Google news, BBC News, NavBharat Times, Economic Times, IBN Khabar, AAJ Tak News, Zee News, ABP News, Jagran, Nai Dunia, Amar Ujala, Business Standard, Patrika, Webdunia, Punjab Kesari, Khas Khabar, Hindustan, One India, Jansatta, Ranchi Express, Raj Express, India News, Mahanagar Times, Nava Bharat, Deshdoot, Bhopal Samachar, Bharat Khabar, Daily News Activist, Daily News, Jansandesh Times, Dastak News, Janadesh, Times, Dekho Bhopal, Apka Akhbar, Fast News, Appkikhabar, Rajasthan Patrika

HELLO ALL FOLLOW US FOR LATEST NEWS

IF U WANT LATEST NEWS PLEASE FILL OUR CONTACT FORM LINK BOTTON OF THE BLOGGER

TODAY'S BREAKING NEWS SEE BELOW

IF U WANT LATEST NEWS PLEASE FILL OUR CONTACT FORM LINK BOTTON OF THE BLOGGER

DAILY TOP 100 NEWS

IF U WANT LATEST NEWS PLEASE FILL OUR CONTACT FORM LINK BOTTON OF THE BLOGGER

SHARE WITH YOUR SOCIAL NETWORK

IF U WANT LATEST NEWS PLEASE FILL OUR CONTACT FORM LINK BOTTON OF THE BLOGGER

THANKS FOR VISITING HERE

IF U WANT LATEST NEWS PLEASE FILL OUR CONTACT FORM LINK BOTTON OF THE BLOGGER

Tuesday, March 7, 2023

"भारत के साथ संबंध सर्वोच्च प्राथमिकता ...": सऊदी अरब के विदेश मंत्री फरहान अल-सऊद

सऊदी अरब के विदेश मंत्री फरहान अल-सऊद ने भारत के साथ संबंधों को "सर्वोच्च प्राथमिकता" करार देते हुए कहा कि दोनों देशों के बीच संबंध तेजी से बढ़े हैं. उन्होंने कहा कि सभी क्षेत्रों में विशेष रूप से आर्थिक और व्यापार संबंधों में उल्लेखनीय बढ़ोतरी हुई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के बीच मजबूत संबंधों की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि दोनों नेता रिश्तों को मजबूत देखना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि हम निश्चित रूप से भारत के सबसे महत्वपूर्ण ऊर्जा साझेदार हैं, क्योंकि पारंपरिक ऊर्जा के मामले में ऐसा ही है, लेकिन हम इसे जारी रखना चाहते हैं.

इससे पहले भारत में सऊदी अरब के राजदूत सालेह ईद अल हुसैनी ने कहा था कि वह इस रिश्ते को उच्चतम स्तर पर ले जाना चाहते हैं. सऊदी अरब के स्थापना दिवस समारोह पर यहां बोलते हुए राजदूत ने कहा कि वह दोनों देशों के बीच मजबूत और मैत्रीपूर्ण संबंध को लेकर खुश हैं. उन्होंने कहा कि  हम अपने मित्र देश भारत के साथ मजबूत रिश्ते को लेकर बहुत खुश हैं.

राजदूत ने कहा कि हमें इस बात का गर्व है जो 1727 में स्थापित हुआ था. हम इस साल को  सुशासन और अगली पीढ़ी के युवाओं पर केंद्रित कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-



from NDTV India - Latest https://ift.tt/uKpHhYU
via IFTTT
Share:

ईरान के चाबहार बंदरगाह के जरिये अफगानिस्‍तान को 20,000 मीट्रिक टन गेहूं भेजेगा भारत

अफगानिस्तान पर दिल्‍ली में भारत-मध्य एशिया संयुक्त कार्यकारी समूह की पहली बैठक में भारत ने चाबहार बंदरगाह के जरिये अफगानिस्तान को 20,000 मीट्रिक टन गेहूं भेजने का ऐलान किया है. मंगलवार को हुई इस बैठक में युद्ध से तबाह अफगानिस्तान के हालात पर गहन चर्चा हुई. भारत और पांच मध्य एशियाई देशों ने मंगलवार को कहा कि अफगानिस्तान की धरती का इस्तेमाल किसी तरह की आतंकवादी गतिविधियों के लिए नहीं होना चाहिए. इन देशों ने काबुल में ‘सही मायने में समावेशी' राजनीतिक ढांचे के गठन पर जोर दिया, जो महिलाओं समेत सभी अफगानों के अधिकारों का सम्मान करे. एक संयुक्त बयान में कहा गया कि बैठक में ‘सही मायने में समावेशी और प्रतिनिधिक राजनीतिक ढांचे' के गठन के महत्व पर जोर दिया गया, जो सभी अफगानों के अधिकारों का सम्मान करे और शिक्षा तक पहुंच सहित महिलाओं, लड़कियों और अल्पसंख्यक समूहों के सदस्यों के समान अधिकार को सुनिश्चित करे.

