Google news, BBC News, NavBharat Times, Economic Times, IBN Khabar, AAJ Tak News, Zee News, ABP News, Jagran, Nai Dunia, Amar Ujala, Business Standard, Patrika, Webdunia, Punjab Kesari, Khas Khabar, Hindustan, One India, Jansatta, Ranchi Express, Raj Express, India News, Mahanagar Times, Nava Bharat, Deshdoot, Bhopal Samachar, Bharat Khabar, Daily News Activist, Daily News, Jansandesh Times, Dastak News, Janadesh, Times, Dekho Bhopal, Apka Akhbar, Fast News, Appkikhabar, Rajasthan Patrika

HELLO ALL FOLLOW US FOR LATEST NEWS

IF U WANT LATEST NEWS PLEASE FILL OUR CONTACT FORM LINK BOTTON OF THE BLOGGER

TODAY'S BREAKING NEWS SEE BELOW

IF U WANT LATEST NEWS PLEASE FILL OUR CONTACT FORM LINK BOTTON OF THE BLOGGER

DAILY TOP 100 NEWS

IF U WANT LATEST NEWS PLEASE FILL OUR CONTACT FORM LINK BOTTON OF THE BLOGGER

SHARE WITH YOUR SOCIAL NETWORK

IF U WANT LATEST NEWS PLEASE FILL OUR CONTACT FORM LINK BOTTON OF THE BLOGGER

THANKS FOR VISITING HERE

IF U WANT LATEST NEWS PLEASE FILL OUR CONTACT FORM LINK BOTTON OF THE BLOGGER

Saturday, June 3, 2023

Within Seconds We Saw So Many Dead, Injured: Odisha Train Tragedy Survivor

A passenger, who was on board the Coromandel Express that was involved in a horrific accident in Odisha's Balasore on Friday recalls the moment and said that such a situation brings out the scariest part of you.

Speaking to ANI about the incident, the survivor named Anubhav Das, a resident of Cuttack said that he is a PhD student and was travelling back to Cuttack from Kolkata and was present in the last coach of the train due to which he was not impacted by the derailment.

He informed that at the time of the incident, the speed of Coromandel Express was about 110-115 kmph, it was moving smoothly but suddenly the accident occurred.

Recalling the nervous minutes leading up to the derailment of coaches, the survivor said, "Within a span of 30-40 seconds we see so many people injured, dead and cries of help everywhere. Such a situation brings out the scariest part of you."

He also requested the authorities to have a detailed inquiry of the incident and said that if there is any work of miscreants behind the incident then that has to be found out.

"If there is any work of miscreants behind the incident that claimed more than 250 lives then that has to be found out," he said.

Meanwhile, the death toll from a three-train crash in Odisha's Balasore has climbed to 288, Indian Railways said on Saturday.

"As of 2 pm today, the death toll in the Odisha train crash has risen to 288 while 747 people have been injured along with 56 grievously injured," Indian Railways said in a statement.

Earlier in the day, Prime Minister Narendra Modi reached the train crash site in Odisha's Balasore. He was accompanied by Union Railways Minister Ashwini Vaishnaw and Union Education Minister Dharmendra Pradhan.

The three-way accident involved Bengaluru-Howrah Superfast Express, the Coromandel Express and the goods train on three separate tracks at Bahanaga Bazar Station in Odisha's Balasore district. 

According to the Odisha Government's Special Relief Commissioner's office 17 coaches of the two trains had derailed and were severely damaged.

(Except for the headline, this story has not been edited by NDTV staff and is published from a syndicated feed.)



from NDTV News-India-news https://ift.tt/uMUzIdG
via IFTTT
Share:

Friday, June 2, 2023

Odisha Train Accident: राष्ट्रपति मुर्मू, पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने जताया दुख

ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार शाम को कोरोमंडल एक्सप्रेस (Coromandel Express Accident ) हादसे का शिकार हो गई. जानकारी के मुताबिक, मालगाड़ी से टकराने के बाद ट्रेन की 15 बोगियां पटरी से उतर गई. ट्रेन का इंजन मालगाड़ी पर चढ़ गया. हावड़ा से चेन्नई जा रही थी. इस हादसे में अब तक 300 से ज्यादा यात्रियों के घायल होने की खबर है. जबकि 30 यात्रियों की मौत की भी सूचना आ रही है. राहत और बचाव का काम चल रहा है. वहीं, बालासोर के पास ही बेंगलुरु हावड़ा सुपरफास्ट की कुछ बोगियां पटरी से उतर गईं. हालांकि, अभी तक इस हादसे में घायलों की संख्या के बारे में जानकारी नहीं मिली है. 

