. उनकी गिरफ्तारी पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने विरोध जताया है. उधर, AAP के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा है कि उनकी पार्टी नशे के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए प्रतिबद्ध है. केजरीवाल ने यह भी कहा कि वे INDIA गठबंधन के लिए भी पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं, लेकिन इस गिरफ्तारी ने कांग्रेस और आप के बीच गहरी खाई पैदा कर दी है.

दिल्ली के मुख्यमंत्री और AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, "पंजाब के कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह खैरा की गिरफ्तारी के बारे में सुना है. मुझे केस की जानकारी नहीं है. आम आदमी पार्टी INDIA गठबंधन से जुड़ी रहेगी. हम गठबंधन धर्म पूरी तरह निभाएंगे."

कांग्रेस का आरोप- हमारे नेताओं को निशाना बना रही है आप
कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, पार्टी की पंजाब यूनिट ने आलाकमान से आम आदमी पार्टी की शिकायत की है. इसमें कहा गया है कि खैरा की गिरफ्तारी से पहले भी पिछले कुछ महीनों से आप सरकार वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं को निशाना बना रही है. 

पंजाब में कांग्रेस के 3 नेताओं पर हुई कार्रवाई
दरअसल, पंजाब में कांग्रेस के तीन पूर्व मंत्रियों और कुछ अन्य वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की गई है. पूर्व मंत्री भारत भूषण अंशु को भ्रष्टाचार के एक मामले में गिरफ्तार किया गया, वे अभी जमानत पर हैं. आय से अधिक संपत्ति के मामले में पूर्व उपमुख्यमंत्री ओपी सोनी को गिरफ्तार किया गया है. पूर्व मंत्री साधु सिंह धरमसोट भी गिरफ्तार किए गए हैं. कांग्रेस से बीजेपी में गए मनप्रीत बादल और सुंदर श्याम अरोड़ा के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है. इसके अलावा पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजा सिंह वारिंग को ट्रांसपोर्ट घोटाले में कार्रवाई की चेतावनी दी है.

विधानसभा चुनाव के बाद सीटों के बंटवारे पर होगी चर्चा
सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी में लोक सभा चुनाव के लिए सीटों के बंटवारे पर चर्चा पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के बाद ही शुरू होगी. सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी में लोकसभा चुनाव के लिए सीटों के बंटवारे पर चर्चा पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के बाद ही शुरू होगी. पंजाब में आप और कांग्रेस का गठबंधन खटाई में पड़ता दिख रहा है. खुद आप नेताओं के मुताबिक अब यह संभव नहीं.

सिर्फ आप नहीं, टीएमसी और लेफ्ट से भी मनमुटाव
विपक्षी गठबंधन में सिर्फ आम आदमी पार्टी ही नहीं है, जिसके साथ कांग्रेस को समस्या है. पार्टी के लोकसभा सांसद और पश्चिम बंगाल यूनिट के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी स्पेन से लौटने के बाद से सीएम ममता बनर्जी की आलोचना कर रहे हैं. चौधरी ने ममता बनर्जी पर  'टैक्सपेयर्स की गाढ़ी कमाई से वसूले गए पैसे की बर्बादी' का आरोप लगाया है. मजे की बात है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस (TMC) भी गठबंधन INDIA का एक घटक है.

ये भी पढ़ें:-

Exclusive: MP-राजस्थान समेत 5 राज्यों में चुनाव को लेकर BJP की रणनीति की इनसाइड डिटेल्स

सुखपाल खैरा की गिरफ्तारी से AAP और कांग्रेस में बढ़ी 'दूरियां', INDIA गठबंधन पर पड़ेगा असर?



from NDTV India - Latest https://ift.tt/4QHbjhd
via IFTTT
Share:

Union Minister Seeks More Transparency In Censor Board Amid Graft Charges

Taking serious note of the corruption allegations in the Central Board of Film Certification (CBFC), Union Information and Broadcasting Minister Anurag Thakur directed officials on Friday to swiftly implement measures to enhance transparency and accountability in the administration of the board.

Mr Thakur directed Information and Broadcasting Secretary Apurva Chandra to ensure maximum utilisation of technology and the rolling out of a faceless system on the lines of the Income Tax Office for slotting of films to be scheduled for screening for certification officials, a senior official said.

The action came in the wake of allegations by Tamil actor Vishal, who claimed that he had to pay Rs 6.5 lakh to the CBFC's Mumbai office for the screening and certification of the Hindi version of his film "Mark Antony".

The official said Anurag Thakur wants the CBFC to speed up the process of creating a transparent mechanism for faster certification of films in urgent cases and further strengthen the oversight measures.

The Minister has sought an action-taken report on the matter by October 16.

The Ministry of Information and Broadcasting sent an official to Mumbai to probe the matter soon after the actor charges on social media.

