Google news, BBC News, NavBharat Times, Economic Times, IBN Khabar, AAJ Tak News, Zee News, ABP News, Jagran, Nai Dunia, Amar Ujala, Business Standard, Patrika, Webdunia, Punjab Kesari, Khas Khabar, Hindustan, One India, Jansatta, Ranchi Express, Raj Express, India News, Mahanagar Times, Nava Bharat, Deshdoot, Bhopal Samachar, Bharat Khabar, Daily News Activist, Daily News, Jansandesh Times, Dastak News, Janadesh, Times, Dekho Bhopal, Apka Akhbar, Fast News, Appkikhabar, Rajasthan Patrika

HELLO ALL FOLLOW US FOR LATEST NEWS

IF U WANT LATEST NEWS PLEASE FILL OUR CONTACT FORM LINK BOTTON OF THE BLOGGER

TODAY'S BREAKING NEWS SEE BELOW

IF U WANT LATEST NEWS PLEASE FILL OUR CONTACT FORM LINK BOTTON OF THE BLOGGER

DAILY TOP 100 NEWS

IF U WANT LATEST NEWS PLEASE FILL OUR CONTACT FORM LINK BOTTON OF THE BLOGGER

SHARE WITH YOUR SOCIAL NETWORK

IF U WANT LATEST NEWS PLEASE FILL OUR CONTACT FORM LINK BOTTON OF THE BLOGGER

THANKS FOR VISITING HERE

IF U WANT LATEST NEWS PLEASE FILL OUR CONTACT FORM LINK BOTTON OF THE BLOGGER

Saturday, June 17, 2023

1st batch of Jammu And Kashmir Light Infantry Agniveers attested

The first batch of Agniveers of the Jammu and Kashmir Light Infantry (JAKLI) were attested in a befitting ceremony in Srinagar on Saturday, a defence spokesperson said.

The ceremony held at the JAKLI Regimental Centre commenced with a salute to the national flag, followed by oath taking, parade review by the Commandant and piping of the Agniveers, the spokesperson said.

"The young boys have been transformed into confident, capable, smart, and proud soldiers and citizens," he said.

It concluded with the Regimental song and the national anthem with the Agniveers dedicating themselves with resolve to serve the nation.

"The Agniveers commenced their rigorous training on January 01, 2023. Their training of 24 weeks has enhanced their physical fitness and endurance, sharpened their senses, made them mentally robust and taught them the skills of a soldier necessary to achieve victory in battle," he said.

"The training also focused on building their character, imbibing regimental traditions, military history and ethos, camaraderie and above all an unrelenting spirit," the spokesperson said.

The Agniveers will undergo another seven weeks of intense training before they join their units located across the country, he said.

In addition to military training, the Agniveers received instructions on varied subjects, which empower them to be responsible and contributing citizens of the nation, the spokesperson said.

"They embody teamwork, leadership, and dynamism. Their discipline, vibrance, dedication and determination to persevere against all odds is the spirit of a confident generation which will carry the nation in the 21st century," he said.

"The Agniveers have chosen a path, a way of life which is demanding, yet extraordinary and glorious and today they realised their dreams against all odds thus, setting an example for the youth of our nation in general and Kashmir in particular and will save as role models for the future Agniveers," the spokesperson said.

(Except for the headline, this story has not been edited by NDTV staff and is published from a syndicated feed.)



from NDTV News-India-news https://ift.tt/OoPDE2h
via IFTTT
Share:

Friday, June 16, 2023

कयर क इस हमशकल क दख सदधरथ भ ख जएग धख कह धख स ल न जए घर आप भ कहग- सम ट सम

एक बार फिर कियारा आडवाणी और कार्तिक आर्यन बड़े पर्दे पर लोगों का एंटरटेनमेंट करने के लिए तैयार हैं और जल्द ही उनकी फिल्म सत्यप्रेम की कथा बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है. फिल्म के प्रमोशन में दोनों इन दिनों बिजी चल रहे हैं. लेकिन ये क्या एक तरफ कियारा मूवी का प्रमोशन कर रही हैं, तो दूसरी तरफ उनकी तरह दिखने वाली ये लड़की सोशल मीडिया पर छाई हुई है. कियारा की इस हमशक्ल के न सिर्फ नैन नक्श उनकी तरह, हैं बल्कि इस लड़की ने उनके लुक्स को भी हूबहू कॉपी कर लिया है. इस हमशक्ल को देखकर आप हम क्या एक पल के लिए खुद सिद्धार्थ मल्होत्रा कंफ्यूज हो जाएंगे. 