कोरोमंडल एक्सप्रेस हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह समेत कई केंद्रीय मंत्रियों और मुख्यमंत्रियों ने शोक जाहिर किया है.

रेल दुर्घटना के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ- राष्ट्रपति
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कोरोमंडल एक्सप्रेस हादसे पर ट्वीट किया, "ओडिशा के बालासोर में एक दुर्भाग्यपूर्ण रेल दुर्घटना में लोगों की मौत के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ."

मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ- उपराष्ट्रपति
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा, "ओडिशा के बालासोर में ट्रेन हादसे में लोगों की मौत से गहरा दुख हुआ. इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना."

ट्रेन हादसे की घटना से व्यथित हूं- पीएम मोदी    
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा के बालासोर जिले में हुई ट्रेन दुर्घटना पर दुख जताया. उन्होंने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात की और स्थिति का जायजा लिया. पीएम मोदी ने ट्वीट किया-'ओडिशा में ट्रेन हादसे की घटना से व्यथित हूं. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात की और स्थिति का जायजा लिया. दुर्घटनास्थल पर बचाव कार्य जारी है और प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता दी जा रही है.'

रेल हादसा बेहद पीड़ादायक- गृहमंत्री अमित शाह
गृहमंत्री अमित  शाह ने ट्वीट किया, "ओडिशा के बालासोर में रेल हादसा बेहद पीड़ादायक है. एनडीआरएफ की टीम पहले ही दुर्घटनास्थल पर पहुंच चुकी है, और अन्य टीमें भी बचाव अभियान में शामिल होने के लिए रास्ते में हैं. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं."

साइट के लिए रवाना- रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हादसे पर शोक जाहिर किया है. उन्होंने ट्वीट किया, "ओडिशा में साइट के लिए रवाना हो गया हूं. मैं घायलों के जल्द ठीक होने और शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना के लिए प्रार्थना करता हूं. भुवनेश्वर और कोलकाता से बचाव दल जुटाया गया है. एनडीआरएफ, राज्य सरकार मदद कर रही हैं. एयरफोर्स की टीम भी पहुंच रही है. रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए हर संभव विकल्प अपनाए जाएंगे."

ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें- लोकसभा स्पीकर
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा, "ओडिशा के बालासोर में हुए भीषण रेल हादसे में कई लोगों की मृत्यु अत्यंत दुखद है. ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें. असीम पीड़ा की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं. हादसे में घायलों के स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं."

शनिवार को करूंगा घटनास्थल का दौरा-सीएम नवीन पटनायक
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने कहा- 'मैंने अभी रेल दुर्घटना की स्थिति की समीक्षा की. कल सुबह घटनास्थल का दौरा करूंगा.'

मदद के लिए आगे आए कांग्रेस कार्यकर्ता- राहुल गांधी
कोरोमंडल एक्सप्रेस हादसे पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शोक जाहिर किया है. राहुल गांधी ने ट्वीट किया, "ओडिशा के बालासोर में कोरोमंडल एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने के दुखद खबर से व्यथित हूं. मेरा दिल शोक संतप्त परिवारों के लिए दुखी है. मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं. मैं कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं से आग्रह करता हूं कि बचाव के प्रयासों के लिए आवश्यक सभी सहायता प्रदान करें."

रेल दुर्घटना हृदय विदारक- यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटना पर मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की हैं. उन्होंने रेल दुर्घटना को अत्यंत ही दु:खद और हृदय विदारक बताया. सीएम योगी ने कहा, ''उड़ीसा के बालासोर में हुई ट्रेन दुर्घटना अत्यंत दुःखद एवं हृदय विदारक है. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। प्रभु श्री राम से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हेतु प्रार्थना है.'' 

कोरोमंडल एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने से व्यथित- शरद पवार
एनसीपी चीफ शरद पवार ने ट्वीट किया, "ओडिशा के बालासोर में कोरोमंडल एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने के दुखद समाचार से व्यथित हूं. मेरे विचार और प्रार्थना इस त्रासदी से प्रभावित परिवारों के साथ हैं."