Vishal's sci-fi film "Mark Antony", directed by Adhik Ravichandran, was released in Hindi on Thursday. The movie also features SJ Suryah, Ritu Varma, Sunil, Selvaraghavan and Abhinaya.

In a statement, the Indian Film and Television Directors' Association (IFTDA) expressed concern over the allegations made against CBFC officials and demanded a CBI inquiry into the matter.

(Except for the headline, this story has not been edited by NDTV staff and is published from a syndicated feed.)



from NDTV News-India-news https://ift.tt/7RHzQ9C
via IFTTT
Share:

Thursday, September 28, 2023

ईयर फोन-वॉशर, नट-बोल्ट : शख्स को हो रहा था पेट दर्द, सर्जरी करने पर डॉक्टर भी हैरान

पंजाब में 40 साल का एक शख्स पिछले दो साल पेट दर्द से परेशान था. उसे अस्पताल ले जाया गया. जब डॉक्टरों ने उसके पेट में हो रही दर्द का कारण पूछा, तो वह सटीक जवाब नहीं दे सका. डॉक्टरों ने उसका एक्सरे कराया, तो हैरान रह गए. शख्स के पेट में ईयर फोन, नट बोल्ट जैसी कई चीजें दिखी. फिलहाल डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर शख्स के पेट ने ये चीजें निकालकर उसकी जान बचा ली है.

मामला मोगा जिले का है. 3 घंटे के ऑपरेशन के बाद शख्स के पेट से ईयर फोन, रखड़िया, नट बोल्ट, वाशल, लॉकेट, पेंच और ऐसी दर्जनों लोहे की चीजें निकलीं. 

अस्पताल के डायरेक्टर ने बताया की पेशेंट को पिछले दो साल से पेट दर्द की समस्या थी, जब उनके पास यह मरीज बुधवार को अस्पताल आया तो इसको पेट दर्द, बुखार, और उल्टी की समस्याएं थीं. जब एक्स-रे और स्कैन किया गया, तो हैरान करने वाली चीजे सामने आई.

डायरेक्टर डॉक्टर अजमेर कालड़ा ने बताया उनके करियर में और उनके अस्पताल में ऐसा पहला केस आया है, लेकिन फिर भी डॉक्टर ने तीन घंटे के सफल ऑपरेशन के बाद यह सारा सामान निकाला है. हालांकि, उनका कहना है कि लंबे समय से यह लोहे का सामान पेट में रहने के चलते उसकी हालत अभी ठीक नहीं है. 

वहीं, शख्स के परिवार वालो ने बताया कि उसे दो-ढाई साल से समस्या थी, लेकिन यह बहुत कम बताता था, जिससे उसे नींद भी नहीं आती थी. कई डॉक्टर के पास ले कर गए लेकिन कोई फर्क नहीं हुआ. इसके पेट में दर्द और बुखार रहने लगा तो एक डॉक्टर को दिखाया जिसके बाद डॉक्टर ने एक्स रे के लिए कहा तो उसमें काफी कुछ सामने आया, जिसके बाद उसे मोगा मेडिसिटी में लाए जहां उनका ऑपरेशन किया गया. इसके अलावा परिवार का कहना है कि यह सब वो कैसे खा गया उनको नहीं पता. उन्होंने बताया की उनका बेटा मानसिक तौर पर भी परेशान रहता था. 



from NDTV India - Latest https://ift.tt/3OgK4pa
via IFTTT
Share:

S Jaishankar Discusses Bilateral Ties With US National Security Advisor

External Affairs Minister S Jaishankar on Thursday met US National Security Advisor Jake Sullivan and discussed the progress in bilateral relations between the two countries and ways to take it forward.

S Jaishankar, who arrived here from New York on Wednesday after addressing the 78th General Assembly session of the United Nations on Tuesday, will meet US Secretary of State Antony Blinken later in the day.

"Began my Washington DC visit with a meeting with NSA @JakeSullivan46. Recognised the tremendous progress in our bilateral relationship this year and discussed taking it forward," S Jaishankar said in a post on X.

The White House was not immediately available for comments on the meeting.

S Jaishankar will meet Antony Blinken at the Foggy Bottom headquarters of the State Department later in the day. He is also scheduled to meet the US Trade Representatives Katherine Tie.

This is the highest level meeting between the two countries after the recently concluded G-20 summit in New Delhi and amidst India-Canada diplomatic row.

While the meeting between the two top diplomats was scheduled much before the Canadian crisis broke out, the US has been urging India to cooperate in the Canadian investigation into the killing of Khalistani extremist Hardeep Singh Nijjar in British Columbia in June.

Canadian Prime Minister Justin Trudeau has alleged "potential" involvement of the agents of the Indian government in the killing of Nijjar. India had designated Nijjar as a terrorist in 2020. India has rejected the allegations as "absurd" and "motivated".