इस फोटो को जरा ध्यान से देखिए ग्रीन कलर की वेलवेट साड़ी पहने सिंपल सोबर मेकअप किए इस लड़की की पहली ही  झलक आपको कियारा आडवाणी की तरह लग रही होगी? लेकिन आपको बता दें कि ये कियारा आडवाणी नहीं बल्कि उनकी तरह दिखने वाली उनकी हमशक्ल ऐश्वर्या सिंह धरगोत्रा है, जो अपने लुक क्रिएशन को लेकर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. इंस्टाग्राम पर ऐश्वर्या के एक लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं, जिनके लिए अक्सर वो कियारा और बाकि सेलेब्स जैसा लुक कैरी करके तस्वीरें या वीडियो शेयर करती रहती हैं.

कियारा आडवाणी का रिसेप्शन और वेडिंग लुक बेहद खूबसूरत था. उन्होंने बहुत ही सिंपल मेकअप और हैवी ज्वेलरी पहनी थी. अब जरा ऐश्वर्या के इस वीडियो को देख लीजिए, जिसमें वो कियारा आडवाणी के रिसेप्शन लुक को रीक्रिएट करती नजर आ रही है. उन्होंने कियारा की तरह ड्रेस पहनी, हूबहू कियारा की तरह मेकअप किया और ज्वेलरी भी कुछ उसी तरह से मिलती-जुलती पहनी हैं.

इतना ही नहीं ऐश्वर्या नाम की ये लड़की कियारा के आईकॉनिक वेडिंग लुक को भी रीक्रिएट कर चुकी हैं. जिसमें उन्होंने पीच कलर का लहंगा कैरी किया था. इस वीडियो में देखिए किस तरह से वो कियारा आडवाणी की तरह मेकअप करके खूबसूरत पोज दे रही हैं. सोशल मीडिया पर कियारा की हमशक्ल ऐश्वर्या सिंह धरगोत्रा की कई सारी तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल होते हैं और लोग उन्हें कियारा की सेकेंड कॉपी बताते हैं. 

ये भी देखें: पैपराजी ने सिद्धार्थ के साथ फोटो के लिए किया रिक्वेस्ट, अदिति ने कहा - "मुमकिन नहीं"



from NDTV India - Latest https://ift.tt/jlKPCRJ
via IFTTT
Share:

Delhi Metro To Operate Mumbai's 1st Underground Metro Line

The Mumbai Metro Rail Corporation Limited (MMRCL) has awarded the DMRC a 10-year contract to operate and maintain its underground Line-3 after the Delhi Metro emerged as the lowest bidder in the tendering process, officials said on Friday.

The Delhi Metro Rail Corporation (DMRC) will be responsible for the day-to-day operations of the 33.5 km-long Line-3 with 27 stations, including management of operation control centre, depot control centre, stations, running trains, maintenance of trains and all metro systems infrastructure and ensuring the safety of passengers, the Delhi Metro said in a statement here.

The Mumbai Metro Line-3, which is being constructed by the Mumbai Metropolitan Regional Development Authority (MMRDA), is expected to be operationalised in parts from the end of this year onwards.

The kick-off meeting between the DMRC and the MMRCL was held at the latter's headquarters in Mumbai on Friday.

"Amit Kumar Jain, Director (Operations and Services), DMRC thanked Ashwini Bhide, Managing Director, MMRCL and assured that with the vast experience of more than 20 years of operating metro services in Delhi covering around 400 kms (of) network, DMRC, which is now the lifeline of Delhi, is committed to achieving excellence in financial capital of the country and serve people of Mumbai with safe, reliable, comfortable and high quality service," the statement said.

"MMRCL is happy to be associated with DMRC, one of the leading metro operating companies in the country, for operation and maintenance of Mumbai's first underground metro line," it said. 