आतंकवाद और मादक पदार्थों की तस्करी के खतरों पर हुई चर्चा 
पिछले साल दिसंबर में अफगानिस्तान में महिलाओं के लिए विश्वविद्यालयी शिक्षा पर प्रतिबंध लगाने के तालिबान के फैसले की आलोचना करने वाले कई प्रमुख देशों में भारत भी शामिल था.वक्तव्य में यह भी कहा गया कि विचार-विमर्श के दौरान अधिकारियों ने आतंकवाद, उग्रवाद, चरमपंथ और मादक पदार्थों की तस्करी के क्षेत्रीय खतरों पर चर्चा की और इन खतरों का मुकाबला करने के लिए समन्वित प्रयास की संभावनाओं पर भी विचार-विमर्श किया.बयान में कहा गया, ‘‘इस बात पर जोर दिया गया कि अफगानिस्तान की धरती का इस्तेमाल किसी भी आतंकवादी गतिविधि के लिए आश्रय देने, प्रशिक्षण देने, योजना बनाने या वित्तपोषण करने के लिए नहीं किया जाना चाहिए. इसमें कहा गया कि इस बात की फिर से पुष्टि की गई कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) प्रस्ताव 1267 द्वारा नामित आतंकवादी संगठनों सहित किसी भी आतंकवादी संगठन को शरण प्रदान नहीं किया जाना चाहिए या अफगानिस्तान की धरती का इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए.''

अगस्त 2021 में मे भी भारत ने 50,000 मीट्रिक टन गेहूं दिया था 
मेजबान भारत के अलावा बैठक में कजाकिस्तान, किर्गिज गणराज्य, तजाकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान और उज्बेकिस्तान के विशेष राजनयिकों और वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया. मादक पदार्थों और अपराध पर संयुक्त राष्ट्र कार्यालय (यूएनओडीसी) और संयुक्त राष्ट्र विश्व खाद्यान्न कार्यक्रम (यूएनडब्ल्यूएफपी) के सदस्य देशों के प्रतिनिधियों ने भी बैठक में हिस्सा लिया.बयान में कहा गया कि भारत ने चाबहार बंदरगाह के जरिये यूएनडब्ल्यूएफपी के साथ सहयोग से अफगानिस्तान को 20 हजार टन गेहूं की आपूर्ति करने का ऐलान किया है.अगस्त 2021 में तालिबान के काबुल में सत्ता पर काबिज होने के महीनों बाद भारत ने खाद्यान्न संकट से जूझ रहे अफगान लोगों की सहायता के लिए 50,000 मीट्रिक टन गेहूं देने का ऐलान किया था. भारत मानवीय संकट को दूर करने के लिए अफगानिस्तान को अबाध मानवीय सहायता प्रदान करने की वकालत करता रहा है.

ये भी पढ़ें-



from NDTV India - Latest https://ift.tt/GnAOUJm
via IFTTT
Share:

PM Modi Holds Meeting With Assam Chief Minister, Council Of Ministers

Prime Minister Narendra Modi on Tuesday held a closed-door meeting with Assam Chief Minister Himanta Biswa Sarma and his council of ministers at a guest house here, officials said.

There was, however, no media briefing on what transpired at the meeting.

Later, Mr Sarma tweeted, "A rare privilege for my Cabinet colleagues to have got an opportunity to get blessings and margdarshan of Hon PM Shri @narendramodi Ji, today in Guwahati." According to the officials, the meeting, held at Koinadhora state guest house here, lasted for nearly two hours.

Health Minister Keshab Mahanta had said on Monday that the working of all departments was expected to be discussed, but did not give any specific details.

The PM is on a two-day visit to the northeast to attend the oath-taking ceremonies of the new governments in Meghalaya, Nagaland and Tripura.

PM Modi had arrived here in the morning and left for Shillong by a helicopter to witness the swearing-in of the Conrad Sangma-led government.

He then attended the oath-taking function of the Neiphiu Rio-led council of ministers in Kohima.

The prime minister returned to Guwahati in the evening and was received by Governor Gulab Chand Kataria and CM Sarma at Lokpriya Gopinath Bordoloi International Airport.

"Welcomed him at Guwahati Airport along with Hon Governor Shri @Gulab_kataria ji. Looking forward to have a day full of learnings, blessings & joy in the presence of Hon PM," Mr Sarma tweeted.

As the PM drove out of the airport, people in large numbers welcomed him with showering flowers on his cavalcade, with members of different communities performing song and dance numbers to mark the occasion of Holi.