S Jaishankar is also expected to hold a series of meetings with senior officials of the Biden administration, review the progress made between the two countries after the historic State Visit of Prime Minister Narendra Modi in June and talk about other regional and global issues.

The minister is also expected to engage with the India community, and think-tank community and interact with leaders from the corporate sector. 

(Except for the headline, this story has not been edited by NDTV staff and is published from a syndicated feed.)



from NDTV News-India-news https://ift.tt/EhkAC79
via IFTTT
Share:

Wednesday, September 27, 2023

"Bharat Product Of Sanatana Dharma": Tamil Nadu Governor Jabs Stalin Junior

Even as the fury over DMK leader Udhayanidhi Stalin's rant against Sanatan Dharma is yet to die down, Tamil Nadu Governor RN Ravi on Wednesday said that the successful hosting of the G20 Summit by India, under the theme "Vasudhaiva Kutumbakam" (One Earth, One Family, One Future), has got the world to acknowledge and celebrate Sanatana Dharma like never before.

In a veiled jibe at the DMK minister, the Governor said Sanatana dharma is "indestructible".

Addressing a conference in Chennai earlier, Udhayanidhi Stalin equated Sanatana dharma with "mosquitoes, dengue, malaria, fever, and Corona" and called for it to be eradicated as opposed to being merely opposed.

"On the 9th and 10th of this month, the world celebrated the 'Sanatana Utsava' in New Delhi as we hosted the G20 Summit. This is because the G20 Summit under Bharat's presidency was done with full commitment to Sanatana values, Sanatana Dharma, Vasudhaiva Kutumbakam... Today, the world has begun celebrating Sanatana Dharma," Mr Ravi said.

The Governor said, "Some people are distorting the ideas and beliefs around Satanana by making all sorts of negative remarks. They are doing so out of their selfish interests. They disregard the value of Sanatan. However, Sanatana is indestructible."

"We have to be awake and alert to our responsibilities. If anyone speaks about eradicating it (Sanatana) or causing it any harm, we must realise that they are peddling an agenda to break the country," Governor Ravi said.

Stressing that the "core strength" of Bharat lies in Sanatana, he claimed that "anti-national elements were attempting to strike at the very core of the country".

"That is what the Britishers did, or tried to do. They succeeded in breaking Bharat as Partition saw the country being splintered into two," the Tamil Nadu Governor said, adding, "Bharat cannot afford another partition".

Invoking Ambedkar, he said, "Our Constitution says, 'India that is Bharat'. Bharat is a product of Sanatana Dharma. Unfortunately, after the Britishers left, we didn't do much to make the citizens understand what Bharat is."

(Except for the headline, this story has not been edited by NDTV staff and is published from a syndicated feed.)



from NDTV News-India-news https://ift.tt/cP2JlZ6
via IFTTT
Share:

एक साथ चुनाव पर रिपोर्ट को अंतिम रूप देने के लिए कोई समयसीमा नहीं : विधि आयोग के अध्यक्ष

नई दिल्ली: विधि आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) ऋतु राज अवस्थी ने बुधवार को कहा कि एक साथ चुनाव के मुद्दे पर काम अब भी जारी है और इस संबंध में रिपोर्ट को अंतिम रूप देने के लिए कोई समयसीमा नहीं दी गई है. उन्होंने यह भी कहा कि यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम और ऑनलाइन प्राथमिकी सबंधी रिपोर्ट को अंतिम रूप देकर कानून मंत्रालय को भेज दिया गया है.

कर्नाटक उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश रहे न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) अवस्थी ने यहां संवाददाताओं से कहा, “एक साथ चुनावों पर अब भी कुछ काम चल रहा है. हमने रिपोर्ट को अंतिम रूप नहीं दिया है. इसे अंतिम रूप देने के लिए कोई समयसीमा नहीं है.” प्रक्रिया के अनुसार, विधि आयोग की सभी रिपोर्ट केंद्रीय कानून मंत्रालय को सौंपी जाती है, जो उन्हें संबंधित मंत्रालयों को भेज देता है.

एक साथ चुनाव का मुद्दा वर्षों से विधि आयोग के पास लंबित है. पिछले विधि आयोग ने लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ कराने के लिए तीन विकल्प सुझाए थे, लेकिन कहा था कि कई बिंदुओं पर विचार किया जाना बाकी है.

उसने अपनी मसौदा रिपोर्ट के साथ जारी एक सार्वजनिक अपील में कहा था कि लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ कराने में कई बाधाओं को दूर किया गया है लेकिन कुछ बिंदुओं पर “अब भी विचार बाकी है”. उसने सभी हितधारकों से यह सुझाव देने के लिए कहा था कि क्या एक साथ चुनाव कराने से किसी भी तरह से लोकतंत्र, संविधान की मूल संरचना या देश की संघीय राजनीति के साथ छेड़छाड़ होगी.

