Google news, BBC News, NavBharat Times, Economic Times, IBN Khabar, AAJ Tak News, Zee News, ABP News, Jagran, Nai Dunia, Amar Ujala, Business Standard, Patrika, Webdunia, Punjab Kesari, Khas Khabar, Hindustan, One India, Jansatta, Ranchi Express, Raj Express, India News, Mahanagar Times, Nava Bharat, Deshdoot, Bhopal Samachar, Bharat Khabar, Daily News Activist, Daily News, Jansandesh Times, Dastak News, Janadesh, Times, Dekho Bhopal, Apka Akhbar, Fast News, Appkikhabar, Rajasthan Patrika

HELLO ALL FOLLOW US FOR LATEST NEWS

IF U WANT LATEST NEWS PLEASE FILL OUR CONTACT FORM LINK BOTTON OF THE BLOGGER

TODAY'S BREAKING NEWS SEE BELOW

IF U WANT LATEST NEWS PLEASE FILL OUR CONTACT FORM LINK BOTTON OF THE BLOGGER

DAILY TOP 100 NEWS

IF U WANT LATEST NEWS PLEASE FILL OUR CONTACT FORM LINK BOTTON OF THE BLOGGER

SHARE WITH YOUR SOCIAL NETWORK

IF U WANT LATEST NEWS PLEASE FILL OUR CONTACT FORM LINK BOTTON OF THE BLOGGER

THANKS FOR VISITING HERE

IF U WANT LATEST NEWS PLEASE FILL OUR CONTACT FORM LINK BOTTON OF THE BLOGGER

Friday, May 5, 2023

"अगर मैं भ्रष्टाचार का दोषी पाया गया तो..." अरविंद केजरीवाल की पीएम मोदी को चुनौती

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार और पीएम मोदी पर निशाना साधा. सीएम केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि केंद्रीय जांच एजेंसियां किसी भी तरीके से उन्हें सिर्फ "चोर" साबित करने में जुटी हैं. मैं तो पीएम मोदी को कहना चाहता हूं कि अगर मेरे खिलाफ एक पैसे का भी भ्रष्टाचार मिलता है तो वो मुझे सरेआम फांसी पर लटकवा सकते हैं. सीएम अरविंद केजरीवाल पंजाब में आम आदमी पार्टी के मोहल्ला क्लिनिक के उद्घाटन के मौके पर बोल रहे थे. 

CBI की पूछताछ पर भी बोले

अरविंद केजरीवाल ने 16 अप्रैल को सीबीआई द्वारा की गई पूछताछ का भी जिक्र किया. सीबीआई ने शराब नीति को लेकर सीएम केजरीवाल को एक गवाह के तौर पर पूछताछ के लिए बुलाया था. इस मामले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया अभी भी जेल में हैं. 

"सभी एजेंसियां मेरे पीछे हैं"

सीएम केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने मेरे पीछे CBI, ED, Income Tax और पुलिस को लगा दिया है. आखिर क्यों?  इसका सिर्फ एक मकसद है. और वो ये कि किसी भी तरीके से ये साबित कर सकें कि केजरीवाल चोर है. और वो भ्रष्टाचार में लिप्त है. 

"अगर मैं भ्रष्टाचारी तो कोई ईमानदार नहीं"

उन्होंने कहा कि मैं मोदी जी से सिर्फ इतना कहना चाहता हूं कि अगर केजरीवाल भ्रष्टाचारी है तो फिर इस दुनिया में कोई भी ईमानदार नहीं है. मैं आपको ये दावे से कहना चाहता हूं कि आपने जिस दिन मेरे खिलाफ एक पैसे का भ्रष्टाचार भी उजागर कर दिया, तो उसी दिन मुझे सरेआम फांसी पर लटका देना. तो ये रोज की नौटंकी और तमाशा बंद कीजिए. 



from NDTV India - Latest https://ift.tt/m9rJpdK
via IFTTT
Share:

Troubled Airline Go First Extends Flight Cancellations Till May 12

Crisis-hit airline Go First on Friday extended the cancellation of all its flights until May 12 amid uncertainty over its future.