"It's colours of joy, affection and admiration for Adarniya Pradhan Mantri Shri Narendra Modi ji on eve of Holi in Guwahati," the chief minister tweeted.

PM Modi was seen waving at the performers.

He took to Twitter to share pictures of his visit to the state and wrote that he was "overwhelmed by the love and affection bestowed on him in Guwahati".

Earlier on Tuesday, Mr Sarma had claimed that politics of vote bank has been overshadowed by the politics of development, spearheaded by Prime Minister Narendra Modi.

People of North East have "never witnessed such love and care from the Centre. We are feeling truly blessed," he had said.

The PM is scheduled to leave for Agartala from Guwahati on Wednesday morning to attend the swearing-in of the Manik Saha-led BJP government in Tripura.

(Except for the headline, this story has not been edited by NDTV staff and is published from a syndicated feed.)



from NDTV News-India-news https://ift.tt/Dv5qF8H
via IFTTT
Share:

"कांग्रेस का अंत हो गया है, ये बेतुका खयाल": राहुल गांधी ने लंदन हाउस से बीजेपी को दिया जवाब

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ब्रिटेन के दौरे पर हैं. सोमवार को उन्होंने लंदन के हाउस ऑफ पार्लियामेंट के परिसर में ब्रिटिश सांसदों से बातचीत की. इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि भारतीय संसद में विपक्षी नेताओं के माइक्रोफोन बंद कर दिए जाते हैं. वहां विपक्ष का दमन हो रहा है. राहुल ने कहा कि ये कहना कि कांग्रेस का अंत हो गया है, ये बेतुका खयाल है. 

ब्रिटेन में अपोजीशन लेबर पार्टी के भारतीय मूल के सांसद वीरेंद्र शर्मा ने पार्लियामेंट के ग्रैंड कमेटी रूम में राहुल गांधी के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया. इस कार्यक्रम में राहुल ने अपने भारत जोड़ो यात्रा के अनुभवों को भी शेयर किए.

चैथम हाउस के सेशन में लिया हिस्सा
सोमवार शाम को राहुल गांधी ने चैथम हाउस में बातचीत के सेशन में भाग लिया. यहां उन्होंने कहा कि बीजेपी को लगता है कि वह भारत में हमेशा के लिए सत्ता में बनी रहेगी, लेकिन ऐसा नहीं है. बीजेपी के 10 साल शासन से पहले कांग्रेस 10 साल सत्ता में रही है. अगर आप इसे ठीक से देखें तो आजादी से लेकर अब तक कांग्रेस पार्टी ने ज्यादा समय तक देश संभाला है.
 
विपक्ष का दमन किया जा रहा है

राहुल कार्यक्रम में जिस माइक्रोफोन का इस्तेमाल कर रहे थे, वह खराब था. राहुल ने जानबूझकर इसी माइक में बोलना शुरू किया. उन्होंने कहा कि भारत में हमारे माइक खराब नहीं हैं, वे काम कर रहे हैं, लेकिन आप उन्हें चालू नहीं कर सकते. जब मैंने भारतीय संसद में अपनी बात रखने की कोशिश की है, तो ऐसा मेरे साथ कई बार हुआ है. भारत में विपक्ष का दमन किया जा रहा है.

भारतीय लोकतंत्र कमजोर हुआ, तो दुनिया कमजोर हो जाएगी
समारोह में राहुल गांधी ने कहा कि भारत में लोकतंत्र एक वैश्विक सार्वजनिक अच्छाई है. भारत काफी बड़ा है, अगर भारत में लोकतंत्र को कमजोर किया जाता है, तो यह पूरी दुनिया में कमजोर हो जाता है. भारत का लोकतंत्र अमेरिका और यूरोप के आकार का तीन गुना है और अगर यह लोकतंत्र टूट जाता है, तो यह पूरे विश्व में लोकतंत्र के लिए एक बड़ा झटका होगा.


ये भी पढ़ें:-

"भारत में यूरोप, अमेरिका का दखल चाहते हैं राहुल गांधी" : बीजेपी ने बोला हमला

पाकिस्‍तान और चीन पर कांग्रेस की सोच भाजपा से अलग कैसे है? राहुल गांधी ने दिया ये जवाब



from NDTV India - Latest https://ift.tt/9OAaGFt
via IFTTT
Share:

8 Crores Cash From Arecanut Sale: Karnataka MLA Facing Corruption Charges

The embattled BJP MLA Madal Virupakshappa, who is facing corruption charges after Rs 8.23 crore was seized from his house and office said on Tuesday that he got the money from sale of arecanut (supari).

Channagiri MLA Virupakshappa, who was the Karnataka Soaps and Detergents Limited chairman, told reporters at Channeshapur after getting bail from the High Court this was the first in the history of India that a raid has been carried out against a ruling party MLA.