इसमें कहा गया था कि जब संसद या विधानसभा में किसी भी एक दल को बहुमत नहीं है और ऐसी स्थिति से निपटने के लिए विभिन्न समितियों और आयोगों ने सुझाव दिए हैं. इन समितियों ने प्रस्ताव दिया है कि प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री की नियुक्ति या चयन उसी तरीके से किया जा सकता है जिस तरह से सदन के अध्यक्ष का चुनाव किया जाता है.

अब मौजूदा विधि आयोग ने इस विषय पर आगे काम करना शुरू कर दिया है. पॉक्सो अधिनियम पर विधि आयोग की रिपोर्ट सहमति की उम्र के मुद्दे से संबंधित है. हर तीन साल में गठित होने वाला विधि आयोग जटिल कानूनी मुद्दों पर सरकार को सलाह देता है.

ये भी पढ़ें:-
अपने टैक्स रिफंड को लेकर इन बातों का रखें ध्यान, वरना हो सकती है मुश्किल

5 लाख रुपये से अधिक प्रीमियम वाले जीवन बीमा से मिलने वाली रकम के लिए नियम तय

समाजवादी पार्टी नेता आजम खान के आवास पर इनकम टैक्स की छापेमारी तीसरे दिन समाप्त



from NDTV India - Latest https://ift.tt/98Plghf
via IFTTT
Share:

"देश को जागरूक करो, एक आंदोलन शुरू करो": यूट्यूबर्स से बोले PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूट्यूब पर दिखाई जाने वाले कंटेंट के निर्माताओं से अपने काम के जरिये स्वच्छता, डिजिटल भुगतान और ‘वोकल फॉर लोकल' अभियान पर जागरूकता फैलाने का बुधवार को आग्रह किया. उन्होंने कहा, ‘‘देश को जागरूक करो, एक आंदोलन शुरू करो.''पीएम कहा कि वह 15 वर्ष से एक यूट्यूब चैनल के माध्यम से देश और दुनिया से जुड़े हुए हैं.

पीएम मोदी ने लगभग पांच हजार विषय सामग्री निर्माताओं को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी विषय सामग्री लोगों को प्रभावित करती है और उनके पास इसे और अधिक प्रभावी बनाने का मौका है.

उन्होंने कहा, ‘‘हम सब मिलकर करोड़ों लोगों को महत्वपूर्ण बातें आसानी से सीखा और समझा सकते हैं. दोस्तों, वैसे तो मेरे चैनल पर हजारों वीडियो हैं, लेकिन मेरे लिए सबसे ज्यादा संतुष्टि तब हुई जब मैंने यूट्यूब के माध्यम से हमारे देश के लाखों छात्रों से परीक्षा तनाव, अपेक्षा प्रबंधन, उत्पादकता जैसे विषयों पर बात की.''

कुछ विषयों पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि ‘स्वच्छ भारत अभियान' पिछले नौ वर्ष में एक बड़ा अभियान बन गया है, जिसमें हर कोई योगदान दे रहा है.

उन्होंने कहा कि मशहूर हस्तियों ने इसका समर्थन किया और देश के सभी हिस्सों में लोगों ने इसे एक मिशन में बदल दिया और ‘यूट्यूबर्स' ने स्वच्छता को और अधिक प्रभावी बना दिया. उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन हमें रुकना नहीं है. जब तक स्वच्छता भारत की पहचान नहीं बन जाती, हम नहीं रुकेंगे. इसलिए, स्वच्छता आप सभी की प्राथमिकता होनी चाहिए.''

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘दूसरा विषय है- डिजिटल पेमेंट. यूपीआई की सफलता के कारण आज दुनिया के डिजिटल भुगतान में भारत की हिस्सेदारी 46 प्रतिशत है. आप देश के ज्यादा से ज्यादा लोगों को डिजिटल भुगतान करने के लिए प्रेरित करें, उन्हें अपनी वीडियो के माध्यम से सरल भाषा में डिजिटल भुगतान करना सिखाएं.''

मोदी ने कहा कि एक अन्य विषय ‘वोकल फॉर लोकल' है. उन्होंने कहा, भारत में बहुत सारे उत्पाद स्थानीय स्तर पर बनाए जाते हैं और स्थानीय कारीगरों के पास अद्भुत कौशल है. उन्होंने विषय सामग्री निर्माताओं से कहा कि वे अपने काम के जरिए भी इन्हें बढ़ावा दे सकते हैं. उन्होंने कहा कि ये विषय जन आंदोलन से जुड़े हैं और देश के लोगों की ताकत ही उनकी सफलता का आधार है.


 



from NDTV India - Latest https://ift.tt/7kjoFlz
via IFTTT
Share:

Recent Posts

Blog Archive