Google news, BBC News, NavBharat Times, Economic Times, IBN Khabar, AAJ Tak News, Zee News, ABP News, Jagran, Nai Dunia, Amar Ujala, Business Standard, Patrika, Webdunia, Punjab Kesari, Khas Khabar, Hindustan, One India, Jansatta, Ranchi Express, Raj Express, India News, Mahanagar Times, Nava Bharat, Deshdoot, Bhopal Samachar, Bharat Khabar, Daily News Activist, Daily News, Jansandesh Times, Dastak News, Janadesh, Times, Dekho Bhopal, Apka Akhbar, Fast News, Appkikhabar, Rajasthan Patrika

HELLO ALL FOLLOW US FOR LATEST NEWS

IF U WANT LATEST NEWS PLEASE FILL OUR CONTACT FORM LINK BOTTON OF THE BLOGGER

TODAY'S BREAKING NEWS SEE BELOW

IF U WANT LATEST NEWS PLEASE FILL OUR CONTACT FORM LINK BOTTON OF THE BLOGGER

DAILY TOP 100 NEWS

IF U WANT LATEST NEWS PLEASE FILL OUR CONTACT FORM LINK BOTTON OF THE BLOGGER

SHARE WITH YOUR SOCIAL NETWORK

IF U WANT LATEST NEWS PLEASE FILL OUR CONTACT FORM LINK BOTTON OF THE BLOGGER

THANKS FOR VISITING HERE

IF U WANT LATEST NEWS PLEASE FILL OUR CONTACT FORM LINK BOTTON OF THE BLOGGER

Friday, July 7, 2023

India Best-Performing South Asian Nation In Terms Of Trade Facilitation: UN

India is now the best-performing nation amongst all the countries of South Asian region in terms of trade facilitation, as per the United Nations Economic and Social Commission for Asia Pacfic's (UNESCAP) report.

As per the Global Survey on Digital and Sustainable Trade Facilitation, India improved its score compared to 2021 survey.

The 2023 survey, covering more than 140 economies and evaluating 60 trade facilitation measures, has positioned India at the forefront of global trade facilitation efforts, with an impressive score of 93.55 per cent in 2023 vis a vis 90.32 per cent in 2021.

The 2023 survey has recognised India's exceptional progress across various sub indicators, with the country achieving a perfect score of 100 per cent in four key areas: Transparency, Formalities, Institutional Arrangement and Cooperation, and Paperless Trade.

These remarkable scores are a testament to India's relentless efforts in streamlining trade processes, enhancing transparency, and promoting cooperation among stakeholders through initiatives such as Turant Customs, Single Window Interface for Facilitation of Trade (SWIFT), Pre-Arrival data processing, e- Sanchit, Coordinated Border Management etc.

India has witnessed a substantial improvement in the score for 'Women in Trade Facilitation' component from 66.7 per cent in 2021 to 77.8 per cent in 2023, thereby indicating commitment to gender inclusivity and the empowerment of women in the trade sector.

"India is now the best performing country amongst all the countries of South Asia region. The overall score of India has been greater than many developed countries including Canada, France, UK, Germany etc," the finance ministry said in a statement citing report.

As evidenced in the following graph, India's overall score has continued to improve year by year indicating strong commitment to further enhancing ease of doing business by undertaking next generational trade facilitation measures.

The survey conducted by UNESCAP covers WTO Trade Facilitation Agreement (TFA) along with a set of nearly 60 trade facilitation measures categorized into eleven sub-groups, namely: Transparency; Formalities; Institutional arrangement and cooperation; Transit facilitation; Paperless trade; Cross-border paperless trade; Trade facilitation for SMEs; Agricultural trade facilitation and Women in trade facilitation; Trade finance for trade facilitation; and Trade facilitation in times of crisis.

The survey is fact-based rather than perception-based. A three-step approach to data collection and validation is generally followed, implemented over 6-month period every two years.

The survey reflects the efficacy of trade facilitation measures taken by Indian Customs such as Turant Customs comprising of Faceless Customs, Paperless Customs and Contact less Customs, in enhancing India's ease of doing business and promote trade facilitative environment in the country, it added. 

