Google news, BBC News, NavBharat Times, Economic Times, IBN Khabar, AAJ Tak News, Zee News, ABP News, Jagran, Nai Dunia, Amar Ujala, Business Standard, Patrika, Webdunia, Punjab Kesari, Khas Khabar, Hindustan, One India, Jansatta, Ranchi Express, Raj Express, India News, Mahanagar Times, Nava Bharat, Deshdoot, Bhopal Samachar, Bharat Khabar, Daily News Activist, Daily News, Jansandesh Times, Dastak News, Janadesh, Times, Dekho Bhopal, Apka Akhbar, Fast News, Appkikhabar, Rajasthan Patrika

HELLO ALL FOLLOW US FOR LATEST NEWS

IF U WANT LATEST NEWS PLEASE FILL OUR CONTACT FORM LINK BOTTON OF THE BLOGGER

TODAY'S BREAKING NEWS SEE BELOW

IF U WANT LATEST NEWS PLEASE FILL OUR CONTACT FORM LINK BOTTON OF THE BLOGGER

DAILY TOP 100 NEWS

IF U WANT LATEST NEWS PLEASE FILL OUR CONTACT FORM LINK BOTTON OF THE BLOGGER

SHARE WITH YOUR SOCIAL NETWORK

IF U WANT LATEST NEWS PLEASE FILL OUR CONTACT FORM LINK BOTTON OF THE BLOGGER

THANKS FOR VISITING HERE

IF U WANT LATEST NEWS PLEASE FILL OUR CONTACT FORM LINK BOTTON OF THE BLOGGER

Tuesday, October 13, 2020

हाथरस केस: CBI ने पीड़ित लड़की के भाई और मां से क्राइम सीन पर की पूछताछ

सीबीआई की टीम घटनास्थल पर करीब ढाई घंटे तक रुकी. इस जांच में सीबीआई की टीम के साथ साथ फॉरेंसिक एक्सपर्ट भी मौजूद थे और जिस जगह ये अपराध हुआ उसका बारीकी से मुआयना किया गया. सूत्रों के मुताबिक पीड़िता का भाई उस दिन वहां मौजूद था.

from Zee News Hindi: India News https://ift.tt/2Iu7Y4r
via IFTTT
Share:

Student Who Accused Chinmayanand Of Rape Turns Hostile In Court

A 23-year-old law student, who had last year accused former BJP MP Chinmayanand of rape, turned hostile at a hearing in a special court in Lucknow on Tuesday in a huge relief for the ex-union...

from NDTV News - India-news https://ift.tt/33Wk7re
via IFTTT
Share:

2-Month-Old Among 9 Dead In Wall Collapse As Rain Batters Hyderabad

Nine people, including a two-month-old, have died in Hyderabad after a compound wall collapsed and fell on ten houses due to heavy rain late last night. The bodies are trapped in the debris.

from NDTV News - India-news https://ift.tt/2FqjdcT
via IFTTT
Share:

14,500 फीट की ऊंचाई पर गुलजार हुआ हिमालय, अक्टूबर में भी खिलखिला रहे यहां ब्रह्मकमल

ब्रह्मकमल के फूलों से लकदक यह तस्वीर उत्तराखंड के रूपकुंड के आखिरी बेसकैंप भगुवाशा की है। करीब 14500 फीट की ऊंचाई पर स्थित इस हिमालयी क्षेत्र में सबसे अधिक दुर्लभ ब्रह्मकमल और नीलकमल खिलते हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि इस बार यहां लंबे समय तक बारिश होने से ब्रह्मकमल अक्टूबर में भी खिले हुए हैं। तस्वीर के बैकग्राउंड में बर्फ से ढंकी नंदाघूंघटी और त्रिशूल पर्वत हैं।

मान्यता है कि भगवान शिव को खुश करने के लिए ब्रह्माजी ने ब्रह्मकमल की रचना की थी। जनश्रुति के अनुसार शिव मां नंदा देवी के साथ यात्रा कर रहे थे, तब नंदा देवी ने अपना वाहन बाघ यहीं छोड़ा था। इसलिए इस जगह को बघुवाशा भी कहा जाता है। हर 12 साल में नंदा देवी राजजात यात्रा इस मार्ग से निकलती है। अब यह यात्रा 2024 में होनी है।

