Google news, BBC News, NavBharat Times, Economic Times, IBN Khabar, AAJ Tak News, Zee News, ABP News, Jagran, Nai Dunia, Amar Ujala, Business Standard, Patrika, Webdunia, Punjab Kesari, Khas Khabar, Hindustan, One India, Jansatta, Ranchi Express, Raj Express, India News, Mahanagar Times, Nava Bharat, Deshdoot, Bhopal Samachar, Bharat Khabar, Daily News Activist, Daily News, Jansandesh Times, Dastak News, Janadesh, Times, Dekho Bhopal, Apka Akhbar, Fast News, Appkikhabar, Rajasthan Patrika

HELLO ALL FOLLOW US FOR LATEST NEWS

IF U WANT LATEST NEWS PLEASE FILL OUR CONTACT FORM LINK BOTTON OF THE BLOGGER

TODAY'S BREAKING NEWS SEE BELOW

IF U WANT LATEST NEWS PLEASE FILL OUR CONTACT FORM LINK BOTTON OF THE BLOGGER

DAILY TOP 100 NEWS

IF U WANT LATEST NEWS PLEASE FILL OUR CONTACT FORM LINK BOTTON OF THE BLOGGER

SHARE WITH YOUR SOCIAL NETWORK

IF U WANT LATEST NEWS PLEASE FILL OUR CONTACT FORM LINK BOTTON OF THE BLOGGER

THANKS FOR VISITING HERE

IF U WANT LATEST NEWS PLEASE FILL OUR CONTACT FORM LINK BOTTON OF THE BLOGGER

Monday, May 8, 2023

Son Sets Father On Fire In Rajasthan After Fight, Arrested: Cops

A 46-year-old man was allegedly burned alive by his son in Churu district's Sardarshahar area, police said on Monday.

Sardarshahar Deputy Superintendent of Police Narendra Sharma said Sonu Meghwal, 22, set his father Liluram Meghwal on fire by pouring kerosene on him during a fight Sunday night. Liluram died on the spot.

Sonu was charged for murder at the complaint of his brother and arrested, police said.

Sharma said the victim's body was handed over to his family members after post mortem on Monday.

Preliminary investigation revealed that both, father and son, were addicted to alcohol and fought frequently.

Late Sunday night, Liluram hit Sonu during one such fight, and when the matter escalated, Sonu threw kerosene on him and set him on fire, police said.

(Except for the headline, this story has not been edited by NDTV staff and is published from a syndicated feed.)



from NDTV News-India-news https://ift.tt/lr8tPeI
via IFTTT
Share:

Whats App कॉल से रहें सावधान! विदेशी नंबर उठाना कहीं भारी न पड़ जाए

क्या आपको विदेशी नंबरों से वाट्सएप कॉल आते हैं? अगर आपको ऐसे कॉल आ रहे हैं तो आप भी उन लाखों लोगों में से हैं जो वाट्सएप मिस्ड कॉल से फ्रॉड का शिकार हो सकते हैं. ऐसे नंबरों से सावधान रहने की जरूरत है न ही उसे उठाने की जरूरत है और न ही ऐसे नंबरों से आने वाले वाट्सएप मैसेज का कोई जवाब देना है. साइबर अपराधियों के निशाने पर अब वाट्सएप के यूजर्स हैं. भारत में करीब 50 करोड़ लोग वाट्सएप का उपयोग करते हैं. दुनिया में सबसे ज्यादा यूजर्स भारत में हैं.

जानकारी के अनुसार इंटरनेशनल नंबर से स्कैम कॉल लोगों को आ रहे हैं. अमूमन ये नंबर वियतनाम, इंडोनेशिया, माली जैसे जगहों से आ रहे हैं. ये कॉल VOIP नेटवर्क के माध्यम से वाट्सएप पर आते हैं. गौरतलब है कि किसी भी देश से कही भी वाट्सएप पर मुफ्त में कॉल की जा सकती है. ऐसे में देश में बैठे फ्रॉड भी इंटरनेशनल नंबर खरीद कर इस तरह के घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं.   