(Except for the headline, this story has not been edited by NDTV staff and is published from a syndicated feed.)



from NDTV News-India-news https://ift.tt/Ll8407I
via IFTTT
Share:

Thursday, July 6, 2023

मटरमनयल सइट क जरए रशत क बद डकटर क लए 7.50 लख रपए लए फर फन बद कर हआ फरर

मैट्रिमोनियल साइट्स में लगातार धोखाधड़ी के मामले बढ़ते जा रहे हैं. ताज़ा मामला इंदौर के एरोड्रम थाना का है. यहां एक शख्स ने एक मैट्रिमोनियल साइट पर फेक प्रोफाइल बनाई. लड़की के घरवाले ने जब साइट पर देखा तो लड़का उन्हें पसंद आ गया. इसी बीच बातचीत का सिलसिला भी शुरु हुआ. लड़के ने परिजनों से कहा कि वो डॉक्टरी की पढ़ाई के लिए पैसे चाहिए. परिजनों ने बिना देर किए हुए लाखों रुपये पैसे ट्रांसफर कर दिए. पैसे मिलने के बाद शख्स ने अपनी प्रोफाइल डिलीट कर दी और फरार हो गया. परिजनों को तब होश आया जब मैट्रिमोनियल साइट से शख्स जा चुका था.

ये कहानी इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र के अंबिकापुरी में  रहने वाले भगवान सिंह की है. उन्होंने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने पुलिस को जानकारी दी कि उनकी बेटी की शादी के लिए उन्होंने एक मैट्रिमोनियल साइट पर पर रिश्ता खोजा था. उनकी बात बलविंदर सिंह नामक युवक से हुई. उन्होंने अपनी बेटी का रिश्ता तय भी कर दिया था. दोनों के बीच बातचीत भी होती थी. वहीं आरोपी बलविंदर द्वारा खुद को मेडिकल का स्टूडेंट बताया और डॉक्टर की पढ़ाई में लगने वाली फीस का बहाना बनाकर आरोपी ने अलग-अलग माध्यम से पीड़िता से साढ़े 7 लाख रुपए अकाउंट में डलवा लिए. जिसके बाद उसने बात करना भी बंद कर दी और फोन भी बंद कर लिया.

अपनी बेटी से ठगी करने वाले लड़के जिसने अपना नाम बलविंदर सिंह  बताया था उसकी तलाश में अपनी बेटी के साथ हरियाणा स्थित बताए गए पते पर पहुंचे तो वहां पर कोई भी नहीं मिला. इसके बाद फरियादी ने इंदौर के एरोड्रम थाने पहुंचकर अपने साथ हुई धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई है पुलिस ने मामला दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.

इंदौर के डीसीपी आदित्य मिश्रा ने बताया कि एरोड्रम पुलिस थाना क्षेत्र में जो ठगी की वारदात सामने आई है. इसमें एक मैट्रिमोनियल साइट पर युवक द्वारा प्रोफाइल बनाने के बाद रिश्ता तय करने के लिए युवती से फोन पर संपर्क शुरू किया और उसे ठगी का शिकार बनाते हुए युवती से ऑनलाइन ऐप के माध्यम से लोन लेने के लिए प्रेरित किया. युवती ने ऑनलाइन लोन ऐप को डाउनलोड किया और युवक के अनुसार ही उससे रुपए लिए और फिर बाद में यह रुपए उसने अपने अकाउंट में डलवा लिया. जब रुपए की मांग की तो युवक ने बात करना बंद कर दी अपनी प्रोफाइल डिलीट कर दी. और अब तो फोन भी बंद कर दिया है पुलिस ने कहा कि वह इस मामले की बैंक अकाउंट के माध्यम से जांच कर रहे हैं. 



from NDTV India - Latest https://ift.tt/ptrcFbx
via IFTTT
Share:

Centre Calls For All-Party Meet On July 19 Ahead Of Monsoon Session

The government has called the customary all-party meeting on July 19 ahead of Parliament's Monsoon session, official sources said on Thursday.

The session, which begins from July 20, is set to be stormy with the opposition expected to target the government over a host of issues, including the ethnic clashes in Manipur and the recent train accident in Odisha.

The government calls an all-party meeting usually on the eve of every session's beginning.

The BJP and the ruling National Democratic Alliance (NDA) led by it is also expected to meet before the session to finalise its strategy to take on the opposition and score political points ahead of some crucial state assembly polls.

BJP sources said the party is working to draw more parties into the NDA to counter opposition parties, around 15 of which met in Patna recently to forge unity ahead of the Lok Sabha polls in 2024.

While the Congress and several regional parties have been in talks to join hands to take on the BJP, the ruling alliance is also working to bolster its ranks to meet the challenge.