The Wadia Group-owned airline, formerly known as GoAir, has filed a plea for voluntary insolvency resolution proceedings before the National Company Law Tribunal (NCLT), which reserved its order on Thursday.

The appeal is aimed at restructuring the airline's debt and liabilities, which have been exacerbated by the COVID-19 pandemic.

The first major airline collapse since 2019 underlines the fierce competition in a sector dominated by IndiGo and the recent merger of Air India and Vistara under the Tata conglomerate.

The airline said in a tweet that it would issue a full refund to the original mode of payment for the cancelled flights.

It had initially suspended flights for three days starting from May 3, but later extended the suspension till May 9 and then May 12.

On Thursday, the Directorate General of Civil Aviation (DGCA), the aviation regulator, said that Go First had suspended sale of tickets till May 15 and asked it to refund tickets for its cancelled flights.

The airline's effort to start insolvency proceedings, meanwhile, has become ensnared in a tussle with aircraft lessors after they asked the aviation regulator to deregister some of its planes as a step towards taking them back.

Some lessors opposed Go Airlines (India) Ltd's plea at the first hearing of the National Company Law Tribunal (NCLT) on Thursday, after the airline had blamed "faulty" Pratt & Whitney engines this week for the grounding of about half of its fleet.

The cash-strapped airline wants the tribunal to accept its plea and is seeking an interim moratorium to save its assets, a move the lessors oppose.

GY Aviation Lease, SMBC Aviation Capital, Pembroke Aircraft Leasing and some others have submitted requests to take back at least 20 planes on Thursday, the regulator's website shows.

Go First had to ground more than half its 54 Airbus 320 neos fitted with Raytheon owned P&W engines by April.



from NDTV News-India-news https://ift.tt/dM05oSc
via IFTTT
Share:

Thursday, May 4, 2023

छत्तीसगढ़ : भूपेश बघेल की सरकार ने जारी किया 12 हजार से अधिक शिक्षकों की भर्ती के लिए विज्ञापन

छत्तीसगढ़ सरकार ने इस वर्ष के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले बृहस्पतिवार को राज्य में 12,489 शिक्षकों की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि यह रिक्तियां सीधी भर्ती प्रक्रिया से भरी जाएंगी और इच्छुक उम्मीदवार इसके लिए छह मई से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. राज्य के जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर राज्य के स्कूल शिक्षा विभाग ने 12,489 शिक्षकों के रिक्त पदों को भरने के लिए विज्ञापन जारी किया है.

उन्होंने कहा कि 12,489 रिक्तियों में से 6,285 सहायक शिक्षक, 5,772 शिक्षक और 432 व्याख्याताओं के पद हैं. उन्होंने कहा कि परीक्षा छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा आयोजित की जाएगी. अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में 58 प्रतिशत आरक्षण के साथ चयन और नियुक्ति प्रक्रिया जारी रखने के उच्चतम न्यायालय के एक मई के निर्देश के बाद यह कदम उठाया गया है. छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय ने पिछले वर्ष सितंबर माह में सरकारी नौकरियों और शैक्षणिक संस्थानों में प्रवेश में आरक्षण बढ़ाकर 58 प्रतिशत करने के राज्य सरकार के 2012 के आदेश को रद्द कर दिया था और कहा था कि 50 प्रतिशत की सीमा से अधिक आरक्षण असंवैधानिक है.

उच्च न्यायालय के फैसले के बाद आदिवासी समुदायों के लिए आरक्षण 32 प्रतिशत से घटकर 20 प्रतिशत हो गया. इसके बाद पिछले साल दिसंबर में ​छत्तीसगढ़ विधानसभा में राज्य की सरकारी नौकरियों और शैक्षणिक संस्थानों में प्रवेश के लिए कुल आरक्षण बढ़ाकर 76 प्रतिशत करने का प्रस्ताव करते हुए दो संशोधन विधेयक पारित किए गए. हालांकि ये विधेयक राज्यपाल की सहमति के लिए राजभवन के पास लंबित है.

