Google news, BBC News, NavBharat Times, Economic Times, IBN Khabar, AAJ Tak News, Zee News, ABP News, Jagran, Nai Dunia, Amar Ujala, Business Standard, Patrika, Webdunia, Punjab Kesari, Khas Khabar, Hindustan, One India, Jansatta, Ranchi Express, Raj Express, India News, Mahanagar Times, Nava Bharat, Deshdoot, Bhopal Samachar, Bharat Khabar, Daily News Activist, Daily News, Jansandesh Times, Dastak News, Janadesh, Times, Dekho Bhopal, Apka Akhbar, Fast News, Appkikhabar, Rajasthan Patrika

HELLO ALL FOLLOW US FOR LATEST NEWS

IF U WANT LATEST NEWS PLEASE FILL OUR CONTACT FORM LINK BOTTON OF THE BLOGGER

TODAY'S BREAKING NEWS SEE BELOW

IF U WANT LATEST NEWS PLEASE FILL OUR CONTACT FORM LINK BOTTON OF THE BLOGGER

DAILY TOP 100 NEWS

IF U WANT LATEST NEWS PLEASE FILL OUR CONTACT FORM LINK BOTTON OF THE BLOGGER

SHARE WITH YOUR SOCIAL NETWORK

IF U WANT LATEST NEWS PLEASE FILL OUR CONTACT FORM LINK BOTTON OF THE BLOGGER

THANKS FOR VISITING HERE

IF U WANT LATEST NEWS PLEASE FILL OUR CONTACT FORM LINK BOTTON OF THE BLOGGER

Wednesday, June 14, 2023

Cyclone Biparjoy: गरवर शम तट स टकरन क सभवन गजरत म भर बरश समदर क कनर पसर सननट

  1. गुजरात में तूफान से सबसे अधिक कच्छ के प्रभावित होने की संभावना है. कच्छ में समंदर के किनारे एकदम सन्नाटा पसरा हुआ है. तूफ़ान से डरे लोग जल्द से जल्द समंदर से दूर जा रहे हैं.  तेज हवाओं के साथ भारी बारिश भी इस क्षेत्र में हो रही है.
  2. गुजरात के कच्छ से अब कत करीब 44 हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. 9 कस्बे पूरी तरह बंद कर दिए गए हैं हजारों लोगों को शेल्टर होम में रखा गया है.
  3. एनडीआरएफ की 19 टीमों को तैनात किया गया है. कुल मिला कर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की 30 टीमें तैनात की गईं हैं. बीएसएफ भी आने वाले वक्त की चुनौती के लिए तैयार है. यह तूफान गुजरात होते हुए राजस्थान की ओर बढ़ेगा.
  4. पश्चिमी रेलवे ने करीब 95 ट्रेनें रद्द की हैं. स्कूल बंद कर दिए गए हैं. तेल उत्खनन के सभी कुएं और बंदरगाह बंद कर दिए गए हैं. आकाशवाणी ने अपने टावर को हटा लिया है. 
  5. मौसम विभाग के डीजी एम महापात्रा ने एनडीटीवी से बात करते हुए कहा है कि हमने साइक्लोन जखाऊ पोर्ट के पास 15 जून की शाम को एक अति प्रचंड चक्रवाती तूफान बन कर तट से टकराने का जो पूर्वानुमान जारी किया है हम उस पर कायम हैं.साइक्लोन 15 जून की शाम को (4pm se 8pm के बीच) जखाऊ पोर्ट के पास तट से टकराएगा. उस समय समुद्री हवाओं की रफ्तार 125 से 135 किलोमीटर से लेकर 150 किलोमीटर प्रति घंटे तक रह सकती है. 
  6. गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को तेलंगाना का दौरा रद्द कर दिया है. मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने के मौके पर तेलंगाना में उनका कार्यक्रम होने वाला था. अमित शाह की तीन सभाएं होने वाली थी. गुरुवार को गृह मंत्री अमित शाह गृह मंत्रालय में ही मौजूद रह कर तूफान के हालात पर नजर रखेंगे. 
  7. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को तीनों सेना प्रमुखों से बात की और चक्रवात 'बिपारजॉय' के प्रभाव से निपटने के लिए सशस्त्र बलों की तैयारियों की समीक्षा की. तैयारियों की समीक्षा करने के बाद सिंह ने कहा कि सशस्त्र बल चक्रवात के कारण उत्पन्न होने वाली किसी भी स्थिति से निपटने में हरसंभव सहायता प्रदान करने के लिए तैयार हैं.
  8. चक्रवात के भारत-पाक अंतर्राष्ट्रीय सीमा से गुजरने की संभावना व्यक्त की गई है. अंतर्राष्ट्रीय सीमा की रक्षा करने के साथ-साथ सीमा सुरक्षा बल द्वारा बचाव कार्यों के लिए आवश्यक संसाधन की उपलब्धता भी सूनिश्चित की गई है. सिविल अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित किया गया है और सिविल प्रशासन तथा स्थानीय लोगों को सभी प्रकार की आवश्यक सहायता के लिए कार्य योजना सुनिश्चित की जा रही है.
  9. राजस्थान की मुख्य सचिव उषा शर्मा ने कहा है कि  राजस्थान सरकार बिपरजॉय चक्रवाती तूफान से बचाव को लेकर पूरी तरह से तैयार है.उन्होंने कहा कि किसी भी हालात से निपटने के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एस डी आर एफ) की 17 टीम नियुक्त की गई हैं और 30 टीम को तैयार रहने को कहा गया है, जहां कहीं भी इसकी जरूरत होगी, वहां इन्हें भेजा जाएगा.
  10. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बुधवार को चक्रवात ‘बिपारजॉय' से निपटने के लिए कच्छ में की जा रही तैयारियों की समीक्षा की.उन्होंने कच्छ जिले के सरकारी अस्पतालों, ट्रस्ट द्वारा संचालित अस्पतालों और क्षेत्र के अन्य अस्पतालों में ऑक्सीजन, वेंटिलेटर आदि की उपलब्धता की भी समीक्षा की.