The BJP recently succeeded in winning over a big chunk of the NCP led by Ajit Pawar to its side besides in breaking away some leaders of smaller parties from the Bihar's ruling alliance. They include former chief minister Jitan Ram Manjhi and former Union minister Upendra Kushwaha.

There have also been talks about the party being in touch with the Akali Dal and the Telugu Desam Party but no final decision has been taken yet on whether these parties are joining the NDA.

However, Shiromani Akali Dal (SAD) chief Sukhbir Singh Badal on Thursday termed as media speculation the buzz in political circles that his party and the BJP might reunite ahead of the 2024 Lok Sabha polls. 

(Except for the headline, this story has not been edited by NDTV staff and is published from a syndicated feed.)



from NDTV News-India-news https://ift.tt/BUfjyLZ
via IFTTT
Share:

Wednesday, July 5, 2023

सपरय सल क अजत पवर पर पलटवर कह- पत क बर म एक शबद बरदशत नह करग

मुंबई: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के अध्यक्ष शरद पवार की बेटी और लोकसभा सदस्य सुप्रिया सुले ने बुधवार को अपने बागी चचेरे भाई अजित पवार पर पलटवार करते हुए कहा कि वह अपने पिता के खिलाफ एक भी शब्द बर्दाश्त नहीं करेंगी. अजित पवार और शरद पवार के नेतृत्व वाले एनसीपी के प्रतिद्वंद्वी गुटों ने शक्ति प्रदर्शन के लिए अलग-अलग बैठकें कीं. इस दौरान उनके बीच तीखी बयानबाजी देखने को मिली. 

सुले ने कहा, “कोई मेरी या किसी अन्य व्यक्ति की आलोचना कर सकता है, लेकिन मैं अपने पिता के खिलाफ इसे कतई बर्दाश्त नहीं करूंगी. वह पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए पिता से भी बढ़कर हैं.” सुले ने नवंबर 2019 की सुबह के शपथ ग्रहण समारोह का भी जिक्र किया, जब देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री और अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी, लेकिन कुछ दिन बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया था.

बारामती से सांसद सुले ने कहा, “मैं चार-पांच साल पहले बहुत भावुक हुआ करती थी, लेकिन अब मैं मजबूत हो गई हूं. मैं उन लोगों को धन्यवाद देती हूं, जिन्होंने मुझे मजबूत बनाया. हमारी असली लड़ाई भाजपा के कामकाज के तरीके के खिलाफ होगी, न कि किसी व्यक्ति के खिलाफ.”

सुले ने कहा कि वह एक ऐसी महिला हैं जो छोटी-छोटी दर्दभरी बातों पर भावुक हो सकती हैं, लेकिन एक बड़े संघर्ष के लिए वह खुद को जिजाऊ (छत्रपति शिवाजी महाराज की मां) और तारारानी या अहिल्याबाई (महाराष्ट्र की महिला शासकों) में बदल लेंगी. उन्होंने कहा, 'हम बेटियां उन बेटों से कहीं बेहतर हैं जो अपने पिता को घर बैठने के लिए कहते हैं.”

सुले ने यह बात अजित पवार के संदर्भ में कही, जिन्होंने सुबह अपने भाषण के दौरान सवाल किया था कि 82 साल के हो चुके शरद पवार कब रुकेंगे.

ये भी पढ़ें:-

अजित पवार के खेमे में सेंध, शपथ ग्रहण में शामिल हुए सांसद अमोल कोल्हे बोले- मेरी वफादारी शरद पवार के साथ

"शिवसेना क्यों और BJP क्यों नहीं"? शरद पवार ने बागियों के हर सवालों का दिया जवाब 



from NDTV India - Latest https://ift.tt/wR2ygpj
via IFTTT
Share:

बहर क 8 जल म वजरपत स 15 लग क मत CM नतश न जतय शक

पटना: बिहार के आठ जिलों में वज्रपात की चपेट में आकर पिछले 24 घंटे में 15 लोगों की मौत हो गई है. घटना पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शोक जताया है . अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि वज्रपात में मरने वालों में रोहतास में पांच, कटिहार, गया और जहानाबाद में दो-दो तथा खगड़िया, कैमूर, बक्सर और भागलपुर में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है.

मुख्यमंत्री ने इन सभी मौत पर शोक जताते हुये कहा है कि आपदा की इस घड़ी में वे प्रभावित परिवारों के साथ हैं. उन्होंने मृतक के परिजनों को अविलंब चार-चार लाख रूपये अनुग्रह अनुदान देने के निर्देश दिये है.

मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें. खराब मौसम होने पर वज्रपात से बचाव के लिये आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किये गये सुझावों का अनुपालन करें. खराब मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित रहे.

ये भी पढ़ें:-

"शिवसेना क्यों और BJP क्यों नहीं"? शरद पवार ने बागियों के हर सवालों का दिया जवाब 

"मुझे हंसी आ रही थी": बागी NCP नेता प्रफुल्ल पटेल ने विपक्षी एकता की मीटिंग पर कसे तंज



from NDTV India - Latest https://ift.tt/StHGRKk
via IFTTT
Share:

India Japan Navies Begin 6-Day Wargame Off Visakhapatnam

The Indian and Japanese navies on Wednesday kicked off a six-day wargame off Visakhapatnam to further expand their overall military cooperation.

The Indian Navy is hosting the seventh edition of the Japan-India Maritime Exercise (JIMEX) and this edition marks the 11th anniversary of wargame since its inception in 2012.

The Indian Navy has deployed India's first indigenously built guided missile destroyer INS Delhi, indigenously built anti-submarine warfare corvette INS Kamorta, fleet tanker INS Shakti, a submarine, maritime patrol aircraft P8I and ship-borne helicopters and fighter aircraft for the exercise, officials said.

The Japan Maritime Self-Defense Force (JMSDF) is represented by the guided missile destroyer JS Samidare and its integral helicopters.

The exercise will be conducted over six days in two phases -- a harbour phase that will be followed by warfighting skills at sea.

"The JIMEX 23 provides an opportunity to learn from each other's best practices and facilitates operational interactions between Indian Navy and JMSDF to foster mutual cooperation and reaffirm their shared commitment towards maritime security in the region," an Indian Navy spokesperson said.

(Except for the headline, this story has not been edited by NDTV staff and is published from a syndicated feed.)



from NDTV News-India-news https://ift.tt/iL0QEm8
via IFTTT
Share:

Tuesday, July 4, 2023

NCP क दन गट बधवर क करग शकत परदरशन अलग-अलग बलई बठक

अजित पवार के महाराष्ट्र के एकनाथ शिंदे नीत सरकार में शामिल होने के बाद उनके और शरद पवार के बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) पर दावेदारी को लेकर लड़ाई तेज हो गई है और इसी कड़ी में शक्ति प्रदर्शन के वास्ते दोनों गुटों ने बुधवार को अलग-अलग बैठक बुलाई है. अजित पवार ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनका कोई विकल्प नहीं है. राकांपा के शरद पवार गुट ने पार्टी की बैठक दक्षिण मुंबई स्थित यशवंत राव चव्हाण केंद्र में बुधवार को अपराह्न एक बजे बुलाई है जबकि अजित पवार ने मुंबई के उपनगर बांद्रा स्थित मुंबई एजुकेशन ट्रस्ट के परिसर में पूर्वाह्न 11 बजे बैठक बुलाई है.

किस गुट के पास हैं कितने विधायक?

दोनों गुटों की बैठक से स्थिति स्पष्ट होने की उम्मीद है कि किसके साथ कितने विधायक हैं. 288 सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा में राकांपा के 53 विधायक हैं और अजित पवार गुट को दलबदल कानून के तहत अयोग्य ठहराए जाने से बचने के लिए कम से कम 36 विधायकों का समर्थन चाहिए. अजित पवार गुट ने 40 विधायकों के समर्थन का दावा किया है. वहीं, शरद पवार गुट ने दावा किया है कि सरकार में शामिल अजित पवार सहित केवल नौ विधायकों ने ही पाला बदला है और बाकी शरद पवार के साथ हैं.

नरेन्द्र मोदी जैसा कोई नेता नहीं है: अजित पवार

विधायक सरोज अहिरे, प्रजाक्त तानपुरे और सुनील भुसारा के बारे में कहा जा रहा था कि वे अजित पवार के साथ हैं लेकिन उन्होंने शरद पवार से मिलकर उनके प्रति निष्ठा व्यक्त की. इस बीच, महाराष्ट्र के पद पर शपथ लेने के दो दिन बाद उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जैसा कोई नेता नहीं है. अजित पवार ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अपने गुट का दक्षिण मुंबई में बने नए कार्यालय का उद्घाटन किया. इस मौके पर संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा, ‘‘देश उनके (मोदी के) नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है. हम उनका समर्थन करने के लिए सरकार में शामिल हुए हैं.''