27 किमी की यात्रा में 20 किमी खड़ी चढ़ाई

रूपखंड से बघुवाशा पहुंचने में तीन दिन लगते हैं। 27 किमी की यात्रा में 20 किमी की खड़ी चढ़ाई है। ऑक्सीजन की कमी महसूस होती है। सालभर तापमान 0 डिग्री, सर्दियों में माइनस 20 डिग्री तक चला जाता है। यहां कस्तूरी मृग, भालू, हिम तेंदुए भी मिलते हैं।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
ब्रह्मकमल के फूलों से लकदक यह फोटो उत्तराखंड के रूपकुंड के आखिरी बेसकैंप भगुवाशा की है। (फोटो- विक्रम तिवारी)


from Dainik Bhaskar /national/news/gulzar-himalaya-at-an-altitude-of-14500-feet-127812044.html
via IFTTT
Share:

कांची कामाक्षी मंदिर में इस साल भी नवरात्र के सारे अनुष्ठान, सोशल डिस्टेंसिंग के साथ दर्शन भी...पूजा से जुड़े बाजारों में रौनक, 40% बिक्री हो भी चुकी है

(रामकुमार) तमिलनाडु नवरात्र उत्सव के लिए तैयार है। 51 प्रमुख शक्तिपीठों में 18 शक्तिपीठ वाले इस राज्य में जश्न 9 रात 10 दिन तक चलता है। यहां सबसे बड़ा उत्सव शक्तिपीठ कांची कामाक्षी अम्मन मंदिर और कन्याकुमारी स्थित मां भगवती शक्तिपीठ में होता है।

नवरात्र की तैयारियों में लगे कामाक्षी अम्मन मंदिर मंदिर के मुख्य पुजारी गोपी अय्यर कहते हैं कि 9 दिन कांची कामाक्षी मां का अलग-अलग शृंगार होगा। हर रोज 5 बार विशेष पूजा होगी। पहले तीन दिन दुर्गा की पूजा होती है, जो लोगों के मन में वीरता और साहस को पैदा करती है। अगले तीन दिन जीवन में समृद्धि लाने के लिए मां लक्ष्मी की पूजा होती है। आखिरी के तीन दिन मां सरस्वती की उपासना की जाती है, ताकि हममें सीखने की क्षमता बढ़े।

नवरात्र में हर साल लाखों लोग आते हैं

विजयादशमी के साथ उत्सव समाप्त होता है। इस दिन से लोग अपने नए प्रतिष्ठान और काम शुरू करते हैं। नवरात्र में इस शक्तिपीठ में हर साल लाखों लोग आते हैं। मंदिर समिति के सदस्य शंकर आनंद बताते हैं- ‘कोविड-19 के खतरे को ध्यान में रखते हुए इस साल उत्सव को छोटे स्तर पर मनाएंगे लेकिन सभी रस्में और अनुष्ठान पूरे होंगे। पुजारियों ने परंपरागत पंथकाल वैभव (मंदिर के चारों कोनों पर पवित्र खंबे स्थापित करने की परंपरा) स्थापित कर दिए हैं।

सोशल डिस्टेंसिंग के साथ दर्शन

सोशल डिस्टेंसिंग के साथ लोगों को दर्शन कराएं जाएंगे।’ हालांकि नवरात्र में यहां के मंदिरों में होने भरतनाट्यम डांस फेस्टिवल नहीं होंगे। दूसरी ओर, घरों में सजावट शुरू हो चुकी है। नवरात्रि की शुरुआत गणेश पूजा से होती है। घर का बड़ा सदस्य कलश स्थापना की परंपरा निभाता है। यहां ज्यादातर परिवार अपने घरों के बाहर सीढ़ियों पर गुड़ियों को रखते हैं।

यह यहां का सबसे बड़ा आकर्षण है। ये सीढ़ियां 3,5,7,9 और 11 के क्रम में होती है। लकड़ी की बनी इन फोल्डिंग सीढ़ियों को ‘गोलू पड़ी’ कहा जाता है। मान्यता है कि आध्यात्मिक प्रगति के लिए गुड़ियों को सीढ़ियों पर रखा जाता है। लोग सामाजिक संदेश देते हुए पर्यावरण, अंतरिक्ष की थीम पर गुड़ियां सजाते हैं। मित्र और सगे संबंधी एक-दूसरे के घर आते हैं। घर पर ही बनी मिठाइयां और नमकीन परोसा जाता है।

चेन्नई में रहने वाली 59 साल की सुब्बालक्ष्मी कहती हैं कि ‘इस साल नवरात्र महोत्सव में कोई बदलाव नहीं है। कोरोना को लेकर हम सतर्क जरूर हैं। हमने परिचितों और रिश्तेदारों को बुलाया है। मुझे भरोसा है कि सुरक्षा के साथ मां की पूजा अच्छे से पूरी कर सकेंगे।’