from NDTV India - Latest https://ift.tt/xv8cmTp
via IFTTT
Share:

Assam Top Cop Faces Police Case Over Remarks Against Dead BJP Leader

Slain Assam BJP leader Jonali Nath's husband on Wednesday filed a police complaint against CID Inspector General Devaraj Upadhyaya for claiming that the arrested accused, Hasanur Islam, was in a relationship with the deceased.

The body of BJP Goalpara district secretary Jonali Nath was found on National Highway 17 in Salpara area under the jurisdiction of Krishnai police station on Monday morning, following which Islam, who runs a shop in Matia area, was arrested.

Upadhyaya, in a media briefing, claimed Islam admitted during interrogation that he was in a relationship with Nath earlier but got married to another woman a few months ago.

The official said that the BJP leader had confronted him and they had an argument in a car, following which Islam attacked and killed her, dumped her body on the highway and fled in his car. Chandra Kumar Nath lodged the FIR with Matia police station in Goalpara district, stating he had full faith in his wife and he and his family could not accept Upadhyaya's claim.

''We demand an apology from Upadhayay as his statement has damaged the reputation of my dead wife and also my entire family. I also demand a proper and detailed inquiry into the killing as it has also destroyed the lives of my two daughters,'' he said.

Director General of Police G P Singh, who visited Goalpara on Wednesday to review the case, also admitted that the IGP should not have made the statement in public.

Singh said he has asked officials concerned to issue an advisory to Upadhyaya in this regard.

''Spokespersons should be careful about what they say in public. The spokesperson should not reveal to the public all details but should present those in the court. Words that once come out, cannot be taken back. It should be remembered that when the police talk to the media, they are talking to the public," Singh said.

Singh said he visited Goalpara to review the probe and has directed the police to submit the charge-sheet within 60 days.

"The woman killed was a prominent person and was involved in politics and microfinance schemes, therefore I have asked the police to investigate all angles and whether more people were involved in her death," Singh added.

(Except for the headline, this story has not been edited by NDTV staff and is published from a syndicated feed.)



from NDTV News-India-news https://ift.tt/lyZsWi1
via IFTTT
Share:

Tuesday, June 13, 2023

अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सुलिवन ने PM मोदी और अजित डोभाल से मुलाकात की

अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की और दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सहयोग के विभिन्न क्षेत्रों में अब तक हुई प्रगति के बारे में उन्हें जानकारी दी. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई. बयान के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी ने बढ़ती और गहरी होती भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी पर संतोष व्यक्त किया. 

बयान के अनुसार, सुलिवन ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन राजकीय यात्रा पर प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं. इसमें कहा गया, "प्रधानमंत्री ने भारत और अमेरिका के बीच बढ़ती और गहरी होती व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी पर संतोष व्यक्त किया."

इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वह एक सार्थक यात्रा और आपसी हित के द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर राष्ट्रपति बाइडन के साथ बातचीत की उम्मीद करते हैं.

सुलिवन ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल से भी मुलाकात की.

दोनों ने 'सेमी-कंडक्टर', अगली पीढ़ी के दूरसंचार और रक्षा सहित सात विशिष्ट उच्च-प्रौद्योगिकी क्षेत्रों में दोनों देशों के सहयोग के लिए एक महत्वाकांक्षी रोडमैप का अनावरण किया.

उद्योग मंडल सीआईआई की 'क्रिटिकल एंड इमर्जिंग टेक्नोलॉजीज इनिशिएटिव (आईसीईटी) पहल पर आयोजित दूसरे 'ट्रैक-1.5 डायलॉग. में रोडमैप की घोषणा की गई.

डोभाल और सुलिवन ने 'ट्रैक 1.5 डायलॉग. से पहले वार्ता की, जिसमें कई द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा हुई.

अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सुलिवन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की वाशिंगटन यात्रा से पहले डोभाल, विदेश मंत्री एस जयशंकर और अन्य वरिष्ठ भारतीय अधिकारियों के साथ वार्ता के लिए दो दिवसीय यात्रा पर मंगलवार को यहां पहुंचे.

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी 21 से 24 जून तक अमेरिका की यात्रा पर रहेंगे. मोदी को राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइडन ने आधिकारिक राजकीय यात्रा के लिए आमंत्रित किया है. उनकी इस यात्रा में 22 जून को राजकीय रात्रिभोज भी शामिल होगा.

मोदी 23 जून को अमेरिकी कांग्रेस की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे. यह दूसरा अवसर होगा, जब मोदी अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित करेंगे. वह इजराइल को छोड़कर तीसरे ऐसे विश्व नेता होंगे, जिन्होंने दो बार अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित किया हो. अन्य दो नेताओं में विंस्टन चर्चिल और नेल्सन मंडेला शामिल हैं. मोदी ने इससे पहले 2016 में अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित किया था. 

ये भी पढ़ें :

* अमेरिकी दौरे पर बाइडन फैमिली के खास मेहमान होंगे पीएम मोदी, डिनर कार्यक्रम का आयोजन तय
* अगले 25 साल में भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य : रोजगार मेले में बोले पीएम मोदी
* अमेरिका की भारत के साथ ‘महत्वपूर्ण' रक्षा साझेदारी, क्वाड में ‘‘बेहतरीन सहयोग'' : PM मोदी की यात्रा से पहले व्हाइट हाउस



from NDTV India - Latest https://ift.tt/VuvlOIy
via IFTTT
Share:

Kamal Nath Raises Questions On Safety After Massive Bhopal Building Fire

Former Madhya Pradesh Chief Minister Kamal Nath on Tuesday took a dig at the Bharatiya Janata Party (BJP)-led state government and raised questions over the fire incident that broke out at Satpura Bhawan in the state capital on Monday evening.

"This is another example of corruption. Whether the fire broke out or it was set, it is the biggest question? So far it has been said that 12000 files have been burnt in the incident, but don't know how many files would have been burnt in it. This is a matter of huge corruption and it should be thoroughly investigated. The inquiry should be conducted by an independent agency in the matter," Nath said.

Raising questions on the preparation of the state government to deal with the fire incident, the congress leader said, "They (BJP-led state government) have no preparation for anything. Their preparation is only in making money."

On the other hand, Madhya Pradesh Medical Education Minister Vishwas Sarang said, "Congress does politics on every issue. The offices where the fire broke out, there was no such office in which any kind of government procurement, tender process, money related work or any budget related work was done."

He added that there was an office of Tribal Area Development Programmes (TADP) which took care of funds received from the central grant used for the development of tribal areas. The complete record of it is with the Central Government and is also with the state government in this digital era.

Secondly, there was an office health department in which there were only files of the establishment, in which there is no point of corruption and that too will be recreated in today's digital age, the minister further said.

Congress only does politics on every issue, there is neither the matter of files of corruption, nor any transaction, Congress is making allegations to polish their politics. It is completely baseless, minister Sarang added.

Earlier, after the fire incident, Congress MLA Jitu Patwari wrote over Twitter, "This is our health directorate. It is operated from the Satpura Bhawan in the state capital Bhopal. Today it caught fire again."

