Google news, BBC News, NavBharat Times, Economic Times, IBN Khabar, AAJ Tak News, Zee News, ABP News, Jagran, Nai Dunia, Amar Ujala, Business Standard, Patrika, Webdunia, Punjab Kesari, Khas Khabar, Hindustan, One India, Jansatta, Ranchi Express, Raj Express, India News, Mahanagar Times, Nava Bharat, Deshdoot, Bhopal Samachar, Bharat Khabar, Daily News Activist, Daily News, Jansandesh Times, Dastak News, Janadesh, Times, Dekho Bhopal, Apka Akhbar, Fast News, Appkikhabar, Rajasthan Patrika

Wednesday, January 6, 2021

टॉप 6 प्राइवेट बैंकों के बराबर अकेला भारतीय स्टेट बैंक; अमेरिका की कुल आबादी से भी ज्यादा कस्टमर

सोशल मीडिया पर इन दिनों #USvsIndia ट्रेंड वायरल हो रहा है। इसमें यूजर्स अमेरिका और भारत के अंतर को हल्के-फुल्के अंदाज में मीम बनाकर शेयर कर रहे हैं। इस ट्रेंड में भारत का सबसे बड़ा बैंक SBI भी शामिल हो गया। भारतीय स्टेट बैंक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया कि ‘2020 में अमेरिका की आबादी 33.2 करोड़ है जबकि SBI के ग्राहकों की संख्या 44.89 करोड़।’

SBI भारत का सबसे बड़ा बैंक तो है, लेकिन कितना बड़ा?

HDFC, ICICI, Axix, Kotak, IDBI और IndusInd भारत के टॉप-6 प्राइवेट बैंक हैं। इन सभी बैंकों की कुल डिपॉजिट को अगर मिला दिया जाए तो वो करीब 32.4 लाख करोड़ रुपये है। अकेले भारतीय स्टेट बैंक के पास ही 32.4 लाख करोड़ रुपये की डिपॉजिट है। यानी एक तरफ टॉप-6 प्राइवेट बैंक और दूसरी तरफ अकेला स्टेट बैंक।

देश में SBI की 22,141 ब्रांच

भारतीय स्टेट बैंक के पास कुल ब्रांच की संख्या 22,141 है। टॉप-6 प्राइवेट बैंकों की सभी ब्रांच जोड़ ली जाएं तो ये आंकड़ा करीब 20 हजार ही पहुंचता है।

SBI के पास करीब ढाई लाख कर्मचारी

SBI में कुल 249,448 लोग काम करते हैं। वहीं टॉप-6 प्राइवेट बैंकों को मिलाकर कर्मचारियों का आंकड़ा करीब 4 लाख पहुंच जाता है। इस मामले में SBI पीछे है।

NPA के बड़े पहाड़ पर बैठा SBI

SBI जितना बड़ा बैंक है, उतने ही बड़े NPA के ढेर पर बैठा हुआ है। NPA यानी बैंकों द्वारा दिया गया ऐसा लोन जिसके वापस आने की उम्मीद न के बराबर है। मार्च 2020 तक एसबीआई का ग्रॉस एनपीए 1.49 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया। टॉप-6 प्राइवेट बैंकों को मिला दिया जाए फिर भी इनका ग्रॉस एनपीए इतना नहीं पहुंचता।

आज के लिए बस इतना ही। अगर आपको ये जानकारी रोचक लगी तो इसे अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ शेयर कीजिए। इस खबर पर अपनी राय हमें कमेंट सेक्शन में बता सकते हैं।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
State Bank alone equivalent to deposits of top 6 private banks; SBI Profile and Facts in Hindi


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3s2QM8k
via IFTTT
Share:

0 comments:

Post a Comment

Recent Posts

Blog Archive