(Except for the headline, this story has not been edited by NDTV staff and is published from a syndicated feed.)



from NDTV News-India-news https://ift.tt/CsU93yb
via IFTTT
Share:

Thursday, June 15, 2023

चकरवत तफन Biparjoy क बच गजरत क तटय इलक क 274 महलओ न दय बचच क जनम

Cyclone Biparjoy : चक्रवाती तूफान 'बिपरजॉय' जिसका अर्थ तो 'आपदा' है, लेकिन यह गुजरात के तटीय इलाकों में करीब 300 परिवारों के लिए खुशी लेकर आया है. कच्छ के कलेक्टर अमित अरोरा ने NDTV को एक खास इंटरव्यू में बताया कि लगभग 270 गर्भवती महिलाओं को चक्रवात से पहले एहतियात के तौर पर विभिन्न अस्पतालों में ले जाया गया और उनका सुरक्षित प्रसव कराया गया.

अरोरा ने कहा, "हमने गर्भवती 512 महिलाओं को अस्पतालों में भर्ती कराया. उनमें से 274 ने बच्चों को जन्म दिया और घर चली गईं. बाकी अभी अस्पतालों में भर्ती हैं."

गर्भवती महिलाओं को दो दिन पहले ही अस्पतालों में शिफ्ट कर दिया गया था. चक्रवाती तूफान ने आज शाम को दस्तक दी.

कच्छ के कलेक्टर अमित अरोरा ने कहा कि, ''हवा की गति बढ़ गई है और लैंडफॉल सभी जगह हो रहा है. संभावना है कि कुछ स्थानों पर रात में लैंडफॉल होगा. मेरा मानना है कि अब तक सारे हालात नियंत्रण में हैं. कोई भी बड़ी जनहानि या संपत्ति के नुकसान की आशंका नहीं है. हमने समय रहते लोगों को (समुद्र तट के करीब से) हटा लिया है.'' 

उन्होंने कहा कि, ''कुछ मामूली नुकसान हुआ है. करीब 200 बिजली के खंभे क्षतिग्रस्त हो गए हैं. हमने पांच तहसीलों में एहतियात बरतते हुए पर्याप्त इंतजाम किए हैं. हमने पानी की सप्लाई के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करते हुए 47 जनरेटर लगाए हैं. '' 
  
अरोरा ने कहा कि, ''हम मोबाइल एजेंसी से लगातार समन्वय बनाए हुए हैं. हम इंटरडिपार्टमेंट रोमिंग कम्युनिकेशन बनाए हुए हैं. व्यवस्थाएं 17 जून तक के लिए की गई हैं. इसके अलावा जिले में मोबाइल टॉवर कंपनियों के 500 जनरेटर लगाए गए हैं. एग्रीगेट टावर भी काम कर रहे हैं. इससे सभी गांवों में कम्युनिकेशन हो रहा है. कोई भी गांव ऐसा नहीं है जहां मोबाइल कनेक्टिविटी नहीं है.''

उन्होंने कहा कि, ''कोशिश यही है कि कोई कैजुअल्टी न हो. हमने करीब 25 हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट कर दिया है. हम साइक्लॉन के खत्म होने का इंतजार करेंगे औप उसके बाद ही नुकसान का आकलन करेंगे.''    

पूर्व में इन हालात में हुए नुकसान के बारे में सवाल पर अरोरा ने कहा कि, ''हम कोई भविष्यवाणी तो नहीं कर सकते लेकिन हमने हम आने वाली हर स्थिति का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. उन इलाकों को, जहां तूफान सबसे ज्यादा असर दिखा सकता है, हमने पूरी तरह खाली करा लिया है. हमने करीब 52 हजार लोगों को शेल्टर कैंपों में शिफ्ट कर दिया है. तटीय इलाके से मवेशियों को भी सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया है.'' 

उन्होंने कहा कि, ''हमारी मूलभूत कोशिश है कि कोई भी जनहानि न हो और जितनी जल्द संभव हो जनजीवन सामान्य हो जाए. मेडिकल सुविधाएं और आरामदेह शेल्टर होम की सुविधा देना हमारी प्राथमिकता है. शेल्टर होम में जनरेटर, मिल्क पाउडर उपलब्ध कराया जा रहा है.'' 

