Google news, BBC News, NavBharat Times, Economic Times, IBN Khabar, AAJ Tak News, Zee News, ABP News, Jagran, Nai Dunia, Amar Ujala, Business Standard, Patrika, Webdunia, Punjab Kesari, Khas Khabar, Hindustan, One India, Jansatta, Ranchi Express, Raj Express, India News, Mahanagar Times, Nava Bharat, Deshdoot, Bhopal Samachar, Bharat Khabar, Daily News Activist, Daily News, Jansandesh Times, Dastak News, Janadesh, Times, Dekho Bhopal, Apka Akhbar, Fast News, Appkikhabar, Rajasthan Patrika

HELLO ALL FOLLOW US FOR LATEST NEWS

IF U WANT LATEST NEWS PLEASE FILL OUR CONTACT FORM LINK BOTTON OF THE BLOGGER

TODAY'S BREAKING NEWS SEE BELOW

IF U WANT LATEST NEWS PLEASE FILL OUR CONTACT FORM LINK BOTTON OF THE BLOGGER

DAILY TOP 100 NEWS

IF U WANT LATEST NEWS PLEASE FILL OUR CONTACT FORM LINK BOTTON OF THE BLOGGER

SHARE WITH YOUR SOCIAL NETWORK

IF U WANT LATEST NEWS PLEASE FILL OUR CONTACT FORM LINK BOTTON OF THE BLOGGER

THANKS FOR VISITING HERE

IF U WANT LATEST NEWS PLEASE FILL OUR CONTACT FORM LINK BOTTON OF THE BLOGGER

Tuesday, May 16, 2023

UP Girl's Leg Amputated After Nursing Home Allegedly Misapplied Plaster

A private nursing home operator here was booked after allegations that a girl's leg has to be amputated due to wrong plastering, official said here. The FIR was registered after Deputy Chief Minister and Health Minister Brajesh Pathak took cognisance of the matter.

Chief Medical Officer Dr Satish Kumar Singh told PTI that eight-year-old Rimmi Gupta, a resident of Daulatpur in Motipur tehsil, suffered an injury in her right leg three-four months ago and was taken to Rampur Polyclinic and Healthcare Center in Khairighat area.

There were no doctors at the hospital at that time, he said.

Rakesh Yadav, the director of the centre, allegedly plastered Rimmi's leg wrongly, which caused an infection that spread through her leg and it had to be amputated, the CMO said.

He said the matter was investigated after her relatives complained to the district magistrate in February.

"The investigation team raided the nursing home several times but no doctor was found there. On March 7 this year, the license of the nursing home was cancelled and it was sealed," he said.

A case was registered on Monday against Rakesh Yadav, the hospital operator who tied the plaster, after the Deputy CM intervened.

"In the case of amputation of the girl's leg due to wrong plaster being applied on it at the Rampur Polyclinic and Healthcare Center, Rampur Chauraha, Bahraich, the department has already cancelled the registration of the said hospital and sealed it. As per the order given by me today, legal action is being taken by the CMO, Bahraich by registering an FIR against the guilty," Pathak said in a tweet in Hindi on Monday.

(Except for the headline, this story has not been edited by NDTV staff and is published from a syndicated feed.)



from NDTV News-India-news https://ift.tt/BGFnpu4
via IFTTT
Share:

Monday, May 15, 2023

अमित शाह ने मणिपुर में जारी हिंसा को लेकर कड़ी कार्रवाई का दिया आदेश : सूत्र

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को मणिपुर में हिंसा में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया और स्थायी शांति सुनिश्चित करने में राज्य को केंद्र की ओर से पूर्ण समर्थन दिये जाने का आश्वासन दिया. शाह ने मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह, मेइती और कुकी समुदायों के प्रतिनिधियों और अन्य हितधारकों के साथ कई बैठकें करके राज्य में शांति बहाल करने के लिए पिछले दो दिन में उठाए गए कदमों की समीक्षा की, जिसके बाद ये निर्देश जारी किये.