कोरोमंडल एक्सप्रेस हादसे के सभी हेल्पलाइन नंबर:-
ओडिशा सरकार: 06782-262286
हावड़ा: 033-26382217
खड़गपुर: 897207395, 9332392339
बालासोर: 8249591559, 7978418322
शालीमार: 9903370746
भद्रक: 8455889900
जाजपुर केनोझर रोड: 8455889906
कटक: 8455889917
भुवनेश्वर: 8455889922
खुर्दा रोड: 6370108046
ब्रह्मपुर: 89173887241
बालूगांव: 9937732169
पलासा: 8978881006
हावड़ा: 033-26382217
खड़गपुर: 8972073925, 9332392339
बालासोर: 8249591559, 7978418322
शालीमार: 9903370746

कोरोमंडल एक्सप्रेस हादसे में मुआवजे का ऐलान
कोरोमंडल एक्सप्रेस हादसे में मुआवजे का ऐलान किया गया है. हादसे में मृतकों के परिवारों को 10-10 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों को 2 लाख के मुआवजे का ऐलान किया गया है. मामूली रूप से घायलों के लिए 50 हजार रुपये के मुआवजे की घोषणा की गई है.
 

ये भी पढ़ें:-

Odisha Train Accident: 30 यात्रियों की मौत, 300 घायल, पीएम मोदी ने जताया दुख

LIVE UPDATES : कोरोमंडल एक्सप्रेस हादसे में 30 यात्रियों की मौत, 300 घायल, रेल मंत्री मौके के लिए रवाना

ओडिशा में कोरोमंडल एक्सप्रेस की 15 बोगियां पटरी से उतरी, ये है हेल्पलाइन नंबरों की पूरी लिस्ट
 



from NDTV India - Latest https://ift.tt/uzPLbZR
via IFTTT
Share:

ओडिशा ट्रेन हादसा : रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव घटनास्थल के लिए रवाना

ओडिशा के बालासोर जिले में बहानागा रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार की शाम को दो ट्रेनों के दुर्घटनाग्रस्त हो गई हैं. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं. बालासोर जिले में यात्री ट्रेन कोरोमंडल एक्सप्रेस की बोगियां पटरी से उतर गईं. इसी बीच उसके पास की पटरी से गुजरते हुए यशवंतपुर से हावड़ा जा रही एक्सप्रेस ट्रेन उतरी हुई बोगियों से बाजू से टकरा गई. इस हादसे में 400 लोग घायल हुए हैं. हादसे में 30 लोगों की मौत होने की आशंका है. 

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ओडिशा की ट्रेन दुर्घटना को लेकर मुआवजे की घोषणा की है. वैष्णन ने ट्वीट किया है - ओडिशा में हुए इस दुर्भाग्यपूर्ण ट्रेन हादसे में मरने वाले प्रत्येक व्यक्ति के परिवार को 10 लाख रुपये, गंभीर घायलों को दो लाख रुपये और मामूली घायलों को 50,000 रुपये की मदद दी जाएगी.

ट्रेन में कई यात्रियों के फंसे होने की आशंका है. घायल हुए लोगों को अस्पतालों में ले जाया गया है. राहत और बचाव दल दुर्घटना स्थल पर मौजूद हैं. घायल हुए 10 यात्रियों को बालासोर मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है. मेडिकल कॉलेज और बालासोर के आसपास के सभी अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया है.

रेल मंत्रालय ने NDTV से कहा है कि, ''करीब 8 से 10 बोगी पटरी से उतरी हैं. यह किसी ट्रेन से टक्कर नहीं है, मालगाड़ी से भी कोई टक्कर नहीं है. जब ट्रेन डिरेल हुई तब बगल की पटरी से यशवंतपुर से हावड़ा ट्रेन गुजर रही थी. उधर पटरी से उतरकर ट्रेन की बोगी आ गई और फिर ये नुकसान पहुंचा है.''

पीएम मोदी ने रेल हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट किया है- ''ओडिशा में ट्रेन हादसे से व्यथित हूं. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. घायल व्यक्ति जल्द स्वस्थ हों. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात की और स्थिति का जायजा लिया. दुर्घटनास्थल पर बचाव कार्य जारी है और प्रभावित लोगों को हरसंभव सहायता दी जा रही है.''