अरोरा ने कहा कि, ''मुझे यह बताते हुए खुशी हो रहा है कि हमने चक्रवात के आने से पहले 512 गर्भवती महिलाओं को तटीय क्षेत्रों से निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया. उनमें से 274 ने अस्पतालों में बच्चों को जन्म दिया है. हमने उन सभी गर्भवती महिलाओं को अस्पताल में भर्ती किया है.''



from NDTV India - Latest https://ift.tt/CFf62MP
via IFTTT
Share:

West Bengal Minister Manas Ranjan Bhunia Divested Of Environment Portolio

West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee on Thursday divested senior minister Manas Ranjan Bhunia of the Environment portfolio and took over the charge of the department, a senior official said.

Mr Bhunia will, however, continue to hold the portfolio of Water Resources Investigation and Development, the official said.

Ms Banerjee will now be looking after nine departments, including the Home and the Environment department.

The other departments under Mamata Banerjee's supervision are the Personal and Administrative Reforms, Health, Land & Land Reforms And Refugee Relief and Rehabilitation Department, Information and Cultural Affairs, Planning and Statistics in addition to the Minority Affairs and Madrasah Education Department.

Asked what could be the reason behind Mr Bhunia's removal from the Environment department, the official said that the recent incidents of blasts in illegal firecracker units at Egra, Budge Budge and other parts of the state.

"The Chief Minister is quite concerned about blasts in illegal firecracker units in the state. There is a concern about where all the explosives were smuggled... The Chief Minister now wants to look after the department personally," the official said.

(Except for the headline, this story has not been edited by NDTV staff and is published from a syndicated feed.)



from NDTV News-India-news https://ift.tt/9yxCPO1
via IFTTT
Share:

Wednesday, June 14, 2023

Delhi Likely To See Rain Thunderstorm Over The Next Few Days

Parts of Delhi, including Dwarka, received rainfall on Wednesday, despite there being no forecast for rains for the day. Delhiites are expected to get some relief from the punishing heat in the next few days with light rains and thundershowers in the offing, the weather office said.

The maximum temperature is expected to be between 36 degrees Celsius and 39 degrees Celsius till June 20, it said.

Delhi sweated under scorching heat on Wednesday with the maximum temperature settling at 40.9 degrees Celsius, one notch above the season's average, and the minimum temperature being recorded at 29.7 degrees Celsius, two degrees above normal.

The humidity levels oscillated between 43 per cent and 57 per cent throughout the day.

The India Meteorological Department has forecast a partly cloudy sky for Thursday with the possibility of very light rain or thundershowers towards evening at one or two places.

The city is likely to receive light rains or thundershowers, accompanied by gusty winds, on June 18 and 19.

Gusty winds are expected to sweep through Delhi on Thursday with the maximum and minimum temperatures likely to settle around 39 and 30 degrees Celsius respectively.

The city would receive light rains Thursday and Friday under the influence of Cyclone Biparjoy which is gaining steam in the Arabian Sea, private forecasting agency Skymet Weather had said earlier this week.

However, in a fresh forecast, the IMD predicted thunderstorms with light to moderate intensity rain and gusty winds with speed of 30-40 kmph over and around areas such as Narela, Alipur, Dwarka, Delhi Cantt, India Gate, Akshardham, Palam, Safdarjung, Lodhi Road, Nehru Stadium, IGI Airport, Karawal Nagar, Dilshad Garden, Seemapuri, and parts of NCR like Loni Dehat, Hindon AF Station, Ghaziabad, the weather department said.

(Except for the headline, this story has not been edited by NDTV staff and is published from a syndicated feed.)



from NDTV News-India-news https://ift.tt/uqwDtQn
via IFTTT
Share:

