Google news, BBC News, NavBharat Times, Economic Times, IBN Khabar, AAJ Tak News, Zee News, ABP News, Jagran, Nai Dunia, Amar Ujala, Business Standard, Patrika, Webdunia, Punjab Kesari, Khas Khabar, Hindustan, One India, Jansatta, Ranchi Express, Raj Express, India News, Mahanagar Times, Nava Bharat, Deshdoot, Bhopal Samachar, Bharat Khabar, Daily News Activist, Daily News, Jansandesh Times, Dastak News, Janadesh, Times, Dekho Bhopal, Apka Akhbar, Fast News, Appkikhabar, Rajasthan Patrika

HELLO ALL FOLLOW US FOR LATEST NEWS

IF U WANT LATEST NEWS PLEASE FILL OUR CONTACT FORM LINK BOTTON OF THE BLOGGER

TODAY'S BREAKING NEWS SEE BELOW

IF U WANT LATEST NEWS PLEASE FILL OUR CONTACT FORM LINK BOTTON OF THE BLOGGER

DAILY TOP 100 NEWS

IF U WANT LATEST NEWS PLEASE FILL OUR CONTACT FORM LINK BOTTON OF THE BLOGGER

SHARE WITH YOUR SOCIAL NETWORK

IF U WANT LATEST NEWS PLEASE FILL OUR CONTACT FORM LINK BOTTON OF THE BLOGGER

THANKS FOR VISITING HERE

IF U WANT LATEST NEWS PLEASE FILL OUR CONTACT FORM LINK BOTTON OF THE BLOGGER

Wednesday, July 26, 2023

बिहार : विद्यालय में विद्यार्थियों के सामने शिक्षक और शिक्षिका के बीच जूतम-पैजार

गोपालगंज का एक विद्यालय लड़ाई का अखाड़ा बन गया. स्कूल में  छात्रों-छात्राओं के सामने एक शिक्षिका और एक शिक्षक के बीच जूतम-पैजार हो गई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

बिहार के शिक्षा अपर मुख्यसचिव केके पाठक के पदभार संभालते ही उनका शिक्षा मंत्री डॉ चंद्रशेखर से आमना-सामना हुआ तो कई दिनों तक न्यूज सुर्खियों में रही थी. केके पाठक ने शिक्षा के स्तर में सुधार करने के लिए कई आदेश जारी किए. फिर भी कई शिक्षक हैं जो अपना स्तर सुधार नहीं पा रहे हैं. इसका जीता जागता प्रमाण गोपालगंज जिले के विजयीपुर प्रखंड के अहियापुर मध्य विद्यालय में देखने को मिला. चार दिन पहले यह स्कूल लड़ाई का आखड़ा बन गया था. ऐसी स्थिति में शिक्षा के स्तर में सुधार होने की बातें करने वाले शिक्षक कैसे सुधरेंगे?

गत 21 जुलाई को अहियापुर मध्य विद्यालय में स्कूली बच्चे और बच्चियां अपनी पढ़ाई कर रहे थे. इसी बीच एक शिक्षिका रीता बैठा बरामदे में कुर्सी पर बैठी हुई थी. शिक्षक अमरेंद्र तिवारी मोबाइल पर बातचीत करते हुए शिक्षिका के पास पहुंचे. उन दोनों में पढ़ाई को लेकर तू तू - मैं मैं होने लगी. एक अन्य शिक्षक ने अमरेंद्र तिवारी को वहां से हटाया. 

इसके बाद अमरेंद्र तिवारी फिर से शिक्षिका के पास पहुंच गए और मारने की बाते कहने लगे. इस पर शिक्षिका ने अपनी चप्पल उतारी और शिक्षक पर हमला कर दिया. शिक्षक ने भी शिक्षिका को थप्पड़ जड़ दिए. 

यह घटना स्कूल में पढ़ रहे बच्चे-बच्चियों की मौजूदगी में हुई. किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा कर दिया. यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया.  यह वायरल वीडियो 2 मिनट 47 सेकंड का है.