बयान के अनुसार, उन्होंने सभी गुटों से चर्चा करने और शांति का संदेश देने का भी आग्रह किया और न्याय का आश्वासन दिया. शाह ने हिंसा में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया और स्थायी शांति सुनिश्चित करने के लिए केंद्र सरकार की ओर से पूर्ण समर्थन और मदद का आश्वासन दिया. बयान के अनुसार, गृह मंत्री ने आश्वासन दिया कि सरकार राज्य में विभिन्न समुदायों की सुरक्षा के लिए सभी कदम उठाएगी.

बयान में कहा गया है कि उन्होंने राहत और पुनर्वास की प्रक्रिया में तेजी लाने पर जोर दिया, ताकि लोगों की पीड़ा को कम किया जा सके. बैठकों के दौरान, गृह मंत्री ने मणिपुर में शांति बहाल करने के लिए किए गए उपायों की समीक्षा की, जहां दो जातीय समुदायों के बीच हिंसक झड़पें हुई हैं. बैठक में मौजूद लोगों में मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के अलावा मणिपुर के चार कैबिनेट मंत्री और राज्य से एक राज्यसभा सदस्य शामिल हैं.

मणिपुर के मेइती और कुकी समुदायों के प्रतिनिधियों और मिजोरम के नागरिक समाज संगठनों के एक समूह ने भी शाह के साथ अलग-अलग बैठकें कीं. गौरतलब है कि अनुसूचित जनजाति (एसटी) का दर्जा देने की मेइती समुदाय की मांग के विरोध में तीन मई को 10 पहाड़ी जिलों में 'आदिवासी एकजुटता मार्च' आयोजित किए जाने के बाद पूर्वोत्तर राज्य में हिंसक झड़पें हुईं थीं. अधिकारियों ने कहा कि कम से कम 73 लोग मारे गए, 231 घायल हुए हैं और धार्मिक स्थलों सहित 1,700 घरों को जला दिया गया, जिसने राज्य को हिलाकर रख दिया.
 

ये भी पढ़ें-

 



from NDTV India - Latest https://ift.tt/9w3lGiB
via IFTTT
Share:

पश्चिम बंगाल के शिक्षा विभाग के मुख्यालय में कॉर्निस गिरा, 3 लोग घायल

कोलकाता के पास सॉल्ट लेक इलाके में पश्चिम बंगाल के शिक्षा विभाग के मुख्यालय विकास भवन में सोमवार को कॉर्निस का एक हिस्सा गिर जाने से तीन लोग घायल हो गये. पुलिस ने यह जानकारी दी. बिधाननगर पुलिस आयुक्त कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि इस 10 मंजिला भवन से बाहर आ रहा एक व्यक्ति और मुख्य द्वार के पास खड़े दो सुरक्षाकर्मी कॉर्निस की चपेट में आने से घायल हो गये.

उन्होंने बताया कि तीनों को पास के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बतायी जा रही है. पुलिस के अनुसार, परिसर में खड़ी एक वरिष्ठ अग्निशमन अधिकारी की कार भी काफी क्षतिग्रस्त हो गयी.

शिक्षा विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि लोक निर्माण विभाग को इस भवन का अतिशीघ्र निरीक्षण करने और इस घटना के पीछे की वजह का पता लगाने को कहा गया है.

अधिकारी ने कहा, ‘‘ इस भवन का नियमित रूप से रखरखाव किया जा रहा है. हमें इस घटना की वजह का पता लगाना है. जांच चल रही है.''

ये भी पढ़ें:-

हरियाणा : नूंह में साइबर ठगों के गिरोह का पर्दाफाश, 28 हजार लोगों से ठगे थे 100 करोड़ से ज्यादा

केरल में NCB और भारतीय नौसेना का बड़ा एक्शन, 12 हजार करोड़ की 2500 किलो ड्रग्स पकड़ी



from NDTV India - Latest https://ift.tt/1td4uFA
via IFTTT
Share:

Madhya Pradesh Man Kills Son From 1st Marriage After Fight With 2nd Wife

A 26-year-old man allegedly strangled his seven-year-old son to death following a dispute with his second wife in Indore, Madhya Pradesh on Monday, police said.