Cyclone Biparjoy: गरवर शम तट स टकरन क सभवन गजरत म भर बरश समदर क कनर पसर सननट

  1. गुजरात में तूफान से सबसे अधिक कच्छ के प्रभावित होने की संभावना है. कच्छ में समंदर के किनारे एकदम सन्नाटा पसरा हुआ है. तूफ़ान से डरे लोग जल्द से जल्द समंदर से दूर जा रहे हैं.  तेज हवाओं के साथ भारी बारिश भी इस क्षेत्र में हो रही है.
  2. गुजरात के कच्छ से अब कत करीब 44 हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. 9 कस्बे पूरी तरह बंद कर दिए गए हैं हजारों लोगों को शेल्टर होम में रखा गया है.
  3. एनडीआरएफ की 19 टीमों को तैनात किया गया है. कुल मिला कर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की 30 टीमें तैनात की गईं हैं. बीएसएफ भी आने वाले वक्त की चुनौती के लिए तैयार है. यह तूफान गुजरात होते हुए राजस्थान की ओर बढ़ेगा.
  4. पश्चिमी रेलवे ने करीब 95 ट्रेनें रद्द की हैं. स्कूल बंद कर दिए गए हैं. तेल उत्खनन के सभी कुएं और बंदरगाह बंद कर दिए गए हैं. आकाशवाणी ने अपने टावर को हटा लिया है. 
  5. मौसम विभाग के डीजी एम महापात्रा ने एनडीटीवी से बात करते हुए कहा है कि हमने साइक्लोन जखाऊ पोर्ट के पास 15 जून की शाम को एक अति प्रचंड चक्रवाती तूफान बन कर तट से टकराने का जो पूर्वानुमान जारी किया है हम उस पर कायम हैं.साइक्लोन 15 जून की शाम को (4pm se 8pm के बीच) जखाऊ पोर्ट के पास तट से टकराएगा. उस समय समुद्री हवाओं की रफ्तार 125 से 135 किलोमीटर से लेकर 150 किलोमीटर प्रति घंटे तक रह सकती है. 
  6. गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को तेलंगाना का दौरा रद्द कर दिया है. मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने के मौके पर तेलंगाना में उनका कार्यक्रम होने वाला था. अमित शाह की तीन सभाएं होने वाली थी. गुरुवार को गृह मंत्री अमित शाह गृह मंत्रालय में ही मौजूद रह कर तूफान के हालात पर नजर रखेंगे. 
  7. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को तीनों सेना प्रमुखों से बात की और चक्रवात 'बिपारजॉय' के प्रभाव से निपटने के लिए सशस्त्र बलों की तैयारियों की समीक्षा की. तैयारियों की समीक्षा करने के बाद सिंह ने कहा कि सशस्त्र बल चक्रवात के कारण उत्पन्न होने वाली किसी भी स्थिति से निपटने में हरसंभव सहायता प्रदान करने के लिए तैयार हैं.
  8. चक्रवात के भारत-पाक अंतर्राष्ट्रीय सीमा से गुजरने की संभावना व्यक्त की गई है. अंतर्राष्ट्रीय सीमा की रक्षा करने के साथ-साथ सीमा सुरक्षा बल द्वारा बचाव कार्यों के लिए आवश्यक संसाधन की उपलब्धता भी सूनिश्चित की गई है. सिविल अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित किया गया है और सिविल प्रशासन तथा स्थानीय लोगों को सभी प्रकार की आवश्यक सहायता के लिए कार्य योजना सुनिश्चित की जा रही है.
  9. राजस्थान की मुख्य सचिव उषा शर्मा ने कहा है कि  राजस्थान सरकार बिपरजॉय चक्रवाती तूफान से बचाव को लेकर पूरी तरह से तैयार है.उन्होंने कहा कि किसी भी हालात से निपटने के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एस डी आर एफ) की 17 टीम नियुक्त की गई हैं और 30 टीम को तैयार रहने को कहा गया है, जहां कहीं भी इसकी जरूरत होगी, वहां इन्हें भेजा जाएगा.
  10. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बुधवार को चक्रवात ‘बिपारजॉय' से निपटने के लिए कच्छ में की जा रही तैयारियों की समीक्षा की.उन्होंने कच्छ जिले के सरकारी अस्पतालों, ट्रस्ट द्वारा संचालित अस्पतालों और क्षेत्र के अन्य अस्पतालों में ऑक्सीजन, वेंटिलेटर आदि की उपलब्धता की भी समीक्षा की.


from NDTV India - Latest https://ift.tt/xv8cmTp
via IFTTT
Share:

Recent Posts

Blog Archive