विजयीपुर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ओमप्रकाश यादव ने वायरल वीडियो का संज्ञान लिया और कल विद्यालय में पहुंचे. उन्होंने इस प्रकरण की जांच की. उनका कहना है कि दो शिक्षकों के बीच झगड़े का मामला है. दोनों से स्पष्टीकरण मांगा गया है. जो दोषी पाया जाएगा उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ओम प्रकाश यादव ने कहा कि, एक शिक्षिका और एक शिक्षक के बीच लड़ाई का मामला एक वायरल वीडियो में सामने आया है. यह मामला विजयीपुर प्रखंड के अहियापुर मध्य विद्यालय का है. इसमें जो भी दोषी करार दिया जाएगा उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.



from NDTV India - Latest https://ift.tt/VWi6maf
via IFTTT
Share:

Indian Man Reaches Pakistan After Getting Swept Away In Sutlej: Report

A deaf Indian citizen, who was swept into Pakistan by floodwaters of the Sutlej River has been handed over to an intelligence agency, officials in Pakistan's Punjab province said on Wednesday.

"The Indian national who is in his 50s is deaf and communicates through sign language. He said he is a Hindu and the floodwater swept him here," a Rescue 1122 spokesperson said in Lahore.

The man swept into Pakistan from the floodwater of the Sutlej near Ganda Singh Wala, Kasur district of Punjab, some 70 km from Lahore, on Tuesday, the spokesperson said.

After his medical examination, the man has been handed over to an intelligence agency for investigation.

The man bore a script in Hindi language tattooed on his right hand, according to a report in the Dawn newspaper.

A video of the man also went viral on social media, it said.

Adjoining low-lying areas of Ganda Singh Wala got affected by the low-level flooding at Ganda Singh Wala in Sutlej River recently.

The flood in river Chenab in the past week inundated 40 villages and localities in the district due to which over 48,000 people were affected, according to the Punjab government.

(Except for the headline, this story has not been edited by NDTV staff and is published from a syndicated feed.)



from NDTV News-India-news https://ift.tt/F08DW5d
via IFTTT
Share:

Tuesday, July 25, 2023

G 20 अध्यक्षता पर सरकार जारी करेगी 100 रुपये और 75 रुपये के 2 स्मारक सिक्के

भारत की अध्यक्षता में इस साल सितंबर में होने जा रहे जी20 शिखर सम्मेलन के उपलक्ष्य में सरकार 100 रुपये और 75 रुपये के दो स्मारक सिक्के जारी करेगी. सरकार की तरफ से जारी एक गजट अधिसूचना के मुताबिक, 100 रुपये के स्मारक सिक्के के केंद्र में ‘अशोक स्तंभ का सिंह शीर्ष' होगा जबकि इसके पिछले हिस्से पर देवनागरी में ‘सत्यमेव जयते' अंकित होगा. इस सिक्के के बाईं तरफ देवनागरी लिपि में ‘भारत' शब्द और दाईं तरफ अंग्रेजी में ‘इंडिया' शब्द अंकित होगा.

अधिसूचना के अनुसार, स्मारक सिक्के की ऊपरी परिधि पर देवनागरी लिपि में ‘वसुधैव कुटुंबकम' लिखा होगा जबकि निचली परिधि पर अंग्रेजी में ‘वन अर्थ, वन फैमिली, वन फ्यूचर' लिखा होगा. ये सभी खासियत 75 रुपये के स्मारक सिक्के में भी होंगी. दोनों सिक्कों का मानक वजन 35-35 ग्राम होगा और इनका व्यास 44 मिलीमीटर होगा. भारत के पास जी20 समूह की अध्यक्षता एक दिसंबर, 2022 से 30 नवंबर, 2023 तक है. यह समूह दुनिया की प्रमुख विकसित और विकासशील अर्थव्यवस्थाओं का एक मंच है. भारत की अध्यक्षता में जी20 देशों का शिखर सम्मेलन नौ और 10 सितंबर को नयी दिल्ली में होने वाला है.

ये भी पढ़ें:



from NDTV India - Latest https://ift.tt/XO8PrAw
via IFTTT
Share:

Cloudburst Damages Houses, Washes Away Bridges In Himachal's Kullu

A cloudburst in Gadsa valley of Himachal Pradesh's Kullu district on Tuesday damaged some houses and agricultural land in the area besides snapping the power supply lines, officials said.

Two bridges have been washed away and the Bhuntar-Gadsa road has been damaged at several points, they said, adding that some heads of cattle may have died in the cloudburst. The revenue department reached the spot to assess the situation.

Kullu Deputy Commissioner Ashutosh Garg said five houses were completely damaged while 15 were damaged partially in Gadsa and Kurla panchayats. Affected families have been provided temporary shelter, he added.

The officials said the power supply to the area has been disrupted and some link roads are blocked, as is the connecting road to the village.

Reports of gushing water damaging houses and land in Kashwar village of Tissa panchayat in Chamba district have been received, they said.