बाजारों में बीते साल जैसी रौनक, लोग सुरक्षा के सारे एहतियात बरत रहे

नवरात्र ‘गुड़िया महोत्सव’ के तौर पर मनाया जाता है। यहां गुडिय़ों की नई वैरायटी के साथ दुकानें सज चुकी हैं। मदुरै में गुडिय़ों के दुकानदार 54 साल के मुरुगंधम कहते हैं, इस साल कोरोना की वजह से मैंने सीमित स्टॉक ही खरीदा। लेकिन लोगों में उत्साह है। 40% माल बिक गया है। दुकानदार से मोलभाव कर रही 45 साल की कृष्णावेनी कहती हैं, बाजार में पिछले साल जैसी ही रौनक है। बस फर्क इतना है कि इस बार लोग मास्क में दिख रहे हैं और एक-दूसरे से दूरी मेंटेन कर रहे हैं। नवरात्र बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व है। इसी तरह हम कोरोना पर भी विजयी पा लेंगे।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
नवरात्र में यहां के मंदिरों में होने भरतनाट्यम डांस फेस्टिवल नहीं होंगे।


from Dainik Bhaskar /national/news/shaktipeeth-kanchi-kamakshi-temple-this-year-also-has-all-the-rituals-of-navratri-darshan-along-with-social-distancing-40-sales-have-been-done-in-the-markets-related-to-worship-127812042.html
via IFTTT
Share:

अगले साल मिलेगी कोरोना वैक्सीन; सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुआ #BoycottTanishq; महाराष्ट्र में मंदिर पर राजनीति शुरू; यूपी में लड़कियों पर एसिड अटैक

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की ऑनलाइन बैंकिंग सर्विसेस सोमवार को प्रभावित हुई थी। हालांकि, एटीएम और पीओएस मशीन पर इसका कोई असर नहीं हुआ। वहीं, एपल ने नेक्स्ट जनरेशन आईफोन 12 को लॉन्च किया। चलिए शुरू करते हैं मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ...

आज इन 4 इवेंट्स पर रहेगी नजर

1. आईपीएल सीजन-13 का 30वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आज दुबई में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा।

2. हाथरस गैंगरेप मामले में जांच के लिए आज भी गांव जा सकती है सीबीआई टीम।

3. मुंबई में ऋचा चड्ढा और पायल घोष मामले में अदालत सुना सकती है फैसला। फिल्ममेकर अनुराग कश्यप पर पायल ने यौन शोषण के आरोप लगाए थे।

4. सुशांत और रिया की 13 जून को मुलाकात का दावा करने वाले विवेकानंद तिवारी को सीबीआई पूछताछ के लिए आज समन जारी कर सकती है।

अब कल की 7 महत्वपूर्ण खबरें

1. स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन बोले- अगले साल भारत में एक से ज्यादा वैक्सीन होंगी

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने मंगलवार को कहा कि उम्मीद है कि जैसे ही नया साल शुरू होगा, देश में कोरोना वैक्सीन उपलब्ध हो जाएगी, वह भी एक से ज्यादा सोर्स के जरिए। देशभर में इसके डिस्ट्रीब्यूशन की प्लानिंग पर काम शुरू हो गया है। उम्मीद है कि जुलाई 2021 तक हम देश में वैक्सीन के 40-50 करोड़ डोज मुहैया कराकर देश के 20-25 करोड़ लोगों को वैक्सीन दे सकेंगे।

-पढ़ें पूरी खबर

2. हिंदू लड़की को मुस्लिम बहू दिखाने पर तनिष्क का ऐड विवादों में आया

टाटा ग्रुप का मशहूर ज्वेलरी ब्रांड तनिष्क अपने नए विज्ञापन के चलते विवादों में है। दरअसल, तनिष्क के विज्ञापन का प्लॉट इंटरकास्ट मैरिज पर आधारित है। विज्ञापन में एक हिंदू लड़की की मुस्लिम लड़के से शादी दिखाई गई है। इसके बाद से ट्विटर पर तनिष्क को ट्रोल करना शुरू हो गया। ट्विटर पर #BoycottTanishq के साथ ज्वेलरी ब्रांड का विरोध किया गया।

-पढ़ें पूरी खबर

3. महाराष्ट्र में मंदिर खोलने के मुद्दे पर राज्यपाल और उद्धव आमने-सामने

महाराष्ट्र में कोरोना के कारण 6 महीने से बंद मंदिरों को लेकर राजनीति तेज हो गई है। मंगलवार को राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखा कि सरकार ने बार और रेस्त्रां खोल दिए हैं, लेकिन मंदिर नहीं खोले गए। आपको दैवीय आदेश मिला या अचानक से सेक्युलर हो गए। इस पर उद्धव बोले- मैं हिंदुत्व को मानता हूं। मुझे आपसे हिंदुत्व का सर्टिफिकेट नहीं चाहिए। शरद पवार ने भी पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी।

