Google news, BBC News, NavBharat Times, Economic Times, IBN Khabar, AAJ Tak News, Zee News, ABP News, Jagran, Nai Dunia, Amar Ujala, Business Standard, Patrika, Webdunia, Punjab Kesari, Khas Khabar, Hindustan, One India, Jansatta, Ranchi Express, Raj Express, India News, Mahanagar Times, Nava Bharat, Deshdoot, Bhopal Samachar, Bharat Khabar, Daily News Activist, Daily News, Jansandesh Times, Dastak News, Janadesh, Times, Dekho Bhopal, Apka Akhbar, Fast News, Appkikhabar, Rajasthan Patrika

Thursday, September 10, 2020

लोन के मामले में आम आदमी को राहत, लद्दाख में चीन पर हावी हुआ भारत और रिलायंस ने रच दिया इतिहास

कंगना और रिया से जुड़े घटनाक्रमों के बीच आम आदमी, देश की सुरक्षा और बिजनेस वर्ल्ड से भी खबरें आ रही हैं। इन्हें सिलसिलेवार तरीके से जानते हैं और शुरू करते हैं आज का मॉर्निंग न्यूज़ ब्रीफ...

आज इन 3 इवेंट्स पर नजर रहेगी
1. सुशांत की मौत से जुड़े ड्रग्स केस में गिरफ्तार रिया चक्रवर्ती की दूसरी जमानत अर्जी पर मुंबई की सेशन कोर्ट फैसला सुना सकती है।
2. राज्यों में स्टार्टअप्स के लिए माहौल कितना बेहतर है, यह बताने के लिए केंद्र सरकार स्टेट्स स्टार्टअप्स इकोसिस्टम रैंकिंग जारी करेगी।
3. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी शुक्रवार को जेईई मैन्स का रिजल्ट घोषित कर सकती है। शिक्षा मंत्री पोखरियाल ने कहा है कि तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।

अब कल की 7 महत्वपूर्ण खबरें
1. आम आदमी को राहत, मोराटोरियम बढ़ा
लोन मोराटोरियम यानी किश्तें चुकाने में मिलने वाली मोहलत को सुप्रीम कोर्ट ने 28 सितंबर तक बढ़ा दिया है। साथ ही, केंद्र सरकार से कहा है कि इस अवधि तक बैंक किसी भी लोन की किश्त न चुकाने पर उसे नॉन परफॉर्मिंग असेट (एनपीए) घोषित न करें। -पढ़ें पूरी खबर

2. लद्दाख में चीन पर हावी भारत
भारतीय सेना ने पैंगॉन्ग त्सो लेक के पास फिंगर 4 की कई चोटियों पर कब्जा कर लिया है। इस इलाके पर हाल के दिनों तक चीन हावी था। भारत ने अगस्त के आखिर में ही ऊंचाई वाले इलाकों पर दबदबा जमाने के लिए झील के आसपास ऑपरेशन शुरू कर दिया था। -पढ़ें पूरी खबर

3. कंगना के निशाने पर उद्धव
कंगना रनोट गुरुवार को पाली हिल्स स्थित अपना टूटा दफ्तर देखने पहुंचीं। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर उन्होंने लगातार दूसरे दिन हमला बोला। कहा- ‘कब तक इस सच्चाई से भागोगे कि तुम कुछ नहीं हो, सिर्फ वंशवाद का नमूना हो।’ इस बीच, बीएमसी की तोड़फोड़ के खिलाफ कंगना की अर्जी पर हाईकोर्ट में सुनवाई 22 सितंबर तक टल गई है। -पढ़ें पूरी खबर

4. रिलायंस ने रचा इतिहास
घरेलू शेयर बाजार में रिलायंस इंडस्ट्रीज ने इतिहास रच दिया है। रिलायंस इंडस्ट्रीज 200 अरब डॉलर के स्तर पर पहुंच गई। गुरुवार को कंपनी का मार्केट कैप 15.25 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया। रिलायंस भारत की इकलौती कंपनी है, जिसने यह मुकाम हासिल किया है। बीते 60 दिन में कंपनी का मार्केट कैप रोजाना औसतन 7300 करोड़ रुपए बढ़ा है। -पढ़ें पूरी खबर

5. स्पेशल फोर्स के शहीद के घर से रिपोर्ट
टूटू रेजिमेंट कहलाने वाली भारतीय सेना की इस स्पेशल फोर्स की शहादत को पहली बार आम लोगों के बीच तब पहचान मिली, जब नीमा तेनजिन शहीद हुए। भास्कर जब शहीद के घर पहुंचा तो बेटे ने बताया कि एक दिन पहले पापा ने फोन पर कहा था कि चुशूल में मेरी जान को खतरा है। मेरे लिए पूजा करना। रात 3 बजे उनकी शहादत की खबर आई। -पढ़ें पूरी खबर

6. राफेल वायुसेना को मिले
फ्रांस से 29 जुलाई को भारत आए 5 राफेल फाइटर जेट वायुसेना में शामिल कर लिए गए। इस मौके पर दो बयान सुर्खियों में रहे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "राफेल का शामिल होना खासकर उनके लिए कड़ा संदेश है, जो हमारे हक पर नजर डाल रहे हैं।" वहीं, वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया ने कहा, "राफेल को शामिल करने का इससे अच्छा समय नहीं हो सकता था।" -पढ़ें पूरी खबर

7. क्या होता है जब आप गूगल पर आत्महत्या टाइप करते हैं
जब आप सर्च इंजन गूगल पर आत्महत्या शब्द को सर्च करते हैं तो आपकी स्क्रीन पर फोन नंबर 9152987821 चमकता है। ये नंबर मुम्बई के एनजीओ iCALL के कॉल सेंटर का है। यहां 25 प्रोफेशनल मेंटल हेल्थ काउंसलर अलग-अलग शिफ्ट में काम करते हैं। -पढ़ें पूरी खबर

अब 11 सितंबर का इतिहास
1895: आचार्य विनोबा भावे का जन्‍म हुआ था।
1906: दक्षिण अफ्रीका में भारतीय मूल के लोगों के लिए रजिस्ट्रेशन जरूरी होने के खिलाफ महात्मा गांधी ने सत्याग्रह किया।
1965: पाकिस्तान से जंग के दौरान भारतीय सेना ने लाहौर के पास बुर्की शहर पर कब्जा किया।
2001: न्यूयॉर्क के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर इतिहास का सबसे बड़ा हमला हुआ। 70 देशों के करीब 3000 लोग मारे गए।

1893 में आज ही के दिन शिकागो में विश्व धर्म सम्मेलन हुआ। इसमें स्वामी विवेकानंद ने दुनिया को भारत के बारे में जगा देने वाला भाषण दिया। पढ़िए, उसी भाषण का एक अंश...



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Relief to common man in case of loan, India dominates China in Ladakh and Reliance created history


from Dainik Bhaskar /national/news/relief-to-common-man-in-case-of-loan-india-dominates-china-in-ladakh-and-reliance-created-history-127707424.html
via IFTTT
Share:

0 comments:

Post a Comment

Recent Posts

Blog Archive