क्या हो रहा है वायरल: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें बमबारी होती दिख रही है। दावा किया जा रहा है कि वीडियो पाकिस्तान पर हुई भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक का है।
19 नवंबर की शाम 7 बजे अचानक टीवी चैनलों पर PoK में भारतीय सेना की एयर स्ट्राइक की खबरें प्रसारित हुई थीं। इसके आधे घंटे बाद ही सेना ने आधिकारिक बयान जारी कर इन खबरों को फेक बता दिया था।
एयर स्ट्राइक की खबरें फेक साबित होने के बाद भी सोशल मीडिया पर कुछ यूजर एक वीडियो शेयर करके एयर स्ट्राइक की खबर सही होने का दावा कर रहे हैं।
और सच क्या है?
- इंटरनेट पर हमें ऐसी कोई मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली, जिससे पुष्टि हो सके कि वायरल हो रहा वीडियो भारतीय वायु सेना की एयर स्ट्राइक का है।
- लेफ्टिनेंट जर्नल परमजीत सिंह 19 नवंबर को ही PoK पर एयर स्ट्राइक की खबरों को फेक बता चुके हैं। पड़ताल के अगले चरण में हमने वीडियो की सत्यता जांचनी शुरू की।
Reports of Indian Army's action in Pakistan-occupied Kashmir (PoK) across the Line of Control are fake: Indian Army Director General of Military Operations Lt Gen Paramjit Singh
— ANI (@ANI) November 19, 2020
(file photo) pic.twitter.com/uHlULDWydh
- वीडियो के स्क्रीनशॉट्स को गूगल पर रिवर्स सर्च करने से हमें 9 जुलाई 2015 को अपलोड किया गया एक यूट्यूब वीडियो मिला। 0:16 बाद वीडियो में वही हिस्सा आता है, जिसे एयर स्ट्राइक का बताकर शेयर किया जा रहा है।
- चूंकि वीडियो 5 साल पहले ही इंटरनेट पर आ चुका है तो जाहिर है इसका 2020 की किसी घटना से संबंध नहीं है।
- यूट्यूब पर दिए गए डिस्क्रिप्शन से पता चलता है कि ये एक वीडियो गेम का विज्ञापन है। जिसे कुछ यूजर झूठ फैलाने के लिए भारतीय सेना की एयर स्ट्राइक का बताकर शेयर कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें
पटाखे जलाना पर्यावरण के लिए बेहतर, बारूद की गंध से होता है मच्छरों का सफाया?
वर्कआउट के बहाने हिंदू लड़की से अश्लीलता कर रहा मुस्लिम ट्रेनर?
राजस्थान में पटाखे बैन होने पर राजपूतों ने बंदूक से फायरिंग कर मनाई दिवाली?
कश्मीरियों ने गाय काटी और तिरंगा जलाया? वायरल मैसेज का सच जानिए
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35UOqzs
via IFTTT
0 comments:
Post a Comment