He further wrote, "CM Chouhan, my direct question is, whether the fire breaks out or has it been set? Because it is generally believed that the government does such 'action' to destroy the evidence before the elections. Now, the BJP should also tell who were the culprits in the old fire incident. How many people were punished?"

On the other hand, former Pradesh Congress Committee President (PCC) Chief Arun Yadav also tweeted on Monday, "Today, when Priyanka Gandhi attacked regarding the scams while addressing in Jabalpur, a huge fire broke out in the Satpura Bhawan in which important files were burnt to ashes."

"Whether it is a conspiracy to burn the documents of scams on the pretext of fire? This fire incident is indicating a change in Madhya Pradesh," he further wrote on Twitter.

(Except for the headline, this story has not been edited by NDTV staff and is published from a syndicated feed.)



from NDTV News-India-news https://ift.tt/ZNmpARx
via IFTTT
Share:

Monday, June 12, 2023

Post-Mortem Report Of 2 Out Of 4 Tigers In UP Reserve Shows Head Injuries

Post-mortem reports of two out of four carcasses of tigers that have died in the Dudhwa Tiger Reserve within the last two months have revealed head injuries, a senior scientist said on Monday.

One of the tiger's head injuries suggested that it was attacked by a bigger animal, said Dr AM Pawde, principal scientist and in-charge, Centre for Wildlife at ICAR-IVRI, Bareilly.

"In the examination, it was found that the tiger weighed 210 kg. The right elbow joint was injured and twisted. It had injury marks on its head, and it seemed that it was crushed. There were some scratches on its body," Pawde told PTI.

"It seems that some bigger animal had attacked the tiger, and it could be an elephant or a rhinoceros. Scratch marks were found on the rear side of the waist (right side), which indicate that the animal was bigger (in size) than the tiger," he said. The tiger's liver was also damaged, he added.

The post-mortem examination of another tiger revealed that its head injury was old, Pawde said, adding the big cat's body, including its intestines and head were filled with worms.

"It was healthy, but succumbed to the injuries 4-5 day ago. It also had acute shortage of water in its body. Blood had accumulated in its lungs and liver," Pawde said.

"Evidence of a pointed-horn piercing into the liver has been found. The liver was enlarged, and it was not able to run. It is also possible that owing to intense heat, it had consumed toxic meat," Pawde added.

The post-mortem of the third tiger was not possible as it was completely decomposed, the principal scientist said, adding that research is being conducted on it.

The post-mortem examination of the fourth tiger was conducted by Dr Dayashankar in Lakhimpur Kheri. He had sent the tissues for test here, and they are being examined, Pawde said.

Earlier on Friday, Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath expressed serious concern over the deaths of tigers in the tiger reserve and ordered a probe.

Four tigers have died since April 21 due to different reasons as stated by Dudhwa authorities. Taking cognisance of the casualties, Adityanath had directed the state forest minister, additional chief secretary, forest and other senior forest officials to visit Dudhwa National Park and carry out a thorough probe.

Adityanath has also sought a detailed report of the reasons behind the big cats' recent deaths, the official said.

On April 21, a two-year-old male tiger was found dead in the Dudhwa buffer zone. Officials said the young tiger might have eaten up some sharp bone leading to internal injuries causing stomach rupture, resulting in its death.

On May 31, a four-year-old male tiger died in the north Nighasan range of the Dudhwa buffer zone. Officials said its death was caused by a puncture wound in its trachea due to infighting.

On June 3, a two-year-old tigress died in a village in the Dudhwa buffer zone right under the eyes of forest officials and villagers. The tigress was reported to have its canines and paws damaged.

On Friday, the carcass of a six to seven-year-old male tiger was recovered from a pond in the Mailani range of Kishanpur sanctuary.

(Except for the headline, this story has not been edited by NDTV staff and is published from a syndicated feed.)



from NDTV News-India-news https://ift.tt/7LgXjaw
via IFTTT
Share:

NIA ने भारतीय उच्चायोग में हिंसक प्रदर्शन करने वालों की पहचान के लिये मदद मांगी

राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने इस साल मार्च में लंदन में भारतीय उच्चायोग परिसर में तोड़फोड़ की जांच के संबंध में सोमवार को पांच वीडियो जारी किए और हिंसक प्रदर्शनों में शामिल व्यक्तियों की पहचान करने में आम जनता की मदद मांगी. सीसीटीवी से लगभग दो घंटे के फुटेज को एनआईए ने अपनी वेबसाइट पर पोस्ट किया और लिंक को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर साझा किया है, जिसमें लोगों से वीडियो में देखे गए व्यक्तियों के बारे में कोई भी जानकारी एजेंसी को उपलब्ध कराने का आग्रह किया गया है. 