उन्होंने कहा, ‘‘मोदी जैसा कोई नेता नहीं है. उनका कोई विकल्प नहीं है.'' अजित पवार ने संकेत दिया कि राज्य में मंत्रियों के विभागों की घोषणा तत्काल नहीं की जाएगी. उन्होंने इस देरी के लिए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नागपुर दौरे को कारण बताया. दोनों नेता राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की आगवानी करने वहां गये हैं. राष्ट्रपति का मंगलवार शाम को नागपुर पहुंचने का कार्यक्रम है.

असंतोष का कोई सवाल ही नहीं है: अजित पवार

राकांपा विधायकों के मंत्रिमंडल में शामिल करने को लेकर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे नीत खेमे के कुछ सदस्यों के नाराज होने की खबर के बारे में पूछे जाने पर अजित पवार ने कहा, ‘‘हमने मिलकर काम करने का फैसला किया है. असंतोष का कोई सवाल ही नहीं है.'' महाराष्ट्र कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) की मंगलवार को हुई बैठक में महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता के मुद्दे पर चर्चा नहीं हुई और राज्य में राजनीतिक घटनाक्रम के बीच “देखो और इंतजार करो” की रणनीति अपनाने का फैसला किया गया. एक वरिष्ठ नेता ने यह जानकारी दी.

पहले यह कहा गया था कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता अजित पवार के पद से इस्तीफा देने और शिवसेना-भाजपा सरकार में शामिल होने के बाद कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष के पद पर दावा पेश करने के मुद्दे पर चर्चा कर सकती है. पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि यहां विधान भवन में आयोजित कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) की बैठक में कांग्रेस ने पार्टी के साथ-साथ महा विकास आघाडी (एमवीए) को मजबूत करने के लिए काम करने का फैसला किया, जिसमें वह राकांपा और शिवसेना (यूबीटी) के साथ एक घटक है.

कांग्रेस विधायकों की हुई बैठक

कांग्रेस के महाराष्ट्र मामलों के प्रभारी एच.के. पाटिल की मौजूदगी में कांग्रेस विधायक दल के नेता बालासाहेब थोराट समेत पार्टी के 45 में से 39 विधायकों ने हिस्सा लिया. एच.के. पाटिल ने कहा, “हम एमवीए और कांग्रेस को मजबूत करेंगे. हमने उद्धव ठाकरे और शरद पवार का समर्थन किया है. हम इंतजार करेंगे और देखेंगे कि आने वाले दिनों में क्या घटनाक्रम होता है.” उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष के पद को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई.

पाटिल ने यह भी कहा कि कांग्रेस लोगों के मुद्दों को उजागर करने के लिए काम करेगी और भारतीय जनता पार्टी तथा “असंवैधानिक और अनैतिक सरकार” से लड़ने के लिए एकजुट रहेगी. कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) की बैठक में शामिल होने के बाद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले और कार्यकारी अध्यक्ष नसीम खान, वाई.बी. चव्हाण केंद्र में शरद पवार से मुलाकात करने गए.

पटोले ने पवार से मुलाकात के बाद कहा, ‘‘जिस तरह से भाजपा ने राकांपा के विधायक दल को तोड़ने की साजिश रची उसकी कांग्रेस निंदा करती है. एमवीए एकजुट है और भाजपा को हराएगी.'' कांग्रेस विधायक दल के नेता बालासाहेब थोराट ने कहा कि मौजूदा संकट से एमवीए और मजबूत होकर उभरेगी क्योंकि जनता हमारे साथ है. उन्होंने कहा, ‘‘ कांग्रेस एकजुट है. शरद पवार वरिष्ठ नेता हैं और हम सभी उनका मागदर्शन प्राप्त करते हैं.''

शरद पवार ने विरोधियों को चेताया

राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने मंगलवार को कहा कि जिस पार्टी के वह अध्यक्ष हैं और जयंत पाटिल, जिसकी महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख हैं, वही उनकी तस्वीर का इस्तेमाल कर सकती है. पवार ने संवाददाताओं से कहा कि जिन्होंने उनकी विचारधारा के साथ ‘धोखा किया', उन्हें उनकी तस्वीर का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.