Since the onset of the monsoon on June 24, around 652 houses were completely damaged, besides 236 shops and 2,037 cow sheds, as per data from the state emergency response centre.

The local meteorological Office has issued an orange alert for heavy to very heavy rainfall at isolated places in eight of the 12 districts on July 26 and 27 and cautioned against landslides, flash floods and mudslides.

The weather office also issued a yellow warning of heavy rain on July 28 and predicted a wet spell in the state till July 31. It cautioned of moderate to high risk of flash floods in Chamba, Kangra, Sirmaur, Shimla, Bilaspur, Hamirpur, Kullu, Mandi and Kinnaur districts.

According to the state emergency response centre, 168 people have died in rain-related incidents and road accidents since the onset of the monsoon and the state has suffered losses to the tune of Rs 5,350 crore. A total of 566 roads are closed in the state for vehicular traffic, the data showed.

Light to heavy rains lashed a few parts of the state during the day, with Dharamshala recording 85.5 mm of downpour, Palampur 56 mm, Dalhousie 30 mm and Sarahan 25 mm.



from NDTV News-India-news https://ift.tt/Wo3CUPp
via IFTTT
Share:

Monday, July 24, 2023

संसद में मणिपुर पर घमासान, विपक्ष के गतिरोध को खत्म करने के लिए सरकार ने बनाई रणनीति

मणिपुर हिंसा (Manipur Violence) पर चर्चा को लेकर संसद में घमासान (Parliament Monsoon Session) मचा है. मॉनसून सत्र शुरू होने के तीसरे दिन सोमवार को भी विपक्ष ने लोकसभा और राज्यसभा में हंगामा किया. मणिपुर पर चर्चा को लेकर विपक्ष पीएम मोदी (PM Narendra Modi) के बयान की मांग पर अड़ा हुआ है. विपक्ष का कहना है कि पहले पीएम मणिपुर पर बयान दें, फिर चर्चा शुरू होगी. हालांकि, सरकार की तरफ से साफ कर दिया गया है कि मणिपुर पर तो केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ही बोलेंगे. ऐसे में सरकार और विपक्ष अपनी-अपनी रणनीति पर काम कर रहे हैं. 

संसद में गतिरोध को खत्म करने के लिए सरकार ने रणनीति बदली है. गृहमंत्री अमित शाह ने सोमवार को लोकसभा में कहा कि सरकार मणिपुर पर चर्चा को तैयार है. इसके बाद रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, टीएमसी के सुदीप बंधोपाध्याय और डीएमके के टीआर बालू समेत विपक्ष के शीर्ष नेताओं से फोन पर बात की. पीएम मोदी के साथ भी वरिष्ठ मंत्रियों की बैठक हुई. वहीं, विपक्ष ने भी मीटिंग की है.

बता दें कि संसद में मॉनसून सत्र के तीसरे दिन मणिपुर मुद्दे को लेकर जमकर हंगामा हुआ. लोकसभा और राज्यसभा में विपक्षी सांसदों ने नारेबाजी की. हंगामे के चलते संसद के दोनों सदनों को 25 जुलाई (मंगलवार) सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.

पीएम नहीं गृहमंत्री देंगे जवाब
सोमवार को गृहमंत्री अमित शाह और संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से मिले. दोनों नेताओं ने साफ किया कि सरकार मणिपुर पर चर्चा के लिए तैयार है. मणिपुर पर गृहमंत्री अमित शाह ही बोलेंगे. सरकारी सूत्रों के मुताबिक, मणिपुर में पहले भी भीषण हिंसा हो चुकी है. साल 1993 और 1997 में ऐसी ही हिंसा हुई है. एक बार को संसद में चर्चा भी नहीं हुई. एक बार गृह राज्य मंत्री ने बयान दिया था. सरकार का मानना है तब किसी गृहमंत्री ने राज्य का दौरा तक नहीं किया था और संसद में चर्चा के दौरान पीएम ने हस्तक्षेप किया था. हालांकि, विपक्ष पीएम से मणिपुर पर बयान देने की मांग पर अड़ा है.
  