एनआईए ने एक बयान में कहा कि इस साल 19 मार्च को लंदन में भारतीय उच्चायोग परिसर में देश विरोधी तत्वों द्वारा किए गए हमले का सीसीटीवी फुटेज अपलोड किया गया है. बयान में कहा गया, "लोगों से अनुरोध है कि फुटेज में देखे गए व्यक्तियों के बारे में जनहित में कोई भी जानकारी एनआईए को प्रदान करें."

बयान में कहा गया कि सूचना को गुप्त रखा जाएगा. एजेंसी ने सूचना देने के लिए एक व्हाट्सऐप नंबर भी साझा किया है. 

घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले अधिकारियों ने कहा कि एनआईए की एक टीम ने मामले की जानकारी हासिल करने के लिए लंदन का दौरा किया था और 'स्कॉटलैंड यार्ड' (लंदन पुलिस) के अधिकारियों से बातचीत की थी.

एजेंसी ने दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ से जांच अपने हाथ में ली, जिसने गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान की रोकथाम अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया था, क्योंकि इसमें विदेश में भारतीय नागरिकता रखने वाले कुछ लोगों द्वारा की गई अवैध गतिविधियां शामिल हैं. 

खालिस्तान समर्थक प्रदर्शनकारियों ने लंदन में 19 मार्च को भारतीय उच्चायोग परिसर में तोड़फोड़ की और तिरंगा उतारने का प्रयास किया. यह प्रदर्शन पंजाब पुलिस द्वारा खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के खिलाफ पंजाब में कार्रवाई शुरू करने के एक दिन बाद हुआ था. 

गृह मंत्रालय की आतंकवाद रोधी और कट्टरता रोधी इकाई ने इस मामले को एनआईए को सौंप दिया था. केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला द्वारा इस साल अप्रैल में ब्रिटिश सरकार के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करने के बाद यह निर्णय लिया गया था.

लंदन की घटना में, भारतीय उच्चायोग के ऊपर फहराए गए तिरंगे को प्रदर्शनकारियों के एक समूह ने हटाने का प्रयास किया था. भारत ने नई दिल्ली स्थित ब्रिटिश उप उच्चायुक्त को तलब किया था और सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह नदारद रहने पर स्पष्टीकरण मांगा था.

ये भी पढ़ें :

* NIA ने पंजाब और हरियाणा में आतंकवादियों के सहयोगियों के ठिकानों पर छापे मारे
* एंटीलिया मामले में पूर्व पुलिस अधिकारी प्रदीप शर्मा को मिली 3 हफ्ते की अंतिरम जमानत
* एनआईए ने PLFI टेरर फंडिंग केस में 2 दिन के ऑपरेशन में जब्‍त किये जिलेटिन, आईईडी और हथियार



from NDTV India - Latest https://ift.tt/pLgIUDO
via IFTTT
Share:

अमरनाथ यात्रा : जमीन से लेकर आसमान तक रखी जाएगी नजर, 60 हजार जवान होंगे तैनात

अमरनाथ यात्रा को लेकर सुरक्षा तैयारियां शुरू हो गई हैं. 62 दिन की यात्रा के लिए लखनपुर बार्डर से लेकर पवित्र गुफा पर जमीन से लेकर आसमान तक से नजर रखी जा रही है. यात्रा को सफल बनाने के लिए हजारों जवानों की तैनाती की जाएगी. अमरनाथ यात्रा पर आतंकी हमले के अंदेशे को देखते हुए सुरक्षा बलों की तैनाती शुरू हो गई है. सीआरपीएफ, बीएसएफ, आईटीबीपी, सीआईएसएफ के अलावा जम्मू कश्मीर पुलिस और सेना के जवानों की तैनाती होगी. सबसे ज्यादा सीआरपीएफ के जवान तैनात होंगे. अकेले यात्रा के लिए ही करीब 60 हजार जवान तैनात किए जाएंगे.

अमरनाथ यात्रा के चप्पे चप्पे पर नजर रखने के लिए स्नाइपर और शार्प शूटर्स भी होंगे. खासकर यात्रा के काफिले पर ड्रोन से लेकर सेटेलाइट तक से निगरानी रखी जाएगी. 