-पढ़ें पूरी खबर

4. चित्रकूट में 14 साल की लड़की से गैंगरेप; गोंडा में 3 लड़कियों पर एसिड अटैक

उत्तर प्रदेश में चित्रकूट से गैंगरेप का मामला सामने आया है। घटना के 6वें दिन 14 साल की विक्टिम ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मामला मानिकपुर थाना इलाके के सरैया चौकी के एक गांव का है। वहीं, गोंडा में तीन दलित बहनों पर एसिड फेंकने की वारदात सामने आई है। घटना सोमवार देर रात की है। घटना में बड़ी बहन का चेहरा झुलस गया, जबकि दो बहनों पर एसिड के छींटे पड़े।

-पढ़ें पूरी खबर

5. IPL में दो या उससे कम मैच खेलने वाले 90 खिलाड़ियों की टीम अब बदल सकती है

आईपीएल के 13वें सीजन में आधे मुकाबले खेले जा चुके हैं। अब टूर्नामेंट में पांच दिन की मिड सीजन ट्रांसफर प्रोसेस शुरू हो गई है। इसके तहत खिलाड़ी दोनों टीमों की आपसी रजामंदी से फ्रेंचाइजी बदल सकते हैं। ट्रांसफर विंडो केवल उन खिलाड़ियों पर ही लागू होगी, जिन्होंने इस सीजन में 7 मैचों में से दो या उससे कम मैच खेले हैं। इस बार 90 ऐसे प्लेयर्स हैं, जिनकी अदला-बदली हो सकती है।

-पढ़ें पूरी खबर

6. हाथरस में CBI टीम ने विक्टिम के परिवार और पुलिसवालों से भी सवाल किए

सीबीआई की टीम मंगलवार सुबह हाथरस के बुलगढ़ी गांव में मौका-ए-वारदात पर पहुंची। क्राइम सीन की जांच के लिए विक्टिम के भाई को भी वहां ले जाया गया। सीबीआई ने विक्टिम के भाई, अन्य परिजन समेत चंदपा थाने के पुलिसवालों से भी पूछताछ की। इसके बाद टीम विक्टिम के भाई को कैंप ऑफिस लेकर गई। टीम के साथ में फॉरेंसिक एक्सपर्ट भी थे।

-पढ़ें पूरी खबर

7. आठ महीने की बच्ची से ताऊ के बेटे ने रेप किया, खून से लथपथ छोड़ दिया

28 जनवरी 2018 को दिल्ली के शकूरपुर इलाके की झुग्गी-झोपड़ी के बीच एक कच्चे दो मंजिला मकान में 8 महीने की बच्ची के साथ सगे ताऊ के बेटे ने रेप किया था। फिर उसे खून से लथपथ छोड़ दिया था, मरने के लिए। लेकिन, वो जिंदा रही। अब उसके पेट पर ऑपरेशन का निशान दिखता है। वो लैटरीन कर सके, इसलिए डॉक्टरों को उसका दो बार ऑपरेशन करके नई जगह बनानी पड़ी थी।

-पढ़ें पूरी खबर

अब 14 अक्टूबर का इतिहास

1956: डॉ. भीमराव अंबेडकर ने अपने 3 लाख 85 हजार अनुयायियों के साथ कोचांदा में बौद्ध धर्म स्वीकार किया।

1981: होस्नी मुबारक मिस्र के चौथे राष्ट्रपति बने।

2000: संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा पाकिस्तान समेत 22 देशों में अपने दूतावास बंद।

आखिर में जिक्र भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर बल्लेबाज और वर्तमान में भाजपा सांसद गौतम गंभीर का। आज ही के दिन 1981 में उनका जन्म हुआ था। पढ़िए उन्हीं की एक बात...



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Corona vaccine to be received next year; Trended on social media #BoycottTanishq; Politics started at temple in Maharashtra; Acid attack on girls in UP


from Dainik Bhaskar /national/news/corona-vaccine-to-be-received-next-year-trended-on-social-media-boycotttanishq-politics-started-at-temple-in-maharashtra-acid-attack-on-girls-in-up-127811781.html
via IFTTT
Share:

हाई कोर्ट का आदेश: कोलकाता के निजी स्कूल कम से कम 20 प्रतिशत फीस कम करें

कलकत्ता हाई कोर्ट ने मंगलवार को यहां के 145 निजी स्कूलों को आदेश दिया कि वे कम...

from NDTV Khabar - Latest https://ift.tt/3lKIEpe
via IFTTT
Share:

Recent Posts

Blog Archive