Accepting that the huge cache of money found in his house belonged to his family, the BJP MLA said, "Our Taluk is known as the land of arecanut (supari). An ordinary farmer in our arecanut land has Rs five to six crore at home. I have 125 acres arecanut farm, arecanut market, and I have many other businesses as well. I will furnish the appropriate documents to the Lokayukta and get back my money." Virupakshappa's son Prashanth Kumar M V, was caught red-handed by Lokayukta officials collecting a bribe of Rs 40 lakh cash from a contractor, allegedly on behalf of his father at the KSDL office.

Further raids led to the recovery of Rs 8.23 crore cash from the house of the Madal family, huge quantity of gold and silver ornaments and large investment in land.

Prashanth is a Karnataka Administrative Services officer and is the chief accounts officer of Bangalore Water Supply and Sewerage Board.

Claiming innocence, he said did not do anything wrong since he did not have any administrative power to sign on any tender documents.

Virupakshappa also maintained that the KSDL officers had cleared all the tenders in a transparent manner and no corruption had taken place.

"I have not done anything wrong, so the court gave me bail," he added.

Calling it a conspiracy against him, he suspected that it was done with a malicious political intent by unknown people.

"This is the first time in the history that a raid has been carried out against a ruling party MLA. I would like to say that I did not do anything which can hurt my party, and I did not do any corruption and I did not indulge in any irregularities," the BJP MLA said.

Virupakshappa also claimed that his son was innocent and alleged someone put Rs 40 lakh in his chamber to trap him.

The MLA who broke down and wept inconsolably said he himself had restricted his movements after the raids.

Channeshapur also saw a rousing welcome with garland and showers of flowers amid sloganeering by his supporters. The MLA stood on his vehicle and waved at the supporters to show the bail as his victory.

(Except for the headline, this story has not been edited by NDTV staff and is published from a syndicated feed.)



from NDTV News-India-news https://ift.tt/35nvo9S
via IFTTT
Share:

Monday, March 6, 2023

40 Gold Biscuits Worth Rs 2.5 Crore Found In Pond In West Bengal

The BSF on Monday recovered gold biscuits worth around Rs 2.57 crore from a pond in Kalyani border outpost area in West Bengal's Nadia district, officials said.

A BSF team carried out a search operation to trace the gold based on specific information, they said.

"40 gold biscuits were found in the pond. The market value of the seized gold is around Rs 2.57 crore," a BSF statement said.

A smuggler had jumped into the pond and hidden the gold thereupon being chased a few months ago, it said.

"When we had caught him, nothing was found from his possession. So, we released him. He had hidden the gold in the pond and was looking for an opportunity to recover it," the statement said.

The BSF South Bengal Frontier seized more than 113 kg of gold in 2022, it added.

(Except for the headline, this story has not been edited by NDTV staff and is published from a syndicated feed.)



from NDTV News-India-news https://ift.tt/2pk6JxU
via IFTTT
Share:

IIT बॉम्‍बे के छात्र की मौत का मामला : जांच समिति ने जाति आधारित भेदभाव से किया इंकार

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT), बॉम्‍बे के छात्र दर्शन सोलंकी की पिछले महीने हुई मौत के बाद संस्थान द्वारा गठित जांच समिति ने जाति आधारित भेदभाव से इंकार किया है. इसके साथ ही समिति ने संकेत दिया है कि सोलंकी के कथित तौर पर खुदकुशी करने के पीछे की वजह खराब शैक्षणिक प्रदर्शन हो सकता है. मूल रूप से गुजरात के अहमदाबाद के रहने वाले बी.टेक (केमिकल) पाठ्यक्रम के प्रथम वर्ष के छात्र 18 वर्षीय सोलंकी की 12 फरवरी को पवई स्थित परिसर में अपने छात्रावास की सातवीं मंजिल से कथित तौर पर कूदने के चलते मौत हो गई थी. वहीं, सोलंकी के परिवार ने दावा किया था कि अनुसूचित जाति से होने के कारण छात्र को भेदभाव का सामना करना पड़ रहा था.

आईआईटी, बॉम्‍बे के अधिकारियों ने मौत और घटना से जुड़े आरोपों के संबंध में रसायन विज्ञान विभाग के प्रमुख प्रोफेसर नंद किशोर की अध्यक्षता में 12 सदस्यीय जांच समिति का गठन किया था. पिछले माह पुलिस ने कहा था कि महाराष्ट्र सरकार ने सोलंकी की मौत की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है. इस घटना के बाद देश के कई शहरों में छात्र समूहों ने शिक्षण संस्थानों में जाति-आधारित भेदभाव की निंदा करते हुए विरोध प्रदर्शन किया था.

ये भी पढ़ें-



from NDTV India - Latest https://ift.tt/Z7MCR5U
via IFTTT
Share:

Recent Posts

Blog Archive