इससे पहले, शरद पवार की तस्वीर मंगलवार को दक्षिण मुंबई में स्थापित अजित पवार के नेतृत्व वाले राकांपा गुट के नए कार्यालय में देखी गई थी. पार्टी सूत्रों ने बताया कि शरद पवार अपने भतीजे अजित पवार के शिवसेना-भाजपा सरकार में शामिल होने और उनकी (अजित की)ओर से बड़ी संख्या में विधायकों का समर्थन होने का दावा करने के कारण पार्टी में पैदा हुए संकट से निपटने के लिए कानूनी राय ले रहे हैं.

राकांपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता क्लाईड क्रास्टो ने क्या कहा?

राकांपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता क्लाईड क्रास्टो ने कहा कि सोमवार रात सतारा से लौटने के बाद शरद पवार मौजूदा राजनीतिक घटनाक्रम से निपटने के मद्देनजर कानूनी विशेषज्ञों के साथ चर्चा कर रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘‘कानूनी राय लेना जरूरी है, क्योंकि यह मुद्दा संविधान की 10वीं अनुसूची से संबंधित है.'' संविधान में 10वीं अनुसूची का प्रावधान पद का लालच, भौतिक लाभ या इसी तरह के विचारों से प्रेरित राजनीतिक दलबदल को रोकने के लिए किया गया है. यह दलबदल के आधार पर अयोग्य ठहराए जाने के मुद्दे और सदन के अध्यक्ष की भूमिका से भी संबंधित है.

क्रास्टो ने दावा किया कि अजित पवार के नेतृत्व वाले समूह को 13 से अधिक विधायकों का समर्थन प्राप्त नहीं है और इस पर दल-बदल रोधी कानून के प्रावधान लागू हो सकते हैं. प्रवक्ता ने कहा, ‘‘कल (बुधवार) दोपहर एक बजे शरद पवार द्वारा बुलाई गई बैठक में उन्हें हासिल समर्थन की स्पष्ट तस्वीर सामने आ जाएगी.''

अजित पवार को मुझे हटाने का अधिकार नहीं: जयंत पाटिल

राकांपा की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष जयंत पाटिल ने मंगलवार को कहा कि अजित पवार के नेतृत्व वाले खेमे को उन्हें पद से हटाने का कोई अधिकार नहीं है. एक दिन पहले, अजित पवार खेमे ने जयंत पाटिल की जगह सुनील तटकरे को राकांपा की महाराष्ट्र इकाई का अध्यक्ष नियुक्त किया था. इसने महाराष्ट्र के विधानसभा अध्यक्ष से जयंत पाटिल और जितेंद्र आव्हाड को सदन की सदस्यता से अयोग्य घोषित करने के लिए भी कहा था.

जयंत पाटिल ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘(अजित पवार) के नेतृत्व वाला गुट ‘नेशनलिस्ट' पार्टी है. उन्हें मुझे (राकांपा प्रदेश इकाई अध्यक्ष के) पद से हटाने का कोई अधिकार नहीं है.'' उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘सभी विधायक हमारे साथ हैं और कल आपको पता चल जाएगा. जयंत पाटिल ने कहा कि सभी पदाधिकारियों, राकांपा के प्रकोष्ठों के प्रमुख, जिला इकाइयों के अध्यक्ष, कार्य समिति के सदस्यों, तालुका स्तर के पार्टी कार्यकर्ताओं, विधायक, विधान पार्षद और सांसदों को बैठक में शामिल होने के लिए कहा गया है.

इस बीच, महाराष्ट्र के मंत्री और भाजपा नेता सुधीर मुनगंटीवार ने मंगलवार को शरद पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) को अपने समर्थन वाले विधायकों की संख्या प्रदर्शित करने के लिए उन्हें परेड कराने की चुनौती दी. मुनगंटीवार ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं उन्हें (शरद पवार नीत राकांपा को) चुनौती देता हूं कि वे उनको समर्थन देने वाले विधायकों की संख्या प्रदर्शित करें. विधायक अजित पवार के साथ हैं. उन्होंने विकास और सच्चाई के साथ चलना चुना है.'' उन्होंने कहा, ‘‘वे (शरद पवार के नेतृत्व वाली राकांपा) एक बैठक आयोजित कर सकते हैं और उन विधायकों की परेड करा सकते हैं जो उनका समर्थन कर रहे हैं. उन्हें अपनी ताकत दिखानी चाहिए.''

ये भी पढ़ें-



from NDTV India - Latest https://ift.tt/eLOWXTf
via IFTTT
Share:

Recent Posts

Blog Archive