विधेयकों के अनुसार अनुसूचित जनजाति को 32 प्रतिशत, अन्य पिछड़ा वर्ग को 27 प्रतिशत, अनुसूचित जाति को 13 प्रतिशत और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के लिए चार प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया गया है. इससे राज्य में कुल आरक्षण 76 प्रतिशत हो जाएगा. इसी बीच छत्तीसगढ़ सरकार ने उच्चतम न्यायालय में एक याचिका दायर कर उच्च न्यायालय के फैसले को चुनौती दी थी.

ये भी पढ़ें-



from NDTV India - Latest https://ift.tt/vjPg182
via IFTTT
Share:

Meghalaya To Evacuate Students From Violence-Hit Manipur

Meghalaya Chief Minister Conrad K Sangma on Thursday directed state government officials to evacuate students of the state studying in various educational institutions in violence-hit Manipur.

The chief minister chaired an urgent meeting with top officials to ensure the safety of students of Meghalaya following reports of violence in Manipur.

"The chief minister highlighted that the safety of all students of Meghalaya must be ensured and directed the officials to come up with a plan for evacuation of students if the situation arises," a senior official told PTI.

Over 200 Meghalaya students are studying in Manipur, he said and plans are afoot to airlift them, the official said.

The Meghalaya government is putting in place a helpline number for students studying in Manipur or their family members to reach out to in case of emergencies.

The Manipur government on Thursday issued 'shoot at sight' order in "extreme cases" to contain spiralling violence in the state between tribals and the majority Meitei community which has displaced over 9,000 people from their villages.

Fifty-five columns of the Army and Assam Rifles had to be deployed to contain widespread rioting that broke out across Manipur between tribals and the majority Meitei community, displacing over 9,000 people.

(Except for the headline, this story has not been edited by NDTV staff and is published from a syndicated feed.)



from NDTV News-India-news https://ift.tt/a8o04Kd
via IFTTT
Share:

उपद्रवियों को देखते ही गोली मारने के आदेश, अब तक 9 हजार लोग शिफ्ट: मणिपुर हिंसा के 10 अपडेट

  1. ऑल इंडिया ट्राइबल स्टूडेंट यूनियन ने बुधवार को आदिवासी एकजुटता मार्च बुलाया था. इसी दौरान आदिवासी और गैर-आदिवासी समुदायों में झड़प हो गई. आदिवासी समुदाय उस मांग का विरोध कर रहा था, जिसमें गैर-आदिवासी मैतेई समुदाय को अनुसूचित जनजाति (ST) का दर्जा दिया जाए.
  2. मणिपुर हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को निर्देश दिया है कि मैतेई समुदाय की मांग पर विचार किया जाए. 4 महीने के भीतर केंद्र को इसकी सुझाव भेजने को कहा गया है. इसी आदेश के बाद आदिवासी और गैर-आदिवासियों के बीच हिंसा शुरू हो गई.
  3. जगह-जगह आगजनी और हिंसा की खबर है. हालात को कंट्रोल करने के लिए पुलिस ने कई राउंड आंसू गैस के गोले भी दागे, लेकिन हिंसा नहीं रुकी. अब आर्मी और असम राइफल्स की 55 टुकड़ियों को तैनात किया गया है. 
  4. मणिपुर में हिंसा को देखते हुए सरकार ने उपद्रवियों को देखते ही गोली मारने का आदेश दिया है. राज्यपाल की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि ‘‘समझाने और चेतावनी के बावजूद स्थिति काबू में नहीं आने पर 'देखते ही गोली मारने' की कार्रवाई की जा सकती है.
  5. राज्य सरकार के आयुक्त (गृह) द्वारा हस्ताक्षरित अधिसूचना दंड प्रक्रिया संहिता, 1973 के प्रावधानों के तहत जारी की गई है. राज्य के इम्फाल पश्चिम, कैकचिंग थोऊबल, जिरिबाम, बिश्नुपुर, चूड़ाचंदपुर, कांगपोकपी और तेनग्नोउपाल में कर्फ्यू लागू किया गया है.
  6. सेना के प्रवक्ता ने बताया कि अब तक 9,000 लोगों को सुरक्षाबलों ने हिंसा प्रभावित इलाकों से निकालकर सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया है. प्रवक्ता ने बताया कि करीब 5,000 लोगों को चुराचांदपुर में सुरक्षित गृहों में पहुंचाया गया, वहीं 2,000 लोगों को इंफाल घाटी में और अन्य 2,000 लोगों को तेनुगोपाल जिले के सीमावर्ती शहर मोरेह में स्थानांतरित कर दिया गया है.
  7. गृहमंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह से फोन पर बात कर हालात की जानकारी ली. बीरेन सिंह ने आज सुबह एक वीडियो मैसेज जारी कर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की.
  8. केंद्र ने पूर्वोत्तर राज्य के हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में तैनाती के लिए RAF की टीमों को भी भेजा है. RAF की पांच कंपनियों को इंफाल एयरलिफ्ट किया गया है, जबकि 15 अन्य जनरल ड्यूटी कंपनियों को भी राज्य में तैनाती के लिए तैयार रहने को कहा गया है.
  9. मुख्यमंत्री बीरेन सिंह ने कहा कि हिंसा की वजह दो समुदायों के बीच गलतफहमियां हैं. लंबे समय से चली आ रही शिकायतों को सही तरीके से लोगों की सलाह के जरिए हल कर लिया जाएगा. शांति बनाए रखें.
  10. मैतेई एक गैर-आदिवासी समुदाय है. यह मणिपुर की आबादी का 53% हिस्सा है. ये मुख्य रूप से इस समुदाय के लोग मणिपुर घाटी में रहते हैं. पिछले 10 साल से ये समुदाय ST का दर्जा दिए जाने की मांग कर रहे हैं.