लोगों के सामने यूट्यूब पर लाइक बटन प्रेस करने जैसा जॉब ऑफर लोगों को आ रहा है. जब लोग इन ठगों के जाल में फंस जाते है तो ऐप इंस्टॉल करने और टेलीग्राम चैनल में शामिल होने के लिए उन्हें कहा जाता है जिसके बाद उनसे ठगी की जाती है. जानकारों का मानना है कि एक बार फ्रॉड होने के बाद कॉल ट्रेस कर पाना बेहद मुश्किल हो जाता है. क्योंकि पुलिस के पास भी इन्हे ट्रेस करना बेहद मुश्किल होता है.

वाट्सएप की तरफ से लगातार इसे रोकने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं. वाट्सएप के मासिक इंडिया रिपोर्ट के अनुसार  1 मार्च, 2023 से 31 मार्च  2023 तक फर्जी कॉल से जुड़े 47,15,906 एकाउंट्रस पर पाबंदी लगाई गई है. वहीं Truecaller की रिपोर्ट के अनुसार भारत में एक यूजर को हर दिन औसतन 17 स्पैम कॉल्स आते हैं.रिपोर्ट में कहा गया है कि स्पैम प्रभावित देशों में भारत का नंबर 2020 में भारत अभी 9 वें स्थान पर है.

ये भी पढ़ें-



from NDTV India - Latest https://ift.tt/PfUIoeE
via IFTTT
Share:

BJP Leaders Face Murder Charge For Remarks Against Mallikarjun Kharge

Rajasthan Police has booked Manikanta Rathod, a BJP candidate in upcoming Karnataka assembly poll, and local BJP MLA Madan Dilawar with charges of murder and criminal intimidation for their remarks against Congress leader Mallikarjun Kharge, a senior officer said on Monday.

The FIR has been filed at Sanjay Circle Police Station at the complaint of Congress state secretary Ram Singh Kaswan.

According to Kotwali ACP Narendra Kumar, an FIR has been registered against BJP Ramganj Mandi MLA Madan Dilawar and Manikanta Rathod, a BJP contender in the upcoming Karnataka assembly election.

"As one of the accused, Madan Dilawar, is a sitting MLA, the matter will be investigated by the CB-CID," said Kumar, who is also the investigating officer in the case.

According to the FIR, the two men have been booked under IPC section 302 (murder), 506 (criminal intimidation), and under sections of SC/ST Act.

Kaswan in his complaint said committing a crime is not necessary, even hatching a conspiracy is enough.

Congress had on May 6 shared an audio purportedly of Manikanta Rathod, the BJP candidate from Chittapur constituency in Kalaburagi district, in which he was heard saying in Kannada that he will wipe out "Kharge, his wife, and children." The BJP candidate is named in 40 police cases and has studied till class 8, according to the Association for Democratic Reforms, a poll-reform body.

According to Congress, in the wake of Kharge's "poisnous snake" remark for Prime Minister Narendra Modi, BJP state general secretary Madan Dilawar had said Kharge being 80 years old can die anytime, still he would "pray to God not to take him away for at least 200 years." Uttarakhand Congress too in the same matter has approached police against Rathod.

Party's Mathura Dutt Joshi said it lodged a complaint Sunday at Dehradun Kotwali against Rathod for his alleged remarks against Kharge.

Uttarakhand Congress chief Karan Mahra, who lodged the complaint, said BJP can foresee its defeat in Karnataka and this is why its nominees were behaving like "goons."