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट किया है- ओडिशा में ट्रेन हादसे की खबर से दुखी हूं. मंत्री अश्विनी वैष्णव घटना स्थल के लिए रवाना हो रहे हैं. प्रार्थना और आशा है कि बचाव कार्य तेज चले और जितनी जल्दी हो सके पीड़ितों को उपचार मिले.
 



from NDTV India - Latest https://ift.tt/ToZwy5O
via IFTTT
Share:

ओडिशा रेल हादसा कैसे हुआ और अब क्या हैं हालात? 10 प्वाइंट्स में जानें

  1. हादसे में कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 300 से ज्यादा यात्रियों के घायल होने की खबर है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने ट्रेन हादसे पर दुख जाहिर किया है. 
  2. घायल हुए लोगों को अस्पतालों में ले जाया गया है. राहत और बचाव दल दुर्घटना स्थल पर मौजूद है.
  3. घायल हुए कुछ यात्रियों को बालासोर मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है. मेडिकल कॉलेज और बालासोर के आसपास के सभी अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया है.
  4. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं.
  5. हादसे को लेकर प्रशासन ने इमरजेंसी कंट्रोल रूम का नंबर 6782262286 जारी किया है. हादसे के बाद इस रूट की कई ट्रेनें रद्द कर दी गईं. कुछ ट्रेनों का रूट बदला गया है.
  6. कोरोमंडल एक्सप्रेस हादसे में मुआवजे का ऐलान किया गया है. हादसे में मृतकों के परिवारों को 10-10 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों को 2 लाख के मुआवजे का ऐलान किया गया है.
  7. मामूली रूप से घायलों के लिए 50 हजार रुपये के मुआवजे की घोषणा की गई है.
  8. रेल मंत्रालय ने NDTV से कहा है कि, ''करीब 8 से 10 बोगी पटरी से उतरी हैं. यह किसी ट्रेन से टक्कर नहीं है, मालगाड़ी से भी कोई टक्कर नहीं है. जब ट्रेन डिरेल हुई तब बगल की पटरी से यशवंतपुर से हावड़ा ट्रेन गुजर रही थी. उधर पटरी से उतरकर ट्रेन की बोगी आ गई और फिर ये नुकसान पहुंचा है.''
  9. पीएम मोदी ने रेल हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट किया है- ''ओडिशा में ट्रेन हादसे से व्यथित हूं. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. घायल व्यक्ति जल्द स्वस्थ हों. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात की और स्थिति का जायजा लिया. दुर्घटनास्थल पर बचाव कार्य जारी है और प्रभावित लोगों को हरसंभव सहायता दी जा रही है.''
  10. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया है- ''ओडिशा के बालासोर में रेल हादसा बेहद पीड़ादायक है. एनडीआरएफ की टीम पहले ही दुर्घटनास्थल पर पहुंच चुकी है और अन्य टीमें भी बचाव अभियान में शामिल होने के लिए जा रही हैं. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.''


from NDTV India - Latest https://ift.tt/zsfGei6
via IFTTT
Share:

PM नरेंद्र मोदी ने ओडिशा ट्रेन हादसे पर रेल मंत्री से बात की, Tweet कर घटना पर दुख जताया

ओडिशा के बालासोर जिले में बहानागा रेलवे स्टेशन के पास बड़ा रेल हादसा हुआ है. इस हादसे में 300 लोग घायल हुए हैं. ट्रेन में कई यात्रियों के फंसे होने की आशंका है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना पर दुख जताया है. पीएम मोदी ने ट्वीट किया, "ओडिशा में ट्रेन हादसे से व्यथित हूं. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. घायल जल्द स्वस्थ हों. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात की और स्थिति का जायजा लिया. दुर्घटनास्थल पर बचाव कार्य जारी है और प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता दी जा रही है."

ओडिशा के बालासोर जिले में बहानागा रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार की शाम को यात्री ट्रेन कोरोमंडल एक्सप्रेस की बोगियां पटरी से उतर गईं. इसी बीच उसके पास की पटरी से गुजरते हुए यशवंतपुर से हावड़ा जा रही एक्सप्रेस ट्रेन उतरी हुई बोगियों से बाजू से टकरा गई. इस हादसे में 300 लोग घायल हुए हैं. ट्रेन में कई यात्रियों के फंसे होने की आशंका है. घायल हुए लोगों को अस्पतालों में ले जाया गया है. राहत और बचाव दल दुर्घटना स्थल पर मौजूद हैं. घायल हुए 10 यात्रियों को बालासोर मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है. मेडिकल कॉलेज और बालासोर के आसपास के सभी अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया है.