from NDTV India - Latest https://ift.tt/8IbZxeA
via IFTTT
Share:

S Jaishankar Hosts Reception For Foreign Ministers Attending Regional Meet

External Affairs Minister S Jaishankar on Thursday evening hosted a gala reception for the foreign ministers of Russia, China, Pakistan and other member nations of the Shanghai Cooperation Organisation (SCO), marking the beginning of a two-day conclave of the grouping.

The main deliberations of the SCO Council of Foreign Ministers will take place on Friday.

The reception at the sea-side Taj Exotica Resort in Benaulim was attended by Chinese Foreign Minister Qin Gang, Russia's Sergey Lavrov and Pakistan's Bilawal Bhutto-Zardari, Uzbekistan's Bakhtiyor Saidov and SCO Secretary General Zhang Ming.

The foreign ministers of Kazakhstan, Kyrgyzstan and Tajikistan were also among those who joined the reception.

This evening's cultural performance was an amalgamation of Indian classical and folk dance forms along with Bollywood dance styles, as a glimpse of Hindi cinema.

There was a special segment where representatives of the SCO countries showcased their dance performances.

India is hosting SCO conclave amid the escalating confrontation between Russia and the West over the war in Ukraine and concerns over China's expansionist behaviour.

The overall situation in Afghanistan including apprehensions that the country may turn into a breeding ground for terrorism under the Taliban rule as well as the fast evolving regional security situation are expected to figure prominently during the deliberations on Friday.

India is emerging as a key player among the SCO countries though China and Russia are seen as the major drivers of the grouping that is increasingly seen as an "alternative" to NATO.

India is hosting the SCO conclave when its ties with China are under severe strain in view of the lingering border row in eastern Ladakh.

People familiar with the preparation of the conclave said the foreign ministers will deliberate on overall challenges facing the region in the backdrop of the current geo-political turmoil and the state of bilateral ties between the member nations would not impact the discussions.

The SCO is an influential economic and security bloc and has emerged as one of the largest transregional international organisations.

The SCO was founded at a summit in Shanghai in 2001 by the presidents of Russia, China, the Kyrgyz Republic, Kazakhstan, Tajikistan and Uzbekistan.

India and Pakistan became its permanent members in 2017.

India was made an observer at the SCO in 2005 and has generally participated in the ministerial-level meetings of the grouping, which focus mainly on security and economic cooperation in the Eurasian region.

India has shown a keen interest in deepening its security-related cooperation with the SCO and its Regional Anti-Terrorism Structure (RATS), which specifically deals with issues relating to security and defence.