(Except for the headline, this story has not been edited by NDTV staff and is published from a syndicated feed.)



from NDTV News-India-news https://ift.tt/Bxr5WiP
via IFTTT
Share:

झारखंड में पांच शीर्ष माओवादियों ने किया आत्मसमर्पण, CRPF और झारखंड पुलिस को मिली बड़ी सफलता

झारखंड की राजधानी रांची में पांच माओवादियों ने सुरक्षा बलों के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया. इनमें से दो नक्सलियों पर कुल 15 लाख रुपये का इनाम था. आत्मसमर्पण करने वाले माओवादियों में ‘जोनल कमांडर' अमरजीत यादव उर्फ लखन यादव, ‘सब जोनल कमांडर' शाहदेव यादव उर्फ लतन यादव, ‘सब जोनल कमांडर' नीरू यादव उर्फ सालिम,‘सब जोनल कमांडर' संतोष भुइयां उर्फ सुखन और सदस्य अशोक बैगा उर्फ अशोक परहिया शामिल हैं. इनमें से अमरजीत यादव पर दस लाख तथा शाहदेव यादव पर पांच लाख रुपये का इनाम था.

पुलिस महानिरीक्षक (अभियान) अमोल वी होमकर ने कहा, ‘‘ये पांचों माओवादी झारखंड के चतरा, पलामू और हजारीबाग जिलों तथा बिहार के गया और औरंगाबाद जिलों के विभिन्न थानों में दर्ज मामलों में वांछित थे.” उन्होंने बताया कि अमरजीत की 81 मामलों में,शाहदेव की 53, नीरू की 60, संतोष की 27 और अशोक की दो मामलों में तलाश थी. चरमपंथी झारखंड के चतरा जिले में कौलेश्वरी उपजोन में सक्रिय थे.

उन्होंने कहा, ‘‘ सुरक्षा बल क्षेत्र में उग्रवादियों के खिलाफ पिछले एक वर्ष से अभियान चला रहे थे. आज के आत्मसमर्पण के बाद कौलेश्वरी उप जोन उग्रवादियों के चंगुल से लगभग मुक्त हो गया है. '' उन्होंने कहा कि माओवादियों से मिली जानकारी के आधार पर भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किया गया है. होमकर ने कहा, “ दो एके 56 राइफल, एक एसएलआर राइफल, एक इंसास राइफल, दो .303 राइफल, एक अमेरिका में बनी राइफल, एक एयर गन, दो देसी राइफल, एक पिस्तौल, 1855 गोलियां और अन्य विस्फोटक बरामद किए गए हैं.”

इस बीच, लातेहार जिले से दो लाख रुपये के इनामी भाकपा माओवादी के एक 'क्षेत्र कमांडर' को गिरफ्तार किया गया है. लातेहार के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अंजनी अंजन ने कहा कि माओवादी कजलेश गंझू लातेहार, गुमला और लोहरदगा के अलग अलग थानों में दर्ज 24 मामलों में वांछित था जिसमें हत्या के मामले भी शामिल हैं. उन्होंने बताया कि उसे रविवार देर रात राजधानी रांची से करीब 80 किलोमीटर दूर हेसला से गिरफ्तार किया गया है. एसपी ने कहा कि उसके पास से एक देसी तमंचा और पांच कारतूस बरामद किए गए हैं. उनके मुताबिक, वह चंदवा के लुकैया मोड़ में एक पुलिस दल पर हमला करने में शामिल था.

ये भी पढ़ें-



from NDTV India - Latest https://ift.tt/jqM09fy
via IFTTT
Share:

Karnataka BJP Gets Poll Body Notice Over Advertisement Against Congress

The Election Commission on Monday asked the Karnataka BJP to provide "verifiable and traceable" facts by Tuesday evening regarding its newspaper advertisement describing the Congress as "the most corrupt party in the world".

Earlier, on a complaint by the BJP, the poll panel had issued a similar notice to the Congress over its "corruption rate card" advertisement.

The Election Commission (EC) served a notice to the Karnataka BJP over its advertisement after the Congress approached the poll panel.

In its notice, the commission said criticism of the policy and governance of opponent parties is a right guaranteed and enshrined in the Constitution as well as an essential function of various political actors under India's electoral process.

"However, while exercising this right and performing this essential function, the various political parties are expected to uphold high standards of public discourse and adhere to the various provisions of the model code and relevant laws," it said.

