क्या हो रहा है वायरल: सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि भारत-चीन सीमा पर तनाव बढ़ने के कारण अरुणाचल प्रदेश का एक गांव खाली कराया जा रहा है।
East Mojo वेबसाइट की खबर में दावा किया गया है कि मैकमोहन लाइन से 30 किमी. दूर स्थित तवांग जिले के एक गांव को खाली कराया गया है।
और सच क्या है?
- अलग-अलग की वर्ड सर्च करने पर भी किसी न्यूज एजेंसी द्वारा जारी की गई ऐसी खबर हमें नहीं मिली। जिससे पुष्टि होती हो कि सीमा पर तनाव बढ़ने के चलते अरुणाचल प्रदेश के तवांग जिले का गांव खाली कराया गया है।
- जिस तवांग जिले के गांव को खाली कराए जाने का दावा किया जा रहा है। पड़ताल के अगले चरण में हमने वहां के प्रशासनिक अधिकारियों के सोशल मीडिया हैंडल्स चेक करना शुरू किए। हमें तवांग के डिप्टी कमिश्नर का एक ट्वीट मिला। जिसमें उन्होंने सोशल मीडिया पर किए जा रहे इस दावे को फेक बताया है।
- रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने भी तवांग गांव खाली कराए जाने की खबरों को ट्वीट करके फेक बताया है।
#HarKaamDeshKeNaam #IndianArmy #WeCare
— PRO Defence Tezpur (Assam/Arunachal Pradesh) (@ProAssam) September 9, 2020
The news of vacation of villages near #LAC are fake & malicious. The public of #ArunachalPradesh & #Assam are advised not to pay heed to such rumours and get all news confirmed by authorities before retweeting it. @adgpi @SpokespersonMoD pic.twitter.com/iRmy3oIVI6
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar /no-fake-news/news/fact-check-the-village-of-arunachal-pradesh-is-being-emptied-due-to-tensions-on-the-india-china-border-ministry-of-defense-called-this-claim-fake-127708321.html
via IFTTT
0 comments:
Post a Comment