सरकार की ये है रणनीति
सूत्रों के मुताबिक, सरकार संसद में अपने जवाब को केवल मणिपुर तक सीमित रखेगी. विपक्षी राज्यों में हो रही हिंसा का जिक्र नहीं होगा. हालांकि, सरकार को लगता है कि विपक्ष अपनी मांग से पीछे नहीं हटेगा. इसके पीछे विपक्ष की चुनावी मजबूरी है. इसीलिए सरकार अब अपने विधायी कार्य को निपटाने पर ज़ोर देगी. अगर हंगामे के बीच ही बिल पारित कराने पड़े, तो कराए जाएंगे. केंद्र सरकार मॉनसून सत्र में 31 बिल ला रही है. इनमें 21 नए बिल हैं. 10 बिल पहले संसद में किसी एक सदन में पेश हो चुके हैं. उन पर चर्चा होगी. मॉनसून सत्र 11 अगस्त तक चलेगा.

मणिपुर के क्या हैं ताजा हालात?
वहीं, मणिपुर में अभी हालात नियंत्रण में हैं. पिछले 15 दिनों में हिंसा में किसी की मौत नहीं हुई है. वहीं, मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर सड़क पर घुमाने और गैंगरेप के वायरल वीडियो वाले मामले में सुप्रीम कोर्ट ने भी स्वतः संज्ञान लिया है. पूरे मामले पर 28 जुलाई को सुनवाई की तारीख तय की है.

विपक्ष ने भी बनाई रणनीति
विपक्ष ने भी इस मुद्दे को लेकर एक रणनीती बनाई है. मंगलवार को संसद में कार्यवाही की शुरुआत से पहले कल INDIA गठबंधन से जु़ड़े सांसद मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात करेंगे. इस दौरान विपक्षी नेता अपनी अगली रणनीति पर चर्चा करेंगे. मंगलवार को मल्लिकार्जुन खरगे के चैंबर में होने वाली इस बैठक में AAP सांसद संजय सिंह के निलंबन पर भी चर्चा होनी है. 

ये भी पढ़ें:-

एक उंगली मणिपुर पर उठेगी तो कई उंगलियां कांग्रेस शासित प्रदेशों पर भी उठेंगी: भाजपा

संजय सिंह को सस्पेंड करने के लिए पीयूष गोयल ने रखा था प्रस्ताव, पढ़ें राज्यसभा में क्या हुआ?

मणिपुर हिंसा पर विपक्ष के हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्‍थगित



from NDTV India - Latest https://ift.tt/7fwiT8l
via IFTTT
Share:

Mumbai Dentist Sentenced To Life In Jail For Killing Wife In Front Of Son

A sessions court in Mumbai on Monday sentenced a city-based dentist to life imprisonment for brutally killing his wife in front of their five-year-old son in 2016.

Additional sessions judge PP Bankar found the accused Umesh Bobale guilty of charges under relevant provisions of the Indian Penal Code and sentenced him to life imprisonment.

According to the prosecution, Umesh murdered his estranged wife Tanuja by slitting her throat with a kitchen knife in front of their son.

A total of 34 injuries were found on the victim's body, it stated.

The couple had filed for divorce a few months before the killing, which took place in Dadar area of the city in December 2016.

The trigger for the murder was the estranged couple's disagreement over the alimony amount, which Umesh was supposed to pay once the divorce was finalised, the prosecution said.

The victim's sister in her deposition informed the court that there was a difference of opinion between the couple after six months of marriage and they would quarrel.

Umesh had become suspicious of his wife, as she would come home late from work. When Tanuja became pregnant, he started doubting her character and insisted on having a DNA test done and it proved his paternity, the witness told court.

The prosecution also recorded the testimony of the accused's son, his neighbours and the investigating officer of the case, among others.

(Except for the headline, this story has not been edited by NDTV staff and is published from a syndicated feed.)



from NDTV News-India-news https://ift.tt/jrYASgc
via IFTTT
Share:

Sunday, July 23, 2023

Mumbai Cops Get "Truck With Explosives" Threat, Turns Out To Be Hoax

The Mumbai Police on Sunday received a call claiming an explosives-laden tanker was headed towards Goa, an official said, adding the call turned out to be a hoax.

An unidentified person called up the Director General of the Police control room in Mumbai in the afternoon and said a tanker filled with explosives was on the Mumbai-Goa highway.

Police intercepted the tanker, whose description was given by the caller, at Sangameshwar, 290 km from Mumbai, in Ratnagiri district, the official said.

Police checked the tanker but didn't find any suspicious material and allowed it to proceed with the onward journey, he added.

Further investigation is underway. 

(Except for the headline, this story has not been edited by NDTV staff and is published from a syndicated feed.)



from NDTV News-India-news https://ift.tt/D75Pq9U
via IFTTT
Share:

Recent Posts

Blog Archive