The boy was the son of the first wife of the accused who had died six years ago, an officer said.

After committing the crime in Tejaji Nagar area, he fled on a motorcycle, Additional Commissioner of Police (ACP) Ashish Patel said.

"His second wife was adamant that she would not keep the son born to his first wife with her. She was not willing to return to his house from her maternal home in Rajgarh due to this dispute," Patel said.

A hunt is on to arrest the man, the ACP said.

(Except for the headline, this story has not been edited by NDTV staff and is published from a syndicated feed.)



from NDTV News-India-news https://ift.tt/rQH3BPj
via IFTTT
Share:

जलवायु परिवर्तन के कारण विस्थापित लोगों की संख्या में रिकॉर्ड इजाफा, पढ़ें ये रिपोर्ट

क्लाइमेट से जुड़े आपदाओं की संख्या दुनियाभर में बढ़ रही है. आपदाओं की वजह से आंतरिक विस्थापन झेल रहे लोगों की संख्या भी बढ़ती जा  रही है. अंतराष्ट्रीय संस्था इंटरनल डिस्प्लेसमेंट मॉनिटरिंग सेंटर ने अपनी ताज़ा ग्लोबल रिपोर्ट में कहा है कि 2022 के अंत तक प्राकृतिक आपदा की वजह से दुनिया में कुल 3.26 करोड़ लोग आंतरिक रूप से विस्थापित हुए. इनमे करीब २5 लाख भारत में थे.

चक्रवाती तूफान मोका (Cyclone Mocha)जब म्यांमार के तटीय इलाकों से टकराया. हवा की रफ़्तार 209 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा थी. इसके असर से सैकड़ों घर तबाह हो गए. बिजली और मोबाइल टावर्स उखड़ गए. सबसे ज्यादा प्रभावित Sittwe Township में 20000 लोगों ने तटीय इलाकों में अपने घरों को छोड़कर मठों, पगोडा/ शिवालयों और स्कूलों में शरण लेनी पड़ी.  बांग्लादेश में ऐहतियातन 12-लाख से ज्यादा लोगों को सुरक्षित जगहों पर ले जाया गया था.

आपदाओं का कहर दुनिया में बढ़ता जा रहा है. इसके साथ ही लोगों का आंतरिक विस्थापन भी. जेनेवा स्थित संस्था इंटरनल डिस्प्लेसमेंट मॉनिटरिंग सेंटर यानी IDMC ने अपनी ग्लोबल रिपोर्ट में दावा किया है कि 2022 के अंत तक करीब 7.11 करोड़ लोग आंतरिक तौर पर विस्थापित हुए. इनमे पिछले एक दशक में सबसे ज्यादा 3.26 करोड़ लोग आपदाओं की वजह से विस्थापित हुए. बाढ़ की वजह से सबसे ज्यादा लोग विस्थापित हुए.  

भारत में आंतरिक विस्थापन का संकट झेल रहे लोगों की संख्या 25 लाख 7 हज़ार थी. दुनिया में सबसे ज्यादा आतंरिक विस्थापन का संकट झेल रहे देशों की लिस्ट में भारत चौथे नंबर पर रहा. भारतीय मौसम विभाग की वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉक्टर सोम सेन रॉय कहती हैं- 'प्राकृतिक आपदाओं के साथ साथ आंतरिक विस्थापन की वजह तापमान और बारिश के पैटर्न में बदलाव भी होता जो स्थानीय लोगों की जीविका पर असर डालता है.'