यह भी पढ़ें
ब्रिक्स देशों का अंतरराष्ट्रीय व्यापार में स्थानीय मुद्राओं के इस्तेमाल पर जोर
अयोध्या पहुंच कर बृजभूषण शरण सिंह ने बताया- क्यों रद्द की जनचेतना रैली?
अमूल और नंदिनी दूध के बीच चला विवाद अब मध्य प्रदेश पहुंचा, यहां साँची को लेकर जंग



from NDTV India - Latest https://ift.tt/X1KjEAa
via IFTTT
Share:

ओडिशा में पटरी से उतरी ट्रेनें : 5 प्वाइंट्स में जानें कैसे हुआ हादसा

  1. हादसा बालासोर जिले के बहानागा बाजार स्टेशन के पास शाम करीब 7 बजकर 20 मिनट पर हुआ.
  2. कोरोमंडल एक्सप्रेस कोलकाता के पास शालीमार स्टेशन से चेन्नई सेंट्रल स्टेशन की ओर जा रही थी, जब वह यशवंतपुर-हावड़ा एक्सप्रेस के पटरी से उतरी बोगियों से टकरा गई.
  3. अधिकारियों ने कहा कि कई एंबुलेंस को घटनास्थल के लिए भेजा गया है और घायलों को सोरो के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्थानांतरित किया जा रहा है.
  4. उन्होंने कहा कि दुर्घटना राहत ट्रेनों को घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया है.
  5. राज्य सरकार ने ओडिशा डिजास्टर रैपिड एक्शन (ओडीआरएएफ) बल को बचाव कार्यों में सहायता करने का निर्देश दिया है.


from NDTV India - Latest https://ift.tt/tkc2VAn
via IFTTT
Share:

Cold Wave, Rain, Hailstorm Hits Rice, Apple Crop In Kashmir

Rain, frequent windstorm and hailstorm has severely impacted horticulture and agriculture - the mainstay of Kashmir's rural economy. The erratic weather has plunged temperature several degrees below normal in Kashmir. In June, people are still wearing woollens.

At Daragam village of Jammu and Kashmir's Baramulla district, it's a double whammy for Bilal Ahmad. Not only his paddy seedlings are failing before plantation due to erratic weather and cold, a severe hailstorm has badly damaged his apple and cherry crops. Bilal's family of six, entirely dependent on farming, is now despairing.

"Paddy cultivation is failing. Seedling has not grown due to cold. I have sown paddy seeds again but that may come up in July," said Bilal Ahmad.

Normally, paddy plantation is completed by June but this time farmers like Bilal are struggling.

"Our orchard was also hit by hailstorm. There is nothing left. We appeal government for help," said Bilal Ahmad.

Ghulam Hassan, another villager, says he had sown paddy seeds twice in the last two months and it failed both times. The unseasonal rain has drowned his dreams as he is left with just a few seedlings, not enough for his half acre paddy farm.

"Because of cold, seedlings have not grown. Both quality and quality have been impacted. Cold weather has badly affected our paddy crop," said Ghulam Hassan.

Many are now seeking divine intervention against the erratic weather. Special prayers are being held at several places for improvement in weather.

The Meteorological Office has predicted more rain and advised farmers to not carry out farming operations till the 5th of this month.

The Jammu And Kashmir Government agriculture department says they have set up protected nurseries in every district to help distressed farmers whose seedlings have failed. But warns that more rains and cold could further damage.

"Taking into consideration all these factors I have managed certain nurseries in my own (department) farms. If at any point of time there is any deficiency, I will arrange it from here," said Iqbal Chaudary, Director Agriculture department Kashmir.

Mr Chaudary said all other interventions and measures have been taken by the department to help farmers but warns decrease in production if temperature falls further.

"If temperature falls further, there will be delay and paddy production will decrease," said Mr Chaudary.

Kashmir produces over 22 lakh metric tons of apple which is more than 70% of total apple production in the country. Cold and freak weather conditions have caused a massive damage to the crop.



from NDTV News-India-news https://ift.tt/bLdoHaj
via IFTTT
Share:

Recent Posts

Blog Archive