The commission has directed the state BJP to "convey the verifiable and traceable facts" regarding the claims made in the advertisement given by them along with an explanation, if any, by 8 pm on May 9 and also put that in "public domain".

The EC said if no proof is provided, the BJP should come up with reasons on as to why action should not be initiated against it for violating the MCC (model code of conduct) and relevant legal provisions under the Representation of the People Act and the Indian Penal Code.

The high octane campaigning for the May 10 Karnataka assembly poll ended this evening.

(Except for the headline, this story has not been edited by NDTV staff and is published from a syndicated feed.)



from NDTV News-India-news https://ift.tt/m4pOyj1
via IFTTT
Share:

Sunday, May 7, 2023

"झूठ बोल रहे हैं", वसुंधरा राजे ने अशोक गहलोत के "BJP से मिली मदद" वाले बयान को बताया गलत

राजस्थान की राजनीति गर्म है. सीएम अशोक गहलोत ((Ashok Gehlot) द्वारा सचिन पायलट (Sachin Pilot) सहित कुछ विधायकों के विद्रोह के दौरान बीजेपी नेताओं से मदद मिलने की बात कहने पर बीजेपी नेता वसुंधरा राजे ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. वसुंधरा राजे ने अशोक गहलोत पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मेरे ख़िलाफ़ एक बड़ा षड्यंत्र कर रहे हैं. वसुंधरा राजे ने कहा कि वो अशोक गहलोत की कैसे मदद कर सकती हैं. जितना अपमान गहलोत ने उनका किया है किसी और ने नहीं किया है.

साथ ही उन्होने कहा कि 2023 में होने वाली हार से भयभीत होकर झूठ बोल रहे हैं. उन्होंने उस गृहमंत्री अमित शाह जी पर आरोप लगाया है, जिनकी ईमानदारी और सत्य निष्ठा सर्व विदित है.राजे ने कहा कि रिश्वत लेना और देना दोनों अपराध हैं, यदि उनके विधायकों ने पैसा लिया है तो एफआईआर दर्ज करवाएं. सच तो यह है कि अपनी ही पार्टी में हो रही बग़ावत और रसातल में जाते जनाधार के कारण बौखलाहट में उन्होंने ऐसे अमर्यादित और असत्य आरोप लगाएं हैं.

अशोक गहलोत पर लगाया खरीद फरोख्त का आरोप

पूर्व सीएम ने कहा कि विधायकों की ख़रीद फ़रोख़्त की जहां तक बात है, इसके महारथी तो स्वयं अशोक गहलोत हैं. जिन्होंने 2008 और 2018 में अल्पमत में होने के कारण ऐसा किया था. उस वक्त न भाजपा को बहुमत मिला था और न ही कांग्रेस को. उस समय चाहते तो हम भी सरकार बना सकते थे, पर यह भाजपा के सिद्धांतों के ख़िलाफ़ था. इसके विपरीत गहलोत ने अपने लेन देन के माध्यम से विधायकों की व्यवस्था कर दोनों समय सरकार बनाई थी. वे 2023 के चुनाव में होने वाली ऐतिहासिक हार से बचने के लिए ऐसी मनगढ़ंत कहानियाँ गढ़ रहें है,जो दुर्भाग्य पूर्ण है पर उनकी ये चाल कामयाब होने वाली नहीं है.

अशोक गहलोत ने क्या कहा था?

अशोक गहलोत ने कहा था कि एमएलए शोभा रानी बहुत बोल्ड लेडी हैं. शोभा रानी ने जब साथ दिया हमारा, तो भाजपा वालों की हवा उड़ गई. सीएम गहलोत ने कहा कि, ''जब शेखावत मुख्यमंत्री थे, उस वक्त उनकी पार्टी के लोग सरकार गिरा रहे थे. मैं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष था. मेरे पास लोग आए... बंटने लगा पैसा. अभी बंटा वैसा उस वक्त भी बंटा था. मैंने उनसे कहा भले आदमियो तुम्हारा नेता भैरौ सिंह शेखावत मुख्यमंत्री है, मैं पीसीसी का अध्यक्ष हूं. वो बीमार है, इसलिए अमेरिका गया हुआ है. और तुम पीठ पीछे षड्यंत्र करके सरकार गिरा रहे हो. मैं तुम्हारा साथ नहीं दूंगा.'' 