डॉक्टर सोम सेन रॉय ने NDTV से कहा, 'क्लाइमेट चेंज की वजह से समुद्र का जलस्तर बढ़ रहा है. निचले इलाकों से लोग शिफ्ट हो रहे हैं. जहां आपदाएं बढ़ रही हैं, वहां से लोग शिफ्ट हो रहे हैं. जिन इलाकों में बारिश कम हो रही है या बढ़ रही है, वहां से भी लोगों का विस्थापन बढ़ा है. ज़ाहिर है, जलवायु परिवर्तन और प्राकृतिक आपदाओं से निपटने की चुनौती बड़ी हो रही है.

ये भी पढ़ें:-

जलवायु परिवर्तन का कृषि पर क्या पड़ रहा असर? पढ़ें NDTV की ग्राउंड रिपोर्ट

कार्बन क्रेडिट व्यापार योजना का खाका बनाएंगे बिजली, पर्यावरण मंत्रालय

कोरोना के बाद अब जलवायु परिवर्तन होगा महामारी की वजह! जानिए वैज्ञानिकों को क्यों है ऐसी आशंका

राजस्थान की पहचान सांगरी संकट में, पेड़ों में कीड़े लग रहे



from NDTV India - Latest https://ift.tt/8K1dM6y
via IFTTT
Share:

40 Children Injured As School Bus Collides With Another In Punjab

Forty children were injured in a head-on collision between a school bus and a Punjab Roadways bus in Jagraon, about 50 km from Ludhiana on Monday, police said.

Ten passengers travelling in the roadways bus were also injured, they said.

All the injured were taken to hospitals in Ludhiana. The condition of the three children is stated to be serious.

Ludhiana Rural Police District Superintendent of Police (SP) Satinder Singh Virk said, "The school bus was going to drop students back at their homes when the incident occurred".

Investigations are still going on to ascertain the cause of the accident, he added.

(Except for the headline, this story has not been edited by NDTV staff and is published from a syndicated feed.)



from NDTV News-India-news https://ift.tt/tmPknqj
via IFTTT
Share:

Sunday, May 14, 2023

वॉलमार्ट के सीईओ के साथ बैठक उपयोगी रही, कई मुद्दों पर हुई गहन चर्चा: PM मोदी

नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि वॉलमार्ट के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) डग मैकमिलन के साथ हाल में हुई उनकी बैठक उपयोगी रही और इस दौरान उनके बीच कई विषयों पर गहन चर्चा हुई. PM मोदी ने कहा कि वह भारत को निवेश के लिए आकर्षक गंतव्य के रूप में उभरते देखकर खुश हैं. मोदी और मैकमिलन के बीच पिछले सप्ताह मुलाकात हुई थी.

मोदी ने वॉलमार्ट के एक ट्वीट को रि-ट्वीट करते हुए लिखा, “वॉलमार्ट के सीईओ डग मैकमिलन के साथ बैठक उपयोगी रही. हमने विभिन्न विषयों पर गहन चर्चा की. इस बात से प्रसन्न हूं कि भारत निवेश के एक आकर्षक गंतव्य के रूप में उभर रहा है.''

वॉलमार्ट इंक ने 11 मई को ट्वीट किया था, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अच्छी बातचीत के लिए आपका धन्यवाद. भारत को खिलौनों, समुद्री भोजन एवं अन्य वस्तुओं के क्षेत्र में प्रमुख वैश्विक निर्यातक बनाने के लिए हम भारत से 2027 तक प्रति वर्ष 10 अरब डॉलर का निर्यात करने की दिशा में काम कर रहे हैं. हम रसद, कौशल विकास और आपूर्ति श्रृंखला को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.”

ये भी पढ़ें:-

"...तो हम विश्व कप खेलने भारत नहीं आएंगे", पीसीबी चीफ नजम सेठी ने दी वॉर्निंग
VIDEO: "मानो किसी पेंटर ने एकदम से खूबसूरत तस्वीर बना दी", सूर्यकुमार के इस छक्के से मास्टर ब्लास्टर भी हुए हैरान



from NDTV India - Latest https://ift.tt/JQczUyT
via IFTTT
Share:

Recent Posts

Blog Archive