जम्मू कश्मीर पुलिस के पूर्व डीजीपी एसपी वैद ने कहा कि हर बार की तरह इस बार भी सुरक्षा एजेंसियों के लिए अमरनाथ यात्रा काफी चुनौती से भरी होगी. श्रीनगर में जी-20 के मंत्री समूह की बैठक अभी-अभी खत्म हुई है. हम नहीं चाहते हैं कि जम्मू कश्मीर में अमरनाथ यात्रा के दौरान कोई बड़ा हादसा हो. आज जरूरत है कि सुरक्षा को पुख्ता तरीके से मजबूत किया जाए. इसमें चुनौती यह रहेगी कि यात्रियों के बीच कोई संदिग्ध ना घुस आ जाए,  इसके लिए आरएफआईडी कार्ड शो किया गया है, ताकि पहचान हो सके.

उन्‍होंने कहा कि सुरक्षा के घेरे में यात्रा का पूरा रूट रहेगा. हर रूट को प्रोटेक्ट किया जाएगा, सैनिटाइज किया जाएगा ताकि कहीं से किसी भी तरह का हमला ना हो सके. गाड़ियां जो यात्रा में शामिल रहेंगी उनकी सही तरीके से जांच करनी होगी. कश्मीर घाटी में इस दौरान जून से ही नजर रखी जाएगी और तालमेल पर खासा जोर होगा. 

जम्‍मू-श्रीनगर हाइवे पर खतरा ज्‍यादा 
सबसे ज़्यादा खतरा करीब 266 किलोमीटर लंबे जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाइवे पर होता है जो आतंकी हमलों के निशाने पर रहता है.  यात्रा से पहले रोड ओपनिंग पार्टी की तैनाती बढ़ाई जा रही है. साथ में डॉग स्‍क्‍वॉड भी रहेगा. सुरक्षा का मुख्य जिम्मा सेना को सौंपा गया है, मगर अन्‍य बलों से तालमेल के साथ. 

NDRF ने की विशेष तैयारी 
यही नहीं, पिछली यात्रा के दौरान आई आपदा में 16 यात्रियों की मौत से सबक लेकर एनडीआरएफ ने विशेष तैयारी की है, जिसके तहत उन चोटियों पर नजर रखी जा रही है, जहां पानी का जमाव हो सकता है. एनडीआरएफ के डीजे अतुल करवाल के मुताबिक इंडिया रेस की टीम पहले से ज्यादा संख्या में तैनात होगी, पिछले एक साल में हमने इसे लेकर काफी ट्रेनिंग की है. जम्मू कश्मीर की जो माउंटेन इन की टीम है, उनके साथ हमने ट्रेनिंग की है. मेडिकल की ट्रेनिंग पहले से बेहतर है. उपकरण भी पहले से बेहतर है. 

7 टीमों में 210 जवान 
उन्‍होंने कहा कि हमारी कुल 7 टीमें जिसमें करीब 210 जवान होंगे. वह चंदनबाड़ी और बालटाल के रास्ते में तैनात होंगे. हम श्रीनगर और उधमपुर में भी दो टीमें रख रहे हैं, ताकि कहीं कोई दिक्कत होने पर इन टीमों को तुरंत तैनाती की जा सके. 

हथियार गिराने के मामले बढ़े
सुरक्षाबलों की चिंता इस नाते भी और बढ़ गई है कि हाल के साल में जम्मू कश्मीर में स्टिकी बम से हमले करने और ड्रोन से हथियार गिराने के मामले बढ़े हैं. अमरनाथ यात्रा का बड़ा हिस्सा दक्षिण कश्मीर से होकर गुजरता है जो आतंकियों का गढ़ रहा है. 

ये भी पढ़ें :

* Amarnath Yatra 2023: 1 जुलाई से शुरू हो रही अमरनाथ यात्रा, समोसे से लेकर कई खाने की चीजों पर लगा बैन, यहां देखें पूरी लिस्ट
* अमरनाथ यात्रा को लेकर सुरक्षा सम्मेलन आयोजित, नागरिकों और सुरक्षा एजेंसियों में तालमेल पर जोर
* अमरनाथ यात्रा: गृह मंत्री अमित शाह ने तैयारियों, सुरक्षा का लिया जायजा



from NDTV India - Latest https://ift.tt/yeM9fPO
via IFTTT
Share:

Recent Posts

Blog Archive