गहलोत ने भैरो सिंह शेखावत की सरकार को बचाने का किया था दावा

अशोक गहलोत ने कहा कि अगर मैं चाहता तो बागी विधायकों के साथ शामिल हो सकता था, भैरो सिंह की सरकार गिर सकती थी. लेकिन मैंने कहा तुम यह अनैतिक काम कर रहे हो. जो आदमी बीमार है, तीन-तीन आपरेशन हो गए. उनकी वहां पर स्थिति बहुत नाजुक हो गई थी. और तुम पीछे सरकार गिरा रहे हो.

ये भी पढ़ें-



from NDTV India - Latest https://ift.tt/6or3EIg
via IFTTT
Share:

Carrom Clash: जानिए कैसे खेलें यह मजेदार गेम और क्या हैं गेम के नियम

अगर आप अपने खाली समय में ऑनलाइन आकर गेम्स खेलना पसंद करते हैं तो आप जैसे शौकीन फैंस के लिए NDTV Games एकदम सही जगह है. इस साइट पर आपको रेसिंग से लेकर पिनबॉल तक के गेम्स मिलेंगे. NDTV Games पर मौजूद कैरम क्लैश गेम एक ऐसा ही शानदार कैरम गेम है. इस गेम का कंट्रोल काफी आसाना है जबकि गेमप्ले काफी शानदार है, ऐसे में इस गेम को खेलकर आपको काफी मजा आने वाला है.

कैरम क्लैश कैरम क्लैश असल के कैरम बोर्ड गेम जितना ही दिलचस्प है. इस गेम को जीतने पर आपको क्वाइन मिलेंगे जिनका इस्तेमाल आप अपने स्ट्राइक और स्टोन को अपग्रेड कर सकते हैं. साथ ही आपको अलग-अलग लाउंज में खेलने के लिए क्वाइन का इस्तेमाल करना होगा. कुछ लाउंज में गेम खेलने के लिए आपको कोई एंट्री फीस नहीं लगेगी, लेकिन कुछ लाउंज में खेलने के लिए आपको एंट्री फीस चुकानी होगी.

कैसे खेलें:

इस गेम को शुरू करने के लिए आपको कम से कम 50 सिक्कों की जरूरत होगी. आप गेम के पेज के ऊपरी बाएं कोने में फ्री स्पिन टैब के साथ फ्री सिक्के भी ले सकते हैं. डिस्क पूल में आपको काले और सफेद में से जो गोटी मिलेगी, सिर्फ उसे ही पॉट करना होगा. कैरम में भी यही नियम है, बस आपको क्वीन का ऑप्शन मिलेगा, जिसे आपको पॉट करना होगा. जिसके बाद आपको अपनी गोटी को भी पॉट करना होगा. जो सबसे पहले अपनी गोटी पॉट करेगा, वो विजेता कहलाएगा. फ्रीस्टाइल में, विजेता वह व्यक्ति होता है जो ज़्यादा से ज़्यादा पॉइंट्स लेता है. यदि आप स्ट्राइकर को पॉट करते हैं तो टर्न ओवर हो जाता है.

कंट्रोल

इस गेम का कंट्रोल काफी आसान है. अगर आप डेस्कटॉप या लैपटॉप पर खेल रहे हैं तो सबसे आप माउस का इस्तेमाल कर सकते हैं. स्ट्राइक को एडजस्ट करने के लिए आपको नीचे ऑप्शन मिलेगा. वहीं मोबाइल पर खेल रहे हैं तो आप स्क्रीन पर अपनी उंगलियों को काम पर लगा सकते हैं.



from NDTV India - Latest https://ift.tt/78kEumU
via IFTTT
Share:

Recent Posts

Blog Archive