(Except for the headline, this story has not been edited by NDTV staff and is published from a syndicated feed.)



from NDTV News-India-news https://ift.tt/VHeTUFc
via IFTTT
Share:

Weather Report: देश के कुछ हिस्सों में 3 दिनों में बढ़ेगी गर्मी, IMD ने दिया बड़ा अपडेट

दिल्ली वासियों की गुरुवार की सुबह की शुरुआत खुशनुमा मौसम (Delhi Weather Report) के साथ हुई. राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में सुबह कोहरे (Delhi Fog) की मोटी चादर छाई रही, जो मई के महीने में असामान्य है. गुरुवार को न्यूनतम तापमान 15.8 डिग्री सेल्सियस हो गया और यह 1901 के बाद मई में तीसरी सबसे सर्द सुबह रही, जब से मौसम के आंकड़ों का संग्रह शुरू हुआ था.

हालांकि, अब भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने एक नए अपडेट में बताया कि उत्तर पश्चिम भारत में अगले तीन दिनों में तापमान में 4-6 डिग्री की वृद्धि होने की उम्मीद है. मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) ने कहा कि अगले पांच दिनों के दौरान देश के अधिकांश हिस्सों में हीटवेव की स्थिति नहीं होने की संभावना है.

हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में तापमान बढ़ा
हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के पहाड़ी राज्यों में गुरुवार को अधिकतम तापमान में 4 से 7 डिग्री सेल्सियस की भारी उछाल देखी गई. आईएमडी के बुलेटिन के मुताबिक, अगले पांच दिनों में मध्य भारत में अधिकतम तापमान में 4-6 डिग्री की वृद्धि होने की संभावना है, जबकि पूर्वी भारत में अगले 24 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं होगा. इसके बाद 3-5 डिग्री की वृद्धि होगी.

दो दिनों में मौसम में कोई बदलाव नहीं होने के आसार
मौसम विभाग ने कहा कि पश्चिम में भी अगले दो दिनों में अधिकतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं होगा. लेकिन उसके बाद तापमान में 2-4 डिग्री वृद्धि होने की संभावना है. दिल्ली और आसपास के क्षेत्र में सामान्य रूप से मई का महीना साल में सबसे ज्यादा गर्म होता है. इसमें औसतन अधिकतम तापमान 39.5 डिग्री सेल्सियस होता है. 

इससे पहले 2 मई 1969 को पारा 15.1 डिग्री सेल्सियस के स्तर पर पहुंच गया था. 2 मई 1982 को इस महीने का सबसे कम तापमान 15.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. शहर में आज अधिकतर स्थानों पर आर्द्रता का स्तर 80 से 100 प्रतिशत के बीच रहा. 

पश्चिमी विक्षोभों के कारण हो रही बारिश
अधिकारियों ने उत्तर-पश्चिम भारत को लगातार प्रभावित कर रहे पश्चिमी विक्षोभों के कारण दिल्ली में असामान्य तरीके से बादल छाए रहने, बारिश होने और मौसम में ठंडक होने की बात कही है. दिल्ली निवासियों ने शहर में सुबह छाए कोहरे की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर डाले और वे दिल्ली की तुलना कसौली और शिमला जैसे पर्वतीय स्थलों से करते दिखे.

आईएमडी ने कहा कि कोहरा उच्च आर्द्रता, शांत हवाओं और दिन और रात के तापमान के बीच बड़े अंतर के कारण होता है, जो कोहरे के गठन के लिए अनुकूल परिस्थितियां हैं.

ये भी पढ़ें:-

Delhi Weather: दिल्ली में कोहरा, 15.8 डिग्री पहुंचा पारा, 13 साल में मई का सबसे कम न्यूनतम तापमान

Delhi Weather: दिल्ली में कोहरा, 15.8 डिग्री पहुंचा पारा, 13 साल में मई का सबसे कम न्यूनतम तापमान

दिल्ली-NCR में गर्मी के मौसम में घने कोहरे का नजारा दिखा, 40 साल में मई में सबसे कम तापमान



from NDTV India - Latest https://ift.tt/W140H2v
via IFTTT
Share:

Recent Posts

Blog Archive